Swiggy Delivery Boy Kaise Bane – दोस्तों मुझे लगता हैं की आज के समय में लोगो को ऑनलाइन खाना आर्डर करना एक सौख बन गया हैं, शहर के लोग के साथ साथ ग्रामीण इलाके के लोग बहे बड़े चाव से Online Food Order करके खाना खाते हैं |
अब जब आज के समय में Online Food Order का इतना Craze बढ़ गया हैं, तो इसमे जाहिर से बात हैं की मार्किट में बहुत सारी Food Delivery Company आ गई हैं, जो लोगो को को ऑनलाइन खाना डिलीवर करने के सुविधा देती हैं,
अब ऐसे में किसी भी Delivery Company में डिलीवरी बॉय की एक अहम भूमिका होती है, आप इतना समझ लीजिये की बिना Delivery Boy के कोई भी कंपनी अच्छे से नहीं चल सकती हैं,
और आज के इस पोस्ट में हम आपको एक बड़ी Food Delivery Company Swiggy के बारे में बताने वाले हैं, की आखिर आप किस प्रकार से Swiggy में Delivery Boy बन सकते हैं,
मेरे हिसाब से अगर आप बिना किसी ज्यादा मेहनत के महीने के ₹15,000 से ₹30,000 कमाना चाहते हैं, तो आपको Swiggy Delivery Boy Job के लिए अब अभी ही Online Apply करना चाहिए, लेकिन दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं हैं की आखिर हम 2023 में किस तरह से Swiggy Delivery Boy जॉब के लिए Online Apply कर सकते है |
तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहेंगे क्योंकि हम इस पोस्ट में आपको Swiggy Delivery Boy Kaise Bane से लेकर एक Swiggy Delivery Boy की Salary कितनी होती हैं, उसके बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं | तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते है |
Swiggy Delivery Boy Jobs क्या है?
Swiggy एक बहुत ही बड़ी Food Delivery Company है और इसके Food को Deliver करने का काम ही Swiggy Delivery Boy का होता हैं,
यह भी पढ़े
Swiggy Delivery Boy Kaise bane – का स्वीगी डिलीवरी बॉय कैसे बने
दोस्तो अब हम यहां नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं। की किस प्रकार आप Swiggy Delivery Boy बनने के लिए Online Apply कर सकते हैं।
वैसे अगर आप सच में एक Swiggy Delivery Boy बनाना चाहते हैं। तो बस आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करते जाइए
#1. गूगल पर Ride With Swiggy को सर्च करें
आपको बताते की Swiggy Delivery Boy बनने के लिए आपको ऑनलाइन इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिलीवरी जॉब्स के लिए आवेदन करना होगा।
Swiggy खुद ने अपनी एक वेबसाइट बनाई हैं। जहां से आप Swiggy Delivery Boy Jobs के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए आपको गूगल पर सर्च करना है Ride With Swiggy ।
#2. ride.swiggy.com वेबसाइट पर जाएं
आप गूगल पर जैसे ही Ride With Swiggy सर्च करते हैं। तो इसके बाद आपके सामने ride.swiggy.com वेबसाइट आ जाती हैं।
आपको इसी वेबसाइट के माध्यम से Swiggy में डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इस वेबसाइट को जब आप पहली बार ओपन करेंगे तो इसका Look कुछ इस प्रकार होता हैं | जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया हैं आप इसी Website के माध्यम से Swiggy Delivery Boy Job के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ”
यह भी पढ़े
#3. Ride With Us के आप्शन पर क्लिक करें
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया हैं की Swiggy Delivery Boy के Jobs के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता हैं ” और इसके लिए आपको ride.swiggy.com/ पर जान होगा , जब आप इस वेबसाइट पर आयेंगे तो यहाँ पर आपको RIDE WITH US का Button नजर आएगा जैसा की आपको ऊपर फोटो में दिखाई दे रहा हैं |
अब यहाँ पर आपको Ride With Swiggy के आप्शन पर क्लिक करना होगा,
#4. अपना व्यक्तिगत जानकारी दे
जब आप Ride With Us के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। तो इसके बाद आपके सामने एक Form खुल के आता हैं। यहां पर सबसे पहले आपको अपना नाम को भरना होता है। इस फॉर्म का फोटो यहां नीचे दिया गया है।
यहां पर आप एक बात का ध्यान रखे की आपको यहां पर वही नाम डालना है जो आपके सरकारी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड में मौजूद हैं।
क्योंकि Swiggy में Delivery Boy बनने से पहले आपको अपना Documents Verification करवाना होता है। इसलिए Swiggy में Delivery Boy Jobs के लिए एप्लाई करते समय पर वही नाम डालना चाहिए, जो आपके आधार कार्ड में हैं।
#5. अपना मोबाइल नम्बर दे
Swiggy Delivery Boy Online Apply Form को भरते समय आपको नाम के बाद अपना मोबाइल नंबर को देना होगा। यहां पर आपको वहीं मोबाइल नंबर को देना चाहिए जो हमेशा चालू रहे।
क्योंकि यहां पर आप जो मोबाइल नंबर देंगे , बाद में Swiggy के टीम आपको इसी नंबर पर कॉल करके Documents Verification के लिए बुलाएगी।
#6. अपना City चुने
अपने मोबाइल नंबर को देने के बाद अब आपको अपना City यानी शहर को चुनना होगा, आप यहां जिस शहर को चुनेंगे उसी शहर में आपको Swiggy Delivery Boy का जॉब मिलेगा।
उदाहरण के लिए अगर आप Mumbai में Swiggy Delivery Boy का जॉब करना चाहते हैं, तो आप यहां City के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
लेकिन वही अगर आप पटना में रहकर Swiggy Delivery Boy का Jobs करना चाहते हैं। तो आप City के ऑप्शन पर क्लिक करके Patna City को चुनेंगे।
#7. अपना Vehicle Type चुने
Swiggy Delivery Boy Jobs के लिए ऑनलाइन एप्लाई करते समय आपको अपना City चुनने के बाद आपको अपना Type Of Vehicle के बारे में बताना होगा।
यानी आप किस प्रकार के वाहन से Swiggy Delivery का काम करना चाहते हैं। जैसे अगर आप साईकिल से डिलीवरी का काम करना चाहते हैं। तो आप “Bycycle” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
लेकिन अगर आपके पास Bike है और आप बाइक से ही डिलीवरी का काम करना चाहते हैं तो आप “Bike” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
#8. Referral Code को भरे या छोड़े
जब आप अपना Type Of Vehicle चुन लेते हैं। तो इसके बाद आपको Referral Code का ऑप्शन मिलेगा, यहां पर आपको इस ऑप्शन को खाली छोड़ देना हैं।
क्योंकि यह Optional है यानी आप चाहे तो इसे भर भी सकते हैं और खाली भी छोड़ सकते हैं।
अगर आप इस रेफरल कोड को भरना चाहते हैं तो आपको Swiggy में काम कर रहे Delivery Boy से contact करना होगा। जो हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। इसलिए आपको Swiggy Delivery Boy के लिए online apply करते समय आपको Referral Code के ऑप्शन को खाली छोड़ देना हैं।
#9. अब I,m Not Robot को Verify करें
Referral Code के ऑप्शन के बाद अब आपको I Am Not A Robot का ऑप्शन मिल जाएगा, आप उसपर अपने आप को Verify करेंगे, इसमें आपको बताए गए चित्र को चुनना होता है।
उदाहरण के लिए जैसे जब आप इस ऑप्शन क्लिक करेंगे तो आपको बस चुनने को कहां जायेगा, और मेरे सामने 6 या इससे ज्यादा Picture आ जाएगा जिसमें से 3 या 4 ही फोटो में बस होगा, आपको उन्ही 3 या 4 फोटो पर क्लिक करना होगा।
लेकिन ऐसा नहीं है कि आपको भी Bus ही चुनने को कहां जाए, बल्कि आप से किसी के और वस्तु को भी चुनने को कहां जा सकता है। और कभी कभी हो सकता है कि आपको कुछ भी चुनने को नहीं दिया जाए आपका I Am Not A Robot का वेरिफिकेशन क्लिक करते ही हो जाएं।
#10. अब Register के ऑप्शन पर क्लिक करें
सभी जानकारी को अच्छे तरीके से देने के बाद , आप एक बार अपने द्वारा सी गई जानकारी को एक बार देख ले, अगर आपसे कोई गलती हुई हैं तो आ दुबारा उसे सही करें।
सही जानकारी देने के बाद आपको नीचे Register के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, इसके बाद आपका एप्लिकेशन Swiggy Team के पास चला जाएगा। वो आपके एप्लिकेशन को देखते हैं तथा उसके बाद Phone Call के द्वारा किस तरह से Job Join करना हैं। इसके बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़े
Swiggy Delivery Boy Jobs Online Apply करने के बाद क्या होगा?
जब आप Swiggy में Delivery Boy Jobs के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं, तो इसके 3 से 4 दिन के बाद Swiggy Team आपके पास Call करते हैं, जिसमें वो आपका Documents Verification को करते हैं, तथा इसके बाद आपको यह भी बताते हैं को आपको Delivery का काम कब से करना है।
स्विगी डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती है
swiggy delivery boy ki salary kitni hoti hai – एक Swiggy Delivery Boy कि रोज की कमाई ₹500 से ₹1000 के बीच होती हैं। इस हिसाब से स्विगी में काम करने वाले डिलीवरी बॉय की सैलरी ₹15000 से ₹30000 होती हैं।
आपको बता दे की Swiggy Delivery Boy कि सैलरी इस बात पर निर्भर करती है, की वो प्रतिदिन कितना ऑर्डर डिलीवर कर रहा है, क्योंकि Swiggy में एक डिलीवर पूरा करने पर Swiggy आपको ₹40 से ₹70 रुपए देता हैं।
Swiggy Delivery Boy बनने के क्या फायदे हैं?
Swiggy Delivery Boy बनने के लिए योग्यता
Swiggy Delivery Boy बनने के लिए आवश्यक Documents क्या क्या हैं
Swiggy Delivery Partner App क्या हैं?
Swiggy Delivery Partner App खाशकर Swiggy Delivery Boy के लिए बनाया गया हैं, जिसके द्वारा वो अपनी Delivery Boy के Duty को Manage करते हैं | इसी App के मदद से वो Food को Pickup तथा Deliver का काम करते हैं |
अगर आप Swiggy Delivery Partner App के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं |
Swiggy Delivery Boy Jaise Bane – Guide Video
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तो आशा करते हैं कि यह जानकारी Swiggy Delivery Boy Kaise Bane, Swiggy Delivery Partner Kaise Bane, आपको बहुत पसंद आई होगी।
हमने इस पोस्ट में आपको Swiggy Delivery Boy Jobs के बारे में पूरी जानकारी दी है। जिसकी सहायता से आप आसानी के साथ Swiggy में डिलीवरी बॉय जॉब्स के लिए ऑनलाइन एप्लाई कर Swiggy Delivery Boy बन सकते हैं।
वैसे हमने इस पोस्ट में Swiggy Delivery Boy Jobs के बारे में सारी जानकारियां दे दी है। लेकिन अगर आपके मन में इससे सबंधित कोई और सवाल है, तो आप हमें नीचे कमेंट्स बॉक्स में बता सकते हैं। हम आपके सवाल का 15 मिनट के अंदर देने की कोशिश करेंगे।
Swiggy Delivery Boy कैसे बने
FAQ – Swiggy Delivery Boy कैसे बने
Swiggy में जॉब करने के लिए क्या करें
अगर आप स्विगी में डिलीवरी बॉय का जॉब करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ride.swiggy.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
स्विगी डिलीवरी बॉय कितना पैसा कमाते है?
स्विगी डिलीवरी बॉय कितना ज्यादा ऑर्डर डिलीवर करते हैं, इतना ही ज्यादा उनको कमाई होती है, एक अनुमान के मुताबिक स्विगी डिलीवरी बॉय एक दिन में लगभग ₹500 से ₹1000 आसानी से कमा लेते हैं। इस हिसाब से स्विगी डिलीवरी बॉय की मशिक सैलरी ₹15000 से लेकर ₹30000 के बीच हो सकती हैं।
स्विगी फूड डिलीवरी जॉब इन दिल्ली
अगर आप दिल्ली में स्विगी डिलीवरी बॉय का जॉब करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ride.swiggy.com वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। या आप दिल्ली में मौजूद Swiggy Office जाकर स्विगी फूड डिलीवरी जॉब के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
स्विगी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
आप ride.swiggy.com वेबसाइट पर जाकर स्विगी में डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Swiggy Delivery Boy Salary Per Day
एक Swiggy Delivery Boy कि रोज की सैलरी ₹500 से ₹1000 या इससे भी ज्यादा हो सकती हैं। एक Swiggy Delivery Boy जितना ज्यादा ऑर्डर डिलीवर करेगा, इतना ही ज्यादा उसकी सैलरी होगी।
Swiggy Delivery Joining Fees
Swiggy Delivery Job में आपको एक भी रुपया Joining Fees नहीं देना होता है। लेकिन आपको Swiggy का Swiggy का t-shirts और Bag लेते समय लगभग ₹1000/ का Fees देना होता है।
क्या हम Cycle से Swiggy Delivery Boy का Job कर सकते हैं?
हाँ आप साईकिल से भी Swiiggy Delivery Boy का Job कर सकते हैं,
Payment method in swiggy delivery boy
जब कोई कस्टमर्स Sweegy से खाना मंगाता हैं तो वो UPI, Netbanking .etc के जरिये पहले ही Payments कर सकता हैं, लेकिन अगर वो Delivery के बाद पैसे देना चाहता हैं तो वो Cash On Delivery का आप्शन चुन सकता हैं, इस Method में Delivery Boy कस्टमर्स से पैसे लेता हैं |
क्या साईकिल से डिलीवरी के लिए भी ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है.
नहीं अगर आप अपने साइकिल से Swiggy Delivery Boy का Job करते हैं, तो उसमे ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरुरी नहीं हैं, आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी Swiggy Delivery Boy जॉब को साईकिल से कर सकते हैं |
क्या साईकिल से डिलीवरी के लिए भी ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है.
Ram Naresh नहीं अगर आप साइकिल से डिलीवरी करते हैं तो उसमे लाइसेंस का होना जरुरी नहीं हैं
Bhohot badiya blogs lekhte ho meyre bhai
Thanks Bhai Lekin Aapka Naam Kuch AJEEB NAHI HAIN
Nehusa harnut nalanda
Ye Aapke City Ka Naam Hain, Jahan Par Aap Swiggy Delivery Boy Ka Job Pana Chahate Hain, 😊