स्टूडेंट्स पैसे कैसे कमाए ( डेली ₹1250 तक कमाइए )

4.7/5 - (31 votes)

Students Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, मेरे ख्याल से किसी भी व्यक्ति का कॉलेज या स्कूल लाइफ उसकी जीवन का सबसे यादगार पल होता हैं, स्टूडेंट्स लाइफ में ही हम College या School जाकर पहली बार किसी लड़की को इम्प्रेस करते हैं, और हम लड़की को पटा लेते हैं | 😁

और शायद Students Life में ही हमारी पहली Girlfriends बनी होती हैं, यानी कुल मिलाकर कहे तो Students Life जीवन का सबसे अच्छा पल होता हैं, जिसे कई सारे लोग फिर से जीना चाहते हैं, लेकिन आपने ग़ौर किया होगा की हर स्टूडेंट्स के लाइफ में पैसे की बहुत किलत होती हैं |

हालाँकि कुछ अमीर लोग अपने बच्चे को ढेर सारा जेब खर्च देते हैं, लेकिन अधिकतर Students मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं,

इसी वजह से उनके Parents उन्हे Pocket Money नही दे पाते हैं, अब क्योंकि दोस्तों, Students Life में हम जिगरी  दोस्त से लेकर पहली गर्लफ्रेंड तक बनाये होते हैं, तो ऐसे स्थिति में हमारे पास पैसे का होना बेहद ज़रुरी हैं , 😢😢

student paise kaise Kamaye.png

अब चुकी हम अपने इस Blog पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए इत्यादि जैसे तरीकों के बारे में बताते रहते हैं, इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है, की हम आपको बताये की एक स्टूडेंट्स बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए,

तो अगर आप एक Students हैं , और अपने पढ़ाई के साथ महीने के 30K तक EARN करना चाहते हैं, तो अब आप हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए ,

हम आपको अब कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं , जिससे आप घर बैठे रोज़ाना ₹1000 तो बड़े आसानी से कमा लेंगे |

😎😎स्टूडेंट्स कृपया ध्यान दे – अगर आप एक स्टूडेंट्स हो , और India में पार्ट टाइम जॉब के तलाश में हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट Best Part Time Job For Students ” को ज़रुर पढ़े |

अनुक्रम दिखाए

Students पैसे क्यों कमाए

Students Life में हमें घर वालो के तरफ से बहुत ही कम Pocket Money मिलता हैं, वो पैसे थोड़े ही दिन में ख़त्म हो जाते हैं, जिसके वजह से हम कभी कभी पैसे को लेकर दोस्ती के बीच शर्मिंदा हो जाते हैं।

इसके अलावा आज के समय में लगभग हर स्टूडेंट की एक गर्लफ्रेंड होती है, जिसका खर्चे उठाना आम बात नहीं होता है, क्योंकि आप लोग तो जानते ही होंगे कि लड़कियों के कितने कितने नखरे होते हैं,

तो यही सब Reason है, जिसका कारण आज के समय में लगभग हर एक स्टूडेंट को पढ़ाई के साथ पैसा कमाना चाहिए,

तो दोस्तों अगर आप भी एक स्टूडेंट है और हमने जो ऊपर बात कहा है वह आप को प्रभावित किया है, तो आपके मन में यह सवाल ज़रूर आया होगा कि आखिर स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए।

तो चलिए हम ज्यादा देरी ना करते हुए अब आपको बताते हैं कि स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए,

हम इस पोस्ट में सबसे पहले स्टूडेंट्स के लिए Offline पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएँगे, और इसके बाद हम स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएँगे।

यहां देखिए इस सप्ताह का Trending Question

स्टूडेंट्स मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट्स हो , और मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप Squadstack App को गूगल प्ले से Download कर ले , इस App के जरिए आप Part Time Calling का जॉब करके पढ़ाई के साथ साथ महीने के ₹1200 Easily कमा सकते हैं।

यहाँ देखिये स्टूडेंट्स के लिए पैसे कमाने के तरीके के बारे में ( ओवरव्यू डिटेल्स )

स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई ( लगभग )
डिलीवरी बाय बनकर स्टूडेंट्स पैसे कमाए₹10000 से ₹12000
Computer Center में पढ़ा कर स्टूडेंट्स पैसे कमाए₹5000 से ₹15000
Part Time Call Center में काम करके₹12000 से ₹18000
पार्ट टाइम बिरयानी स्टूडेंट बेचकर पैसे कमाए₹8000 से ₹25000
आधार बैंकिंग का सेवा देकर पैसे कमाए₹4000 से ₹11000
Gromo App के द्वारा पैसे कमाए₹15000 से ₹30000
Blogging करके Students पैसे कमाए₹14000 से ₹50000
Youtube वीडियो बनाकर स्टूडेंट्स पैसे कमाए₹25000 से ₹80000 तक
 Notesgen App के पैसे कमाए₹5000 से ₹10000
 Data Entry करके स्टूडेंट्स पैसे कमाए₹8000 से ₹15000

इन 10+ तरीके से स्टूडेंट्स घर बैठे पैसे कमाए | Students Paise Kaise Kamaye

#1. डिलीवरी बॉय बनकर स्टूडेंट्स पैसे कमाए

स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है पार्ट टाइम Delivery Boy का काम करना, आजकल लगभग सभी शहर में E – Commerce वेबसाइट जैसे Flipkart Amazon इत्यादि से लोग सामान को Order करते हैं।

इन सामान को आर्डर किए गए लोगों तक पहुंचाने के लिए कम्पनी को भारी मात्रा में Delivery Boy की जरूरत होती है, ऐसे में स्टूडेंट के लिए काफी अच्छा मौका है एक डिलीवरी ब्वॉय बनकर पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाने का,

क्योंकि Delivery Boy का काम आप पार्ट टाइम भी कर सकते हैं, इसीलिए इसका आपके पढ़ाई पर कोई भी इफेक्ट नहीं पड़ेगा।

यही नहीं अगर आपके पास Bike नहीं है तो आप साईकिल से भी डिलीवरी ब्वॉय का काम कर सकते हैं, पार्ट टाइम डिलीवरी ब्वॉय जॉब में आप दिन के 3 से 4 घंटे काम करके महीने के ₹5000 से ₹8000 स्टूडेंट लाइफ में आसानी से कमा लेंगे,

अब अगर आप जानना चाहते हैं कि कैसे आप इन E-commerce कंपनी में Delivery Boy का जॉब ले सकते हैं तो इसके लिए हमने पहले ही कई सारे पोस्ट लिख रखे हैं उन सारे पोस्ट का लिंक हम यहां नीचे दे रहे हैं,

इन पोस्ट में Step by step बताया गया है कि कैसे आप इन कंपनी में Delivery Boy का जॉब पा सकते हैं और कैसे Delivery Boy बनने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं,

यह भी पढ़े

डिलीवरी बॉय बनकर स्टूडेंट्स पैसे कमाए के बारे में / गाइड विडियो



#2. Computer Center में पढ़ा कर स्टूडेंट्स पैसे कमाए

स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने का दूसरा सबसे आसान तरीका है कंप्यूटर सेंटर में पढ़ाना, आजकल लगभग लगभग सभी शहरों में कंप्यूटर सेंटर होता है जहां पर बच्चों को कंप्यूटर के बारे में पढ़ाया जाता हैं।

आप उन कंप्यूटर सेंटर में 3 से 4 घंटे बच्चों को पढ़ा कर महीने के ₹10000 कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कंप्यूटर का Knowledge होना चाहिए, लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर का Knowledge नहीं है तो आप इसे यूट्यूब से भी सीख सकते हैं।

एक बार जब आपको लगे , की आप कंप्यूटर को तरह से समझ गए हैं, तो आप कंप्यूटर सेंटर में काम करने के लिए आपको सेंटर के संचालक से बात करनी होगी ।

उन्हे बताना होगा, की आप कंप्यूटर के बारे में अच्छी नॉलेज रखते हैं , और आप पार्ट टाइम बच्चों को कंप्यूटर के बारे में पढ़ाना चाहते हैं। दोस्तों मैं अपनी बात करूँ तो मैंने खुद करीब 4 महीने तक सिकंदराबाद जो की बुलंदशहर जिले में पड़ता हैं।

वहां मैंने VIIT Computer Centre में बच्चों को पढ़ाया हैं, तो अगर आप भी एक स्टूडेंट्स हैं, और स्टूडेंट्स लाइफ में पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप अपने नज़दीकी बाजार , शहर के किसी कंप्यूटर सेंटर में बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

😎😎गेम खेलने वाले स्टूडेंट्स ध्यान दे – क्या आप ऐसे Students हैं, जिसे Game खेलना पसंद हैं, तो मुझे लगता हैं की आपको हमारा पोस्ट ” Paisa Kamane Wala Game ” को पढ़कर उन गेम को खेलना चाहिए , जो आपको गेम खेलने के बदले में पैसे देते है |

#3. Part Time Call Center में काम करके स्टूडेंट पैसे कमाए

आज के समय में जितने भी Smart Students हैं , वो सब Part Time Call Centre में जॉब करके अपने खर्चे को आसानी से Mange कर रहे हैं , तो अगर आप भी स्टूडेंट्स लाइफ में पैसे कमाना चाहते हैं , तो आप Part Time Call Centre में जॉब को कर सकते हैं |

अब दोस्तों अगर आप Call Centre Job के बारे में पहली बार सुन रहे हैं , तो आपको बता दे की Customer Care के ही Job को Call Centre का Job कहाँ जाता हैं |

अब दोस्तों Call Centre का जॉब आपको केवल और केवल बड़े शहरों में मिलता हैं , और इस जॉब में आपको ऑफ़िस में बैठकर काम करना होता हैं ,

लेकिन दोस्तों Jio एक मात्र ऐसी कंपनी हैं , जो आपको घर बैठे Calling का Job देने के काम करती हैं , तो अगर आप गाँव के पढने वाले Students हो , तो आप Jio के साथ Part Time Calling का जॉब कर सकते हैं |

क्योंकि आपके गाँव में तो किसी कंपनी का Call Centre का ऑफ़िस तो होगा नहीं , वही अगर आप शहर के Student हैं , तो आप यह मालूम करिए की आपके आस पास कौन सी Call Centre मौजूद हैं |

गाँव के Students कॉलिंग का काम कैसे करें

अब दोस्तों , जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की Call Centre का जॉब आपको सिर्फ और सिर्फ बड़े शहर में ही मिलता हैं , तो ऐसे में अगर आप शहर में रहते हैं , तो आप बड़े ही आसानी से Call Centre में जॉब को पा सकते हैं , लेकिन अगर आप गाँव के Students हैं ,

तो आप कुल 2 Company के साथ मिलकर घर बैठे Calling का काम शुरू कर सकते हैं , जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं |

  • Jio
  • Squadstack App

तो ये 2 Company हैं , जिसके साथ आप घर बैठे Part Time Calling के काम को शुरू कर सकते हैं , अब अगर आप Jio में घर बैठे Calling का काम शुरू करना चाहते हैं , तो आप हमारा पोस्ट ( जियो में घर बैठे जॉब कैसे पाए ) को पढ़िए ,

लेकिन वही अगर आप Squadstack App के जरिये Calling का काम शुरू करना चाहते हैं , तो आप हमारा पोस्ट ( Squadstack App Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए ,

😎😎जिओ में घर बैठे जॉब पाए – अगर आप घर बैठे Jio Company में Job को करना चाहते हैं, तो मुझे लगता हैं की आपको हमारा पोस्ट ” Jio Me Job Kaise Paye ” को ज़रुर पढ़े |

Call Centre में काम करके स्टूडेंट्स पैसे कमाए के बारे में – गाइड वीडियो



#4. पार्ट टाइम बिरयानी स्टूडेंट बेचकर पैसे कमाए

भारत एक ऐसा देश है, जहां पर ₹15000 के नौकरी के लिए लोग दिन-रात काम करते हैं, लेकिन वही ₹100000 के ठेले पर कोई बिज़नेस करने से डरते हैं |

उन्हें लगता है कि अगर हम रोड पर ठेले लगाकर चाय बिरयानी या कुछ भी बचेंगे तो हम ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे, और समाज में हमारी कुछ इज़्ज़त भी नहीं रहेगी,

अगर आपकी सोच भी ऐसी हैं तो हम आपको बता दे की आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं, अगर आप कहीं जॉब करते हैं तो वहां आपको दूसरे लोगों के दबाव में काम करना पड़ता है।

वही अगर आप खुद का एक ठेले पर बिरयानी बेचने वाला भी स्टोर खोल दें तो वह आपका खुद का बिज़नेस होता है आपके ऊपर कोई भी बॉस नहीं होता है, आप अपने खुद के मालिक होते हैं।

मैं यह बात आपको इसलिए बता रहा हूं, क्योंकि बहुत लोग सोचते हैं कि यह काम बहुत ही छोटा है और हां अगर हम इस काम को करते हैं तो आसपास के लोग हमें गिरे हुए नजर से देखेंगे,

लेकिन हमें ऐसा नहीं सोचना चाहिए क्योंकि हम जिंदगी में चाहे कितने सफल क्यों ना हो जाए, पड़ोसी हमेशा हमारी बुराई ही करेंगे।

तो दोस्तों , यहाँ पर मैं आपको यही कहना चाहता हूँ , की अगर आप एक स्टूडेंट्स हो , और पढ़ाई करने के बाद आपके पास 3 से 4 घंटे का खाली समय रहता हैं , तो आप उस Time का सही USE करके अपने नज़दीकी Market में बिरयानी बेच कर महीने के 15K Rupees बहुत ही आसानी से Earn कर सकते हैं |

आप अपने मम्मी या बहन से बिरयानी को बनवा कर खुद उसे ठेले पर बेच कर रो के ₹2000 प्रॉफिट कमा सकते हैं।

🤑🤑 नोट कीजिए – में जहां रहता हूं वहां पर एक आदमी रोज़ सुबह के 7 बजे से 10 बजे तक बिरयानी बेचता है, आप बिस्वास नहीं करेंगे सिर्फ वो 3 घंटे बिरयानी को बेचकर महीने के ₹90000 कमाता है।

पार्ट टाइम बिरयानी बेचकर स्टूडेंट्स पैसा कमाए के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

#5. आधार बैंकिंग का सेवा देकर स्टूडेंट्स पैसे कमाए

आज के समय जितने भी Smart लोग हैं , वो पैसे निकालने या पैसा जमा करने जैसे कामों को करने के लिए Bank में जाकर लाइन में खड़े नहीं होना चाहते हैं , अब लोग अपने आस पास के ही किसी Cyber Café पर जाकर अपने Aadhar Card के जरिये पैसे को Withdrawal या Deposit कर देते हैं |

और इसके लिए वो Cyber Cafe के मालिक को 1000 Rupees का Transaction करने पर 10 Rupees देते हैं ,

तो ऐसे में दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट्स हो , और अपने पढ़ाई के साथ साथ कुछ बढ़िया सा काम करके पैसा कमाना चाहते हैं , तो आप आधार से पैसा निकालने का दुकान को खोल सकते हैं , जिसे हम Aadhar Banking भी कहते हैं,

आपको बता दूँ , मेरा एक दोस्त जिसका नाम Rohan हैं , वो भी गाँव में ही रहकर लोगो को Aadhar Banking का Service देता हैं |

वो घर घर जाकर लोगो के पैसे Withdrawal और Deposits करने के साथ साथ उनका Mini Statement भी निकालता हैं , इसके लिए वो 1000 Rupees का Transaction करने पर 20 रुपया लेता हैं, और जब कोई व्यक्ति उसके घर आकर अपना काम करवाता हैं |

तो इसके लिए वो 1000 Rupees Transaction करने के बदले में 10 रूपए लेता हैं ,

तो ठीक इसी आप भी Students Life में पैसे कमाने के लिए आधार से पैसा निकालने का काम कर सकते हैं |

स्टूडेंट्स आधार से पैसा निकालने का काम कैसे शुरू करें ?

अब दोस्तों अगर आपने पूरा मन बना लिया हैं, की मुझे पढ़ाई के साथ साथ कुछ Income करने के लिए आधार से पैसा निकालने का ही काम को करना हैं , तो आपको बता दूँ की खुद का Aadhar Banking को शुरू करने के लिए आपको 2 चीजों की जरुरत पड़ेगी |

  • Biometric Devices
  • Digital Payment App ( PaynearBy, Spice Money )

तो खुद का Aadhar Banking को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक Biometric Devices को खरीदना होगा , आप Biometric Devices को Amazon, Flipkart से Buy कर सकते हैं , Biometric Devices वही होता हैं , जिसपर लोग अपना Finger रखकर अपना पैसा निकालते हैं |

वही जब आप Biometric Devices को Buy कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको आधार से पैसा निकालने वाला एप को डाउनलोड करना हैं , PaynearBy, Spice Money सबसे Best App हैं , जिसके जरिये आप आधार से पैसा निकालने का काम कर सकते हैं |

कुछ BEST Biometric Devices , जो Flipkart पर मौजूद हैं ,

MANTRA Mfs 100 With RD Payment DeviceBUY Now
Morpho Mso1300 E2 Fingerprint Biometric Scanner BUY Now

आधार बैंकिंग का सेवा देकर स्टूडेंट्स पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



स्टूडेंट्स ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए,

अब दोस्तों यहां तक हमने आपको स्टूडेंट्स के लिए ऑफ लाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में बता दिया हैं, चलिए अब हम आपको कुछ ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बता देते हैं।

जिसके द्वारा कोई भी स्टूडेंट घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन पैसे कमा सकता हैं।

#6. Gromo App के द्वारा स्टूडेंट्स पैसे कमाए

दोस्तों वैसे अगर आप Gromo के बारे में नहीं जानते हैं, तो सबसे पहले हम आपको बता दे की Gromo एक बेस्ट पैसा कमाने वाला एप हैं, जहाँ पर आप लोगो के Bank Account open करके, उन्हें Credit Card दिला कर या उन्हें लोन दिला कर Commission के रूप में पैसे कमा सकते हैं |

वैसे सच कहूँ तो मैं भी एक Students हूँ , और एक साइबर कैफ़े की दुकान हैं। आपको शायद बिस्वास ना हो लेकिन मेरे दुकान पर रोज़ाना करीब 1 से 2 कस्टमर्स ऐसे आते हैं। जिनका बैंक खुलावाना रहता हैं।

मैं बस Gromo App के माध्यम से अपने कस्टमर्स का किसी भी बैंक में एक Saving Account खोल देता हूं। जिसके बदले में कस्टमर्स भी मुझे खुद पैसे देता हैं, और Gromo App के माध्यम से भी कमीशन के रूप में मेरी कमाई हो जाती हैं।

अब ऐसे में दोस्तों अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं। और आपके आस पास ऐसे लोग हैं जिनका अभी तक बैंक अकाउंट नही हैं, तो आप बड़े ही आसानी से Gromo App के माध्यम से उनका बैंक अकाउंट खोलकर पैसे कमा सकते हैं।

अब दोस्तों ऐसा नहीं हैं को Gromo App के माध्यम से आप सिर्फ लोगो का बैंक अकाउंट खोलकर ही पैसे कमा सकते हैं। दरअसल इसके अलावा भी Gromo से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। जिसके द्वारा कोई भी आदमी सिर्फ Gromo App के द्वारा महीने के ₹30,000 से ₹80,000 तक बड़े ही आसानी से कमा सकता हैं।

🥰🥰स्टूडेंट्स ध्यान दे – दोस्तों अगर आप Gromo App के माध्यम से घर बैठे महीने के ₹30,000 से ₹80,000 तक कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट Gromo App Se Paise Kaise Kamaye को ज़रूर पढ़े

यह भी पढ़े

Gromo App से स्टूडेंट्स पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#7. Blogging करके Students पैसे कमाए

जो स्टूडेंट्स अभी School या Collage में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, वो स्टूडेंट्स लाइफ में पैसे कमाने के लिए Part Time Blogging कर सकते हैं, Blogging के काम में आपको एक ब्लॉग बनाकर उसपर किसी Topic पर आर्टिकल्स लिखना होता हैं,

For Example अभी जो आप पोस्ट पढ़ रहे हैं जिसका नाम हैं “स्टूडेंट्स पैसे कैसे कमाए” यह एक प्रकार का आर्टिकल हैं जिसे Litehindi ब्लॉग पर लिखा गया हैं, बस इसी काम को Blogging करना कहते हैं, मतलब जिस तरह Youtube पर Videos बनाकर डालने वाला व्यक्ति Youtuber होता हैं ”

ठीक उसी प्रकार एक ब्लॉग बनाकर उसपर लेख लिखने वाला व्यक्ति Blogger होता हैं, आशा करते हैं की आप समझ गए होंगे की आखिर Blogging क्या होता हैं ”

तो अगर आप एक Students हैं और अगर आप घर बैठे महीने के 10 हजार से लेकर 1 लाख तक रूपए कमाना चाहते हैं तो आप Blogging को शुरू कर सकते हैं, जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया हैं की Blogging में आपको किसी Topic पर आर्टिकल लिखना होता हैं |

तो आप चाहे तो आप अपने पढ़ी हुई Knowledge को भी अपने Blog पर लिख सकते हैं, इसे आप एक उदाहरण के साथ समझिए मान लीजिए की आप अभी DCA Course को कर रहे हैं, तो आप अपने ब्लॉग पर इससे ही Related आर्टिकल लिख सकते हैं, जैसे Dca क्या हैं, Dca के बाद क्या करें etc.

तो मेरे यहाँ कहने का यह मतलब हैं की आप जिस चीज के बारे में भी पढ़ाई कर रहे हैं, उससे ही संबंधित आर्टिकल को लिख कर अपने ब्लॉग पर लिख सकते हैं,

अब बात आई की आप किस तरह से Blog बना सकते हैं और क्या ब्लॉग बनाने में पैसे भी लगते हैं, मुझे पता हैं आपके मन में ऐसे ही सवाल आ रहे हैं, इन विषय के बारे में हमने पहले ही कई सारे Blog Post लिख रखा हैं जिसका Link हम यहाँ नीचे दे रहे हैं |

इन आर्टिकल्स को पढ़कर आप एक ब्लॉग बनाने से लेकर उससे पैसे कमाने तक का पूरा Steps को जान सकते हैं |

ब्लॉग बनाकर स्टूडेंट्स पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#8. Youtube वीडियो बनाकर स्टूडेंट्स पैसे कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट्स हैं और आप Online पढ़ाई करते हैं तो आप Youtube के बारे में ज़रुर जानते होंगे, Youtube एक Video Sharing Platform हैं. जहाँ पर अगर आप अपना वीडियो Upload करते हैं तो आपके वीडियो पर चले Ads यानि विज्ञापन के बदले Youtube आपको पैसे देता हैं |

तो अगर आप एक स्टूडेंट्स हैं और पढ़ाई के साथ साथ Video बनाकर पैसे भी कामना चाहते हैं तो Youtube आपके लिए Best Option हैं, Youtube पर आप एक Youtube Channel बनाकर और उसपर अपनी पढ़ाई से ही संबंधित वीडियो बना सकते हैं. इसके बाद जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber तथा 4000 Hours का Watch Time पूरा हो जाता हैं. तब आप अपने Channel को Monetize करके स्टूडेंट्स लाइफ में महीने के 10 हजार से अधिक कमाई कर सकते हैं |

जैसा की ऊपर मैंने आपको बताया हैं की आप Youtube पर अपने पढ़ाई से भी संबंधित वीडियो बना सकते हैं, इससे आपके पढ़ाई का रिबिजन भी हो जायेगा और आप स्टूडेंट्स लाइफ में पैसे भी कमा लेंगे |

अगर आपको यह Youtube से पैसे कमाने का तरीका पसंद आया हैं तो आप नीचे दिए गए आर्टिकल्स को ज़रुर पढ़े, इससे आप और अच्छी तरह समझ जायेंगे की आखिर Youtube से पैसे कमाने के लिए क्या क्या करना पड़ता हैं |

यह भी पढ़े

Youtube Video बनाकर स्टूडेंट्स पैसे कमाए के बारे में / गाइड वीडियो



#9. Notesgen App के द्वारा स्टूडेंट्स पैसे कमाए

अगर आप एक पढने लिखने वाले Students हैं, तो Notesgen App आपके लिए एक बेस्ट पैसा कमाने वाला एप हो सकता हैं, आपको बताते चले की Notesgen एक ऐसा App हैं, जिसके माध्यम से आप अपनी बनाई गई Notes, Assignment को ऑनलाइन दूसरे Students में बेच सकते हैं |

हम सभी जानते हैं की किसी भी Subject की पढ़ाई करते समय, हम उस Subject को अच्छी तरह से समझने के लिए Notes, Assignment etc., ज़रुर बनाते हैं,

बस Notesgen App से पैसे कमाने के लिए आपको इसी Notes तथा Assignment का Photo खींचकर तथा Photo से PDF बनाने वाला एप की मदद से उसे PDF बनाकर Notesgen App के Store पर Sell करने के लिए Upload करना होगा |

यहाँ पर मैं आपको बता देना चाहता हूँ की जब आप Notesgen App पर अपनी Notes या Assignment को Sell करते है, तो वहां पर आपको अपने Notes का Selling Price भी Set करना होता हैं,

जिसका मतलब यह हैं की आखिर आप इस Notes या Assignment को दूसरे लोगो में कितने रूपए में बेचना चाहते हैं, इसके बाद जब भी कोई अन्य Students आपके Notes को Buy करता हैं, तो आपके पैसे Notesgen App के Wallet में आ जाते हैं,

जहाँ से आप इन पैसे को अपने Bank Account में बड़ी ही आसानी से Withdrawal कर सकते हैं, तो कुल मिलाकर कहे तो जो लोग पूछते रहते हैं की आखिर एक स्टूडेंट्स भारत में बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, तो मेरे ख्याल से उन लोगो के लिए Notesgen App एक Best Option हैं,

जहाँ पर वो बिना किसी Extra Work के सिर्फ अपनी Assignment और Notes को ऑनलाइन दूसरे Students में Sell करके पैसे को कमा सकते हैं |

अब दोस्तों , अगर आपने भी पूरा मन बना लिया हैं , की मुझे भी Notesgen App के जरिये Student Life में पैसे कमाऊंगा , तो हमने नीचे इस App का Download Link के साथ साथ , इसके बारे में एक Guide Video को भी दिया हैं |

जिसमे हमने इस App को Download कर इसमें Account बनाने तक से लेकर इससे पैसा कमाने तक के Process के बारे में पुरी जानकारी दी हैं,

Notesgen App से स्टूडेंट्स पैसे कमाए के बारे में / गाइड वीडियो



#10. Data Entry करके स्टूडेंट्स पैसे कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट्स हैं, और आपको Data Entry का काम करने आता हैं तो आप Freelancing Website के जरिये ऑनलाइन दूसरे लोगो के लिए Data Entry का काम करके भी पैसे कमा सकते हैं,

आपको बता दे की ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जो Online दूसरे लोगों से Data Entry का काम करवाते हैं, इसके लिए वो Freelancing Website पर मौजूद Data Entry Operators को काम देते हैं |

तो ऐसे में अगर आप भी Students Life में महीने के 10 हजार से ज्यादा रूपए कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Data Entry का काम कर सकते हैं, अब Data Entry का काम आप Part Time अपने नज़दीकी किसी Store, Mall, Company etc. में कर सकते हैं,

लेकिन मुझे मालूम हैं की आपके Area में ऐसा कोई बड़ा Store या Mall नहीं होगा, जहाँ पर आप Data Entry के रूप में कार्य कर सके,

तो इस स्थिति में आप Online Freelancing Website के जरिये DATA ENTRY का जॉब कर सकते हैं , वो भी अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा , यानि इसके लिए आपको Computer या Laptop की जरुरत नहीं हैं |

और अगर आप Online Data Entry का काम करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Freelancer Website जैसे Fiverr, PeoplePerHour, Upwork , etc., पर जाकर अपने आप को Data Entry Operator के तौर एक Seller Account बनाना होगा |

इसके बाद लोगो के तरफ से आपको Data Entry का काम मिलने लगेगा, आप उन लोगो का Data Entry करने के बदले में Per Project, Per Hour, या Per Day के अनुसार कुछ पैसे Charge कर सकते हैं |

डाटा एंट्री करके स्टूडेंट्स पैसे कमाए के बारे में / गाइड वीडियो



#11. पैसा कमाने वाली App की मदद से Students पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप एक Students हैं , और आपके पास पढ़ाई करने के बाद 2 से 3 घंटे का खाली समय रहता हैं , तो आप इन Time का USE Earning App से पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं |

आपको यह बताते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही हैं, की मार्किट में आपके लिए बहुत सारे पैसा कमाने वाला एप मौजूद हैं, जहाँ पर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे को कमा सकते हैं |

हाँ कुछ पैसा कमाने वाली App ऐसी हैं जहाँ से आपको पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपने पास से पैसे को Invest करना होता हैं, लेकिन इसके अपेक्षा मार्किट में कुछ ऐसे भी Apps मौजूद हैं, जहाँ पर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे को कमा सकते हैं |

अब दोस्तों हमने काफी रिसर्च करके खासकर भारत में जितने भी पैसा कमाने वाला एप हैं, उसके बारे में एक पोस्ट में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी दी हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा हैं,

इसलिए अगर आप अगर एक Students हैं, और इन एप की मदद से घर बैठे पैसा कमाना चाहते है, तो मेरे ख्याल से आज ही आपको हमारा सबसे पोपुलर पोस्ट पैसा कमाने वाला एप को पढ़ना चाहिए, जिसमे हमने उन सभी एप के बारे में बताया हैं जहाँ पर आप काम करके बिलकुल Real Money को कमा सकते हैं |

Earning App से स्टूडेंट्स पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#12. Jio में Part Time जॉब करके स्टूडेंट्स पैसे कमाए

अब दोस्तों अगर आप एक Student हैं, और घर बैठे Jio में जॉब करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो Jio Company में आपके लिए एक Job मौजूद हैं, दरअसल यह जॉब Freelancer के कैटेगरी में आता हैं, और इस Job का टाइटिल Jio Customer Associate हैं |

इस जॉब मे आपको New Jio Customer को Acquire करने के साथ साथ, जिन Jio Users का Recharge ख़त्म हो गया हैं, उन्हें Call करके Recharge को करने तथा Recharge Plan के बारे में समझाना होता हैं,

और यह सब काम आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से ही कर सकते हैं |

लेकिन यह Job अभी सभी Location पर उपलब्ध नहीं है, मेरे ख्याल से Jio यह Job अभी उन्ही क्षेत्रो में दे रहा हैं, जहाँ पर बहुत कम Jio Users मौजूद हैं, और इस Job को लेने के लिए आप 10 या 12th पास होने चाहिए |

अगर आप एक Jio Users हैं, तो आपने देखा होगा की जब आपका Jio का Recharge ख़त्म हो जाता हैं , तब आपके पास किसी का काल आता हैं, जिसमे वो कहता हैं ” आपके Jio का Recharge ख़त्म हो गया हैं, आप इसे Recharge कब कर रहे हैं ”

तो ठीक इसी प्रकार भी इस काम में आपको जिन Jio Users का Recharge ख़त्म हो गया हैं, उन्हें Recharge कराने तथा Plan के बारे में समझाना होता हैं |

इस Job के लिए Students किस तरह Apply करें

अब अगर आप भी Jio के Jio Customer Associate जॉब को करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको careers.jio.com पर जाना होगा |

इसके बाद आपको Freelancing के कैटेगरी पर क्लिक करके Jio Customer Associate के जॉब पर क्लिक करना होगा , इसके बाद आपके सामने Apply Now का आप्शन आ जायेगा , जिसपर क्लिक करके आप Jio में Jio Customer Associate के जॉब पाने के लिए Online Apply कर सकते हैं |

अब अगर दोस्तों आप STEP BY STEP जानना चाहते हैं , की आखिर कैसे हम Jio Career Website के माध्यम से Jio Customer Associate के जॉब के लिए Online Apply कर सकते हैं , तो इसके बारे में जानने के लिए आप हमारा पोस्ट ( Jio Me Ghar Baithe Job Kaise Paye ) को पढ़ सकते हैं |

Jio में पार्ट टाइम जॉब करके स्टूडेंट्स पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#15. अपने पैसे को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

दोस्त, अगर आपके पास थोड़ा बहुत पैसा हैं, तो आप अपने पैसे को शेयर मार्केट में लगाकर स्मार्ट तरीके से बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं, अब दोस्तों वैसे तो आज के समय में बच्चा बच्चा शेयर मार्केट के बारे में जानता हैं।

लेकिन अगर आप शेयर मार्केट का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बता दे को शेयर मार्केट में आप किसी कंपनी के।हिस्से को कुछ पैसे देकर ख़रीद सकते हैं।

जब आप किस कंपनी के शेयर यानी हिस्सा को ख़रीद लेते हैं, तो इसके बाद अगर कंपनी बड़ी होती हैं, तो उस कंपनी का शेयर प्राइस भी बढ़ता हैं।

मान लीजिए की अभी आप IRCTC के 10 शेयर को ख़रीद लेते हैं, तो अभी IRCTC के शेयर का प्राइस का दाम 663.10 INR हैं,

तो इस हिसाब से अगर आप 10 शेयर को ख़रीद लेते हैं, तो इससे लिए आपको 6630 रुपए देना होगा, अब इसके बाद दोस्तों अगर भविष्य में IRCTC Grow होती हैं।

तो इसका शेयर प्राइस भी Grow होगा, और हो सकता हैं की कुछ समय बाद इसके एक Share Price का दाम ₹1000 हो जाए ।

तो उस समय आप अपने खरीदे गए Share को Sell कर सकते हैं, अब दोस्तों जैसा की हमने माना हैं , की हमने हो IRCTC के Share खरीदे थे, वो कुछ साल बाद ₹1000 रूपए के हो गए हैं।

तो इसके बाद हमारे पास जो 10 Share था, उसे हम चाहे तो ₹1000 के रेट से बेच सकते हैं, या अगर हमे और ज्यादा प्रॉफिट कमाना हैं, तो हम और ज्यादा शेयर प्राइस बढ़ने का इंतजार कर सकते हैं।

तो दोस्तों अगर आप स्टूडेंट्स हैं, तो आपके पास जो भी पैसा हैं, उसे आप शेयर मार्केट में आज से ही लगाना शुरू कर दे, अगर आपको आगे चलकर महीने के लाखों रुपए कमाना हैं, तो

आशा करते हैं, दोस्तों की आप हमारा TOPIC शेयर मार्केट के द्वारा स्टूडेंट्स पैसे कमाए को अच्छे तरह से समझ गए होंगे, यहां पर हम नीचे इसके बारे में एक Guide Video दे रहे हैं, जिसे देखकर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाने के बारे में अच्छे से समझ सकते हैं।

शेयर मार्केट से स्टूडेंट्स पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#16. Squadstack App के जरिए पैसे कमाए

Squadstack App उन स्टूडेंट्स के लिए पैसे कमाने का एक Best App हैं, जिनके पास सिर्फ मोबाइल फोन हैं, दरअसल दोस्तों Squadstack App एक जॉब करके पैसा कमाने वाला ऐप हैं,

इस App के जरिए कोई भी स्टूडेंट्स घर बैठे Telecalling का जॉब करके महीने के ₹12000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, वैसे दोस्तों अगर आप Telecalling के जॉब के बारे में पहली बार सुन रहे हैं।

तो आपको बता दे, दोस्तों की इस जॉब में आपको दूसरे कंपनी के लिए कस्टमर केयर का काम करना होता हैं,

दरअसल दोस्तों जो Squadstack App हैं, उसके साथ भारत की लगभग वो सारी कंपनी लिस्टेड हैं, जिनके पास खुद का कॉल सेंटर चलाने का बजट नहीं हैं।

उस कंपनी के पास जब भी किसी यूजर्स का कोई शिकायत आता हैं, तो वो इसके बारे ने Squadstack App में Add कर देते हैं, इसके बाद हम और आप जैसे लोग जो Squadstack App में कॉलिंग का काम कर रहे हैं।

वो उस यूजर्स के पास कॉल करके , उस कंपनी के तरफ से बात करते हैं, तथा उनकी समस्या का समाधान करते हैं, ध्यान रहे , आपको किस यूजर्स के पास कॉल करके क्या जानकारी देनी हैं, और आखिर उसका क्या Problem हैं,

इन सभी चीज के बारे ने आपका पहले से ही इस App में एक बढ़िया Script मिल जाता हैं।

तो दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट्स हैं, और घर बैठे मोबाइल के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको Squadstack App के जरिए आज से ही Telecalling का जॉब शुरू कर देना चाहिए ।

एक नजर यहां भी – अब दोस्तों हमने आपको ऊपर Squadstack App के बारे बता तो दिया हैं, लेकिन मुझे मालूम हैं, की अभी भी आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा, की आखिर Squadstack App के जरिए कॉलिंग का जॉब पाने के लिए हमे किस प्रकार से इसमें ऑनलाइन अप्लाई करना होगा , तो इसी TOPIC के बारे में हमने पहले से एक पोस्ट लिख रखा हैं, तो अधिक जानकारी के लिए कृपया करके आप हमारा पोस्ट ( Squadstack App Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़े ।

हाई स्कूल का छात्र भारत में पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Blogging करके हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं, Blogging का बिज़नेस पूरा ऑनलाइन होता हैं, और इस बिज़नेस में आपको आर्टिकल लिखना होता हैं।

तो अगर आप हाई स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स हैं, तो आप एक ब्लॉग बनाकर, किसी Niches से संबंधित पोस्ट लिख सकते हैं, आप चाहे तो आप जो High School में पढ़ रहे हैं, उसी के बारे में पोस्ट ( आर्टिकल ) लिख सकते हैं।

अब दोस्तों ब्लॉगिंग एक ऐसा ऑनलाइन बिजनेस हैं, जिससे आप महीने के $500 से $1000 तक बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको यह मालूम होना चाहिए ।

की आखिर ब्लॉगिंग क्या है, और आखिर किस प्रकार हम ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं। तो अगर आप भी एक स्टूडेंट्स हैं, और घर बैठे पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।

तो कृपया टाइम निकालकर आप हमारा पोस्ट ( Blogging Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़ ले , इस पोस्ट में हमने आपको ब्लॉगिंग और उससे पैसे कमाने के बारे में A To Z जानकारी बताया हैं।

लड़कियाँ स्टूडेंट्स लाइफ में पैसे कैसे कमाए

लड़कियाँ स्टूडेंट्स लाइफ में पैसे कमाने के Jio के साथ घर बैठे Calling का काम कर सकते हैं , आपको बता दे की Jio के इस काम में आपको बस Jio Users के पास Call करके उन्हें रिचार्ज कराने को कहना होता हैं , तो मेरे ख्याल से यह काम उन लड़कियों के लिए काफी सही हैं , जो अभी पढ़ाई कर रही हैं |

और ऐसा बिलकुल नहीं हैं , की इस जॉब को लेने के लिए आपको Jio के किसी ऑफ़िस में जाकर बात करनी होगी , बल्कि आप घर बैठे ही Jio Career के Website के माध्यम से इस जॉब को करने के लिए Online Apply कर सकते हैं |

आपको इस जॉब को करने के लिए किस तरह से Online Apply करना हैं , अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं , तो आप हमारा पोस्ट ( Jio Part Time Calling Jobs ) को पढ़िए |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों अब हमें आशा नहीं पुरी उम्मीद हैं , की हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट ( Students Paise Kaise Kamaye ) आपको बहुत पसंद आयी होगी , दोस्तों हमारे इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं , की हम उन Students को पैसे कमाने में मदद कर सके |

जो अपने Study के साथ साथ पैसे कमाना चाहते हैं , बाकी अगर आप Students हैं , तो ऊपर बताये गए Steps को Follow करके आज से ही पैसे कमाना शुरू कर दीजिए |

अब वैसे तो दोस्तों , हमने इस पोस्ट में आपको Students Life Me Paise Kaise Kamaye के बारे में पुरी जानकारी दे दी हैं , लेकिन अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित अभी भी कोई सवाल हैं , तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं |

हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे | बाकी आप यहाँ इस विषय पर कुछ महत्वपूर्ण सवाल (FAQ) और उसके जबाब को पढ़ सकते हैं |

FAQ – Students Paise Kaise Kamaye

स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Blogging – कोई भी Students Blogging करके घर बैठे अच्छी अमाउंट में पैसे कमा सकता हैं, इसके लिए स्टूडेंट्स को एक ब्लॉग बनाकर उसपर ब्लॉग्गिंग करना पड़ेगा |

छात्र बिना किसी निवेश के घर से पैसे कैसे कमाए?

अगर कोई छात्र घर बैठे बिना किसी Invest के पैसे कमाना चाहता हैं, तो इसके लिए वो Youtube, Affiliate Marketing, Freelancing का काम कर सकता हैं |

स्टूडेंट को कौन से गेम खेलना चाहिए?

देखिये दोस्तों मेरे ख्याल से एक आदर्श और समझदार स्टूडेंट्स को हमेशा उसी ही गेम को खेलना चाहिए, जिससे वो कुछ पैसे कमा सके, अगर आप इसके बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हैं, तो आज ही हमारे पोस्ट Paisa Kamane Wala Game को पढ़े |

फ्री में रिचार्ज कैसे करें स्टूडेंट?

अगर आप एक स्टूडेंट्स हैं और फ्री में अपना मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप उन गेम को खेल सकते हैं, जो आपको गेम खेलने के बदले में मोबाइल रिचार्ज का आप्शन देता हैं, इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप हमारा पोस्ट Game Khelkar Recharge Karne Wala App को ज़रुर पढ़े

स्टूडेंट्स बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट्स हैं और घर बैठे बिना नौकरी के पैसे को कमाना चाहते हैं, तो इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानने के लिए मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए को पढ़ना चाहिए |

मैं भारत में छात्र के रूप में पैसे कैसे कमा सकता हूं?

भारत में स्टूडेंट के रूप में पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका Telecalling का जॉब हैं, इस जॉब में आपको दूसरे कंपनी के लिए घर बैठे कॉलिंग का जॉब करना होगा ।

How to earn money online for student without investment

If you are a student, and want to earn money without investment, then you can create a YouTube channel and start making videos on it.

क्या कोई ऐसा ऐप है जो आपको पढ़ाई करने के लिए पैसे देता है?

आपको बता दे की NotesGen App एक ऐसा Earning App हैं , जिसके जरिये Students अपने Assignment, Notes etc., को Online Sell करके पैसे कमा सकते हैं |

छात्रों के लिए बिना निवेश के सबसे अच्छा कमाई करने वाला ऐप कौन सा है?

आपको बता दे दोस्तों की Squadstack App एक बिना निवेश के पैसा कमाने वाला एप हैं , इस App के जरिये Students Part Time Calling का Jobs को करके Per Call 10 से 12 रूपए कमा सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,