Loco App से पैसा कैसे कमाए – 2023 (सही तरीका)

4.7/5 - (52 votes)

Loco App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे पैसा कमाने वाला एप के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप घर बैठे महीने के 10 हजार रूपए से अधिक आसानी से कमा सकते हैं, दोस्तों यह App बिलकुल Winzo Game के तरह हैं, जहाँ पर आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं |

बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो कि दिन भर गेम को खेलते रहते हैं और अगर आपको भी उन्हीं लोगों में से हैं तो आप उस गेम में समय अपना व्यतीत कर रहे हैं, उसे एक सही जगह पर लगा कर उससे पैसा कमा सकते हैं।

तो अगर आप सही में इसे तो पैसा कमाना चाहते हैं तो इसे अंत तक ज़रूर पढ़ें और बताए गए Loco App Se Paise Kaise Kamaye के तरीकों से पैसे कमाए।

loco app se paise kaise kamaye

लेकिन लोको एप से पैसा कमाने से पहले हमें यह मालूम होना चाहिए की आखिर Loco App क्या हैं, और हम किस प्रकार लोको एप को अपने मोबाइल फ़ोन में Download करके उसमे अपना अकाउंट बना सकते हैं,

अनुक्रम दिखाए

Loco App क्या हैं?

Loco App एक प्रकार का पैसा वाला ऐप है, जो की आपका ऑनलाइन पैसा कमाने का मौका देती है। इसमें आपको बहुत सारी गेम मिल जाते हैं, इसे आप खेल कर सच में पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ इसमें आप अपना एक अलग से Community बनाकर इसपर Video Streaming कर सकते है।

अगर आप चाहे तो किसी भी गेम का लाइव स्ट्रीमिंग इस ऐप पर कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने Game App जैसे Free Fire, Pubg के Player को इसपर Follow कर सकते हैं। आप उन्हें Gold या Diamond Sticker भेज कर समर्थन भी कर सकते हैं।

Loco App Download कैसे करे

  • Google Play Store पर
  • Loco App को Search करे
  • अब आपको Loco App दिखाई देगा
  • अब आप Loco App के Logo पर क्लिक करें
  • और इसके बाद Install पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Loco App आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा |

Loco App पर Register कैसे करे – Register On Loco App

जब आप Loco App को डाउनलोड करते है तो आपको इसपर Register करना होता है। इसमें आपको वैसे कोई समस्या नहीं होगी परन्तु फिर भी आपको मैं बता देता हूं की आपको Loco App पर Register कैसे कर सकते हैं।

#1. Loco App को डाउनलोड कीजिए

सबसे पहले आपको Google Play Store के जरिये Loco App को डाउनलोड कर लेना हैं , यहाँ नीचे आप डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं |

#2. अपने पसंदीदा विषय का चुनाव करें

आपको इसके बाद यह चुनना है कि आप इस ऐप पर क्यों आए हैं। इसमें आपको Watch Stream, Start Streaming, Play Mini Area, Win Reward and Giveaway जैसे ऑप्शन दिखाई देता है।

इसमें आप इन चारों का भी चुनाव कर सकते हैं। इसके बाद आपको Continue के Option पर क्लिक करना है।

#3. रजिस्टर करने के लिए Gmail, Facebook या Phone No. का उपयोग करे

इसके बाद आपको इस पर रजिस्टर करने के लिए जीमेल अकाउंट फेसबुक अकाउंट या फोन नंबर के द्वारा पर रजिस्टर करना पड़ता है। इसका Step काफी आसान होता है।

#4. Username और डेट ऑफ बर्थ डाले

रजिस्टर करते आपसे एक यूजरनेम बनाने को कहा जाता है। आप अपने पसंद के हिसाब से एक यूजरनेम बना सकते हैं। इसके बाद आपको अपना डेट ऑफ बर्थ चुनना होता है, Date Of birth चुनने के बाद कंटिन्यू की ऑप्शन पर क्लिक करें।

#5. अपने मनपसंदीदा गेम को चुने

इसके बाद आपको अपने मनपसंदीदा गेम जैसे – Pubg, GTA, Pubg – New State, Free Fire जैसे अनेक गेम आपको मिल जाता है तो आप जिस गेम में अपना रुचि रखते है, उसका चुनाव करके आपको Continue पर क्लिक करे

#6. अपने पसंदीदा Live Streamer का चुनाव करें

इसके बाद आपको अपने पसंदीदा Live Streamer का चुनाव कर सकते है। आपके जितने भी प्रिय Live Streamer है, उनका चुनाव करके आपको Continue के Option पर क्लिक करना है। इस प्रकार आप इस ऐप पर अपने आपको रजिस्टर कर सकेंगे।

यह भी पढ़े

Loco App Se Paisa Kaise Kamaye – Loco App से पैसा कमाने के तरीके

अब सवाल आता हैं की हम किस प्रकार Loco App से पैसे कमा सकते हैं, तो दोस्तों Loco App से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं मैं एक – एक करके इन तरीकों के बारे में नीचे बता रहा हूँ |

#1. Video देखकर पैसा कमाए

Loco App के जरिये आप वीडियो देखकर भी पैसा कमा सकते हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दे Loco App पर बहुत सारे Game के Live Streaming चलते रहते हैं , जब आप इन Live Stream को देखते हैं , तो इसके बदले में आपको COIN मिलते हैं |

आप जितना ज्यादा समय तक इन वीडियो देखेंगे , आपकी उतनी ही अधिक COIN मिलेंगे , जिसे आप Rupees में Convert करके सीधे अपने Bank Account में निकाल सकते हैं |

वैसे आपको शायद मालूम ना हो लेकिन Loco App के जैसे ही मार्किट में ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला एप हैं , जहाँ पर आप विडियो को देखकर पैसा कमा सकते हैं , अगर आपको इनके बारे में जानना हैं , तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ( विडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप ) को पढना चाहिए |

#2. Daily Login करके पैसा कमाए

Loco App में आप डेली Log In करके भी पैसे कमा सकते हैं , इस तरीके के जरिये पैसे कमाने के लिए आपको Loco App को रेगुलर Open करके थोड़ा बहुत USE करना होगा , जिससे आपको 10 COIN मिलता हैं , इस हिसाब से अगर आप Loco App को लगतार 30 दिन तक Open करते हैं |

तो आपको 300 COIN की कमाई हो जाती हैं,

#3. Refer & Earn से पैसे कमाए

लोको एप एक रेफर करके पैसा कमाने वाला एप भी हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दे की Loco App को रेफेर करके आप एक रेफर के बदले में 30 GOLD पा सकते हैं , जिसका Rupees Value करीब 10 रूपए होता हैं ( लगभग )

Loco App को रेफर करने के लिए बस आपको अपने प्रोफाइल के Refer & Earn सेक्शन में जाकर इसके लिंक को शेयर करना होगा , इसके बाद जब भी कोई दूसरा व्यक्ति आपके लिंक से Loco App को डाउनलोड करेगा , तो इससे आपकी कमाई होगी |

#4. Loco Live Streaming से पैसा कमाए

अगर आप Loco App से अच्छे मात्रा ने पैसा कमाना चाहते है तो आपको Loco App पर Video का Live Streaming करना चाहिए। इससे आप महीना के 30000 रुपए से भी अधिक कमा सकते हैं।

Loco App पर Live Streaming कैसे करे ?

#1. Loco Studio App को डाउनलोड करे

Loco App पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आपको Loco Studio App को Google Play Store से डाउनलोड करना है। यह ऐप बिल्कुल Loco App की तरह ही है जो की Live App Streaming करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

#2. अपने आप को लॉगिन करे

अब आपको Loco Studio App पर आपको अपने को रजिस्टर करना होता है। इसके लिए आपको जीमेल या फोन नंबर के मदद से रजिस्टर कर सकते हैं। 

#3. जरूरी Permission को दे

Loco Studio App पर रजिस्टर करने के बाद आपको कुछ Permission को देना होता हैं। इसमें आपको Recording, Storage और Microphone के Option को Allow करना होता है। 

इसके बाद आपको Allow Display Over Other App का चुनाव करने को मिलेगा। इसमें आपको Loco Studio App को चुनकर Permission को Allow कर देना है। 

#4. जरूरी सेटिंग को करे

जरूरी सेटिंग में आपको Video का Title, Description, Tags को चुनना होता है साथ ही आपको वीडियो से जुड़े अन्य चीज़ो की सेटिंग भी करना है ताकि आप अपने Video को Profession तरीके से Live Streaming कर पाए। चलिए इनको 

काफी Detail के माध्यम से समझते हैं।

#1. Video के Setting को करे

सबसे पहले आपको वीडियो का टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स के साथ ही Loco App पर Video Streaming करने के लिए आपको वीडियो का Thumbnail चुनना होता है। इसके लिए आपको Loco Studio App पर जाकर अपने Profile पर क्लिक करना है। 

Profile के Option पर क्लिक करने के बाद आपको Edit पर क्लिक करना होगा, जो कि आपको अपने प्रोफाइल पिक्चर के बगल में ही दिखाई देगा। इसपर आपको क्लिक करने के बाद बहुत सारी जानकारी को भरना होता है।

#2. Video का टाइटल को चुने

जब आप Profile के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको सबसे पहले अपने वीडियो का टाइटल चलना होता है। यह ठीक उसी प्रकार है, जिस प्रकार हम किसी यूट्यूब वीडियो का टाइटल चुनते हैं।

#3. Video का Description को लिखे

अब आप Loco Studio App पर जिसमें वीडियो का लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले हैं उसका एक छोटा सा डिस्क्रिप्शन लिखना है। Description को काफी छोटा और सिंपल में रखने का प्रयास करें।

#4. Primary Game के Option में गेम को चुने

इसमें आप जिस गेम का मुख्यत लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं उसके नाम को चुनना है और इसके बाद चाहे तो आप वीडियो के ऊपर कुछ टैग भी लगा सकते हैं। लेकिन ध्यान इस बात का रखना है कि आप ज्यादा ज्यादा केवल दो टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#5. Loco Studio App पर Live Streaming के लिए Thumbnail को ज़रूर चुने

जब आप अपने वीडियो के सेटिंग्स को कर रहे होते हैं तो आपको उस समय वीडियो के थंबनेल को अवश्य चुनना चाहिए क्योंकि थंबनेल के मदद से आप के वीडियो पर ज्यादा भी आ सकता है। इसलिए

प्रयास यही करें कि आप बढ़िया से बढ़िया वीडियो थंबनेल को बना सकें।

अब अगर आप ऊपर से बताएं सभी चीजों को कर देते हैं तो आपको सेव का ऑप्शन दिखाई देता है उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होता है।

#6. Loco Studio App पर Live Streaming के लिए Video Quality की सेटिंग को करे

अब जब आप ऊपर बताएं गए सारे तरीकों को कर लेते हैं तो इसके बाद आपको फिर से अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके सेटिंग के ऑप्शन में जाना है। इसमें आपको किस प्रकार अपने वीडियो को क्वालिटी का रखना है वह सब की सेटिंग मिल जाती है।

#7. Resolution को सही से चुने

किसी भी जगह पर आप अपने वीडियो को जब जानते हैं तो सबसे ज्यादा अच्छा आपके वीडियो का क्वालिटी होना चाहिए। इसके लिए आपके Video का Resolution अच्छी होने चाहिए। वैसे तो इसमें आपको ढेरों Option दिखाई देता है, परन्तु इसमें आपको कम से कम 720p को चुनना है क्योंकि अगर आप इससे कम सेंटर तो आपकी वीडियो क्वालिटी खराब हो जाएगी।

#8. FPS और Bitrate को सही रखे

इसमें आपका FPS 30 रहना चाहिए और Bitrate 2.5 से 3 Mb के आसपास रहना चाहिए। वैसे तो इसमें पहले से ही इतना आता है लेकिन अगर आपके Loco Studio App में यह सभी सेटिंग नहीं है तो एक बार ज़रूर कर ले।

इसके अलावा आपको जो भी अलग सेटिंग दिखाई देते हैं उसमें आपको कोई भी छेड़छाड़ नहीं करना है।

#4. अब किसी भी Game का Live Streaming करे

ऊपर बताएँगे जब सारे तरीके को आप कर लेते हैं तो आपको उस Game को चुनना है, जिसका लाइव स्ट्रीमिंग आप Loco Studio App पर करना चाहते हैं।

इसके जब आप Loco Studio App को जब बंद करके दोबारा चालू करेंगे तो सामने आपको बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाते हैं।

जिनमे आपको केवल उस गेम को चुनना है जिसका लाइव स्ट्रीमिंग आप करना चाहते हैं। Game को सुनने के बाद आपको Start Live Streaming के ऑप्शन को चुनना है।

जिसके बाद आपको Continue के Option पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Start Now के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपका लाइव स्ट्रीमिंग चालू हो जाएगा। 

इस प्रकार आप भी Loco Studio App में Live Streaming कर सकते है |

गाइड विडियो – लोको एप से पैसे कैसे कमाए



निष्कर्ष – Loco App Se Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी Loco App Se Paise Kaise Kamaye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में Loco App Kya Hai, Loco App Se Paise Kaise Kamaye इत्यादि के बारे में बताया हैं ” जिसके सहारे आप आसानी से Loco App से पैसे कमा सकते हैं |

इस पोस्ट को तैयार करने में हमें काफी मेहनत लगी हैं इसलिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों में ज़रुर शेयर करे ताकि वो भी जान सके की किस तरह Loco App से पैसा कमाया जाता हैं ” और हाँ अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल पूछना हैं तो आप हमे निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं ”

हम आपके सवाल का जवाव 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

Loco App से कितना पैसा कमा सकते हैं?

अगर आप इस ऐप को सही तरीके से इस्तेमाल करते है तो आप महीने के 15000 से 30000 आराम से कमा सकते हैं। इतना ही नहीं आप इससे भी अधिक पैसे को कमा सकते है, यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से बताए गए तरीके को फॉलो करते हैं।

क्या Loco App Safe है। 

यह भारत में बना एक सुरक्षित ऐप है। इसमें आपको किसी भी प्रकार का ख़तरा नहीं होता है। इसे आप आसानी से पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment