UPI का Full Form क्या हैं , यह काम कैसे करता हैं ,

4.5/5 - (2 votes)

दोस्तों हमारे देश भारत में एक दुसरे से पेमेंट लेने के लिए UPI का USE बहुत ज्यादा होता हैं, UPI के जरिये हम कुछ ही सेकंड में अपने पैसे को दुसरे लोगो के पास भेज सकते हैं , या मांगा सकते हैं , लेकिन दोस्तों क्या आपको मालूम हैं , की आखिर UPI का Full Form क्या हैं ,

UPI Full Form In Hindi

अगर आपको UPI Ka Full Form नहीं मालूम हैं , तो आज के इस पोस्ट में हम आपको UPI का फुल फॉर्म बताने के साथ साथ UPI ID क्या होता हैं , इसे कैसे बनाये जैसे सवालों के जबाब देने वाले हैं , तो अगर आप UPI के बारे में अच्छे से जानकारी चाहते हैं |

तो आप बस हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए

Upi Full Form In Hindi

अगर आपको यूपीआई का फुल फॉर्म नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि Upi का Full Form “Unified Payment Interface” ( यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस)  होता है।

Upi को हिंदी में “एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ” कहा जाता है, चलिए अब हम यू पी आई की फुल फॉर्म टेबल के माध्यम से समझते हैं.

UUnified
PPayment
IInterface

Upi क्या है? (What Is UPI In Hindi)

आपको बता दे दोस्तों की UPI एक Banking System हैं , जिसका USE करके आप अपने पैसे को कुछ ही सेकंड में दुसरे के पास भेज सकते हैं ,या खुद के पास माँगा सकते हैं , अन्य पेमेंट ट्रान्सफर जैसे NEFT, RTGS में अगर आप किसी को पैसे भेजते हैं |

तो उसमे कुछ समय का TIME लगता हैं , वही UPI के जरिये आप कुछ सेकंड में पैसे को भेज सकते हैं ,आप इतना समझ लीजिये , की इधर आपने पैसा भेजा और उधर Receiver के पास पैसा चला गया |

यूपीआई को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा जारी किया गया है, ताकि लोगों को लेनदेन करने में आसानी हो सके।

अगर आपका बैंक यूपीआई से लेन-देन की सेवा देता है, तो ही आप यूपीआई के जरिए लेन देन कर सकते हैं, यूपीआई से लेनदेन करने के लिए बहुत सारी एप्लीकेशन होती है, आपको उन एप्लीकेशन से अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होता है, फिर आप उन app का इस्तेमाल करके यूपीआई की मदद से payment कर पाते हैं।

यूपीआई कैसे काम करता है?

जैसा की आप जानते ही होंगे की UPI पैसे भेजने या प्राप्त करने का डिजिटल माध्यम हैं , जब भी आप किसी UPI Application के जरिये अपना UPI सेवा को शुरू करते हैं , तो आपका एक UPI ID बन जाता हैं, जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक रहता हैं |

यह UPI Address बिलकुल यूनिक होता हैं , अब दोस्तों जब एक बार आप अपना UPI ID बना लेते हैं , तो इसके बाद जब आप अपने UPI APP के जरिये किसी व्यक्ति को पैसे भेजते हैं , तो यह अनुरोध आपके बैंक अकाउंट के पास चला जाता हैं |

इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में से पैसे कटकर Receiver के पास चला जाता हैं , ठीक उसी प्रकार जब कोई व्यक्ति आपके UPI ID के जरिये आपको पैसे भेजता हैं , तो क्योंकि आपका UPI ID आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक रहता हैं ,

इसलिए UPI ID के जरिये आया हुआ पैसा , सीधे आपके बैंक अकाउंट में चला जाता हैं , और कुछ इस तरह से UPI काम करता हैं ,

बाकी दोस्तों अगर आप UPI कैसे काम करता हैं , इसके बारे में Video को देखना चाहते हैं , तो यहाँ हमने YouTube का एक Video दिया हैं , जिसे देखकर आप UPI कैसे काम करता हैं , के बारे में अच्छे से समझ जायेंगे |


UPI ID क्या है?

बता दे दोस्तों की UPI ID एक Financial Address होती हैं , जो आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक रहता हैं , इसके जरिये आप बिना अकाउंट नंबर , IFSC Code का USE किये , पैसे भेज सकते हैं , या माँगा सकते हैं ,

अगर आप UPI के जरिये पैसा भेजते हैं , तो भेजा गया राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट से Debit हो जाता हैं , और कोई अन्य व्यक्ति आपके UPI ID के जरिये पैसे भेजता हैं , तो Receive की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता हैं |

इन्हें भी पढ़े

UPI ID कैसे बनाये

UPI ID को बनाने के लिए आपको Google Pay , PhonePe, Paytm इत्यादि जैसे UPI Apps का USE करना होगा , सबसे पहले आपको इन UPI App में अपने मोबाइल नंबर के जरिये एक अकाउंट बनाना होगा , इसके बाद आपको Add Bank Account के आप्शन पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट को Add करना होगा |

जब आप अपना Bank Account को बना लेंगे , तो आपका UPI ID आटोमेटिक बन जायेगा , ज्यादा जानकारी के लिए आप यहाँ नीचे दिए गए गाइड विडियो को देख सकते हैं |

यूपीआई आईडी की विशेषताएं

  • यूपीआई से आप कहीं भी कभी भी लेन देन कर सकते हैं।
  • अगर कोई भी यूपीआई से पेमेंट करना चाहता है, तो उसे केवल यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन डालनी होती है, उसके बाद तुरंत पेमेंट कंप्लीट हो जाती है, इसमें 1 मिनट का समय भी नहीं लगता है।
  • यूपीआई से आप हर दिन 2 लाख रुपए तक की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप यूपीआई एप्लीकेशन के अंदर ही दूसरे व्यक्ति से पैसों की रिक्वेस्ट कर सकते हैं, जिससे लेन-देन और आसान हो जाता है।

Upi Pin क्या होती है?

जब कोई व्यक्ति किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करता है, तो उस समय उपयोगकर्ता को एक पिन बनानी होती है, उसे ही यूपीआई पिन कहा जाता है, यूपीआई पिन 4 या 6 अंकों की हो सकती है।

जब उपयोगकर्ता कोई पेमेंट करता है, तो उस समय उपयोगकर्ता को यह पिन डालकर पेमेंट की Confirmation करनी होती है, कि पेमेंट कंफर्म की जाए या Cancel की जाए, अगर उपयोगकर्ता सही पिन डालकर सही के निशान पर क्लिक करता है, तो उसकी पेमेंट कंफर्म हो जाती है।

Upi Pin Full Form

आपने Upi की फुल फॉर्म तो जान ली, लेकिन ज्यादातर लोगों को Upi Pin Full Form के बारे में भी पता नहीं है, Upi Pin की Full Form “Unified Payments Interface Personal Identification Number” होती है।

चलिए टेबल के माध्यम से Upi Pin Full Form जानते हैं :-

UUnified
PPayment
IInterface
PPersonal
IIdentification
NNumber

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना की UPI का फुल फॉर्म “Unified Payment Interface होता हैं , जिसे हिंदी में हम एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ भी कहते हैं , हमें आशा नहीं पूरा उम्मीद हैं , की UPI से जुड़ी यह पोस्ट आपको पढ़कर बहुत मजा आया होगा |

अगर इस पोस्ट को पढने के बाद आपके मन में UPI से सबंधित और कोई सवाल हैं , तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं , हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपकी सवाल का जबाब देने की कोशिश करेंगे ,

इसके आलवा आप यहाँ UPI Full Form से सबंधित FAQ Question को पढ़ सकते हैं ,

FAQ

Upi ka full form क्या है?

upi ka full form “unified payment interface” होता है।

Best UPI App In India

लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन गूगल पे और फोन पे हैं।

Upi pin का full form क्या है?

Upi pin ka full form “unified payments interface personal identification number” होता है।

यूपीआई डेली लिमिट क्या है?

यूपीआई एप्लीकेशन से आप हर रोज 2 लाख रुपए तक की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आप किसी व्यक्ति से कोई भी पेमेंट की रिक्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आप 2 हजार रुपए तक की रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment