Upi Full Form In Hindi : जाने इसका इतिहास

4.5/5 - (2 votes)

UPI Full Form In Hindi, UPI Kya Hai, UPI Kaise Kaam Karta Hai, UPI Id Kya Hai, UPI ID Kaise Banaye

Topic Covered In UPI

Upi Full Form In Hindi : आज के समय में यूपीआई का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को UPI की Full Form के बारे में पता नहीं है, इसलिए हम आज का यह लेख यूपीआई फुल फॉर्म लेकर आए हैं।

इस लेख में हम Upi Full Form, UPI ID क्या है और इसका इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेजे और इन्ही के जैसे ही Upi से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी जानने वाले हैं.

आप इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें, चलिए आज के इस लेख Upi Full Form को शुरू करते हुए आपको पूरी जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार से देते हैं।

Upi Full Form In Hindi

अगर आपको यूपीआई का फुल फॉर्म नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि Upi का Full Form “Unified Payment Interface” (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस)  होता है।

Upi को हिंदी में “एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ” कहा जाता है, चलिए अब हम यू पी आई की फुल फॉर्म टेबल के माध्यम से समझते हैं.

UUnified
PPayment
IInterface

Upi क्या है? (What Is UPI In Hindi)

यूपीआई एक बैंकिंग सिस्टम होता है, यूपीआई के इस्तेमाल से आसानी से कहीं भी किसी से भी आसानी से लेनदेन की जा सकती है, यूपीआई को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा जारी किया गया है, ताकि लोगों को लेनदेन करने में आसानी हो सके।

अगर आपका बैंक यूपीआई से लेन-देन की सेवा देता है, तो ही आप यूपीआई के जरिए लेन देन कर सकते हैं, यूपीआई से लेनदेन करने के लिए बहुत सारी एप्लीकेशन होती है, आपको उन एप्लीकेशन से अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होता है, फिर आप उन app का इस्तेमाल करके यूपीआई की मदद से payment कर पाते हैं।

यूपीआई कैसे काम करता है?

आपको पता होगा कि यूपीआई एक लेनदेन का डिजिटल माध्यम होता है, जब आप किसी भी एप्लीकेशन के माध्यम से यूपीआई सेवा शुरू करते हैं, तो आपकी एक यूपीआई आईडी बन जाती है, जो सबसे यूनिक होती है।

यूपीआई आईडी आपका वित्तीय पता बन जाता है और Upi आईडी आपके बैंक अकाउंट से भी लिंक होती है, इसलिए कोई भी व्यक्ति आपकी यूपीआई आईडी पर पैसे भेजता है तो वह आपके बैंक अकाउंट में चले जाते हैं।

UPI ID क्या है

UPI ID एक Financial Address रहती हैं, जिसके मदद से आप बिना बैंक अकाउंट, IFSC Code का इस्तेमाल किये सीधे पैसे को किसी भी व्यक्ति के पास हे सकते हैं.

इसे आप बिलकुल Email Id की तरह समझ सकते है, जिस प्रकार Email Id एक एड्रेस होता है. जिसके मदद से जिसका वह EMail है, उसके पास कोई भी जानकारी साझा कर सकते हैं.

आशा करते है की आपको UPI ID क्या होता है, यह स्पस्ट हो गया होगा.

इन्हें भी पढ़े

UPI ID कैसे बनाये

जैसा की मैंने आपको बताया की UPI के मदद से पैसे को भेजने के लिए आपको किसी UPI Payment App को चुनना होगा तभी आप UPI का इस्तेमाल करके पैसे को भेज सकते हैं.

लेकिन सबसे पहले आपको किसी भी UPI App पर अपने आपको रजिस्टर कर लेना है. जिसके बाद भी आप उनपर पैसो की लेनदेन कर पायेंगे

आप चाहे PhonePe, Google Pay, Amazon Pay, Paytm या इनके जैसे अन्य UPI App का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे को भेज सकते हैं.

हमने आपको PhonePe पर UPI Account कैसे बनाये के बारे में निचे जानकारी दी हैं.

यूपीआई आईडी की विशेषताएं

  • यूपीआई से आप कहीं भी कभी भी लेन देन कर सकते हैं।
  • अगर कोई भी यूपीआई से पेमेंट करना चाहता है, तो उसे केवल यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन डालनी होती है, उसके बाद तुरंत पेमेंट कंप्लीट हो जाती है, इसमें 1 मिनट का समय भी नहीं लगता है।
  • यूपीआई से आप हर दिन 2 लाख रुपए तक की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप यूपीआई एप्लीकेशन के अंदर ही दूसरे व्यक्ति से पैसों की रिक्वेस्ट कर सकते हैं, जिससे लेन-देन और आसान हो जाता है।

Upi Pin क्या होती है?

जब कोई व्यक्ति किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करता है, तो उस समय उपयोगकर्ता को एक पिन बनानी होती है, उसे ही यूपीआई पिन कहा जाता है, यूपीआई पिन 4 या 6 अंकों की हो सकती है।

जब उपयोगकर्ता कोई पेमेंट करता है, तो उस समय उपयोगकर्ता को यह पिन डालकर पेमेंट की कंफर्मेशन करनी होती है, कि पेमेंट कंफर्म की जाए या कैंसल की जाए, अगर उपयोगकर्ता सही पिन डालकर सही के निशान पर क्लिक करता है, तो उसकी पेमेंट कंफर्म हो जाती है।

Upi Pin Full Form

आपने Upi की फुल फॉर्म तो जान ली, लेकिन ज्यादातर लोगों को Upi Pin Full Form के बारे में भी पता नहीं है, Upi Pin की Full Form “Unified Payments Interface Personal Identification Number” होती है।

चलिए टेबल के माध्यम से Upi Pin Full Form जानते हैं :-

UUnified
PPayment
IInterface
PPersonal
IIdentification
NNumber

क्या यूपीआई सुरक्षित है?

जी हां, यूपीआई बिल्कुल सुरक्षित है, क्योंकि यूपीआई से पेमेंट करते समय आपको पिन डालनी होती है, इसके अलावा आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके उसी मोबाइल में होना जरूरी है, जिसमें आप कोई भी यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन चलाना चाहते हैं।

इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति की यूपीआई पेमेंट बीच में अटक जाती है, तो वह कुछ ही घंटों में रिफंड भी हो जाती है, इससे यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि यूपीआई एक सुरक्षित लेन-देन का माध्यम है।

सबसे बेहतरीन यूपीआई एप्लीकेशन कौन सी हैं?

भारत में बहुत सारे यूपीआई एप्लीकेशन है, जिनमें से सबसे बेहतरीन यूपीआई एप्लीकेशन के लिस्ट नीचे दी गई है, जिनका इस्तेमाल आप पूरे भारत में कहीं भी कभी भी कर सकते हैं :-

  • Google Pay
  • PhonePe
  • BHIM UPI App
  • Paytm
  • Amazon Pay
  • Airtel Payment Application

Upi पेमेंट कैसे कर सकते हैं?

अगर आप यूपीआई पेमेंट शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे :-

  • सबसे पहले आपको अपने किसी भी एक UPI App को खोल लेना हैं.
  • उसके बाद Payment Details को भरे
  • आप UPI ID, Phone Number, Bank Account के मदद से पैसे को भेज सकते हैं.
  • Payment Details को भरने के बाद Send पर क्लिक करे
  • अब आप अपना UPI PIN को डाले
  • इसके बाद आपका पेमेंट हो जाएगा.

इन्हें भी पढ़े

FAQ’s

तो चलिए, अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं, इनके जरिए भी आपको यूपीआई से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

Upi ka full form क्या है?

upi ka full form “unified payment interface” होता है।

Best UPI App In India

लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन गूगल पे और फोन पे हैं।

Upi pin का full form क्या है?

Upi pin ka full form “unified payments interface personal identification number” होता है।

यूपीआई डेली लिमिट क्या है?

यूपीआई एप्लीकेशन से आप हर रोज 2 लाख रुपए तक की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आप किसी व्यक्ति से कोई भी पेमेंट की रिक्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आप 2 हजार रुपए तक की रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment