Koo App से पैसे कैसे कमाए – 10 ज़बरदस्त तरीके , डेली ₹650 कमाए

4.4/5 - (5 votes)

Koo App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों अगर आप घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको एक बेहतरीन पैसा कमाने वाला एप Koo App के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप घर बैठे बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं |

दोस्तों हमने इससे पहले आपको पैसा कमाने वाला वेबसाइट तथा पैसा कमाने वाला गेम के बारे में बताया था, जो आप लोगों को बहुत पसंद आया था, आज उसी कड़ी में हम आपको Koo App से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं, यहाँ पर हम आपको बता देना चाहते हैं Koo App बिलकुल Twitter के जैसा एक Social Media Platform हैं |

koo app se paise kaise kamaye

और सबसे बड़ी बात यह हैं की Koo App एक Made In India Platform हैं, जिसे तब बनाया गया था जब Twitter ने भारत देश की Policy मानने से इनकार कर दिया था,

तब मन की बात में आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकर Koo App के बारे में बताया, और देशवाशियो से अपील की अधिक मात्रा में Koo App का समर्थन किया जाए, चलिए अब हम Koo App क्या हैं, तथा कू ऐप से पैसे कैसे कमाए के बारे में Step By Step Details को जानते हैं |

अनुक्रम दिखाए

Koo App क्या है?

Koo App भारत की एक सोशल मीडिया नेटवर्क है। यह अमेरिकी कंपनी Twitter की जैसी हैं। Koo App (कू एप्प) को सन 2020 में भारत सरकार द्वारा लाँच किया गया था’ Koo App के जरिये कोई भी आदमी अपने विचारों और शिकायतों को किसी को भी बता सकता हैं. Koo App को भारत के सॉफ्टवेयर इंजीनियरो के द्वारा बनाया गया हैं. 

Koo App एक Social Media Network हैं, Koo App को सन 2020 में भारत में बनाया गया था, कू एप्प अलग अलग भाषा जैसे इंग्लिश, हिंदी, मराठी, गुजराती , तमिल, बंगाली, असामी में उपलब्ध हैं,Koo App पर भारत के साथ-साथ अन्य देशों से लगभग 10 मिलियन + लोग जुड़े हुए हैं|

आपको बता दे दोस्तों की Koo App को Google Play Store पर 4.0 की Rating मिली हैं , जो एक BEST Rating मना माना जाता हैं ,

यहाँ नीचे मौजूद एक Table के जरिये आप Koo App के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं |

Main PointDetails
एप का नामKoo App – भारतीयों से जुड़े
कैटेगरीसोशल मीडिया
टोटल डाउनलोड10 Million+
एक्टिव यूजर्स8 Milion+
देशभारत
Koo App Ceoअप्रमेय राधा-कृष्ण
भाषाइंग्लिश, हिंदी, मराठी ,तेलुगू, बंगाली, गुजरती, मलयालम
हेड ऑफिसबेंगलुरु
प्ले स्टोर डाउनलोड लिंकDownload Koo App
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.kooapp.com/

यहाँ देखिये Koo App से पैसे कमाने के तरीके – एक नज़र में

  • Daily Jackpot खेलकर कू एप से पैसे कमाए
  • Affiliate Marketing के द्वारा Koo App से पैसे कमाए
  • Blogging के द्वारा Koo App से पैसे कमाए
  • YouTube के द्वारा Koo App से पैसे कमाए?
  • Sponsorship के द्वारा Koo App से पैसे कमाए
  • URL Shortener के मदद से कू एप से पैसे कमाए
  • Meesho के द्वारा Koo App से पैसे कमाए
  • Amazon के माध्यम से Koo App से पैसे कमाए
  • Gromo के द्वारा Koo App से पैसे कमाए

कू एप से पैसे कैसे कमाए ( koo App Se Paise Kaise Kamaye )

#1. Daily Jackpot खेलकर कू एप से पैसे कमाए

आपको बता दे की कुछ दिन पहले ही Koo App ने Daily Jackpot से पैसे कमाने का फीचर्स अपने यूजर्स को दिया हैं, बता दे की Koo App के Daily Jackpot में आपको Spin करके पैसे कमाने का आप्शन मिलता हैं, जिसमे आप पहियों को एक दिन में 11 बार Spin करके रोज़ाना ₹200 तक कमा सकते हैं |

यहाँ जब आप Spin करते हैं, तो आपको पैसे के साथ साथ कुछ Reward भी मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल आप किसी App या Website में Extra Cashback लेने के लिए कर सकते हैं |

अब दोस्तों Koo App में Spin करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको Koo App को Open कर लेना हैं, इसके बाद आपको Homepage पर ही Play Jackpot का आप्शन मिल जायेगा |

बस आपको Koo App पर Spin करके पैसे कमाने के लिए इसी आप्शन क्लिक कर देना हैं, फिर आपके सामने एक नया पेज Open होगा, इस Page में आपको Spin & Win का आप्शन मिल जायेगा, बस आपको इसी आप्शन पर क्लिक करके Koo App में Spin करके रोज़ाना 200 रूपए तक कमा सकते हैं |

और Koo App में आप Spin करके जो भी पैसा कमाते हैं, उसे आप अपने UPI ID के सहायता से कमाए गए पैसे को Instantly अपने Bank Account में निकाल सकते हैं |

#2. Refer & Earn App के जरिये Koo App से पैसे कमाइए

दोस्तों आज के समय पर INTERNET पर ऐसे बहुत सारे App हैं , जो आपको एक रेफरल के बदले में 50 रूपए से लेकर 300 रूपए तक देते हैं , तो अगर आप Koo App से पैसे कमाना चाहते हैं , तो आप इन App को डाउनलोड कर अपने रेफरल लिंक को Koo App पर Share कर सकते हैं |

इसके बाद जितने भी Koo Users आपके Refer Link पर क्लिक करके App को Download करेंगे , आपकी उतनी ही कमाई होगी , मेरे अनुमान के मुताबिक़ आप Refer & Earn App के जरिये Koo App से डेली 100 से 300 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं |

अब दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा , की आखिर ऐसे कौन कौन से App हैं , जिसको रेफर करके हम Koo App के जरिये ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके ,

तो यहाँ नीचे हम एक Table के जरिये ऐसे ही कुछ App के नाम बता रहे हैं , इसके आलवा अगर आप बहुत सारे Best Refer & Earn App के बारे में जानना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप हमारा पोस्ट ( Refer Karke Paisa Kamane Wala App ) को पढ़िए |

यहाँ देखिये कुछ BEST Refer & Earn App जिसके जरिये आप Koo App से पैसे कमा सकते हैं,

रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एपएक रेफ़र कितना रुपयायहाँ से डाउनलोड कीजिए
Gromo App₹3000 तकDownload Gromo App
Winzo App₹100Download Winzo App & Get 75 Bonus
Upstox App₹800 * Best Refer & Earn AppDownload Upstox App
Paynearby App₹650Download PaynearBy App

#3. Affiliate Marketing के द्वारा Koo App से पैसे कमाए

अगर आप कू ऐप से पैसे कमाने चाहते हैं, तो आप किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर अपने एफिलिएट लिंक को Koo App पर शेयर करें, आपके शेयर किए गए एफिलिएट लिंक से जब भी कोई आदमी उस समान/प्रोडक्ट को खरीदता हैं। तो आपको प्रत्येक ख़रीददारी पर पैसे मिलते हैं। और इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Koo App से पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing एक ऐसी पैसे कमाने की विधि हैं. जिसमे कोई आदमी किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने स्तर पर Promote करता हैं, तथा उस कंपनी के प्रोडक्ट को बेचवाने में मदद करता हैं. और बदले में वो कंपनी प्रत्येक बिक्री पर कुछ कमीशन देती है,

यह भी पढ़े

#4. Blogging के द्वारा Koo App से पैसे कमाए

इंटरनेट पर लेख या किसी प्रकार का कंटेंट लिखना Blogging कहलाता हैं. ब्लॉगिंग के द्वारा आज लाखों व्यक्ति महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं, लेकिन ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपके Blog पर ट्रैफिक आना बहुत ज़रुरी हैं. बिना ट्रैफिक के आप ब्लॉगिंग से ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते है।

लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट Blog Post के Link को Koo App पर शेयर करके और Koo App के माध्यम से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर ब्लॉगिंग के माध्यम से Koo App से पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन ब्लॉगिंग के माध्यम से कू ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको अपना एक ब्लॉग बनना होगा होगा जो की आप बिलकुल फ्री में भी बना सकते है। फिर आपको अपने ब्लॉग पर कुछ आर्टिकल लिखना होगा।

फिर आपको अपने ब्लॉग को Google Adsense में Submit करना होगा उसके बाद  अपने Blog Post के Link को KOO APP पर शेयर करना होगा अब जाहिर सी बात हैं की कुछ लोग कू ऐप के माध्यम से आपके ब्लॉग पर आयेंगे जिससे आपकी कमाई होगी।

यह भी पढ़े

#5. YouTube के द्वारा Koo App से पैसे कमाए?

आपको बता दूँ की आप YouTube के द्वारा भी Koo App से पैसे कमा सकते हैं, अब YouTube के द्वारा Koo App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको एक YouTube Channel को बनाना होगा, वैसे अगर आपको YouTube Channel बनाने नहीं आता हैं |

तो आप हमारा पोस्ट ( YouTube Channel Kaise Banaye ) को पढ़ सकते हैं , अब दोस्तों जब आप YouTube Channel को बना लिये हैं , तो इसके बाद आपको Video को बनाकर Upload करना होगा ,

इसके बाद आपको अपने चैनल पर Upload किये गए Video के Link को Koo App पर Trending के साथ Koo कर देना होगा |

अब जाहिर सी बात हैं की Koo App के द्वारा लोग आपके चैनल के Video को देखने जायेंगे जिससे आपकी कमाई होगी, लेकिन इसके लिए आपको पहले अपने Channel पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time को पूरा करके अपने चैनल के Monetization को Enable करना होगा, इसके बाद जब आप अपने Video के Link को Koo App पर Share करेंगे, तो लोग आपके वीडियो को आपके शेयर किये गए Link के द्वारा देखेंगे, जिससे आपकी कमाई होगी |

😎😎नोट कीजिये – वैसे अगर आपने कही आपने अपना Youtube Channel खोल लिया हैं, लेकिन उसपर Subscriber नहीं बढ़ रहे हैं तो मेरे ख्याल से आपको हामारा पोस्ट ” Youtube पर Subscriber कैसे बढ़ाये को जरुर पढ़े

यह भी पढ़े

#6. Sponsorship के द्वारा Koo App से पैसे कमाए

Sponsorship के द्वारा Koo App से पैसे कमाने के लिए आपके Koo App पर ज्यादा फॉलोअर्स होना चाहिये। बिना ज्यादा फॉलोअर्स के आप Koo App से Sponsorship के द्वारा पैसे नहीं कमा सकते हैं। अब मान ली जिये की आपका Koo App पर ज्यादा फॉलोअर्स हैं तब आप Sponsorship किस प्रकार प्राप्त करेंगे चलिए यह जानते हैं।

#1. Sponsorship के लिए कंपनियों से सम्पर्क करें

Sponsorship लेने का पहला तरीका हैं की आप वैसे कंपनियों से सम्पर्क करें जो देती हैं। आप उनसे ईमेल या अन्य माध्यम से बात कर सकते हैं। आप उनसे कहें की मेरा Koo App पर ज्यादा फॉलोअर्स हैं और मैं आपकी  कंपनी का Sponsorship करना चाहते हैं।

#2. कंपनी खुद आपसे सम्पर्क करेगी

अगर आपके  Koo App पर अच्छे फॉलोअर्स हो जाते हैं। तो कंपनी आपसे खुद सम्पर्क करेगी इसके लिए आपको अपने Koo App के Profile में अपना Email ID अपडेट कर देना हैं।

Sponsorship करके आप बदले में पैसे चार्ज करेंगे और इस प्रकार आप Sponsorship के द्वारा Koo App से पैसे कमा पाएंगे।

#7. URL Shortener के मदद से कू एप से पैसे कमाए

URL Shortener के द्वारा Koo App से अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी URL Shortener वेबसाइट से जुड़ना होगा तथा अपना लिंक बनना होगा और उसे Koo App पर शेयर करना होगा।

कू ऐप से पैसे कमाने का सबसे नया तरीका URL Shortener का है आप शायद विश्वास ना हो लेकिन URL Shortener के द्वारा आप डेली $10 कमा सकते है, जो भारतीय रुपए में करीब ₹881 होता है।

URL Shortener के द्वारा कू ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको किसी URL Shortener Website पर अकाउंट बनाना होगा तथा इसके बाद किसी YouTube Video, Web page, Facebook Video, link को Shortener Links में Convert करना होगा ,

इसके बाद आपको Convert किये गए link को Koo App पर Treading #Hashtag को Tag करके Publish कर देना हैं इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके शेयर किये गए उस link पर क्लिक करेगा तो उसको पहले Ads दिखेगी उसके बाद ही वो Original Content तक पहुँच पायेगा ”

😎😎नोट कीजिए – URL Shortener का मतलब किसी भी URL को छोटा करना होता हैं ‘ आपने देखा होगा की कुछ URL बहुत ही बड़े होते हैं उन्हें URL Shortener के द्वारा ही छोटा करते हैं ,

😎😎नोट कीजिए – दोस्तों अगर आपको URL Shortener के बारे में नहीं मालूम हैं, तो आज ही हमारे पोस्ट ” URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye ” को ज़रुर पढ़े, जिसमे हमने URL Shortener से पैसा कमाने के बारे में पुरी जानकारी दी हैं |

कुछ URL Shortener के नाम

  • Linkvertise
  • Adfly
  • Shrinkearn
  • Gplinks

#8. Meesho के द्वारा Koo App से पैसे कमाए

Meesho App के द्वारा Koo App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना Meesho Account बनना होगा फिर वैसे प्रोडक्ट को चुनना होगा जिसे लोग अधिक पसंद करते हैं. फिर उस प्रोडक्ट के Price में अपना Margin जोड़ देना हैं।

फिर उस Product के लिंक को Koo App पर शेयर कर देना हैं. अब जब भी कोई आदमी उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उस प्रोडक्ट का असली दाम तो मीशो ले लेगा लेकिन जो आपने Margin जोड़ा था वो आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।

यह भी पढ़े

#9. Amazon के माध्यम से Koo App से पैसे कमाए

आपको शायद पता ना हो लेकिन Amazon से हर दिन करोड़ो आदमी Online Shopping करते हैं, इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं की अमेज़न के प्रोडक्ट के लिए आम लोगो की कितनी चाहत हैं,

तो आप Amazon के द्वारा Koo App से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं ” इसके लिए आपको Amazon के Affiliate Program से जुड़ना होगा” तथा इसके बाद Amazon के Product के Link को Koo App पर शेयर कर देना हैं ” अब जब Koo App पर कोई भी व्यक्ति आपके Share किये गए Link से उस प्रोडक्ट को न्खारिद्ता हैं ‘ तो इससे Amazon आपको कमीशन के रूप में पैसे देता हैं “

और इस प्रकार आप Amazon के माध्यम से Koo App से पैसे कमा सकते हैं “

यह भी पढ़े

#10. Gromo के द्वारा Koo App से पैसे कमाए

Gromo App का नाम आप लोगो ने ज़रूर सुना होगा, Gromo एक फाइनेंसियल एप्लीकेशन हैं जहां पर आप लोगो के बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डीमेट अकाउंट इत्यादि को ओपन करके पैसे कमा सकते हैं।

जैसे आप Gromo के द्वारा Axis Bank में किसी व्यक्ति का खाता खोलते है तो आपको ₹500 से ₹700 तक मिलते हैं। इसमें आपको सिर्फ अपने Gromo App से Link को तैयार करना होता है।

इसके बाद आपको उस लिंक को अपने सोशल मीडिया या अपने दोस्तों में शेयर करना होता है। आपके उस लिंक से जितने आदमी भी Axis Bank में खाता खोलेंगे आपको प्रति व्यक्ति ₹500 से ₹700 मिलेगा।

यहां पर मैंने आपको सिर्फ Axis Bank में खाता खोलने से होने वाले कमाई के बारे में बताया हैं। आप यहां लोगो के डीमेट अकाउंट , क्रेडिट कार्ड, लोन इत्यादि जारी करके भी पैसे कमा सकते हैं।

अब Gromo App के माध्यम से Koo App से पैसे कमाने के लिए आप Gromo App पर किसी फाइनेशियल प्रोडक्ट का लिंक बनाकर उसे कू ऐप पर शेयर कर सकते हैं।

जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा Koo App के लिंक पर क्लिक करके उस फाइनेशियल सर्विस के लिए अपने आप को रजिस्टर करता है। तो इसके बदले आपको Gromo ऐप पैसे देता हैं। और तरह आप Gromo ऐप के द्वारा कू ऐप से पैसे कमा सकते हैं।

😎😎नोट कीजिए – दोस्तों अगर आप Gromo App से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट Gromo App Se Paise Kaise Kamaye को पढना चाहिए |

Koo App कैसे डाउनलोड करें

आपको बता दे की Koo App आपको Google Play Store के साथ साथ App Store पर भी बड़ी ही आसानी से मिल जायेगा, इसलिए अगर आप एक Android Users हैं, तो आप Koo App को Google Play Store के माध्यम से बड़ी ही आसानी से Download कर सकते हैं |

वही अगर आप एक IOS Users यानि Apple Users हैं, तो आप Koo App को App Store के माध्यम से बड़ी ही आसानी से Download कर सकते हैं |

यह भी पढ़े : टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए

Koo App के क्या विशेषताएं हैं?

Koo Appसोशल मीडिया प्लेटफार्म होने के साथ साथ एक भारतीय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म भी हैं, जहां पर कोई भी भारतीय अपनी बातों को दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकता हैं, अब चुकी कू ऐप एक भारतीय कंपनी हैं, इसलिए कू ऐप के बहुत सारे विशेषताएं हैं, जो इस प्रकार हैं।

#1. कू ऐप के द्वारा भारत के मंत्री के साथ बात चीत

आपको बता दे की Koo App पर भारत के लगभग सभी Minister के Account हैं, हालाँकि अभी तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Koo App पर नहीं हैं, लेकिन इनके अलावा लगभग भारत के सभी मंत्री Koo App पर Active रहते हैं |

तो अगर आप किसी मंत्री से किसी विषय के बारे में बात करना चाहते हैं, तो आप उन मंत्री को Koo App पर Tag करके अपने सवालों को पूछ सकते हैं |

इसके लिए आपको Koo App में Koo के Option पर क्लिक करके @ के साथ उस मंत्री का नाम Username लिख देना हैं, जिससे आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं,

तथा सवाल को टाइप करने के बाद आपको Post के आप्शन पर Click कर देना हैं, इसके बाद आपका सवाल उस मंत्री के पास चला जायेगा |

#2. सुरक्षित डाटा

अब दोस्तों जैसा की आपको मालूम ही होगा की Koo App एक Indian App हैं, जिसका DATA पुरे तरीके से INDIA में Store होता हैं, इसलिए Koo App USE करने वाला हर एक USER का DATA 100% सुरक्षित रहता हैं, क्योंकि उनका डाटा भारत में ही Store होता हैं |

इसके अपेक्षा जो लोग Twitter पर अपना Account बनाते हैं, उनका डाटा चोरी होने की संभावना सबसे अधिक होती हैं, क्योंकि Twitter एक अमेरिकी कंपनी हैं, ऐसे में अमेरिका अपने फायदे के लिए किसी भी समय हम भारतीयों के डाटा का गलत USE कर सकता हैं |

#3. कू ऐप द्वारा अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं

आपको बता दे दोस्तों की Koo App पर बहुत सारे Audience मौजूद हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Business को Grow कर सकते हैं, अपने Business को Koo App के जरिये के Grow करने के लिए आप अपने Business के नाम से Koo Account बनाकर उसपर Ads Run कर सकते हैं |

इसके बाद बहुत सारे लोगो के नजर में आपका Business आएगा, जिससे आपका Business थोड़ा बहुत Grow हो जायेगा |

#4. अर्थव्यवस्था में मज़बूती मिलेगी

चुकी कू ऐप भारत का एप्प हैं, और अगर कू ऐप को ज्यादा लोग यूज करने लगते हैं। तो आने वाले समय में Koo App अमेरिकी कंपनी Twitter को भी टक्कर दे सकती हैं।

जिससे Koo App बहुत पैसे कमा पाएगी, और इसमें जाहिर सी बात है कि कमाए हुए पैसे भारत में आएँगे। जिससे हमारे भारत का अर्थव्यवस्था और मजबूत होगा।

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – दोस्त क्या आप Game को खेलकर रोज़ाना 1000 से 1500 रूपए कमाना चाहते हैं, तो बिलकुल देरी ना करते हुए आप जल्द से जल्द हमारा पोस्ट ” Paisa Kamane Wala Game ” को पढ़कर आज ही ऐसे App को Download कीजिए जिसमे आप Game खेलने के बदले में पैसे कमा सके |

Koo App से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



😎😎नोट कीजिए – तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको Koo App से पैसे कमाने के कुल 9 तरीकों के बारे में बता दिया हैं, इसके आलवा अगर हमें भविष्य में Koo App से पैसे कमाने का कोई अन्य तरीका के बारे में मालूम चलता हैं, तो हम इस पोस्ट में उसके बारे में भी लिख देंगे |

Koo App का मालिक कौन हैं?

Koo App के मालिक अप्रमेय राधा-कृष्ण हैं, साथ ही अप्रमेय राधा-कृष्ण Koo App के CEO भी है। Koo App एक भारतीय कंपनी हैं। इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत में स्थित हैं।

Koo App किस देश का हैं ?

Koo App एक भारतीय सोशल मीडिया हैं, Koo App को भारत के सॉफ्टवेयर इंजीनियरो के द्वारा बनाया गया हैं। कू एप्प का हेड ऑफ़िस बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत में स्थित हैं।

कू ऐप से पैसे कैसे निकाले – Koo App Se Paise Kaise Nikale

जब से इंटरनेट पर कू ऐप से पैसे कैसे कमाए की जानकारी दी गई तब से लोग पूछ रहे हैं की आखिर Koo App Se Paise Kaise Nikale तो हमने आपको पहले ही बता दिया हैं की आप कू ऐप से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते और ना ही कू ऐप से किसी भी प्रकार का पैसे निकल सकते हैं ”

Koo App Se Paise Kaise Nikale : कू ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको किसी दूसरे वेबसाइट या ऐप का सहारा लेना होता हैं क्योंकि आप कू ऐप से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते हैं और ना ही कू ऐप से पैसे निकाल सकते हैं, क्योंकि कू ऐप आपको Official तौर पर पैसे कमाने का मौका नहीं देता हैं

Koo App कैसे use करते हैं?

  • Koo App का Use करने के लिए सबसे पहले Koo App खोले 
  • प्लस + के आप्शन पर क्लिक करें 
  • अपना पोस्ट/ विचार/संदेश/ लिखे
  • Hashtag का इस्तेमाल करें 
  • लोगो को Tag करें 
  • इमेज के आप्शन पर क्लिक करें और इमेज अपलोड करें
  • वीडियो के आप्शन पर क्लिक करें एवं वीडियो अपलोड करें   
  • Koo यानि Post के आप्शन पर क्लिक करें 
  • और इस प्रकार आप Koo App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट Koo App Se Paise Kaise Kamaye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमारी इस पोस्ट को लिखने के पीछे यह मकसद हैं की मैं आपको Koo App क्या हैं, तथा कू ऐप से पैसे कैसे कमाए के बारे में अपने रीडर को बहुत अच्छे तरीके से बता सकूँ |

अब दोस्तों वैसे तो हमने इस पोस्ट में आपको कू एप से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी दी हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई Koo App से संबंधित अभी भी कोई सवाल हैं, तो

उसके बारे में आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे | बाकी यहाँ आप Koo App से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं |

FAQ – Koo App Se Paise Kaise Kamaye

Koo App का मालिक कौन हैं?

Koo App के मालिक तथा CEO अप्रमेय राधा-कृष्ण हैं |

Koo App किस देश का ऐप हैं?

Koo App किस देश का हैं. कू एप्प एक भारतीय एप्प हैं इसे भारत में ही बनाया गया हैं. Koo App को भारत के मंत्री भरपूर सपोर्ट कर रहें हैं. क्योंकि यह आत्मनिर्भर भारत की एक पहल हैं. अंत Koo App भारत देश का एक एप्प है |

कु एप्प की स्थापना कब हुई थी ?

कू एप्प की स्थापना मार्च 1, 2020 को बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत में की गई थी |

क्या कू ऐप पैसे देती हैं?

कू ऐप आपको पैसे या पैसे कमाने का कोई मौका नहीं देती हैं। लेकिन आप Third Party App और वेबसाइट पर काम करके और कू ऐप से ट्रैफिक लेकर कू ऐप से पैसे कमा सकते हैं।

कू ऐप किस लिए हैं?

कू ऐप अमेरिकी सोशल मीडिया ट्विटर के जैसा हैं। कू ऐप को डिजिटल भारत तथा आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सन 2020 में बनाया गया था। हम कू ऐप के माध्यम से अपनी बातों को भारत के मंत्री के पास भेज सकते हैं

Koo का मतलब क्या है?

जब कोई आदमी कू ऐप पर कोई Post Publish करता है तो उसे Koo कहते हैं। जैसे ट्विटर पर जब कोई व्यक्ति कुछ पोस्ट करता हैं, तो उसे Tweet कहते हैं। वैसे ही जब कोई कू ऐप पर कुछ पोस्ट करता है तो उसे Koo करना कहते हैं।

कू ऐप के कितने यूज़र हैं?

सन 2023 में कू के पास टोटल 100 लाख प्लस यूज़र हैं।

कू ऐप के कितने डाउनलोड हैं?

कू ऐप के 10 Millions+ Download है।

कू ऐप किस लिए है?

कू ऐप भारत के लोगो को आपस में जोड़ने के लिए हैं।

कू ऐप को कहां रेट करें?

कू एप को आप Google Play Store पर जाकर Rating दे सकते हैं | और साथ ही इसे आप App Store पर जाकर भी Rating दे सकते हैं |

Koo App jaisa dusra app

आपको बता दे की Koo App के जैसा Twitter App था , जिसका नाम बदलकर Elon Mask ने अभी X कर दिया हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,