2023 का बेस्ट Video Banane Wala Apps – (प्रोफेशनल विडियो बनाए)

4.8/5 - (17 votes)

Video Banane Wala Apps – दोस्तों वैसे तो आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे Video Banane Wala Apps मिल जायेंगे , लेकिन इनमे से कुछ ही अच्छे विडियो बनाने वाला एप है, जिसके माध्यम से आप एक High Quality Video को बना पाएंगे , वैसे मुझे मालूम हैं की अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं |

तो आप एक जरुर Video Content Creator ही होंगे, और यह बात अगर सच हैं तो आपको तो मालूम ही होगा की आज के समय में लोगो को हर चीज Quality में देखना पसंद होता हैं , आपने YouTube पर ही देखा होगा की जो YouTuber अपने Video को अच्छे तरीके से Editing करते हैं,

उनके YouTube Video पर ज्यादा से ज्यादा View आता हैं, तो कुल मिलाकर अगर आप एक Video Content Creator हैं, तो आपको इस कम्टीशन भरे जमाने में अपने Video के Editing पर खाश ध्यान देने की जरुरत हैं, अब जो लोग के पास Computer या Laptop हैं |

Video Banane Wala Apps

वो लोग तो Computer Editing Software की मदद से अपने Video को बिलकुल Professional तरीके से Editing कर लेते हैं, लेकिन जिन लोगो की पास Computer या Laptop नहीं हैं, उनके लिए भी Play Store पर बहुत सारा Best Video Banane Wala Apps मौजूद हैं |

कोई भी Content Cretors इन Video Banane Wala App Download करके बिलकुल High Quality Video को बना सकता हैं , लेकिन इसके लिए आपको उन्ही विडियो बनाने वाला एप का इस्तेमाल करना हैं, जिसके बारे में हम इस Post में बता रहे है |

खैर चलिए अब हम बिना किसी देरी के आपको बताते हैं की आखिर रक बढ़िया क्वालिटी का विडियो बनाने के लिए कौन सा एप यूज करें |

😎😎नोट कीजिये – हम इस पोस्ट में आपको जितने भी Video Banane Wala Apps के बारे में बताएँगे, उसके साथ हम उसका Tutorial Video भी देंगे, जिसमे हम आपको उस विडियो एडिटिंग करने वाला एप से Editing करके दिखायेंगे |

अनुक्रम दिखाए

अपने के फोटो से वीडियो बनाये गाने के साथ

क्या आप अपने एक Photo या बहुत सारे Photos को मिलाकर एक Videos को बनाना चाहते हैं, वो भी गाना के साथ , तो मुझे लगता हैं की आपको हमारा पोस्ट फोटो से वीडियो बनाने वाला एप को पढना चाहिए |

10 + बेस्ट विडियो बनाने वाला एप्स/ तथा उसका खाश फीचर्स

दोस्तों यहाँ निचे हम आपको कुछ खतरनाक विडियो बनाने वाला एप तथा उसमे मौजूद कुछ वीडियो बनाने वाला फंक्शन के बारे में बता रहे हैं, इन App की मदद से आप अपना Intro Video, Outro Video, YouTube Video, Reels Video, तथा Shorts Video को एक Professional Look के साथ Editing कर पाएंगे,

विडियो बनाने वाला एप्समुख्य फीचर्स
KineMasterChroma Key, Voice Editing, Slow Motion, etc,
Power DirectorSpecial Effect, Chroma Key, Video Stabilize, etc,
VitaNo Watermark, HD Quality, Caption, Filter, etc,
FilmoraSpecial Transitions Effect,  Special Filter, Chroma Key, etc,
Vn Video Editing AppChroma Key, Slow or Fast Motion, Music Export, etc,
Adobe Premiere RushColor Grading, Audio Editing, Stylish Caption, etc,
VideoShow Video EditorTransition Effect, Viral Filter, Background Music, etc,
Viva VideoMusic Add, Trim, Volume Change, Custom Animation, etc.
InShotSlideshow, Super Transitional, Voice Dubbing, etc
CanvaEmoji, Free Copyright Free Music, GIF. Video, etc,
VidmaVideo Effect, Free Background Music, Sticker & Text, etc,
Video Guru50+ Transitions, 100+ Effects, Trending Music, etc,
Easy CutFilter, Slow Motion, Fast Motion, Stylish Emoji, Stylish Text, etc,
Action DirectorColor Filter, Slow & Fast Motion, Free Background Music, HDR Export, etc,
Mivi App100+ Video Template, Trending Music, Background Music, Emoji, Super Effect, etc
Video FX AppStage Show, Effect, Music, Color Grading, Multiple Frame etc,
Best Video Banane Wala Apps – 2023

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – दोस्तों अगर आप ऐसे App की तलाश में हैं, जहाँ पर आप गेम खेलकर या सिंपल टास्क को पूरा करके पैसे कमा सके, तो मुबारक हो आपके लिए हामारा पोस्ट पैसा कमाने वाला एप , तथा पैसा कमाने वाला गेम तैयार हैं, आप इसे जरुर पढ़िए

2023 का सबसे बेस्ट Professional Video Banane Wala Apps – लिस्ट

#1. KineMaster

आपको हम सबसे पहले बता देना चाहते हैं की अगर आपके मन में यह सवाल था की आखिर सबसे अच्छा विडियो मेकर कौन सा हैं, जिसके माध्यम से हम Phone से सूट किये गए Video को भी Professional और Cinematic Look में बना सके ,

तो यहाँ पर हम बता देना चाहते हैं की KineMaster एक Best Android तथा IOS विडियो एडिट करने वाला एप हैं , जिसके माध्यम से आप मोबाइल से सूट किये गए Video को भी Color Grading और इसमें मौजूद Special Effect के माध्यम से एक Cinematic Look दे सकते हैं |

भारत में जितने भी छोटे छोटे YouTuber हैं वो इसी विडियो बनाने वाला एप जिसका नाम KineMaster हैं, इससे ही Video Editing का काम करते हैं, आपको बताते चले की अभी तक KineMaster को Play Store से करीब 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग ने Download कर लिया हैं |

उन लोगो के द्वारा इस App को 4.1 की एक शानदार Rating दी हैं, जो की एक अच्छे विडियो बनाने वाला एप को प्रदर्शित करता हैं,

लेकिन दोस्तों जब आप इस App को Play Store से Download करते हैं, और अपने किसी Video को Editing करते हैं, तो वहां पर आपको इसका Watermark देखने को मिलता हैं, जिसे अगर आप हटाना चाहते हैं तो आपको KineMaster का Subscription को खरीदना होता हैं |

लेकिन इन्टरनेट पर आपको बहुत ऐसी Website मिल जाएगी, जहाँ से आप आप बिना Watermark वाले KineMaster App को Download कर सकते हैं , और बिना Watermark वाला KineMaster App हमारे Telegram Group Litehindi पर भी मिल जायेगा,

तो आप हमारे Group को Join करिए और बिना Watermark वाला इस विडियो बनाने वाला एप को Download करिए, चलिए यहाँ पर हम आपको इस फ्री में विडियो बनाने वाला एप के बारे में छोटा सा Overview Details को दे रहे हैं, इसके बाद हम आपको इस App का कुछ कमाल का फंक्सन तथा इसका Editing Tutorial Video देंगे |

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामKineMaster
एप का साइज़70 MB
रेटिंग4.1
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंYouTube Video, Facebook Video, Shorts Video
डाउनलोड कीजियेDownload KineMaster App Via Telegram
KineMaster – Video Banane Wala App / Overview

KineMaster Video Banane Wala Apps के कुछ कमाल के फीचर्स

  • Green Screen हटाने के सुविधा
  • फोटो से विडियो बनाने का फीचर्स
  • अपने विडियो में Special Effects का फीचर्स
  • Video को Slow Motion करने का फीचर्स
  • Audio को Edit करने का फीचर्स
  • फोटो पर गाना लगाने का सुविधा
  • Color Grading का फीचर्स
  • इत्यादी

😎😎नोट कीजिये -ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो यह जानना चाहते हैं की आखिर यूट्यूब के लिए कौन सा वीडियो एडिटर इस्तेमाल करना चाहिए, तो मेरे ख्याल से एक Professional और High Quality YouTube Video Editing के लिए आपको Kinemaster App को ही इस्तेमाल करना चाहिए |

KineMaster Editing Tutorial Video / Guide Video



#2. Power Director

जो लोग Green Screen या किसी VFX वाले Video को अपने मोबाइल फ़ोन से Professional Look तथा High Quality के साथ बनाना चाहते हैं, उनके लिए Power Director App एक PowerFull Video Editing App हैं,

आपने देखा होगा की आज के समय में बहुत सारे लोग Green Screen की मदद से अपने Video के Background को चुटकियो में Change कर लेते हैं |

तो आप भी इस विडियो बनाने वाला एप्स जिसका नाम Power Director हैं, उसके मदद से बड़े ही आसानी से अपने Video के Background के Green Screen को हटा सकते हैं, तथा उसके जगह पर कोई दूसरा Background लगा सकते हैं,

और जैसा की मैंने आपको बताया की यह Apps उन लोगो के लिए बहुत ही बढ़िया हैं जो अपने विडियो में ज्यादा से ज्यादा VFX और CGI का इस्तेमाल करते हैं , क्योंकि इस App में ऐसे ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिसके द्वारा आप अपने Normol Video में भी VFX का इस्तेमाल बड़े ही आसानी से कर सकते हैं |

और ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं की इस Video Bannae Wala Apps में Video Editing को करने के लिए आपको इसके बारे में बहुत सारा Tutorial Video देखने का जरुरत पड़ेगा, बस हमने जो निचे इसके बारे में Video को दिया हैं, उसको देखकर ही आप इस App के Video Editing Tool के बारे में अच्छी तरह से जान कर एक अच्छी Video बनाना शुरू कर देंगे |

वैसे इस App का User Interface इतना User Frandlly हैं, की कोई भी आदमी 10 मिनट के अन्दर अन्दर इस Video Editing App को Pro Lable पर सीख सकता हैं, आप इस App की Popularity का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं की Play Store से अब तक इस App को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने Download कर लिया हैं |

चलिए दोस्तों अब हम इस बढ़िया विडियो बनाने वाला एप के बारे में यहाँ एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको इस खतरनाक विडियो बनाने वाला एप्स के बारे में कुछ PowerFull फीचर्स इके बारे में बताएँगे जो इस एप को और विडियो बनाने वाले एप से अलग बनाती हैं |

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामPower Director
एप का साइज़111 MB
रेटिंग4.4
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंYT Video, FB Video, Comedy Video, Instagram Reels, etc,
डाउनलोड कीजियेDownload Power Director Video Editing App
Power Director – Video Banane Wala Apps / Overview

Power Director के कुछ कमाल के फीचर्स

  • Chorma Key का फीचर्स
  • अपने Video को Fast या Slow Motion करने का फीचर्स
  • किसी भी ज्यादा हिलने डुलने वाले विडियो को Stabilize करने का सुविधा
  • Dubbing करने की सुविधा
  • Special Voice Effects का फीचर्स
  • विडियो का INTRO या Outro बनाने का सुविधा
  • Color Grading करने का सुविधा
  • इत्यादी

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – अगर आप अपने Video को Cinematic Look देना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको Power Director App का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए |

Power Director Editing Tutorial Video / Guide Video



#3. Vita ( Free Video Editing App )

Vita एक PowerFull Video Banane Wala Apps हैं , मुझे इस App की सबसे अच्छी बात यह लगी की यहाँ पर आप बिना Watermark के इस App का पुरे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे की हमने आपको ऊपर KineMaster तथा Power Director App के बारे में बताया था |

जिनके Free Version में अगर आप Video Editing का काम करते हैं, तो वहां पर आपको WaterMark दिखाई पड़ता हैं, हालाँकि जब आप KineMaster या Power Director App का Customize Version को किसी Website से Download करते हैं, तो वहां पर आपको WaterMark नहीं मिलता हैं |

लेकिन अगर आप इन विडियो बनाने वाला एप KineMaster या Power Director को इनके Official Source से Download करते हैं, जैसे उदाहरण के लिए अगर आप Play Store से इन Video Editing Apps को Download करते हैं तो वहां पर आप बिना पैसे दिए इनके WaterMark को Free में नहीं Remove कर सकते हैं |

लेकिन इस पोस्ट में बताये गए अभी तक के Video Bananae Wala Apps में से एकलौता VITA App ही हैं, ज्सिके माध्यम से आप बिलकुल फ्री में बिना किसी WaterMark के बिलकुल KineMaster और Power Director Apps के लेबल का Video Editing कर सकते हैं |

तो जो लोग पूछते हैं की हम बिना WaterMark के Free में अपने विडियो को कैसे एडिट कर सकता हूँ, उन लोगो के लिए VITA App के बहुत ही बढ़िया विडियो बनाने वाला एप हो सकता हैं, जहाँ पर आप बिलकुल फ्री में High Quality Video को Edit कर पाएंगे |

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामVita
एप का साइज़108 MB
रेटिंग4.4
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंShort Movie, Vines Video, YT Video, Blog Video , Reels Video, etc,
डाउनलोड कीजियेDownload Vita Video Editing App
Vita – Video Banane Wala App / Overview

Vita App के कुछ कमाल के फीचर्स

  • हर विडियो को HD Quality में Edit करने का फीचर्स
  • Special Effect Add करने का फीचर्स
  • विडियो को Trim या Cut Out करने का सुविधा
  • विडियो Marge करने का सुविधा
  • पोपुलर Filter लगाने की सुविधा
  • Caption लगाने की सुविधा
  • अपने Video को Fast या Slow Motion करने का फीचर्स
  • इत्यादी

😎😎फ्री में विडियो बनाने वाला एप – दोस्तों अगर आप बिलकुल फ्री में Video Editing Apps में तलाश कर रहे हैं, जिसमे किसी भी प्रकार का WaterMark ना हो, तो आप आज ही VITA App को Download कर ले , जिसका Download Link हमने ऊपर दिया हैं |

VITA App Editing Tutorial Video / Guide Video



#4. Filmora

Filmora एक ऐसा Video Editing App हैं, जिसकी मदद से आप Reels Video, Shorts Video या YouTube Video को बिलकुल HD में Edit कर सकते हैं, यहाँ पर मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूँ की अगर आप एक Window Users हैं, यानी अगर आपके पास Computer या Laptop हैं |

तब आप इसका Software Filmora Software का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आप इसके Official Website filmora.wondershare.com पर आपको आसानी से मिल जायेगा |

लेकिन हम इस पोस्ट में आपको केवल इसके Andriod Video Editing App के बारे में बताना शुरू करते हैं, तो आप Filmora App को Play Store की मदद से बड़े ही आसानी से Download कर सकते हैं |

इस App में आपको Video को Trim करने के साथ साथ Video को Marge करने का आप्शन मिलता हैं, जिसके द्वारा आप किसी दो Video को आपस में जोड़ सकते हैं, अब चलिए यहाँ निचे हम इस कमाल के विडियो बनाने वाला एप के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

इसके बाद हम आपको बताएँगे की Filmora Video Editing App का कुछ खाश फीचर्स , जो इसे दुसरे विडियो बनाने वाला एप से अलग बनाती हैं |

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामFilmora
एप का साइज़80 MB
रेटिंग4.7
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंYT Video, FB Video, Shorts Movie, Comedy Video , etc,
डाउनलोड कीजियेDownload Filmora Video Editing App
Filmora – Video Banane Wala Apps / Overview

Filmora Video Banane Wala App के कुछ जबरदस्त फीचर्स

  • अपने Video में Special Transitions Effect लगाने की सुविधा
  • अपने विडियो पर Special Filter लगाने की सुविधा
  • किसी भी दो Video को Split करने की सुविधा
  • विडियो को Trim करने की सुविधा
  • अपने Video में Caption लगाने का फीचर्स
  • Chroma Key का फीचर्स
  • Video को Slow या Fast Motion में करने की सुविधा
  • इत्यादी

😎😎Filmora Video Editing Apps Review – आपको बता दे की Filmora Video Editing App तो बहुत अच्छा हैं, लेकिन अगर आप इसका FREE PLAN के साथ किसी Video को Edit करते हैं, तो वहां पर आपको एक WaterMark देखने को मिलता हैं, इसको हटाने के लिए आपको इसका Premium Plan को लेना होता हैं |

Filmora App Editing Tutorial Video / Guide Video



#5. VN Video Editor

VN Video Editer एक बेस्ट विडियो एडिट करने वाला एप हैं, यहाँ पर आप बिलकुल फ्री में बिना किसी WaterMark के Adobe Premiere Pro Software जैसे Edit कर सकते हैं | कुल मिलाकर आप अगर इस Editing App के द्वारा अपने मोबाइल पर किसी Video को Edit करते हैं |

तो यहाँ पर आपको वो सभी फीचर्स मिल जायेंगे, जो बड़े बड़े Computer Editing Software में मौजूद होते हैं, जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल फ़ोन से अपने Video को एक Professional Video बना सकते हैं,

इस Video Editing App में आपको Default रूप से कई सारे Social Media के Video Size का Template मिल जाता हैं | जिसके साहयता से आप बड़े ही आसानी से Instagram Reels Video, Youtube Video, Facebook Video, Twitter Video इत्यादी को बना सकते हैं |

आपको बताते चले की इस App को तक Plasy Store से कुल 10 करोड़ से बहे अधिक लोगो ने Download कर लिया हैं, जो लोग इस विडियो बनाने वाला एप का इस्तेमाल करके Video को बनाते हैं, उनके द्वारा इस App के Quality के बारे में 4.3 की एक शानदार Rating मिली हैं |

अब दोस्तों अगर आप भी मोबाइल से विडियो एडिट करने के लिए VN Video Editer का USE करना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको इसके गजब के फीचर्स तथा एक Overview Details को देख लेना चाहिए, जिससे आप इस विडियो बनाने वाला एप के बारे में और अच्छे से जान सके |

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामVN Video Editor
एप का साइज़141 MB
रेटिंग4.4
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंReels Video, FB Video, Blog Video, Music Video, etc,
डाउनलोड कीजियेDownload VN Video Editor App
VN Video Editer – Video Banane Wala App / Overview

VN Video Editor के कुछ जबरदस्त फीचर्स

  • Chroma Key का फीचर्स
  • विडियो को Slow या Fast करने का सुविधा
  • Color Grading करने का सुविधा
  • Video को Trim करने का सुविधा
  • Music Export करने का फीचर्स
  • दो Video के बीच Transition Add करने का फीचर्स
  • HD Quality में Video बनाने का फीचर्स
  • इत्यादी

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – हमारी तरफ से एक सलाह हैं, की अगर आप मोबाइल से Professional Look के साथ Video बनाना चाहते हैं, तो आप VN Video App को कम से कम एक बार जरुर TRY करें |

VN Video Editer App Editing Tutorial Video / Guide Video



#6. Adove Premire Rush

जो लोग अपने Mobile फ़ोन से एक Professional Video को बनाना चाहते हैं, उनके लिए Adove Premire Rush एक बेस्ट विडियो बनाने वाला एप, इस एप के द्वारा आप कुछ फोटो को मिलाकर एक शानदार फोटो से विडियो बना सकते हैं, इस पोस्ट ने बताये गए बाकी विडियो बनाने वाला एप की तरह |

यह भी App Android तथा IOS दोनों Oprating Device के मोबाइल फोन पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, इस App में आपको Color Grading, Audio Editing, जैसे कई सारे फीचर्स मिल जायेंगे ।

और चुकी यह वीडियो बनाने वाला ऐप Adove Company का हैं।।जो खुद में ही एक ब्रांड है, तो आप इस बात से यह अंदाजा लगा सकते हैं, की Adobe Premiere Rush आपको कैसा वीडियो एडिटिंग टूल मिलेगा ।

वैसे हमने खुद लगभग एक महीने से रेगुलर का App का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। हम इस वीडियो बनाने वाला ऐप जिसका नाम Adobe Premiere Rush हैं, उससे मुख्यत हम अपना फोटो से वीडियो बनाते हैं, हमारा इस App के साथ काफी अच्छा Experence रहा हैं |

इसलिये हम इस बेस्ट विडियो बनाने वाला एप की सूचि में आपको आपको Adove Premiere Rush Video Editing App के बारे में बता रहे हैं, अब चलिए दोस्तों हम यहाँ निचे इस कमाल के विडियो बनाने वाला एप के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

इसके बाद हम आपको Adove Premiere Rush के कमाल के फीचर्स के बारे में आप लोगो को बताएँगे,

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामAdobe Premiere Rush
एप का साइज़154 MB
रेटिंग4.8
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंYouTube Video, Promotional Video, Shorts Video
डाउनलोड कीजियेDownload Adove Premiere Rush App
Adove Premiere Rush – Video Banane Wala Apps / Overview

Adove Premiere Rush के कमाल के फीचर्स

  • अपने Video में स्पेशल इफेक्ट डालने की फीचर्स
  • Video को Cut करने की सुविधा
  • Color Grading करने की सुविधा
  • Chroma key का फीचर्स
  • Audio Editing करने का फीचर्स
  • Stylish Caption लिखने की सुविधा
  • इत्यादी

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – वैसे दोस्तों अगर आप अपने Photo को बढ़िया तरीके से साजाना चाहते जिसे देखकर कोई भी कोई भी लड़की इम्प्रेस हो जाए, तो इसके लिए मेरे ख्याल से आपको हामारा पोस्ट फोटो सजाने वाला एप को पढना चाहिए |

VN Video Editer App Editing Tutorial Video / Guide Video



#7. VideoShow Video Editor

वैसे अगर आप अपने Brand या अपने किसी Social Media को Promote करने के लिए एक शानदार और Professional Intro Video बनाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको Video Show Editer App का कम से कम एक बार इस्तेमाल जरुर करना चाहिए,

हमने खुद कुछ दिन पहले इस App का इस्तेमाल अपने एक Client के लिए किया था, तब इस Video Editing App के बारे में मालूम चला, मैंने उसी समय सोच लिया था की जब भी मैं अपने Blog के Reader को बेस्ट विडियो बनाने वाला एप के बारे में बताऊंगा,

उस समय इस App को भी जरुर अपने पोस्ट में शामिल करूंगा, अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं की आखिर इस विडियो बनाने वाला एप में ऐसी कौन सी फीचर्स से जो इसे और विडियो बनाने वाला एप से अलग बनाती हैं, तो आपको हम बता देना चाहते हैं की |

इस विडियो बनाने वाला एप यानी VideoShow Video Editing में आपको Editing के Basic फीचर्स के साथ साथ Photo Slidslow, Multi Layer Editing जैसे Premium Features मिल जाते हैं, जो इसे और विडियो बनाने वाला एप से अलग बनाती हैं |

इस Video Editing App का सवसे अच्छा फीचर्स हैं, जो मुझे बहुत ही बढ़िया लगा हैं, वो हैं इसका कई फोटो जोड़कर एक विडियो बनाना, जी हाँ आपने सही सूना इस App के द्वारा आप अपने Photo को जोड़कर एक Single Video बना सकते हैं, और उसपर अपना मनचाहा Music भी लगा सकते हैं |

इस विडियो बनाने वाला एप के बारे में आपको और ज्यादा जानकारी देने से पहले बता देना चाहते हैं, कि इसमें फोटो से विडियो बनाने और Multi Layer Editing के साथ साथ अन्य बहुत सारे फीचर्स मौजूद है, जिसके बारे में हम निचे बात करेंगे, लेकिन पहले हम यहाँ इस कमाल के विडियो बनाने वाला एप यानि Video Editor & Maker VideoShow App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामVideo Show
एप का साइज़47 MB
रेटिंग4.5
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंSlideShow Video, Image Music Video, Reels Video, etc,
डाउनलोड कीजियेDownload VideoShow Editing App
VideoShow – Video Banane Wala App / Overview

VideoShow Video Editing Apps के जबरदस्त फीचर्स

  • अपने दो विडियो के बीच Transition Effect लगाने का फीचर्स
  • अपने विडियो पर Viral Filter लगाने का फीचर्स
  • विडियो को Cut, Trim करने का फीचर्स
  • BackGround Music बदलने का फीचर्स
  • Video को Color Grading करने का फीचर्स
  • Audio Reconding करने का फीचर्स
  • इत्यादी

VideoShow Video Editor App Editing Tutorial Video / Guide Video



#8. Viva Video

सबसे पहले आपको बताते चले की Viva Video को की एक कमाल का विडियो बनाने वाला एप हैं, मेरे ख्याल से यह एप उन लोगो के लिए बहुत खाश हैं जो INSTAGRAM या YouTube Reels Video या YouTube Shorts Video को बनाना चाहते हैं,

क्योंकि इस Video Editing App के द्वारा आप अपने किसी भी Shorts Video को एक High Qualty Video में Edit कर सकते हैं, वैसे आप इस App के Popularity का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं, की Play Store से अब तक करीब 50 करोड़ से भी अधिक लोगो ने Download कर लिया हैं |

और करीब 1 करोड़ 29 लाख लोगो के द्वारा इस विडियो बनाने वाला एप को 4.4 की एक शानदार Rating दी हैं, इस App में आपको कुछ पोपुलर फीचर्स जैसे Sticker, Trending Font और Text, Special Effect, Multi Trackning Editing जैसे कई सारे Video Editing Features मिल जाता हैं |

जो की एक High Quality Video बनाने के लिए बहुत जरुरी हैं, तो चलिए दोस्तों अब हम बाकी Video Banane Wala App की तरह Viva Video App के भी यहाँ पर हम एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, और हाँ जैसा की आप देख पा रहे होंगे,

की हमने प्रतेक्य Video Banane Wala App के Overview Details के सेक्शन में उस App का Download Link भी दे रहे हैं, आप इस Link पर जब क्लिक करके तो आप सीधे Play Store पर चले जायेंगे , जहाँ से आप उस Video Banane Wala App को बड़े ही आसानी से Download कर सकते हैं |

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामViva Video
एप का साइज़259.8 MB
रेटिंग4.4
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंYouTube Video, FB Video, Promotional Video, etc,
डाउनलोड कीजियेDownload Viva Editing App Download
Viva Video – Video Banane Wala Apps / Overview

Viva बनाने वाला एप के बारे में कुछ खाश फीचर्स

  • Shorts Video बनाने के लिए स्पेशल Effect का फीचर्स
  • Music Add , Trim, Volume Change इत्यादी करने का फीचर्स
  • अपने Video में Stylish Theme लगाने का फीचर्स
  • Custom Animation बनाने का सुविधा
  • Background Remove करने का फीचर्स
  • इत्यादी

VideoShow Video Banane Wala App Tutorial Video / Guide Video



#9. InShot

वैसे अगर आपको Video Editing के क्षेत्र में नए नए हैं, यानी मेरे कहने का मतलब यह हैं की अगर आपको Video Editing के बारे में ज्यादा कुछ मालूम नहीं हैं, लेकिन फिर भी आप एक High Qaulity Videoi को बनाना चाहते हैं, तो आप हमारी बात मानकर कम से कम इस App को भी जिसका नाम Inshot हैं |

आप एक बार इसका इस्स्तेमाल जरुर कीजियेगा, इस App का User Inteface इतना Simple हैं, की कोई भी आदमी सिर्फ इसकी Editing Guide Video को देखकर अब्दे ही आसानी से एक High Qaulity Video को बना सकता हैं, जो किसी Computer Software से Edit किये गए Video से कम नहीं होगा |

इस विडियो बनाने वाला एप की मदद से आप कई सारे Photos को मिलाकर एक जबरदस्त Slidshow Video बना सकते हैं, इसलिए मेरे मुताबिक़ Inshot Video Editing Ap के एक सबसे बढ़िया फोटो से विडियो बनाने वाला भी हैं, जिसकी मदद से आप अपने फोटो को विडियो बनाने तक से लेकर अपने फोटो पर कोई Music भी लगा सकते हैं |

अब चलिए दोस्तों यहाँ हम निचे आपको इस Video Banane Wala Apps के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको इस Video Editing Apps के कुछ कमाल के फीचर्स के बारे में बताएँगे, जिसे जानकार आप इस विडियो बनाने वाला एप को Download करने के लिए मजबूर जायेंगे |

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामinShot
एप का साइज़42 MB
रेटिंग4.8
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंYT Shorts Video, Reels Video, FB Video, etc,
डाउनलोड कीजियेDownload InShot Video Editing App
InShot – Video Banane Wala App / Overview

inShot Video बनाने वाला एप के कुछ जबरदस्त फीचर्स

  • कई फोटो को जोड़कर Slidshow बनाने का फीचर्स
  • अपने Video में Super Transitionas लगाने का फीचर्स
  • Video को Cut, Trim करने का सुविधा
  • Voice Dubbing करने का फीचर्स
  • Speed Adjust करने का फीचर्स
  • Voice Effect का फीचर्स
  • वीडियो में Professional Look वाला Caption लगाने का फीचर्स
  • इत्यादी

VideoShow Video Banane Wala App Tutorial Video / Guide Video



#10. Canva

Canva एक बढ़िया विडियो बनाने वाला एप के साथ साथ विडियो बनाने वाला वेबसाइट भी हैं, क्योंकि आप चाहे तो इसके App पर भी अपने Video को Edit कर सकते हैं, या आप इसके Website पर भी जाकर Video Editing कर सकते हैं , Canva के बारे में आपको बताते चले की यहाँ पर सिर्फ आप Video को Edit करने के साथ साथ |

अपने Photo को भी Editing करके उसे High Quality में बना सकते हैं , लेकिन आपको हम यहाँ पर पहले ही बता देना चाहते हैं, की Canva पुरी तरीके से free नहीं हैं, क्योंकि Canva में कुछ ऐसे भी Video Editing Tool मौजूद हैं, जिसे आप Free वाले Plan के साथ Aceess नहीं कर सकते हैं |

उसके लिए आपको Canva का Premium Plan का Subscription लेना होगा, लेकिन मेरे ख्याल से अगर आप एक छोटे Video Content Creator हैं, तो आप Canva के Free Plan में ही एक High Qaulity Video को बना सकते हैं, लेकिन वही अगर आप एक बड़े Video Content Cretors हैं |

तो अपने Video को एक Professional Look देने के लिए आपको Canva के Premium Plan का Subscription लेना होगा, लेकिन अगर आपके पास इसको लेने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप Vita App का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमे आप बिलकुल फ्री में बिना किसी WaterMark के एक High Quality Video को बना सकते हैं |

अब चलिए दोस्तों यहाँ पर हम अब आपको Canva जो की विडियो बनाने वाला एप के साथ साथ विडियो बनाने वाला वेबसाइट हैं, उसके बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको Canva App के कुछ Popular Features के बारे में बताएँगे |

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामCanva
एप का साइज़25 MB
रेटिंग4.5
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंShorts Video, Reels Video, FB Video , etc,
डाउनलोड कीजियेDownload Canva Video Editing App
Canva – Video Banane Wala Apps / Overview

Canva बनाने वाला एप के कुछ जबरदस्त फीचर्स

  • अपने Video में QR Code लगाने की सुविधा
  • विडियो में Maps दिखाने का फीचर्स
  • Video में Copyright Free Photos लगाने का फीचर्स
  • विडियो में Emoji लगाने का फीचर्स
  • अपने विडियो में डायरेक्ट YouTube Video को लगाने का फीचर्स
  • Copyright Free GIF. Video लगाने का फीचर्स
  • इत्यादी

Canva Video Banane Wala Apps Tutorial Video / Guide Video



#11. Vidma

Vidma भी एक सबसे अच्छा Video बनाने वाला App हैं, इस विडियो बनाने वाला एप को आप बिलकुल फ्री में वो भी बिना किसी WaterMark के Use कर सकते हैं, जैसा की Mostly Free विडियो बनाने वाला एप में होता हैं की हम वहां एक लिमिट Duration तक का ही Video को बना सकते हैं |

और अगर हम फ्री में किसी विडियो बनाने वाला App का इस्तेमाल करते हैं एक High Quality Video को Edit करने के लिए तो वहां पर हमें बिना मतलब की WaterMark दिखाई पड़ता हैं, जो हमारे अच्छे से अच्छे Video का Look खराब कर देता हैं |

लेकिन Vidma उन मोबाइल से विडियो बनाने वाला एप की लिस्ट में शामिल हैं, जो जिसका इस्तेमाल आप आप बिना किसी WaterMark और बिना किसी Quality Limitations के एक हाई क्वालिटी विडियो को बना सकते हैं, इस विडियो बनाने वाला एप में आपको वो सब फीचर्स मिल जाते हैं |

जो एक सबसे अच्छा विडियो बनाने वाला एप में होना चाहिए, अब चलिए दोस्तों VIDMA App के बारे में हम यहाँ एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको Vidma Video Banane Wala App के कुछ जबरदस्त फीचर्स के बारे में बताएँगे |

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामVidma
एप का साइज़36 MB
रेटिंग3+
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंYouTube Video, FB Video, Shorts Video, etc,
डाउनलोड कीजियेDownload Vidma Video Banane Wala App
Vidma – Video Banane Wala Apps / Overview

Vidma बनाने वाला एप के कुछ जबरदस्त फीचर्स

  • Copyright Free Background Music का फीचर्स
  • Cut . Trim, Marge करने का सुविधा
  • वीडियो में Dubbing करने का फीचर्स
  • Chroma key का फीचर्स
  • High Resolution में Edit किये गए Video को EXPORT करके का फीचर्स
  • अपने वीडियो में Transitions लगाने का फीचर्स
  • इत्यादि

Vidma Video Banane Wala Apps Tutorial Video / Guide Video



#12. Video Guru

दोस्तों अगर आप किसी प्रकार का Shorts Video बनाते हैं , और आप किसी शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स के तलाश में थे, तो आप समझ लीजिये की आपका तलाश ख़त्म हो गया , आपको बता दे की Video Guru Inshorts Video Editing का ही एक और Editing App हैं, जिसके बारे में हमने Point Number 8 में बात की हैं |

Video Guru App को खाश कर उन लोगो के लिए बनाया गया हैं, जो अपने मोबाइल से Reels Video, YT Shorts Video, या अन्य किसी सोशल मीडिया का शॉर्ट्स विडियो बनाना चाहते हैं, जैसा की आपको शायद मालूम ही होगा की मुझे Part Time Video Editing का भी काम करना पड़ता हैं |

जिसमे मैं Reels Video के साथ साथ YouTube Shorts Video का भी Editing करता हूँ , तो मैं खुद भी Shorts Video को Edit करने के लिए Kinemaster के साथ साथ Video Guru App का इस्तेमाल करता हूँ, तो अगर आप भी मोबाइल से शॉर्ट्स विडियो बनाने वाला एप के माध्यम से एक High Quality Professional Shorts Video को बनाना चाहते हैं, तो आप Video Guru App को अपने मोबाइल फ़ोन में आज ही Download कर ले |

अब चलिए दोस्तों अब बाकी विडियो बनाने वाला एप की तरह यहाँ पर भी इस शॉर्ट्स विडियो बनाने वाला एप यानि Video Guru App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको इस Shorts Video Editing App के कुछ खाश फीचर्स के बारे में बताएँगे |

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामVideo Guru
एप का साइज़30 MB
रेटिंग4.6
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंShorts Video , Reels Video, Twitter Video
डाउनलोड कीजियेDownload Video Guru Shorts Video Editing App
Video Guru – Shorts Video Banane Wala Apps / Overview

Video Guru Shorts Video बनाने वाला एप के कुछ खाश फीचर्स

  • अपने विडियो में 50 से अधिक Transitions लगाने का फीचर्स
  • 100 से भी अधिक Effects लगाने का फीचर्स
  • अपने Video पर Trending Music लगाने का फीचर्स
  • Cut, Split करने का फीचर्स
  • अपने वीडियो में Animated Text लगाने का फीचर्स
  • Video को Slow या Fast करने का फीचर्स

😎😎नोट कीजिये – दोस्तों अगर आप Shorts Video बनाने के लिए कोई अच्छा विडियो बनाने वाला एप की तलाश कर रहे हैं, तो मेरे अनुभव के मुताबिक़ आपको कम से कम एक बार Video Guru App को जरुर इस्तेमाल करना चाहिए |

Video Guru Shorts Video Banane Wala Apps Tutorial Video / Guide Video



#13. EasyCut

वैसे अगर आप किसी ऐसे विडियो बनाने वाला एप की तलाश में हैं, जिससे आप WhatsApp Status या किसी भी प्रकार का Shorts Video बना सके, जैसे की YouTube Shorts Video, Instagram Reels Video, Tik Tok Video, Vigo Video etc,

तो मेरे ख्याल से आपको इस विडियो बनाने वाला एप जिसका नाम Easy Cut हैं, इसका इस्तेमाल कम से कम एक बार जरुर करना चाहिए, मुझे मालूम हैं की आप में से अधिकतर लोग Like App पर Shorts Video बनाते होंगे, और अपने Like Video को Edit करने के कोई अच्छा Video Editing App का भी तलाश कर रहे होंगे |

तो आपको बता दे की अगर आप किसी प्रकार का Shorts Video या Like App पर डालने वाले Video को Edit करना चाहते हैं, तो आप इस लाइक विडियो बनाने वाला एप जिसका नाम Easy Cut हैं, इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, वो भी बिलकुल फ्री में यानी आपको यहाँ पर Video Edit करते समय किसी भी प्रकार का WaterMark देखने को नहीं मिलेगा |

अगर आपके मन में यह सवाल हैं की Easy Cut जो की एक बढ़िया Video Banane Wala App हैं, उसमे आपको कौन कौन सी फीचर्स मिलती हैं, तो आपको बताते चले की इस App में आपको Crop, Cut, Trim, Blur And Merge Videos, Add music, Emoji, Stickers, Texts, Effects, Filters, Transitions etc. जैसे बहुत सारे आप्शन मिल जाते हैं |

जिसके द्वारा आप अपने Shorts Video या Long Video को एक Professional Look दे सकते हैं, अब चलिए चलिए दोस्तों अब हम यहाँ निचे आपको इस कमाल के Video Banane Wala App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे Easy Cut Video Editing App के आखिर कौन कौन से फीचर्स हैं |

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामEasy Cut
एप का साइज़48 MB
रेटिंग4.5
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंStatus Video, Reels Video, Likee Video, Etc,
डाउनलोड कीजियेDownload Easy Cut App
Easy Cut – Shorts Video Banane Wala Apps / Overview

Easy Cut विडियो बनाने वाला एप के कुछ जबरदस्त फीचर्स

  • Shorts Video बनाने के लिए Trending Music का फीचर्स
  • अपने Video को TRIM CUT, COPY करने का फीचर्स
  • अपने Video में Stylish Text लिखने का फीचर्स
  • Video में Emoji, Sticker Add करने का सुविधा
  • अपने Video में Filter लगाने का फीचर्स
  • वीडियो को Slow Motion या Fast Motion में करने का फीचर्स
  • फोटो से वीडियो बनाकर उसपर गाना लगाने का फीचर्स
  • वीडियो में Unique Slideshow लगाने का फीचर्स
  • इत्यादी

Easy Cut Video Banane Wala Apps Tutorial Video / Guide Video



#14. ActionDirector

वैसे दोस्तों अगर आप ActionDirector विडियो एडिटिंग एप का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बता दे की ActionDirector एक बहुत ही बढ़िया फोटो से विडियो बनाने वाला एप हैं, इस एप के जरिये आप अपने बहुत सारे फोटो को एक साथ मिलाकर एक विडियो बनाकर उसपर कोई गाना भी लगा सकते हैं |

लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं हैं की आप इस एप के जरिये केवल और केवल फोटो से विडियो ही बना सकते हैं, दरअसल आप इस App के माध्यम से किसी भी प्रकार का Video Editing कर सकते हैं, चाहे आप अपने YouTube Video को Edit करना चाहते हैं, या आप किसी का शादी का विडियो एडिट करना चाहते है |

इस एप जिसका नाम ActionDirector उससे लगभग आप सभी प्रकार के विडियो को बना सकते हैं, तथा बनांये गए Video को बिलकुल HDR Quality में अपने मोबाइल फ़ोन में Save कर सकते हैं,

अब चलिए दोस्तों बाकी विडियो बानने वाला एप की तरह हम इस Video Banane Wala App जिसका नाम ActionDirector हैं, उसके बारे में यहाँ निचे एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको ActionDirector Video Editing App के कुछ कमाल के फीचर्स के बारे में बताएँगे |

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामActionDirector
एप का साइज़55 MB
रेटिंग4.5 Rating
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंYT Video, FB Video, Wedding Video Editing, Slideshow Video, etc,
डाउनलोड कीजियेDownload Action Director Video Banane Wala App
Action Director – Photo Se Video Banane Wala App / Overview

Action Director फोटो से विडियो बनाने वाला एप के बारे में कुछ जबरदस्त फीचर्स

  • 4K Video बनाने का फीचर्स
  • Slow Motion, और Fast Motion का फीचर्स
  • Copyright Free Background Music का फीचर्स
  • Color Filter का फीचर्स
  • अपने Video को TRIM, CUT, करने का फीचर्स
  • Action Filter लगाने का फीचर्स
  • इत्यादि

Action Director Video Banane Wala Apps Tutorial Video / Guide Video



#15. Mivi App

दोस्तों अगर आप किसी ऐसे विडियो बनाने वाला एप की तलाश में हैं, जिसमे आप Trending Style के साथ साथ Trending Template के साथ Status Video को बना सके, तो मेरे ख्याल से Mivi App आपके लियें एक बेस्ट विडियो बनाने वाला एप हो सकता हैं |

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया हैं की Mivi में बहुत सारे Trending Template मिल जाते हैं, इस Template की मदद से आप चाहे तो अपने एक फोटो के द्वारा भी स्टाइलिश लुक वाला विडियो को बना सकते हैं, तो अगर आप Status Video बनाना चाहते हैं,

तो आप कम से कम एक बार Mivi App को जरुर TRY करियेगा, अब दोस्तों यहाँ पर हम आपको पहले ही बता देना चाहते हैं, की यहाँ पर आपको जितने Video Template मिलती हैं, उनमे से कुछ का इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में कर सकते हैं, लेकिन Mivi App में कुछ ऐसे भी Video Template हैं |

जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इस एप का PRO Version लेगा होगा, तो मेरे ख्याल से आपको शुरुआती समय में इस App का Free Version को Use करना चाहिए, इसके बाद अगर आपको यह Video Banane Wala App बहुत पसंद आ जाता हैं |

तब आप इसका Pro Version ले सकते हैं, अब चलिए दोस्तों हम इस Blog Post में बताये गए बाकी विडियो बनाने वाला एप की तरह Mivi App के बारे में भी एक छोटा सा Overview Details को देख लेते है, इसके बाद हम आपको इस स्टेटस विडियो बनाने वाला एप के कुछ जबरदस्त फीचर्स के बारे में बताएँगे |

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामMivi App
एप का साइज़62 MB
रेटिंग4.3 Rating
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंWhatsApp Status, Instagram Status, FB Status, Reels Video, etc
डाउनलोड कीजियेDownload Mivi App From PlayStore
Mivi App – Photo Se Video Banane Wala App / Overview

Mivi App के कुछ जबरदस्त फीचर्स

  • Trending Template पर वीडियो बनाने का फीचर्स
  • एक ही फोटो से वीडियो बनाने का फीचर्स
  • अपने वीडियो में Emoji लगाने का फीचर्स
  • वीडियो में लगाने के लिए फ्री Background Music का फीचर्स
  • Effect लगाने का फीचर्स अपने वीडियो में ,
  •  Lyrical Status Video बनाने का फीचर्स
  • इत्यादि

Mivi App Video Banane Wala Apps Tutorial Video / Guide Video



#१६. Video FX

मुझे लगता हैं की आप में से अधिकतर लोग Video FX के बारे में जानते होंगे, क्योंकि यह एक ऐसा Video Banane Wala App था, जिसके माध्यम से हम अपने Video को Reconding करते समय ही, उसमे Editing कर लेते थे, जैसा की हम अपने किरदार को डबल या 6 गुना कर लेते थे |

या अपने Video में Live Stage Light दिखाने लगते थे, अगर आप Video FX के साथ मेरा अनुभव पूछे तो मेरा Video FX App के साथ 2012 से ही सबंध रहा हैं, उस समय पर भोजपुरी गानों पर खुद का Dance Video बनाते थे, तथा इस App के द्वारा अपने एक ही विडियो को कई सारे Frame में बात देते थे |

तो मैं अपने खुद के अनुभव पर आपको एक सलाह देना चाहता हूँ, की अगर आप Dance Video या अपने फोटो से भी विडियो को बनाना चाहते हैं, तो आप Video FX App को कम से कम एक बार जरुर TRY करें |

अब चलिए दोस्तों हम बाकी Video Banane Wala App के तरह Video FX App के बारे में भी एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको Video FX App के बारे में कुछ Highlighted Features के बारे में बताएँगे |

Main PointDetails
विडियो बनाने वाला एप का नामVideo FX
एप का साइज़10 MB
रेटिंग4.0 Rating
किस प्रकार का विडियो बना सकते हैंDance Video, Reels Video, Wedding Video, etc,
डाउनलोड कीजियेDownload Video FX App
Video FX – Video Banane Wala App / Overview

Video FX App के कुछ हाईलाइट फीचर्स

  • लाइव वीडियो एडिट करने का फीचर्स
  • अपने वीडियो में Stage Light लगाने का फीचर्स
  • एक वीडियो के बहुत सारे Frame बनाने का फीचर्स
  • Audio Recording करने का फीचर्स
  • अपने वीडियो में Effect Add करने का फीचर्स
  • अपने वीडियो में गाना लगाने का फीचर्स
  • इत्यादि जैसे फीचर्स VIDEO FX APP में मौजूद हैं |

Video FX App Editing Tutorial Video / Guide Video



😎😎नोट कीजिये – तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको कुल 16 Video Banane Wala Apps के बारे में बताया हैं, जिसपर आप आप अपने मोबाइल से सूट किये गए विडियो को भी Professional Look दे सकते हैं |

फोटो से वीडियो बनाने वाला सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

आपको बताते चले की Kinemaster एक बेस्ट फोटो से विडियो बनाने वाला एप हैं, यहाँ पर आप Single Photos के साथ साथ Mulitiple Photo को मिलाकर एक विडियो बना सकते हैं, इसके साथ ही अगर आप चाहे तो फोटो पर विडियो बनाते समय उसपर कोई Music भी लगा सकते हैं |

इसके अलावा जब आप Kinemaster App की द्वारा अपने फोटो को मिलाकर विडियो बनाते हैं, तो आपको KineMaster में बहुत सारे Effect देखने को मिल जायेगा, जिसको आप अपने Video पर Apply करके और ज्यादा बेहतरीन बना पाएंगे,

वैसे दोस्तों अगर आप बहुत सारे फोटो से विडियो बनाने वाला एप के बारे में जानना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” Photo Se Video Banane Wala App ” को पढना चाहिए, इस पोस्ट में हमने आपको इन्टरनेट पर मौजूद उन सभी TOP App के बारे में बताया हैं, जिससे आप बड़े ही आसानी से अपने फोटो से वीडियो बना सकते हैं, वो भी Music के साथ |

वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप यूज करें?

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से सूट किये हुए विडियो को High Quality तथा Professional Look बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Kinemaster App जो की YouTuber के मुताबिक़ एक बेस्ट विडियो बनाने वाला एप हैं, उसका इस्तेमाल करना चाहिए |

इसके आलवा आप चाहे तो विडियो को बनाने के लिए Power Director, Inshot, Canva, Vita जैसे पोपुलर विडियो बनाने वाला एप का इस्तेमाल कर सकते हैं |

फोटो का वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

अपने Singel Photo या Multiple Photo को मिलाकर एक विडियो बनाने के लिए आप VideoShow Video Editor App का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस App के द्वारा आओ बड़े ही आसानी से अपने कुछ Photos को मिलाकर एक Video बना सकते हैं, और अगर आप चाहे तो विडियो पर कोई Music भी सेट कर सकते हैं |

एक छोटे YouTuber को कौन सा विडियो बनाने वाला एप का इस्तेमाल करना चाहिए?

देखिये दोस्तों अगर आप एक YouTuber हैं और अगर आप अपने विडियो को मोबाइल से शूट करते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको Video Editing के लिए KineMaster या Vita App का इस्तेमाल करना चाहिए, वैसे हम आपको यहाँ पर बता देना चाहते हैं की KineMaster Free नहीं हैं |

यानि की जैसा की हमने आपको ऊपर बताया था की जब आप KineMaster App में Video को Edit करके अपने मोबाइल फ़ोन में Save करते हैं, तो वहां पर आपको KineMaster का WaterMark दिखाई देता हैं, जिसे हटाने के लिए आपको KineMaster के Premium Plan का Subscription लेना होगा |

लेकिन आप फ्री में भी बिना किसी WaterMark के KineMaster App को Download कर सकते हैं, क्योंकि इन्टरनेट पर आपको KineMaster App के बहुत सारे Modify Version मिल जायेंगे, जिससे अगर आप Video Editing करते हैं, तो वहां पर आपको WaterMark देखने को नहीं मिलेगा |

वही जैसा दूसरा App Vita App हैं, वैसे अगर आप एक ऐसे YouTuber हैं जिसमे अभी अभी कोई YouTube Channel Open की हैं, तो आप Vita App के माध्यम से अपने Video Editing का काम कर सकते है, इस App में आपको जो WaterMark देखने को मिलेगा, उसे आप इसके Setting में जाकर Off कर सकते हैं |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

धन्यवाद दोस्तों हमारे इस पोस्ट Video Banane Wala Apps को अंत तक पढने के लिए, दोस्तों मेरी इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद हैं की मैं उन लोगो को थोडा बहुत Help कर सकू, जो मोबाइल से Video Contnet बनाने का काम करते हैं , दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको कुल 10 विडियो बनाने वाला एप के बारे में बताया हैं |

शायद मुझे यह बताने की जरुरत नहीं हैं की आज के समय में Video Content की दुनिया में, कितना ज्यादा कम्पटीशन बढ़ गया हैं, ऐसे में अगर आप मोबाइल से भी Video Edit करते हैं, तो आप इस पोस्ट में बताये गए किसी एक Video Banane Wala Apps की ही मदद से अपने Video को Edit करें |

जब आप इस पोस्ट में बताये गए किसी भी एक Video Editing App के द्वारा आप अपने विडियो को Edit करेंगे, तो आप इन App के द्वारा अपने विडियो को बड़े ही आसानी से Professional Look दे सकते हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति को आपका मोबाइल से Editing किया हुआ Video भी किसी Computer Software से Edit किया हुआ लगेगा |

अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Video Banane Wala Apps के बारे में पुरी जानकारी दे दी हैं, लेकिन अगर आपके मन अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |

FAQ – Video Banane Wala Apps

सबसे अच्छा वीडियो मेकर कौन सा है?

KineMaster एक सबसे अच्छा Video Maker App हैं, जिसमे आप एक High Quality YouTube Video बनाने के साथ साथ अन्य Social Media के Ratio के अनुसार Quality Video के Edit कर सकते हैं |

फोटो पर गाना सेट करने का कौन सा ऐप है?

Video Show एक फोटो से विडियो बनाने वाला एप हैं, जिसकी साहयता से आप बड़ी ही साहायता से किसी फोटो पर गाना सेट कर सकते हैं |

फोटो का वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

अपने फोटो को मिलाकर एक विडियो बनाने के लिए आप VideoShow App का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस App में आप फोटो को विडियो बनाने के साथ साथ अपने फोटो पर कोई गाना भी लगा सकते हैं |

ऑनलाइन वीडियो बनाने वाला ऐप

आपको बता दे की Canva एक फ्री ऑनलाइन विडियो बनाने वाला एप हैं, इस App को आप बिना अपने Mobile में Install किये हुए भी इसके Official Website Canva.com पर जाकर Online Video Editing का काम कर सकते हैं |

सबसे बढ़िया विडियो बनाने वाला एप्स कौन-सा है?

मेरे ख्याल से KineMaster एक Best विडियो बनाने वाला एप हैं, जहाँ पर आप अपने मोबाइल से सूट किये हुए विडियो को भी Edit करके Cinematic Look दे सकते है |

शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स

अगर आप अपने शॉर्ट्स विडियो को बनाने के लिए किसी अच्छे Video Editing App की तलाश कर रहे हैं, तो आप Video Guru या Kinemaster App का इस्तेमाल कर सकते हैं, खासकर Video Guru App में आपको कई प्रकार के Special Effect मिल जाते हैं, जिससे आप एल Professional Shorts Video को बड़े ही आसानी से बना पाएंगे |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment