YouTube Video Viral Kaise Kare– आज के समय में बहुत सारे ऐसे YouTuber मिल जाते है, जो की अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छा-खासा मेहनत कर रहे हैं लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद भी उनके यूट्यूब चैनल पर कुछ खास Growth देखने को नहीं मिल रहा है।
ऐसे में एक नया YouTuber हमेशा सोचते रहता है कि आखिर वह क्या करेगी उसका वीडियो वायरल चला जाए, आपने भी यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो देखे होंगे.

जिनमें बताया जाता है कि अगर आप उनके बताए तरीकों को इस्तेमाल करते हो तो आप का वीडियो पक्का वायरल चला जाएगा।
लेकिन उन सभी लोगों से हटकर हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे, जिसे अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो शुरुआती समय में भले ही आपको उतनी सफलता ना मिले लेकिन जैसे जैसे आप काम करते जाएंगे वैसे वैसे ही आपका वीडियो वायरल होना शुरू हो जाएगा।
वैसे अगर आप सच में एक सफल YouTuber बनना चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए गा क्योंकि इन्हीं तरीकों को मैंने खुद इस्तेमाल किया है और आज के समय में मेरे यूट्यूब चैनल पर 700000 से भी अधिक सब्सक्राइबर है।
इसके अलावा मेरे हर 10 वीडियो में से तीन वीडियो हमेशा वायरल ही जाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में बताए गए सारे तरीकों को अच्छे से पड़ेगा और उन्हें अपने यूट्यूब चैनल पर Apply कीजिएगा तभी आपको यूट्यूब पर सफलता मिल सकते हैं।
तो चलिए इन तरीकों को अच्छे से समझते हैं।
#1. Trending Topic पर विडियो बनाये
किसी भी Social Media पर Video को Viral करने का बिलकुल सही तरीका हैं, की आप Trending Topic पर विडियो बनाये , आज के समय में Dhruv Rathee से लेकर Nitish Rajput तक जितने भी Smart Youtuber हैं, वो सभी Trending Topic पर Videos को बनाते हैं |
आज के समय में मैं Personally सभी छोटे बड़े YouTuber को सलाह दूंगा , की आप जब भी विडियो बनाये किसी ना किसी Trending Topic पर ही बनाये |
अब आपको यह लग रहा होगा , की आखिर Trending Topic पर विडियो बनाने से क्या होगा , तो हम आपको बता दे की जब भी कोई Keyword Trend करता हैं, तो उसके बारे में बहुत सारे लोग पहले से जानने के लिए तैयार रहते हैं |
लेकिन क्योंकि Trending Topic नया नया होता हैं, इसलिए YouTube पर उसके बारे में कम Videos मौजूद रहता हैं, ऐसे में अगर आप जल्दी से जल्दी उस Trending Topic पर Videos को बना देते हैं, तो आपके Videos को खुद YouTube लोगो तक पहुंचाएगा |
Trending Topic पर Video बनाने का Power को समझे
आप तो जानते हैं, की हमारे देश भारत में कुछ दिनों से The Kerala Story Movie काफी Trending पर हैं, हर कोई इसकी चर्चा कर रहा हैं, इसी टॉपिक का फायदा उठाकर YouTuber Dhruv Rathi ने अपने YouTube Channel पर The Kerala Story टाइटल के नाम से एक Video Upload कर दिया |
आपको बता दे की ट्रेंडिंग टॉपिक के कारण केवल 2 Weeks के अन्दर अन्दर इस Dhruv Rathi के इस विडियो पर 15 मिलियन व्यूज आ गए हैं, और यह Video ध्रुव राठी के Channel का सबसे ज्यादा Popular Video भी बन चूका हैं ,
सिर्फ Dhruv Rathi ही नहीं, बल्कि ऐसे बहुत सारे YouTuber हैं, जो इस Kerala Story Movie पर Video को बनाकर करोड़ो का Views प्राप्त कर चुके हैं |
इसलिए अगर आप भी अपने Video को Viral करना चाहते हैं, तो आप हमेशा Trending Topic पर ही Video को बनाया करें, अब आपलोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा, की आखिर हम किस तरह से Trending Topic को FIND कर सकते हैं,
तो इसके बारे में हम आपको यहाँ नीचे एक Guide Video को दे रहे हैं, जिसमे YouTuber Yogi Sir ने बताया हैं, की अपने Viral YouTube Video बनाने के लिए किस प्रकार आप Trending Topic को खोज सकते हैं |
😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – क्या आप Shorts Video को बनाकर YouTube से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो देरी किस बात की , अभी हमारा पोस्ट ” YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye ” को पढ़कर YT Shorts से पैसे कमाना शुरू करें |
अपने यूट्यूब वीडियो के लिए Trending Topic कैसे खोजे / गाइड विडियो
#2. High-Quality Video बनाए
YouTube पर अपने वीडियो को वायरल करने के लिए आपको High Quality Video बनाना होगा, बहुत से लोगों को High Quality Video का मतलब समझ में नही आता और वह सोचते है की अगर वीडियो HD+ Quality में बनाया जाए, उसी को High Quality Video कहते हैं।
लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, सभी यूट्यूब चैनल के लिए High Quality Video का मतलब अलग अलग होता है, चलिए इसे एक उदाहरण से अच्छे समझते हैं।
मान लीजिए की आप कॉमेडी वीडियो वाली यूट्यूब चैनल को चलाते हैं तो उस पर आपको अच्छी-अच्छी कॉमेडी वीडियो को डालना है, जिससे लोगों को देखकर हंसी आए। अगर आप अपने वीडियो को देखकर खुद हंस नहीं पा रहे हैं तो दूसरों को क्या हसाएंगे।
इसी प्रकार मान लीजिए कि अगर आप Tech/Education/Explain वाली वीडियो को बनाते हैं तो उसमें आपको सारी बातें अच्छे समझा नहीं है तब आपका वीडियो जाकर High Quality Video कहलाता हैं।
यह आपके YouTube Video को Viral करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान देता है क्योंकि अगर लोगों को आपका वीडियो ही पसंद नहीं आएगा तो आप का वीडियो वायरल नही हो सकता हैं।
इसीलिए अगर आप भी यूट्यूब पर काम कर रहे हैं तो इस बात का जरूर से जरूर ध्यान रखें।
#3. Thumbnail अच्छा और बेहतर बनाए
आपको अपने YouTube Video के Thumbnail का अच्छे से रखना है और थंबनेल को इस प्रकार रखना है कि कोई भी यूजर आप के वीडियो पर जरूर से जरूर एक बार क्लिक करें।
अगर आप YouTube थंबनेल बनाने वाली किसी ऐप को नहीं जानते हैं, जिसके माध्यम से आप अच्छी YouTube Thumbnail बना सकते है तो आपको बता दें कि आप Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Canva एक काफी अच्छी ग्राफिक डिजाइनिंग प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने यूट्यूब के लिए Thumbnail भी आसानी से बना सकते हैं।
इसमें आपको पहले से ही कुछ Template मिल जाते है, जिसमें आप बिना किसी ज्यादा मेहनत के एक अच्छा थंबनेल बना सकता है, इसके अलावा आप Thumbnail बनाने के लिए Picsart का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह दोनों यूट्यूब वीडियो के थंबनेल बनाने के लिए काफी लोकप्रिय टूल है। अब चलिए जानते हैं कि आपको अपना यूट्यूब का थंबनेल किस प्रकार बनाना चाहिए। चलिए एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं।
मान लीजिए की अगर आप Vlog Video बनाते है तो आप अपने YouTube Thumbnail में कुछ शॉकिंग चीज डाल सकते हो, जैसे की
- यह मेरे साथ क्या हो गया
- भाई मैंने क्या कर दिया।
- मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।
अगर आप अपने YouTube Thumbnail में इन प्रकार के चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आप का चांस ज्यादा हो जाता है, कि कोई भी यूजर आपके वीडियो को जरूर एक बार क्लिक करके देखें।
ठीक इसी प्रकार आप जिस भी Category से संबंधित वीडियो को बनाने जा रहे हैं, तो उसमें पहले से ही मौजूद जो भी बड़े YouTuber है, उनके वीडियो को देखकर एक बार जरूर समझे की Clickable Thumbnail किस प्रकार बनाया जाता हैं।
इसीलिए YouTube Video को बनाने के बाद आपको एक अच्छा Thumbnail और साफ सुथरा Thumbnail बनाना है, जिसपर लोग क्लिक करके आपके वीडियो को देखे।
#4. Audience Retention का ध्यान रखे
Audience Retention एक YouTube Video का बहुत ही ज्यादा ध्यान देने वाला प्वाइंट है, जब भी कोई YouTuber अपना वीडियो बनाता है तो वह अधिकतर ध्यान अपना Title, Tags इत्यादि जैसे चीजों पर देता है लेकिन वह Audience Retention के ऊपर काफी कम ध्यान दे पाता हैं।
ऐसे में आपको बता दें कि आपको भी Audience Retention का ध्यान काफी अच्छे से रखना चाहिए क्योंकी यह वीडियो वायरल करने का सबसे अच्छा तरीका है, ऐसे में जिन लोगो को समझ में नही आ रहा है की आखिर यह Audience Retention क्या है?
उनको बता दूं कि जब भी आप अपना YouTube Channel पर कोई भी वीडियो को अपलोड करते हैं तो Avg. User उस वीडियो को कितने समय तक देखता है उसी को हम Audience Retention कहते हैं।
मान लीजिए अगर आप का वीडियो 2 मिनट का है और उसमें से अधिकतर योजना आपके वीडियो को 1 मिनट तक देख रहा है तो आपका ऑडियंस रिटेंशन 50 परसेंट का हो जाता है।
अगर आपको इससे भी समझ में नहीं आया कि आखिर Audience Retention क्या होता है तो नीचे दिए गई वीडियो के माध्यम से आप समझ सकते हैं।
#5. Title को Unique बनाए
आपको जितना हो सके उतना ही Title को साफ सुथरा और Unique बनाना चाहिए, इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है की आप अपने टाइटल को लंबा लिखे. आपको अपने टाइटल को छोटा और एकदम अच्छा लिखना हैं, जिसे देखते ही लोग आपके विडियो पर क्लिक करे.
जैसा की मैंने आपको नीचे एक उदाहरन के द्वारा समझाया है की अगर आप नीचे दिए उदाहरन के जैसे अपना टाइटल रखते है तो आपके विडियो पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक करेंगे, जिससे आपके विडियो का वायरल होने की संभावना काफी बढ़ जाती हैं.
उदाहरन से समझिये
- यह मेरे साथ क्या हो गया
- भाई मैंने क्या कर दिया।
- मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।
जैसा की मैंने एक विडियो लगाया हैं, जिसके Thumbnail और टाइटल में लिखा है की “Piyush के साथ Popat हो गया” अब जो भी लोग सौरव और पियूष जोशी को जानते है, वह एक बार जरुर सोचेंगे की आखिर पियूष के साथ क्या पोपट हो गया हैं.
जिससे विडियो पर क्लिक करने के ज्यादा चांस होने लगता हैं, जिससे YouTube के पास यह Signal जाता है की विडियो अच्छा हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग विडियो पर क्लिक कर रहे हैं, जिससे आपका विडियो और अधिक तेजी से वायरल होने लगता हैं.
इस प्रकार के Thumbnail और Title पर आपको अधिक से अधिक क्लिक मिलता हैं, जिससे आपको इसी प्रकार के टाइटल और थंबनेल का इस्तेमाल करना चाहिए.
#6. Tubebuddy का इस्तेमाल करे
Tube Buddy एक काफी बढ़िया ऐप हैं, जिसका इस्तेमाल हर YouTuber को जरुर से जरुर करना चाहिए. Tube Buddy एक काफी बढ़िया टूल हैं, जिसमे आपको Thumbnail, Title, Tags के अलवा बहुत सारे चीजो से सम्बंधित सलाह देती हैं, जिसे अगर आप अपनाते है तो आपका विडियो वायरल होगा.
यह ऐप के साथ ही आपको वेबसाइट के रूप में भी मिल जाती हैं, जिससे अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो आप इसके वेबसाइट वाला टूल इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसी कारण यह ऐप काफी बढ़िया और मैंने खुद इस ऐप का इस्तेमाल किया हैं.
इसके साथ ही इस ऐप में आपको Free के साथ ही Paid Plan भी मिल जाता हैं, अगर आपके पास पैसे है तो आप इनके Paid Version का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आपके इनके फ्री टूल का भी इस्तेमाल कर सकते है क्योंकी फ्री में ही आपका काम काफी बढ़िया से चल जाएगा.
अगर आप केवल इन 7 तरीके का ही इस्तेमाल करते है तो आपका विडियो वायरल पक्का हो जाएगा
#7. Video को प्रोफेशनल तरीके से EDIT करें
अगर आप अपने Video को Viral करके ज्यादा से ज्यादा Views लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जरुरत हैं, की आप अपनी Video को एक प्रोफेशनल तरीके से एडिट करें , क्योंकि इससे लोगो को Video देखने में बहुत माजा आता हैं, इससे लोग हमारे Video को END तक देखते हैं |
और हम सभी कको मालूम हैं, की जब USERS के द्वारा हमारे Video को अंत तक देखते हैं, तो YouTube को लगता हैं, की यह Video लोगो के लिए बहुत Helpfull हैं, तभी तो USERS इस Video को अंत तक देख रहे हैं |
अब दोस्तों जिन YouTuber के पास Laptop या Computer हैं, वो तो Computer Softwhare की मदद से बड़े ही आसानी से अपने YouTube Video को प्रोफेशनल तरीके से Edit कर लेते हैं |
लेकिन जिन YouTubers के पास केवल मोबाइल हैं, उनके लिए भी इन्टरनेट पर कई सारे Video Editing App मौजूद हैं, लेकिन इनमे से कुछ ही App बढ़िया हैं, जिसपर आप एक Professional Video को EDIT कर सकते हैं,
तो अगर आप भी अपने YouTube Video को मोबाइल से Edit करना चाहते हैं, और इसके लिए आप किसी Video Editing App के तलाश में हैं, तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप , जल्द से जल्द हमारा पोस्ट “ Video Banane Wala App ” को पढ़े , इस पोस्ट में हमने बहुत सारे Video Editing App के बारे में बताया हैं, जिसे खासतौर पर YT Video Edit करने के लिए बनाया गया हैं |
😎😎नोट कीजिये दोस्तों – तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको कुल 7 तरीको के बारे में बताया हैं, जिसको अपनाकर आप अपने Video को 100% Viral कर सकते हैं |
यह भी पढ़े
आशा करते है कि आपको यूट्यूब वीडियो वायरल करने से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी लेकिन अगर आपके मन में इसके अलावा भी कोई सवाल है तो उसे आप कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
इसके अलावा यदि आपका दोस्त YouTube पर काम कर रहा है तो उसके पास हमारा यह आर्टिकल जरूर शेयर कर दे ताकि आपके दोस्त को भी YouTube पर सफल होने में मदद मिल सके।
YouTube Video को तुरंत वायरल करने के लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक के साथ ही Click Bait Thumbnail बनाना चाहिए, जिससे आपका वीडियो वायरल होने की संभावना अधिक हो जाती हैं।
अगर आपका कोई भी वीडियो वायरल हो जाता है, तो आपका चैनल तो Monetize हो ही जाता है, इसके साथ ही आपके चैनल को बहुत सारे Positive Response देखने को मिलता है।