YouTube Video Viral Kaise Kare– आज के समय में बहुत सारे ऐसे YouTuber मिल जाते है, जो की अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छा-खासा मेहनत कर रहे हैं लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद भी उनके यूट्यूब चैनल पर कुछ खास Growth देखने को नहीं मिल रहा है।
ऐसे में एक नया YouTuber हमेशा सोचते रहता है कि आखिर वह क्या करेगी उसका वीडियो वायरल चला जाए, आपने भी यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो देखे होंगे.
जिनमें बताया जाता है कि अगर आप उनके बताए तरीकों को इस्तेमाल करते हो तो आप का वीडियो पक्का वायरल चला जाएगा।
लेकिन उन सभी लोगों से हटकर हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे, जिसे अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो शुरुआती समय में भले ही आपको उतनी सफलता ना मिले लेकिन जैसे जैसे आप काम करते जाएंगे वैसे वैसे ही आपका वीडियो वायरल होना शुरू हो जाएगा।
वैसे अगर आप सच में एक सफल YouTuber बनना चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए गा क्योंकि इन्हीं तरीकों को मैंने खुद इस्तेमाल किया है और आज के समय में मेरे यूट्यूब चैनल पर 700000 से भी अधिक सब्सक्राइबर है।
इसके अलावा मेरे हर 10 वीडियो में से तीन वीडियो हमेशा वायरल ही जाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में बताए गए सारे तरीकों को अच्छे से पड़ेगा और उन्हें अपने यूट्यूब चैनल पर Apply कीजिएगा तभी आपको यूट्यूब पर सफलता मिल सकते हैं।
तो चलिए इन तरीकों को अच्छे से समझते हैं।
#1. Trending Topic पर विडियो बनाये
किसी भी Social Media पर Video को Viral करने का बिलकुल पहला स्टेप हैं, की आप Trending Topic पर विडियो बनाये , आज के समय में Dhruv Rathee से लेकर Nitish Rajput तक जितने भी Smart Youtuber हैं, वो सभी Trending Topic पर Videos को बनाते हैं |
इसलिए मैं Personally सभी छोटे बड़े YouTuber को सलाह दूंगा , की आप जब भी विडियो बनाये किसी ना किसी Trending Topic पर ही बनाये |
अब आपको यह लग रहा होगा , की आखिर Trending Topic पर विडियो बनाने से क्या होगा , तो हम आपको बता दे की जब भी कोई Keyword Trend करता हैं, तो उसके बारे में बहुत सारे लोग पहले से जानने के लिए तैयार रहते हैं |
लेकिन क्योंकि Trending Topic नया नया होता हैं, इसलिए YouTube पर उसके बारे में कम Videos मौजूद रहता हैं, ऐसे में अगर आप जल्दी से जल्दी उस Trending Topic पर Videos को बना देते हैं, तो आपके Videos को खुद YouTube लोगो तक पहुंचाएगा |
Trending Topic पर Video बनाने का Power को समझे
आप तो जानते हैं, की हमारे देश भारत में कुछ दिनों से The Kerala Story Movie काफी Trending पर हैं, हर कोई इसकी चर्चा कर रहा हैं, इसी टॉपिक का फायदा उठाकर YouTuber Dhruv Rathi ने अपने YouTube Channel पर The Kerala Story टाइटल के नाम से एक Video Upload कर दिया |
आपको बता दे की ट्रेंडिंग टॉपिक के कारण केवल 2 Weeks के अन्दर अन्दर इस Dhruv Rathi के इस विडियो पर 15 मिलियन व्यूज आ गए हैं, और यह Video ध्रुव राठी के Channel का सबसे ज्यादा Popular Video भी बन चूका हैं ,
सिर्फ Dhruv Rathi ही नहीं, बल्कि ऐसे बहुत सारे YouTuber हैं, जो इस Kerala Story Movie पर Video को बनाकर करोड़ो का Views प्राप्त कर चुके हैं |
इसलिए अगर आप भी अपने Video को Viral करना चाहते हैं, तो आप हमेशा Trending Topic पर ही Video को बनाया करें, अब आपलोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा, की आखिर हम किस तरह से Trending Topic को FIND कर सकते हैं,
तो इसके बारे में हम आपको यहाँ नीचे एक Guide Video को दे रहे हैं, जिसमे YouTuber Yogi Sir ने बताया हैं, की अपने Viral YouTube Video बनाने के लिए किस प्रकार आप Trending Topic को खोज सकते हैं |
😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – क्या आप Shorts Video को बनाकर YouTube से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो देरी किस बात की , अभी हमारा पोस्ट ” YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye ” को पढ़कर YT Shorts से पैसे कमाना शुरू करें |
अपने यूट्यूब वीडियो के लिए Trending Topic कैसे खोजे / गाइड विडियो
#2. High-Quality Video बनाए
अपनी YouTube Video को Viral करने के लिए यह बहुत जरुरी हैं, की आप अपने YouTube Video को High Quality में बनाये , अब High Quality का मतलब सिर्फ यह नहीं हैं, की आपका Video HD में होना चाहिए , बल्कि इसका मतलब यह भी हैं , की आप जिस Topic पर भी Video बनाये | उसे पहले अच्छी तरह से Research कर ले
मुझे मालूम हैं, की आप में से अधिकतर लोगो को यह मालूम नहीं होगा, की आखिर High Quality Content का मतलब क्या होता हैं, और आखिर किस तरह से हम एक Quality Videos को बना सकते हैं,
तो चलिए अब हम आपको यहाँ नीचे कुछ Steps में बता ही देते हैं, की आखिर किस प्रकार आप अपने YouTube के लिए High Quality Content को बना सकते हैं,
Research कीजिए
YouTube के लिए Quality Content बनाने का सबसे पहला कदम यही हैं, की आप जिस भी Topic पर Video बनाये, उस Topic के बारे में पहले खुद से अच्छी तरह से Research कर ले, रिसर्च करते समय आप अपने Topic को YouTube पर Search करके बाकी लोगो के Videos को ज़रुर देख ले |
इसके बाद कोशिश करें, की आपकी Research उन लोगो से बेहतर हो , अगर उन्होंने अपने Video में किसी Point को छोड़ दिया हैं, तो उसे आप अपने Video में Cover करें |
बढ़िया सा Script कैसे लिखे
आप अपने Video में जिस शब्द को बोलने वाले होते हैं, उसे हम Script कहते हैं , आज के समय में अपने Video को Viral करने के लिए और YouTube के लिए एक High Quality Content को बनाने के लिए यह बहुत जरुरी हैं, की आप अपने Video की Scripting काफी अच्छे से करें |
Script लिखते समय आपको आपको उन्ही शब्द का USE करना हैं, जिसे कोई व्यक्ति बड़े ही आसानी में समझ जाएँ, इसके अलावा अगर आप अपने Script को माजाकीया अंदाज़ में लिखते हैं,
तो इससे आपका Audience Retention अच्छा हो जाता हैं, इसका मतलब यह हैं, की लोग आपके विडियो को अधिक समय तक देखते हैं, जिससे YouTube आपके Videos को ज्यादा Reach देता हैं |
यहाँ पर मैं एक बात और कहना चाहता हूँ, आज के समय में आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिलेंगे, जो कहते हैं, की आप अपने YouTube Video का Script Chatgpt या दुसरे AI Tool से लिखवा सकते हैं | यकीन मानिये जब आप AI के जरिये किसी Script को लिखवाता हैं |
तो AI Script लिखने के लिए ऐसे ऐसे शब्द का चुनाव करता हैं, जिसे Real Life में कम ही मिल जाता हैं, उदाहरण के लिए आप जब मैंने Chatgpt से पूछा की मोबाइल से पैसे कैसे कमाए , तो Chatgpt मुझे कुछ इस तरह से Reply दिया
Chatgpt का जबाब
” आप सामाजिक मीडिया प्लेटफॉर्मों जैसे TikTok, Instagram और Facebook पर वीडियो बना सकते हैं और वे वीडियो वायरल होने पर आपको पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने वीडियो को रुचिकर और अपीलिंग बनाने की कोशिश करनी होगी ताकि आपके वीडियो को अधिकांश लोग देखें। ”
अब दोस्तों , अगर इसी Paragraph को अगर कोई इंसान लिखता, तो कुछ इस प्रकार होता |
अगर आपको मोबाइल से पैसे कमाना हैं, तो आप Social Media Platero जैसे Instagram, Facebook और YouTube पर अपना खुद का Videos बनाने की शुरुआत कर सकते हैं, सोशल मीडिया पर विडियो को बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना Intreast देखना हैं,
अब यहाँ पर आप देख सकते हैं, की Chatgpt और एक इंसान के द्वारा लिखा गया , Content में कितना बड़ा फर्क हैं, यहाँ आप साफ़ साफ़ देख सकते हैं, की AI ऐसे शब्द का उपयोग करके किसी Paragraph को लिखते हैं, जिसे Real Life में बहुत कम ही लोग जानते हैं |
😎😎नोट कीजिए – अगर आपको अपने YouTube Video को Viral करना हैं, मेरी जान तो आज से ही आप AI से Script लिखवाने का ख्याल अपने मन से निकाल दीजिए |
विडियो को शूटिंग , एडिटिंग , Voice Over अच्छे से करें
जब आप अपने Videos के लिए एक अच्छा Script लिख देते हैं, तो इसके बाद आपको अपने Videos को अच्छे तरीके से Shutting कर लेना हैं, अगर आपके पास 1 से ज्यादा कैमरा हैं, तो आप अपने Videos को अलग अलग Angle से सूट कर सकते हैं |
जैसा की JoshTalk के Videos में होता हैं, अब दोस्तों जब आप अपने Video को अच्छे तरीके से शूटिंग कर लेते हैं, तो इसके बाद आपको अपने Videos की अच्छे तरह से EDIT कर लेना हैं, अब वैसे तो दोस्तों अगर आप कंप्यूटर से अपने Video को Edit करते हैं |
तो मार्किट में आपको बहुत सारे Video Editing Software मिल जाता हैं, लेकिन जो लोग अपने मोबाइल फ़ोन से Video को Edit करते है, उनको हमेशा से किसी अच्छे Video Editing App की जरुरत होती हैं,
कोई बात नहीं दोस्तों हमने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, अपना पोस्ट ( Video Banane Wala App ) को लिखा हैं, इस पोस्ट में हमने YouTube Video को Edit करने के लिए Best Application के बारे में बताया हैं , आप वहां से App को Download करके अच्छे तरीके से Video को Edit कर सकते हैं |
Video Edit करने के अलावा आपको अपने Video की Sound Quality पर भी खाश ध्यान देना होगा , तो दोस्तों इन सारे Steps को Follow करके आप YouTube के लिए एक High Quality Content को बना सकते हैं |
यहाँ नीचे आप YouTuber druva rathe से सिख सकते हैं, की आपको किस तरह से अपने YouTube Video को बनाने की Planning को करना हैं |
How to make quality youtube videos / Guide Video
#3. Thumbnail अच्छा और बेहतर बनाए
आपको अपने YouTube Video के Thumbnail का अच्छे से रखना है और थंबनेल को इस प्रकार रखना है कि कोई भी यूजर आप के वीडियो पर जरूर से जरूर एक बार क्लिक करें।
अगर आप YouTube थंबनेल बनाने वाली किसी ऐप को नहीं जानते हैं, जिसके माध्यम से आप अच्छी YouTube Thumbnail बना सकते है तो आपको बता दें कि आप Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Canva एक काफी अच्छी ग्राफिक डिजाइनिंग प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने यूट्यूब के लिए Thumbnail भी आसानी से बना सकते हैं।
इसमें आपको पहले से ही कुछ Template मिल जाते है, जिसमें आप बिना किसी ज्यादा मेहनत के एक अच्छा थंबनेल बना सकता है, इसके अलावा आप Thumbnail बनाने के लिए Picsart का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह दोनों यूट्यूब वीडियो के थंबनेल बनाने के लिए काफी लोकप्रिय टूल है। अब चलिए जानते हैं कि आपको अपना यूट्यूब का थंबनेल किस प्रकार बनाना चाहिए। चलिए एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं।
मान लीजिए की अगर आप Vlog Video बनाते है तो आप अपने YouTube Thumbnail में कुछ शॉकिंग चीज डाल सकते हो, जैसे की
- यह मेरे साथ क्या हो गया
- भाई मैंने क्या कर दिया।
- मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।
अगर आप अपने YouTube Thumbnail में इन प्रकार के चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आप का चांस ज्यादा हो जाता है, कि कोई भी यूजर आपके वीडियो को जरूर एक बार क्लिक करके देखें।
ठीक इसी प्रकार आप जिस भी Category से संबंधित वीडियो को बनाने जा रहे हैं, तो उसमें पहले से ही मौजूद जो भी बड़े YouTuber है, उनके वीडियो को देखकर एक बार जरूर समझे की Clickable Thumbnail किस प्रकार बनाया जाता हैं।
इसीलिए YouTube Video को बनाने के बाद आपको एक अच्छा Thumbnail और साफ सुथरा Thumbnail बनाना है, जिसपर लोग क्लिक करके आपके वीडियो को देखे।
#4. Audience Retention का ध्यान रखे
Audience Retention एक YouTube Video का बहुत ही ज्यादा ध्यान देने वाला प्वाइंट है, जब भी कोई YouTuber अपना वीडियो बनाता है तो वह अधिकतर ध्यान अपना Title, Tags इत्यादि जैसे चीजों पर देता है लेकिन वह Audience Retention के ऊपर काफी कम ध्यान दे पाता हैं।
ऐसे में आपको बता दें कि आपको भी Audience Retention का ध्यान काफी अच्छे से रखना चाहिए क्योंकी यह वीडियो वायरल करने का सबसे अच्छा तरीका है, ऐसे में जिन लोगो को समझ में नही आ रहा है की आखिर यह Audience Retention क्या है?
उनको बता दूं कि जब भी आप अपना YouTube Channel पर कोई भी वीडियो को अपलोड करते हैं तो Avg. User उस वीडियो को कितने समय तक देखता है उसी को हम Audience Retention कहते हैं।
मान लीजिए अगर आप का वीडियो 2 मिनट का है और उसमें से अधिकतर योजना आपके वीडियो को 1 मिनट तक देख रहा है तो आपका ऑडियंस रिटेंशन 50 परसेंट का हो जाता है।
अगर आपको इससे भी समझ में नहीं आया कि आखिर Audience Retention क्या होता है तो नीचे दिए गई वीडियो के माध्यम से आप समझ सकते हैं।
#5. Title को Unique बनाए
आपको जितना हो सके उतना ही Title को साफ सुथरा और Unique बनाना चाहिए, इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है की आप अपने टाइटल को लंबा लिखे. आपको अपने टाइटल को छोटा और एकदम अच्छा लिखना हैं, जिसे देखते ही लोग आपके विडियो पर क्लिक करे.
जैसा की मैंने आपको नीचे एक उदाहरन के द्वारा समझाया है की अगर आप नीचे दिए उदाहरन के जैसे अपना टाइटल रखते है तो आपके विडियो पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक करेंगे, जिससे आपके विडियो का वायरल होने की संभावना काफी बढ़ जाती हैं.
उदाहरन से समझिये
- यह मेरे साथ क्या हो गया
- भाई मैंने क्या कर दिया।
- मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।
जैसा की मैंने एक विडियो लगाया हैं, जिसके Thumbnail और टाइटल में लिखा है की “Piyush के साथ Popat हो गया” अब जो भी लोग सौरव और पियूष जोशी को जानते है, वह एक बार जरुर सोचेंगे की आखिर पियूष के साथ क्या पोपट हो गया हैं.
जिससे विडियो पर क्लिक करने के ज्यादा चांस होने लगता हैं, जिससे YouTube के पास यह Signal जाता है की विडियो अच्छा हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग विडियो पर क्लिक कर रहे हैं, जिससे आपका विडियो और अधिक तेजी से वायरल होने लगता हैं.
इस प्रकार के Thumbnail और Title पर आपको अधिक से अधिक क्लिक मिलता हैं, जिससे आपको इसी प्रकार के टाइटल और थंबनेल का इस्तेमाल करना चाहिए.
#6. Tubebuddy का इस्तेमाल करे
Tube Buddy एक काफी बढ़िया ऐप हैं, जिसका इस्तेमाल हर YouTuber को जरुर से जरुर करना चाहिए. Tube Buddy एक काफी बढ़िया टूल हैं, जिसमे आपको Thumbnail, Title, Tags के अलवा बहुत सारे चीजो से सम्बंधित सलाह देती हैं, जिसे अगर आप अपनाते है तो आपका विडियो वायरल होगा.
यह ऐप के साथ ही आपको वेबसाइट के रूप में भी मिल जाती हैं, जिससे अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो आप इसके वेबसाइट वाला टूल इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसी कारण यह ऐप काफी बढ़िया और मैंने खुद इस ऐप का इस्तेमाल किया हैं.
इसके साथ ही इस ऐप में आपको Free के साथ ही Paid Plan भी मिल जाता हैं, अगर आपके पास पैसे है तो आप इनके Paid Version का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आपके इनके फ्री टूल का भी इस्तेमाल कर सकते है क्योंकी फ्री में ही आपका काम काफी बढ़िया से चल जाएगा.
अगर आप केवल इन 7 तरीके का ही इस्तेमाल करते है तो आपका विडियो वायरल पक्का हो जाएगा
#7. Video को प्रोफेशनल तरीके से EDIT करें
अगर आप अपने Video को Viral करके ज्यादा से ज्यादा Views लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जरुरत हैं, की आप अपनी Video को एक प्रोफेशनल तरीके से एडिट करें , क्योंकि इससे लोगो को Video देखने में बहुत माजा आता हैं, इससे लोग हमारे Video को END तक देखते हैं |
और हम सभी कको मालूम हैं, की जब USERS के द्वारा हमारे Video को अंत तक देखते हैं, तो YouTube को लगता हैं, की यह Video लोगो के लिए बहुत Helpfull हैं, तभी तो USERS इस Video को अंत तक देख रहे हैं |
अब दोस्तों जिन YouTuber के पास Laptop या Computer हैं, वो तो Computer Softwhare की मदद से बड़े ही आसानी से अपने YouTube Video को प्रोफेशनल तरीके से Edit कर लेते हैं |
लेकिन जिन YouTubers के पास केवल मोबाइल हैं, उनके लिए भी इन्टरनेट पर कई सारे Video Editing App मौजूद हैं, लेकिन इनमे से कुछ ही App बढ़िया हैं, जिसपर आप एक Professional Video को EDIT कर सकते हैं,
तो अगर आप भी अपने YouTube Video को मोबाइल से Edit करना चाहते हैं, और इसके लिए आप किसी Video Editing App के तलाश में हैं, तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप , जल्द से जल्द हमारा पोस्ट “ Video Banane Wala App ” को पढ़े , इस पोस्ट में हमने बहुत सारे Video Editing App के बारे में बताया हैं, जिसे खासतौर पर YT Video Edit करने के लिए बनाया गया हैं |
😎😎नोट कीजिये दोस्तों – तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको कुल 7 तरीको के बारे में बताया हैं, जिसको अपनाकर आप अपने Video को 100% Viral कर सकते हैं |
यह भी पढ़े
आशा करते है कि आपको यूट्यूब वीडियो वायरल करने से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी लेकिन अगर आपके मन में इसके अलावा भी कोई सवाल है तो उसे आप कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
इसके अलावा यदि आपका दोस्त YouTube पर काम कर रहा है तो उसके पास हमारा यह आर्टिकल जरूर शेयर कर दे ताकि आपके दोस्त को भी YouTube पर सफल होने में मदद मिल सके।
YouTube Video को तुरंत वायरल करने के लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक के साथ ही Click Bait Thumbnail बनाना चाहिए, जिससे आपका वीडियो वायरल होने की संभावना अधिक हो जाती हैं।
अगर आपका कोई भी वीडियो वायरल हो जाता है, तो आपका चैनल तो Monetize हो ही जाता है, इसके साथ ही आपके चैनल को बहुत सारे Positive Response देखने को मिलता है।
View nhi a rahe h q
Hii Khushboo Verma
Hame Aapke Channel Ko Dekhna Padega, Kya Aap Apne Channel Ka Name Bta Sakti Hain
Mera YouTube channel haihttps://youtube.com/@JitendarKumar78639?si=xgv40RHr9-8edTlp Mera vote of general search mein nahin a pa raha hai kripya thoda madad Karen 7007123039
Hii Jitendar Kumar
Aapki Privacy Ko Nazar Me Rakhte Huye , Hamane Aapka Number Remove Kar Diya Hain, Jo Aapne Comment Box Me Diya Tha,
Hamne Aapke YouTube Channel Ko Dekha, Hamne Paya Hain Ki Aap Apne Video Ka Thumbnails Nahi Lagate Hain, Jisase Aapka View Bahut Kam Aa Rha Hain, Apne Channel Ko Search Me Upar Laane Ke Liye Aapke Channel Ke Video Par Achche Khase View Jaana Bahut Jaruri Hain, Isliye Main Aapko Personally Suggest Karunga Ki Aap Hamra Post ( YouTube Par Views Kaise Badhaye ) Ko Padhiye
YouTube channel please monetize and video viral
Tell Me Your YouTube Channel Name
Mere video par Audio retention aata hi nhi hai aur view bhi nahi aata hai agar aata bhi hai to 2.4k se jyada nhi aata hai
Aap Apne Channel Ka URL Hame Dijiye