Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye : (100% फ्री लिखकर पैसे कमाए)

3.7/5 - (3 votes)

Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye – अगर आप News या Article लिखकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो Dailyhunt आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेस्ट आप्शन हो सकता हैं, जिसपर काम करके आप रोज़ के 500 रूपए आसानी से कमा सकते हैं |

एक तरह से देखे तो Dailyhunt पर आपको Typing करके पैसा कमाना होता हैं , क्योंकि जब आप Dailyhunt पर कोई News या किसी विषय पर Content को लिखते हैं , तो आपके उस News या Content पर जितना Views आता हैं |

Dailyhunt आपको उसी के हिसाब से पैसे देता हैं , तो अगर आप घर बैठे कोई जॉब करके पैसे कमाना चाहते हैं , तो आप Dailyhunt पर Part Time News लिखने का काम कर सकते हैं,

Dailyhunt पर News के साथ साथ आप किसी अन्य विषय पर आर्टिकल या Video भी बना सकते हैं , और यह सारा काम अपने घर बैठे एक मोबाइल से कर सकते हैं |

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Dailyhunt पर News लिखने तक से लेकर इससे कमाए हुए पैसे को बैंक अकाउंट में Withdraw करने तक का Complete Process बताने वाला हूँ, तो अगर आप Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक ज़रुर पढ़े |

Dailyhunt se paise Kaise kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने की जितने सारे तरीके हैं, उनमें से एक बेहतरीन तरीका Dailyhunt भी हैं, क्योंकि Dailyhunt के द्वारा आप बिना ज्यादा काम किये सिर्फ अपने मोबाइल से अच्छी कमाई कर सकेंगे।

क्योंकि आप Dailyhunt पर बिना ज्यादा काम किए सिर्फ अपने मोबाइल फोन की सहायता से अच्छी कमाई कर सकते हैं, तो चलिए अब हम आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं कि आखिर Daily Hunt क्या है? और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं?

अनुक्रम दिखाए

Dailyhunt क्या है?

आपको बता दे दोस्तों की Dailyhunt भारत की एक News Media App हैं , जिसका Headoffice भारत के बेंगलुरु में स्थित हैं , इसके App पर आपको Local News के साथ साथ देश विदेश का News पढने को मिलता हैं ,

वैसे आपको बता दे की Dailyhunt को सन 2009 में इनके मालिक उमेश कुलकर्णी और वीरू गुप्ता द्वारा एक News App के रूप में लंच किया गया था , लेकिन धीरे धीरे इस App का विकास हुआ , और आज के समय में Dailyhunt एक Brand बन गया हैं |

Dailyhunt पर आपको Articles के साथ साथ Photos और Videos भी मिलता हैं , जिससे कोई भी Users आसानी से किसी News या Topic को समझ पाता हैं |

यह भी पढ़िए

Dailyhunt Creator कौन होते हैं?

जो लोग Dailyhunt पर आर्टिकल या कंटेंट लिखा करते हैं उन्हें ही Dailyhunt Creator कहते हैं इन्हें Dh Creator भी कहां जाता है, Dailyhunt Creator को Dailyhunt एक पैनल देती हैं, जहां से वो न्यूज़ या कोई अन्य प्रकार का आर्टिकल लिख कर Dailyhunt पर Publish कर सकते हैं।

Dailyhunt Creator Account Kaise Banaye

जब आप Dailyhunt Creator Dailyhunt पर न्यूज़/आर्टिकल लिखते है, तो इससे आपके लिए गए कंटेंट पर जितना व्यूज आता है, Dailyhunt आपको उस हिसाब से पैसे दे देता है।

तो चलिए हम जानते हैं कि Dailyhunt se Paise Kaise Kamaye तथा Dailyhunt से पैसे कमाने के हमें क्या क्या करना होगा।

#1. Dailyhunt Creator Account बनाएं

Dailyhunt से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Dailyhunt Creator अकाउंट बनाना होगा। और Dailyhunt Creator Account बनाने लिए आपको dhcreator.dailyhunt.in/login पर जाना होगा।

Dailyhunt-से-पैसे-कैसे-कमाए, dailyhunt-se-paise-kaise-kamaye,

#2. Sign In का माध्यम चुने

इस वेबसाइट पर आने के बाद अब आपको Sign in करने के तीन तरीके मिलते हैं , ये तरीके कुछ इस प्रकार होते हैं।

  • Sign In With Mobile Number
  • Sign In With Google
  • Sign In With Facebook
Dailyhunt-से-पैसे-कैसे-कमाए, dailyhunt-se-paise-kaise-kamaye,

आप जिस तरीके से भी Dailyhunt Creator Account बनाना चाहते हैं उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, उदाहरण के लिए हम यहां की Number कि सहायता से Dailyhunt Creator Account बना रहे हैं, इसके लिए मैं यहां पर मोबाइल नंबर डालूंगा और Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

यह भी पढ़िए

#3. OTP डाले

मोबाइल नंबर डालने के बाद Dailyhunt Team के तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर 4 Digit का OTP आता है, Just Dailyhunt Account बनाने के लिए आप OTP को डालकर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Dailyhunt Creator Bonus Tips😎

अगर आप गूगल या फेसबुक के द्वारा Dailyhunt Creator Account बनाते हैं, तो गूगल वाले तरीके में आपके ईमेल आईडी पर एक OTP आता है। लेकिन आप जब फेसबुक के द्वारा Dailyhunt Creator Account बनाते हैं, तो उसमे आपको किसी भी प्रकार का OTP नहीं देना होता है।

#4. Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें

OTP डालकर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने Dailyhunt Creator Dashboard में Login हो जाएंगे। इसी Dashboard के माध्यम से आप Dailyhint पर News लिखकर पैसे कमा सकत हैं।

लेकिन इसके लिए अभी आपको अपना Profile Information को पूरा करना होगा, इसके लिए आप Profile के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे,

प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको इन सारे डिटेल्स को देना होता हैं। यह डिटेल्स इस प्रकार हैं।

Complete Dailyhunt Creator Profile😎

  • Upload Profile Picture 
  • Display Name 
  • Handle 
  • Your Biography
  • Mobile Number
  • Email Id
  • Date Of Birth
  • Gender 
  • Location 
  • Language
  • Social Link 

आपका समय में आपका Dailyhunt Creator Account Under Review में रहता हैं, और 24 या 48 घंटो के बाद Dailyhunt आपके Profile को Approve कर देता है।

तो यहां तक हमने जाना कि किस प्रकार हम एक Dailyhunt Creator Account बना सकते हैं, चलिए अब हम आपको Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने से पहले Dailyhunt पर कैसे News/ आर्टिकल लिख सकते हैं, इसके बारे में बताते हैं।

Dailyhunt पर Post/News कैसे लिखें

डेलीहंट पर पोस्ट या न्यूज़ लिखना बहुत ही आसान काम है, लेकिन इसके लिए आपको मालूम रहना चाहिए कि आखिर डेलीहंट पर पोस्ट कैसे लिखे, अगर आप Dailyhunt पर Post लिखना चाहते हैं, तो दिए गए Step को फॉलो करें

#1. Dailyhunt Creator Dashboard में Login करें

डेलीहंट पर पोस्ट लिखने के लिए आपको अपने Dailyhunt Creator Dashboard में लॉगिन करना होगा, इसके लिए आप गूगल पर टाइप करेंगे dhcreator.dailyhunt.in/login इसके बाद आपको उसी माध्यम से Log In करना है, जिस माध्यम से आपने अपना Dailyhunt Creator Account बनाया था।

Dailyhunt Creator Login My Example 😎

जैसे कि मैंने अपना Dailyhunt Creator Account अपने मोबाइल नंबर की सहायता से बनाया था, तो मैं यहां Sign in With Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करके उसी मोबाइल नंबर के माध्यम से Login करूँगा।

#2. Create Post के ऑप्शन पर क्लिक करें

जैसे ही आप अपने Dailyhunt Creator Account से Dailyhunt Creator Dashboard में Log In करते हैं, तो आपको कोने में Create Post का ऑप्शन मिल जाता है, just Dailyhunt पर अपना पोस्ट लिखने के लिए आप Create Post के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ।

Dailyhunt se paise Kaise kamaye

#3. Post का फॉर्मेट चुने

Create A Post पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपने पोस्ट का फ़ॉर्मेट चुनना होगा, जैसे अगर आप सिर्फ आर्टिकल अपलोड करना चाहते हैं, तो आप Article के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वहीं अगर आप वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आप Video के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Dailyhunt se paise Kaise kamaye

#4. Post लिखना शुरू करें

Post के फ़ॉर्मेट को चुनने के बाद, आपके सामने पोस्ट लिखने का पैनल खुल जाता है, इस चैनल के माध्यम से आप डेलीहंट पर आर्टिकल या न्यूज़ लिख सकते हैं।

dailyhunt-se-paise-kaise-kamaye,

यहां पर सबसे ऊपर आपको टायटल का ऑप्शन मिल जाएगा जहां पर आप अपने पोस्ट का टायटल लिख सकते हैं, इसके साथ आप अपने डेलीहंट पोस्ट में Video, Images, Link, Bullets, etc. को लगा सकते है, जब आपका आर्टिकल पूरे तरीके से तैयार हो जाए तो इसके बाद आप नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक करके।

#5. अपने Post का Thumbnail, Location, Language को चुने

Thumbnail : इसके बाद आपको अपने पोस्ट का Thumbnail, को अपलोड करना होगा, यहां पर आपको थंबनेल Full Hd में अपलोड करना चाहिए, ताकि Dailyhunt पर आपका पोस्ट बिल्कुल साफ सुथरा दिखाई दे,

Dailyhunt se paise Kaise kamaye

Genre : इस ऑप्शन में आपको अपने पोस्ट का कैटेगरी को चुनना होगा, आप जिस भी कैटेगरी में अपना पोस्ट लिखे इस कैटेगरी को चुने।

Subgenre : इस ऑप्शन में आपको अपने पोस्ट के फ़ॉर्मेट के बारे में बताना होगा, जैसे अगर आपने कोई न्यूज़ लिखा है, तो आप Subgenre पर क्लिक करके News वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, लेकिन वहीं अगर आपने कोई Normal आर्टिकल लिखा है, तो आप आर्टिकल वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Location : इसमें आपको अपने Post का Type बताना होगा, जैसे की आपने कोई News लिखा हैं तो आप News वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे, वही अगर आपने कोई Normal Article लिखा हैं तो आप Article वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे,

Language : इसमें आपको बताना होता हैं की आपने जो Dailyhunt पर Post लिखा हैं वो किस भाषा में हैं, जैसे आपने Dailyhunt पर कोई Post हिंदी में लिखा हैं, तो आप Language में “Hindi” को Choose करेंगे,

#6. Publish के आप्शन पर क्लिक करें

सभी जानकारियों को भरने के बाद अब आपको Dailyhunt पर लिखे गए News, Article को Publish करना होगा ताकि आपका पोस्ट या न्यूज़ Dailyhunt के User पढ़ सके,

अपने Dailyhunt News Post को Publish करने के लिए आप Publish के आप्शन पर Click करेंगे, तो आपका Post Dailyhunt पर Post हो जायेगा, और इस तरह आप Dailyhunt पर Post, Article, News लिख सकते हैं |

Dailyhunt में अपना Bank Account कैसे जोड़े

Dailyhunt में अपना Bank Account जोड़ने के लिए आपको [email protected] ईमेल पर I Am Dailyhunt Creator And I Want To Add My Bank Details Please Send Form लिख कर भेजना होगा,

इसके बाद Dailyhunt Team के तरफ से आपको एक Google Form का Link दिया जायेगा, आपको उस Form में अपना Bank Account की जानकारी देनी होगी, इसके बाद Dailyhunt Team आपके बैंक अकाउंट को Dailyhunt के साथ जोड़ देगी |

How To Add Bank Account In Dailyhunt

Email[email protected]
SubjectAdd Bank Account For Creator
Email FormatI Am Dailyhunt Creator And I Want To Add My Bank Details Please Send Form
Bank Account For Dh Creator
Bank Account For Dh Creator

यह भी पढ़े

Dailyhunt से कितना पैसा मिलता हैं?

Dailyhunt से कितना पैसा मिलता हैं इसका कोई स्थिर जबाब नहीं हैं, क्योंकि यह आपके Post के View पर निर्भर करता हैं, लेकिन जो लोग पहले से Dailyhunt Creator हैं, उनके अनुसार Dailyhunt 1000 View पर ₹50 से लेकर ₹150 रूपए देता हैं |

Dailyhunt की View तथा उससे होने वाली कमाई?

ViewEarning
1000₹50 से ₹150
5000₹250 से ₹500
10,000₹500 से ₹1100
50,000₹2500 से ₹10000
100000₹5000 से ₹20000

डेलीहंट क्रिएटर पर पोस्ट कैसे डिलीट करें – How to delete post on dailyhunt creator?

  1. अपने Dailyhunt Creator Dashboard में Log In करें
  2. All Post के आप्शन पर क्लिक करें
  3. Edit Post पर क्लिक करें
  4. अब यहाँ पर आपको Delete का आप्शन मिल जायेगा
  5. अब Delete के आप्शन पर क्लिक करें
  6. इसके बाद आपका dailyhunt creator के Post Delete हो जायेगा ”

Dailyhunt से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye – 2023

  1. dhcreator.dailyhunt.in/login पर जाएँ
  2. Dailyhunt Creator अकाउंट बनाये 
  3. अकाउंट बनाने के लिए Login के ऑप्शन पर क्लिक करें
  4. मोबाइल नंबर, फेसबुक, या जीमेल आईडी की सहायता से अकाउंट बनाए
  5. पर्सनल जानकारी दे
  6. अपने सोशल मीडिया का लिंक साझा करें
  7. अब Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें
  8. इसके बाद आपका अकाउंट डेलीहंट टीम के पास पहुंच जाएगा डेलीहंट आपके अकाउंट को 3 से 4 दिनों में Approve कर देती है।
  9. जब आपका डेलीहंट अकाउंट Approve हो जाए तो इसके बाद आपको डेलीहंट Dashboard में लॉगिन करके आर्टिकल लिखना होगा
  10. आपके आर्टिकल पर जितना View आएगा डेलीहंट टीम आपको उसी हिसाब से आपके बैंक अकाउंट में पैसे दे देगी
  11. और इस तरह आप डेलीहंट से पैसे कमा सकते हैं ।
  12. अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप हमारा पोस्ट ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए को पढ़ सकते हैं “

यह भी पढ़े

 

निष्कर्ष 

आशा करते हैं की यह जानकारी Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye आपको बहुत पसंद आया होगा, हमने इस पोस्ट में Dailyhunt से पैसे कमाने के पुरी जानकारी देने की कोशिश किया हैं | अगर आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके को follow करते हैं | तो आप आसानी के साथ Dailyhunt से पैसे कमा पाएंगे |

हमें इस पोस्ट Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए  को लिखने में बहुत मेहनत लगी हैं , इसलिए इस पोस्ट के बारे में अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में ज़रुर बताये

Dh Creator कौन होते हैं?

जो लोग Dailyhunt पर आर्टिकल, न्यूज़ लिखते हैं, उन्हें Dh Creator (Dailyhunt Creator) कहां जाता है, Dailyhunt News Company इसके लिए Dh Creator को कुछ पैसे देती है।

Dailyhunt Creator Kaise Bane

आप dhcreator.dailyhunt.in पर जाकर Dailyhunt Creator बनने के लिए Registration कर सकते हैं,

Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए

Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए : Dailyhunt से पैसे कमाने के लिए आपको dhcreator.dailyhunt.in/login  पर जाकर Dh Creator Account बनाना होगा, एक बार जब आपका Dh Creator Account Approve हो जायेगा तब आप Dailyhunt पर News, Articles, etc. को लिखकर Dailyhunt से पैसे कमा सकेंगे

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment