Zupee Ludo Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे पैसा कमाने वाला लूडो गेम के बारे में बताने वाले हैं, जहाँ पर आप Ludo Game को खेलकर रोजाना ₹500 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, और अभी फिलहाल BollyWood के दबंग स्टार सलमान खान ने भी इस लूडो का विज्ञापन की हैं |

आपको बताते चले की अगर आप सही तरीके से Zupee Ludo App पर Ludo Game को खेलते हैं, तो आप यहाँ से हर महीने के लाखो के Cash Prize जीत सकते हैं, अब वैसे तो दोस्तों अगर आप हमारे इस ब्लॉग के Reguler Reader हैं, तो आपको शायद मालुम ही होगा की हम अपने ब्लॉग पर आपको हमेशा से पैसा कमाने वाला एप तथा पैसा कमाने वाला गेम के बारे में बताते आ रहे हैं |
तो भला हम आपको Zupee Ludo के बारे में कैसे नहीं बताते, जिसका प्रचार खुद एक्टर सलमान खान कर रहे हैं, वैसे अगर आपने वो विडियो नहीं देखा हैं, जिसमे सलमान खान ने खुद Zupee पर Ludo खेलकर पैसे कमाया हैं, तो हम उस Video को यहाँ दे रहे हैं, जिससे आपको भरोसा हो जायेगा की हाँ Zupee Ludo से पैसा कमाया जा सकता हैं |
तो दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल था की आखिर हम गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए, तो हमारे इस पोस्ट Zupee Ludo से पैसे कैसे कमाए को अंत तक जरुर पढ़े , लेकिन इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं की Zupee App एक प्रकार का पैसा कमाने वाला एप हैं |
जिसपर आप Ludo के आलवा बहुत सारे गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं, अब चुकी हम इस पोस्ट में आपको केवल Zupee Ludo से पैसे कमाने के बारे में बताने वाले हैं, इसलिए अगर आप Zupee App पर मौजूद सभी गेम को खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट Zupee Se Paise Kaise Kamaye को पढना चाहिए |
जिसमे हमने आपको Zupee से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी दी है, तो चलिए अब हम आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए , यह जानना शुरू करते हैं की किस तरह आप Zupee Ludo से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |
😍😍नोट कीजिये – दोस्तों अगर आप ऐसे गेम की तलाश में हैं, जिसपर गेम खेलकर आप पैसे कमा सके, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” Paisa Kamane Wala Game ” को पढना चाहिए, इस पोस्ट में हमने ऐसे ऐसे गेम के बारे में बताया हैं, जहाँ पर गेम खेलकर आप रियल पैसे कमा सकते हैं |
Zupee Ludo क्या है?
आपको बता दे की Zupee App एक पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसमे आपको Ludo के साथ साथ अन्य बहुत सारे पैसा कमाने वाला गेम मिलते हैं, जिन्हें खेलकर आप रियल कैश कमा सकते हैं, अब वैसे तो दोस्तों Zupee App में बहुत सारे Game मौजूद हैं |
लेकिन उनमे से सबसे ज्यादा Populer Zupee Ludo हैं, आपको बता दे की Zupee App में आपको एक प्रकार का Ludo Game ना मिलकर बहुत प्रकार के Ludo Game मिलते हैं, यहाँ पर आपको Ludo Niniza, Ludo Supreme जैसे Ludo Games खेलने को मिल जाते हैं , जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं |
अब दोस्तों ऐसा नहीं हैं की Zupee Ludo का कोई अलग एप आता हैं, बल्कि Zupee Ludo के साथ साथ जितने भी सारे Zupee Games वो सब आपको Zupee App पर मिल जायेंगे, यानी कुल मिलाकर अगर आप Zupee Ludo Games को खेलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बस Zupee App को Download करना हैं |
अब चलिए दोस्तों हम आगे आपको जुपी पर लूडो खेलकर इससे पैसे कमाने तक के बारे में पुरी जानकारी देंगे, लेकिन उससे पहले हम यहाँ Zupee App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को दे रहे हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की किस प्रकार आप Zupee को Download करके उसपर अपना Account बनायेंगे |
Main Point | Details |
---|---|
पैसा कमाने वाला लूडो का नाम | Zupee Ludo |
साइन अप बोनस | ₹10 |
कौन कमा सकता हैं ? | कोई भी व्यक्ति जो लूडो खेलना जानता हो |
रोजाना कितना कमा सकते हैं | ₹500 से ₹700 |
पैसे किस तरह से मिलेंगे | Paytm & Anothor Upi Apps |
डाउनलोड करे | Download Zupee & Get ₹10 Bonus |
यह भी पढ़े
Zupee Ludo Download APK (Zupee Ludo Supreme) Download Kaise Kare
आपको बताते चले की Zupee Ludo का कोई स्पेशल एप नहीं हैं, यह Zupee App में मौजूद एक प्रकार का पैसा कमाने वाला लूडो गेम हैं, यानि कुल मिलाकर बात यह हैं की Zupee Ludo आपको Zupee App में खेलने को मिलता हैं, इसलिए अगर आपको Zupee Ludo को खेलकर पैसा कमाना हैं, तो इसके लिए आपको Zupee App को Download करना होगा |
चलिए हम यहाँ निचे आपको Step By Step बता रहे हैं, की किस तरह आप Zupee Ludo App को अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर सकते हैं |
😍😍नोट कीजिये – आपको बता दे की Zupee App जिसमे आपको Zupee Ludo को खेलने का सुविधा मिलता हैं, यह App आपको Play Store पर नहीं मिलेगा, क्योंकि Play Store अपने Platfrom पर ऐसे ऐसे Apps को नहीं रखता हैं, जो आपको गेम खेलने के बदले में पैसे देते हैं, सिलिये आपको Zupee App को Google से Download करना पड़े, जिसका Steps पर यहाँ निचे बता रहे हैं |
#1. गूगल पर Zupee App Download को सर्च करें
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया था की Zupee Ludo आपको Zupee App में खेलने को मिलता हैं, इसका मतलब यह हुआ की अगर आप Zupee Ludo को खेलना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको Zupee App को Download करना होगा, इसके लिए सबसे पहले आप अपना Google या अन्य कोई Search Browser को ओपन करके Zupee App Download को सर्च करेंगे |

जैसा कि मैंने ऊपर बताया था कि Zupee Supreme Ludo Game Zupee Application के अन्तर्गत आता है। इसलिए आपको Zupee App को डाउनलोड करना होगा।
इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पर जाना होगा, इसके बाद आपको Zupee Download लिखना होगा।
#2. पहली वेबसाइट पर जाएं
जब आप Google पर Zupee Ludo Download करके सर्च करते हैं, तो वहाँ पर आपको सबसे पहले Website पर क्लिक करना हैं, आपको बता दे की यह Zupee App का Official Website हैं, जहाँ से आप Zupee Ludo को आसानी से Download कर सकते हैं, इस Website का पूरा Address Zupee.com हैं |
मुझे मालुम हैं की जब आप Google पर Zupee App Download को Search करेंगे, तो आपको यह आसानी से नहीं मालुम पड़ेगा की आखिरकार मुझे किस वेबसाइट पर क्लिक करना हैं, इसलिए हम यहाँ निचे उस Website का Guide Image लगाये हैं, जिसपर आपको Click करना हैं |

#3. Download Zupee के ऑप्शन पर क्लिक करें
जब आप Google पर Click करके पहली वेबसाइट पर चले जाते है, तो यहाँ पर आपको Download App का आप्शन मिलता हैं, आपको बस Zupee App को Download करने के लिए आपको इसी Download App के आप्शन पर क्लिक करना हैं, डाउनलोड एप के आप्शन पर क्लिक करते ही, आपके मोबाइल फ़ोन में Zupee App Download होने लगता हैं |

#4. डायरेक्ट Zupee Ludo को Download करें
आपको बता दे की हमने जो आपको ऊपर Zupee App को Download करने का Steps बताया हैं, वो हमने सिर्फ आपको अच्छी तरह से सिखाने के लिए बताये हैं, वैसे अगर आप तुरंत Zupee App को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, इससे आप डायरेक्ट Zupee.com के Website पर Redirect हो जायेंगे, जहाँ से आप Download App के आप्शन पर क्लिक करके Zupee App को Download कर सकते हैं |
जब आप Zupee App को Download कर ले, तो उसके बाद उसको अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने Download File में जाएँ, उसके बाद Zupee App पर क्लिक करें, इसके बाद आपको Install का आप्शन मिल जायेगा, जिसपर क्लिक करके आप अपने मोबाइल में Zupee App को Install कर सकते हैं |
लेकिन अगर आपको Zupee App Download करके Install करने नहीं आता हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Zupee App को कैसे Install करे
अब जब आपने Zupee App को अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर लिया हैं, तो इसके बाद Zupee पर Ludo Game के साथ साथ अन्य Game को खेलकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Zupee App को अपने मोबाइल फ़ोन में Install करना होगा |
अब जैसा की हम जानते हैं, की जब हम किसी App को Google Play Store से Download करते हैं, तो वो Automatic ही हमारे मोबाइल फ़ोन में Install हो जाता हैं, लेकिन जब हम किसी अन्य Source से किसी App को Download करते है |
तो हमें खुद Menually App को Install करना होता हैं , और जैसा की Zupee App में भी हमने Play Store से Download नहीं किया हैं, तो इस App को भी हमें Menually अपने मोबाइल फ़ोन में Install करना होगा, अब कैसे आप Zupee App को अपने मोबाइल फ़ोन में Install कर सकते हैं |
इसे जानने के लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow करते जाइये बस |
#1. Download Folder में जाएं
Zupee App को Install करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Download File में जाना होगा। या आप जिस भी ब्राउज़र से Zupee App को Download किए हैं। उसके Download Tab में जाना होगा।
जैसे हमने यहां Google Crome से Zupee App को Download किया था, तो हामरे पास Zupee App तक पहुंचने का दो Option हैं। जो इस प्रकार हैं
जैसे यहां पर में Zupee App को अपने Google Crome की सहायता से एक्सेस करने वाले हैं, जिससे हमने इस App को Download किया था। नीचे आप इसका गाइड photos देख सकते हैं।

#2. Zupee App पर क्लिक करे और Install के ऑप्शन पर क्लिक करें
जब आप अपने ब्राउज़र या फाइल के डाउनलोड सेक्शन में चले जाते हैं। तो अब वहां पर आपको Zupee App का Download Apk मिलता है।
Zuoee App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए just आप इस Apk पर क्लिक करेंगे , इसके बाद आपको Install का ऑप्शन आ जाएगा। इसके बाद आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद Zupee App आपके मोबाइल फोन में Install हो जाएगा। लेकिन अगर Zupee App को Install करते समय अगर आपके सामने Install unknown apps का Error आ रहा हैं तो आप यहाँ दिखाए जा रहे Setting में जाकर Install Unknown Apps के Option को Enable करेंगे |
उसके बाद फिर से Install के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका Zupee App Install हो जायेगा , और इस प्रकार आप Zupee Ludo Game को खेलने के लिए Zupee App को Download तथा Install कर सकते हैं |
यह भी पढ़े
Zupee में Account कैसे बनाये?
आपको बताते चले की अगर आप भारत के असम, तेलंगाना, ओड़िसा, नागालैंड, आन्ध्र प्रदेश, मेघयालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश राज्य से हैं, तो आप Zupee App पर Account को नहीं बना सकते हैं, और ना ही Zupee Ludo Game को खेलकर पैसे कमा सकते हैं |
क्योंकि इन राज्य के State Goverment ने जितने भी पैसा लगाकर पैसा कमाने वाला गेम हैं, उन सब को BAN कर दिया हैं, लेकिन अगर आप इन राज्य से नहीं हैं, तो आप बड़े ही आसानी से Zupee पर अपना Account बनाकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं,
Zupee App पर Account बनाने के लिए आप यहाँ निचे दिए गए Steps को Follow कीजिये बस |
#1. सबसे पहले Zupee App को Open करें
Zupee App पर अकाउंट बनाने के लिए आप सबसे पहले Zupee App को Download कर उसे Open करें, जब आप Zupee App को पहली बार अपने मोबाइल फ़ोन में Open करते हैं तो आपको कुछ ऐसा लुक दिखाई पड़ता हैं | जैसा आप निचे फोटो में देख रहे हैं |
#2. अपने पसंदीदा भाषा को चुने
इसके बाद आपको Zupee App में अपना भाषा चुनना होगा, यहाँ आपको हिंदी, इंग्लिश, मराठी इत्यादी भाषा का आप्शन मिलता हैं , जुपी में अकाउंट बनाने के लिए आप किसी एक भाषा पर Click करेंगे और आगे बढ़ेंगे |

#3. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
भाषा का चुनाव करने के बाद अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा , आप यह ध्यान रखे की आके द्वारा जो भी मोबाइल नंबर डाला जाये वो Active हो और उसपर मैसेज आता हो , क्योंकि आपके इसी मोबाइल नंबर पर Zupee के तरफ से ६ अंको का OTP आता हैं |
यहाँ पर आप अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालेंगे और इसके बाद आप Get OTP & Continue के आप्शन पर क्लिक करेंगे |

#4. अब OTP दर्ज करें
आप जब Zupee App में अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP & Continue के आप्शन पर क्लिक करते हैं | तो इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ६ अंको का OTP आता हैं | जिसे यह कभी कभी अपने आप ही Enter करता हैं , लेकिन Zupee App आपके OTP को Automatic Detact नहीं कर रहा हैं तो आपको Menually अपने otp दर्ज करना होगा |

यहाँ पर आप अपने मोबाइल नंबर पर आये OTP को दराज करेंगे और इसके बाद आप Countinue के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढेंगे |
#5. Referral Code दर्ज करें
अब यहाँ पर आपको एक Referral Code दर्ज करना होगा ताकि आपको Extra Bonus में ज्यादा पैसे मिल सके , इस आप्शन में आपको 6934IHHHR3 Referral Code का इस्तेमाल करना हैं | Referral Code को अच्छी तरह से डालने के बाद आप Submit Referral Code पर क्लिक करेंगे |

जब आप Submit Referral Code के आप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़ते हैं तो आप Zupee Account Success Full तरीके से बन जाता हैं ” और आप अपने Zupee App के Dashboard में आ जाते हैं, जहाँ से आप बहुत से प्रकार के Game के साथ साथ Ludo Game को खेलकर पैसे कमा सकते हैं ”
Zupee App का Kyc कैसे करें
आपको बताते की आप Zupee Ludo से जितना भी पैसा कमाते हैं, उस पैसे को अपने Bank Account में Withdrawal करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Zupee App में Kyc को पूरा करना होता हैं, क्योंकि आप बिना Zupee App में Kyc को पूरा किये इससे कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में नहीं निकाल सकते हैं |
इसलिए जब आप Zupee App में Ludo को खेलकर कुछ पैसे कमा ले, तो इसके बाद तुरंत आप Zupee App में अपना Kyc कर ले, क्योंकि जब आप Zupee App में अपना Kyc करने के लिए Request करते हैं तो उसे Approve होने में कुछ समय लगता हैं, वैसे अगर आपको Zupee App में Kyc करना नहीं आता हैं, तो आप निचे दिए गए कुछ Simple Steps को Follow करके Zupee App में अपना Kyc को पूरा कर सकते हैं |
#1. Zupee App को Open करें और Profile के आप्शन पर क्लिक करें
अगर आप Zupee App से कमाए हुए पैसे को निकालने के लिए अपना Zupee App का Kyc को पूरा करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आप अपना Zupee App को ओपन करके Profile के आप्शन पर क्लिक करें, जैसा की निचे दिए गए Guide Image में दर्शाया गया हैं |

#2. Complete Your Kyc के आप्शन पर क्लिक करें
जब आप Zupee App को Open करके Profile के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो वहां पर आपको Complete Your Kyc का एक आप्शन मिलेगा, बस Zupee App में अपने Kyc को पूरा करने के लिए आपको इसी आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, इस Steps का Guide Image यहाँ निचे दिया गया हैं |

#3. अब अपना Kyc Documents चुने
जब आप Complete You Kyc के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो उसके बाद Voter Card, Pan Card और Driving License जैसे Documents का आप्शन मिलता हैं, अब यहाँ पर आपको वही Documents के आप्शन पर क्लिक करना हैं, जो डाक्यूमेंट्स आपके पास हैं |
उदहारण के लिए जैसे मेरे पास PAN CARD हैं, तो मैं यहाँ Pan Card के आप्शन पर क्लिक करूँगा, और आगे बढूँगा |

#4. डाक्यूमेंट्स की जानकारी दे
आप जिस भी Documents को Zupee App में Kyc करने के लिए चुनते हैं | तो इसके बाद अब आपको उस Documents की सारी जानकारी को देना होगा | जैसे “Documents Number, Your Full Name As Per Documents, Dob etc
सभी जानकारी को सही तरीके से देने के बाद अब आपको निचे Upload Documents के आप्शन पर क्लिक करके अपना Documents को JPG, JPEG, PDF, PNG जैसे Format में Upload करना होगा |

जब आप अपना Documents यहाँ Upload कर दे तो इसके बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं , इसके बाद आपके Zupee App का Kyc सफलता पूर्वक हो जायेगा ” और इस तरह आप अपने Zupee App के Kyc को पूरा कर सकते हैं |
Zupee Ludo Se Paise Kaise Kamaye | जुपी लूडो से पैसे कैसे कमाए
Zupee Ludo से पैसे कमाने के लिए आपको Zupee App में मौजूद Ludo Supreme Game को खेलना होगा, इस लूडो में शामिल होने के लिए आपको पहले Joining Fees देनी होती हैं | आप जितना ज्यादा Joining Fees वाले Ludo Tournament में खेलेंगे उतना ही ज्यादा आपको जितने पर पैसे मिलेंगे |
जैसे अगर आप Zupee Ludo में ₹35 Joining Fees देकर लूडो खेलते हैं तो यह मैच चार Player में होता हैं और अगर आप इस लूडो गेम में पहले नंबर पर जीत जाते हैं तो आपको Zupee के तरफ से आपको ₹७० मिलता हैं |
इसके अलावा भी Zupee में बहुत ज्यादा Wining Amount वाला Ludo Game मौजद हैं, जिसको खेलकर आप एक दिन में ₹10000 से भी अधिक कमा सकते हैं |
Zupee Ludo Game कैसे खेले?
दोस्तों अगर आप Zupee App में Ludo Game को खेलना चाहते हैं तो आप निचे बताये गए Steps को Follow करें , क्योंकि हम निचे Step By Step समझा रहे हैं की कैसे आप Zupee Ludo Game को खेल सकते हैं |
1. सबसे पहले Zupee App को खोले
Zupee Ludo जुपी एप में ही मौजद रहता हैं इसलिए Zupee Ludo Game खोलने के लिए सबसे पहले आप अपने Zupee App को Open कर ले |
2. Ludo Supreme के सामने मौजद Play Now के आप्शन पर क्लिक करें
जब आप जुपी लूडो को ओपन करते हैं तो यहाँ पर आपको Ludo Supreme के सामने Pay Now के आप्शन पर क्लिक करना होगा , इसके बाद आपके सामने बहुत सारे Ludo Tournaments Challanges आ जाता हैं , इसके आपको यह भी दिखाई पड़ता हैं इस Ludo Game को खेलने के लिए आपको कितना Joining Fees देनी होगी |

3. अब Ludo Tournament को चुने
जब आप Ludo को खेलने के लिए Play Now के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद आपके सामने बहुत सारे Ludo Challenge Games आ जाते हैं , यहाँ पर आप कुछ Ludo Game को बिलकुल फ्री में खेल सकते है ” और कुछ Ludo Game को खेलने के लिए आपको पहले Joining Fees देनी होती हैं |

यहाँ पर आप जितना ज्यादा Joining Fees वाले Ludo Game को खेलंगे जितने पर आपको उतना ही ज्यादा पैसे मिलेगा | यहाँ निचे आप इन Ludo Game के Joining Fees तथा Wining Amount को देख सकते हैं |
Ludo Joining Fees | Total Winning Amount | Rank 1 Price | Rank 2 Price | Rank 3 Price | Rank 4 Price |
---|---|---|---|---|---|
₹5 | ₹15 | ₹6 | ₹5 | ₹4 | 0 |
₹10 | ₹32 | ₹20 | ₹12 | ₹0 | 0 |
₹35 | ₹112 | ₹70 | ₹42 | ₹0 | 0 |
₹25 | ₹42 | ₹42 | 0 | ₹0 | 0 |
₹100 | ₹170 | ₹170 | 0 | ₹0 | 0 |
4. अब Joining Fees को भरे
इसके बाद आप जिस भी Ludo Game को खेलना चाहते हैं उसपर क्लिक करेंगे , तो इसके बाद बाद आपको Join Nowके आप्शन पर क्लिक करके Zupee Ludo Joining Fees को भरना हैं | Fees भरने के लिए आप Join Now के आप्शन पर क्लिक करेंगे जैसा की निचे Image में दिखाया गया हैं |

5. अब Ludo Game को खेले और पैसा कमाए
जब आप Join Now के आप्शन पर क्लिक करके Zupee Ludo में लगाने वाला Joining Fees को Pay देते हैं ” तो इसके बाद आपको आपके सामने एक Game शुरू होने का Countdown शुरू हो जाता हैं ” और लगभग 10 से 25 सेकंड के अन्दर Ludo Game शुर हो जाता हैं |
अब यहाँ पर आपको अच्छे तरीके से Ludo Game को खेलना होगा , कोशिश यह करें की सभी Player में आपका Score ज्यादा हो ताकि आप Zupee Ludo से सबसे ज्यादा पैसे कमा सके |
तो यह पूरा Complate Information हैं की कैसे आप Zupee Ludo से पैसे कमा सकते हैं | अगर आप मेरे बताये गए Steps को Follow करके Zupee Ludo को खेलते हैं तो आप आसानी से दिन के ₹500 से लेकर ₹20000 तक कमा सकते हैं |
zupee ludo se paise kaise nikale
जुपी लूडो से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में Withdrwa करने के लिए सबसे पहले आपको Zupee App को खोलकर Profile के आप्शन पर क्लिक करना हैं , फिर यहाँ पर आपको Wallet Balance के आप्शन पर क्लिक करना हैं | अब यहाँ पर आप UPI या अपने Bank Account Add करके Zupee Ludo से कमाए हुए पैसे को निकाल सकते हैं |
जुपी लूडो से पैसे कैसे निकाले – Step By Step
Zupee से पैसे निकालने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करें
Step 1. Zupee से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आप Zupee App को Open करें और फिर Profile के आप्शन पर क्लिक करें | जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया हैं |

2. अब Wallet के आप्शन पर क्लिक करें
Zupee App को खोलकर Profile के आप्शन पर क्लिक करने के बाद, अब आपको Wallet Balance के आप्शन पर क्लिक करना हैं | जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया हैं |

3. अब Bank Account या UPI को Add करें
Wallet के आप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Bank Account तथा UPI को Add करना होगा | Zupee में आप बैंक अकाउंट तथा UPI दोनों माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं |

इसके बाद अब आपको बैंक अकाउंट या UPI Number डालकर Zupee Ludo Withdrwal को पूरा करेंगे , इसके बाद आप अपना Withdrwal Mode चुनकर निचे Withdrawal के आप्शन पर क्लिक करना हैं ” इसके बाद आपको Confirm करना हैं की आप सच में Zupee से पैसे को निकालना चाहते हैं , इसके लिए आप OK के Option पर क्लिक करेंगे |
ओके के आप्शन पर क्लिक करते ही Zupee Wallet का पैसा आपके बैंक अकाउंट में Credit कर दिया जायेगा, इस पैसे को आपके बैंक अकाउंट में आने में २४ से ४८ घंटे का समय लग सकता हैं ”

Zupee Ludo से सबंधित सवाल जो लोग हमेशा पूछते हैं?
zupee ludo referral code
Zupee Ludo में Referral Code के जगह पर आप हमारा Referral Code – 6934IHHHR3 को डाल सकते हैं , इससे आपको Zupee App में Sign Up करते हैं 10 रुपया Extra मिलेगा |
Zupee Ludo Download
अगर आप Zupee Ludo को Download करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.zupee.com पर जाकर बड़े ही आसानी के साथ Download कर सकते हैं ”
Zupee पर Ludo कैसे खेले
Zupee पर Ludo खेलने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Zupee App को Download कर Install करना होगा, इसके बाद जब आप इस App को ओपन करते हैं तो आपको सामने ही Ludo Game खेलने का आप्शन मिल जाता हैं ” जिसपर क्लिक करके आप जुपी पर लूडो खेल सकते हैं |
Zupee Ludo से कितना कमा सकते हैं |
आप Zupee Ludo से कितना कमा सकते हैं इसकी कोई Limit नहीं हैं , आप यहाँ जितना ज्यादा टाइम Spend करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी, लेकिन फिर भी एक अनुमान के मुताबिक़ आप Zupee Ludo एक दिन में ₹500 से लेकर ₹20000 तक कमा सकते हैं |
Video Guide – Zupee Ludo Se Paise Kaise Kamaye
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने Zupee Ludo Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पुरी जानकारी दी हैं , हमने इस पोस्ट में आपको Zupee Ludo Download से लेकर Zupee Ludo Se Paise Kaise Nikale के बारे में भी बताया हैं ” आशा करते हैं की यह जानकारी आपको बहुत पसंद आयी होगी | और आप भी अब ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगे |
बाकी हमने पहले भी बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया हैं . अगर आप उन सब को नहीं पढ़े हैं, तो एक बार जरुर पढ़े इससे आप घर बैठे पैसे कमा पाएंगे ”
चुकी हमने इस पोस्ट में आपको ज़ुप्पी पर लूडो खेलकर पैसे कैसे कमाए के बारे में पुरी जानकारी दी हैं, लेकिन आपके मन में Zupee Ludo से सबंधित कोई भी सवाल हैं | तो आप उस सवाल को कमेन्ट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं | हम आपके सवाल का जवाव १५ मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करे करेंगे |
सच में, आपका आर्टिकल काफी ज़बरदस्त है, क्योंकि मुझे इस आर्टिकल में सभी जानकारीयां एक साथ ही मिल गयी। जैसे की Zupee App क्या है, इसे डाउनलोड कैसे करें, इसमें अकाउंट कैसे बनाए, इससे पैसे कैसे कमा सकते है और इससे पैसे Withdrawal कैसे कर सकते है आदि। इसके अलावा आपने कुछ FAQs के बारे में भी बताया है जिससे मुझे काफी मदद मिली है।
इसमें आपने जो भी जानकारीयां दी हैं, वो मेरे लिए काफी ज़बरदस्त है।
Prem jatol हमें ख़ुशी हैं की आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट बहुत अच्छा लगा