एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाए 2024 ( AXIS Bank Me Job Kaise Paye )

4.2/5 - (6 votes)

AXIS Bank Me Job Kaise Paye – दोस्तों Axis Bank का नाम भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में आता हैं, एक्सिस बैंक का Branch आपको हर छोटे – बड़े शहरों में दिखने को मिल जाता हैं , यह कारण हैं , दोस्तों की इस बैंक में जॉब के लिए हमेशा Opening रहती हैं |

तो ऐसे में दोस्तों अगर आपका सपना हैं , की आने वाले समय में आप भी Axis Bank में जॉब करें , तो आपको बता दे की Axis Bank में आपको बहुत ही आसानी से जॉब मिल सकता हैं |

सरकारी बैंक जैसे SBI, PNB में जहाँ जॉब पाने के लिए आपको कई प्रकार के Exam को Clear करना पड़ता हैं , तो वही Axis Bank जैसे प्राइवेट बैंकों में जॉब पाने के लिए बस आपको एक छोटा सा Interview Clear करना होता हैं,

Axis Bank Me Job Kaise Paye

अब दोस्तों अगर आपका भी मन कर रहा हैं , की मैं भी Axis Bank में JOB करूँ , तो मात्र 10 मिनट का समय निकालकर इस पोस्ट को पढ़िए ,

हमें आशा नहीं पूरा उम्मीद हैं , की इस पोस्ट के पढने के 10 दिन के अन्दर अन्दर आप Axis Bank में जॉब को कर लेंगे , अगर आपके पास Axis Bank में Job पाने के लिए ज़रुरी योग्यता हैं तो , चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं ,

😎नोट कीजिए – क्या आप 2 दिन के अन्दर अन्दर अपने आस पास के शहरों में प्राइवेट जॉब को पाना चाहते हैं , तो आपको हम बता दे की , हमारे पास कुछ ऐसे कंपनी के नंबर हैं , जिसमे हमेशा भर्ती चलता रहता हैं , आप इन कंपनी के मोबाइल नंबर पर कॉल करके सीधे HR से बात कर सकते हैं , ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट ( प्राइवेट जॉब पाने के लिए कांटेक्ट नंबर ) को पढ़िए |

अनुक्रम दिखाए

Axis Bank में जॉब कितने तरीकों से पा सकते है?

आपको बता दे दोस्तों , की आप कुल 3 तरीकों के जरिये Axis Bank में Job पा सकते हैं , यह तरीके कुछ प्रकार हैं |

  • Career Website के जरिये Axis Bank में जॉब पायें
  • Job देने वाली App के जरिये Axis Bank में जॉब पाइए
  • Reference के जरिये Axis Bank में जॉब पाइए

तो दोस्तों , जैसा की आप जान गए हैं , की आप कुल 3 तरीकों के जरिये Axis Bank में जॉब पा सकते हैं , चलिए अब हम इन तीनों तरीके बारे में एक एक करके जान लेते हैं |

#1. Career Website के जरिये Axis Bank में जॉब पायें

आपको बता दे की हर Bank के तरह Axis Bank का भी Career Website हैं , जहाँ पर Axis Bank की Team अपने Job Requirement के बारे में लोगो को जानकारी देती हैं , एक्सिस बैंक में जितने भी पद खाली रहते हैं , उसके बारे में सबसे पहले आपको Axis Bank के Career Website पर ही जानकारी दी जाती हैं |

उदाहरण के लिए दोस्तों अगर Axis Bank में अभी Relationship Manger की पद खाली हैं , तो इसके बारे में Axis Bank के Team अपने Career Website पर सबसे पहले Post कर देंगे , इसके बाद कोई भी Candidate इनके Career Website के मध्यम से जॉब के लिए Online Apply कर सकता हैं |

#2. Job देने वाली App के जरिये Axis Bank में जॉब पाइए

दोस्तों अगर आपने कभी Online Job Search किया हैं , तो मेरे ख्याल से आपने Workindia, Apna App, और Job Hai जैसी App का नाम पहले भी सुना होगा , आप इन App के जरिये भी Axis Bank में जॉब को ले सकते हैं , इसके लिए सबसे पहले आपको इन App को Download करके अपना Account बनाना होगा |

इसके बाद आपको Search Icon पर क्लिक करके Axis Bank को Search करना हैं , इतना करता ही आपके सामने Axis Bank के तरफ से आने वाली बहुत सारी जॉब मिल जाएगी , आप वहां से भी Axis Bank में जॉब पाने के लिए Online Apply कर सकते हैं |

#3. Reference के जरिये Axis Bank में जॉब पाइए

Reference से मेरा मतलब यह हैं , की अगर आपके जान पहचान का कोई आदमी Axis Bank में जॉब करता हैं , तो आप उसके द्वारा भी Axis Bank में जॉब पा सकते हैं , शहरी Area में Axis Bank में जितने भी लोग छोटे मोटे कामों को करते हैं |

वो किसी ना किसी व्यक्ति के Reference के जरिये ही Axis Bank जॉब पाते हैं , इसलिए अगर आपके जान पहचान का कोई व्यक्ति Axis Bank में जॉब करता हैं , तो आप उससे कह सकते हैं , की मेरी जॉब के बारे में मैनेजर से बात करिए ,

इसके बाद वो व्यक्ति आपके लिए मैनेजर से बात करेगा , इसके बाद अगर आपके लेवल की Bank में कोई पद खाली होगा , तो वो आपको Axis Bank में उस जॉब पर रख लिया जायेगा |

लेकिन अगर उस समय अगर बैंक में कोई पद खाली नहीं होगा , तो आपका Resume रख लिया जायेगा , इसके बाद अगर Future मे आपके लेवल कि कोई पद खाली होता हैं , तो आपको उस जॉब पर रख लिया जायेगा |

यह भी पढ़िए

एक्सिस बैंक के लिए योग्यता क्या है?

आपको बता दे दोस्तों की Axis Bank में हर एक जॉब के लिए अलग अलग योग्यता हैं , उदहारण के लिए अगर आप Axis Bank में Assistant Manager का जॉब पाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपके पास Graduation की डिग्री होनी चाहिए , वही अगर आप Axis Bank में छोटे मोटे जॉब को करना चाहते हैं , तो आपके पास कम से कम 12th Class का मार्कशीट होना चाहिए |

इसके साथ आपके पास Computer चलाने के बारे में Knowledge होना चाहिए , अगर आपको Computer चलाने नहीं आता हैं , तो आप कभी भी Axis Bank में एक बढ़िया सा JOB नहीं मिलेगा ,

कंप्यूटर और इसके Basic Software को चलाने के बारे में जानने के लिए आप चाहे तो DCA Course को कर सकते हैं , इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट ( DCA Course क्या हैं ) को भी पढ़ सकते हैं |

Axis Bank में PO, Clerk बनने के लिए योग्यता

आपको बता दे दोस्तों की अगर आप Axis Bank में Bank Po, Clerk जैसे जॉब को पाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको पहले Axis Bank के तरफ से होने वाले प्रोग्राम ” Axis Bank Young Bankers Programme ” को JOIN करना होगा |

इसके लिए आपको इनको पहले कुछ Fees Pay करना होगा , इसके बाद ये लोग Third Party University के साथ मिलकर आपको Banking काम के बारे में Training देंगे , इसके बाद जब आपका Training ख़त्म हो जायेगा , तब आपका Axis Bank में Bank Po, Bank Clerk जैसे पदों पर भर्ती हो जायेगा |

अब दोस्तों , अगर आप आप इस Axis Bank Young Bankers Programme के बारे में अच्छे से समझना चाहते हैं , तो Litehindi Team आपको Highly Recommend करेगी , की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |

Axis Bank Young Bankers Programme / Guide Video



एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाए ( Axis Bank Me Job Kaise Paye )

तो चलिए अब हम STEP BY STEP समझते हैं , की आखिर आपको Axis Bank में जॉब पाने के लिए किस तरह से Online Apply करना हैं ,

#1. सबसे पहले www.axisbank.com/careers पर जाइये

अगर आप Axis Bank मे जॉब पाना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको https://www.axisbank.com/careers वेबसाइट पर चले जाना हैं , आपको बता दे की यह Axis Bank का Official Career Website हैं , जहाँ से आप Axis Bank में मौजूद जॉब के लिए Online Apply कर सकते हैं |

जब आप इस वेबसाइट पर आते हैं , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage Open होकर आता हैं , जैसा की हम नीचे दिए गए Guide Image में दिखा रहे हैं |

Axis Bank Career Website

#2. Upload Resume के आप्शन पर क्लिक कीजिये

जब आप Axis Bank Career वेबसाइट पर चले जाते हैं , तो जैसा की आप ऊपर दिए गए Guide Image में भी देख पा रहे होंगे , इस वेबसाइट पर आपको Upload Resume का एक आप्शन मिलेगा , आपको इसी आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

वैसे दोस्तों जब आप Axis Bank के Career Website पर जायेंगे , तो वहां पर आपको सबसे ऊपर Explore Opportunities का एक आप्शन मिलेगा , नीचे दिए गए Guide Image में आप इस आप्शन को देख सकते हैं |

Axis Bank Career Website 1

इस आप्शन पर क्लिक करके आप Axis Bank में Opening Job को देख सकते हैं |

लेकिन इसमें आपको थोड़ा High Professional वाला जॉब मिलता हैं , यानि मेरे कहने का यह मतलब हैं , की जब आप Explore Opportunities के आप्शन पर क्लिक करते हैं , तो वहां पर आपको ऐसे जॉब मिलता हैं , जिसे करने के लिए आपके पास Work Experience , Special Qualification होना चाहिए |

इसलिए दोस्तों आपको यहाँ Upload Resume के आप्शन पर ही क्लिक करना हैं , इससे आपको आपके Qualification के आधार पर Axis Bank में जॉब दे दी जाएगी |

#3. अपनी Personal Details को दें

जब आप Upload Resume के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं , तो इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आता हैं , अब यहाँ पर आपको एक छोटा सा Form को Fill करना होता हैं , इस Form में सबसे पहले आपको अपना Personal Details जैसे Name, Email ID, Contact Number, Pin Code, Gender etc., की Details को देना होता हैं |

तो यहाँ पर आपको सभी जानकारी को अच्छे से FILL कर लेना हैं , ध्यान रहे हैं , की आप इस FORM में जो भी डिटेल्स दे रहे हैं , वो डिटेल्स आपके Aadhar Card , Pan Card जैसे Government Documents के डिटेल्स से Match होना चाहिए |

#4. अब अपना Resume Upload कीजिये

अब दोस्तों जब आप इस Form में अपना Personal Details की जानकारी को दे देते हैं , तो नीचे आपको Professional Details का एक एक आप्शन मिलता हैं , यहाँ पर बस आपको अपना Resume Upload करना होता हैं |

Resume Upload करने के लिए बस आपको Upload Resume के आप्शन पर क्लिक करना होगा , इसके बाद आपका Mobile Phone का File Open हो जायेगा , जहाँ से आप अपने Resume को Upload कर सकते हैं |

एक बार जब आपका Resume Upload हो जाता हैं , तो इसके बाद बस आपको Submit Application के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं , जैसा की हम नीचे दिए गए Guide Image मे दर्शाया हैं |

Axis Bank Career Website 2

#5. एक्सिस बैंक के तरफ से कॉल या ईमेल आने का इंतज़ार कीजिये

जब आप अपना FORM Fill करके Submit Application के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं , तो इसके बाद आपका Application Axis Bank के टीम के पास चला जाता हैं , अब इसके बाद Axis Bank के Hiring Team आपके Resume और Application को अच्छे से Verify करती हैं |

इसके बाद अगर उनके Bank में आपके लेवल का कोई POST खाली मिलता हैं , तो वो आपको 10 दिन के अन्दर अन्दर Email, Call , Massage के जरिये Contact करते हैं ,

और आपको बताते हैं , की आपके लिए हमारे Bank में ये पद खाली हैं , लेकिन इसे पाने के लिए आपको इस जगह पर आकर अपना Interview देना होगा |

#6. अब एक्सिस बैंक में जॉब पाने के लिए इंटरव्यू दीजिये

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की जब आप अपना Form Submit कर देते हैं , तो इसके बाद आपके Details को Axis Bank के Hiring Team अच्छे से Verify करती हैं , तथा इसके बाद आपको वो Call , Mail , Massage के जरिये Interview देने के लिए बुलाते हैं |

तो बस आपको उनके बताये गए DATE और जगह पर जाकर Interview को देना हैं , Axis Bank में आपका जो Selection हैं , वो पुरी तरह से आपके Interview पर Depend करता हैं |

इसलिए आप पहले से ही Interview देने की तैयारी कर ले ,वैसे अगर आपको जानना हैं , की किस प्रकार हमें Interview देना चाहिए , जिससे हमारा 100% Selection हो जाएँ , तो मैं आपको सुझाव दूँगा , की आप आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |

इस YouTube Video को Specially उन लोगो के लिए बनाया गया हैं , जो पहली बार किसी प्राइवेट बैंक में इंटरव्यू देने जा रहे हैं |


#7. अब ट्रेनिंग लेकर जॉब ज्वाइन कीजिये

अब दोस्तों अगर आप Interview को Clear कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको लगभग 2 दिनों का एक छोटा सा Training दिया जाता हैं , इस ट्रेनिंग के दौरान आपको बताया जाता हैं , की आखिर आपको बैंक में किस तरह से काम करना होगा |

एक बार जब आपका Training पूरा जाता हैं , तो इसके बाद आपकी Axis Bank में जॉब लग जाती हैं ,

😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – तो दोस्तों यहाँ हमने आपको कुल 7 STEP में बता दिया हैं , की आखिर कैसे आप Axis Bank में जॉब को पा सकते हैं , हमें उम्मीद हैं , की अब आप Axis Bank Me Job Kaise Paye के बारे मे अच्छी तरह से समझ गए होंगे |

एक्सिस बैंक में सैलरी कितनी होती है?

आपको बता दे की Axis Bank में काम करने वाली कर्मचारियों की Average सैलरी ₹22000 से ₹400000 होती हैं , जब कोई व्यक्ति Fresher के रूप में Axis Bank को Join करता हैं , तो उसकी शुरुआती सैलरी ₹22000 होती हैं , लेकिन जैसे जैसे कर्मचारी का अनुभव बढ़ता हैं |

वैसे वैसे उसकी सैलरी भी बढ़ती हैं , और एक समय आने पर इनकी सैलरी ₹400000 तक हो जाती हैं , इसके आलवा दोस्तों जो कर्मचारी अपने काम को अच्छे तरीके से करते हैं , तो उनको Axis Bank Incentive भी देता हैं |

आप यहाँ नीचे Axis Bank के कुछ पद तथा उनकी Monthly Salary के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख सकते हैं |

Axis Bank all post Name and salary

एक्सिस बैंक के पद के नामMonthly Salary
Relationship Manger₹40000
Branch Manger₹90000
Customer Service Officer₹95000
Marketing Manger₹55000
Credit Manger₹60000
Bank Manger₹65000
Area Sales Manger₹55000
Bank Po₹52000
Bank Clerk₹35000

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें उम्मीद हैं , की आपको हमारा यह आर्टिकल Axis Bank Me Job Kaise Paye आपको बहुत पसंद आया होगा , हमने इस पोस्ट को लिखते समय यह पुरी कोशिश की हैं , की हम आपको Axis Bank में जॉब पाने के बारे में पुरी जानकारी को दे सके |

इसलिए मुझे लगता हैं , की अब आप अच्छे तरह से समझ गए होंगे , की आखिर एक्सिस बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करें? , लेकिन दोस्तों इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढने के बाद भी अगर आपके मन में भी भी कोई सवाल हैं |

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं , LiteHindi Team आपको 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देगी , बाकी दोस्तों आप यहाँ नीचे Axis Bank Me Job Kaise Paye से संबंधित कुछ FAQ Question को पढ़िए |

FAQ – Axis Bank Me Job Kaise Paye

एक्सिस बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करें?

Axis Bank में जॉब पाने के लिए आपको Axis Bank के Career Website पर जाकर जॉब के लिए Online Apply करना होगा , Apply करने के बाद आप इंटरव्यू देकर Axis Bank में जॉब पा सकते हैं |

Axis Bank Career क्या हैं?

आपको बता दे Axis Bank Career का मतलब Axis Bank के साथ जॉब मिलकर अपने करियर को बनाना हैं |

एक्सिस बैंक में सैलरी कितनी होती है?

आपको बता दे की Axis Bank में काम करने वाली कर्मचारियों की Average सैलरी ₹22000 से ₹400000 होती हैं , जब कोई व्यक्ति Fresher के रूप में Axis Bank को Join करता हैं , तो उसकी शुरुआती सैलरी ₹22000 होती हैं 

क्या एक्सिस बैंक नौकरी के लिए अच्छा है?

जी बिलकुल Axis Bank मे Job करना उन लोगो के लिये बहुत BEST Option है, जो अपना Career Banking Field में बनाना चाहते हैं , लेकिन इस बैंक की एक सच्चाई हैं , की इसमें काम करने वाले कर्मचारियों पर बहुत ज्यादा Work Load होता हैं |

एक्सिस बैंक के लिए योग्यता क्या है?

Axis Bank मे छोटे लेवल के जॉब करने के लिए आपकी 12th Class की पढाई पुरी होने के साथ साथ आपके पास Computer से जुड़ी कोई Certificate होना चाहिए , वही एक्सिस बैंक में बड़े लेवल के जॉब पाने के लिए आपके पास Graduation की डिग्री होनी चाहिए |

एक्सिस बैंक का वर्किंग टाइम क्या है?

वैसे तो दोस्तों Axis Bank का Working Time सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक हैं , लेकिन कर्मचारियों को कभी कभी बैंक का दरवाज़ा बंद करके भी काम करना पड़ता हैं |

एक्सिस बैंक में सबसे ऊंचा पद कौन सा है?

आपको बता दे दोस्तों की Axis Bank का सबसे उच्च पद Chief Executive Officer हैं , इनको हर महीने लगभग 3 लाख रूपए सैलरी के रूप में दिया जाता हैं |

Axis Bank Recruitment 2023 official website

आपको बता दे की Axis Bank की Official Recruitment Website ( https://www.axisbank.com/careers ) हैं , इसी वेबसाइट पर जाकर आप Axis Bank के Latest Recruitment को देख सकते हैं ,

एक्सिस बैंक की चयन प्रक्रिया क्या है?

आपको बता दे की Axis Bank में कुल दो चरणों में उम्मीदवार को चयन किया जाता हैं, सबसे पहले उम्मीदवार को Axis Bank के Career वेबसाइट के माध्यम से जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता , उसके बाद उन्हें एक इंटरव्यू को क्लियर करना होता हैं , जिसके बाद उन्हें जॉब मिल जाता हैं |

एक्सिस बैंक में इंटरव्यू के कितने राउंड होते हैं?

आपको बताते चले दोस्तों , की एक्सिस बैंक में इंटरव्यू के कुल 2 राउंड होते हैं , अगर आप दिल्ली , मुंबई जैसे बड़े शहरों में स्थित एक्सिस बैंक के ब्रांच में काम करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको 2 बार इंटरव्यू देना पड़ सकता हैं , वही छोटे शहरों में आपको एक बार इंटरव्यू देना पड़ता हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment