( ₹800 डेली ) Quora Se Paise Kaise Kamaye – सवाल जबाब करके पैसे कमाए

4.2/5 - (5 votes)

Quora Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों Quora एक ऐसी पैसा कमाने वाला वेबसाइट हैं, जहाँ पर आप सवाल जबाब करके पैसे कमा सकते हैं, आपको बता दे की Quora पर एक तरफ से लोग तरह तरह के सवालों को पूछते हैं, वही दुसरे तरफ लोग इनके सवालों का जबाब देते हैं , कुल मिलाकर अगर देखे तो Quora एक Question – Answer Website हैं |

जहाँ पर आप सवाल जबाब करके पैसे कमा सकते हैं, तो ऐसे में दोस्तों अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन करके कुछ पैसे को कमाना चाहते हैं, तो मुझे लगता हैं, की आपको हमारे इस पोस्ट को बिलकुल अंत तक पढना चाहिए |

quora se paise kaise kamaye

क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बिलकुल विस्तार पूर्वक जानकारी को बताने वाले हैं, इसके आलवा हम यहाँ भी बताएँगे की आखिर Quora आपको कितने Views पर कितने रूपए देता हैं |

तो अगर आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है, तो आप बस इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये ,

नोट कीजिए – दोस्तो क्या आप Typing करके डेली ₹400 से ₹900 कमाना चाहते हैं, तो दोस्तो अभी आपके लिए एक सुनहरा मौका हैं, इसे जानने के लिए आप अभी हमारे पोस्ट ( टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए ।

अनुक्रम दिखाए

Quora क्या है?

आपको बता दे दोस्तों की Quora एक Question Answer Website हैं, जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति अपने सवाल को Publicly Share करके जबाब पा सकता हैं, तथा दुसरे लोगो के द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब भी दे सकता हैं, Quora पर दुनिया के लगभग हर कोने से लोग हमेशा सवाल जबाब करते रहते हैं,

वैसे दोस्तों अगर आप मोबाइल में Quora का USE करना चाहते हैं, तो आप Google Play Store या App Store से इसके Official App को भी Download कर सकते हैं |

आपको बता दे दोस्तों की Quora दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट में से एक हैं, इसका Monthly Traffic 743 Million से भी ज्यादा हैं, अपने इसी लोकप्रिया को बरक़रार रखने के लिए Quora Team ने Quora Space Monetization को Enable कर दिया ,

अब कोई भी आदामी Quora पर सवाल जबाब करने के साथ साथ अपने जबाब पर आये हुए Views के मुताबिक़ पैसे भी कमा सकता हैं, इसके लिए बस उस व्यक्ति Quora पर बस एक Space Create करना होगा |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – वैसे तो दोस्तों Quora से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन अगर आपके इसके ऑफिसियल तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक Quora Space को बनाना होगा |

😎😎तुरंत 500 पेटीएम नकद कमाएं

क्या आप तुरंत 500 रूपए का Paytm Cash कमाना चाहते हैं, तो Winzo Games को Download कीजिए , और गेम खेलकर डेली के ₹500 से ₹700 कमाइए ,😋

Quora Space क्या हैं?

Quora Space YouTube Channel की तरह ही होता हैं, जिस प्रकार आप YouTube से पैसे कमाने के लिए आप एक YT Channel बनाकर उसपर Content को Upload करते हैं, ठीक उसी प्रकार Quora से पैसे कमाने के लोग एक Quora Space बनाकर उसपर Content को Post करते है |

Quora Space Monetization के तरीके

आप जब अपने Quora Space में किसी Content को Post करते हैं, तो आप उसे कुल 3 तरीको से Monetize कर सकते हैं, यह तरीके कुछ इस प्रकार हैं |

  • Quora revenue sharing
  • Space subscription
  • Quora+ revenue sharing

Quora+ Revenue Sharing – जब आप Quora का Quora + Revenue Sharing वाले तरीके के द्वारा अपने Space को Monetize करते हैं, तो इस आप्शन को चालु करते ही Quora आपके Space पर डाले गए Content के ऊपर Ads Show करता हैं, तथा उस Ads से Quora की जितनी भी कमाई होती हैं |

उसका 50% Quora अपने पास रख लेता हैं, और बाकी के 50% आपको दे देता हैं,

Space subscription – जब आप अपने Quora Space का Monetization Space Subscription के साथ करते हैं, तो इसके बाद लोगो को आपके Space के Content को पढने या देखने के लिए आपके Space का Subcription लेना होता हैं |

आप अपने Space का Subscription Price मोनेटाइज इनेबल करते समय SET कर सकते हैं |

Quora+ revenue sharing – अगर आप Quora Plus Revenue Sharing के द्वारा अपने Quora Space को Monetize करते हैं, तो Quora आपके Content को अपने Quora Plus Users को दिखाता हैं, Quora Plus Users ऐसे Users होते हैं, जो Quora का USE Subscription लेकर करते हैं |

जब आप इस Program के जरिये अपने Space को Monetize करते हैं, तो Quora आपको Ads का पैसा देने के साथ साथ Subscription का भी कुछ पैसा देता हैं |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – क्या आप Facebook का इस्तेमाल लड़कियों से बात करने के लिए करते हैं , तो थोडा होशियार बनकर अभी हमारा पोस्ट Facebook Se Paise Kaise Kamaye को पढ़े और महीने के 60K Earn कीजिये |

Quora Space कैसे बनाये

अब दोस्तों जैसा की हमने यह जान लिया हैं, की अगर हमें Quora से ओरिजिनल तरीके से पैसे कमाना है, तो इसके लिए हमको एक Quora Space को बनाना होगा, लेकिन मुझे यह भी मालूम हैं,

की आप में ऐसे बहुत सारे लोग होंगे, जिनको मालुम नहीं होगा की आखिर Quora पर हम किस तरह से एक Space ( मंच ) को बना सकते हैं,

तो चलिए दोस्तों अब हम बिना किसी देरी के आपको यह बही बता देते हैं, की आखिर Quora Space Kaise Banaye ,

#1. सबसे पहले Quora के Webiste, App पर जाएँ

Quora पर एक Space को बनाने के लिए सबसे पहले आपका Quora पर Account बना होना चाहिए , अगर आपका Quora पर Account नहीं बना हैं, तो सबसे पहले आप अपने Browser में www.quora.com को Type करके इसके Official Website पर जायंगे |

या आप चाहे तो Play Store से Quora का App Download करके भी बड़े ही आसानी से एक Space बना सकते हैं, उदहारण के लिए हम यहाँ पर Quora के Website के द्वारा Space बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले हम Quora के Official Website पर जायंगे |

जब आप इस Website पर पहली बार जायंगे , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Look आएगा, जिस प्रकार आप नीचे दिए गए Guide Image में देख रहे हैं |

Quora Se Paise Kaise Kamaye

#2. Google या Facebook के आप्शन पर क्लिक करे

जब आप Quora के Official Webiste पर चले जाते हैं, तो इसके बाद आपके सामने Continue with Google, Continue with Facebook और Sign Up With Email का आप्शन मिलता हैं, तो अगर आप अपने Google Account की सहायता से Quora पर Account बनाना चाहते हैं |

तो आप Continue with Google के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे , उसी तरह अगर आप FaceBook के द्वारा Quora Account को बनाना चाहते हैं, तो आप Continue with Facebook के Option पर क्लिक करें |

#3. अपने Interest सबंधित कुछ Topic को Follow करें

जब आप Google , Facebook या Email के जरिये Quora Account बनाने के लिए आगे बढ़ते हैं, तो Account बनते ही, तो इसके बाद Quora आपसे कुछ विषय देता हैं, अब यहाँ पर आप जिस भी विषय में दिलचस्पी रखते हैं, उसपर बस आपको एक Click कर देना हैं |

जैसा की हमने आपको नीचे दिए गए Guide Image में दिखाया हैं |

Screenshot 2023 06 09 114440

#4. Account बन जाने के बाद Space के Option पर क्लिक करें

जब आपका Quora Account बन जाता हैं, तो इसके बाद आप Quora के HomePage Feed पर आ जाते हैं, अब यहाँ पर सबसे ऊपर आपको Space ( मंच ) का एक ICON मिलेगा , जैसा की हम आपको नीचे दिए गए Guide Image में दिखा रहे हैं |

Quora 1 1

बस Quora Space बनाने के लिए आपको इसी Space के Option पर क्लिक कर देना हैं, Space के ICON पर क्लिक करने के बाद अब आपको मंच बनाये और मंच खोजे का आप्शन मिल जायेगा, लेकिन यहाँ पर आपको मंच ( Space ) बनाये के आप्शन पर क्लिक कर के आगे बढ़ना हैं |

Quora

#5. अब अपने Space के नाम को लिखे

जब आप Space के ICON पर क्लिक करके मंच बनाये के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आता हैं, जिसमे सबसे पहले आपको अपने Space के नाम को TYPE करना होता हैं, अब यहाँ पर दोस्तों आप अपने Space का जो भी नाम रखना चाहते हैं, उसे आपको यहाँ पर लिख देना हैं |

Quora 1 2

अपने नाम को लिखने के बाद नीचे आपको विवरण में यह लिखना होगा, की आप इस Space पर किस प्रकार के Content को Publish करने वाले हैं, लेकिन यह आप्शन को आप खाली भी छोड़ सकते हैं, क्योंकि यह Optional होता हैं |

सब कुछ करने के बाद बस आपको बनाये के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, इसके बाद आपका Quora Space बन जायेगा |

Quora से पैसे कमाने के लिए अपने Quora Space को Monetize कैसे करें

जैसा की आप जानते हैं, की Quora से पैसे कमाने के लिए हमें एक Space को बनाकर उसको Monetize करना होगा , अब हमने आपको यह तो बता दिया हैं, की कैसे आप एक Quora Space को बना सकते हैं, चलिए अब हम आपको यह भी बता देते हैं |

की Quora से पैसे कमाने के लिए किस तरह से आप अपने Quora Space को Monetize कर सकते हैं |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – Quora पर Space को Monetize करने के लिए किसी भी प्रकार के योग्यता को पूरा करने की जरुरत नहीं हैं, आप अभी एक Space बनाकर तुरंत उसे Monetize कर सकते हैं |

#1. Profile पर TAP करके Monetization के आप्शन पर क्लिक करें

अपने Quora Space को Monetize करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Profile पर Tap यानि Click करना हैं, इसके बाद आपको Monetization का आप्शन दिख जायेगा, बस आपने Space को Monetize कर Quora से पैसे कमाने के लिए आपको इसी आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

Quora 1

#2. अपने Space को चुने

जब आप अपने Profile पर TAP करके Monetization के Option पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपके सामने Monetization का Dashboard Open हो जायेगा, अब यहाँ पर आपको उस Space को चुन लेना हैं, जिसको आप Monetize करना चाहते हैं |

कुओरा

जब आप अपने Space के आप्शन पर क्लिक करेंगे, तो इसके बाद Quora आपको यह दिखाएगा, की आखिर आप अपने बनाये गए Quora Space को कितने तरीको से Monetize कर सकते हैं,

Quora 1 3

अब यहाँ पर आप Quora के सभी Monetization के तरीको के बारे में अच्छे तरह से समझेंगे, और इसके बाद आप Next के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे |

#3. अपने Monetization Program को चुने

जब आप Next के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपके सामने Quora के Monetization Program बारी बारी से आने लगते हैं, अब यहाँ पर जिस भी Program के द्वारा आप अपने Space को Monetize करना चाहते हैं, उसे आप Enable करेंगे |

उदहारण के लिए हमारे सामने Quora Monetiozation का अभी पहला Program आया हैं, जिसका नाम Ad Revenue Sharing हैं, अब मुझे इसी प्रोग्राम के द्वारा अपने Space को Monetize करना हैं, तो इसके लिए मैं नीचे मौजूद Enable Now के आप्शन पर क्लिक कर दूंगा |

Quora 2

लेकिन जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की आप कुल 3 तरह के Program के द्वारा Quora Space को Monetize कर सकते हैं, तो अगर मुझे इस Program के तरह Space को Monetize नहीं करना होता , तो मैं यहाँ Skip This Program के Option पर क्लिक कर दूंगा |

इसके बाद मेरे सामने कोई दुसरा Quora Monetization Program आ जायेगा , तो मैं अगर मैं उस Program के जरिये Quora Space को Monetize करना चाहता , तो मैं वहां भी Enable Now के आप्शन पर क्लिक कर देता |

#4. अब आपका Space Monetize हो चुका हैं |

दोस्तों एक बार जब आप अपना Quora Space Monetization Program को Enable कर देते हैं, तो इसके बाद आपकी Quora से कमाई शुरू हो जाती हैं, Monetization Enable करने के बाद आपके Content पर जितना ज्यादा Views आएगा, आपकी उतना ही अधिक कमाई होगी |

जब आप Quora से कम से कम $10 को कमा लेते हैं, तो आप अपने Bank Account को Quora से Link करके कमाए गए पैसे को थोड़े ही समय में अपने Bank Account में मंगा सकते हैं |

बाकी दोस्तों यहाँ नीचे आप मेरी Quora से होने वाली कमाई को देख सकते हैं, मैंने अपने Space पर Ads Revenue Program को Enable किया था, और करीब 2 लाख Views पर मुझे $1.12 की कमाई हुई हैं , जो INDIAN Rupees में 92.34 Rupees होता हैं |

Quora Earning Proof

Quora se paise kaise kamaye – कोरा से पैसे कैसे कमाए?

अब दोस्तों Quora से पैसे कमाने का कोई एक तरिका नहीं हैं, दरअसल Quora से पैसे कमाने के 5 से भी ज्यादा तरीके हैं, तो जब हमने आपको Quora से Money Earn करने के बारे में इतना कुछ बता ही दिया हैं,

तो चलिए अब हम आपको Quora से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में भी बता देते हैं , तो आप भी अब ध्यानपूर्वक Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पढ़े |

#1. अपने Space को Monetize करके पैसे कमाए

Quora से पैसे कमाने का ऑफिसियल तरिका Quora Space हैं, इस तरीके के द्वारा Quora से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Quora Space बनाना होता हैं,

इसके बाद आपको अपने बनाए गए Space पर कॉन्टेंट को पब्लिश करना होगा , इसके बाद अपने अपने Space को Quora के Monetizatiom Program के द्वारा मोनेटाइज कर Quora से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।

#2. वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर

दोस्तों Quora पर हर समय लाखों लोग Active रहते हैं जो अपने सवालों का जवाब पाना चाहते हैं, और इसी का फायदा उठाकर आप बहुत बड़ी संख्या में अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमा सकते हैं।

ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाने के लिए आपको Quora पर उसी Topic से जुड़े लोगों के सवालों का जवाब देना है, जिस टॉपिक पर आप का यूट्यूब चैनल या वेबसाइट है, और जवाब के साथ आप अपने Post या Video का लिंक डाल सकते हैं।

जिससे लोग आपके वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर जाएंगे, लेकिन बड़ी संख्या में ट्रैफिक पाने के लिए आपको हर रोज Quora पर अनेक सवालों का सही जवाब देना होगा, ताकि Quora पर आपकी Authority बन सकें।

#3. Affiliate Marketing करके

दोस्तों Affiliate Marketing के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लोग Affiliate Marketing करके हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं और आप भी Quora के जरिए Affiliate Marketing करके हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि Quora पर बड़ी संख्या में ऑडियंस मिल जाती है।

लोग अपने हर तरह के सवाल लेकर Quora पर आते हैं, और लोग तरह तरह के प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहते हैं, और Products से जुड़े अनेक सवाल करते हैं।

ऐसे में आप उन लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट की जानकारी देते हुए, उन्हें प्रोडक्ट का affiliate लिंक दे सकते हैं, इससे लोग आपके Affiliate लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेंगे, और इस तरह आपकी कमाई होगी।

उदाहरण के लिए दोस्तो मान लीजिए की Quora पर किसी व्यक्ति ने यह सवाल पूछा हैं, की ₹10000 का रेंज में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा हैं, तो अगर हम इस सवाल का जनाब देते हुए, 5 से 6 ऐसे मोबाइल के नाम बता दे ,

जो ₹10000 के रेंज में आते हैं, और उनका performance अच्छा हैं। और साथ में हम उन मोबाइल का Affiliate Link भी लगा दे ।

तो इसके बाद अगर वो आदमी हमारा जवाब को पढ़ेगा , तो हो सकता हैं, की वो व्यक्ति एफीलिएट लिंक पर क्लिक करके उसमे से किसी मोबाइल को खरीदे,

😎😎 नोट कीजिए – अब दोस्तो Affiliate Marketing कोई हल्की चीज नही हैं, जिसे आप एक बार में ही समझ जायेंगे, इसलिए अगर आप Affiliate Marketing के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं, तो अभी हमारा पोस्ट एफीलिएट मार्केटिंग क्या हैं को पढ़े |

#4. Ebooks बेचकर

Quora पर हर रोज लाखों लोग कुछ नया जानने के लिए आते हैं और अगर आप एक अच्छी EBook लिख सकते हैं, जिसे पढ़कर लोगों को फ़ायदा मिले, तो आप उस EBook को Quora पर बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

और Quora पर अपनी ई बुक बेचने के लिए आप एडवर्टाइजमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और आप चाहे तो अपनी ई बुक से जुड़े टॉपिक के लोगों के सवालों का जवाब देकर अपनी ई बुक का प्रचार कर सकते हैं, इससे भी आपको अपनी इबुक बेचने में आसानी होगी।

#5. ऐप्स रेफर करके

दोस्तों आज के समय में ऐसे बहुत सारे Paisa Kamane Wala App घन्टे पर मौजूद हैं, जिन्हें रेफर करके आप प्रति रेफर 100 से 1000 रुपए कमा सकते हैं, और Quora ऐप्स रेफर करने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है।

Quora पर बहुत से लोग पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में जानना चाहते हैं, ऐसे में आप उन लोगों को पैसे कमाने वाले ऐप्स के बारे में बता सकते हैं और साथ में अपना App Refer Link और Refer Code दे सकते हैं, जिससे आपका Refer कंप्लीट हो और आपको Refer के पैसे मिल जाए।

अगर आप यह काम लगातार करते हैं तो इससे आप हर महीने हजारों रुपए भी कमा सकते हैं, अब दोस्तों अगर आप ऐसे Earning Apps के बारे में जानना चाहते हैं, जिसको आप रेफ़र करके पैसे कमा सके, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” Refer Karke Paise Kamane Wala App को भी पढना चाहिए |

#6. Advertisement करके

आज के समय में बहुत सारी कंपनियां और लोग अपने प्रोडक्ट, अपने सोशल मीडिया पेज, यूट्यूब चैनल आदि की Advertisement करने पर हजारों रुपए देते हैं।

ऐसे में अगर आपका Quora का अकाउंट है, जिसकी अच्छी खासी रिच है तो आपसे भी कंपनियां या लोग अपने किसी भी तरह के प्रोडक्ट, ऐप या अन्य चीजों की Advertisement करवाना पसन्द करेंगी।

और आप उन कंपनियों से Advertisement करने के बदले हजारों रुपए चार्ज कर सकते हैं, लेकिन पैसे आपको Views और रिच के अनुसार ही मिलेंगे।

#7. Quora अकाउंट बेचकर

दोस्तों अगर आपका एक High Authority वाला और ठीक ठाक Followers वाला Quora अकाउंट हैं, तो आप इसे बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि बहुत सारे लोगों को Advertisement, Affiliate marketing आदि करने के लिए एक अच्छे Quora अकाउंट की जरूरत होती है, और लोग एक अच्छे Quora अकाउंट के लिए हजारों में रुपए दे देते हैं।

और अगर आप बहुत जल्दी Quora अकाउंट ग्रो करना जानते हैं, तो आप एक साथ बहुत सारे Quora अकाउंट ग्रो करके उन्हें बेचकर हर महीने हजारों रुपए भी कमा सकते हैं।

#8. Quora से सोशल मीडिया पर Followers बढ़ाकर

दोस्तों अगर आपके किसी भी सोशल मीडिया पेज पर अच्छे खासे Followers है, तो आप सोशल मीडिया के जरिए हर महीने ठीक-ठाक इनकम कर सकते हैं और Quora का इस्तेमाल कर आप सोशल मीडिया पर Followers बढ़ा सकते हैं।

जब आप Quora पर किसी भी व्यक्ति के सवाल का जवाब देते हैं, तो आप जवाब के साथ अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल का लिंक भी दे सकते हैं।

और जिस टॉपिक पर आप Quora पर लोगों के सवालों का जवाब दे रहे हैं, उसी टॉपिक पर आपका सोशल मीडिया पेज है, तो लोग आपको सोशल मीडिया पर फॉलो करना पसंद करेंगे और इससे आपके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ेंगे।

#9. Quora पर अपनी सर्विस या प्रोडक्ट बेचकर

दोस्तों अगर आप किसी भी प्रकार की सर्विस प्रदान करते हैं या कोई प्रोडक्ट बनाते हैं तो आप उन्हें Quora के जरिए बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Quora पर हर तरह की ऑडियंस मिल जाती है और आप सवाल और जवाब को देखकर अपनी सर्विस या प्रोडक्ट के अनुसार ऑडियंस को टारगेट कर सकते है।

जैसे अगर आप Health से जुड़े प्रोडक्ट बनाते हैं या कोई सर्विस देते हैं, तो आप अपने हेल्थ के प्रोडक्ट या सर्विस के अनुसार लोगों के सवाल देखकर उनके जवाब दें और साथ में अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में भी बताएं, इससे आपके सर्विस और प्रोडक्ट की सेल बढ़ेगी, जिससे आप अच्छे ख़ासे पैसे कमा पाएंगे।

😎😎नोट कीजिए – तो दोस्तों हमने यहाँ पर आपको Quora से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जानकारी दे दी हैं, इसके अलावा हम आपको Quora से पैसे कमाने के कुछ अन्य चीज़ो के बारे में यहाँ नीचे जानकारी को दे रहे हैं |

Quora से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



Quora से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?

देखिये दोस्तों आप Quora से कितना पैसा कमा सकते हैं, यह बात पुरे तरीके से आपकी Quora Space के Content पर आये Views पर निर्भर करता हैं, आपके लिखे गए या सवाल जबाब किये गए Content पर जितना ज्यादा Views आता हैं, Quora आपको उतना ही ज्यादा पैसे देता हैं |

मेरी पर्सनल अनुभव के मुताबिक़ अगर आपके Space पर Post किये गए Content पर 200K View आ जाता हैं, तो इसके बदले में Quora आपको $5 तक दे सकता हैं,

यहाँ नीचे आप Ishan Moniter YouTube Channel का एक Videos देख सकते हैं, जिसमे Ishan Sidki Sir बता रहे हैं, की आखिर Quora आपको 1000 Views के कितने पैसे देता हैं |


Quora से कमाए गए पैसे को अपने Bank Account में कैसे मंगाए

आपको बता दे की अगर आप Quora से कमाए गए पैसे को अपने Bank Account में मंगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके Quora Wallet में कम से कम $10 की राशि होना चाहिए, अगर आपके Quora Space की Earning इतनी हैं ,

तो आप अपने Quora के Space Setting के Earning Section में जाकर अपने Bank Account को Quora के साथ Link कर सकते हैं |

एक बार जब आप अपने Bank Account को Quora के साथ Link कर देते हैं, तो इसके बाद आपकी Quora से जितनी भी कमाई होगी, वो सीधा आपके Bank Account में आ जायेगा |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

अब दोस्तों हमें काफी ख़ुशी हैं, की आपने हमारे पोस्ट Quora Se Paise Kaise Kamaye को बिलकुल अंत तक पढ़ा , दोस्तों सच कहूँ तो हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं, की आपको हमारा यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा , अगर आपको यह पोस्ट सही में पसंद आया हैं |

तो कृपया करके इस पोस्ट को हर जगह Share करने की कोशिश करें, ताकि अन्य लोग भी Quora से पैसे कमाने के बारे में जान सके, अंत में बस दोस्तों हम इतना कहना चाहते हैं, की हमने इस पोस्ट को लिखने के लिए बहुत मेहनत की हैं, इसलिए कमेन्ट बॉक्स के जरिये बताये ,

की आखिर आपको हमारे इस Post का Quality कैसा लगा, इसके अलावा दोस्तों अगर आपके मन में Quora से पैसे कमाने से सबंधित कोई अन्य सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |

बाकी दोस्तों आप यहाँ नीचे कुछ Quora Se Paise Kaise Kamaye से सबंधित कुछ FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुत बार पूछा जाता हैं |

FAQ – Quora Se Paise Kaise Kamaye

Quora क्या है?

Quora एक Question Answer वेबसाइट प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति सवाल पूछ सकता है और दूसरों के सवालों का जवाब दे सकता है।

Quora से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

Quora से Affiliate marketing करके, ऐप्स रेफर करके, Advertisement करके और इस लेख में बताए गए अन्य कई तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं।

क्या Quora से सच में पैसे कमा सकते हैं?

जी हां दोस्तों, इस लेख में बताए गए तरीकों से आप Quora से सच में पैसे कमा सकते हैं, 

बैंक अकाउंट Add करने के बाद Quora से कमाया गया पैसा कितने दिनों में आता हैं?

एक बार जब आप Quora के साथ अपने Bank Account को Link कर देते हैं, तो इसके बाद आपकी Quora से कमाए गए पैसे , हर महीने के 21 तारिक को आपके पैसे Bank Account में Credit कर दिया जाता हैं |

Quora से पैसे कमाने के लिए कितने व्यू चाहिए

अगर आप चाहे तो 0 Views के साथ भी अपने Quora Space को Monetize कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको Quora से अच्छे ख़ासे पैसे कमाने हैं, तो इसके लिए आपको अपने Space पर Monthly 5Lakh का Views लाना होगा |

Quora से 1 दिन में ₹500 से ₹1000 रोज कैसे कमाए

Quora से एक दिन में ₹500 से ₹1000 रोज कमाने के लिए आपको Daily 5 से 10 Quora Question का Answer करना होगा |

मैं Quora से कितना कमा सकता हूं?

आपको बता दे दोस्तो की Quora से पैसा कमाने का कोई लिमिट नहीं हैं, आपके Quora पर मौजूद कंटेंट पर जितना अधिक व्यूज आएगा , आपको उसी अनुसार Quora आपको पैसे देगा ।

क्या Quora पर जवाब देने से पैसे मिलते हैं?

जी बिल्कुल , Quora पर आपको सवाल जवाब करने से पैसे मिलते हैं, लेकिन Quora पर सवाल जवाब करके पैसे कमाने के लिए आपको एक Quora Space बनाना होगा ।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment