Loan Lene Wale App – जब भी किसी व्यक्ति को लोन की जरुरत होती है तो अधिकतर लोग बैंक से लोन लेने के बारे में सोचते है लेकिन बैंक से लोन लेने पर बहुत सारे कागाची कार्यवाई को करना पड़ता है और इसी के साथ में Low Credit Score वाले लोगो को बहुत बार लोन भी नहीं मिलता हैं.

इसलिए यदि आपको बहुत इमरजेंसी में लोन की जरुरत पड़ती है तो आप लोन लेने वाले ऐप से लोन ले सकते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ Trusted Loan App के बारे में बात करेंगे, जो की RBI से Verify होने के साथ ही लाखो का लोन देती हैं.
इसलिए अगर आप लोन के तलास में है तो इन Loan App से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
(7+ App) Loan Lene Wala App – 2023
वैसे बहुत सारे ऐप मिल जाते हैं, लेकिन वह RBI Approved होना काफी जरुरी है क्योंकी जो ऐप RBI से Approved नहीं है, वह आपके साथ धोकधारी भी हो सकता हैं. इसलिए हमेसा Genuine & Trusted App से ही लोन लेना चाहिए.
नीचे मैंने आपको Genuine & Trusted Loan App के बारे में बताया हैं, जो की RBI Approved Loan App हैं.
लोन लेने का बेस्ट ऐप – Loan Lene Ka Best App
- मनी व्यू लोन ऐप
- होम क्रेडिट – पर्सनल लोन
- मनीटैप – क्रेडिट लाइन & लोन
- बडी लोन : पर्सनल ऐप
- नवी लोन ऐप
- कैशे लोन ऐप
- ट्रूबैलेंस लोन ऐप
#1. Money View: Personal Loan App
अगर आप भी पर्सनल लोन के तलास में हैं तो Money View Loan App एक बहुत ही मशहूर लोन ऐप हैं, जिसके मदद से आप 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. चलिए इस ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता के बारे में जान लेते हैं.
Money View Loan App Eligibility
- उम्मीदवार की उम्र 21 से 59 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
- आप एक Salaried या Self Employed होना चाहिए
- आपकी मासिक सैलरी 13500 रुपये होने चाहिए.
- आपका Credit Score 600 से 650 के बीच होना चाहिए.
Money View Loan App Documents
- आपके पास आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
- आपके पास एड्रेस प्रूफ (Address Proof) होना चाहिए, जिससे यह पता चल सके की आप जिस क्षेत्र से लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहाँ के Citizen है की नहीं.
- आपके पास पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप होनी चाहिए, जिससे आपके सैलरी के बारे में पता चल सके.
Money View Loan App Important Points
- लोन – आपको 10000 रुपए से लेकर 5 लाख तक सकता हैं।
- वार्षिक व्याज दर – आपको जितना भी लोन मिला है, उसका ब्याज कम से कम 16% और अधिक से अधिक 39% वार्षिक लगता हैं
- प्रोसेसिंग फीस – २% से 8%
- लोन का समय – 3 महिना से 5 साल तक
#2. Home Credit – Personal Loan
Home Credit Loan App बहुत ही अच्छा लोन ऐप हैं, जिससे 1 करोड़ से भी अधिक Play Store पर Download मिल चुके हैं. चलिए इस ऐप से लोन लेने के बारे में और जानकारी ले लेते हैं.
Home Credit Personal Loan App Eligibility
- उम्र कम से कम 19 वर्ष होना चाहिए.
- Self Employed या Salaried Person होना चाहिए
- माशिक आय 10000 रुपए या इससे अधिक होना चाहिए
- लोन के लिए दस्तावेज होना चाहिए
Home Credit Personal Loan App Document
- आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- एड्रेस प्रूफ भी होना जरुरी हैं.
Home Credit Personal Loan Important Point
- लोन – 25000 रुपए से लेकर 2 लाख तक
- वार्षिक व्याज दर – 19% से 49% तक
- प्रोसेसिंग फीस – 0% से 5%
- लोन का समय – 6 महिना से 36 महिना तक
#3. MoneyTap – Credit Line & Loan
MoneyTap App भी एक काफी Famous Loan App हैं, जिसे ४.1/5 की Rating मिली हैं साथ में ही इस ऐप के 1 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं.
चलिए इस ऐप से लोन लेने के लिए जानकारी जान लेते हैं.
MoneyTap Loan App Eligibility
- आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष की होना चाहिए
- Self Employed या Salaried Person होना चाहिए
- भारत के कुछ शहर में ही लोन देता हैं.
- माशिक आय कम से कम 30000 रुपए होना चाहिए.
MoneyTap Loan App Documents
- आधार कार्ड होना चाहिए
- पैन कार्ड होना चाहिए
- सैलरी स्लिप होना चाहिए
- कंपनी का नाम
- Email ID
- सेल्फी
MoneyTap Loan App Important Points
- लोन – 3000 रुपए से लेकर 5 लाख तक
- वार्षिक व्याज दर – 13% से 36% तक
- प्रोसेसिंग फीस – 2%
- लोन का समय – 3 महिना से 36 महिना तक
#4. Buddy Loan: Personal Loan
Buddy Loan एक बहुत अच्छी लोन ऐप है, जिसमे आपको 15 लाख रुपए तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. चलिए अब इस लोन ऐप के बारे में और जानकारी जानते हैं.
Buddy Loan App Eligibility
- आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष की होना चाहिए
- माशिक आय 12 हजार होना चाहिए
- भारतीय होना जरुरी
- क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
Buddy Loan App Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सेल्फी
- बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप
Buddy Loan App Important Point
- लोन – 10000 रुपए से लेकर 15 लाख तक
- वार्षिक व्याज दर – 11.99%
- प्रोसेसिंग फीस – 2%
- लोन का समय – 6 महिना से 5 साल तक
Navi Loan App भी एक Trusted Loan App हैं, जिसके मदद से आसानी से घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है. चलिए इससे लोन लेने के बारे में जानकारी जानते हैं.
Navi Loan App Eligibility
- लोन लेने के लिए कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए.
- यह केवल भारतीय को ही लोन देता हैं.
- क्रेडिट स्कोर बढ़िया होना चाहिए
- Navi भारत के कुछ ही क्षेत्र में लोन देता हैं.
Navi Loan App Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
Navi Loan App Important Points
- लोन – 10000 रुपए से लेकर 5 लाख तक
- वार्षिक व्याज दर – 12% से 36% तक
- प्रोसेसिंग फीस – 3..99%
- लोन का समय – 3 महिना से 72 महिना तक
#6. CASHe Loan App
CASHe Loan App भी एक Personal Loan App हैं, यह भी RBI के द्वारा Verify & Trusted Loan App हैं, चलिए इससे लोन लेने के बारे में जानकारी को जानते हैं.
CASHe Loan App Eligiblity
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष की होना चाहिए.
- आपकी माशिक आय 12000 होना चाहिए
- आपका आय बैंक में आना चाहिए
- आप एक Self Employed या Salaried व्यक्ति होना चाहिए.
CASHe Loan App Document
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- बैंक का 3 महीने का स्टेटमेंट
CASHe Loan App Eligibility
- लोन – 1000 रुपए से लेकर 3 लाख तक
- वार्षिक व्याज दर – 30% तक
- प्रोसेसिंग फीस – 1% से 2%
- लोन का समय – 3 महिना से 12 महिना तक
#7. True Balance Loan App
True Balance Loan App एक बहुत ही पुराना लोन ऐप हैं और यह भी काफी Trusted & Secure लोन ऐप हैं. चलिए इस लोन ऐप के बारे में और जानकारी जानते हैं.
True Balance Loan App Eligibility
- लोन लेने वाला भारतीय होना चाहिए.
- लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच में होना चाहिए.
- आपकी माशिक आय 15000 रुपए होना चाहिए.
True Balance Loan App Document
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- 6 महीने का बैंक का स्टेटमेंट
True Balance Loan App Important Points
- लोन – 5000 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक
- वार्षिक व्याज दर – 28.8% तक
- प्रोसेसिंग फीस – 0% से 15%
- लोन का समय – 2 महिना से 6 महिना तक
#8. Dhani App Se Loan Le
Dhani App भी काफी बढ़िया एक लोन लेने वाला ऐप हैं, इस ऐप के मदद से आपको 15 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता हैं, जिसे आपको 3 महीने से लेकर ३६ महीने के अन्दर भरना होता है. चलिए इस लोन देने वाले ऐप के बारे में और जानकारी लेते हैं.
Dhani Loan App के लिए योग्यता
- इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए
- इसके लिए आवेदक Self Employed या Salaried होना चाहिए.
- लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय ही होना चाहिए.
Dhani Loan App के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए.
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए.
- बैंक डिटेल्स होने चाहिए
- इसके साथ ही Address Proof भी होना चाहिए.
Dhani Loan App से सम्बंधित कुछ बाते
लोन – इस ऐप के मदद से आप आसानी से 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं.
व्याज – इस ऐप से लोन लेने के बाद आपको 13.99% तक का व्याज देना होता हैं.
प्रोसेसिंग फ़ीस – इसके लिए आपको 3% का प्रोसेसिंग फ़ीस देना पर सकते हैं.
लोन अविधि – इस ऐप से लोन लेने के बाद आपको लोन को 3 महीने से लेकर ३६ महीने के अन्दर जमा करना होता हैं.
#9. Pocketly App से लोन ले?
अगर आप छोटे मोटे लोन की जरुरत है तो मेरे ख्याल से आपको Pocketly App से लोन लेना चाहिए, क्योंकी यह एक ऐसा ऐप हैं जिसमे आपको 10000 तक का लोन मिल जाता हैं. चलिए अब समझते है की आप Pocketly App से लोन कैसे ले?
Pocketly App से लोन कैसे ले?
- Pocketly App को डाउनलोड करे और अपना एक अकाउंट बनाए
- Pocketly App से लोन लेने के लिए आपको एप्लीकेशन भरना होता हैं.
- इसमें आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता हैं.
- जिसके बाद Pocketly App के टीम के द्वारा Verify करके आपको लोन दे दिया जाता हैं.
Pocketly से लोन लेने के लिए योग्यता
Pocketly से लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी योग्यता को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही आपको लोन मिल पाता हैं।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की महीने की कमाई कम से कम 15000 रुपए की होनी चाहिए।
- लोन लेने वाला व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
- केवल भारत में रहने वाले व्यक्ति को ही लोन मिल पाएगा।
Pocketly से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
चलिए अब समझते है की आपको Pocketly से लोन लेने के लिए कौन कौन से जरूरी डॉक्यूम की जरूरत पड़ती है ।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- Employee ID
अगर आप किसी कंपनी में काम करते है तभी आपको Employee ID की जरूरत पड़ेगी।
Pocketly App से कुछ संबंधित बाते
लोन अमाउंट – इस ऐप से आपको ₹10000 तक का लोन मिल जाता हैं।
ब्याज दर – इस ऐप से लोन लेने पर आपको 12% से लेकर 35% तक का ब्याज दर लगता हैं।
लोन अवधि – आपको लोन 61 दिन से लेकर 120 दिन के भीतर लौटाना होता हैं।
प्रोसेसिंग फीस – इस ऐप में आपको 20 रुपए से लेकर 120 रुपए तक का प्रोसेसिंग फीस देना होता है, साथ में ही आपको कुछ GST के पैसे भी देने होते हैं।
इन्हे भी पढ़े
Conclusion : Best Loan App In Hindi
आशा करते है की हमारे द्वारा “बेस्ट लोन ऐप” के बारे में जानकारी मिल गयी होगी. एक बात कहना चाहूँगा की जब भी आप किसी लोन ऐप के मदद से लोन ले तो एक बार जरुर चेक कर ले की वह ऐप RBI के द्वारा Verify है या नहीं.
अगर RBI से Verify है तभी आपको उससे लोन लेने के लिए आवेदन करना चाहिए नहीं तो आप Fraud में फास सकते हैं. आप हमारे द्धवारा बताए ऊपर सभी लोन ऐप के मदद से लोन ले सकते हैं, यह 100% Genuine & RBI Verify हैं. धन्याबाद
5 मिनट में लोन देने वाले ऐप?
Truebalance, Buddy Loan App यह दो ऐप हैं, जिसके मदद से आप आसानी से 5 मिनट के अंदर लोन ले सकते हैं.
क्या ऑनलाइन ऐप से लोन लेना सही हैं?
जब भी आप किसी ऐप के माध्यम से लोन लेते है तो जरुर चेक करे की ऐप NBFC के द्वारा Verify हैं की नहीं. अगर आप NBFC वेरीफाई ऐप से लोन लेते है तो आप कोई Fraud में नहीं फसेंगे.