2023 में Meeso में Job कैसे पाए – (100% नौकरी पक्की )

4.2/5 - (6 votes)

Meesho Me Job Kaise Paye – मीशो एक ऑनलाइन शौपिंग कंपनी हैं, जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति ऑनलाइन सामान आर्डर कर सकता है और अगर आप मीशो कंपनी के लिए काम करना चाहे तो आप मीशो में जॉब के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

इसके साथ ही आप Meesho App के माध्यम से पैसे भी कमा सकते है, इसमें आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल करके काफी अच्छा खाशा पैसे की कमाई कर सकते हैं. अगर आपको इस ऐप से पैसे कमाने के तरीके को जानना है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं.

लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम बस यही जानेंगे की आप Meesho Company में जॉब कैसे कर सकते है और इसके लिए आपको क्या करना पडेगा तो इसके बारे में नीचे अच्छे से बताया हुआ हैं.

image 2

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की मीशो में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना चाहिए ताकि आपको आसानी से नौकरी मिल जाए. इसलिए ही इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े.

यह भी पढ़े

मीशो में जॉब कैसे पाए : Meesho Me Job Kaise Paye

अगर आप Meesho Company में Job करना चाहते है तो आपको इसके वेबसाइट पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन करना होगा, जिसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है और उसी के बाद आपको Meesho में जॉब मिल पाती हैं.

चलिए अब मीशो कंपनी में नौकरी पाने के लिए कैसे आवेदन करना हैं, उसके बारे में अच्छे से समझते हैं.

1. Meesho.com पर जाएं

Meesho में Job के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले मीशो के वेबसाइट पर जाना होगा, आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी मीशो के Official Website पर पहुँच सकतें हैं.

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ जॉब कैटेगरी मिल जाएगा | 

यह भी पढ़े

2. जॉब के कैटेगरी को चुने 

मीशो के कैरियर पेज पर जाने के बाद आपको बहुत सारे जॉब कैटेगरी मिल जाएंगे | आप अपने इच्छा अनुसार कोई एक जॉब कैटेगरी के चून कर उसके उपलब्ध जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |जैसे मान लीजिए कि आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और आप Meesho Company में

सॉफ्टवेयर से सबंधित जॉब पाना चाहते हैं | तो आप सॉफ्टवेयर डेवलपर के कैटेगरी को चुनेंगे और आगे बढ़ेंगे |

3. जॉब के प्रकार को चुने

जॉब के कैटेगरी को चुनने के बाद आपको अपने जॉब के प्रकार को चुनना होगा | जैसे कि हमने सॉफ्टवेयर डेवलपर का जॉब कैटेगरी चुना था. अब सॉफ्टवेयर डेवलपर कैटेगरी में बहुत सारे प्रकार के जॉब होते हैं | आप अपने मीशो मनपसंद जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

जब आप जॉब को चुनते हैं तब आपको यह भी बताया जाता है. कि यह जॉब आपको किस जगह पर रहकर करना होगा अभी meesho Company में जितने भी Job Vacancy है वो लगभग सभी बंगलुरू में निकलते हैं | क्योंकि मीशो का हेड ऑफिस बंगलुरू में ही है |

4. जॉब के बारे में जानकारी पढ़े

जैसे ही आप अपना जॉब चुन कर उसपर क्लिक करते हैं | तो इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलने लगता है इस पेज में आपको निम्नलिखित बात बताया जाता है जो इस प्रकार हैं |

  • इस जॉब में आपका क्या Role रहेगा |
  • मीशो के जॉब में आपको क्या करना होगा
  • जॉब के लिए एजुकेशन कितना होना चाहिए
  • जॉब के लिए work Experience कितना होना चाहिए |

5. Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें

जिस पेज पर आप जॉब के डिटेल्स के बारे में पढ़ रहे हैं उसी पेज पर सबसे ऊपर तथा बीच में आपको Apply Now का ऑप्शन मिल जाएगा |

मीशो में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |

6. Resume Upload करें

Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Resume Upload करना होगा | आपका Resume अच्छा होना चाहिए जिसमें आपका व्यक्तिगत जानकारी, एजुकेशन जानकारी, अगर कहीं पहले से काम करते हैं उसकी जानकारी, अपने Parents कि जानकारी ज़रूर होना चाहिए |

7. Personal Details और दें

Resume Upload करने के बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, उपनाम, माता पिता का नाम, आप क्या करते हैं, इत्यादि के बारे में मीशो में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय देना होगा |

यहां पर आपको अपना ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर भी डाला जाता है |

8. अपने Social Media का लिंक दे

Personal Details देने के बाद आपको अपना सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल का लिंक देना होगा | लेकिन ध्यान रहे आपको सिर्फ अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल का लिंक देना होगा | मीशो टीम आपसे सोशल मीडिया का लिंक इसलिए मांगती हैं क्योंकि वो जानना चाहती हैं कि सोशल मीडिया पर आपकी कितनी value हैं |

9. Submit Application के ऑप्शन पर क्लिक करें

सभी जानकारी भरने के बाद आपको एक बार अपने एप्लिकेशन कि चेक करना है | अगर आपने कुछ ग़लत इंफॉर्मेशन दे दिया है तो आप उसी समय सही करेंगे सब कुछ करने के बाद आप Submit Application के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

इसके बाद आपका एप्लिकेशन मीशो टीम के पास पहुंच जाएगा इसके बाद मीशो के टीम आपके एप्लिकेशन को देखेगी तथा तय करेगी कि आप इस जॉब के काबिल है या नहीं

मीशो में जॉब के ऑनलाइन आवेदन करने के बाद क्या करें?

मीशो में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मीशो टीम आपके एप्लिकेशन का रिव्यू करती हैं, और इसके बाद अगर मीशो टीम को लगता हैं कि आप इस जॉब के काबिल हैं तो आपके ईमेल तथा मोबाइल नंबर पर एक मैसेज Send करता है | इस मैसेज में आपको Meesho Job Joining कि डिटेल्स दी गई होती हैं |

मीशो में सैलरी कितनी मिलती हैं?

मीशो कंपनी में किसी उम्मीदवार कि शुरुआती सैलरी ₹25000/- से लेकर ₹35000/– होता है , मीशो में अनुभव बढ़ने के साथ साथ कर्मचारी की सैलरी भी बढ़ती है |

Meesho Jobs Near Me

अगर आप अपने नजदीकी शहर में रहकर Meesho में Jobs पाना चाहते हैं | तो आप गूगल पर जाकर सर्च करेंगे Meesho Jobs Near Me इसके बाद आप जॉब को चुनेंगे | इसके बाद आपको apply now का ऑप्शन मिल जाएगा आप Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करके Meesho में जॉब पा सकते हैं |

Meesho Company Job Category

  1. HR & Admin
  2. Business
  3. Fulfillment & Experience
  4. Product, Design & UR
  5. Tech
  6. Growth
  7. Finance & Legal
  8. Supply Platform
  9. Farmiso
  10. Etc

Meesho Company Job List

  1. Design Manager
  2. Director Manager
  3. Meesho Manager Superstore
  4. Manager User Research
  5. Product Manager
  6. Senior Manager Designer
  7. Software Developer And Data Management
  8. Associate Business Manager
  9. Program Manager
  10. Delivery Service Manager
  11. Delivery Boy
  12. Etc

यह भी पढ़े:

Video Guide: Meesho Job Apply Online

निष्कर्ष

तो दोस्तो आशा करते हैं कि यह पोस्ट meesho me job kaise paye आपको काफी पसंद आया होगा हमने इस पोस्ट में Meesho Jobs के बारे में संपूर्ण जानकारी देने कि कोशिश किया हैं |

अगर आपको इस पोस्ट Meesho Me Job Kaise Paye से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं | यहाँ आप Meesho में जॉब से सबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल तथा उसके जवाव को देख सकते हैं |

Meesho में जॉब कैसे करे?

अगर आप Meesho Company में जॉब करना चाहते है तो इसके लिए आपको Meesho के वेबसाइट पर जाकर अपने हिसाब से एक जॉब की Category चुनकर जरुरी जानकारी को देकर नौकरी ले सकते हैं.

Meesho Company में सैलरी कितने मिलती हैं?

Meesho में किसी उम्मीदवार कि शुरुआती सैलरी ₹25000/- से लेकर ₹35000/- होता है, इसके अलावा मीशो में जैसे जैसे क्रमचारियो का अनुभव बढ़ता हैं, वैसे वैसे उनकी सैलरी भी बढ़ती हैं |

meesho jobs work from home data entry

Meesho में Work From Home ” Data Entry Job ” के लिए आपको Meesho के Official Job Website पर जाकर Data Entry Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा |

Meesho Jobs work From Home

अगर आप Meesho में Work Frome Home जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आप मीशो के Official Job Website www.meesho.io/jobs पर जाकर Work From Home जॉब के लिए Online Apply कर सकेंगे |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

16 thoughts on “2023 में Meeso में Job कैसे पाए – (100% नौकरी पक्की )”

Leave a Comment