Meesho App क्या हैं? इससे पैसे कैसे कमाए

4.2/5 - (13 votes)

Meesho App Kya Hai– अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने या शॉपिंग करने में Interest रखते हैं , तो आपने कभी ना कभी Meesho App का नाम ज़रुर सूना होगा , हाल में ही इस App का Promotion कपिल शर्मा ने भी किया हैं |

लेकिन अगर आप Meesho App के बारे में नही जानते हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत Helpful होने वाला हैं। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Meesho App पर अकाउंट बनाने से लेकर इससे पैसे कमाने तक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Meesho App क्या हैं?

तो अगर आप Meesho के ज़रिए घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप बस हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते जाइए, हम आपसे वादा करते हैं । की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Meesho App के बारे में पूरी जानकारी को जान पाएंगे ।

Online Earning
अनुक्रम दिखाए

ZET APP की विशेषताएँ

  • इसके जरिये बिना इन्वेस्टमेंट के कमाई शुरू कीजिये
  • महीने के आराम से 30K तक कमाइए
  • स्टूडेंट्स , महिला कोई भी कमाई कर सकता हैं ,
  • Passive Income बनाने का सबसे बढ़िया एप
  • हमारा Refer Code ” Litehindi Use करने पर EXTRA कमाई ,

Meesho क्या हैं ?

आपको बता दे दोस्तों की Meesho भारत का सबसे बड़ा Reselling App हैं , जिसपर होलसेल प्राइस पर प्रोडक्ट मिलते हैं , जिसे आप Resell करके पैसे कमा सकते हैं , Resell का मतलब होता हैं , किसी भी प्रोडक्ट को दुबारा बेचना |

Meesho पर जो आपको प्रोडक्ट मिलता हैं , वो आपको होलसेल प्राइस पर मिलता हैं , इसलिए अगर आप चाहे तो Meesho पर मौजूद प्रोडक्ट में अपना कमीशन Add करके , तथा उसका प्राइस थोड़ा बहुत बढ़ाकर सोशल मीडिया के द्वारा उसे दुसरे लोगो में बेचकर पैसे कमा सकते हैं |

उदहारण के लिए Meesho पर कोई Book अगर 400 रूपए की हैं , तो आप उसमे अपना 100 Rupees कमीशन Add करके 500 Rupees में भी बेच सकते हैं , जिससे आपका 100 रूपए का सीधा प्रॉफिट हो जायेगा ,

हम आगे इस पोस्ट में आपको विस्तार पूर्वक बताएँगे , की आखिर किस तरह से आप Meesho App का USE करके Reselling कर सकते हैं , लेकिन दोस्तों उससे पहले हम यहाँ Meesho App जो की एक पैसा कमाने वाला एप भी हैं , उसके बारे में एक ओवरव्यू डिटेल्स को देख लेते हैं |

About Meesho App

AboutMeesho
NameMeesho
Tag LineJust Shop On Meesho, Sahi Sahi Lagaya Hai
TypeE Commerce & Reselling Platform
Founderसंजीव बरनवाल & विदित आत्रे
CEOविदित आत्रे
Meesho Head officeबैंगलोर कर्नाटक
Meesho Helpline Number08061799600
Annual Earning795 Cr+
Employee1000+
Meesho First NameMy Shop
Service AreaOnly India
Meesho Customer Care Number08061799600
Official Websitewww.meesho.com/
Email[email protected]
Meesho AppDownload Meesho App
Meesho Job Requirement LinkMeesho Job Link

Meesho App Download कैसे करें

Meesho App गूगल प्ले स्टोर के साथ साथ App Store पर भी मौजूद हैं , अगर आप Android Users हैं , तो आप Meesho App को Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं , वही अगर आप IOS Users हैं तो आप Meesho App को App Store से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं |

यहाँ नीचे हम आपको दो Button दे रहे हैं , जिसपर क्लिक करके आप सीधे Google Play Store और App Store पर जाकर Meesho App को Download कर सकते हैं |

मीशो एप का आईडी कैसे बनाएं ?

हमें मालूम हैं , की आप में से अधिकतर लोगो को Meesho App पर Account बनाने नहीं आएगा , इसलिए यहाँ नीचे हम आपको STEP BY STEP बता रहे हैं , की आखिर आप किस तरह से Meesho App पर अपना Account बना सकते हैं |

#1. Sign Up For Free के आप्शन पर क्लिक करें

मीशो एप्प को डाउनलोड करने के बाद जब आप उसे पहली बार open करेंगे तो आपको Sign Up For Free के आप्शन पर Tap यानि Click करना होगा |

#2. Continue के आप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद आपको Continue का आप्शन मिलेगा, Meesho पर Account बनाने के लिए Just आप Continue के आप्शन पर क्लिक करेंगे |

#3. अपनी पसंदीदा भाषा चुनें

इसके बाद आपको पानी पसंदीदा भाषा चुननी होगी, आपको बतादे की मीशो एप्प पर हिंदी, अंग्रेजी बह्षा के साथ साथ मराठी, गुजराती, तामिल जैसे कई रीजिनल भाषाए उपलब्ध हैं आप इनमे से किसी भी एक भाषा को चुन सकते हैं |

#4. अपनी profile की जानकारी

अब अपनी पसंदीदा भाषा चुनने के बाद अब आपको अपनी profile की जानकारी देनी होगी, इसमें आपको अपना नाम, आपके शॉप का नाम, और कुछ डॉक्यूमेंट की जानकारी देनी होती हैं |

#5. Gender Information दे

अपनी profile की जानकारी देने के बाद अब आपको अपनी Gender की जानकारी देनी होती हैं, इसमें अगर आप एक महिला हैं तो आप Female के आप्शन को चुनेंगे वही अगर आप एक पुरुष हैं तो आप Male के आप्शन को चुनेंगे |

और इस तरह आप अपना Meesho Account बना सकते हैं |

Meesho को कैसे USE करें

बता दे दोस्तों की आप Meesho App को कुल 3 तरीको से USE कर सकते हैं , ये तीनो तरीके कुछ इस प्रकार हैं

  • Reselling करने में Meesho का USE करना
  • Online Shopping करने में मीशो का USE करना
  • अपने प्रोडक्ट को Meesho पर Sell करके पैसे कमाइए

तो Meesho App का यूज आप इन 3 तरीकों से कर सकते हैं , चलिए अब हम आपको STEP BY STEP इन तीनो तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक बता देते हैं |

#1. Reselling करके पैसे कमाने के लिए Meesho का USE करना

अगर आप Meesho का USE बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने के लिए करना चाहते हैं , तो आपको Meesho App के जरिये Reselling का काम करना होगा , Reselling के काम में आपको Meesho के प्रोडक्ट में अपना कमीशन Add करके उसे दूसरों लोगो में बेचना होगा |

उदहारण के लिए दोस्तों , अगर Meesho पर कोई Watch हैं , जिसका Price 400 Rupees हैं , तो आप उसमे अपना कमीशन Add करके 500 Rupees में भी बेच सकते हैं |

अब आपके मन यह सवाल ज़रुर आ रहा होगा , की अगर हम Meesho के किसी प्रोडक्ट में अपना कमीशन जोड़ भी देते हैं , तो उसे किस तरह से Resell करेंगे |

क्योंकि अगर हम प्रोडक्ट के लिंक को कस्टमर के पास शेयर कर देंगे , तो उससे हमारा कस्टमर डायरेक्ट मीशो एप पर आकर प्रोडक्ट का Real Price को देख लेगा |

तो चलिए अब हम आपको यह भी बता देते हैं , की आखिर आप Meesho के प्रोडक्ट को किस तरह लोगो में Resell कर सकते हैं |

Meesho के प्रोडक्ट को Resell कैसे करें

मीशो के प्रोडक्ट में अपना कमीशन Add करके उसे Resell करने के लिए आपको सोशल मीडिया का सहारा लेना होगा , अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छा खाशा Followers हैं , तो आप जिस भी प्रोडक्ट को Resell करना चाहते हैं |

उसका Photos आप Social Media पर Post कर सकते हैं , तथा वहां पर आप लिख सकते हैं , की अगर किसी व्यक्ति को यह प्रोडक्ट इतने प्राइस में खरीदना हैं , तो हमें Massage कीजिये | ध्यान रहे आप जो सोशल मीडिया पर PRODUCT का PRICE बताएँगे , उसमे आपका कमीशन जोड़कर बताएँगे ,

लेकिन सोशल मीडिया पर मीशो के प्रोडक्ट को ऐसे Share कर देने से, आपको कस्टमर नहीं मिलेंगे , जो आपके Resell किये गए प्रोडक्ट को BUY कर सके ,

अगर आप चाहते हैं , की प्रोडक्ट को BUY करने के लिए आपके पास ज्यादा कस्टमर का Massage आयें , तो इसके लिए आपको Social Media पर Ads को RUN करना होगा , ऐसा आपको तब करना हैं , जब आप Meesho का USE करके महीने के 50k से ज्यादा कमाना हैं |

लेकिन अगर आप Meesho का USE करके 10 से 15 हजार रूपए महीने कमाना चाहते हैं , तो आप बिना Ads चलाए ही Reselling का काम कर सकते हैं |

कस्टमर मिल गया अब क्या करें

अब मान लीजिये दोस्तों , की आपने Meesho के प्रोडक्ट को Social Media पर शेयर किया था , और वहां से कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को BUY करने के लिए तैयार हो गया हैं , तो इसके बाद आपको उस व्यक्ति का Address के लेना हैं |

और Address लेने के बाद आपको Meesho App में आकर उस व्यक्ति के लिए उस प्रोडक्ट को BUY करना हैं , अब दोस्तों जब आप Payment करने जायेंगे , तो वहां पर आपको Reselling The Order का आप्शन मिलेगा , बस आपको वहां पर YES के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

Meesho Reselling Screenshots

फिर आपको Cash To Collect During Delivery के आप्शन पर आकर वो Amount को डाल देना हैं , जितने में आप इस प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं ,

अब दोस्तों जैसे की आप ऊपर दिए गए Guide Image में देख पा रहे होंगे , की हमारे केस में Product का जो रियल प्राइस हैं , वो 250 Rupees हैं , तो यहाँ पर हम 290 लिख देंगे , जिससे हमारा 40 Rupees मार्जिन हो जायेगा ,

इसके बाद दोस्तों आपको Cash On Delivery का आप्शन चुनते हुए Order Book कर देना हैं , एक बार जब आप अपने कस्टमर के लिए प्रोडक्ट को BOOK कर लेते हैं , तो इसके बाद Meesho के डिलीवरी बॉय कस्टमर के Address पर उस प्रोडक्ट को डिलीवर करेगी .

और कस्टमर से उतना अमाउंट Collect कर लेगी , जितना में आपने प्रोडक्ट को Sell किया था , जैसे हमारे केस में हमने कस्टमर को 290 Rupees में बेचा था, जिसमे से 40 Rupees हमारा कमीशन था |

एक बार जब मीशो के डिलीवरी बॉय प्रोडक्ट को आपके कस्टमर तक डिलीवर कर देते हैं , तो सात दिन के अन्दर अन्दर आपका कमीशन अमाउंट आपके Meesho Wallet में आ जाता हैं , जहाँ से आप इस राशि को अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं |

तो इस प्रकार आप Meesho का USE करके Reselling कर सकते हैं , और बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं |

😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – दोस्तों Meesho की तरह GlowRoad App भी एक Reselling करके पैसा कमाने वाला एप हैं , जिसके जरिये आप Meesho के मुकाबले बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं , ज्यादा जानकारी के लिए अभी आप हमारे पोस्ट ( GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए |

#2. Online Shopping करने में मीशो का USE करना

जिस तरह आप Amazon, Flipkart जैसी वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं , ठीक उसी प्रकार आप Meesho से भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं , यहाँ पर आपको आपके जरुरत का हर एक समान मिल जायेगा , जिसका प्राइस Amazon, Flipkart के मुकाबले थोड़ा कम ही होता हैं |

तो अगर आप ऑनलाइन सस्ते दामों में Shopping करना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप कम से कम एक बार Meesho के जरिये ज़रुर शॉपिंग कीजिएगा |

#3. अपने प्रोडक्ट को Meesho पर Sell करके पैसे कमाइए

अगर आप कोई Business Owner हैं , और आपका कोई प्रोडक्ट हैं , तो आप अपने प्रोडक्ट की Sales बढाने के लिए Meesho पर Sell कर सकते हैं , आप अपने प्रोडक्ट को मीशो पर Sell करके करोड़ो कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचा सकते हैं |

वैसे दोस्तों , आपको यह भी बता दूँ की अगर आप अपने किसी प्रोडक्ट को Flipkart, Amazon जैसे वेबसाइट पर सेल करते हैं , तो वहां पर आपको कंपनी को अपने कमाई का कुछ प्रतिशत देना होता हैं , लेकिन वही Meesho में आप 0 Commission के साथ अपने प्रोडक्ट को Sell कर सकते हैं |

Meesho पर प्रोडक्ट को Sell कर पैसे कमाने के लिए आपको supplier.meesho.com पर जाकर एक Seller Account बनाना होगा , इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को List करके Meesho पर Sell करके कमाई कर सकते हैं ,

तो इस प्रकार दोस्तों , आप कुल 3 तरीको से Meesho App का USE कर सकते हैं , लेकिन अगर आपको बिना इन्वेस्टमेंट के Meesho से पैसे कमाना हैं , तो आपको पहले तारिका यानि Meesho के जरिये Reselling को करना होगा |

Meesho के मालिक कौन हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ , की Meesho एक Indian Reselling App हैं , जिनके मालिक Vidit Aatrey, और Sanjeev Barnwal है, दोनों ने अपनी ग्रेजुएशन IIT Delhi से पूरी की थी, और सन 2015 में एक साथ मिलकर Meesho को बनाया था ,

लेकिन दोस्तों शुरुआती समय में Meesho का नाम My Shop था, जिसका हिंदी मतलब मेरी दुकान होता हैं , लेकिन आगे चलकर इसका नाम My Shop से बदलकर Meesho रख दिया गया |

वर्तमान समय में Vidit Aatrey कंपनी के फाउंडर होने के साथ साथ CEO भी हैं , वही Meesho Company के दुसरे फाउंडर Sanjeev Barnwal कंपनी के CTO हैं , यहाँ नीचे आप Meesho Company के दोनों Founder का Image देख सकते हैं |

Vidit Aatrey,
Vidit Aatrey, ( Source The Hindu )
Sanjeev Barnwal
Sanjeev Barnwal ( Source Twitter )

यह भी पढ़िए

मीशो से पैसे कमाने के लिए क्या करें

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की अगर आपको Meesho से बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना हैं, तो इसके लिए आपको Meesho पर मौजूद प्रोडक्ट को Resell करना होगा ।

और Meesho के प्रोडक्ट को Resell करने के लिए आपको कस्टमर को ढूढना होगा, जो आपके Reselling के प्राइस पर प्रोडक्ट को खरीद सके ।

अब दोस्तों Meesho पर प्रोडक्ट Reselling करने के लिए आप कस्टमर बहुत सारे तरीके से ढूंढ सकते हैं, जिसमे Social Media पर Ads चलाना , Whastapp Group में प्रोडक्ट के फोटो को शेयर करना जैसे तरीके शामिल हैं।

जैसे हम लोग कस्टमर को ढूढने के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर Ads चलाया करते हैं, वहां पर हम Whatsapp का Button Add कर देते हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति उस Ads के माध्यम से सीधे Whastapp पर आकर हमे मैसेज करता हैं।

जिसके बाद हम उस कस्टमर का Address लेकर मीशो के जरिए उसके लिए प्रोडक्ट को ऑर्डर कर देते हैं,

मीशो पर कपड़े कैसे बेचे

अगर आप Meesho पर खुद का कपड़ा बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Meesho Supplier बनना होगा, जिसके लिए आपको supplier.meesho.com वेबसाइट पर जाना होगा ।

इसके बाद आपको मोबाइल नंबर के जरिए एक अकाउंट बनाकर अपने Business के बारे में जानकारी देनी होगी, एक बार जब आप Meesho Supplier Account को बना देते हैं।

तो इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को List करके Meesho पर बेच सकते हैं, इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां नीचे दिए गए Guide Video को देखिए ।


Meesho App कितना SAFE हैं ,

आपको बता दे की Meesho App को Google Play Store पर 4.4 की एक शानदार रेटिंग मिली हैं , और करीब 10 करोड़ से अधिक लोगो ने इस App को डाउनलोड किया हैं , तो इसी डाटा को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं , की Meesho एक 100 Safe Application हैं |

जिसके जरिये आप Reselling करके ऑनलाइन पैसे कमाने के साथ साथ शॉपिंग भी कर सकते हैं , जैसे आप फ्लिप्कार्ट , अमेज़न से करते हैं |

इसके आलवा Meesho का Headoffice Bangalore में स्थित हैं , तो अगर आपके मन में यह सवाल था की क्या Meesho App का USE करना हमारे लिए SAFE हैं |

तो आपको बता दे की Meesho 100% Safe हैं , इसका यूज करने पर आपके साथ कोई भी फ्रौड नहीं हो सकता हैं |

यहाँ देखिये Meesho के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़िए

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें उम्मीद हैं , की अब आप Meesho App के बारे में अच्छे से जान गए होंगे , अगर आप किसी ऐसे एप के तलाश में थे , जिसके जरिये आप थोड़ा बहुत काम करके घर बैठे पैसे कमा सके , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप कम से कम एक बार Meesho App का USE ज़रुर कीजिएगा |

इसके आलवा दोस्तों , हमने इस पोस्ट में आपको Meesho से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में भी बताया हैं , अब दोस्तों इस पोस्ट के अंत मैं हम आपसे इतना कहना चाहते हैं , की हमने इस पोस्ट को लिखने के पीछे बहुत मेहनत की हैं |

हमने पोस्ट को लिखते समय यह पुरी कोशिश की हैं , की हम आपको Meesho से जुड़े सभी सवालों के जबाब दे सके , लेकिन दोस्तों इस पोस्ट को पढने के बाद अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं , तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं |

हम हमेशा की तरह 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |

FAQ – About Meesho App

मीेशो ऐप डाउनलोड कैसे होगा?

Meesho App को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं |

क्या मीशो कैश ऑन डिलीवरी में पैसे वापस करता हैं?

जी हां  मीशो कैश ऑन डिलीवरी में  पैसे  वापस कर देता है कहने का मतलब आपके ऑर्डर का पैसा आपके Meesho Account में Refund कर देता है ।

मीशो कितने दिनों में पैसे लौटाता है?

मीशो आपके पैसे को 5 से 6 दिन के Working Days में आपके अकाउंट में Refund कर देता है।

मीशो किस देश की कंपनी है?

मीशो भारत देश की एक Reselling Platform कंपनी है।

सबसे सस्ते कपड़े कौन से ऐप से मिलते हैं?

सबसे सस्ते कपड़े मीशो ऐप पर मिलते हैं ।

मीशो app को किस कंपनी ने डिजाईन किया है

मीशो App को भारत के इंजीनियर द्वारा बनाया गया हैं , मीशो एप्प को खुद मीशो के इंजीनियरो ने मिलकर बनाया हैं |

मीशो में Paytm से आर्डर कैसे करें

जब आप मीशो पर किसी प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो Payment Section में आपको Paytm का आप्शन मिल जाता हैं आप वहां से Paytm से पेमेंट कर सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,