Meesho App क्या हैं? इससे पैसे कैसे कमाए

4.2/5 - (12 votes)

Meesho App Kya Hai– अगर आपको पता नहीं है की मीशो ऐप क्या है? तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े, आज हम आपको मीशो क्या हैं?, मीशो से पैसे कैसे कमाए और इसके अलावा भी कई सारे सवालों का जवाब आज के इस लेख में देने वाला हूँ.

आपने Meesho App का विज्ञापन टीवी में भी ज़रुर देखा होगा जिसका टैग लाइन रहता हैं लू या ना लू Just Shop On Meesho यहाँ दाम हैं| सबसे कम यानी बजट पर नो लोड मीशो (Meesho App) एक ऐसा भारतीय एप्प बन गया हैं. जो कम समय में ही मार्किट में अच्छा पकड़ बना लिया हैं |

Meesho-kya-hai

Meesho App से जुड़ कर आज अनेक छोटे व्यापारी अपने Business को ऑनलाइन ले जाकर अच्छे खाशे पैसे कमा रहा हैं।लेकिन अगर आप Meesho के बारे में नहीं जानते तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की Meesho App क्या हैं? Meesho से पैसे कैसे कमाए

आप मीशो से जुड़ कर महीने के 30 से 40 हजार या इससे भी ज्यादा पैसे कमा पाएंगे यह सब जाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक ज़रुर पढ़े |

अनुक्रम दिखाए

Meesho क्या हैं ?

Meesho भारत का सबसे बड़ा Reselling Website तथा प्लेटफॉर्म हैं जिससे जुड़ कर करोड़ो दुकानदार और बिजनेसमैन अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचते हैं,

अगर अगर साफ साफ शब्दों में कहें तो Meesho एक ऑनलाइन ई कॉमर्स कंपनी हैं जहाँ पर दुकानदार अपने समान को बेच सकते हैं तथा ग्राहक उस समान को Online खरीद सकता हैं |

मिशों की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप अपने सामान को 0% कमिशन के साथ बेच सकते हैं, यानी आपको Meesho पर अपना सामान बेचने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है।

About Meesho Kya Hai

AboutMeesho
NameMeesho
Tag LineJust Shop On Meesho, Sahi Sahi Lagaya Hai
TypeE Commerce & Reselling Platform
Founderसंजीव बरनवाल & विदित आत्रे
CEOविदित आत्रे
Meesho Head officeबैंगलोर कर्नाटक
Meesho Helpline Number08061799600
Annual Earning795 Cr+
Employee1000+
Meesho First NameMy Shop
Service AreaOnly India
Meesho Customer Care Number08061799600
Official Websitewww.meesho.com/
Email[email protected]
Meesho AppDownload Meesho App
Meesho Job Requirement LinkMeesho Job Link

Meesho कैसे काम करता हैं?

Meesho का Business Model काफी ज्यादा आसान हैं. यह अपने Platform के मदद से लोगो को पैसा कमाने का मौक़ा देती हैं. चलिए मीशो कैसे काम करता हैं, इसे इसे Step By Step से समझते हैं.

Step 1 – मान लीजिये की आप मीशो के मदद से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको मीशो ऐप डाउनलोड करके एक अकाउंट बनाना होगा.

Step 2 – फिर आपको मीशो पर बहुत सारे सामान मिल जाएंगे, उनमे से किसी एक प्रोडक्ट को चुनकर उसमे अपना कमीशन जोड़ के लिंक को शेयर कर देना हैं.

Step 3 – मान लीजिये की आपने एक जूता चुना, जो पहले 300 रुपए का था लेकिन बाद में आपने अपना 200 रुपए कमीशन जोड़ दिया, जिसके बाद अब जूता 500 रुपए का हो गया.

Step 4 – इसके बाद जब आप जूतें का लिंक शेयर करेंगे और आपके लिंक से कोई आर्डर करता है तो आपको 200 रुपए का फायदा हो जाता हैं.

Step 5 – इसलिए आप मीशो में जितना ज्यादा कमीशन जोड़ेंगे उतना ही अधिक आपको फायदा मिलेगा.

और ऐसा नहीं हैं की उस जूते को मुझे डिलीवरी करना होगा दरअसल पूरा काम Meesho कंपनी करेगी और जब उस आदमी को प्रोडक्ट डिलीवरी होगा तो उसपर Seller यानि बेचने वाले का नाम मेरा ही लिखा रहता हैं।

अब आप खुद सोचिए की मुझे केवल प्रोडक्ट के प्राइस में अपना Margin जोड़कर उस प्रोडक्ट को बेचवाने में मदद करना हैं।

मुझे प्रोडक्ट की डिलीवरी भी नहीं करनी होगी यहाँ तक की कोई उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसपर बिक्रेता के रूप में मेरा नाम लिखा होगा ऐसे  ही मीशो कंपनी काम करती हैं।  

Meesho कैसे काम करता हैं?
Meesho Works In Hindi

मीशो एप का आईडी कैसे बनाएं ?

बहुत सारे लोगो को Meesho App पर अकाउंट बनाने नहीं आता हैं, इसलिए हम निचे कुछ Steps बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो कर्क्जे आप मीशो पर अपना आईडी बना सकते हैं |

1. मीशो एप्प को डाउनलोड करे

मीशो एप्प पर अपना आईडी बनने के लिए आपको सबस एपहले मीशो एप्प को Google Play Store से डाउनलोड कर लेना हैं, वही अगर आप एक IOS USER हैं तो आप App Store पर जाकर मीशो एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं | आप की साहूलियत के लिए हमने निचे यहाँ पर Meesho App Download का लिंक दे दिया हैं | जिसपर क्लिक करके आप बड़े ही आसानी के साथ मीशो एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं |

2. SIgn Up For Free के आप्शन पर क्लिक करें

मीशो एप्प को डाउनलोड करने के बाद जब आप उसे पहली बार open करेंगे तो आपको Sign Up For Free के आप्शन पर Tap यानि Click करना होगा |

3. Continue के आप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद आपको Continue का आप्शन मिलेगा, Meesho पर Account बनाने के लिए Just आप Continue के आप्शन पर क्लिक करेंगे |

4. अपनी पसंदीदा भाषा चुनें

इसके बाद आपको पानी पसंदीदा भाषा चुननी होगी, आपको बतादे की मीशो एप्प पर हिंदी, अंग्रेजी बह्षा के साथ साथ मराठी, गुजराती, तामिल जैसे कई रीजिनल भाषाए उपलब्ध हैं आप इनमे से किसी भी एक भाषा को चुन सकते हैं |

5. अपनी profile की जानकारी

अब अपनी पसंदीदा भाषा चुनने के बाद अब आपको अपनी profile की जानकारी देनी होगी, इसमें आपको अपना नाम, आपके शॉप का नाम, और कुछ डॉक्यूमेंट की जानकारी देनी होती हैं |

6. Gender Information दे

अपनी profile की जानकारी देने के बाद अब आपको अपनी Gender की जानकारी देनी होती हैं, इसमें अगर आप एक महिला हैं तो आप Female के आप्शन को चुनेंगे वही अगर आप एक पुरुष हैं तो आप Male के आप्शन को चुनेंगे |

और इस तरह आप अपना Meesho Account बना सकते हैं |

Meesho के मालिक कौन हैं?

Meesho एक भारतीय Reselling Website है तथा मीशों के मालिक Vidit Aatrey, और Sanjeev Barnwal है , इन दोनों ने अपनी ग्रेजुएशन IIT Delhi से पूरी की थी।

नाममीशो
मालिकविदित आत्रे तथा संजीव बरनवाल
Meesho Ke Malik Koun Hai

मिशो के मालिक विदित आत्रे तथा संजीव बरनवाल ने Meesho को सन 2015 में बनाया था।

शुरुआती समय में Meesho का नाम My Shop था, जिसका हिंदी में अर्थ मेरी दुकान होता है लेकिन आगे चलकर इसका नाम My Shop से Meesho रख दिया गया।  

Vidit Aatrey जो Meesho कंपनी का शुरुआत किये थे आज वो Meesho के CEO के पद पर कार्यरत हैं वही Sanjeev Barnwal Meesho के CTO हैं आशा करते हैं की आप समझ गए होंगे की मीशो के मालिक कौन हैं।

Meesho se paise kaise kamaye

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आखिर किस प्रकार आप Meesho से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

#1. अपने प्रोडक्ट को मीेशो पर बेचे तथा पैसे कमाए

Meesho से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है अपने किसी product को Meesho के माध्यम से ऑनलाइन बेचना ।

यदि आप अपने दुकान के समान को घर बैठे ऑनलाइन Meesho पर बेचकर बिना कुछ किए Meesho से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक Meesho Seller Account बनाना होगा, इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को Meesho पर बेचकर अपनी कमाई दुगुना कर सकत है।

अपने प्रोडक्ट को Meesho पर बेचने के फायदे

  • Meesho India का ऐप हैं इसलिए यह सबसे Safe है।
  • मीशो पर आप बिना चार्ज दिए अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं।
  • इसमें हमें सिर्फ प्रोडक्ट को तैयार रखना होता है बाकी सारा काम जैसे पैकेजिंग, डिलीवरी, का सारा काम Meesho खुद करता हैं।

#2. किसी प्रोडक्ट में अपना Margin जोड कर Meesho से पैसे कमाए

आप Meesho के किसी प्रोडक्ट में अपना Margin जोड कर उस प्रोडक्ट के लिंक को अपने तमाम दोस्तो में शेयर कर सकते हैं ।

अगर कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो प्रोडक्ट का original Price मीशो खुद रख लेता है तथा आपके Margin को आपने Meesho Wallet में दे देता हैं। जहां से आप अपने मार्जिन के पैसे को Paytm या Bank Account के माध्यम से सीधे अपने बैंक अकाउंट में मंगा सकते हैं।

मीशो से पैसे कमाने के लिए क्या करें

#1 Meesho App को डाउनलोड करें 

Meesho से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से Meesho App को डाउनलोड कर लेना होगा या आप चाहें तो निचे दिए गए लिंक से मीशो एप्प को डाउनलोड कर सकते है | इस एप्प की साइज़ 5.5 MB हैं और साथ ही 4.5 की रेटिंग हैं।

#2 Meesho Account बनाये 

जब आप प्ले स्टोर से Meesho App को डाउनलोड करके पहली बार खोलते हैं. तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से LogIn करना होता हैं| उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता हैं, आपके नंबर को सत्यापित करने के लिए 

#3 अपनी Personal Information दे 

जब आप अपने नंबर सत्यापित कर लेते हैं तो इसके बाद आपको अपनी Profile Information मीशो को देनी होगी जिसमे आप अपना नाम अपनी दुकान का नाम, आपका पेशा इत्यादि भरना होता हैं

सभी जानकारी भरने के बाद आप SAVE के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपकी सारी जानकारी SAVE हो जाएगी 

#4 Bank details add करें 

जब आप अपनी Profile Information Save कर देते हैं तो इसके बाद आपको अपना बैंक डिटेल्स मीशो को देना होता हैं बैंक अकाउंट नंबर डालते समय आपको अपना पासबुक या चेकबुक का फोटो भी अपलोड करना होगा।

आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी अच्छे से भरना चाहिए क्योंकि मीशो द्वारा आपकी जो भी कमाई होगी वो आपके बैंक अकाउंट के माध्यम से ही आपके पास आएगी. जब आप बैंक अकाउंट नंबर डालकर Submit करते हैं।

तो इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में मीशो के तरफ से ₹1 भेजा जाता हैं’ जिससे आप पता लगा सकते हैं की आपने जो बैंक की डिटेल्स भरी हैं, वो सही हैं या गलत,

#5 Product में अपना Margin जोड़े 

जब आप मीशो(Meesho) में अपना बैंक उसके बाद आपको मीशो पर काम करना शुरू कर देना हैं, आपको किसी प्रोडक्ट को चुन कर अपना Margin ऐंड करना हैं, तथा उस प्रोडक्ट को अधिक लोगो तक शेयर करना हैं।

जितना ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतना ही ज्यादा आपकी Meesho से कमाई होगी. तो आशा करते हैं की आप अब समझ गए होंगे की मीशो से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

#6 Product को बेचे तथा Meesho से पैसे कमाए 

मीशो से पैसे कमाने के लिए आपको Meesho के प्रोडक्ट में अपना कमीशन (Margin) जोड़ कर उसे बेचावाना पड़ेगा, अगर कोई आदमी मीशो के उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो कमीशन के रूप में आपकी कमाई को Meesho आपके बैंक अकाउंट में डाल देता हैं. और इस तरह आप Meesho से पैसे कमा सकते हैं |

Meesho App कैसे Use करते हैं?

Meesho App का Use करना बहुत आसान हैं .  Meesho App का Use करने के लिए आप पहले Google Play Store से Meesho App डाउनलोड कर ले. उसके बाद अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से मीशो एप्प में Log In कर ले।

Log In करने के बाद आप अपना सेलर अकाउंट बनाकर ऑनलाइन प्रोडक्ट की Reselling कर सकते हैं, या आप चाहे तो Meesho से ऑनलाइन ख़रीददारी भी कर सकते हैं ।

जैसे Flipkart और Amazon से करते हैं. बिलकुल वैसे ही मीशो से किसी प्रोडक्ट को आप सीधे अपने घर पर मांगा सकते हैं|

मीशों सेलर कैसे बने : How To Join Meesho Supplier

  • meesho.com पर जाएँ 
  • Become A  Supplier के आप्शन पर क्लिक करें 
  • Mobile Numbar के माध्यम से अकाउंट बनायें
  • Supplier Information एवं प्रोडक्ट Information जोड़े .
  • Price Range चुने और Save करें .
  • Register के आप्शन पर क्लिक करें .
  • Register करने के बाद Meesho कंपनी के तरफ से आपको फ़ोन आएगा जिसमे वो आगे की प्रक्रिया बताएँगे 
  • और इस तरह आप अपना सामान Meesho पर बेच सकते हैं.

Meesho App Download कैसे करें?

  1. सबसे पहले Google Play Store पर जाएँ 
  2. Meesho सर्च करें 
  3. Install के आप्शन पर क्लिक करें 
  4. और इस तरह आप Meesho App Download कर सकेंगे

Meesho Se Order Kaise Kare

  • सबसे पहले Meesho App या Website को खोले
  • जिस भी प्रोडक्ट को Order करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें
  • उसके बाद Add To Cart के आप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद आप अपनी डिलीवरी पता भरे जहाँ पर आप मीशो का सामान मांगना चाहते हैं।
  • अब Payment को पूरा करें या आप चाहे तो Cash On Delivery का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
  • इसके बाद Complate Order पर क्लिक करें
  • अब आपका Meesho का प्रोडक्ट ऑर्डर हो चुका है।

मीशो ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे?

  • मीशों से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपको Google Play Store से Meesho APK को डाउनलोड कर लेना है।
  • फिर आपका अपने मोबाइल नंबर से एक अकाउंट बना लेना है।
  • फिर आप जिस प्रोडक्ट का शॉपिंग करना है उसे सर्च करना है।
  • उसके बाद आप Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • इसके बाद आप Payment करेंगे या आप चाहे तो Cash On Delivery का भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • इसके बाद आपका प्रोडक्ट बुक हो जाएगा और 2 या 4 दिन के अंदर आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा।

मीशो एप पर क्या क्या मिलता है?

  1. Book
  2. Watches
  3. Shoes
  4. Bags
  5. T,shirts
  6. Belts
  7. Wallets
  8. Jewellery
  9. Sunglasses
  10. etc चीजे मीशो एप पर मिलता हैं.

मीशो पर कपड़े कैसे बेचे?

  1. supplier.meesho.com/ पर जाएँ
  2. Mobile Number डाले
  3. Start selling पर क्लिक करें
  4. Gst details भरें
  5. अपने दुकान या बिजनेस Address को डाले
  6. अपने बैंक अकाउंट details भरे
  7. अब अपने प्रोडक्ट (कपडा) का फोटो अपलोड करें
  8. प्रोडक्ट डिटेल्स लिखे
  9. product का प्राइस सेट करें
  10. और इस तरह आप मीशो पर कपडे बेच सकता हैं।

Meesho एक भारतीय Reselling app हैं इस कंपनी का निर्माण छोटे-छोटे व्यापारियों को ऑनलाइन ले जाने और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए किया गया हैं |

यह भी पढ़े

Meesho App Kya Hai – Youtube Videos

निष्कर्ष

आशा करते हैं की Meesho App Kya Hai? और  Meesho से पैसे कैसे कमाए 2022 में आप समझ गए होंगे।

इस पोस्ट में Meesho Kya Hain के बारे में अच्छी तरह से समझाया गया हैं इस पोस्ट में यह भी बताया गया हैं की Meesho के मालिक Vidit Aatrey (विदित आत्रे) और Sanjeev Barnwal (संजीव बरनवाल) के बारे में भी बताया गया हैं।

मीेशो ऐप डाउनलोड कैसे होगा?

Meesho App को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं |

क्या मीेशो कैश ऑन डिलीवरी में पैसे वापस करता हैं?

जी हां  मीेशो कैश ऑन डिलीवरी में  पैसे  वापस कर देता है कहने का मतलब आपके ऑर्डर का पैसा आपके Meesho Account में Refund कर देता है ।

मीेशो कितने दिनों में पैसे लौटाता है?

मीेशो आपके पैसे को 5 से 6 दिन के Working Days में आपके अकाउंट में Refund कर देता है।

मीशो किस देश की कंपनी है?

मीशो भारत देश की एक Reselling Platform कंपनी है।

सबसे सस्ते कपड़े कौन से ऐप से मिलते हैं?

सबसे सस्ते कपडे मीशो ऐप पर मिलते हैं ।

मीशो app को किस कंपनी ने डिजाइन किया है

मीशो App को भारत के इंजीनियर द्वारा बनाया गया हैं , मीशो एप्प को खुद मीशो के इंजिनियरो ने मिलकर बनाया हैं |

मीशो में Paytm से आर्डर कैसे करें

जब आप मीशो पर किसी प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो Payment Section में आपको Paytm का आप्शन मिल जाता हैं आप वहां से Paytm से पेमेंट कर सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

5 thoughts on “Meesho App क्या हैं? इससे पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment