2023 में Airtel Me Job Kaise Paye – (100% नौकरी मिलेगी)

4.8/5 - (11 votes)

Airtel Me Job Kaise Paye – आज के समय में भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी में से एक एयरटेल हैं, जिसे चलाने के लिए इसमें कई सारे लोग काम करते हैं. एयरटेल टेलिकॉम के अलावा भी बहुत सारे अन्य सेक्टर में भी काम करती हैं, जिससे एयरटेल हर समय अपने पास लोगो को Hire करते रहता हैं.

समय समय पर एयरटेल बहुत सारे ऐसे Vacancy निकालते रहते हैं, जिसमे आप जॉब के लिए आवेदन कर के आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं. अभी फिलहाल भी एयरटेल में ऐसे बहुत सारे Job कि Vacancy आई हैं.

जिसके लिए आप ऑनलाइन apply भी कर सकते हैं। और भारत के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल में जॉब पा सकते हैं।

Airtel Me Job Kaise Paye

तो अगर आप एयरटेल में जॉब कैसे पाए के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, हम इस पोस्ट में आपको Step By Step बताएंगे कि कैसे आप Airtel Company में Job पा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

अनुक्रम दिखाए

Airtel में जॉब के लिए क्या योग्यता होना चाहिए

  • आवेदक का 12th या ग्रेजुएशन की पढाई पुरी होनी चाहिए
  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
  • उमीदवार की उम्र १८ साल से ज्यादा होनी चाहिए
  • उमीदवार की अधिकतम उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |

अगर आप ऊपर बताये सभी चीजो को पूरा करते है तो आपको आसानी से भारत में जॉब मिल जाती हैं, चलिए अब जानते है की आपको कौन कौन से पद पर एयरटेल में काम मिल सकती है और आपको उन सभी पदों के लिए आप आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं.

एयरटेल में जॉब कैसे पाए – Airtel Me Job Kaise Paye

Airtel में आपको मुख्यता दो प्रकार के जॉब देखने को मिल जाती हैं, जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं, नीचे इन दोनों तरीके के बारे अच्छे से बताया हुआ हैं.

Technical Job – इसमें आपको वैसे जॉब देखने को मिलती हैं, जिसमे आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना जरुरी है क्योंकी इसमें आपको जो भी जॉब मिलते है उसमे आपको कंप्यूटर से सम्बंधित ही काम मिलता हैं, इसमें आपको कुछ इस प्रकार के जॉब देखने को मिलते हैं.

Ex- Software Engineer, DevOps Developer, Customer Care Job Etc.

Non – Technical Job – इसमें आपको ऐसे जॉब मिल जाते हैं, जिसमे आपको अधिक कंप्यूटर के बारे में जानकारी नहीं चाहिए होता हैं, इसमें अधिकतर मार्केटिंग टीम और HR Department आती हैं, इसलिए आपको सबसे पहले तय करना होगा की आपको एयरटेल के किस विभाग में जाना हैं.

चलिए अब अच्छे से समझते है की एयरटेल में जॉब पाने के लिए आपको किस प्रकार आवेदन करना है और आवेदन करने के बाद आपको नौकरी पाने तक के बीच में क्या क्या करना होता हैं.

#1. सबसे पहले careers.airtel.com/ पर जाएँ

Airtel में जॉब के लिए Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले https://careers.airtel.com/ पर चले जाना हैं | यह Airtel का Official Career Website हैं जहाँ से आप एयरटेल में मौजद बहुत सारे Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

आपको बात दे यह वेबसाइट Airtel का अपना खुद का वेबसाइट हैं, जहाँ से आप बहुत सारे जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इस वेबसाइट का Look कुछ इस प्रकार होता हैं |

एयरटेल में जॉब कैसे पाए - Airtel Me Job Kaise Paye

#2. Explore Opportunities के आप्शन पर क्लिक करें

जब आप इस वेबसाइट पर आ जायेंगे, तो इस वेबसाइट के ऊपर के साइड आपको Explore Opportunities का आप्शन मिल जायेगा, आप इस आप्शन पर क्लिक करके Airtel में अभी जितने सारे पद खाली होंगे उसकी जानकारी ले सकते हैं |

तो Airtel में Job के लिए Online Apply करने के लिए आप Explore Opportunities पर क्लिक करेंगे, जैसा की आप ऊपर के फोटो में देख पा रहे होंगे |

#3. अब Job को चुने

जब आप Explore Opportunities के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद Airtel में जितने भी Job की Requirement होगी, आप यही से इन सारे पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | यहाँ आपको यह भी बताया जाता हैं की यह Job आपको कौन सी जगह पर रहकर करनी होगी |

इसके आलावा ऊपर Filter के आप्शन के द्वारा आप यह भी चुन सकते हैं, की आपको Airtel Company में Job किस Location पर मिले |

एयरटेल में जॉब कैसे पाए - Airtel Me Job Kaise Paye

यहाँ पर आप अपने मनपसंद Job को चुनेंगे और ऊपर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे | अब इसके बाद आपके सामने एक Pop Up Page आ जायेगा जिसमे इस जॉब के लिए क्या क्या Requirement हैं, और इस जॉब में आपको क्या क्या करना होगा उसकी जानकारी आ जाएगी |

#4. Apply Now के आप्शन पर क्लिक करें

जब आप Job को चुनके उसपर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने एक Pop Up Page आता हैं, जिसमे आपको आपके द्वारा चुने गए Job की सारी Details आपके सामने आ जाती हैं ” आप सभी जानकारियों को एक बार पढेंगे, इसके बाद आपको यही निचे Apply Now का आप्शन मिल जायेगा |

Airtel Company में Job के लिए Apply करने के लिए आप इस Apply Now के आप्शन पर Click करेंगे |

#5. Airtel Career Account बनाये

जब आप Apply Now के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो यहाँ पर आपको सबसे पहले एक Airtel Career Account बनाना होता हैं, इसके लिए आपको अपना Email Id की जानकारी को देना होता हैं | यहाँ पर आप अपना Email Id देकर Next के आप्शन पर क्लिक करेंगे |

एयरटेल में जॉब कैसे पाए - Airtel Me Job Kaise Paye

यहाँ पर आप एक बात का ध्यान दे की आपको यहाँ पर वही Email Id देना चाहिए, जो आपके पास हमेशा Active रहे, क्योंकि इसी Website पर आपको Airtel Company के तरफ से Interview के लिए Guide Massage आता हैं | जिसमे आपको यह बताया जाता हैं की आपको इंटरव्यू कब तथा किस जगह पर आकर देना हैं |

#६. अपना Resume Upload करें

जब आप Airtel Career Website पर एक अकाउंट बनाने के लिए अपना Email Id डालकर “Next” के आप्शन पर क्लिक करते हैं | तो इसके बाद आपको अपना Resume Upload करना होगा, जिसे आप PDF Format में Upload कर सकते हैं |

एयरटेल में जॉब कैसे पाए - Airtel Me Job Kaise Paye

इसके बाद आपको निचे आकर अपने Social Media Profile का URL देना होगा, यहाँ पर आपको अपने LinkedIn Profile का Link जरुर देना चाहिए, इससे आपका Airtel Job Apply Form Strong हो जाता हैं |

#7. Contact Information की जानकारी दे

अपना Resume Upload करने के बाद अब आपको अपनी Contact Information कि जानकारी देनी होगी, यहां पर आपको अपना First Name, Middle Name, Email, Mobile Number इत्यादि की जानकारी देनी होगी।

एयरटेल में जॉब कैसे पाए - Airtel Me Job Kaise Paye

यहां पर आपको ध्यान इस बात का देना हैं, की आप यहां जो भी जानकारी दे वो आपके सरकारी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, इत्यादि से मेल खाना चाहिए। क्योंकि अगर आप यहां कोई भी गलत जानकारी देते हैं तो आपको डक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के प्रक्रिया में कई सारे समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए Airtel Company में Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपको एकदम सही सही जानकारी को भरनी चाहिए।

#8. अपना Gender & Dob के बारे में बताए

अपनी Contact Information को देने के बाद अब आपको अपनी Gender तथा Date Of Birth के बारे में जानकारी देनी होती हैं।

यहां पर अगर आप पुरुष है तो आप Male के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वहीं अगर आप एक महिला हैं तो आप Female के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

एयरटेल में जॉब कैसे पाए - Airtel Me Job Kaise Paye

यहां नीचे आपको E- Signature का भी ऑप्शन मिलता है, यहां पर आप अपना पूरा नाम Type कर देंगे।

#9. अब Submit के ऑप्शन पर क्लिक करे

सभी डिटेल्स को भरने के बाद अब आपको सभी डिटेल्स को एक बार सही तरीके से देख लेना हैं। अगर आपने कोई डिटेल्स गलत भर दी है तो आप उसे दुबारा सही करेंगे।

इसके आद आपको नीचे Submit> के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। इसके बाद आपका Job Application Airtel Team के पास चला जाएगा।

एयरटेल टीम आपके पूरे Details को चेक करेगी, और अगर उन्हें लगेगा की आप इस Job के लिए परफेक्ट हैं। तो वो आपको Email, Massage या फोन कॉल के जरिए संपर्क करती हैं।

यह भी पढ़े

एयरटेल कंपनी में जॉब अप्लाई करने के बाद क्या करें

जॉब आप Airtel Company में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं। तो इसके बाद Airtel Team आपके एप्लिकेशन का अच्छे से जांच करते हैं. इसके बाद वो आपके Email, SMS, या फोन कॉल के जरिए संपर्क करती हैं।

इसके बाद आपको उनके बताए गए पते पर जाकर इंटरव्यू देना होता है, कभी कभी यह इंटरव्यू ऑनलाइन वीडियो कॉल या नॉर्मोल कॉल के जरिए हो जाता है, इंटरव्यू के बाद ही आपको एयरटेल कंपनी में जॉब दिया जाता है।

एयरटेल कंपनी में सैलरी कितनी मिलती हैं?

एयरटेल Company सभी कर्मचारियों की सैलरी एक समान नहीं रहती हैं, बड़े पद के कर्मचारियों को ज्यादा सैलरी मिलती है जबकि छोटे पद के कर्मचारियों को कम सैलरी दिया जाता है। लेकिन Bhrati Airtel के एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल में काम कर रहे क्रमचारियो की शुरुवाती सैलरी ₹20000 से ₹80000 के बीच होती है।

Important Link

Airtel Official Job WebsiteClick Here To Online Apply
Jio Job Apply OnlineClick Here To Online Apply

एयरटेल में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तो आशा करते हैं कि यह जानकारी Airtel Company Me Job Kaise Paye आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको एयरटेल में जॉब कैसे पाए से संबधित सभी जानकारी देने की कोशिश की है। लेकिन अगर आपके मन में एयरटेल में जॉब वैकेंसी से सबंधित कोई सवाल हैं। तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स बता सकते हैं।

हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अंदर देने कि कोशिश करेंगे, बाकी अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसके अपने दोस्तो , रिस्तेदारो में जरूर शेयर करें, नीचे आप एयरटेल में जॉब कैसे पाए से संबधित कुछ FAQ को पढ़ सकते हैं।

FAQ

Airtel company job 12th pass

Airtel Company में ऐसे बहुत सारे जॉब हैं जिसे 12th Pass किये हुए candidates कर सकते हैं, और इसके लिए वो Airtel के Official Job Website https://careers.airtel.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

Job in Airtel company for fresher

इसके लिए आपको एयरटेल के करियर वेबसाइट पर जाकर Fresher के लिए Job के बारे में देखना होगा “

एयरटेल में जॉब अप्लाई करने के बाद क्या होगा?

एयरटेल में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के १५ से 30 दिनों के अन्दर अन्दर आपके पास इंटरव्यू के लिए Call, SMS, Email etc आता हैं “

एयरटेल कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए

एयरटेल कंपनी में कॉल सेंटर में जब भी किसी कर्मचारी की जरुरत होती हैं, तो इसकी सुचना एयरटेल के वेबसाइट careers.airtel.com/ पर दे दी जाती हैं, आप इसी वेबसाइट के माध्यम से एयरटेल क्सोम्पन्य में कॉल सेंटर के काम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

एयरटेल टावर सुरक्षा का जॉब होता है

हाँ एयरटेल में टावर की सुरक्षा करने के लिए एक कर्मचारी को रखा जाता हैं, लेकिन यह कर्मचारी जिसके प्रोपटी पर एयरटेल टावर लगा हैं, उसके ही घर का कोई सदस्य होता हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

13 thoughts on “2023 में Airtel Me Job Kaise Paye – (100% नौकरी मिलेगी)”

  1. Feasiblelity engineer ka job gwalior location mai chayiye Feasiblelity engineer 4 year experience unique network services

    Reply
  2. Ji mara Nam Narender shakya ha ji mujhe aapke Kampne ma interest hai ji mujhe aapke Kampne ma home job cheya pleas the whats namber sand

    Reply

Leave a Comment