Reels Video में आटोमेटिक कैप्शन कैसे लगाए

4/5 - (7 votes)

Reels Video Me Automatic Caption कैसे लगाये – क्या आप अपने Reels Video में Automatic Caption लगाना चाहता हैं , तो यकीन मानिये दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत Helpful होने वाला हैं , इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे , की कैसे आप अपने किसी भी Video पर Automatic Caption लगा सकते हैं |

दोस्तों आज के समय में अगर आप Instagram Reels को Viral करना चाहते हैं , तो इसके लिए Reels Video पर Caption लगाना बहुत जरुरी हैं , इसलिए आपको अपने हर एक Reels Video पर Caption लगाना चाहिए , हालाँकि दोस्तों कुछ ऐसे Niches हैं ,

Reels Video Me Automatic Caption Kaise Lagaye

जिनपर अगर आपको Reels Video बनाते हैं , तो अगर आप उनपर Caption नहीं भी लगायेंगे , तो भी आपका काम चल जायेगा , लेकिन अगर आप इन्स्ताग्राम पर FACT, Education, Money Making, Business से इत्यादि से सबंधित Reels Video को बनाते हैं |

तो आपको अपने Reels Video पर Caption ज़रुर लगाना चाहिए , जब आप अपने किसी Reels Video में Caption लगाते हैं , तो लोगो को विडियो देखने में आनंद आता हैं , जिससे वो आपके Video को अंत तक देखते हैं , जिससे आपकी Video की Reach बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं |

और जब आपकी Video की Reach बढती हैं , तो आपको Organic Followers भी मिलते हैं , तो अगर आप अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाना चाहते हैं , तो आपको अपने Reels Video में Captions ज़रुर लगाना चाहिए |

अब दोस्तों अगर हम अपने Reels Video पर किसी Editing App की मदद से Manually Caption को लगाने बैठे, तो इसमें हमारा बहुत अधिक समय चला जायेगा,

लेकिन आज के इस पोस्ट में दोस्तों हम आपको एक AI Tool के जरिए केवल 5 मिनट के अंदर अंदर Stylish Caption लगाना सीखेंगे ।

Example देखिए

सबसे पहले आप यहां आप यहां नीचे दिए गए Reels Video को Play करके देखिए, की आखिर हम आपको किस तरह का Caption लगाना सिखाएंगे ।

इस रील को देखिए 👇👇

उपर दिए गए Reels Video में आप देख सकते हैं, की जैसे जैसे कैरेक्टर बोल रहा हैं, वैसे वैसे नीचे Caption लिखा आ रहा हैं, जिससे Reels Video देखने का मजा ही कुछ और हो जाता हैं।

वीडियो में जो आपको कैप्शन लिखा हुआ , मिल रहा हैं इसे मैने केवल और केवल एक AI Tool के ज़रिए 5 मिनट में बनाया हैं। और वो भी बिलकुल फ्री में ।

तो चलिए अब हम आपको बताते हैं, की आखिर किस तरह से आप भी अपने Reels Video में AI की मदद से ऐसा Caption Automatic लगा सकते हैं।

अपने वीडियो पर ऑटोमैटिक कैप्शन कैसे लगाएं ( रील वीडियो , यूट्यूब इत्यादि)

किसी भी वीडियो पर Automatically Caption लगाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए ।

#1. सबसे पहले Captions.Ai वेबसाइट पर जाइये

अगर आप अपने Reels Video, YouTube Video या किसी भी प्रकार के Video में Automatic Caption Add करना चाहते हैं , तो इसके काम के लिए आपको Captions.Ai Tool का USE करना होगा , आपको बता दे की इस Website पर आकर आपको सिर्फ अपने Video को Upload करना होगा |

इसके बाद यह वेबसाइट Automatic आपके Video में Caption लगा देगा , तो अगर आप अपने Video पर Caption लगाना चाहते हैं |

तो सबसे पहले आपको अपने Browser में Captions.Ai Search करके इस वेबसाइट पर चले जाना हैं , जब आप इस वेबसाइट पर जाते हैं , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का लुक खुलकर आता हैं , जैसा की हम यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में दिखा रहे हैं |

Caption.Ai Website Homepage

#2. अब Product के आप्शन पर क्लिक कीजिए

अब दोस्तों जब आप इस वेबसाइट आ जाते हैं , तो इसके बाद आपको Product के Option पर Tap करना हैं , जब आप Product के Option पर Tap कर देंगे , तो इसके बाद आपको Add Subtitles के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

Captions Ai

जैसा की हमने यहाँ ऊपर दिए गए Guide Image में दिखाया हैं , जिसमे हमने आपको Add Subtitles वाले आप्शन को Highlights करके दिखाया हैं , तो अपनी विडियो पर Caption लगाने के लिए आपको इसी आप्शन पर क्लिक करना हैं |

#3. Upload Your Files पर क्लिक करके अपनी Videos को Upload कीजिए

जब आप Add Subtitles के आप्शन पर क्लिक करते हैं , तो इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का लुक आता हैं , जैसा की हम यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में दिखा रहे हैं , अब यहाँ पर दोस्तों अपने Video को Upload करने के लिए आपको Upload Your Files के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

Upload-Your-Files-Captions-Ai

जब आप Upload Your Files के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं , तो इसके बाद आपके सामने Video Upload करने का Dashboard आ जाता हैं , बस दोस्तों यहाँ पर आपको Choose Your File के आप्शन पर क्लिक करके उस Video को Upload कर देना हैं |

जिस Video पर आप Caption लगाना चाहते हैं , चलिए दोस्तों हम भी अपने Computer में से किसी एक Video पर Upload कर देते हैं |

Choose Your Files

आपका Video जितना बड़ा होगा , उसको Upload होने में उतना ही अधिक समय लगेगा , जैसे हम जो Video को Upload कर रहे हैं , उसका Size 15 MB हैं, और यह 2 मिनट के अन्दर Captions.ai पर Upload हो गया हैं ,

#4. अपनी Language चुनकर Add Caption पर क्लिक कीजिए

जब आपकी Video Upload हो जाएं , तो इसके बाद आपको अपनी भाषा को चुन लेना हैं, किस भाषा में आप में आप अपने Video में Caption लगाना चाहते हैं।

फिलहाल इस Tool पर आपको सभी Language में आपको सभी Language में Caption लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता हैं।

तो यह पर अगर आप INDIA से हैं, तो आपको English के ऑप्शन को चुन लेना हैं।

Screenshot 20231007 192438 Chrome

अगर आपका Video में हिंदी भाषा में बोला गया हैं, तो English को चुनने के बाद यह AI Tool आपके वीडियो में Hinglish Word से कैप्शन तैयार कर देगा ।

तो अपनी भाषा चुनने के बाद आपको नीचे मौजूद Add Caption के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं,

Screenshot 20231007 194528 Chrome

इसके बाद यह AI Tool आपके वीडियो में ऑटोमैटिक कैप्शन लगाना शुरू कर देगा, आपको इसके लिए कुछ सेकंड का इंतजार करना हैं।

#5. अब अपना वीडियो डाउनलोड कीजिए

जब आप अपनी Language को चुनकर Add Caption के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद यह AI Tool आपके वीडियो पर ऑटोमैटिक कैप्शन लगा देता हैं।

एक बार जब यह AI Tool आपके वीडियो पर अपलोड Caption लगा देता हैं, तो आपको Download का ऑप्शन मिल जाता हैं।

जिसपर क्लिक करके आप अपने कैप्शन वाले वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

और इस प्रकार दोस्तों आप अपने Reels Video, YouTube Video या किसी भी प्रकार के विडियोज पर ऑटोमैटिक कैप्शन लगा सकते हैं।

अब दोस्तों अगर आप इस Ai Tool यानी Captions.ai के बारे में गाइड वीडियो के जरिए समझना चाहते हैं, कि आखिर हम इसके जरिए किस प्रकार अपने वीडियो में ऑटोमैटिक कैप्शन को जोड़ सकते हैं।

तो में आपको सुझाव दूंगा, की आप यहां नीचे दिए गए YouTube Shorts Video को देखिए ।


यूट्यूब वीडियो में कैप्शन कैसे लगाए

अगर आप यूट्यूब के वीडियो पर कैप्शन लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Captions.ai Tool का यूज कर सकते हैं, ऐसा बिल्कुल भी नही हैं दोस्तों कि इस AI Tool के जरिए आप सिर्फ Reels Video पर ही कैप्शन लगा सकते हैं।

बल्कि इस Tool के जरिए आप YouTube Video से लेकर फेसबुक के वीडियो पर कैप्शन लगा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर कैप्शन कैसे लगाते हैं?

अगर आप अपने इंस्टाग्राम रील पर ऑटोमैटिक कैप्शन लगाना चाहते हैं, तो मैं आपको यही सुझाव दूंगा, कि आप इसके लिए Captions.ai वेबसाइट का यूज करिए ।

इस AI Tool के ज़रिये अपने रील वीडियो पर ऑटोमैटिक कैप्शन लगाने के लिए बस आपको इसके वेबसाइट पर जाकर अपने Reels Video को अपलोड कर देना हैं।

इसके बाद यह वेबसाइट ऑटोमैटिक आपके रील पर कैप्शन लगा देगा, और इस काम के लिए यह वेबसाइट आपके एक पैसा भी नहीं लेगा ।

यह भी पढ़िए

निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आप अपने किसी VIDEO पर फ्री में Automatic Caption लगाना चाहते हैं , तो आप Captions.Ai का USE कर सकते हैं , यह वेबसाइट बिलकुल फ्री हैं , आपको इस वेबसाइट के जरिये अपने VIDEO पर Caption लगाने के लिए एक भी रुपया नहीं देना होता हैं |

वैसे दोस्तों Google Play Store पर Blink नाम का एक App हैं , जो आपके Video पर आटोमेटिक कैप्शन लगा देगा , लेकिन इसके लिए आपको उस App का Pro Version Buy करना पड़ेगा , वही Caption.ai की मदद से आप यह काम बिलकुल फ्री में कर सकते हैं |

तो अगर आप अपने Video पर Captions लगाना चाहते हैं , तो कम से कम एक बार Captions.Ai Website को जरुर USE कीजिएगा |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment