(2024) फ्री में इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए – (20 ज़बरदस्त तरीके)

4.5/5 - (38 votes)

क्या आप जानना चाहते हैं, की आखिर इंस्टाग्राम पर Instagram par 10k followers Kaise Badhaye अगर आपका जबाब हाँ हैं, तो आप समझ जाइये की अब आपकी इंतजार की घडी समाप्त हो गई हैं, क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बताने वाले हैं |

हमारे इलाके में ऐसे बहुत सारे लड़के हैं, जो हमारे बताये गए तरीकों से अपने इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाकर ऑनलाइन लड़कियों से बात करते हैं, क्योंकि इंस्टाग्राम पर मौजूद लड़कियाँ उन लड़कों से बड़े ही आसानी से इम्प्रेस हो जाती हैं, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम से कम 10K Followers होता हैं |

Instagram par 10k follower kaise Badhaye

तो अगर आप इंस्टाग्राम के माध्यम से अनजान लड़की से बात करना चाहते हैं, तो इस चीज में Expert होने के नाते , मैं आपको यही सुझाव दूंगा, की आप अभी हमारे इस पोस्ट इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए 2023? को पढ़कर जल्दी से जल्दी अपना 10K Followers को पूरा कर ले |

तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री? के बारे में बताना शुरू करते हैं |

Instagram
अनुक्रम दिखाए

10K फॉलोअर्स बढ़ा कर क्या करिएगा

अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर 10K Followers कर कर लेते हैं,

तो आप अपने फॉलोअर्स की मदद से घर बैठे डेली 30K तक कमा सकते हैं

इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए Button पर क्लिक कीजिए


इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री? ( ओवरव्यू डिटेल्स 2023 )

  • अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में Switch करें
  • अपने Instagram Account को Optimize करें
  • एक निश्चित Niche, Category पर लगातार Content डालें
  • अच्छा Quality Content डालें
  • लगातार और निश्चित समय पर Post डालते रहें
  • Post Trending टॉपिक पर डालें
  • Collaboration Post डालें
  • जिस Post पर लाइक अधिक आए उस तरह के Post डालते रहें
  • Reel दो Part में डालें
  •  अधिक से अधिक Reels डालें
  • Reels में Latest, Trending Songs का इस्तेमाल करें
  •  लगातार Giveaway करते रहें
  • कमेंट का जवाब ज़रूर दें
  • Post और Reels में सही #Hashtags और Caption का इस्तेमाल करें
  • Story पोल जरूर डालें
  • अपनी Category के अन्य Pages फॉलो और लाइक करें
  • अपने Instagram Post और Reels को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करें
  • Post में लोकेशन का इस्तेमाल करें
  • Followers बढ़ाने वाले ऐप्स और वेबसाइट से बचें

😜यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जल्दी से जल्दी 10K Followers बढ़ाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको ऊपर बताये गए POINT को अच्छे से Follow करना होगा , चलिए अब हम इन POINT के बारे में Step By Step अच्छे से समझ लेते हैं |

इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये – 20 ज़बरदस्त तरीके

#1. अपने अकाउंट को Professional Account में बदले

दोस्तों , जब हम Instagram पर कोई New Account बनाते हैं , तो वो Default रूप से Personal Account होता हैं , हमने अपने Research में पाया हैं , की जब तक आपका Instagram Account पर्सनल अकाउंट में रहता हैं |

तब तक आपका Account ज्यादा से ज्यादा Grow नहीं होता हैं , इसलिए दोस्तों अगर आप अपने Instagram Account पर जल्दी से जल्दी 10K Followers बढ़ाना चाहते हैं |

तो आप आज ही अपने Normal Instagram Account यानि मेरे कहने का मतलब हैं , की अपने Personal Instagram Account को Professional Account में Switch कर ले |

जब आप अपने Personal Instagram Account को Professional Account में Switch कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको इंस्टाग्राम के तरफ से कुछ Advance Analytical tools मिलता हैं |

जिसकी मदद से आप अपने Audience को अच्छे से समझ सकते हैं , इसके अलावा जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच कर लेते हैं , तो इसके बाद आप अपने Post को Instagram पर Promote भी कर सकते हैं |

और अपने Personal Instagram Account को Professional Account में Switch करने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं , की इससे आपको इंस्टाग्राम के तरफ से Reels Play Bonus भी मिलने लगता हैं , इंस्टाग्राम अपने एक आर्टिकल में साफ़ साफ़ बताया हैं , की वो Reels Play Bonus उन्ही लोगो को देता हैं |

जिनका Account प्रोफेशनल में स्विच होता हैं ,

अपने अकाउंट को प्रोफेशनल में कैसे Switch करें

अब वैसे तो दोस्तों Instagram Account को Professional Account में Switch करने का Process बहुत आसान हैं , आप 5 मिनट के अन्दर अन्दर अपने Account को Professional Account मे Switch कर लेंगे |

लेकिन अगर आपको यह मालूम नहीं हैं , की आखिर किस प्रकार आप अपने इंस्टाग्राम के नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में Switch कर सकते हैं |

तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप हमारा पोस्ट ( Instagram account को Professional Account में कैसे बदले ) को पढ़िए

इस पोस्ट में हमने STEP BY STEP बताया हैं , की आखिर किस तरह से आप अपने Normal Instagram Account को Professional Account में Switch कर सकते हैं |

मात्र ₹149 1K Followers पायें ( Non Drop ) 😋

क्या आप सिर्फ 149 Rupees को देकर Real 1K Followers को खरीदना चाहते हैं, तो अभी आप नीचे Get Now के Option पर क्लिक करके मुझे Instagram पर Massage करें, ज्यादा जानकारी के लिए इस Video को देखे |

#2. अपने Account को Optimize करें

दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम Account पर Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने इंस्टाग्राम Account को Optimize करना बहुत जरूरी है, और अपने Account को Professional account में स्विच करने के बाद आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम Account का अच्छे से Optimize करना है।

आपको अपने इंस्टाग्राम Account को इस तरह optimize करना है, कि जब कोई इंस्टाग्राम यूज़र आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आए तो वह आपको फॉलो करने पर मजबूर हो जाए।

अगर आपको नहीं पता कि अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को optimize कैसे करें, तो आप नीचे दिए गए points देख सकते हैं :-

#1. Point – सबसे पहले आपको Instagram bio लिखना है, जिसमें आपको अपने बारे में कुछ बेसिक जानकारी डालनी है, और ज्यादा लंबा चौड़ा Bio ना लिखें।

#2. Point – इसके अलावा अपने Bio में अपनी बिजनेस ईमेल ज़रूर Add करें, ताकि आपको sponsorship, या अन्य brand deals मिल सकें।

#3. Point – इसके अलावा कुछ शानदार Stories को Highlights में जोड़े, ताकि लोगों को पता चले कि आप कितनी बेहतरीन और लोगों को फ़ायदे देने वाली स्टोरीज लगाते हैं, इससे लोग आपको Follow करेंगे।

क्योंकि फॉलो किए बिना सभी Posts और Reels तो देखी जा सकती है, लेकिन हर स्टोरी देखना संभव नहीं है।

#4. Point – अपनी स्टोरी में सोशल मीडिया Account जैसे Snapchat Account, Facebook Account, YouTube चैनल का लिंक, वेबसाइट लिंक डालें, और उन्हें एक अलग Highlights में जोड़े ताकि लोग आपसे सभी प्लेटफार्म पर जुड़ सकें।

😎😎नोट कीजिए सर – अगर आपको मालूम नही हैं, की आखिर हमे अपने BIO में क्या लिखना चाहिए, तो इस बात को लेकर बिलकुल भी फिकर ना करें, क्योंकि आपके लिए हमारा पोस्ट ( इंस्टाग्राम बायो में क्या लिखे ) बिलकुल Ready हैं।

#3. एक निश्चित Niche, Category पर लगातार Content डालें

नए इंस्टाग्राम Account पर Followers तेजी से बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने Account पर Post और reels एक ही niche, Category पर डालें।

जैसे अगर आपका Instagram page मोबाइल से जुड़ी जानकारी देने से Related है तो अपनी सभी Reels और post में केवल मोबाइल के बारे में ही बताएं, जिससे अगर लोगों को आपका एक Post, Reel पसंद आती है तो वो सभी Post और Reel देखेंगे।

और जिन लोगों को मोबाइल के बारे में नई नई चीजें और लॉन्च के बारे में जानना है तो वो लोग आपको follow भी करेंगे।

वहीं अगर आप सभी Niche और category मिक्स करके post डालेंगे, जैसे Tech, mobile, history, sports तो आपको लोग follow नहीं करेंगे, क्योंकि लोग सब कुछ मिक्स देखना पसंद नहीं करते, और लोग हर तरह की जानकारी के लिए एक अलग पेज फॉलो करते हैं।

ऐसे में आपको अपने इंस्टाग्राम Account पर किसी एक निश्चित Niches और कैटेगरी को सिलेक्ट करना बहुत जरूरी है, ऐसा करने पर आपको अपने Followers में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

#4. अच्छा Quality Content डालें

दोस्तों आज के समय में इंस्टाग्राम पर हर कैटेगरी में Quality Content उपलब्ध है, और लोग पहले से ही ऑडियंस लिए बैठे हैं, ऐसे में अगर आपको अपने Account पर Followers बढ़ाने हैं, तो आपको दूसरे लोगों से कुछ अलग और बेहतरीन क्वालिटी कंटेंट डालना होगा, तभी लोग आपको Follow करेंगे।

इसके अलावा आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने Account पर एक दिन में कम Post डाल सकते हैं लेकिन बेकार Post बिल्कुल नहीं डाल सकते, बेकार Content डालने से आपके Followers घट भी सकते हैं।

अच्छा Quality Content डालने से हमारा मतलब इस प्रकार हैं :-

  • Post, Reels और Story HD क्वालिटी में डालें।
  • Reels में प्रोफेसनल तरीके से Editing करें।
  • अपने Post और reels में सिर्फ काम की चीज़े होनी चाहिए, और Background अच्छा रखें।
  • Post में सच्चाई होनी चाहिए, यानि अपने Content में झूठी बातें बिल्कुल न लिखें।
  • Instagram की policy के मुताबिक post डालें।
  • इसके अलावा Reels की Sound Quality भी loud और अच्छी होनी चाहिए।

😜😜यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – दोस्तों अपने Reels Video को High Quality में बनाने के लिए आपको अच्छा सा Video Editing App को अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर लेना चाहिए , अगर आपको यह मालूम नहीं हैं, की Reels Video को बनाने के लिए कौन सा Editing App सबसे BEST हैं, तो अभी हमारे पोस्ट ( Video Banane Wala Apps ) को पढ़िए |

#5. लगातार और निश्चित समय पर Post डालते रहें

दोस्तों इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के लिए आपको लगातार Post डालने की जरूरत होती है, अगर आप लगातार Post डालते हैं तो धीरे धीरे आपके Post की Reach बढ़ने लगती है, जिससे आपको लाइक और फॉलोअर्स अधिक मिलते हैं।

इसके अलावा आपको अपने Account पर Post डालने के लिए एक समय भी निर्धारित कर लेना चाहिए कि आप हर रोंज Post कितने बजे डालेंगे।

ऐसे में जो लोग आपको फॉलो करते हैं, वह आपके Post को Post डालते ही देख सकेंगे, और उनको वह Post पसंद आया तो वे तुरंत ही Post को लाइक, कमेंट और शेयर करेंगे।

इससे आपके Post की Reach बढ़ेगी, और Reach बढ़ने पर आपको followers भी मिलेंगे, और Reach बढ़ने पर ही Post Trending में जाते हैं।

#6. Post Trending टॉपिक पर डालें

दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपके followers तेजी से बढ़े और आपकी Reels और Post तुरंत वायरल हो जाए तो आपको Reels और Post ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही डालनी है।

जैसी कुछ दिन पहले ही हुए बालासोर ट्रेन हादसा हुआ और जिन लोगों ने बालासोर ट्रेन हादसे पर Reels डाली, उनमें से ज्यादत्तर Reels वायरल हुई, क्योंकि वह टॉपिक ट्रेंडिंग में था, इसी तरह आप लेटेस्ट टॉपिक्स पर Reel डालकर तुरंत Followers प्राप्त कर सकते हैं।

#7. Collaboration Post डालें

दोस्तों आज के समय में Collaboration Post बहुत ज्यादा प्रचलित है, Collaboration Post में आपको अपने जैसे ही किसी अन्य इंस्टाग्राम Page owner के साथ मिलकर Post डालना होता है।

जब आप Collaboration Post डालते हैं तो आपका Post Collaboration Page के followers तक पहुँचता है, और वो followers आपके पेज के Post देखते हैं और अगर आपने अपने पेज पर अच्छे Post डाले हैं तो वह followers आपको भी ज़रूर फॉलो करेंगे।

और यह भी देखा गया है कि Collaboration Post की Reach भी बहुत अधिक होती है, जिससे Collaboration किए गए दोनों पेज के followers बढ़ते हैं।

#8. जिस Post पर लाइक अधिक आए उस तरह के Post डालते रहें

दोस्तों जब आप इंस्टाग्राम पर लगातार Post डालते हैं तो आपका कोई ना कोई Post या Reel ज़रूर वायरल होती है और जो Post या Reel वायरल हुई है, आपको उसी तरह की और उसी टॉपिक से जुड़ी Post और Reels ओर अधिक डालनी है।

इससे फ़ायदा यह होगा कि जो ऑडियंस उस वायरल Post के जरिए आपके Account पर आएगी, उसको उस वायरल Post के जैसे और भी Post और Reels मिलेगी, जिससे वह ऑडियंस आपके Account को फॉलो करेगी।

#9. Reel दो Part में डालें

दोस्तों बहुत सारी स्टोरी Reels होती है, जिन्हें दो या तीन भागों में डाला जा सकता है, आप उन Reels को दो या तीन भागों में ही अपलोड करें, इससे अगर पहले Part वाली reel लोगों को पसंद आती है और वायरल हो जाती है, तो लोग दूसरे पार्ट वाली Reel देखने के लिए आपको फॉलो करेंगे।

इस तरह आप अपने पेज पर Reels को दो या तीन भागों में डालकर तेजी से Followers बढ़ा सकते हैं।

#10. अधिक से अधिक Reels डालें

दोस्तों अपने इंस्टाग्राम Account पर Post डालने की बजाय Reels अधिक से अधिक डालें, क्योंकि Reels की रिच बहुत अधिक होती है, और लोग हर समय Reels ही स्क्रोल करते रहते हैं, ऐसे में Reels वायरल होने के बहुत ज्यादा चांस होते हैं।

और अगर आप लगातार अधिक से अधिक Reels डालते हैं तो आपके इंस्टाग्राम Account पर Followers की संख्या तेजी से बढ़ सकती है ।

✅ नोट कीजिए – भाई लोग अगर हमारा कोई Reels Video Viral हो जाता हैं, तो हमारे अकाउंट पर फॉलोअर्स की बारिश होने लगती हैं, इसलिए मैं सुझाव दूंगा की, अपने Reels Video को वायरल करने के लिए अभी हमारे पोस्ट ( Instagram Reels Viral Kaise Kare ) को पढ़े

#11. Trending Audio पर Reels बनाइये

आपको शायद इसके बारे में मालूम ना हो , लेकिन Reels Video को वायरल करने में Trending Audio का सबसे बड़ा हाथ होता हैं ,

अगर आप समय रहते किसी Trending Audio पर अपना Reels को बना देते हैं , तो आपके Videos पर Million Plus View आ सकते हैं ,

और हम सभी को मालूम हैं , की जब हमारे Reels Video पर Million Plus View आ जाता हैं , तो 10K Followers तो बड़े ही आसानी से मिल जायेंगे |

तो दोस्तों मेरे कहने का सीधा सीधा मतलब यही हैं , की अगर आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर Organically 10K फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं , तो आज से ही Trending Audio पर अपना Reels Video को बनाना शुरू कर दीजिये |

Trending Audio पर Reels बनाने से फॉलोअर्स बढ़ता है क्या

देखिये दोस्त अगर आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कम फॉलोअर्स हैं , तो Trending Audio पर Reels Video बनाने का फायदा आपको तभी मिलेगा , जब आप उन Audio पर अपना Reels बनाइएगा , जिसपर काफी कम Reels Video बना हैं |

अगर आपके Account पर कम फॉलोअर्स हैं , इसके बावजूद भी आप उन Trending Audio पर Reels बनाइएगा , जिनपर काफी बड़े बड़े Creators रील्स बना चुके हैं ,

तो आपका रील्स विडियो उन बड़े क्रिएटर के बीच समझिये की कहीं गायब ही हो जायेगा ,

हालाँकि हम यह भी समझते हैं , की Instagram पर जब कोई Audio Trend होता हैं , तो उसपर बड़े बड़े क्रिएटर भी रील्स विडियो बनाने लगते हैं ,

तो आपको उनसे पहले ट्रेंडिंग ऑडियो पर अपना रील्स विडियो को बनाना हैं , अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा , की आखिर हमें ऐसे ट्रेंडिंग ऑडियो के बारे में कैसे मालूम चलेगा ,

जिनपर काफी कम रील्स बना हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की हमने इस वेबसाइट पर Latest Instagram Trending Audio By LiteHindi नाम का एक Page बनाया हैं ,

जहाँ पर हम रेगुलर उन ट्रेंडिंग ऑडियो के बारे में बताते रहते हैं , जिनपर काफी कम रील्स बना होता हैं , तो आप हमारे वेबसाइट के इस पेज पर जाकर ट्रेंडिंग ऑडियो के बारे में मालूम कर सकते हैं |

स्पेशल टिप – आप इंडिया के बड़े बड़े सिंगर को फॉलो कीजिये , और जैसे ही उनका कोई SONG आयें , उनपर अपना रील्स विडियो बना दीजिये , क्योंकि इंडिया के बड़े बड़े सिंगर के गाने हमेशा Instagram पर ट्रेड करते हैं ,

#12. लगातार Giveaway करते रहें

दोस्तों आज के समय में Giveaway भी बहुत अधिक प्रचलित है, अगर आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के जरिए हर सप्ताह छोटे-मोटे Giveaway भी करते हैं तो बहुत सारे Student आपके पेज की तरफ आकर्षित होंगे।

इसके अलावा आप लोगों को Giveaways में भाग लेने के लिए अपने Account को फॉलो करने के लिए भी बोल सकते हैं, इस तरह आप Giveaways के जरिए अच्छे ख़ासे Followers बढ़ा सकते हैं।

#13. कमेंट का जवाब जरूर दें

दोस्तों अगर लोग आपके Post पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं, तो उन कमेंट का रिप्लाई ज़रूर करें, इससे लोग आपके Account की तरफ ध्यान देते हैं और लोगों के मन में आपके बारे में अच्छे विचार आते हैं, इससे वो आपके पेज को फॉलो करें इसके चांस बढ़ जाते हैं।

#14. Post और Reels में सही #Hashtags और Caption का इस्तेमाल करें

दोस्तों Post और Reels को वायरल करने में #Hashtags और Caption का बहुत बड़ा योगदान होता है।

जब आप किसी टॉपिक पर कोई Reel या Post पब्लिश करते हैं तो आपको सबसे पहले उस  टॉपिक के ट्रेंडिंग #Hashtag का पता करना चाहिए, उसके बाद आपको Reel पब्लिश करते समय उस #Hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए और वह Reel किस बारे में है, उसके बारे में सही कैप्शन डालना चाहिए।

अगर आप कोई सायरी डालते हैं तो आप Caption में सायरी की कुछ पंक्तियां डाल सकते हैं, इस तरह आप सही #Hashtags और Caption का इस्तेमाल करके अपने Post और Reel को वायरल करके अच्छे ख़ासे Followers कमा सकते हैं।

#15. Story पोल जरूर डालें

दोस्तों अगर आप Instagram par 10k follower बढ़ाना चाहते हैं, तो आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर स्टोरी पर पोल डालकर भी यह कर सकते हैं।

क्योंकि जब आप स्टोरी पर पोल डालते हैं कि आज कौन सी टीम जीतेगी, कौन सी बाइक अच्छी है, इनमें से क्या बेहतर है तो लोग अपनी अपनी राय के लोगों को आपकी स्टोरी शेयर करते हैं, ताकि उनकी राय के वोट ज्यादा हो जाएं।

ऐसे में आपकी स्टोरी बहुत ज्यादा शेयर की जाती है, और आपके Account पर डालें गए Post भी देखें जाते हैं, ऐसे में आपका Account लोगों के सामने आता है, जिससे आपके followers भी तेजी से बढ़ते हैं।

#16. अपनी Category के अन्य Pages फॉलो और लाइक करें

दोस्तों आप जिस कैटेगरी पर अपने पेज पर Post डालते हैं, आपको उसी कैटेगरी के अन्य पेज को फॉलो करना चाहिए और उनके Post भी लाइक करने चाहिए।

इससे आपके द्वारा फॉलो किए गए पेज की ऑडियंस के सामने आपका पेज आएगा, और हो सकता है कि आपके द्वारा फॉलो किया गया पेज भी आपको फॉलो बैक कर ले।

इससे उस पेज की Following में आपका Account नज़र आएगा, इससे दोनों पेज की ऑडियंस एक दूसरे पेज पर पहुँचेगी और आपके Followers भी बढ़ेंगे।

#17. अपने Instagram Post और Reels को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करें

दोस्तों आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर Post या Reel डालने के बाद उसके लिंक को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं, इससे अन्य प्लेटफॉर्म्स की ऑडियंस भी आपके Post को देखेगी।

और अगर आपके Post उस ऑडियंस को पसंद आते हैं तो वो आपको फॉलो भी करेंगे, इस तरह भी आप अपने इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ा सकते हैं।

#18. अपनी Category के अन्य Account पर अपने Account का प्रमोशन करवाएं

दोस्तों अगर आप किसी भी Category में इंस्टाग्राम पर Post डालते हैं, तो आप उस Category के अन्य पॉपुलर पेजेस पर अपने Account का प्रोमोशन करवाकर Followers बढ़ा सकते हैं।

और अगर आप अपने Page की Category के पेज पर अपने Account का प्रोमोशन करवाकर followers बढ़वाते हैं, तो वे Followers आपके Post पर लाइक, कमेंट भी करेंगे, क्योंकि वे वहीं followers है, जिन्हें आपकी Category पर Post देखना पसंद है।

#19. Post में लोकेशन का इस्तेमाल करें

दोस्तों इंस्टाग्राम पर Post पब्लिश करते समय लोकेशन डालने का ऑप्शन आता है, जिसके जरिए आप Post में किसी भी जगह की लोकेशन डाल सकते हैं।

ज्यादातर लोग इस फीचर्स का इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन आप इस फ़ीचर का इस्तेमाल करके किसी भी जगह की ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं, और लोकेशन से सही ऑडियंस को टारगेट करके अच्छे ख़ासे Followers बढ़ाए जा सकते हैं।

#20. Followers बढ़ाने वाले ऐप्स और वेबसाइट से बचें

दोस्तों बहुत सारे लोग होते हैं जो Followers बढ़ाने के लिए Followers बढ़ाने वाले एप्स और वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं, जिससे तुरंत ही बहुत ज्यादा Followers बढ़ जाते हैं।

लेकिन आपको इन Followers बढ़ाने वाले एप्स और वेबसाइट से बचना चाहिए, क्योंकि इन वेबसाइट के जरिए Followers तो बढ़ जाते हैं, लेकिन आपके पेज की रिच कम हो जाती है, जिससे आपके Account पर रियल Followers की कमी आ जाती है।

इसलिए आपको इन एप्स और वेबसाइट का इस्तेमाल करने की बजाय इस लेख में बताए गए अन्य तरीकों की तरफ ध्यान देना चाहिए।

😍😍नोट कीजिए – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Instagram पर Followers बढ़ाने के कुल 20 Tips & Trick के बारे में बता दिया हैं , मुझे आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं , की अगर आप मेरे बताये गए इन तरीके को Follow करते हैं , तो आप बहुत ही तेजी से 10K Followers केवल 20 से 30 दिनों में पा सकते हैं |

इंस्टाग्राम पर 10K Followers बढ़ाने के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर 10K Followers बढ़ाना चाहते हैं , तो हमने इस पोस्ट में जितने भी तरीके के बारे में बताये हैं , उन्हें आप ज़रुर Follow कीजिए , वैसे दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको App और Website के जरिये भी 10K Followers बढ़ाने के बारे में बताया हैं |

लेकिन दोस्तों , Instagram से पैसे कमाने के लिए Followers बढ़ाना चाहते हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा , की आप इन App और Website से Followers को ना बढ़ाये , हाँ अगर आप सिर्फ दिखावे के लिए Followers बढ़ाना चाहते हैं |

तो आप इन App या Website के जरिये Followers को बढ़ा सकते हैं , अब चलिए दोस्तों अब हम आपको Instagram Par 10K Followers Kaise Badhaye से संबंधित कुछ FAQ को देख लेते हैं |

FAQ – इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए 2023?

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए 2023?

आप रेगुलर HD Content पब्लिश करके, Instagram Story पोल का इस्तेमाल करके, एक ही कैटेगरी, Niches में काम करके और इस लेख में बताए गए अन्य तरीकों का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

5 मिनट में 1k फॉलोअर्स कैसे पाएं?

आप लगातार, शानदार और अच्छी क्वालिटी के Post डालकर, और Reels में सही #Hashtags का इस्तेमाल करके हर 5 मिनट में 1k फॉलोअर्स पा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है?

दोस्तों अगर आपका प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट है और आप की Reels पर अच्छे ख़ासे Views भी आ रहे हैं तो आपको Reels Bonus के जरिए पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।

कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?

दोस्तों अगर आपके 50 हजार से अधिक Followers है तो कंपनियां आपको Sponsorship और पैसे दे देती है, लेकिन Instagram पर Followers बढ़ने पर Instagram द्वारा कुछ भी पैसा नहीं दिया जाता हैं।

इंस्टाग्राम पर 10,000 फॉलोअर्स कब तक मिलेंगे?

अगर आप Instagram पर सही तरीके से काम करते हैं , तो 10K Followers पाने में आपको लगभग 4 से 5 महीने का समय लग सकता हैं , वही अगर आप किसी App या Website के जरिये Followers बढाते हैं , तो आप 1 से 2 दिन में 10K Followers को पा सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,