इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है, और कैसे देता हैं?

3.2/5 - (8 votes)

Instagram Kitne Followers Par Paise Deta Hai – दोस्तों आज के टाइम में ज्यादात्तर लोग इंस्टाग्राम का USE करते हैं, अधिकतर लोग इंस्टाग्राम से पैसे भी कमाना चाहते हैं

लेकिन अधिकतर लोगो के मन में यह सवाल होता हैं, की आखिर इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है, और आखिर हमे इंस्टाग्राम पैसे कैसे देता हैं।

यानि की मेरे कहने का यह मतलब हैं, की अगर हमे इंस्टाग्राम पैसे देता हैं, तो उसे हम किस माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं।

तो अगर आपके मन में यह सारे सवाल हैं, तो मैं आपको सुझाव दूँगा, की आप हमारे इस पोस्ट ( इंस्टाग्राम आपको कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता हैं ) को अंत तक पढ़िए ।

Instagram Kitne Followers Par Paise Deta Hai
अनुक्रम दिखाए

इंस्टाग्राम आपको कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता हैं ?

आपको बता दे दोस्तों की इंस्टाग्राम ऑफिसियल तौर पर आपको Reels Play Bonus के रूप में पैसे देता हैं , जिसको लेने के आपके पास कितना Followers होना चाहिए , इस बात की कोई गारंटी नहीं हैं , क्योंकि इंस्टाग्राम यह Reels Play Bonus आपके Followers के आधार पर पैसे नहीं देता हैं |

बल्कि इंस्टाग्राम यह Bonus आपके Reels Video के Popularity को नजर में रखते हुए देता हैं , आपके Reels Video पर जितना ज्यादा View और Like होगा , इंस्टाग्राम आपको उतना ही अधिक पैसे देगा ,

लेकिन दोस्तों Instagram से पैसे कमाने के जो Third Party तरीके हैं , जैसे Affiliate Marketing, Paid Promotion, Collaboration Video , इनके जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके प्रोफाइल पर कम से कम 10000 हजार Followers होना चाहिए |

Third Party तरीके के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए 10K Followers इसलिए जरूरी हैं , क्योंकि जब आपके Instagram पर 10K Followers होता हैं , तभी आपको अपने Story में Link लगाने का फीचर्स मिलता हैं , जिसके जरिये आप अपने इंस्टाग्राम पर Affiliate Story लगाकर पैसे कमा सकते हैं |

Third Party तरीकों के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोअर्स होना चाहिए ?

अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के Third Party तरीके जैसे Affiliate Marketing , Brand Promotion, Etc, के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपके अकाउंट पर कम से कम 10000 फॉलोअर्स होना चाहिए , तभी आप बड़े ही आसानी से इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे |

आपको बता दे दोस्तों , की Third Party तरीके के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए 10000 फॉलोअर्स इसलिए ज़रुरी हैं , क्योंकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के जितने भी Third Party तरीके हैं , ज़्यादातर तरीकों में आपको Story में Link लगाना होता हैं |

उदाहरण के लिए दोस्तों अगर आप किसी Company के साथ Partnership करते हैं , तो आपको उस कंपनी के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाकर उस Company के वेबसाइट का Link भी Attach करना होता हैं |

और दोस्तों Story में Link लगाने का फीचर्स आपको Instagram तभी देता हैं , जब आपके इंस्टाग्राम पर 10K Followers हो जाता हैं , तो इस हिसाब से हम कह सकते हैं , की जब किसी व्यक्ति के इंस्टाग्राम पर 10K Followers हो जा जाता हैं |

तब वो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के Third Party तरीकों के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकता हैं , लेकिन अगर हम इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के ऑफिसियल तरीका यानि की Reels Play Bonus की बात करें , तो Reels Play Bonus के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए Followers का होना ज़रुरी नहीं हैं , इसके लिए बस आपके Reels पर अच्छा खाशा View आना चाहिए |

इंस्टाग्राम पैसे दिया हैं या नहीं कैसे चेक करें

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की Instagram आपको ऑफिसियल तौर पर Reels Play Bonus के जरिये पैसे कमाने का मौका देता हैं , तो दोस्तों अब बात आई की आखिर इंस्टाग्राम हमें यह Reels Play Bonus कहाँ पर देता हैं ,

और आखिर किस तरह हम इंस्टाग्राम के तरफ से मिले हुए इस Reels Play Bonus को अपने Bank Account में माँगा सकते हैं , तो आपको बता दे दोस्तों की इंस्टाग्राम यह Bonus आपके इंस्टाग्राम सेटिंग के Creator या Business सेक्शन में देता हैं |

आपको इन्ही दोनों में से किसी एक आप्शन पर क्लिक करके Bonus के आप्शन पर क्लिक करना होगा , लेकिन लेकिन दोस्तों अगर आपको Creator या Business के आप्शन पर क्लिक करने के बाद Bonus का आप्शन नहीं मिलता हैं , तो इसका मतलब यह हैं , की आपको Reels Play Bonus अभी तक नहीं मिला हैं |

लेकिन अगर आपको इन आप्शन पर क्लिक करने के बाद Bonus का आप्शन मिल जाता हैं , तो इसका मतलब यह हैं , की आपको Reels Play Bonus मिल चूका हैं |

अगर Reels Play Bonus मिला हैं , तो उसे बैंक अकाउंट में कैसे मंगाए

अगर दोस्तों अगर आपको Reels Play Bonus मिल गया हैं , तो उसे अपने बैंक अकाउंट में मंगाने के लिए आपको Instagram के साथ अपने Bank Account को LINK करना हैं , बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए आपको Bonus के आप्शन पर क्लिक करके Reels Play Bonus के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

इसके बाद आपको अपनी Bank Account Details को Fill करना होगा , इसके बाद Reels Bonus में आपके जितने भी डॉलर बनेंगे , इंस्टाग्राम उसको अगले महीने के 21 तारिक को आपके Bank Account में भेज देगा , उदहारण के जरिये समझें,

तो अगर आपको जनवरी महीने में $50 का Bonus मिला था , तो इंस्टाग्राम यह पैसा आपको फ़रवरी महीने के 21 तारिक को आपके बैंक अकाउंट में भेजता हैं ,

😎 नोट कीजिए – 9 मार्च, 2023 को Instagram ने भारत में Reels Play Bonus को पुरी तरह से बंद कर दिया हैं , अब आप रील्स प्ले बोनस के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे नहीं कमा सकते हैं , लेकिन Instagram अभी Reels Creator के लिए Ads Revenue Sharing को लाने की तैयारी कर रहा हैं , फ़िलहाल अगर आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाना हैं , तो आप 10000 Followers के साथ Third Party तरीकों के जरिये कमाई कर सकते हैं |

शुरुआती समय में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कितना Followers होना चाहिए?

मार्च 2023 से पहले जब इंस्टाग्राम आपको ऑफिसियल तौर पर Reels Play Bonus के जरिये पैसे कमाने का मौका देता था , तो इंस्टाग्राम ने यह बताया था , की रील्स प्ले बोनस के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए Followers का ज्यादा होना जरूरी नहीं हैं |

बल्कि रील्स बोनस पाने के लिए सबसे ज़रुरी यह था , की आपके Reels Video पर अधिक View तथा Like आयें , अगर आपका कोई रील्स विडियो वायरल हो जाता हैं , तो आपको 100 Followers पर भी Reels Bonus मिल सकता हैं |

लेकिन जैसा की हम जानते हैं , की अब INDIA में Reels Bonus इंस्टाग्राम से पुरी तरह से बंद कर दिया हैं , जिसके वजह से अब हम इंस्टाग्राम से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते हैं |

आज के समय में अगर हमें इंस्टाग्राम के जरिये पैसे कमाना हैं , तो इसके लिए हम इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के Third Party तरीके को अपनाना होगा , जिसके लिए हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम से कम 10 हजार Followers होना ही चाहिए |

जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10000 Followers हो जाता हैं , तब आप Brand Promotion, Affiliate Marketing, eBook Selling, Service Selling इत्यादि जैसे Third Party तरीकों के जरिये पैसे कमा सकते हैं ,

अब दोस्तों अगर आपको बिलकुल डिटेल्स में जानना हैं , की आखिर किस तरह से हम थर्ड पार्टी तरीकों के जरिये इंस्टाग्राम से महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप हमारा पोस्ट ( इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |

Instagram से पैसे कमाने के लिए Followers कैसे बढ़ाये

अब दोस्तों जैसे की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके अकाउंट पर कम से कम 10 हजार Followers होना चाहिए , लेकिन अगर आपके आईडी पर इतना Followers नहीं हैं , तो इसमे प्रॉब्लम वाली कोई बात नहीं हैं |

आज के समय में इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला एप और वेबसाइट मिल जायेंगे , जिसके जरिये आप कम Price में Followers को Buy कर सकते हैं , हम खुद 1499 Rupees में लाइफ टाइम के लिए 10K Followers देते हैं |

अगर आपको हमसे 10K Followers Buy करना चाहते हैं , तो आप हमारे इंस्टाग्राम आईडी ” LiteHindi ” पर DM कर सकते हैं ,

लेकिन दोस्तों अगर आप किसी से Followers BUY ना करके , Organic Method के जरिये अपने इंस्टाग्राम पर 10K Followers बढ़ाना चाहते हैं , तो हम यहाँ आपको 2 POINT बता रहे हैं , जिसको Follow करके आप बड़ी ही आसानी से अपने ID पर 10K Followers को बढ़ा सकते हैं |

  • ऐसे टॉपिक पर कंटेंट बनाये जिसपर Competition बहुत ही कम हो, या आपको अंकित ब्यानपुरिया की तरह ही कोई खुद का कंटेंट लाना होगा, जिससे आप Instagram पर जल्दी से grow कर पाए।
  • एक Fixed Routine के साथ लगातार Content डालते जाएँ , अगर आपके Content में दम होगा , तो आपके Followers रॉकेट के स्पीड से पढने लगेंगे😋 |

तो हमारे तरफ से ये 2 Tips हैं , जिसको आपको अपने इंस्टाग्राम के Journey में Follow करनी हैं , लेकिन दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के सभी सीक्रेट तरीकों के बारे में अभी इसी वक्त जानना चाहते हैं , तो भैयाजी हम आपको सुझाव देंगे , की आप यहाँ नीचे दिए गए हमारे पोस्ट को पढ़िए |

यह भी पढ़िए

अब दोस्तों एक बार जब आपके Instagram Account पर 10K Followers हो जाते हैं , तो इसके बाद आप यहाँ नीचे बताये गए Instagram से पैसे कमाने के Third Party तरीकों के जरिये महीने के लाखों रूपए तक कमा सकते हैं |

Instagram से पैसे कैसे कमाएं?

#1. Sponsorship के जरिए Instagram से पैसे कमाएं

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में Interest रखते हैं , तो आपने कभी ना कभी Sponsorship का नाम ज़रुर सूना होगा , क्योंकि आज के समय में Instagram Creator से लेकर बड़े बड़े YouTuber Sponsership जिसे हम दूसरे भाषा में Brand Promotion भी कहते हैं |

इसके जरिये महीने के लाखों रूपए कमा रहे हैं , आपको बता दूँ दोस्तों की अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर 10K Followers कर लेते हैं , तो आपको बहुत सारी कंपनी Sponsorship के लिए Contact करने लगती हैं |

उनका यह कहना होता हैं , की आप हमारे कंपनी के बारे में एक Reels Video को बनाइये , इसके बदले में हम आपको इतना Amount Pay करेंगे ,

कुछ कंपनी आपको आपके BIO में लिंक लगाने को भी बोल सकती हैं , आपको बता दूँ की किसी कंपनी का Sponsorship करते समय कंपनी आपसे अलग अलग तरीके से प्रोमोशन करने का डिमांड सकती हैं | उदहारण के लिए

  • Sponsorship देने वाली कंपनी आपके BIO में अपना Link लगाने को कह सकती हैं ,
  • कंपनी आपसे अपनी सर्विस के बारे में Reels Video बनाने को कह सकती हैं ,
  • कंपनी आपको अपने सर्विस के बारे में एक Story लगाने को कह सकती हैं |

तो यहाँ पर मेरे कहने का यही मतलब हैं , की अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम से कम 10K Followers हैं , तब आप Sponsorship के जरिये महीने के 10 हजार रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं ,

आप Company से Sponsorship के लिए कितना रुपया लेंगे , यह समझिए

देखिये दोस्तों , इंटरनेट पर जितने भी Sponsorship देने वाली कंपनी हैं , वो आपके Followers और आपके Engagement को देखते हुए पैसे देती हैं , और दोस्तों आज के समय में Sponsorship के बहुत सारे प्रकार हैं , जैसे की आज के टाइम में बहुत सारे Instagram Creator Logo Sponsorship को कर रहे हैं |

जिसमे वो किसी Batting Company के लोगो को लगा दे रहे हैं , तो अगर आपको इस Type का Sponsorship मिलता हैं , तो अगर आपके हर एक Reels Video पर 1 Million View आता हैं , तो आप कंपनी से इसके लिए 8 हजार रूपए Charge करेंगे |

लेकिन अगर आपको कोई कंपनी कहती हैं , की आप हमारे सर्विस के बारे में एक Reels Video बनाइये , तो आप उस स्थिति में आप उस कंपनी से 1 लाख रूपए या इससे भी ज्यादा रूपए Charge कर सकते हैं , अगर आपके Reels Video पर Avrage 5 Lakh View आता हैं तो ,

इसके आलवा दोस्तों Company Creator के Niches के अनुसार भी कम या ज्यादा पैसे देती हैं , वैसे अगर आप Instagram Sponsorship Rate को अच्छे से समझना चाहते हैं , तो मेरे ख्याल से आपको यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखना चाहिए |


#2. Apps Refer करके Instagram से पैसे कमाएं

दोस्तों आपने पैसे कमाने के लिए Apps Refer करने का तरीका ज़रूर सुना होगा, और हो सकता है आपने अपने दोस्तों को App Refer करके कुछ पैसे भी कमाएं हो।

लेकिन अगर आपके Instagram Page पर अच्छे ख़ासे Followers हैं, तो आप अपने Instagram Page पर Story या Reels के बीच लोगों को किसी ऐसे ऐप के बारे में बता सकते हैं, जिसे आपके followers को भी फायदा हो और आपको वह ऐप रेफर करने पर 100 से 500 रुपए भी मिले।

और आपको ध्यान रखना है कि आप जिस भी App के बारे में video में बता रहे हो, साथ में उसका Refer link या Refer Code Comment Box में या Video में ज़रूर डालें, अगर आप ऐसा करेंगे तभी आपका Viewer आपका Refer link या Refer code इस्तेमाल कर पाएगा, और आपको refer के पैसे मिल पाएंगे।

और अगर आपको नहीं पता कि किन Apps को refer करके पैसे कमाए, तो आपको बता दें कि आप Grow, Coin Switch Kuber, My 11 Circle, Rummy games, Dream 11, fantasy apps जैसे किसी भी app को रेफर कर सकते हैं, इसमें आपको प्रति रेफर 100 से 500 रुपए आसानी से मिल जाएंगे।

#3. Instagram page बेचकर पैसे कमाएं

दोस्तों बहुत सारे लोग हैं जो Instagram page पर Sponsorship करके, app refer करके और अन्य कई तरीकों से पैसे कमाते हैं, यहीं कारण है कि बहुत सारे लोग ऐसे instagram page को खरीदना चाहते हैं, जिस पर Followers की संख्या पहले से ही अच्छी ख़ासी हो, ताकि वे बिना कुछ मेहनत किए Instagram से पैसे कमा सकें।

यहीं कारण है कि अगर आपके पास ठीक-ठाक followers वाला page है, तो आप उसे बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं, और अगर आप में instagram page जल्दी Grow करने की अच्छी काबिलियत है, तो आप लगातार और एक साथ कई page grow करके उन्हें बेचकर लगातार पैसे कमा सकते हैं।

#4. Paid Story लगाकर Instagram से पैसे कमाएं

दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो खुद के Post पर likes पाने के लिए और खुद के post किए गए content को लोगों के सामने दिखाना चाहते हैं, ऐसे में वे पहले से Popular Page का सहारा लेते हैं, और Popular Page के Admin को अपने Post या अपने Page की story लगाने पर पैसे देते हैं।

ऐसे में अगर आपके page पर भी followers की संख्या अच्छी ख़ासी है और आपके story पर भी अधिक views आते हैं, तो लोग आपको भी अपने page, Post, product, shop या कोई service की Story लगाने के लिए पैसे दे देंगे।

और इस तरह आप अपने instagram page पर paid story लगाकर भी अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते हैं।

#5. Collaborate Post डालकर Instagram से पैसे कमाएं

दोस्तों जिस तरह paid story लगाकर पैसे कमाए जाते हैं, उसी तरह आप Collaborate Post डालकर भी पैसे कमा सकते हैं, Collaborate Post डालकर Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको लोगों से पैसे लेकर उनके साथ Collaborate post डालने है।

क्योंकि अगर सामने वाले व्यक्ति के Followers नहीं है और वह आपके साथ Collaborate post डालकर populer होना चाहता है, तो वह आपको Collaborate Post डालने पर कुछ रुपए भी आसानी से दे देगा।

इसके अलावा अगर आपके instagram page पर अधिक Followers नहीं बढ़ रहे, तो भी आप लोगों के साथ collaborate posts डालकर अपने page की reach बढ़ा सकते हैं, इससे आपके Followers बढ़ेंगे और फिर आप Instagram से अधिक पैसे कमा पाएंगे।

#6. Reels Gifts के जरिए Instagram से पैसे कमाएं

दोस्तों आज के समय में ज्यादात्तर instagram User घंटो घंटो तक Instagram पर reels देखते रहते हैं, ऐसे में अगर आपके Instagram Page पर followers की संख्या अच्छी ख़ासी है, आपकी reels पर भी अच्छे ख़ासे views आते हैं, तो आप Reels Gifts के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

जी हां आजकल instagram पर Reels Gifts का Option मिलता है, जो भी व्यक्ति instagram पर reels देखता है, उसके सामने send Gifts का Option आता है, उस पर Click करके कोई भी व्यक्ति reels publish करने वाले व्यक्ति को stickers के तौर पर पैसे भेज सकता है।

और अगर आप भी Instagram पर शानदार reels publish करते हैं, जिसे लोगों को बेहतरीन जानकारी मिलती है और लोगों का फायदा होता है, तो लोग भी आपके reels पर gift send करना पसंद करेंगे और उसी के जरिए आपकी monthly अच्छी ख़ासी कमाई हो जाएगी।

Instagram कितने Followers पर पैसा देता है?

दोस्तों instagram followers के कोई पैसे नहीं देता है, लेकिन अगर आपके Instagram पर followers अधिक है, तो आप instagram से पैसे कमाने के बाकी तरीकों का इस्तेमाल ज़रूर पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Instagram पर कितने followers पर पैसे मिलते हैं? Instagram से किन तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं? इसके बारे में विस्तार से जाना, हमें उम्मीद है कि आपको आज के इस आर्टिकल में दी गई आर्टिकल पसंद आई होगा।

और अगर आपको जानकारी पसंद आई तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के ज़रूर शेयर करें, और इस तरह के और ज्यादा जानकारी से भरपूर आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ इस Website से जुड़े रहें।

FAQs

तो चलिए दोस्तों अब हम इस आर्टिकल इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है? से जुड़ी कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं:-

Instagram कितना पैसा देता है?

दोस्तों अगर आप instagram से पैसे कमाने के सही तरीकों का इस्तेमाल करें तो आपको instagram हजारों रुपए दे सकता है।

इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम 1000 फॉलोअर्स होने पर आपको एक भी पैसा तो नहीं देता है, लेकिन Apps refer करके, और कुछ अन्य तरीकों से पैसे कमाने का मौका ज़रूर देता है।

इंस्टाग्राम की 1 दिन की कमाई कितनी है?

दोस्तों यह आपके Instagram Page पर Followers की संख्या पर निर्भर करता है, कि आपकी Instagram पर 1 दिन की कमाई कितनी होगी? लेकिन आपको बता दें कि अगर आपके Insta Page पर 50 हजार से 1 लाख Followers है, तो आप इंस्टाग्राम से हर रोज़ ₹1,000 से ₹2,000 आसानी से कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम आपको 5K फॉलोअर्स होने पर कितना रुपया देता हैं?

आपको बता दे की आपके इंस्टाग्राम पर कितना भी फॉलोअर्स हो जाए , कभी भी इंस्टाग्राम आपको डायरेक्ट पैसे नहीं देता हैं, हां जब आपके अकाउंट पर 5K फॉलोअर्स हो जाते हैं, तब आप एफीलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रोमोशन इत्यादि के जरिए इंस्टाग्राम से महीने के 8 से 10 हजार रुपए कमा सकते हैं।

भारत में 10K फॉलोअर्स पर इंटाग्राम कितना भुगतान करता हैं?

अगर आपके इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स हैं, तो आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के थर्ड पार्टी तरीके के जरिए आसानी से महीने के ₹10000 से ₹12000 कमा सकते हैं।

100K फॉलोअर्स वाले लोग इंस्टाग्राम से कितने रुपए कमाते हैं?

जिन इंस्टाग्राम क्रिएटर के इंस्टाग्राम पर 100K फॉलोअर्स होते हैं, वो इंस्टाग्राम से महीने के लाखों रुपए कमाते हैं, इनकी कमाई का मुख्य तरीका ब्रांड प्रोमोशन, एफीलिएट मार्केटिंग इत्यादि होता हैं।

मेरे इंस्टाग्राम पर 100 फॉलोअर्स हैं, में पैसे कमा सकता हूं?

अगर आपके इंस्टाग्राम पर 100 फॉलोअर्स हैं, तब आप Logo Sponsorship के जरिए महीने के ₹2000 तक कमा सकते हैं, इसके लिए बस आपको प्ले स्टोर से Flytant App को डाउनलोड करके Logo स्पॉन्सरशिप लेना होगा ,

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment