प्राइवेट जॉब के लिए कॉन्टैक्ट नंबर (Private Job Contact Number ) 2023

3.5/5 - (2 votes)

Private job contact number – दोस्तों अगर आप अपने नज़दीकी शहर में Private Job पाने के लिए Contact Number को खोज रहे हैं , तो आप समझ लीजिए की आपको अब प्राइवेट जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर मिल गया |

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे Urgent Job Contact Number देने वाले हैं , जिसपर कॉल करके आप 4 दिन के अन्दर अन्दर जॉब पा सकते हैं , वो भी अपने Nearby City मे |

अब दोस्तों अगर आपकी उम्र जॉब करने लायक हो गई हैं , और आप प्राइवेट जॉब पाने के लिए अपने गाँव से शहर के तरफ आ गए हैं , तो आपको शायद यह मालूम चल ही गया होगा , की आज के समय में सरकारी नौकरी के साथ साथ एक अच्छी प्राइवेट नौकरी का मिलना भी बहुत मुश्किल हो गया हैं |

Private job contact number

अब दोस्तों इसका मतलब यह नहीं हैं , की प्राइवेट कंपनी में लोगो की आवश्यकता नहीं हैं , या फिर आपके लिए कोई पद खाली नहीं हैं |

दरअसल Private Company के साथ भी एक समस्या हैं , वो लोगो को नौकरी पर रखना तो चाहते हैं , और इसके लिए वो समय समय पर Vacancy भी निकालते हैं , लेकिन लोगो को इसके बारे में मालूम नहीं चल पता हैं |

इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में LiteHindi Team बहुत सारे Private Company के साथ मिलकर Private Job Contact Number का एक List बना रही हैं |

जिसमे हम INDIA की सभी पोपुलर Private Company में जॉब पाने के लिए उसके HR या Company के Team का Contact Number आपके साथ Share करेंगे , जिसपर Call करके आप Job को ले सकते हैं |

तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं , और Private Job Ke Liye Contact Number के बारे में जानना शुरू करते हैं |

अनुक्रम दिखाए

Private Job Contact Number – प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए मोबाइल नंबर

दोस्तों अब हम आपको INDIA में मौजूद TOP Private Company में Job पाने के लिए उसके HR या उसके Hiring Team का Contact Number को दे रहे हैं , जिसपर Call करके आप Job को ले सकते हैं |

#1. पतंजलि कंपनी में जॉब के लिए मोबाइल नंबर

अगर आप बाबा राम देव की कंपनी पतंजलि में जॉब करना चाहते हैं , तो आप इनके ऑफिसियल कांटेक्ट नंबर 01334-265370 पर Call कर सकते हैं , इस नंबर पर Call करके आप Patanjali Company में कार कर कर्मचारी के पास Call करके जॉब के लिए बात चीत कर सकते हैं |

लेकिन दोस्तों अगर किसी Reason के चलते , पतंजलि के इस कांटेक्ट नंबर पर कॉल नहीं लगता हैं , तो आप इनके Official Career Website ” https://patanjaliayurved.org/career.html ” पर जाकर और एक छोटा सा Form को Fill करके जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

आपको बता दूँ की अभी कुछ दिन पहले ही मेरा दोस्त Patanjali के इसी Career Website के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करके JOB को JOIN किया हैं |

#2. Tata Company में जॉब पाने के लिए कांटेक्ट नंबर

Tata Company भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनियों में से एक हैं , अगर आपको Tata Company में जॉब चाहिए , और इसके लिए आप टाटा कंपनी में जॉब पाने के लिए मोबाइल नंबर के तलाश में लगे हैं , तो आपको बता दे की Tata Company में जॉब पाने के लिए आप इनके Official Toll Free Number 1800-209-3111 पर Call कर सकते हैं |

लेकिन दोस्तों यह Number Specially जॉब देने के लिए नहीं हैं , इसलिए हम इस बात की कोई भी गारंटी नहीं दे सकते हैं , की इस नंबर पर कॉल करके आप Tata Company में जॉब पा ही लेंगे |

लेकिन अगर आप घर बैठे Tata Company में 100% जॉब पाना चाहते हैं , तो इसके लिए आप इसके Career वेबसाइट ” www.tata.com/careers/ ” पर जाकर जॉब के लिए Online Apply कर सकते हैं |

#3. Zomato Company में डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर

आपको बता दे दोस्तों , की Zomato Company आज के समय में भारत की सबसे बड़ी Food Delivery Company में से एक हैं , अब ऐसे में दोस्तों अगर आप भी Zomato मे Delivery Boy बनना चाहते हैं , और इसके लिए कांटेक्ट नंबर के तलाश में हैं |

तो आपको बता दे की Zomato में Food Delivery के जॉब के लिए आप मोबाइल नंबर 7873802955 पर कॉल कर सकते हैं , यह नंबर Swapna Mam का हैं , जो Noida में Zomato Delivery Boy के जॉब के लिए लोगो को Hire करती हैं |

जो लोग Noida में जॉब करने के लिए Private Job Contact Number के तलाश में हैं , वो 7873802955 पर कॉल करके Noida में Zomato Food Delivery की नौकरी को कर सकते हैं |

अब दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल ज़रुर आ रहा होगा , की जो लोग NOIDA में नहीं रहते हैं , वो आखिर किस तरह से Zomato में Delivery Boy का जॉब करेंगे , यानि की वो किस मोबाइल नंबर पर कॉल करके जॉब को पाएंगे |

तो देखिये दोस्तों अगर आप Noida से नहीं हैं , तो आप कुल दो तरीकों के जरिये Zomato में Delivery Boy का जॉब पा सकते हैं , पहला तरीका यह हैं , की आप हमारा पोस्ट ( Zomato Delivery Boy Kaise Bane ) को पढ़कर Zomato Delivery Partner App के जरिये Job के लिए Online Apply कीजिए |

या हम यहाँ नीचे आपको कुछ Top Indian City में Zomato Delivery Boy का जॉब पाने के लिए Contact Number को दे रहे हैं , जिसपर Call करके आप जॉब को ले सकते हैं |

भारत के पोपुलर शहरों में Zomato Delivery Boy का जॉब पाने के लिए कांटेक्ट नंबर

शहर के नामडिलीवरी जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर
गाजियाबाद918657955391
पटना7008093135
आगरा8657955391
दिल्ली8658873928
हैदराबाद7853044887
लखनऊ9348660642
मुंबई8908688219
इंदौर8117096752
वड़ोदरा गुजरात7326814735
सूरत8456956791
भुबनेश्वर7873375745
Source Work India, Apna App

तो दोस्तों अगर आप ऊपर बताये गए शहरों के आस पास Zomato Delivery Boy का जॉब्स पाना चाहते हैं , तो आप उनके सामने दिए गए Contact Number पर Call करके डिलीवरी बॉय का जॉब पा सकते हैं |

एक बात और दोस्तों Zomato या किसी भी Food Delivery Company में डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए आपको 400 से लेकर 1000 रूपए तक का Registration Fees देना पड़ सकता हैं , Food Delivery Company यह पैसा आपको नया बैंग , और T-Shirt देने के लिए लेती हैं |

#4. फ्लिप्कार्ट में डिलीवरी बॉय जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर

दोस्तों अगर आप Flipkart में Delivery Boy का जॉब्स को करना चाहते हैं , और इसके लिए आप Contact Number के तलाश में हैं , जिसपर आप कॉल करके जॉब को JOIN कर सके , तो आपको बता दूँ की Flipkart Delivery Boy के जॉब्स के लिए आप 8279759158 पर कॉल कर सकते हैं |

यह मोबाइल नंबर Lalit Verma जी का हैं , जो Flipkart में Delivery Boy को Hire करने का काम करते हैं , लेकिन दोस्तों इस नंबर पर कॉल करके आप Noida या उसके आस पास के शहरों में ही Flipkart Delivery Boy का जॉब्स पा सकते हैं |

अब दोस्तों , मुझे मालूम हैं , की आप में से अधिकतर लोग , पटना , आगरा , गाजियाबाद , मुंबई , लखनऊ इत्यादि जैसे अलग अलग शहरों से होंगे , तो आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा , की आखिर हम किस Number पर कॉल करके Delivery Boy का जॉब्स पाएंगे ,

तो आपको बता दे दोस्तों , की आपको किसी मोबाइल नंबर पर कॉल नहीं करना हैं , बल्कि इसके बदले में आपको हमारा पोस्ट ( फ्लिप्कार्ट में डिलीवरी बॉय कैसे बने ) को पढना हैं , जिसमे हमने आपको डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन किस तरह से अप्लाई करना हैं , उसके बारे में पुरी जानकारी दी हैं |

#5. Security Guard के जॉब के लिए मोबाइल नंबर

अगर आप प्राइवेट कंपनी में Security Guard का Job को करना चाहते हैं , तो आप 7576734704 पर कॉल करके पुरे INDIA में कही पर भी सिक्यूरिटी गार्ड का जॉब पा सकते हैं , आपको बता दे की यह मोबाइल नंबर Eagle Security Company का हैं ,

जो भारत में मौजूद बड़े बड़े प्राइवेट कंपनी को Security Guard देने का काम करती हैं , तो आप अगर Private Company में Security Guard का जॉब करना चाहते हैं , तो आप 7576734704 पर कॉल कीजिए ,

आपको किस शहर में प्राइवेट जॉब चाहिए , चुनिए

लखनऊ में प्राइवेट जॉब के लिए कॉन्टैक्ट नम्बर

दोस्तों अगर आप लखनऊ में जॉब पाने के लिए HR या जॉब दिलाने वाली एजेंसी का मोबाइल नंबर के तलाश में हैं, तो हम यहां नीचे आपके लिए 10 प्राइवेट कंपनी का मोबाइल नंबर को दे रहे हैं।

इसके साथ हम आपको यह भी बता रहे हैं, की आखिर कौन सी कंपनी आपको किस टाइप का जॉब दे रही हैं, और आखिर उस जॉब का नाम क्या हैं।

आप जिस भी प्राइवेट कंपनी में जॉब करना चाहते हैं, उसके सामने मौजूद मोबाइल नम्बर पर कॉल करके आप सीधे कंपनी के HR से बात कर सकते हैं।

लखनऊ में जॉब पाने के लिए मोबाइल नंबरकिस पोस्ट पर जॉब मिलेगाकिस संस्था, कंपनी में जॉब मिलेगा ,
+918068961124Content WriterDIGITAL SEARCH TECHNOLOGIES PVT LTD
+919580230437Delivery BoySwiggy
+914071577885Sales ManI Wash Hub
+918037501358Security GuardFederal Defence Academy
+912248933046CookHindu Yuwa Kalyan Smiti NGO
+91 80 4711 0427TelemarketerYash Infosystems
+914954267802Computer OperatorSKY RIDER
+91 80 6896 2329Computer TeacherBrightland School
+91 80 6896 1844Hotel Reception ManagerRGVS ENTERPRISES
+91 80 3750 1087AccountantIcon Cars Private Limited

नोएडा में प्राइवेट जॉब के लिए कॉन्टैक्ट नम्बर ( Noida Company Job Contact Number )

अगर आप Noida City में Private Job को पाना चाहते हैं , तो हम नीचे एक टेबल के माध्यम से नोएडा शहर में स्थित कुछ प्राइवेट कंपनी के नाम बता रहे हैं , जिसमे विभिन्न पदों के लिए हमेशा Vacancy निकली रहती हैं ,

अगर आप नीचे बताये गए नोएडा शहर के किसी भी कंपनी में जॉब करना हैं , तो उसमे सामने मौजूद आप मोबाइल नंबर पर कॉल करके सीधे HR या Company के टीम से बात कर पाएंगे |

नोएडा में जॉब पाने के लिए मोबाइल नंबरकिस पोस्ट पर जॉब मिलेगाकिस संस्था, कंपनी में जॉब मिलेगा ,
+91 8219032029Security GuardSanjana Facility Services
+91 9910554822Courier/Delivery DriveGrowth India
+91 07248516319Office Boy/Girl peonLocksish Digitech India PVT LTD.
+91 9560226046TelemarketerThe Bright Technologies
+91 9971478312Data Entry OperatorKD Market Insights
+91 6392597438Cab DriverUTL Homes Pvt. Ltd
+91 9031069509AccountantPRITISA VENTURES LLP
+91 7678475751Car WashAARAV
+91 7763861761Cook (House cook)Krypton enterprises
+91 8448478445Graphic DesignerPM Publishers Private Limited
+91 9311022965CSR / CashierHomecentre

दिल्ली में प्राइवेट जॉब के लिए मोबाइल नंबर

अगर आप भारत की राजधानी नई दिल्ली में प्राइवेट जॉब को करना चाहते हैं , तो यहाँ नीचे हम आपको 10 से भी ज्यादा ऐसी कंपनी का नंबर दे रहे हैं ,

जो दिल्ली में मौजूद हैं और इन कंपनी में हमेशा Job Vacancy निकली रहती हैं ,

मोबाइल नंबरजॉब का नामकंपनी या संस्था का नाम
9151203339डिलीवरी बॉयQ Plus Security Services Pvt. Ltd.
9958812083फैशन कंटेंट क्रिएटरDPT HUB Pvt. Ltd
6396706882डाटा एंट्री ऑपरेटरGlobcom Solutions Pvt Ltd
9999455577सिक्यूरिटी गार्डShiv Manpower
9910777998पर्सनल सिक्यूरिटी ऑफिसरTiger Eye Security
9310440099कुकABC publishers and distributors Pvt ltd
8448616364TelecallerTax Suvidha Kendra
7303067728Female Content WriterDHWANI ASTROLOGY LLP
7681043314Swiggy Delivery BoySwiggy India
9773800145वेटरl’opera

पटना में प्राइवेट नौकरी के लिए मोबाइल नंबर

मोबाइल नंबरजॉब का नामकंपनी या संस्था का नाम
693347923रेस्टोरेंट्स वेटरMASALA DARBAAR
9821887477डाटा एंट्री ऑपरेटरPragyesh IAS
9472266594सिक्यूरिटी गार्डShimmer Utility Pvt Ltd
7873375745स्वीगी डिलीवरी बॉयSwiggy India
9334609861रेस्टोरेंट्स कुकCHAKH LE INDIA
9654397617Delivery ExecutiveEnexperts Consulting (Opc)
7903454942Cashier/Sales AssistantSwachh bazaar retail private limited
9264104666Customer Care ExecutiveRailMitra

भारत के अलग अलग शहरों में प्राइवेट जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर ( Private Job Contact Number City Wise )

अब दोस्तों यहाँ नीचे हम INDIA के कुछ Top City में Private Job पाने के लिए Contact Number को दे रहे हैं , अगर आप नीचे Listed City में प्राइवेट जॉब को पाना चाहते हैं , तो उसके सामने मौजूद मोबाइल नंबर पर Call करके आप सीधे HR से बात कर सकते हैं |

शहर का नामजॉब के लिए कांटेक्ट नंबरकिस कंपनी में जॉब मिलेगी
दिल्ली7208635370ऑफिस में जॉब मिलेगी
गाजियाबाद9205998182Bahubali E-Rickshaw
नॉएडा8826150164Kizansh Group
बुलंदशहर8279759158Flipkart Delivery
लखनऊ22417847249 plates hospitality pvt ltd
गोरखपुर9076556074Rising India School
आगरा9049650909SKS Business Services (India) Pvt Ltd
मुंबई8087343470Harrier Security Services Pvt. Ltd.
पुणे8956310957NILKAMAL CONTROL SYSTEMS PVT. LTD
गुड़गाँव9310907329Bharti Hires
अमृतसर7888830727Royal Chess Mall
पटना6299519007M/S OM PRAKASH SECURITY AGENCY
छपरा9546960294Saera Electrical auto Ltd
गुवाहाटी8777521068Yati Resource Private Limited
बंगलौर7975697354Quess Corp Limited
भोपाल6261177103RAGES INDIA REVOLUTION PRIVATE LIMITED
राँची8987633556SONI SECURITY SERVICES
चेन्नई 9514477743SKY PLANET HOLIDAYS
कोलकाता9339556600GOLDMAN CONSULTANTS
जमशेदपुर7479998088Thesis Group of Institutions
सूरत8849459659Touche Doree Pvt Ltd
वाराणसी9935115241Armsvib Solutions Private Limited
शिमला9816412308SRIJANBHOG CO PVT LTD
बुलंदशहर9711676911VASHU DAIRY
अहमदाबाद9879572298Bavishi Fertility Institute
बीकानेर9680440011Dunes Factory
जयपुर8829073900Spectrum Jewelmart pvt. ltd.
भोपाल9329600660Abhideep waste management private limited
इलाहाबाद7668534236Zoza Fashion
कानपुर9919776275Swati Enterprises

नौकरी दिलाने वाला एप के बारे में जानिए

अगर आप अपने मनपसंद शहर में अपने Skill के आधार पर Private Job को पाना चाहते हैं , तो आप जॉब दिलाने वाला एप का Use कर सकते हैं , Google Play Store पर ऐसे बहुत सारे Job Dene Wala App हैं , जिसके मदद से आप INDIA के लगभग सभी शहरों में Private Job को पा सकते हैं |

अब दोस्तों, अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ रहे हैं , तो आपने ऊपर टेबल पर ध्यान दिया होगा , की हम कुछ शहरों में प्राइवेट जॉब पाने के लिए Contact Number दिए हैं |

लेकिन अगर आप इन शहरों से नहीं हैं , तो आपके लिए Best Option यही हैं , की आप किसी नौकरी दिलाने वाला एप की मदद से प्राइवेट जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कीजिए |

यहाँ नीचे हम आपको कुछ जॉब देने वाला एप के बारे में बता रहे हैं , जिसके जरिये आप Private Job को बड़े ही आसानी से ले सकते हैं |

#1. Apna App

दोस्तों Apna App एक Urgent job देने वाला एप हैं , इसके जरिये आप भारत के किसी भी शहर में Private Job पाने के लिए घर बैठे ही Online Apply कर सकते हैं , Apna App की मदद से आप अपने Skill के Base पर Private Job को ले सकते हैं |

और अभी कुछ समय पहले Apna App ने Apna International Jobs का फीचर्स निकाला हैं , जिसके जरिये आप INDIA के साथ साथ विदेशों में भी जॉब पा सकते हैं |

अगर आपको जानना हैं , की आखिर आप Apna App का USE करके किस तरह से एक अच्छी प्राइवेट नौकरी को पा सकते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को ज़रुर देखिये


#2. Work India App

Work India App भी एक बहुत ही बढ़िया जॉब दिलाने वाली एप हैं , जिसके जरिये आप अपने मनपसंद शहर में सिक्यूरिटी गार्ड के जॉब से लेकर , सॉफ्टवेयर इंजीनियर तक की जॉब पा सकते हैं , जब आप इस App के जरिये किसी जॉब के लिए Online Apply करते हैं |

तो Apply करने के बाद HR आपको Call करते हैं , तथा Call के दौरान ही आपको बताते हैं , की आखिर आपको किस जगह पर आकर इंटरव्यू को देना हैं |

तो अगर आप अपने नज़दीकी शहर में Private Job को करना चाहते हैं , तो इसके लिए आप Work India App को कम से कम एक बार ज़रुर TRY कीजिए |

इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |


#3. Naukri.com

दोस्तों Naukri.com App एक ऐसा Job Searching App हैं , जिसके मदद से आप बेहद कम समय में अपने Skill के Bases पर Private Jobs को पा सकते हैं , इस App के बौद्लत आप Work From Home Jobs को भी प्राप्त कर सकते हैं |

तो अगर आप private job contact number के तलाश में हैं , लेकिन अगर आपको जिस शहर में जॉब को करना हैं , वहां का कोई Contact Number नहीं मिल रहा हैं , तो आप Naukri App का Use कर सकते हैं ,

यहाँ नीचे आप एक Guide Video को देखकर Naukri App का Use करके जॉब लेने के बारे में अच्छी तरह से समझ सकते हैं |


#4. Job Hai App

Job Hai App के जरिये भी आप पुरी इंडिया में कही पर भी जॉब को पा सकते हैं , इस App में आपको बहुत सारे प्रकार के जॉब मिल जायेंगे , जिसके लिए आप घर बैठे ही Online Apply कर सकते हैं , जब आप Job Hai App के जरिये किसी जॉब के लिए Online Apply करते हैं |

तो इसके बाद HR आपके मोबाइल नंबर पर Call करके इंटरव्यू के लिए बुलाते हैं , और अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं , तो आपको जॉब पर रख लेते हैं |

तो अगर आप प्राइवेट जॉब को पाना चाहते हैं , तो Job Hai App का USE ज़रुर कीजिए, यहाँ नीचे आप इसके बारे में एक Guide Video को देखकर इस App के बारे में ज्यादा जानकारी को जान सकते हैं |


नौकरी देने वाला फोन नंबर – Naukri Ke Liye Number

आपको बता दे दोस्तों की 7208635370 को नौकरी देने वाला फ़ोन नंबर कहाँ जाता हैं , इस फ़ोन नंबर के जरिये आप अपने राज्य में ही अपने Skill के Base पर प्राइवेट जॉब्स को पा सकते हैं , इसके लिए बस आपको इस फ़ोन नंबर को अपने मोबाइल में Save करके |

WhatsApp के जरिये HII, लिखकर भेजना होगा , इसके बाद आपको अपने बारे में कुछ Basic Details को देना होता हैं |

एक बार जब आप अपनी बेसिक डिटेल्स को दे देते हैं , तो इसके बाद आपको आपके Skill के आधार पर जॉब दे दिया जाता हैं |

वैसे अगर आप Keypad वाला मोबाइल USE करते हैं , आप इस मोबाइल नंबर पर WhatsApp पर Message ना भेजकर Miscall को दे दीजिए , इसके बाद आपको Agency के तरफ से आपको Call आएगा ,

Call के दौरान वो लोग आपसे पूछेंगे , की आपकी उम्र कितनी हैं , और आप किस प्रकार का जॉब को करना चाहते हैं , जब आप उन्हें अपनी जॉब और AGE के बारे में बता देते हैं , तो इसके बाद अगर उनके पास वैसी जॉब होगी , तो वो आपको दे देंगे |

यहाँ नीचे दिए गए गाइड विडियो को देखकर आप 7208635370 मोबाइल नंबर के बारे में ज्यादा जानकारी को जान सकते हैं |


प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर से संबंधित सावधानी

दोस्तों ऊपर हमने आपको Private Job पाने के लिए जितने भी Contact Number दिए हैं , वो सब हमने Work India, Job Hai, Apna App इत्यादि जैसे Job Searching App से दिया हैं , जिसपर कॉल करके आप जॉब को प्राप्त कर सकते हैं |

लेकिन एक बात का खाश ख्याल रखिये , इस पोस्ट में बताये गए किसी भी मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर अगर सामने वाला व्यक्ति , आपसे जॉब के लिए पैसे मांगता हैं , तो आप समझ जाइये की वो आपके साथ फ्रौड करने की कोशिश कर रहा हैं |

लेकिन दोस्तों अगर आप Swiggy, Zomato, Flipkart, Amazon जैसे डिलीवरी कंपनी में जॉब को करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको 300 से 1000 रूपए तक का Registration Fees को देना होता हैं , तो कुल मिलाकर मेरे कहने का मतलब यही हैं |

की अगर आप Swiggy, Zomato , Flipkart जैसी कंपनी में डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए किसी मोबाइल नंबर पर कॉल किये हैं , और अगर वो आपसे Registration Fees के नाम पर पैसा मांग रहा हैं , तो यह कोई Froud नहीं हैं |

सरकारी नौकरी के लिए क्या करें

अगर आपको घर बैठे सरकारी नौकरी चाहिए, तो आप respin.iisc.ac.in का हेल्प ले सकते हैं, आपको बता दे को यह भी एक प्रकार का सरकारी वेबसाइट हैं, जिसके जरिए आप टाइपिंग से संबंधित जॉब को घर बैठे करके महीने के ₹25000 तक बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं।

अगर आपको इस वेबसाइट के बारे में डिटेल्स में जानना हैं, तो मैं आपको सुझाव दूंगा, की आप हमारा पोस्ट ( respin.iisc.ac.in क्या हैं ) को अच्छे से पढ़िए ।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों , आशा करते हैं , की आपको हमारा यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा , जिसमे हमने आपको Private job contact number की जानकारी दी हैं , आपको बता दे दोस्तों की हमारा इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं |

की हम इन लोगो को HELP कर सके , जो घर पर बेरोजगार बैठे हैं , और वो तुरंत किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब पाना चाहते हैं ,

अब ऐसे में दोस्तों अगर आप भी Private Job के तलाश में हैं , तो इस पोस्ट में बताये गए प्राइवेट जॉब के कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके आप कंपनी के HR से बात कर जॉब को ले सकते हैं |

अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको प्राइवेट नौकरी के लिए मोबाइल नंबर के बारे में पुरी जानकारी को दे दी हैं ,

लेकिन अगर आपको फिर भी जॉब पाने में कोई समस्या आती हैं , तो आप हमें उसके बारे नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं , हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपको जबाब देंगे ,

बाकी दोस्तों आप यहाँ नीचे Private Job Contact Number से संबंधित कुछ FAQ को पढ़ सकते हैं .

FAQ – Private Job Contact Number List

Private job के लिए 7208635370 नंबर पर कांटेक्ट कैसे करें?

Private Job पाने के लिए बस आपको 7208635370 नंबर को अपने मोबाइल में Save करके WhatsApp के जरिये HII लिखकर Send करना हैं , इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स को देना होगा , जिसके बाद आपको जॉब मिल जाएगी |

मोबाइल से काम कैसे ढूंढे?

मोबाइल फ़ोन के जरिये काम को ढूंढने के लिए आप Apna App, Job Hai , Work India इत्यादि जैसे App का Use करिए , इन App के जरिये आप अपने Skill के आधार पर जॉब को Search कर सकते हैं |

अनपढ़ लोगों के लिए कौन सी नौकरी है?

अनपढ़ लोग ऑफ़िस में चाय बनाने के नौकरी या रेलवे में सफाई कर्मचारी का नौकरी कर सकते हैं , इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट ( अनपढ़ पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए

घर बैठे काम देने वाली कंपनी कौन सी है?

दोस्तों respin.iisc.ac.in एक ऐसी कंपनी जो आपको घर बैठे Content Writing से सबंधित कामों को देती हैं , आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट
respin.iisc.ac.in
पर जाकर जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

जॉब के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा हैं?

आपको बता दूं दोस्तो को Apna App जॉब ढूढने के लिए सबसे अच्छा ऐप हैं, इस App के जरिए आप अपने Skill के आधार पर 5 से 8 दिनों के अंदर अंदर अपने शहर में जॉब को पा लेंगे ।

जॉब नही मिल रही हैं, क्या करूं

अगर आपको जॉब नहीं मिल रही हैं, तो आप Work India, Apna App जैसे जॉब देंने वाला ऐप को ट्राई कीजिए, इन एप्लीकेशन के द्वारा आप अपन स्किल के आधार पर 5 से 8 दिनों के अंदर अंदर जॉब को पा लेंगे ।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment