5 मिनट में फोटो से पीडीएफ (17+ PDF Banane Wala App)

3.8/5 - (5 votes)

Photo Se PDF Banane Wala App :- अगर आपको भी किसी ऐप के तलास है, जिसके मदद से आप अपने Photo को PDF में बदल पाए तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

बहुत बार अक्सर ऐसा होता है की हमे अपने Photo को PDF में बदलना होता है लेकिन हम कोई अच्छा फोटो से पीडीएफ बदलने वाला ऐप नहीं मिल पाता हैं।

आज के इस लेख में आप 7+ ऐसे फोटो से पीडीएफ बनाने वाले ऐप के बारे में जानेंगे, जिसके मदद से आप 5 मिनट के अंदर ही अपने फोटो को पीडीएफ में बदल सकते है।

Photo Se PDF Banane Wala App

वैसे तो फोटो से पीडीऍफ़ बनाने वाले ऐप बहुत सारे मिल जाते हैं, नीचे मैंने कुछ Image To PDF App के बारे में बताया हैं, जिसमे आपको बहुत सारे Feature देखने को मिल जाते हैं.

#1. Adobe Scan: Best PDF Banane Wala App

अगर आप किसी बेहतर ऐप के तलास में हैं, जिसके मदद से आप PDF से जुड़े सभी कामो को आसानी से कर पाए तो आपके लिए Adobe Scan एक बहुत ही बढ़िया ऐप होगा.

Adobe Company शुरू से ही अपने सारे Product को Premium Quality की बनाती हैं. आपको PDF से जुरा कोई भी काम है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप को 4.6/5 का Rating मिला हैं, जो की काफी बेहतर Rating माना जाता हैं.

चलिए अब इस ऐप में मिलने वाले Feature के बारे में जान लेते हैं.

Adobe Scan: PDF Scanner, OCR Feature In Hindi

  • इसके मदद से आप किसी भी डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ में बना सजते
  • इमेज से PDF में भी बना सकते हैं.
  • PDF को Edit भी कर सकते हैं.
  • Multiple Document को Single PDF में किया जा सकता हैं.
  • Multiple Image को Single PDF में कर सकते हैं.



#2. Image to PDF Converter App

हमारे लिस्ट में दुसरा नाम “Image To PDF Converter” का नाम हैं, यह ऐप भी काफी अच्छा एक Photo To PDF Maker App हैं, इसे Google Play Store पर 4.6/5 की Rating मिली हैं, जो यह बताती है की यह ऐप कितना बढ़िया हैं.

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपनी Photo (PNG, JPG, JPEG) किसी भी Format में चाहे क्यों न हो, आप उसे इस ऐप का इस्तेमाल करके PDF में आसानी से Convert कर सकते हैं.

इसके अलावा भी आप इस ऐप के मदद से Multiple Images को Single PDF में Convert कर सकते हैं. चलिए अब इस ऐप के Feature के बारे में जानते हैं.

Image To PDF Converter Feature In Hindi

  • आप Image के किसी भी Format को PDF में बदल सकते हैं.
  • PDF Document को आसानी से Edit भी कर सकते हैं.
  • इसमें आप Multiple Image को SIngle PDF में Convert कर सकते हैं.
  • इसमें आपको Image Enhancement भी मिल जाता हैं.
  • आपको Internet Connection की जरुरत नहीं पड़ती हैं.

#3. PDF Maker: Image to PDF

हमारी लिस्ट में तीसरा Photo To PDF Converter App का नाम “PDF Maker: Image to PDF” हैं. इसे भी Google Play Store पर 4.5/5 की एक बेहतरीन Rating मिली हैं. इसके साथ ही इस ऐप को 50 लाख से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड कर लिया हैं.

यह ऐप बिलकुल ही मुफ्त है और अगर आपके फ़ोन में स्टोरेज की समस्या है तो आप इस PDF App को Download कर सकते है क्योंकी यह काफी हल्का PDF App हैं. चलिए अब इस ऐप के Feature के बारे में जान लेते हैं.

PDF Maker: Image to PDF Feature In Hindi

  • इसमें Dark Mode दिया हैं, जिसके मदद से आप मोबाइल की बैट्री बचा सकते हैं.
  • इसमें आप किसी भी Photo को आसानी से PDF में Convert कर सकते हैं.
  • इस ऐप के माध्यम से आप PDF पर Password लगवा या हटा सकते हैं.

#4. Photo to PDF Maker & Converter

यह भी एक फोटो से पीडीऍफ़ बनाने वाला एक बहुत ही अच्छा ऐप हैं, इसमें Photo से PDF बनाने के अलावा भी कई सारे काम आप इसके मदद से कर सकते हैं.

अगर इस ऐप के बारे में बात करे तो अभी तक इसे से भी 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके है और इसकी रेटिंग 4.2/5 हैं., जो की काफी अच्छी Rating मानी जाती हैं.

इस ऐप के मदद से आप सिंगल क्लिक में JPG To PDF बना सकते है साथ में PDF Document को दुसरे लोगो के पास शेयर भी कर सकते हैं. चलिए इसके कुछ Key Feature के बारे में जानते हैं.

Photo to PDF Maker & Converter Key Feature In Hindi

  • इसके मदद से आप Photo खीचकर PDF में बदल सकते हैं.
  • JPG से PDF में बदल सकते हैं.
  • PDF के Page में Header बना सकते हैं.
  • PDF को लोगो के पास साझा कर सकते हैं.

#5. PDF Scanner App: Scan To PDF

हमारे लिस्ट में पांचवा नाम “PDF Scanner App: Scan To PDF” का हैं, यह भी काफी बेहतरीन ऐप हैं, जिसका इस्तेमाल लाखो लोग कर रहे है.

इस ऐप को अभी तक 1 लाख लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी Google Play Store पर 4.2/5 की Rating हैं. जो की काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती हैं.

चलिए इस ऐप के कुछ Key Feature के बारे में जानते हैं.

PDF Scanner App: Scan To PDF Key Feature In Hindi

  • अगर आपके फ़ोन में कम स्टोरेज है तो यह आपके लिए बिलकुल सही ऐप हैं.
  • Document Scan करके PDF बना सकते हैं.
  • Filter बहुत सारे मिल जाते हैं.
  • Multiple Document से Single Document में कर सकते हैं.
  • Document Auto Crop की सुविधा मिल जाती हैं.

#6. iLovePDF: PDF Editor & Scanner

हमारे लिस्ट में छठा नाम “iLovePDF: PDF Editor & Scanner’ का हैं, यह एक काफी मशहूर और काफी सारे Feature देने वाला एक PDF App हैं, जिसके मदद से आप बहुत सारे काम को कर सकते हैं.

इस ऐप के मदद से आप अपने किसी भी फोटो को पीडीऍफ़ में बदल तो सकते ही है साथ में किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट को भी PDF में आसानी से बदल सकते हैं.

इस ऐप को अभी तक 50 लाख से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.2/5 की Rating मिली हैं, चलिए इस ऐप के कुछ महत्वपूर्ण फीचर के बारे में जानते हैं.

iLovePDF: PDF Editor & Scanner Key Feature In Hindi

  • आसानी से PDF Document को Edit कर सकते हैं.
  • इसमें आप डॉक्यूमेंट से PDF बना सकते हैं.
  • PDF Image से जुड़े बहुत सारे एडिटिंग मिल जाती हैं.
  • इसके आलवा सारे Feature आपको इसमें मिलता हैं.

#7. PDF Scanner: Scan PDF Document

हमारे लिस्ट में सातवा नंबर पर “PDF Scanner: Scan PDF Document” का नाम आता हैं, इसमें भी 4 से 5 कुछ ख़ास फीचर मिलता हैं, जिसके कारण ही हमने इस लिस्ट में इस ऐप को भी रखा हैं.

इस ऐप की गूगल प्ले स्टोर पर 1 लाख से भी अधिक डाउनलोड मिल चुके है और इसकी Rating 4.5/5 हैं, जिसे यह पता चलता है की यह ऐप कितना अच्छा हैं.

चलिए इस ऐप के फीचर के बारे में जानते हैं.

PDF Scanner: Scan PDF Document Key Feature In Hindi

  • Image से PDF बना सकते हैं.
  • डॉक्यूमेंट Scan करके PDF में बना सकते हैं.
  • Crop के साथ ही बहुत सारे Filter भी मिलते हैं.

#8. Abel2Extract PDF Converter

Abel2Extract PDF Converter एक काफी आसान Photo To PDF Converter App हैं, अगर आप स्टूडेंट, बिजनेसमैन या कुछ भी काम हो, यह सभी के लिए काफी सही PDF Converter App हैं. इस ऐप की सबसे बड़ी बात है की आप इस ऐप को बिना इन्टरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

चलिए इस Photo To PDF Converter App के Feature के बारे में अच्छे से जान लेते हैं.

Abel2Extract PDF Converter App Feature In Hindi

  • आप इससे Image To PDF आसानी से कर सकते हैं
  • आप Doc, PPT & Xlsx को PDF में आसानी से Convert कर सकते हैं.

#9. Doc to PDF Converter

भले ही इस ऐप का नाम Doc to PDF Converter हैं लेकिन आप इसके मदद से Image To PDF भी आसानी से Convert कर पाएंगे. इस ऐप का Interface काफी आसान है और यह मात्र 8 MB की ही Photo Se PDF Converter एक बढ़िया App हैं.

इस ऐप को अभी तक 10 लाख से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इसे Google Play Store पर 4.1/5 की Rating मिल चुकी हैं.

#10. Microsoft Lens – PDF Scanner

Microsoft Lens को बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया हैं, अगर आपका कागज़ से जुड़ा हुआ कुछ ज्यादा ही काम रहता है तो आप Microsoft Lens का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें आपको ऐसे ऐसे Feature मिल जाते हैं, जो की हर PDF ऐप में जरुरत होती हैं.

इस ऐप को Google Play Store पर अभी तक 1 करोड़ से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड किया हैं, जिसमे से तक़रीबन 8 लाख लोगो द्वारा इस ऐप को 4.4 की एक शानदार रेटिंग दी हैं, जिससे मालुम चलता है की PDF बनाने वाला ऐप में यह एक बेस्ट ऐप हैं.

चलिए अब Microsoft Lens App के फीचर को अच्छे से समझ लेते हैं.

Microsoft Lens के Feature

  • आप किसी भी फोटो को PDF, Word, Excel में बदल सकते हैं.
  • इसके साथ ही आप इनके Onedrive के माध्यम से अपने जरुरी डॉक्यूमेंट इनके सर्वर पर अपलोड कर सकते हैं, जिसमे आपको कुछ स्टोरेज फ्री मिलती हैं.
  • इसमें आप अपने हिसाब से किसी फोटो को खीचकर उसे PDF में बदल सकते हैं.

इन्हे भी पढ़े

Conclusion : Photo Se PDF Banane Wala App

आशा करते है की आपको हमारे “Photo To PDF Converter App” अच्छा लगा होगा लेकिन अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हैं, इसके अलावा यदि आपको किसी अन्य ऐप के लिस्ट चाहिए तो उसे भी आप कमेंट में बता सकते हैं.

इसके अलावा आप हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं, जिससे उन्हें भी PDF Wale App के बारे में पता चल सके और वह अच्छा PDF बना पाए धान्याबाद

FAQ – Pdf Banane Wala App

5 मिनट में फोटो से पीडीएफ कैसे बदले?

आप Adobe Scan और iLovePdf के माध्यम से आसानी से फोटो को पीडीएफ में बदल सकते है।

फोटो से पीडीएफ बनाने की बेस्ट ऐप?

Adobe Scan, Photo To PDF, PDF Scanner बिलकुल बेस्ट ऐप है, जिसके मदद से आप फोटो से पीडीएफ बदल सकते हैं

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment