![]() |
मैंने कई बार देखा हैं बहुत सारे लोग यह हमेसा पूछते रहते हैं की यूट्यूब से कितनी कमाई होती है या youtube 1000 view के कितने पैसे देता हैं और क्या लाइक subcribe करने से भी youtube चैनल के मालिक की कमाई होती हैं बहुत सारे लोग तो यह पूछते रहते हैं की 1 Million subscribers par kitne paise Milte hain इन सब के बारे में आज के इस लेख में बताऊंगा
अनुक्रम
दिखाए
1000 view youtube kitna paisa milta hai
सबसे पहले हम बात कर लेते हैं की youtube 1000 view के कितने पैसे देता हैं तो यह कोई निश्चित नहीं रहता जैसा की आपलोग जानते हैं की youtube की earning ads चलने से होती हैं ऐसा कई बार होता हैं की आपके विडियो पर एक बार भी ads नहीं आता तो उस समय आपकी कमाई एक रुपया भी नहीं होगी 1000 view youtube kitna paisa milta hai ये इस बात पर भी निर्भर करता हैं की आपका विडियो कहा देखा गया हैं अगर अमेरिका जैसी कंट्री में आपका विडियो देखा जाता हैं तो आपकी कमाई भी बहुत होगी लेकिन आप मान कर चले की 5000 view पर 1 $ यानि की 74 रूपए मिलते हैं
1 Million subscribers par kitne paise Milte hain
बहुत सारे लोग यह सोचते रहते हैं की अगर किसी चैनल का सदस्यता ज्यादा हैं तो उस चैनल की कमाई भी ज्यादा होती होगी और किसी चैनल की सदस्यता कम हैं तो उसकी कमाई कम होती होगी लेकिन आपको बता दे की ऐसा बिलकुल भी नहीं होता youtube पर पैसे लाइक subscribe या शेयर करने के नहीं मिलते बल्कि कितनी बार देखा गया हैं उसके लिए मिलते हैं यानि view के पैसे मिलते हैं
youtube par paise kaise milte hain
youtbe पर जब आपका चैनल 1000 subscribe एव 4000 watchtime पूरा कर लेता हैं तब आप google adsence की मदद से अपने चैनल पर ads लगाकर बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं जब आप adsence के लिए अप्लाई करते हैं तो आपसे पता [address] माँगा जाता हैं एव उस पते पर आपको एक adsence पिन भेजा जाता हैं जिसे आपको अपने adsence अकाउंट में डालना होता हैं उसके बाद जैसे ही आपके अकाउंट में 1000 $ पूरा हो जाता हैं तो आपको एक बैंक अकाउंट नंबर देना होता हैं उसी मैं आपका सारा पैसा आता हैं हर महीने की कमाई आपको 12 तारिक से पहले आपके अकाउंट में भेज दिया जाता हैं
You tube
YouTube
यूट्यूब से संबंधित कोई भी सवाल पूछ सकते है