Zepto Delivery Boy कैसे बने – पूरी जानकारी

3.7/5 - (3 votes)

अगर आप भी Zepto Delivery Partner बनना चाहते हैं , तो यह पोस्ट आपके लिए ही हैं , इस पोस्ट हम आपको STEP BY STEP बताएँगे की आखिर कैसे आप Zepto में Delivery Boy बन सकते हैं , और आख़िर इसके लिए आपके पास कौन कौन से Documents होने चाहिए |

वैसे अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बात आयें हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की हम इस वेबसाइट पर हमेशा Delivery Boy जॉब्स और घर बैठे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताते रहते हैं |

Zepto Delivery Boy Kaise Bane

हमने इस वेबसाइट पर Amazon में डिलीवरी बॉय कैसे बने से लेकर फ्लिप्कार्ट में डिलीवरी बॉय कैसे बने तक के बारे में बताया हैं , तो अगर आप गाँव में रहने वाली व्यक्ति हैं |

तो मैं आपको सुझाव दूंगा , की आप हमारा Amazon और Flipkart Delivery Boy से संबंधित पोस्ट को पढ़िए , क्योंकि Zepto Delivery Boy का जॉब आपको सिर्फ बड़े बड़े शहरों में ही मिलता हैं |

अनुक्रम दिखाए

Zepto क्या हैं ,

अगर आप Zepto Company का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपको बता दे की यह Grocery Deliver करने वाली Company हैं , जिसके जरिये आप 10 मिनट के अन्दर अन्दर Grocery Product को अपने घर पर माँगा सकते हैं ,

वर्तमान समय में Zepto केवल भारत के 10 बड़े शहरों में ही अपना सर्विस दे रहा है

इन शहरों के नाम कुछ इस प्रकार हैं , गाजियाबाद , नोएडा , बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली , गुड़गाँव, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे |

तो अगर आपको Zepto Delivery Boy बनना हैं , तो आप यह बात समझ लीजिये की आपको इन्ही शहरों में रहकर Delivery Boy के जॉब को करना होगा ।

वैसे अगर आप किसी अन्य शहर से हैं , तो भी आप Zepto में Delivery Boy बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , लेकिन आपको Job Location में इन्ही 10 शहरों में से किसी एक शहर का नाम देना होगा , और उसी शहर में रहकर आपको जॉब करना होगा |

Online Earning

घर बैठे जॉब शुरू कीजिये😋

हमारे पास 15 से भी ज्यादा ऐसी कंपनी हैं , जो आपको तुरंत घर बैठे जॉब दे सकती हैं , इन कंपनी के जरिये आप

  • घर बैठे डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं ,
  • कॉलिंग के काम को कर सकते हैं ,
  • टाइपिंग का जॉब कर सकते हैं ,
  • कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं ,

Zepto Delivery Partner App क्या हैं?

आपको बताता चलूँ की Zepto Delivery Partner App उन लोगो के लिए बनाया गया हैं , जो Zepto Company में डिलीवरी बॉय का जॉब कर रहे हैं , या फिर डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं ,

इस Partner App के जरिए आप Zepto में डिलीवरी बॉय बनने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

और जब आप डिलीवरी बॉय बन जाते हैं, तो इसी App के जरिए आप डिलीवरी से सबंधित सभी कामों को कर सकते हैं,

जैसे अपने लिए आर्डर देखना , Grocery कहाँ डिलीवर करना हैं इसके बारे में जानना , अपनी Earning देखना और बहुत कुछ |

कृपया ध्यान दिजिए – क्या आप घर बैठे ऑनलाइन महीने के ₹60,000 तक की कमाई करना चाहते हैं, तो बिलकुल देरी मत कीजिए अभी हमारे पोस्ट ( ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ) को पढिए

Zepto Delivery Boy बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

अब दोस्तों यहाँ नीचे हम आपको कुछ Steps बता रहे हैं , अगर आपको Zepto Delivery Boy बनना हैं , तो इन Steps को Follow कीजिये |

#1. Zepto Delivery Partner App डाउनलोड कीजिये

अगर आपको Zepto में Delivery Boy बनने के लिए ऑनलाइन Apply करना हैं , तो इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से Zepto Delivery Partner App को डाउनलोड कर लेना हैं ,

यहाँ नीचे दिए गए Button पर क्लिक करके आप डायरेक्ट Play Store से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं |

#2. मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफाई करें

जब आप Zepto Delivery Partner App को डाउनलोड कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको App को Open करके अपने मोबाइल नंबर की जानकारी देना हैं ,

मोबाइल नंबर की जानकारी देने के बाद आपको नीचे मौजूद GET OTP के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं ,

Zepto Delivery Partner App

GET OTP पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ZEPTO के तरफ से 6 DIGIT का एक OTP आता हैं , जिसे आपको App में डालकर Verify के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

Zepto Delivery Partner App 2

😏यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – क्या आप ऐसे App के बारे में जानना चाहते हैं , जिनके जरिये आप विडियो देखकर पैसा कमा सके , तो अभी के अभी हमारे पोस्ट ( वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़िए |

#3. Personals Details की जानकारी दे

जब आप Zepto Delivery Partner App में मोबाइल नंबर के जरिये Log in हो जाते हैं , तो यहाँ पर आपको 3 STEPS को पूरा करना होता हैं , आप नीचे दिए गए Guide Image में इन 3 Steps को देख सकते हैं |

Zepto

सबसे पहले आपको अपनी Personal Details को देना होता हैं , जब आप Personal Details के आप्शन पर क्लिक करेंगे , तो आपसे ये सारी जानकारी मांगी जाएगी |

  • Work City – इसमें आपको उस City को चुनना हैं , जहाँ पर आप Delivery Boy का जॉब करना चाहते हैं ,
  • Referral Code – अगर आपके पास किसी अन्य Zepto Delivery Boy का Referral Code हैं , तो आप इस आप्शन में उसे Fill सकते हैं , नहीं तो आप इस आप्शन को SKIP कर दे
  • Marital Status – इसमें आपको बताना होता हैं , की आप Married हैं या Single
  • Store – आप किस Store पर रहकर Groceries को डिलीवर करना चाहते हैं , इसके बारे में आपको यहाँ पर बताना होता हैं , आप यहाँ किसी भी स्टोर को चुन सकते हैं ,
  • Vehicle – इस आप्शन में आप अपने Vehicle Type को चुन लेना हैं , जिससे आप डिलीवरी का काम करना चाहते हैं , अगर आपको Vehicle नहीं हैं , तो आप No Vehicle के आप्शन को भी चुन सकते हैं , इससे आपको Zepto अपने तरफ से Vehicle देगा |
  • Job Type – इसमें आपको Full Time और Part Time का आप्शन मिलता हैं , आपको इसमें चुनना होगा , की Zepto Delivery Boy का काम आपको Full Time करना हैं , या Part Time
  • Working Shift – इसमें आपको अपना Working Shift को चुनना होगा |
  • Wake Off – आप Week के किस दिन छुट्टी पर रहना चाहते हैं , इसके बारे में आपको इस आप्शन में बताना होगा |
  • Profile Picture – इस आप्शन पर क्लिक करके आपको अपना Selfi Click करना होगा ,
  • Aadhar – इस आप्शन पर क्लिक करके आपको अपना Aadhar Card को Upload करना होता हैं ,
  • Pan Card – यहाँ पर आपको अपने Pan Card को Scan कर Upload करना होता हैं |

😋नोट कीजिये – ऊपर बताये गए आप्शन को Fill करने के बाद आपका तीनो स्टेप्स ( Personal Details , Work Details , Documents ) पूरा हो जाता हैं , जब आपका Steps पूरा हो जाता हैं , इन तीनो स्टेप्स पर Green Tick लग जाता हैं ,

#4. Account Approve होने तक इंतज़ार कीजिये

जब आप ऊपर बताये गए तीनों STEPS को पूरा कर लेते हैं , तो इसके बाद आपका Account Approval होने के चला जाता हैं , अब Zepto के Team आपके द्वारा दिए गए डिटेल्स को अच्छे तरह से Verify करती हैं।

और अगर सब कुछ उन्हे सही लगता हैं, तो 1 दिन के अंदर अंदर आपका अकाउंट Approve कर देती हैं,

कुछ मामलों में अकाउंट Approve होने में 3 से 4 दिन का भी समय लग सकता हैं।

#5. अब अपना Traning पूरा करें

एक बार जब आपका Zepto Delivery Partner का Application Approve हो जाता हैं , तो इसके बाद आपको App के अन्दर मौजूद Traning Video को देखना होगा ,

इससे आपको समझ में आ जायेगा की आखिर Zepto में रहकर आपको डिलीवरी बॉय का का किस तरह से करना हैं।

एक बार जब आप अपना Traning पूरा कर लेते हैं , तो आप पुरी तरीके से Zepto Delivery Boy बन जाते हैं , ट्रेनिंग पूरा होते ही आपको अपने चुने गए Store पर Visit करना है ,

जैसे ही आप Store पर जायेंगे आपको आर्डर मिलना शुरू हो जायेंगे |

Zepto डिलीवरी बॉय बनने के बारे में / गाइड वीडियो


क्या बिना Vehicle के Zepto Delivery Boy बन सकते हैं ?

जी बिलकुल, अगर आपके पास किसी भी प्रकार का Vehicle नहीं हैं , तो आप Partner App के जरिए जॉब अप्लाई करते समय में No Vehicle के आप्शन को चुन ले ,

इससे Zepto आपको Zypp कंपनी से एक Electric Vehicle दिलाएगा, जिसके जरिए आप डिलीवरी बॉय का कर पाएंगे ।

लेकिन जब Zepto अपनी तरफ से Vehicle देता हैं , तो इसके बदले में आपको Zepto को कुछ Charge देना पड़ता हैं , जो आटोमेटिक Zepto आपके Earning में से काट लेता है |

Zepto Delivery Boy में पेट्रोल का खर्च कौन देता हैं ?

Zepto डिलीवरी बॉय जॉब में आपको पेट्रोल का खर्च खुद उठाना पड़ता हैं , कंपनी आपको किसी भी तरह से पेट्रोल का ख़र्चा नहीं देती हैं ,

इसलिए दोस्तों अगर आप Zepto में डिलीवरी बॉय बनकर ज्यादा से ज्यादा रूपए कमाने चाहते हैं , तो आपको Cycle या पैदल डिलीवर करना चाहिए |

Zepto में आप चाहे तो साइकल से भी डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं , और पैदल भी कर सकते हैं , जब आप Zepto में पैदल चलकर डिलीवरी बॉय का काम करेंगे , तो आपको 250 से 300 मीटर तक का ऑर्डर डिलीवर करना होता है।

Zepto डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती हैं ,

Zepto Delivery Boy की सैलरी इस बात पर निर्भर करती हैं, की आखिर कोई डिलीवरी बॉय कितने ऑर्डर को डिलीवर करता हैं। जेप्टो डिलीवरी बॉय कितने ज्यादा ऑर्डर को डिलीवर करने उनकी उतनी ही अधिक सैलरी होगी ।

लेकिन अगर हम Zepto डिलिवरी बॉय की एवरेज सैलरी की बात करें, तो इनको ₹10000 से ₹15000 तक की सैलरी मिलती हैं।

क्या Zepto डिलीवरी जॉब अच्छी है?

मेरे ख्याल से Zepto डिलीवरी बॉय का जॉब उतना अच्छा हैं नही हैं जितना अच्छा Zomato या Swiggy का हैं। Zepto अपने डिलीवरी बॉय को एक ऑर्डर डिलीवर करने के बदले में ₹15 से ₹20 देता हैं।

जो की काफी कम अमाउंट हैं, इसके आलावा Zepto इतना कम अमाउंट देने के बाद भी डिलीवरी बॉय को पेट्रोल भरवाने का खर्चा नहीं देता हैं।

तो में Zepto डिलीवरी बॉय के जॉब को 5 में 2 रेटिंग देता हूं,

अगर आपको डिलीवरी बॉय का जॉब करके अच्छा खासा पैसा कमाना हैं, तो आप Zomato के डिलीवरी बॉय बनिए, हमने अपने पोस्ट ( जोमैटो डिलीवरी बॉय कैसे बने ) में इसके बारे में पूरी जानकारी दी हैं।

यह भी पढ़िए

निस्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना की आखिर आप किस तरह से Zepto Delivery Boy बन सकते हैं। अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट को लिखते समय पूरी कोशिश की हैं।

की हम आपको Zepto Delivery Boy से सबंधित सभी टॉपिक के बारे में बता सके ,

लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपको लगता हैं की इस पोस्ट में कोई प्वाइंट हमसे छूट गया हैं।

या आपके मन में अभी भी Zepto Delivery Boy Kaise Bane से सबंधित सवाल हैं, तो आप हमे उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम 15 मिनट के अंदर अंदर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देंगे ।

FAQ – Zepto Delivery Boy

Zepto Delivery Partner rate card

Zepto डिलीवरी बॉय के जॉब में आपको एक ऑर्डर डिलीवर करने पर ₹15 से ₹25 दिया जाता हैं। इसके आलावा अगर आप ज्यादा Groceries डिलीवर करते हैं, तो आपको कंपनी के तरफ से इंसेंटिव भी मिलता हैं।

क्या साइकिल से Zepto में डिलीवरी का काम कर सकते हैं?

बिलकुल , Zepto में आप साइकिल के जरिए भी डिलीवरी का काम कर सकते हैं, इसके आलावा अगर आपके पास साइकल नही हैं तो आप पैदल चलकर भी डिलीवरी का काम कर सकते हैं।

क्या मैं Zepto मे पार्ट टाइम डिलीवरी का काम कर सकता हैं।

बिलकुल आप Zepto में पार्ट टाइम भी डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं, पार्ट टाइम में आपको 3 से 5 घंटे तक डिलीवरी का काम करना होता हैं, वही Full Time में आपको 9 घंटे तक काम करना होता हैं।

मुझे Zepto डिलीवरी बॉय बनाना हैं, मुझे क्या करना चाहिए

अगर आप Zepto डिलीवरी बॉय बनना चाहते हैं, तो प्ले स्टोर से आप Zepto Delivery Partner App को डाउनलोड कर लीजिए , क्योंकि इसी App के जरिए आप Zepto में डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ।

क्या Zepto Delivery Boy का जॉब हर शहर में मौजूद हैं।

नही Zepto अपना सर्विस अभी सिर्फ इन शहरों में दे रहा हैं, गाजियाबाद , नोएडा , बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली , गुड़गाँव, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे , आपको डिलीवरी बॉय का जॉब भी इन्ही शहरो में मिलेगा ।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment