2023 में Meesho Delivery Boy कैसे बने – (21000+ सैलरी )

4.8/5 - (5 votes)

मीशो में डिलीवरी बॉय कैसे बने – आज के समय में मेरे ख्याल से गाँव में रहकर पैसा कमाने का सबसे आसान तरिका हैं, किसी कंपनी के लिए Delivery Boy का काम करना , क्योंकि पहले के समय में जहाँ केवल शहर के लोग ही Online Shopping करते थे |

वही आज के समय में गाँव के लोग भी ऑनलाइन शौपिंग करने लगे हैं, अब दोस्तों अगर आप हमारे इस Blog के Reguler Reader हैं, तो आपको शायद मालूम ही होगा की हम इस Blog पर आपको हमेशा Delivery Boy के जॉब से सबंधित सभी जानकारी को देते रहते हैं |

उदहारण के लिए हमने अपने इस Blog पर Amazon Delivery Boy Kaise Bane से लेकर Zomato Delivery Boy कैसे बने तक के बारे में ज़ानकारी दी हैं |

Meesho Delivery Boy Kaise Bane

और आज उसी कड़ी में हम आपको Meesho Delivery Boy Kaise Bane के बारे में बताने वाले हैं, अब दोस्तों अगर आप Online Shopping करते हैं, तो आप Meesho का नाम तो जरुर जानते होंगे, जहाँ पर आपको कम दाम पर अच्छे Quality का समान मिल जाता हैं |

आपको बता दे की हम इस पोस्ट में आपको Meesho Delivery Boy बनने के कुल 2 तरीको के बारे में बताने वाले हैं, आप किसी भी एक तरीके को Follow करके Meesho में डिलीवरी बॉय का जॉब पा सकते हैं ,

इसके आलवा हम इस पोस्ट में आपको Meesho Delivery Boy Salary, से लेकर Meesho Delivery job contact number के बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं, तो अगर आप सच में Meesho में Delivery Boy का Job पाना चाहते हैं, तो बस आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढने की जरुरत हैं |

Meesho में Delivery Boy कैसे बने

आपको बता दे की Meesho अपने डिलीवरी का पूरा काम Xpressbees और Ecomexpress जैसे Delivery Service देने वाली Company से करवाती हैं, तो इसलिए अगर आप Meesho में डिलीवरी बॉय का जॉब पाना चाहते हैं, तो आप इन कंपनी के वेबसाइट के Career Page पर जाकर बड़े ही आसानी से Meesho Delivery Boy बनने के लिए Online Apply कर सकते हैं |

बस Apply करने के लिए आपको इन Company के नाम के साथ Career शब्द को जोड़कर Google में सर्च करना हैं, इसके बाद आप पहली वेबसाइट पर जाकर Meesho Delivery Boy बनने के लिए Online Apply कर सकते हैं |

Meesho Delivery Boy Job Online Apply

अब दोस्तों जैसा कि हमने आपको उपर बताया हैं, की Ecomexpress के साथ भी Meesho अपना पैकेज डिलीवर करता हैं, तो अगर हम Meesho में डिलीवरी बॉय बनाना चाहते हैं, तो हम Ecomexpress के वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन Apply कर सकते हैं |

अब जैसे की मैं खुद Ecomexpress के जरिये Meesho में Delivery Boy बनना चाहता हूँ, तो इसके लिए सबसे पहले मैं तो इस Company के नाम को Google पर Search करके इसके Official Website पर जाऊँगा |

अब जब मैं इस Company के Website पर चला जाउँगा, तो इसके बाद मुझे यहाँ पर Career या ऊपर दिख रहे, Earn As ESP के आप्शन पर क्लिक करूँगा |

MEESHO%20DELIVERY%20BOY.webp?AWSAccessKeyId=cloudconvert production&Expires=1682598489&Signature=lHdIJN1%2BWhqIcaRURh4G2xBpNxQ%3D&response content disposition=inline%3B%20filename%3D%22MEESHO%20DELIVERY%20BOY

,

अब जैसे ही हम Earn With ESP के आप्शन पर क्लिक किया हैं, तो हमारे समाने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा, जिसमे हमको Ecomexpress के द्वारा Meesho में Delivery Boy का जॉब करने का मौका मिल रहा हैं, तो अब Ecomexpress के द्वारा Meesho में Delivery Boy बनने के लिए हम यहाँ Join Now के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

Meesho Delivery Boy Jobs

अब जैसे की हमने यहा Join Now के आप्शन पर क्लिक कर दिया हैं, तो इसके बाद मुझे एक छोटा सा Form भरने का आप्शन मिल रहा हैं, जिसमे मेरा मोबाइल नंबर , पिन कोड ( जहाँ में डिलीवरी का काम करना चाहता हूँ ) और वहां टाइप के बारे में पूछा जाता हैं |

Meesho Delivery Boy Kaise Bane

अब यहाँ पर सभी जानकारी को भरने के बाद आपको निचे Get The App के आप्शन पर क्लिक कर दूंगा, इसके बाद मेरे मोबाइल में Ecomexpress का एक App Download हो जायेगा, जिसके जरिये में Meesho में Delivery Boy बनने के लिए ऑनलाइन Apply कर सकता हूँ |

चलिए दोस्तों आप Ecomexpress App के द्वारा आसानी से Meesho में Delivery Boy का Job को पा सके, इसके लिए हम यहाँ एक Guide Video के द्वारा समझा रहे हैं, की आखिर किस तरह से आप Ecomexpress App के जरिये Delivery Boy बनने के लिए Online Apply कर सकते हैं |


यह भी पढ़े

Meesho में Delivery Boy का जॉब पाने का दूसरा तरीका

अगर आप चाहे तो Meesho में डिलीवरी बॉय का जॉब पाने के लिए अपने नजदीकी Meesho Logistic Service के ऑफिस में जाकर मीशो में डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए पूछताछ कर सकते हैं, या आप गूगल पर Meesho Delivery Boy Job Near Me कीवर्ड को सर्च करके |

पहले वाले Website पर जाकर इसके लिए Online Apply कर सकते हैं,

अपने नजदीकी Logistic Service देने वाली कंपनी के बारे में कैसे पता करे

अब बात आई कि आखिर अपने नजदीकी Logistic Service देने वाली कंपनी का पता कैसे लगाएं | तो इसके दो तरीके पहला आप गूगल पर सर्च करे Meesho Delivery Boy Jobs Near Me तो इसके बाद आपको अपने नजदीकी शहर में Meesho के जितने भी जॉब्स होंगे वो लिस्ट के रूप में आपके सामने आ जाएंगे |

इसके बाद आप किसी भी एक लिस्ट पर क्लिक करके apply now के ऑप्शन पर क्लिक करके Meesho में डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

मीशो डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है?

आपको बता दे की मीशो डिलीवरी बॉय की सैलरी लगभग 15000 से लेकर 20000 रूपए के बीच होती हैं, इसके आलवा अगर डिलीवरी बॉय Overtime तक काम करता हैं, तो उसे कुछ और रूपए दिए जाते हैं, यानि कुल मिलाकर मीशो डिलीवरी बॉय की सैलरी लगभग 15000 से लेकर 25000 रूपए तक होती हैं |

यह भी पढ़े

आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह आर्टिकल जिसमे हमने आपको Meesho Me Delivery Boy Kaise Bane के बारे में बताया हैं, वो आपको बहुत पसंद आयी होगी, अगर सच कहूँ तो हमने अपने तरफ से पुरी कोशिश की हैं, की आपको यह अच्छे से बता सकू, की आखिर कोई भी आदमी किस तरह से Meesho में Delivery Boy का जॉब को कर सकता हैं |

अब आखिर में दोस्तों हम यही कहना चाहते हैं, की अगर आप एक बेरोजगार व्यक्ति हैं, या अगर आप कही जॉब कर रहे हैं, और अपने जॉब के साथ साथ Part Time काम करके कुछ Extra पैसे कमाना चाहते हैं, तो Meesho Delivery Boy का जॉब आपके लिए एक Best Option हो सकता हैं |

अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Meesho Delivery Boy Job से सबंधित सारे सवालों के जबाब दे दिए हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम या हमारी टीम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देगी |

बाकी दोस्तों आप यहाँ नीचे मीशो डिलीवरी बॉय जॉब से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, ज्ञीश्र४ लोगो के द्वारा अक्सर पूछा जाता हैं |

FAQ – Meesho Delivery Boy से सम्बंधित कुछ सवाल

Meesho में Delivery Boy की सैलरी कितनी हैं?

Meesho Delivery Boy महीने के 15000 से लेकर 25000 की कमाई कर लेता है क्योंकी डिलीवरी बॉय जितना अधिक समय तक काम करेगा उतना ही अधिक पैसे भी कमा पायेगा.

Meesho में डिलीवरी बॉय बनने के लिए योग्यता क्या हैं?

Meesho में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होने चाहिए, इसके साथ ही आपका दसवी पास होना जरुरी है तभी आप Meesho में डिलीवरी बॉय बन सकते हैं.

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

15 thoughts on “2023 में Meesho Delivery Boy कैसे बने – (21000+ सैलरी )”

Leave a Comment