DCA Course क्या हैं? DCA के बाद जॉब, सैलरी पुरी जानकारी

4.3/5 - (49 votes)

Dca Course Kya Hai – अगर आप भी अपने भविष्य को लेकर काफी चिंता में है और सोच रहे है की आखिर आपके भविष्य के लिए कौन सा कोर्स बढ़िया रहे और ऐसे में लोग आपको DCA Course को करने के लिए कह रहे है तो क्या आपको यह कोर्स करना चाहिए।

इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको DCA Course In Hindi के बारे में बताने वाला हूं जैसे DCA Course क्या हैं? और आप इस कोर्स को किस प्रकार कर सकते है? और कोर्स करने के बाद आपको Job कैसे मिलेगी उसकी भी जानकारी देने वाले है तो इसे अंत तक ज़रूर पढ़े।

image 14
DCA Course से समबधित सभी जानकारी  
 
अनुक्रम दिखाए

DCA कोर्स क्या हैं? What is dca course in hindi

DCA यानी (Diploma in computer application ) एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स होता है। यह कोर्स पूरे 6 महीने से 1 साल का होता हैं। जिसमे आपको Computer से संबंधित बहुत से चीज को सिखाया जाता है। जैसे – MS Office, Operating System, Internet Application और भी बहुत प्रकार के विषय को इस डिप्लोमा कोर्स में कराया जाता है।

निचे आप Dca Course का Shorts Details टेबल के माध्यम से देख सकते हैं ”

मुख्यबिंदुविवरण
Name Of Courses (कोर्स का नाम)DCA
Full Form (डीसीए का फुल फॉर्म)Diploma In Computer Application
Course Duration (डीसीए कोर्स की अवधि) 6 महीने से 1 साल
Fees (डीसीए कोर्स का फीस)5000 से 25000 ( पुरी अवधि के लिए )
Job Opportunities (डीसीए के बाद नौकरी)Yes, Computer Operator, Data Entry, etc
About Dca Courses

 

DCA Course Eligibility – DCA कोर्स की योग्यता

DCA के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार है –

  • 10 वी पास करना जरुरी हैं |
  • उम्र का कोई लिमिट नहीं है।
  • इसके अलावा कोई भी शर्त नहीं है

DCA Course Fees – फीस कितनी है?

DCA करने का Fees हर जगह पर अलग होता है। आपसे Fees कितना लिया जाएगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस University या Collage में पढ़ रहे है। फिर भी आपको इस कोर्स के लिए 5000 से 25000 तक फ़ीस दिया जाता हैं।

वैसे अगर आप किसी और बड़े कॉलेज में इस कोर्स को करते है तो आपको लाखो रुपए तक का फीस भी देना पद सकता है।

DCA Course Duration – DCA Course की अवधि कितनी है?

DCA का 6 महीने से 1 साल का Duration होता है। DCA Course की अवधि इस बात पर भी निर्भर करता हैं की आप कोर्से करते समय कितना जल्दी से कंप्यूटर को समझते हैं , यानी आप जितना जल्दी DCA के Syllabus को कितना जल्दी पूरा करते हैं |

DCA Course में क्या पढाया जाता हैं.

  • Introduction of computer
  • MS Office
  • Operating System
  • Internet Explorer
  • Programming Language
  • Data Management
  • Web Technologies
  • Coral draw
  • Multimedia
  • Photoshop
  • Tally ERP 9
  • IT Security

DCA Course Syllabus

इस कोर्स के syllabus को दो सेमेस्टर में बात गया है. जो की कुछ इस प्रकार है.

DCA Course Syllabus – Semester 1
           The fundamentals of Computer & Window
          Window, Setting & Accessories
          Handle Multiple files
          Networking Concept
          Multimedia
DCA Course Semester 2 Syllabus
          Window & Web Browsers
          Manipulation of Sheets
          Computer Communication
          Database Management System
          the Internet & its Usage
          Financial Accounting
           The Computer Communication & Internet

DCA Course job oppurtinities – डीसीए करने के बाद नौकरी

DCA करने के बाद आपको बहुत प्रकार के Job oppurtinities मिल जाते है जो इस प्रकार हैं 

1. Computer Operator 

आपको DCA करने के बाद किसी भी कंपनी में आसानी से Computer Operator का जॉब मिल जाता हैं. यह किसी भी कंपनी में Computer पर होने वाले सारें कामो को करता हैं.

2. Web Designer

किसी भी Website को Desgin करना एक Web Designer का काम होता है. अगर आप इस कोर्स को अच्छे तरीके से पढ़ते है तो आप Web Designer की जॉब को आसानी से पा सकते हैं. TCS, Infosys, Google जैसी बहुत सारें कंपनी है. जिसमे आप Web Designer का जॉब ले सकते हैं.

3. Accountant

आपको किसी कंपनी का Accountant भी बनाया जा सकते है. इसमें आपको उस कंपनी के द्वारा होना वाले Financial Activity को Manage करना होता है. अगर आपको इस Job को पाना है तो Tally और Excel जैसे सॉफ्टवेयर में अच्छे से सीखे।

4. Software Developer

आपको यह कोर्स करने के बाद Software Developer का जॉब भी मिल सकती है। इसमें आपको सॉफ्टवेयर को बनाना और टेस्ट करना होता है। अगर आप डीसीए कोर्स के मदद से सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना चाहते है तो आपको  Programming Language सीखने पर अधिक ध्यान होना चाहिए।

DCA Course करने के बाद ऑनलाइन करियर

DCA Course को करने के बाद आप अपना करियर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भी बना सकते हैं, इसके लिए आप Freelancing कर सकते हैं तथा ऑनलाइन दुसरो लोगो के लिए डाटा एंट्री जैसे कामो को करके हर दिन कम से कम 1500 रूपए आसानी से कमा सकते हैं | अगर आपको Freelancing के बारे में पता नहीं हैं तो आप निचे दिए गए पोस्ट को पढ़ सकते हैं |

इसके अलावा जब आप DCA Course पूरा कर लेते है तो आपको कंप्यूटर के बारे में काफी अच्छी जानकारी हो जाती है, जिसके कारण ही आप एक Computer Repairing Shop & Computer Accessories Part को Sell करने वाली एक दुकान खोल सकते हैं।

अगर आप शहरी क्षेत्र में इस प्रकार के काम को करते है, तो महीने की अच्छी खासी कमाई आप अपने दुकान से कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

Salary After DCA Course – DCA Course के बाद सैलरी

DCA Course करने के बाद आपको किसी भी कंपनी में कम से कम 15000 रुपए मिलते है। जिसके बाद अगर आप उसी कंपनी में काम करते रहे तो आपकी सैलरी 50000 रुपए और इससे अधिक भी हो सकती है।

DCA कोर्स कैसे करे – How to do DCA Course

DCA कोर्स को करने के लिए आप अपने शहर में DCA Course करवाने वाली इंस्टिट्यूट के बारे में पता लगाना है. अगर आपको इंस्टिट्यूट पता न हो तो आप गूगल पर “DCA Institute near me” सर्च कर सकते है. 

वहां पर आपको बहुत सारे Institute मिल जायेंगे. आप उनमें से किसी भी इंस्टिट्यूट में जाना है और वहां पर DCA Course details को ले लेना है. जिसके बाद आप Institute के द्वारा लिए जाने वाले Fees को देकर कॉलेज को ज्वाइन कर सकते हैं.

आवेदन करते समय इस बात का ध्यान ज़रुर रखे की आपके पास 12वी का सर्टिफिकेट और साथ ही में पासपोर्ट साइज़ फोटो हो जिससे आपको रजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत न हो.

Best Institute For DCA Course 

  • University of allahabad
  • University of madras, chennai
  • Rohtak Institute Of Calcutta, Kolkata
  • Aligarh Muslim University, Aligarh
  • Gujrat University

DCA Course करने के फायदे – Benefits Of DCA Course In Hindi

  1. DCA Course करने के बाद आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हो जाती है. जिसके बाद आपको नौकरी मिलने में आसानी हो जाती है.
  2. अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना कंप्यूटर की दुकान भी खोल सकते हैं. और इसके मदद से घर बैठे पैसा भी कमा सकते हैं.
  3. अगर आप इस कोर्स को करते है तो आपको अपने दोस्तों में अपना Knowledge दिखा कर अपने दोस्तों के नजरो में अपना रुतबा बना सकते हैं साथ ही अगर आप कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहते है तो यह आपके लिए कोर्स काफी ज़रुरी हैं.
  4. Dca Course को करने के बाद आप Freelamcing Website के माध्यम से Online Job भी कर सकते हैं |

Dca Course Exam Question & Answer

यहां आप DCA Exam में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल तथा उसके जवाब को पढ़ सकते हैं , इसके अलावा अगर आप DCA Exam मैं पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Question & Answer के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमने आपकी सुविधा के लिए निचे Dca Exam में पूछे गए Question का Pdf दिया हैं |

आप इस PDF को Download करके Dca Exam में पूछे जाने वाले Important Question के बारे में जान सकते हैं |

Dca QuestionAnswer
Computer Full FormCommonly Operated Machine Particularly Used In Trade, Education, And Research
CAD Full FormComputer-Aided Design
Founder Of Google?Larry Page And Sergey Brin
Lan Full FormLocal Area Network
Wan Full FormWide Area Network
Windows Copy ShortcutCtrl + C

Dca के बाद क्या कर सकते हैं?

Dca करने के बाद आप ADCA या CCC जैसे हाई लेबल कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं या आप किसी कंपनी में कंप्यूटर से संबंधित जॉब कर सकते हैं |

DCA के बाद कौन सा कोर्स करें?

Dca करने के बाद आप ADCA, Tally, CCC जैसे कंप्यूटर कोर्स को कर सकते हैं लेकिन आप कंप्यूटर साइंस से अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप BCA (bachelor of computer application) जैसे डिग्री कोर्स कर सकते हैं |

Dca Course आसान है या मुश्किल 

dca course बहुत ही आसन है, इसके Syllabus भी काफी अच्छे है, जिन्हें कोई साधारण व्यक्ति भी आसानी से समझ सकता हैं.

Dca के बाद Data Entry Operator की जॉब मिल सकती है 

जी हाँ, अगर आपने DCA Computer Course को कर लिया है तो आप आसानी से कही भी Data Entry ऑपरेटर का जॉब मिल सकता है. dca करने के बाद बहुत से कंप्यूटर से संबंधित जॉब मिलने में आसानी होती हैं.

DCA Government Institute से करे या Private Institute

अगर आप Govt Institute से DCA Course करते है तो उसे ज्यादा सम्मान दिया जाता हैं, इसलिए अगर आपको Government Institute से DCA करने का मौक़ा मिल रहा है तो जरुर करे.

FAQ – Related to DCA Course –

Is DCA course is best for beginners?

अगर आप Beginner भी है तो आपके लिए DCA कोर्स काफी अच्छा आप्शन रहेगा क्योंकी इसमें आपको basic के साथ ही Advance लेवल की भी बहुत सारें चीज सिखाई जाती हैं.

DCA करने की फीस कितनी हैं?

अगर आप DCA  Course करना चाहते है तो इसके लिए आपको Approx. 5000 से लेकर 25000 तक fees देना पद सकता हैं. 

DCA Full Form

DCA का full Form Diploma In Computer Application होता है।

डीसीए कोर्स करने के बाद नौकरी कैसे प्राप्त करे

इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी कंपनी से संपर्क कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन नौकरी धुंध रहे है तो Job For DCA Course Candiate Search कर सकते हैं।

क्या मैं 12वीं के बाद डीसीए कर सकता हूं?

हां आप 12वीं के बाद भी DCA कर सकते हैं

DCA क्यों करते हैं?

हमें Dca क्यों करना चाहिए इसे समझे – आज के समय में एक अच्छी नौकरी के करने के लिए कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है, जो व्यक्ति DCA Course लेता है उसे कंप्यूटर का Basic का पूरा ज्ञान हो जाता है यही कारण है कि हमें आज के समय में Dca Course को कर लेना चाहिए

क्या मैं 6 महीने में डीसीए कर सकता हूं?

हाँ आप Dca Course को 6 महीने के अन्दर पूरा कर सकते हैं.

DCA कब कर सकते हैं?

हम Dca 10 वी या 12 वी की पढाई पूरा करने के बाद कर सकते हैं, अधिकत स्टूडेंट DCA Course को 10 वी की पढाई पूरा करने के बाद करते हैं |

DCA Course – Video Guide



अंतिम शब्द – DCA Course In Hindi

आज आपने जाना की DCA Course In Hindi . डीसीए कोर्स क्या है? (What is DCA Course). ऐसे में मेरी सलाह रहेगी की आपको DCA Course को अवश्य करना चाहिए क्योंकी इसमें आपको Career Oppurtunity भी काफी अच्छा मिल जाता हैं.

अगर आपको इस कोर्स से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो हमसे कमेंट में पूछ सकते है. हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे और यदि आप किसी अन्य कोर्स की जानकारी हमारे वेबसाइट पर नहीं मिले तो हमसे कमेंट में उस कोर्स के ऊपर आर्टिकल लाने के लिए सुझाव दे सकते हैं.

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

29 thoughts on “DCA Course क्या हैं? DCA के बाद जॉब, सैलरी पुरी जानकारी”

Leave a Comment