Dca Course Kya Hai – अगर आप भी अपने भविष्य को लेकर काफी चिंता में है और सोच रहे है की आखिर आपके भविष्य के लिए कौन सा कोर्स बढ़िया रहे और ऐसे में लोग आपको DCA Course को करने के लिए कह रहे है तो क्या आपको यह कोर्स करना चाहिए।
इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको DCA Course In Hindi के बारे में बताने वाला हूं जैसे DCA Course क्या हैं? और आप इस कोर्स को किस प्रकार कर सकते है? और कोर्स करने के बाद आपको Job कैसे मिलेगी उसकी भी जानकारी देने वाले है तो इसे अंत तक ज़रूर पढ़े।
DCA कोर्स क्या हैं? What is dca course in hindi
DCA यानी (Diploma in computer application ) एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स होता है। यह कोर्स पूरे 6 महीने से 1 साल का होता हैं। जिसमे आपको Computer से संबंधित बहुत से चीज को सिखाया जाता है। जैसे – MS Office, Operating System, Internet Application और भी बहुत प्रकार के विषय को इस डिप्लोमा कोर्स में कराया जाता है।
निचे आप Dca Course का Shorts Details टेबल के माध्यम से देख सकते हैं ”
मुख्यबिंदु | विवरण |
---|---|
Name Of Courses (कोर्स का नाम) | DCA |
Full Form (डीसीए का फुल फॉर्म) | Diploma In Computer Application |
Course Duration (डीसीए कोर्स की अवधि) | 6 महीने से 1 साल |
Fees (डीसीए कोर्स का फीस) | 5000 से 25000 ( पुरी अवधि के लिए ) |
Job Opportunities (डीसीए के बाद नौकरी) | Yes, Computer Operator, Data Entry, etc |
DCA Course Eligibility – DCA कोर्स की योग्यता
DCA के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार है –
- 10 वी पास करना जरुरी हैं |
- उम्र का कोई लिमिट नहीं है।
- इसके अलावा कोई भी शर्त नहीं है
DCA Course Fees – फीस कितनी है?
DCA करने का Fees हर जगह पर अलग होता है। आपसे Fees कितना लिया जाएगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस University या Collage में पढ़ रहे है। फिर भी आपको इस कोर्स के लिए 5000 से 25000 तक फ़ीस दिया जाता हैं।
वैसे अगर आप किसी और बड़े कॉलेज में इस कोर्स को करते है तो आपको लाखो रुपए तक का फीस भी देना पद सकता है।
DCA Course Duration – DCA Course की अवधि कितनी है?
DCA का 6 महीने से 1 साल का Duration होता है। DCA Course की अवधि इस बात पर भी निर्भर करता हैं की आप कोर्से करते समय कितना जल्दी से कंप्यूटर को समझते हैं , यानी आप जितना जल्दी DCA के Syllabus को कितना जल्दी पूरा करते हैं |
DCA Course में क्या पढाया जाता हैं.
- Introduction of computer
- MS Office
- Operating System
- Internet Explorer
- Programming Language
- Data Management
- Web Technologies
- Coral draw
- Multimedia
- Photoshop
- Tally ERP 9
- IT Security
DCA Course Syllabus
इस कोर्स के syllabus को दो सेमेस्टर में बात गया है. जो की कुछ इस प्रकार है.
DCA Course Syllabus – Semester 1 |
---|
The fundamentals of Computer & Window |
Window, Setting & Accessories |
Handle Multiple files |
Networking Concept |
Multimedia |
DCA Course Semester 2 Syllabus |
---|
Window & Web Browsers |
Manipulation of Sheets |
Computer Communication |
Database Management System |
the Internet & its Usage |
Financial Accounting |
The Computer Communication & Internet |
DCA Course job oppurtinities – डीसीए करने के बाद नौकरी
DCA करने के बाद आपको बहुत प्रकार के Job oppurtinities मिल जाते है जो इस प्रकार हैं
1. Computer Operator
आपको DCA करने के बाद किसी भी कंपनी में आसानी से Computer Operator का जॉब मिल जाता हैं. यह किसी भी कंपनी में Computer पर होने वाले सारें कामो को करता हैं.
2. Web Designer
किसी भी Website को Desgin करना एक Web Designer का काम होता है. अगर आप इस कोर्स को अच्छे तरीके से पढ़ते है तो आप Web Designer की जॉब को आसानी से पा सकते हैं. TCS, Infosys, Google जैसी बहुत सारें कंपनी है. जिसमे आप Web Designer का जॉब ले सकते हैं.
3. Accountant
आपको किसी कंपनी का Accountant भी बनाया जा सकते है. इसमें आपको उस कंपनी के द्वारा होना वाले Financial Activity को Manage करना होता है. अगर आपको इस Job को पाना है तो Tally और Excel जैसे सॉफ्टवेयर में अच्छे से सीखे।
4. Software Developer
आपको यह कोर्स करने के बाद Software Developer का जॉब भी मिल सकती है। इसमें आपको सॉफ्टवेयर को बनाना और टेस्ट करना होता है। अगर आप डीसीए कोर्स के मदद से सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना चाहते है तो आपको Programming Language सीखने पर अधिक ध्यान होना चाहिए।
DCA Course करने के बाद ऑनलाइन करियर
DCA Course को करने के बाद आप अपना करियर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भी बना सकते हैं, इसके लिए आप Freelancing कर सकते हैं तथा ऑनलाइन दुसरो लोगो के लिए डाटा एंट्री जैसे कामो को करके हर दिन कम से कम 1500 रूपए आसानी से कमा सकते हैं | अगर आपको Freelancing के बारे में पता नहीं हैं तो आप निचे दिए गए पोस्ट को पढ़ सकते हैं |
इसके अलावा जब आप DCA Course पूरा कर लेते है तो आपको कंप्यूटर के बारे में काफी अच्छी जानकारी हो जाती है, जिसके कारण ही आप एक Computer Repairing Shop & Computer Accessories Part को Sell करने वाली एक दुकान खोल सकते हैं।
अगर आप शहरी क्षेत्र में इस प्रकार के काम को करते है, तो महीने की अच्छी खासी कमाई आप अपने दुकान से कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
Salary After DCA Course – DCA Course के बाद सैलरी
DCA Course करने के बाद आपको किसी भी कंपनी में कम से कम 15000 रुपए मिलते है। जिसके बाद अगर आप उसी कंपनी में काम करते रहे तो आपकी सैलरी 50000 रुपए और इससे अधिक भी हो सकती है।
DCA कोर्स कैसे करे – How to do DCA Course
DCA कोर्स को करने के लिए आप अपने शहर में DCA Course करवाने वाली इंस्टिट्यूट के बारे में पता लगाना है. अगर आपको इंस्टिट्यूट पता न हो तो आप गूगल पर “DCA Institute near me” सर्च कर सकते है.
वहां पर आपको बहुत सारे Institute मिल जायेंगे. आप उनमें से किसी भी इंस्टिट्यूट में जाना है और वहां पर DCA Course details को ले लेना है. जिसके बाद आप Institute के द्वारा लिए जाने वाले Fees को देकर कॉलेज को ज्वाइन कर सकते हैं.
आवेदन करते समय इस बात का ध्यान ज़रुर रखे की आपके पास 12वी का सर्टिफिकेट और साथ ही में पासपोर्ट साइज़ फोटो हो जिससे आपको रजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत न हो.
Best Institute For DCA Course
- University of allahabad
- University of madras, chennai
- Rohtak Institute Of Calcutta, Kolkata
- Aligarh Muslim University, Aligarh
- Gujrat University
DCA Course करने के फायदे – Benefits Of DCA Course In Hindi
- DCA Course करने के बाद आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हो जाती है. जिसके बाद आपको नौकरी मिलने में आसानी हो जाती है.
- अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना कंप्यूटर की दुकान भी खोल सकते हैं. और इसके मदद से घर बैठे पैसा भी कमा सकते हैं.
- अगर आप इस कोर्स को करते है तो आपको अपने दोस्तों में अपना Knowledge दिखा कर अपने दोस्तों के नजरो में अपना रुतबा बना सकते हैं साथ ही अगर आप कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहते है तो यह आपके लिए कोर्स काफी ज़रुरी हैं.
- Dca Course को करने के बाद आप Freelamcing Website के माध्यम से Online Job भी कर सकते हैं |
Dca Course Exam Question & Answer
यहां आप DCA Exam में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल तथा उसके जवाब को पढ़ सकते हैं , इसके अलावा अगर आप DCA Exam मैं पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Question & Answer के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमने आपकी सुविधा के लिए निचे Dca Exam में पूछे गए Question का Pdf दिया हैं |
आप इस PDF को Download करके Dca Exam में पूछे जाने वाले Important Question के बारे में जान सकते हैं |
Dca Question | Answer |
---|---|
Computer Full Form | Commonly Operated Machine Particularly Used In Trade, Education, And Research |
CAD Full Form | Computer-Aided Design |
Founder Of Google? | Larry Page And Sergey Brin |
Lan Full Form | Local Area Network |
Wan Full Form | Wide Area Network |
Windows Copy Shortcut | Ctrl + C |
Dca के बाद क्या कर सकते हैं?
Dca करने के बाद आप ADCA या CCC जैसे हाई लेबल कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं या आप किसी कंपनी में कंप्यूटर से संबंधित जॉब कर सकते हैं |
DCA के बाद कौन सा कोर्स करें?
Dca करने के बाद आप ADCA, Tally, CCC जैसे कंप्यूटर कोर्स को कर सकते हैं लेकिन आप कंप्यूटर साइंस से अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप BCA (bachelor of computer application) जैसे डिग्री कोर्स कर सकते हैं |
Dca Course आसान है या मुश्किल
dca course बहुत ही आसन है, इसके Syllabus भी काफी अच्छे है, जिन्हें कोई साधारण व्यक्ति भी आसानी से समझ सकता हैं.
Dca के बाद Data Entry Operator की जॉब मिल सकती है
जी हाँ, अगर आपने DCA Computer Course को कर लिया है तो आप आसानी से कही भी Data Entry ऑपरेटर का जॉब मिल सकता है. dca करने के बाद बहुत से कंप्यूटर से संबंधित जॉब मिलने में आसानी होती हैं.
DCA Government Institute से करे या Private Institute
अगर आप Govt Institute से DCA Course करते है तो उसे ज्यादा सम्मान दिया जाता हैं, इसलिए अगर आपको Government Institute से DCA करने का मौक़ा मिल रहा है तो जरुर करे.
Is DCA course is best for beginners?
अगर आप Beginner भी है तो आपके लिए DCA कोर्स काफी अच्छा आप्शन रहेगा क्योंकी इसमें आपको basic के साथ ही Advance लेवल की भी बहुत सारें चीज सिखाई जाती हैं.
DCA करने की फीस कितनी हैं?
अगर आप DCA Course करना चाहते है तो इसके लिए आपको Approx. 5000 से लेकर 25000 तक fees देना पद सकता हैं.
DCA Full Form
DCA का full Form Diploma In Computer Application होता है।
डीसीए कोर्स करने के बाद नौकरी कैसे प्राप्त करे
इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी कंपनी से संपर्क कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन नौकरी धुंध रहे है तो Job For DCA Course Candiate Search कर सकते हैं।
क्या मैं 12वीं के बाद डीसीए कर सकता हूं?
हां आप 12वीं के बाद भी DCA कर सकते हैं
DCA क्यों करते हैं?
हमें Dca क्यों करना चाहिए इसे समझे – आज के समय में एक अच्छी नौकरी के करने के लिए कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है, जो व्यक्ति DCA Course लेता है उसे कंप्यूटर का Basic का पूरा ज्ञान हो जाता है यही कारण है कि हमें आज के समय में Dca Course को कर लेना चाहिए
क्या मैं 6 महीने में डीसीए कर सकता हूं?
हाँ आप Dca Course को 6 महीने के अन्दर पूरा कर सकते हैं.
DCA कब कर सकते हैं?
हम Dca 10 वी या 12 वी की पढाई पूरा करने के बाद कर सकते हैं, अधिकत स्टूडेंट DCA Course को 10 वी की पढाई पूरा करने के बाद करते हैं |
DCA Course – Video Guide
अंतिम शब्द – DCA Course In Hindi
आज आपने जाना की DCA Course In Hindi . डीसीए कोर्स क्या है? (What is DCA Course). ऐसे में मेरी सलाह रहेगी की आपको DCA Course को अवश्य करना चाहिए क्योंकी इसमें आपको Career Oppurtunity भी काफी अच्छा मिल जाता हैं.
अगर आपको इस कोर्स से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो हमसे कमेंट में पूछ सकते है. हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे और यदि आप किसी अन्य कोर्स की जानकारी हमारे वेबसाइट पर नहीं मिले तो हमसे कमेंट में उस कोर्स के ऊपर आर्टिकल लाने के लिए सुझाव दे सकते हैं.
Dca करने के लिए ये जितने भी टिप्स बताया गया है, बहुत ही बेहतरीन, ऐसे ही लोगो को जानकारी देते रहिये
धन्याबद राकेश गुप्ता आपको डीसीए से संबंधित जानकारी मिल गई
Dca krna ka bad job kaisa milaga
Data entry, Photoshop, Se Sabandhit Job Milegi
aapka bahut bahut dhanyawad ki aapne dca course ke baare me etne ache se jankaari di hai sir.
Amit Kumar Thanks You
Hlo sir mai 11th ka student hu agar mare ko DCA ka course karna hoto mai kar sakta
Haan Aap Kar Sakte Hain
BA ke bad DCA ker sakte h kya
Haan Aap BA KE Baad Bhee DCA Kar Sakte Hain
sir mene suna hai ki bca ka course University se bhi or institute se bhi ker sakte hai na
jese DCA or pgdca hai or konsa course hoga jo bca ki tarha course hoga
Aap Bca ke Jagah Par B-Tech Kar Sakte Hain
भाईसाहब hame vi kisi kampni me nokri dilbado
Krishana Aap Jio Me Job Ke Liye Apply Kar Sakte Hain – 2023 में Jio Me Job Kaise Paye – (100% नौकरी मिलेगी)
Thank u
Sir ji mere institute me Dca course 6 month me complete karke diploma cartificate dekar kar bole ki aapka Dca course complete ho chuka hai kya iye sahi hai
Nahi Yah Sahi Nahi Hai
Kya yaha course me only basic ki hi knowledge de jayegi
DCA Course Basic Course Hai, Isame AAPKO Computer Or Uske Software Use Karke Ke Baare Me Jaankari Di Jayegi 😊😊
Mera question hai
Kya dca kr lene ke baad sharkari job mil skti hai ????????🤔🤔🤔🤔🤔
Plz answer me
Kewal DCA Karne Se Aapko Koi Government Job Nahi Mil Sakti Hain,
sir government job ke liye konsa course karna hoga jab DCA course complete ho chuka hoga to
Aap Kis Field Me Government Job Karna Chahate Hain
Hello
Work from home in phone
Koi job bataiye
आप हमारा पोस्ट ( घर बैठे जॉब कैसे पायें ( 13+ ऐसे जॉब्स जिसे आप घर से कर सकते हैं ) को पढ़िए
Sir namaste…
Jaise mai Hindi mideum ki student hun or mujhe DCA coarse krna hai..
To jab mai exam dungi to vo hindi me hoga ya fir English me..??
Please sir solve my doubt🙏
DCA Ka Exam Objective Question Puchhe Jaate Hain, Hindi English Dono Me,
Sir I am Sakshi notani from kolhapur. I will complete my DCA +Tally ERP 9 ON 20TH OF THIS MONTH.AFTER COMPLETING CAN I GET JOB EASILY?AND WHAT JOB CAN I GET AND ITS PAYMENT?
After doing DCA and Tally, you can get jobs related to computer operator, data entry, cashier, in these jobs you can get salary from 12000 to 20000, to get the job you can use mobile apps like Job Hai, Apna App. Can use,
We hope that you have got the answer to your question, if you have any other question, please consider it as your friend and ask the question.😎