2024 में जिओ में जॉब कैसे पायें ( ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई )

4.5/5 - (29 votes)

Jio Me Job Kaise Paye – क्या आप 2024 में इंडिया के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी JIO में जॉब करना चाहते हैं , तो यकीन मानिये दोस्तों आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत Helpful होने वाला हैं |

इस पोस्ट में हम आपको विस्तार पूर्वक बताएँगे , की आखिर कैसे आप जिओ में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ,

Jio Me Job Kaise Paye

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की जिओ में १ ऐसा भी जॉब हैं , जिसे आप घर बैठे ही कर सकते हैं , तो अगर आप एक Housewife या Students हैं , और घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल का Use करके जिओ में जॉब करना चाहते हैं |

तो समझ जाइये की आपको थोड़े समय में ही जिओ में पार्ट टाइम जॉब मिलने वाला हैं , जिसे आप घर बैठे ही कर सकते हैं ,

तो चलिए सबसे पहले हम आपको जिओ के इस Work From Home Jobs के बारे में बता देते हैं , इसके बाद हम आपको बताएँगे की कैसे आप जिओ कंपनी में मौजूद किसी भी जॉब को पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं |

Online Earning
अनुक्रम दिखाए

घर बैठे जॉब शुरू कीजिये😋

हमारे पास 15 से भी ज्यादा ऐसी कंपनी हैं , जो आपको तुरंत घर बैठे जॉब दे सकती हैं , इन कंपनी के जरिये आप

  • घर बैठे डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं ,
  • कॉलिंग के काम को कर सकते हैं ,
  • टाइपिंग का जॉब कर सकते हैं ,
  • कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं ,

जिओ में घर बैठे जॉब – Jio Work From Home Job In Hindi

जिओ कंपनी में जो Work From Hom Job हैं , उस जॉब का नाम Jio Customer Associate हैं , इस जॉब में आपको जिन जिओ यूजर्स का रिचार्ज खत्म हो गया हैं , उन्हें कॉल करके रिचार्ज कराने को कहना होता हैं ,

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह जॉब पुरे इंडिया में मौजूद हैं , आप किसी भी राज्य के किसी भी शहर में रहकर इस जॉब को घर बैठे कर सकते हैं |

अगर इस जॉब की योग्यता की बात करें , तो Jio Customer Associate का जॉब पाने के लिए आपकी Education Qualification 10th या 12th तक होना चाहिए ,

इसके साथ ही आप जिस एरिया में रहकर इस जॉब को करेंगे , वहां की Local Language आपको अच्छे तरीके से बोलना आना चाहिए,

उदाहरण के लिए अगर आप Jio के इस घर बैठे जॉब को बिहार के पटना में रहकर करना चाहते हैं, तो आप जानते हैं की पटना में रहने वाले लोग हिंदी के साथ साथ भोजपुरी भी बोला करते हैं |

तो आपको भोजपुरी भाषा का ज्ञान होना चाहिए, अगर आप पटना में रहकर जिओ के Jio Customer Associate को करना चाहते हैं,

चलिए अब हम आपको आगे बताते हैं , की आखिर जिओ कस्टमर एसोसिएट के जॉब में आपको कितनी सैलरी मिलती हैं , लेकिन सबसे पहले हम यह समझ लेते हैं की आखिर इस जॉब में आपको क्या काम करना होता हैं |

Jio Customer Associate के जॉब में आपको क्या करना होता हैं?

आपको बता दे की Jio के इस Customer Associate में आपको घर बैठे ही निम्नलिखित कामों को करना होता हैं, जो इस प्रकार हैं |

  • इस जॉब में आपको Jio के New Customers को Acquire करना होता हैं |
  • Jio Users के पास कॉल करके उनको Recharge Plan के बारे में बताना होता हैं |
  • Users के पास कॉल करके उनको Recharge करने को कहना होता हैं
  • जिओ यूजर्स का कोई सवाल हैं, तो उसका जबाब आपको देना होता हैं |
  • Jio के साथ Customers का Experience कैसा हैं, इसके बारे में आपको Customers से पूछना होता हैं |

यह भी पढ़िए

Jio Customer Associate / Overview Details

जिओ के जॉब का नामJio Customer Associate
Full Time / Part TimePart Time
LocationWork From Home Job
Qualification10th or 12th
Salary₹10000 से ₹15000
Official Websitehttps://careers.jio.com/

😍😍नोट कीजिए – दोस्त क्या आप घर बैठे बड़ी बड़ी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं, तो आज ही हमारे पोस्ट ” Ghar Baithe Job 2023 ” को पढ़कर , बड़े बड़े कंपनी में ऑनलाइन घर बैठे जॉब करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कीजिए |

Jio Customer Associate के जॉब में आपको कितनी सैलरी मिलेगी

अभी कुछ समय पहले ही मैं इस जॉब को NOIDA में रहकर कर रहा था , तो अगर मैं अपने अनुभव से बताऊ तो इस जॉब में आपको ₹10000 से ₹15000 तक की सैलरी मिलती हैं |

आपकी सैलरी हर महीने के अंत में आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट की जाती हैं |

कैसे पायें Jio Customer Associate का जॉब

इस जॉब को पाने के लिए आपको Jio Career के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा , अब वैसे तो दोस्तों हम यहाँ नीचे आपको बताएँगे की कैसे आप जिओ में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

लेकिन हम Jio Customer Associate के साथ साथ जिओ के बाकी जॉब के बारे में भी बताएँगे , इसलिए अगर आप केवल Jio Customer Associate का जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस जानना चाहते हैं ,

तो हमने अपने पोस्ट Work From Home Jobs In Jio – घर बैठे कर सकते हैं , जिओ में जॉब – बस ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई में इसके बारे में काफी अच्छे से बताया हैं ,

मैं आपको सलाह सलाह दूँगा , की अगर आपको जिओ के इस घर बैठे जॉब को करना हैं , तो आप इस पोस्ट को पढ़िए |

😎😎नोट कीजिए दोस्तों – दोस्तों क्या आप Typing करके रोजाना 500 से 600 रूपए कमाना चाहते हैं, तो बिलकुल देरी ना करके आप जल्दी से जल्दी हमारा पोस्ट ” Typing Karke Paise Kaise Kamaye ” को पढ़े |

जिओ में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ( Jio Me Job Kaise Paye )

अब दोस्तों यहाँ नीचे हम आपको STEP BY STEP बता रहे हैं , की आखिर कैसे आप जिओ में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

#1. सबसे पहले Jio Career के वेबसाइट पर चले जाएँ

आपको बता दे की Jio में Work From Home Job या किसी भी अन्य कैटेगरी का जॉब को पाने के लिए सबसे पहले आपको careers.jio.com के वेबसाइट पर जाना होगा, आपको बता दे की यह Jio का Official Career Website हैं , जहाँ से आप Jio Company का Job Requarment को Check करके उसे Online Apply कर सकते हैं |

तो अगर आप Jio में किसी भी जॉब को करने के लिए Online Apply करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको Jio Career के Website पर चले जाना हैं, जब आप इस Website पर आते हैं, तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Look आता हैं, जैसे की आप निचे दिए गए Guide Image में देख रहे हैं |

Jio Career Website Screenshots

जब आप इस Website पर चले जाते हैं, तो आपको सबसे ऊपर Right Side में Job का Icon मिलता हैं, बस Jio में Online Job Apply करने के लिए आपको इसी Job के Icon पर क्लिक कर देना हैं, जैसा की हमने आपको ऊपर दिए गए Guide Image में दर्शाया हैं |

#2. अब कैटेगरी जॉब के कैटेगरी को चुने

अब दोस्तों जब आप Job Icon पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपके सामने कुछ Job Category आ जाती हैं, साथ ही आपको Number के Format में यह भी लिखा रहता हैं, की आखिर इस कैटेगरी में कितने जॉब खाली हैं,

तो यहाँ पर आप जिओ में जिस भी कैटेगरी का जॉब करना चाहते हैं, आपको उस कैटेगरी पर क्लिक करना हैं, जैसे मान लीजिये की आपको Jio में Customer Care का जॉब यानि Call Centre का जॉब करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Customer Service के कैटेगरी पर क्लिक करेंगे |

वही अगर आप जिओ में Freelancer के तौर पर घर बैठे Work From Home Job को करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप आप Freelancer के कैटेगरी पर क्लिक करेंगे |

Jio Job Category

अब जैसे की हम जिओ में Freelancer का जॉब पाना चाहते हैं, तो इसके लिए मैं Freelancer के आप्शन पर क्लिक करूंगा, इसके बाद मेरे समाने कुछ Job List आ जायेगा , अब जैसे की हमने Freelancer के आप्शन पर क्लिक किया था, तो हमारे सामने कुछ इस प्रकार का Job List आ रहा हैं |

Jio Freelancers Job

अब यहाँ पर आपको यह देखना हैं, की कौन सा जॉब आपके City में मौजूद हैं, आप चाहे तो Left Side में मौजूद Filter का इस्तेमाल करके यह मालुम कर सकते हैं, की आखिर आपके City में कौन सी जॉब उपलब्ध हैं,

इसके बाद आपके सामने कुछ Job की लिस्ट आया जाएगी, जो आपके Search किये गए City में उपलब्ध होगी, इसके बाद आपको आप जिस भी Job को करना चाहते हैं, उसपर क्लिक करके आप बढ़ेंगे |

अब जैसे Work From Home कैटगरी में इस समय जिओ में सिर्फ Jio Customer Associate का ही जॉब मौजूद हैं, तो मैं इसी जॉब पर क्लिक करूंगा |

#3. Job Details को पढ़कर Apply Now के आप्शन पर क्लिक करें

जब आप किसी Job के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आता हैं, जिसमे आपको उस Job के बारे में सारी डिटेल्स को बताई जाती हैं, तो यहाँ पर आपको Carefully काफी अच्छे से सभी डिटेल्स को पढ़ना हैं |

इस PAGE में आपको यही भी बताया जाता हैं, की आखिर आप जिस Jio Job के लिए Online Apply कर रहे हैं, आखिर उस जॉब में आपको क्या क्या करना होगा , और आखिर इस जॉब को करने के लिए आपके पास कौन कौन से Education Qualifiction होना चाहिए |

अब जैसे की मैं Jio Career Website से Jio Customer Associate Job के लिए ऑनलाइन Apply कर रहा हूँ, तो यहाँ पर मुझे इस जॉब के बारे में सारी जानकारी मिल गई हैं |

Jio Job Details

अब दोस्तों जब आप Job Details को अच्छे तरीके पढ़ लेंगे, तो इसके बाद Job को Online Apply करने के लिए आपको सबसे निचे और Right Side में सबसे ऊपर आपको Apply Now का आप्शन मिल जायेगा, बस जॉब को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको इसी Option पर क्लिक कर देना हैं |

#4. अब एक Jio Career Account बनाये

जब आप Apply Now के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने एक Log In Page खुलकर आता हैं, जिसमे आपको अपना Email Id तथा Password डालकर Log In करना होता हैं, लेकिन जैसे की हम एक New Users हैं, और हमारे पास Jio Career का पहले से कोई Account नहीं हैं |

तो हम यहाँ New Users के आप्शन पर क्लिक करके सबसे पहले एक Jio Career Account बनायेंगे,

Create Jio Career Account

यहाँ पर अकाउंट बनाते समय आपको Personal Information, Education, Employment और Additional Details की जानकारी को देना होता हैं , यहाँ पर आपको अकाउंट बनाते समय आपको अपना Resume भी Upload करना होता हैं, तो आप पहले से Resume बनाकर तैयार जरुर कर ले |

#5. Account बनाने का बाद Apply Now करें

दोस्तों जब आप एक Jio Career Account को बना लेते हैं, तो इसके बाद फिर से आपको अपने जॉब को चुनकर Apply Now के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, एक बार जब आप Apply Now के आप्शन पर क्लिक कर देंगे, तो इसके बाद आपकी सारी डिटेल्स Jio Team के पास चली जाएगी |

एक बार जब आप जॉब के लिए ऑनलाइन Apply कर देंगे, तो इसके बाद अपने Application का Status देखने के लिए आप इसी वेबसाइट पर मौजूद My Application के आप्शन पर क्लिक करके अपने Job का Status भी देख सकते हैं |

Jio Job Application Status

ऐसा की मैंने खुद Jio में Jio Customer Associate के लिए Online Apply किया था, जिसका Status अभी ” In Progress ” में हैं |

#6. अब Jio के तरफ से Call या Mail आने का इंतज़ार करें

अब जब आप Jio में किसी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं, तो Apply करने के कुछ दिन बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर Jio Career Team के तरफ से Call या Mail आता हैं, जिसमे वो आपको बताते हैं, की आपको Job को कब से तथा किस तरह से Join करना हैं |

अब यहाँ पर अगर आपने Jio में Work From Home जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया हैं, तो हो सकता हैं, की आपका Video Call या Voice Call के जरिये Interview हो जाएँ |

लेकिन वही अगर आपने Jio के किसी बड़े पद के लिए Online Apply किया हैं, तो इस स्थिती में आपको Jio Office जाकर इंटरव्यू देना होगा |

आपको किस प्रकार तथा किस जगह इंटरव्यू को देना हैं, इसकी सुचना आपको पहले ही Jio Team आपके पास कॉल करके या मैसेज को भेजकर बता देती हैं |

अब जैसे की मैंने जिओ के ऐसे Job के लिए Online Apply किया हूँ, जिसे मैं Work From Home बड़े ही आसानी से कर सकता हैं, तो मेरा सबसे ज्यादा चांस हैं, की मेरा इंटरव्यू Voice Call के जरिये ही हो जाएँ |

लेकिन अगर आपने किसी ऐसे जॉब के लिए Online Apply किया हैं, जिसे केवल Jio Office में बैठकर ही किया जा सकता हैं, तो इसके लिए आपको Jio Office जाकर इंटरव्यू को देना होगा |

यह भी पढ़े

#7. Selection के बाद ट्रेनिंग प्राप्त करें

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया था, की जब आप Jio में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं, तो इसके कुछ दिनों के अन्दर अन्दर ही आपके पास Jio Team के पास कॉल आता हैं |

जिसमे अगर आपने Work From Home जॉब के लिए Apply किया हैं, तो इसका चांस अधिक हैं, की आपका हल्का फुल्का इंटरव्यू हो जो Voice Call पर ही ले लिया जाये , लेकिन अगर आपने कोई बड़े पद के जॉब के लिए ऑनलाइन Apply किया हैं |

तो इस स्थिती में आपको Jio Office जाकर जॉब को देना होगा, अब इन दोनों ही परिस्थिति में जब आपका Selection हो जाता हैं, तो इसके बाद आपको ट्रेनिंग दिया जाता हैं, आपकी ट्रेनिंग कितने समय तक चलेगा, और कहाँ आपका ट्रेनिंग होगा, यह इस बात पर डिपेंड करता हैं |

की आखिर आपने किस प्रकार के पद के लिए Online Apply किया हैं, अगर आपने Work Frome Home जॉब के लिए Jio में Apply किया हैं, तो हो सकता हैं की आपको कॉल पर या किसी YouTube Video के द्वारा घर बैठे ही ट्रेनिंग दी जाएँ |

वही अगर आपने Jio में किसी बड़े पद के Job के लिए Online Apply किया था, तो उस स्थिती में आपको Traning के लिए Jio Office जाना पड़ सकता हैं |

#8. और इस प्रकार आप जिओ में जॉब पा सकते हैं

अब दोस्तों एक बार जब आपका Traning पूरा हो जाता हैं, तो इसके बाद आप Jio में जॉब पर लग जाते हैं, जॉब लगने के बाद अगर आपने Jio में Work From Home Job के लिए अप्लाई किया था, तो आपको घर बैठे ही काम करना होता हैं,

लेकिन अगर आपने Work From Home Jobs के आलवा किसी दुसरे प्रकार के Job के लिए Online Apply किया था, तो Job Join करने के बाद आपको जिओ के Office में बैठकर काम करना पड़ेगा |

अब दोस्तों अब आपको किस तरीके से आपको Jio में Job के लिए Online Apply करना हैं, इस बात को अच्छे से समझाने के लिए यहाँ निचे एक Guide Video को दे रहे हैं, जिसमे आपको बताया गया हैं |

की आखिर किस तरह आप Jio में जॉब को पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको कुल 8 Steps में बता दिया हैं , की आखिर कैसे आप जिओ में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , चलिए अब हम जिओ में जॉब कैसे पाए से संबंधित कुछ सवालों के जबाब दे देते हैं |

जिओ में जॉब पाने के बारे में गाइड वीडियो



Jio में सैलरी कितनी हैं?

जिओ कंपनी में बहुत सारे Job Postion होते हैं , और उन सब की सैलरी अलग अलग होती है , इसके आलवा जिन कर्मचारियों का अनुभव ज्यादा होता हैं , उन्हें जिओ ज्यादा सैलरी देता हैं वही जिन कर्मचारियों का अनुभव कम होता हैं , उन्हें जिओ कम सैलरी देता हैं |

यहाँ नीचे हम आपको एक टेबल के जरिये जिओ कंपनी के कुछ जॉब पोस्ट और उनकी सैलरी की जानकारी दे रहे हैं |

पद का नामसैलरी ( लगभग )
Freelancer & Jio Customer Associate₹10,000 – ₹15,000
Engineering₹41,666 – ₹1,66,666
Technical support₹25,000 – ₹66,666
Sales Executive₹16,666 – ₹50,000
Customer service₹16,666 – ₹41,666

जिओ कंपनी में जॉब पाने का क्या प्रोसेस है?

आप 3 Steps में जिओ में किसी जॉब को पा सकते हैं , ये Steps कुछ इस प्रकार हैं |

#1. Application 

सबसे पहले आपको https://careers.jio.com/ पर जाकर Jio में Job के लिए ऑनलाइन Apply करना होता है, Apply आप अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं,

#2. Assessment  

JIO आपका योग्यता, शिक्षा योग्यता, गुण इत्यादि को देखता है, इसके बाद यह तय होता है, की आप Jio में आपको जॉब मिलना चाहिए या नहीं

#3. Selection

अगर Jio Team को लगता है, की आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है, और आप जिओ में जॉब करने के लायक है, तो इसके बाद ईमेल या मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क करेंगे, और आपको कब और कैसे काम करना हैं, ये सब बताते हैं,

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

अब दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं, की आपको हमारा यह पोस्ट ” Jio Me Job Kaise Paye ” बहुत पसंद आया होगा, सच कहूँ तो हमने अपने तरफ से पुरी कोशिश की हैं, की आपको आसान और अच्छे तरीके से बता सकू, की आखिर किस प्रकार आप Jio में जॉब के लिए Online Apply कर सकते हैं |

तो अगर आप भी एक बेरोजगार व्यक्ति हैं, और घर बैठे या ऑफिस में बैठकर जिओ में जॉब कर के पैसा कमाना चाहते हैं, तो मैं यहाँ पर आपको Personlly Suggest करूंगा की आप हमारे इस Post में दिए गए Steps को Follow करके आज ही Jio में Job पाने के लिए Online Apply कीजिये |

अब दोस्तों इस आर्टिकल के अंत में हम यही कहना चाहते हैं, की इस आर्टिकल को लिखने में हमें काफी मेहनत लगी हैं, इसलिए आप निचे बताये की आपको हमारा यह पोस्ट ” जिओ में जॉब कैसे पाए ” कैसा लगा हैं |

इसके आलवा अगर आपके मन में अभी भी जिओ में जॉब पाने से सबंधित कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बताये, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |

FAQ – Jio Me Job Kaise Paye

Jio Career क्या हैं?

बता दे दोस्तों की Jio Career जिओ कंपनी के ऑफिसियल recruitment website का नाम हैं , यह जिओ का एक ऐसा वेबसाइट हैं जिसके जरिये आप इस कंपनी में मौजूद किसी भी जॉब को पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

जिओ कंपनी में जॉब कैसे मिलेगा?

जिओ कंपनी में जॉब आपको Jio Career Website के जरिये मिलेगा , इस वेबसाइट के जरिये आप जिओ में जॉब पाने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

Jio Call Centre Job Work From Home

जिओ के Jio Customer Associate जॉब को हम Call Centre Job के नाम से जानते हैं , और यह जिओ का एक ऐसा जॉब हैं जिसे हम घर बैठे ही कर सकते हैं , इस जॉब को करने के लिए बस आपको https://careers.jio.com/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होता हैं |

क्या जिओ काम करने के लिए एक अच्छी कंपनी है?

अगर आप जिओ में जॉब करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप बिलकुल सही सोच रहे हैं, क्योंकि Jio एक बहुत ही तेज़ी से Grow होने वाली Company हैं, जो अपने Employee को हमेशा Celebrity Life जीने का मौका देती हैं |

जिओ में फ्रीलांसर की कितना सैलरी होता हैं ?

जिओ में फ्रीलांसिंग कैटेगरी के जॉब करने वाले कर्मचारियों की सैलरी 10 से 15 हजार के बीच होती हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,