गूगल का फुल फॉर्म क्या हैं?

4.7/5 - (6 votes)

Google Full Form In Hindi – दोस्तों मेरे ख्याल आज के समय में बिना गर्लफ्रेंड बनाए जीवन गुजारना आसान हैं, लेकिन बिना गूगल के जीवन को गुजारना बहुत मुश्किल हैं।

आज के समय में जब हमे कोई चीज समझ में नहीं आती हैं, तो हम इसके बारे में गूगल पर सर्च करके उसके बारे में डिटेल्स को पढ़ लेते हैं।

लेकिन क्या आपको मालूम हैं, की हर समय हमारी मदद करने के लिए तैयार रहने वाला गूगल का फुल फॉर्म क्या हैं, अगर आपको इसके बारे में कुछ भी नही मालूम हैं।

तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत Helpful होने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको गूगल का फुल फॉर्म के साथ साथ इसको किसने बनाया था , इत्यादि जैसे टॉपिक के बारे में बताने जा रहे हैं |

तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते है,

google full form in hindi

Google Full Form In Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दूं की, ऑफिशियल तौर पर गूगल का कोई फूल फॉर्म नही नहीं हैं, लेकिन काल्पनिक रूप से गूगल का फुल फॉर्म Global Organization Of Orientated Group Language Of Earth हैं।

जिसका हिंदी मतलब पृथ्वी की उन्मुख समूह भाषा का वैश्विक संगठन होता है, उम्मीद हैं की अब आप गूगल का पूरा नाम जान गए होंगे ।

यहां नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से आप गूगल के फूल फॉर्म को और अच्छे से समझ सकते हैं।

Google WordFull Form
GGlobal
OOrganization Of
OOrientated
GGroup
LLanguage Of
EEarth

Google क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दूं की गूगल पूरे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा USE किए जाने वाला से Search Engine हैं, जिसके जरिए आप किसी टॉपिक के बारे में ऑनलाइन सर्च करके जानकारी इक्कठा कर सकते हैं , इसके साथ गूगल का USE आप किसी वेबसाइट के Webpages पर जाने के लिए भी कर सकते हैं |

मेरे ख्याल से दोस्तों , आज के समय में गूगल सिर्फ सर्च इंजन तक ही लिमिट नहीं हैं , क्योंकि इस समय Google इंटरनेट के हर इंडस्ट्री में प्रवेश कर चूका हैं ,

उदहारण के लिए अगर हम Online Video Streaming की बात करें , तो YouTube का नाम सबसे पहले आता हैं , यह भी गूगल का ही कंपनी हैं , वही अगर हम Mobile Operating System की बात करें तो Android का नाम सबसे पहले आता हैं , यह भी गूगल की ही कंपनी हैं |

यहाँ नीचे आप Google के बारे में एक छोटा सा ओवरव्यू टेबल को देख सकते हैं , जिसमे गूगल के बारे में लगभग सभी जानकारियाँ दी गई हैं |

कंपनी का प्रकारसार्वजनिक
उद्योग का प्रकारऑनलाइन उद्योग
स्थापना4 सितंबर 1998
स्थापना का स्थानमेलनो पार्क, कैलिफोर्निया
कर्मचारी की संख्या139,995
गूगल के संस्थापकलैरी पेज और सेर्गे ब्रिन
गूगल के सीईओसुन्दर पीचाई

Google को किसने बनाया है?

आपको बता दे की गूगल को सन 1998 में Larry Page और Sergey Brin के द्वारा बनाया गया था. Forbes ‘ Real-Time Billionaires के रिपोर्ट के मुताबिक़ Sergey Brin दुनिया के छठे सबसे अमीर आदमी हैं , वही गूगल के दुसरे फाउंडर Larry Page दुनिया के आठवें सबसे अमीर आदमी हैं |

जब शुरुआती समय में Larry Page और Sergey Brin में गूगल को बना रहे थे , तो उन्होंने सबसे पहले इसका नाम BackRub रखा था , जो किसी भी वेबसाइट के Backlink के आधार पर उन्हें Serp में Ranking देता था |

यह भी पढ़े

Google पैसा कैसे कमाता है?

गूगल सबसे ज्यादा Net Worth के मामले में पुरी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी हैं , Forbes के एक रिपोर्ट Top 10 biggest companies in the world के अनुसार आज के समय में Google का कुल Market Capital $1.640 trillion का हैं |

पर दोस्तों , क्या आपको मालूम हैं , की आखिर गूगल इतना ज्यादा पैसा किस तरीके से कमाता हैं , अगर आपको इसके बारे में नहीं मालूम हैं , तो यहाँ हम आपके लिए उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं , जिससे गूगल सबसे ज्यादा पैसे कमाता हैं |

#1. Google Ads

आपको बता दे दोस्तों की गूगल अपना 80% Revenue गूगल एड्स के जरिये कमाता हैं , अब दोस्तों अगर आप Google Ads का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Google Ads के जरिये Business Owner, YouTube, Google Search या Discover में अपनी Ads दिखाते हैं |

अगर आप YouTube पर वीडियोस को देखते हैं , तो आपने यह नोटिस किया होगा , की जब हम किसी Videos को चलाते हैं , तो वहां पर हमें 3 से 4 बार Ads देखने को मिलता हैं |

ठीक इसी प्रकार जब आप किसी Website पर जाते होंगे , तो वेबसाइट पर भी आपको गूगल आपको Ads दिखाता हैं , बस इसी चीज से गूगल की सबसे ज्यादा कमाई होती हैं |

यह भी पढ़िए

#2. Google Play Store

हम और आप जैसे Users गूगल प्ले स्टोर के जरिये बड़ी ही आसानी से किसी App को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर लेते हैं , लेकिन दोस्तों जो लोग अपना App गूगल प्ले स्टोर पर Publish करवाना चाहते हैं , उन्हें गूगल को One Time $25 का Payment करना होता हैं |

इसके आलवा दोस्तों , जो Subscription Type की App होती हैं , गूगल इनको कहता हैं , की Users से पेमेंट लेते समय तुम Play Store के Payment Mode का USE करों , अगर तुम ऐसा नहीं करोगे तो हम तुम्हारे App को Play Store से Remove कर देंगे |

इसके बाद जब कोई Users प्ले स्टोर के जरिये उस App के Subscription को BUY करता हैं , तो इसके बदले में गूगल उस एप से कुछ कमीशन लेता हैं |

#3. Google Map

गूगल की कमाई का तीसरा मुख्य स्रोत Google Map हैं , अब दोस्तों आखिर Google Map के जरिये गूगल कितना पैसा कमाता हैं, इस बात को गूगल ने कभी भी Publicly नहीं बताया हैं , लेकिन Industry Leader की माने तो Google Map से हर घंटे गूगल करोड़ो रूपए कमाता हैं |

आपको बता दे की गूगल अपने प्रोडक्ट Google Map के जरिये कुल 2 तरीकों से पैसे कमाता हैं , ये दोनों तरीके कुछ इस प्रकार हैं |

किसी ब्रांड को प्रोमोट करके

जब भी आप गूगल पर किसी रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर और होटल जैसे अन्य को सर्च करते है तो आपको टॉप पर कुछ हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट दिखाई देता है। Google Map जिनका भी टॉप पर दिखाता है, उनसे पैसे चार्ज करता है।

Delivery Company से 

आज के समय में दुनिया में जितने भी Delivery Company हैं , उनके डिलीवरी बॉय कस्टमर तक उनके ख़रीदे गए प्रोडक्ट को डिलीवर करने के लिए हमेशा Google Map का USE करती हैं , अब आपके लिए तो गूगल मैप बिलकुल फ्री हैं |

क्योंकि आप अपने पर्सनल यूज के लिए Google Map का USE कर रहे हैं , लेकिन ये Delivery Company गूगल मैप का USE Business Prepose के लिए करती हैं , जिसके बदले में गूगल इन कंपनी से मोटी चार्ज लेता हैं |

यह भी पढ़िए

निष्कर्ष

तो दोस्तों , आज के इस पोस्ट में हमने गूगल का फुल फॉर्म के बारे में जाना हैं , हमें उम्मीद हैं , की अब आप गूगल के फुल फॉर्म के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे ,

हमने इस पोस्ट को लिखते समय यह पुरी कोशिश की हैं , की हम आपको कम समय में गूगल का फुल फॉर्म और इससे सबंधित कुछ ज़रुर बातों को आपको अच्छे से समझा सके ,

लेकिन इस पोस्ट को पढने के बाद अगर आपको लगता हैं , की कोई टॉपिक हैं जो हमसे छूट गया हैं , या फिर आपके मन में अभी भी गूगल का फुल फॉर्म क्या हैं , से सबंधित सवाल हैं ,

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं , हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे , बाकी आप यहाँ नीचे Google Ka Full Form से सबंधित कुछ FAQ Question को पढ़ सकते हैं |

FAQ – Google Ka Full Form

गूगल का शुरुआती नाम क्या था।

Google कंपनी की स्थापना के समय में इसका नाम BackRub था लेकिन बाद में इसके संस्थापक लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने इसका नाम मैं बदलाव करते हुए Google रख दिया और तभी से लेकर आज तक इसका नाम गूगल ही है।

Google के CEO कौन है?

भारतीय मूल के निवासी सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ हैं।

गूगल का पूरा नाम क्या हैं?

गूगल का पूरा नाम Global Organization Of Orientated Group Language Of Earth हैं, जिसका हिंदी में मतलब पृथ्वी की उन्मुख समूह भाषा का वैश्विक संगठन होता हैं |

गूगल का पुराना नाम क्या था?

गूगल का पुराना नाम BackRub था , जो सर्च रिजल्ट में किसी भी वेबसाइट को Backlink के आधार पर Rank करता था |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

2 thoughts on “गूगल का फुल फॉर्म क्या हैं?”

Leave a Comment