NICSMS Full Form In Hindi – Complete Information (2024)

4.3/5 - (10 votes)

NICSMS Full Form In Hindi, NICSMS Full Form, NICSMS Kya Hai, Nicsms ka matlab

NICSMS Full Form – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको NICSMS के Full Form के बारे में बताने वाले हैं, अब वैसे दोस्तों मुझे जहाँ तक लगता हैं , की अगर आप एक Smart Person हैं, तो आपको NIcsms के बारे में जरुर मालुम होना चाहिए,

क्योंकि NICSMS का भारत के Technology और Communication का बढ़ावा देने वाला संस्था हैं, तो अगर आप इसके बारे में बिलकुल डिटेल्स में जानकारी को जानना चाहते हैं, तो आप बस इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये,

लेकिन दोस्तों इस Post में आगे बढ़ने से पहले, अगर आप हमारे इस Blog Litehindi पर पहली बार आये हैं, तो आपको शायद मालूम ना हो की हम इस Blog पर Full Form , Make Money , और Android App के बारे में UseFull जानकारी को बताते रहते हैं |

nicsms full form

हमने अपने इस Blog पर आपको BSF Ka Full Form से लेकर ACP Ka Full Form के बारे में बताया हैं , इसलिए अगर आप Full Form से सबंधित ऐसे ही मजेदार मजेदार Content को पढ़ना चाहते हैं, तो आप बस हमारे इस Blog Litehindi को Regular Visit करते रहे |

NICSMS Full Form In Hindi – NICSMS  के बारे में पूरी जानकारी

NICSMS का Full Form National Informatics Centre Short Message Service होता है.

आप इसके नाम से ही यह अंदाजा लगा सकते है की यह भारत सरकार के किसी विभाग से जुदा हुआ है, जो की Short Message Service को प्रदान करती हैं.

अगर आपको हम hindi में NICSMS का मतलब बताये तो hindi में इसका अर्थ “राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र लघु संदेश सेवा” होता हैं. यह भारतीय सरकार से जुड़े किसी भी विभाग से संबंधित मैसेज भेजने का कार्य करती हैं।

अगर आपको अपने मैसेज बॉक्स में VD – NICSMS दिखाई देता है तो इसका मतलब यह है कि उस मैसेज को Vodafone कंपनी द्वारा दिल्ली से भेजा गया है और उसे भेजने को जिसने ऑर्डर दिए है, वह हमारा NICSMS है।

इसमें आपका पहले alphabet किसी भी ऑपरेटर के बारे में बताता है और वही पर दूसरा alphabet उस ऑपरेटर के किस शहर से भेजी गई है उसके बारे में जानकारी देता हैं।

NIC का अर्थ क्या है?

NIC भारत सरकार का एक संस्थान है, जिसका मालिक भारत सरकार ही है। यह भारत सरकार के लिए सूचना और प्रोद्योगिकी क्षेत्रों में सेवा को प्रदान करने का काम करती है। इसके स्थापना 1977 में हुई थी।

NICSMS के Full Form के बारे में / गाइड विडियो



यह भी पढ़े

NICSMS Ka Full Form पर निष्कर्ष

तो दोस्तों अब हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं की आपको हमारा यह पोस्ट जिसमे हमने आपको NICSMS के Full Form के बारे में बताया हैं, वो आपको बहुत पसंद आया होगा, दोस्तों मेरी इस Post को लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं, की मैं उन लोगो को NICSMS के बारे में पुरी जानकारी को बता सकू |

जो Google पर इसके बारे में Search करते रहते हैं, अब दोस्तों सच कहूँ तो हमने यहाँ पुरी कोशिश की हम की हम आपको बेहतरीन तरीके से NICSMS कें बारे में बता सकू, लेकिन इस पोस्ट को पढने के बाद भी अगर आपके मन में NICSMS के बारे में अभी भी कोई सवाल हैं |

तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे, बाकी दोस्तों याहं निचे आप NICSMS से सबंधित कुछ महवपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |

FAQ – Related To NICSMS

VM nicsms full form in Hindi

VM nicsms का full form “Vodafone Mumbai National Informatics Centre Short Message Service” होता हैं.

vk-nicsms full form in Hindi

VK-nicsms का full form “Vodafone Kolkata National Informatics Centre Short Message Service” होता हैं.

Ad nicsms full name

Ad nicsms full form “Airtel Delhi National Informatics Centre Short Message Service” होता हैं.

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,