NICSMS Full Form In Hindi, NICSMS Full Form, NICSMS Kya Hai, Nicsms ka matlab
आज के इस लेख में हम आपको NICSMS से सम्बंधित पूरी जानकारी को साझा करने वाले है और जानेंगे की आखिर NICSMS का मतलब क्या होता है
NICSMS Full Form In Hindi – NICSMS के बारे में पूरी जानकारी
NICSMS का Full Form National Informatics Centre Short Message Service होता है.
आप इसके नाम से ही यह अंदाजा लगा सकते है की यह भारत सरकार के किसी विभाग से जुदा हुआ है, जो की Short Message Service को प्रदान करती हैं.
अगर आपको हम hindi में NICSMS का मतलब बताये तो hindi में इसका अर्थ “राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र लघु संदेश सेवा” होता हैं. यह भारतीय सरकार से जुड़े किसी भी विभाग से संबंधित मैसेज भेजने का कार्य करती हैं।
अगर आपको अपने मैसेज बॉक्स में VD – NICSMS दिखाई देता है तो इसका मतलब यह है कि उस मैसेज को Vodafone कंपनी द्वारा दिल्ली से भेजा गया है और उसे भेजने को जिसने ऑर्डर दिए है, वह हमारा NICSMS है।
इसमें आपका पहले alphabet किसी भी ऑपरेटर के बारे में बताता है और वही पर दूसरा alphabet उस ऑपरेटर के किस शहर से भेजी गई है उसके बारे में जानकारी देता हैं।
NIC का अर्थ क्या है?
NIC भारत सरकार का एक संस्थान है, जिसका मालिक भारत सरकार ही है। यह भारत सरकार के लिए सूचना और प्रोद्योगिकी क्षेत्रों में सेवा को प्रदान करने का काम करती है। इसके स्थापना 1977 में हुई थी।
NICSMS Ka Full Form पर निष्कर्ष
आशा करते है कि आपको Nicsms का full Form क्या है और इससे संबंधित अन्य सवालों का जवाब भी मिल गया होगा लेकिन यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट कर सकते हैं हम उसका जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।
अब चलिए NICSMS से संबंधित कुछ अक्सर सवाल पूछे जाते है तो चलिए उनका जवाब जानते हैं .
VM nicsms full form in Hindi
VM nicsms का full form “Vodafone Mumbai National Informatics Centre Short Message Service” होता हैं.
vk-nicsms full form in Hindi
VK-nicsms का full form “Vodafone Kolkata National Informatics Centre Short Message Service” होता हैं.
Ad nicsms full name
Ad nicsms full form “Airtel Delhi National Informatics Centre Short Message Service” होता हैं.
Nicsms के बारे में अच्छी जानकारी दी है आपने
Thanks Rahul. आप हमारे अन्य फुल फार्म वाले लेख भी पढ़ सकते है