ACP Full Form In Hindi – ACP कैसे बने, योग्यता, सैलरी – (97.5% Fail)

4.8/5 - (105 votes)

ACP Full Form In Hindi – दोस्तों आपने ACP पद जोकि पुलिस का एक महत्वपूर्ण पद होता है, उसके बारे में जरूर सुना होगा, ज्यादातर लोगों को एसीपी के बारे में तो पता है, लेकिन एसीपी की फुल फॉर्म के बारे में पता नहीं है, इसलिए हम आज का यह लेख ACP Full Form लेकर आए हैं।

इस लेख में हम एसीपी फुल फॉर्म और एसीपी पद से जुड़ी कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जानने वाले हैं, इसलिए यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है।

ACP Full Form In Hindi
ACP Full Form & Meaning In Hindi

ACP Full Form In Hindi

ACP की फुल फॉर्म “Assistant Commissioner Of Police” (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) होती हैं, एसीपी को हिंदी में “सहायक पुलिस आयुक्त” कहा जाता है। अब आपको समझ में आ गया होगा की ACP का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

चलिए अब हम टेबल के माध्यम से एसीपी का फुल फॉर्म जानते हैं :-

AAssistant
CCommissioner of
PPolice
acp hindi full form

ACP क्या होता है? 

एसीपी पुलिस का एक बहुत बड़ा पद होता है, जो कि एक बहुत ही सम्मानजनक पद माना जाता है, एसीपी की वर्दी पर 3 स्टार राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह (अशोक स्तंभ) लगा होता है, जिससे आप एसीपी की पहचान कर सकते हैं।

कुछ जगहों पर डीसीपी को ही एसीपी बोला जाता है, लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि ACP का पद DCP से बड़ा होता है।

ACP कैसे बने?

दोस्तों आपने ACP का फुल फॉर्म और एसीपी क्या होता है? इसके बारे में तो जान लिया होगा, लेकिन अगर आप एसीपी बनना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि ACP बनने के लिए आपको सबसे पहले IPS बनना होगा।

जिसका कारण यह हैं की ACP का Post एक Promotional Post हैं, जिसे IPS बनने के बाद प्राप्त किया जा सकता हैं, इसके अलवा अगर आप Police की नौकरी करते समय भी अच्छा काम करते हैं, तो आप पुलिस के Post पर काम करते भी ACP का Rank हाशिल कर सकते हैं |

चलिए हम यहाँ निचे से आपको Step By Step बताने जा रहे हैं की कैसे आप एक ACP बन सकते हैं, और ACP बनने के लिए हमें क्या क्या करना होगा |

ACP बनने के लिए क्या करना होगा?

ACP बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने Graduation की पढाई को पूरा करना होगा, जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया हैं की ACP बनने के लिए आपको सबसे पहले IPS Officer बनाना होगा, क्योंकि ACP एक Promotional Post हैं , जिसे डायरेक्ट प्राप्त नहीं किया जा सकता हैं |

नोट करे – अगर आप राज्य पुलिस में नौकरी कर रहे हैं, तो आप State Police के Post से भी Promotional प्राप्त करके ACP बन सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपको अपने डिपार्टमेंट को अच्छे काम करके खुश करना होगा |

ACP बनने के लिए योग्यता और रिक्वायरमेंट

अगर कोई व्यक्ति एसीपी बनना चाहता है तो उसे कुछ योग्यता और रिक्वायरमेंट को पूरा करना होगा, तभी वह एसपी बन पाएगा, चलिए अब हम एसपी बनने के लिए क्या योग्यता हो रिक्वायरमेंट्स होगी वह जानते हैं :-

  • एसीपी का उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन में पास होना चाहिए।
  • जब उम्मीदवार एसीपी बनने की परीक्षा दे रहा हो, तो उसकी उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए, लेकिन ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को उम्र में 3 वर्ष की और एसटी/एससी वर्ग के उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट मिलती है।
  • एसीपी बनाने के लिए पुरुष की लंबाई 165 सेंटीमीटर और और छाती 85 सेंटीमीटर चौड़ी होनी चाहिए, इसके अलावा महिला उम्मीदवार की लंबाई 155 सेंटीमीटर होनी जरूरी है।

ACP बनने के लिए Age Limit

GroupMinimum Age LimitMaximum Age Limit
SC/ST21 Years37 Years
OBC21 Years35 Years
General21 Years32 Years

ACP का Exam कितने बार दे सकते हैं।

एसीपी पद के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार केवल 4 बार ही परीक्षा दे सकते हैं, इसके अलावा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 7 बार परीक्षा दे सकते हैं और एसटी/एससी वर्ग के उम्मीदवार अपनी मर्जी से कितनी बार भी एसीपी पद के लिए परीक्षा दे सकते हैं।

ACP का Exam कुन से Category के लोग कितने बार दे सकते हैं, इस बात को अच्छे से समझने के लिए आप निचे दिए गए Table का सहारा ले सकते हैं |

GroupACP Exam Limit
SC/STUnlimited Time
OBC7 Time
General4 Time

ऊपर दिए गए Table को देख कर आप समझ गए होंगे की, कौन सा Caste Group ACP के एग्जाम को कितनी बार दे सकता हैं, अगर आपके मन में इससे सबंधित कोई सवाल आ रहा हैं, तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं |

ACP बनने के लिए चयन परीक्षा

अगर आप जल्द से जल्द एसीपी बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आईपीएस बनना होगा, आईपीएस बनने के कुछ सालों बाद आपका प्रमोशन करके आपको एसीपी पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा।

इसके अलावा राज्य लोक सेवा आयोग (स्टेट पीएससी) की परीक्षा में पास होकर भी एसपी बना जा सकता है।

अगर आप एसीपी बनना चाहते हैं, तो इसके लिए 3 चरणों में परीक्षा पास करनी होगी, चलिए उन चरणों के बारे में जानते हैं।

प्रथम परीक्षा (प्री एग्जाम)

अगर आप एसीपी बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले प्री एग्जाम देना होगा, इसमें आपसे सामान्य ज्ञान के 2 प्रश्न पत्र हल करवाए जाते हैं, जो 200 अंकों के होते हैं।

मुख्य परीक्षा (मेन्स एग्जाम)

अगर आप प्रथम परीक्षा में पास हो जाते हैं, तो आपको मेन्स एग्जाम में जगह मिल जाती है, मेन्स एग्जाम में उम्मीदवार को 6 प्रश्न पत्र हल करने होते हैं जो 300 अंकों के होते हैं।

साक्षात्कार (इंटरव्यू)

अगर आप प्री एग्जाम और मेन्स एग्जाम में पास हो जाते हैं, तो उसके बाद आपका बड़े अधिकारियों से इंटरव्यू लिया जाता है, उसमें आपसे कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाते हैं।

इनमें आप कितने अंक प्राप्त करते हैं, उसके हिसाब से आपको अंक मिलते हैं, अगर आपको अच्छे अंक प्राप्त हो जाते हैं तो आपको आईएस बना दिया जाता है और उसके कुछ सालों बाद आप एसीपी बन जाएंगे।

एसीपी की सैलरी – Salary Of ACP

अगर आपको एसीपी की सैलरी के बारे में पता नहीं है, तो मैं आपको बता दूं कि एसीपी को शुरुआती सैलरी ₹70000 से ₹100000 तक मिलती है और यह सैलरी धीरे-धीरे हर वर्ष बढ़ती भी है।

एसीपी को मिलने वाली सुविधाएं

  1. एक ACP को सरकार के तरफ से फ्री घर की सुविधा दी जाती हैं |
  2. ACP को फ्री घर के साथ साथ फ्री बिजली, पानी के भी सुविधा दिया जाता हैं |
  3. एक ACP को रेलवे मंत्रालय के तरफ से Free में यात्रा करने का सुविधा दिया हैं |
  4. इसके अलावा ACP को सरकार के तरफ से बसों में Free Tickets का भी पास दिया जाता हैं |

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी Acp Full Form आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको “Acp Kaise Bane, Acp बनने के लिए योग्यता, Acp बनने के लिए Age Limit तथा कौन कितने बार Acp का Exam दे सकता हैं. इत्यादी के बारे में पुरी जानकारी दी हैं ”

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हैं, तो इस पोस्र्ट को अपने दोस्तों रिश्तेदारों में भी जरुर शेयर करें ताकि वो भी Acp Full Forms के बारे में जान सके | अगर आपके मन में ACP से सबंधित कोई भी प्रश्न हैं जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाव १५ मिनट के अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

बाकी निचे आप Acp Full Form से सबंधित कुछ Faq यानि महत्वपूर्ण साल देख सकते हैं, जो लोग हमेशा पूछते है ”

FAQ – ACP Full Form In Hindi

तो चलिए, अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-

ACP की फुल फॉर्म क्या होती है?

ACP की फुल फॉर्म “Assistant Commissioner Of Police” होती है।

ACP को हिंदी में क्या कहा जाता है?

एसीपी की हिंदी में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस कहा जाता है।

ACP की पहचान कैसे कर सकते हैं?

अगर आप एसीपी की पहचान करना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि एसीपी की वर्दी पर स्टार और एक राष्ट्रीय चिन्ह (अशोक स्तंभ) लगा होता है, जिसे देखकर आप एसीपी की पहचान कर सकते हैं।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment