Army का फुल फॉर्म क्या हैं , और कैसे ज्वाइन करें

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Army Ka Full Form के बारे में बताने जा रहे हैं , हम जानते हैं दोस्तों की आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं , जो अपने देश की सेवा करने के लिए Indian Army को Join करना चाहते हैं |

army full form photo

अगर आपका भी सपना हैं , की आप इंडियन आर्मी को ज्वाइन करें , तो आज के इस पोस्ट में हम आपको आर्मी का फुल फॉर्म बताने के साथ साथ यह भी बताएँगे , की आखिर आप किस तरह से इंडियन आर्मी को ज्वाइन कर सकते हैं |

तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं ,

आर्मी का फुल फॉर्म क्या हैं?

सबसे पहले आपको बता दूं कि Army का फुल फॉर्म – “Alert Regular Mobility Young” होता है। इनके फुल फॉर्म का हिंदी मतलब अलर्ट नियमित गतिशीलता युवा होता हैं ,

यहाँ नीच आप एक Table के माध्यम से आर्मी के फुल फॉर्म के बारे और अच्छे से समझ सकते हैं |

आर्मी के शब्दउनका फुल फॉर्म
AAlert
RRegular
MMobility
YYoung

आर्मी कौन होते हैं, इनका क्या काम होता हैं?

अब दोस्तों हो सकता हैं , की आप लोगो में से कुछ लोगो को आर्मी के बारे में अच्छी तरह से मालूम ना हो , तो आपको बता दे की हर एक देश का अपना आर्मी होता हैं , जिनका काम दुश्मनों से लड़कर देश की रक्षा करना होता हैं ,

आपको हम यह भी बता देना चाहते हैं , की जिस देश की आर्मी पॉवर मजबूत होती हैं , उसे शक्तिशाली देश के नज़रिये से देखा जाता हैं , आज के समय में सबसे शक्तिशाली आर्मी अमेरिका के पास हैं , और भारत इसके मामले में 4TH नंबर पर आता हैं |

आर्मी सिर्फ और सिर्फ धरती पर रहकर देश की सेवा करती हैं , मैं आपको यह बता इसलिए बता रहा हूँ , क्योंकि कुछ लोग आर्मी और Navy को एक समान ही समझते हैं ,

बार्डर पर जितने भी हमारे सेनाएँ है, वह सभी Army के अंदर ही आते हैं। सभी देश के आर्मी को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। ठीक इसी प्रकार भारत के थल सेना को अंग्रेंजी में “Indian Army” तथा हिन्दी में भारतीय सेना कहा जाता है।

इन्हें भी पढ़े

Army शब्द का अर्थ क्या होता है (Army Meaning In Hindi )

आपको यह जानकर हैरानी होगी दोस्तों , की Army कोई मॉडर्न इंग्लिश शब्द नहीं है, क्योंकि इसकी उत्पति लैटिन भाषा “ARMATA ” शब्द से हुई हैं ,

आपको बता दें कि लैटिन भाषा में ARMATA का मतलब Armed Force होता है। इसमें बहुत सारे सेना ग्रुप बनाकर देश की सेवा के लिए एक साथ लड़ती है और इन्हें थल सेना भी कहा जाता है।

Army Join कैसे करे – (Join Indian Army)

अगर आप भी भारतीय सेना को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ योग्यता को पूरा करना होता है। अगर आप इन सभी योग्यता पर खड़े उतरते हैं तो आप इंडियन आर्मी को ज्वाइन करने के लिए तैयारी कर सकते हैं।

  • इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए 10वीं पास या 12वीं पास होना जरूरी है
  • इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17.5 वर्ष और अधिक से अधिक 21 वर्ष की होनी चाहिए।
  • इसके अलावा आपका शारीरिक तौर पर लंबाई 170 किलोग्राम, वजन 50 किलोग्राम और आंखें 6/6 होना चाहिए और यह मैंने आपको कम से कम बताया है।

Indian Army Selection Procedure – भारतीय सोना का चयन कैसे होता है।

जब आप भारतीय सेना को ज्वाइन करने जाते हैं तो आपको तीन चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है। जिसके बारे में मैंने आपको नीचे जानकारी दी है।

#1. फिजिकल टेस्ट

सबसे पहले आपका फिजिकल टेस्ट करवाया जाता है। जिसमें आप से दौड़ लगवाई जाती है। इसके अलावा ऊचाई कूद, फेंकना और इनके जैसे अन्य बहुत सारे कार्य को इसमें करवाया जाता है।

इसमें आपको दौर, उच़ाई कूद, फेंकना और इनके जैसे अन्य खेलों के लिए अलग-अलग नंबर दिया जाता है, इसमें आपसे 1.6 किलोमीटर दौर 5 मिनट 41 सेकंड में पूरी करवाई जाती है।

#2. मेडिकल टेस्ट

अगर आप फिजिकल टेस्ट में क्वालीफाई हो जाते हैं तो इसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलवाया जाता है। इसमें आपका कान, आँख, के साथ ही अन्य कई चीजों का जांच की जाती है।

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात आपको यह याद रखनी है कि आपका शरीर का कोई भी भाग फ्रैक्चर नहीं होना चाहिए नहीं तो आप आर्मी जॉइन नहीं कर पाएंगे।

#3. लिखित परीक्षा

अगर आप दोनों परीक्षा में उत्तर इन हो जाते हैं तो आपको लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। इसमें आपको पूरे 1 घंटे का समय दिया जाता है और इन्हें घंटों में आपको पूरे क्वेश्चन का जवाब भी देना होता है।

Army वालो का सैलरी कितना होता है? Salary Of Indian Army

आपको बता दे दोस्तों की आर्मी में बहुत सारे पद होते हैं , और हर एक पद की सैलरी अलग अलग होती हैं , लेकिन आर्मी की Average Salary ₹20000 से लेकर ₹60000 हैं , और आर्मी के पर कोई भी टैक्स नहीं लगता हैं , इनको Tax Free सैलरी दिया जाता हैं |

Army की नौकरी कैसी होती है?

अगर आपका भी सपना है कि आप बड़े होकर आर्मी की नौकरी करें तो आपके लिए यह काफी अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि आज के समय में आर्मी को हर जगह इज़्ज़त दी जाती है और भारत में देखे तो आज हर भारतीय युवा आर्मी में जाना पसंद करता है।

जब आप आर्मी जॉइन कर लेते हैं तो आप का रुतबा ही कुछ अलग होता है। आपको सब लोग इज़्ज़त देते हैं और इसके अलावा भी आप आर्मी के जिंदगी का मजा ले सकते हैं।

लेकिन आर्मी तो ज्वाइन करना इतना ही आसान नहीं है इसके लिए आपको कठिन परिश्रम के साथ कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी तभी आप आदमी को ज्वाइन कर सकेंगे।

वैसे तो भारत में कई लोग आर्मी की नौकरी के लिए तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से कुछ लोग इसमें सफलता प्राप्त कर पाते हैं क्योंकि इसका ट्रेनिंग काफी हार्ड होता है और इसके अलावा आर्मी में काम करने वाले लोगों को कई सारी समस्याओं से भी गुजरना होता है।

और मुझे लगता है कि आपको इन सारी समस्याओं के बारे में बताने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप आए दिन सोशल मीडिया पर बस ऐसे वीडियो देखते होंगे जिसमें आर्मी वाले किस से दौड़ से गुजरते हैं उसके बारे में जानकारी दी जाती है।

कभी कभी ऐसा भी होता है कि किसी को घर जाने के लिए आवश्यकता होती है लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिल पाते हैं। शायद इन्हीं समस्याओं को झेलने के बाद भी जो हमारे देश की सेवा करें उन्हें ही Indian Army कहते है।

Army के बारे में गाइड विडियो को देखिये



हमारे अन्य लेख को जाने

निष्कर्ष

हमें उम्मीद हैं , दोस्तों की अब आप आर्मी के फुल फॉर्म के बारे सब कुछ जान गए होंगे , हमारा इस पोस्ट लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं , की हम उन लोगो को आर्मी के फुल फॉर्म के बारे में पुरी जानकारी दे सके , जो आगे चलकर आर्मी बनाना चाहते हैं |

अगर आपका कोई दोस्त हैं , जो आर्मी ज्वाइन करने की तैयारी कर रहा हैं , तो इस पोस्ट को उसके पास जरुर शेयर करें , इसके आलवा अगर आपके मन में आर्मी से सबंधित कोई सवाल हैं , तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं |

हम जल्द से जल्द आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे , इसके आलवा दोस्तों आप यहाँ नीचे आर्मी के फुल फॉर्म से जुड़े कुछ FAQ Question को पढ़ सकते हैं , जिसे लोगो के द्वारा अक्सर पूछा जाता हैं |

FAQ – Army Full Form

Army का Full Form क्या होता है?

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया हूं की Army का फुल फॉर्म – “Alert Regular Mobility Young” होता है। जिसे हम हिंदी में अलर्ट नियमित गतिशीलता युवा भी कहते है।

इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी हैं ?

बताते चले की इंडियन आर्मी की ऑफिसियल www.indianarmy.nic.in हैं , इस वेबसाइट के जरिये आप INDIAN Army ज्वाइन करने के लिए Online Apply कर सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,