DCP Full Form, DCP Salary, DCP Eligibility,
DCP Full Form In Hindi : दोस्तों आपको डीसीपी पद के बारे में जरूर पता होगा, लेकिन ज्यादातर लोगों को DCP की Full Form के बारे में पता नहीं है, इसलिए हम आज का यह लेख लेकर आए हैं।
यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस लेख में हम डीसीपी फुल फॉर्म और डीसीपी पद से जुड़ी सभी जानकारी जानने वाले हैं।
चलिए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और आपको पूरी जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार से देते हैं।
DCP Full Form In Hindi
अगर आपको डीसीपी की फुल फॉर्म के बारे में पता है, तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।
डीसीपी की फुल फॉर्म “deputy commissioner of police” होती है, डीसीपी को हिंदी में “सहायक पुलिस उपायुक्त” कहते है।
चलिए अब हम टेबल के माध्यम से डीसीपी की फुल फॉर्म जानते हैं :-
D | Deputy |
C | Commissioner of |
P | Police |
DCP क्या होता है?
डीसीपी पुलिस में एक बहुत बड़ा पद होता है, डीसीपी पुलिस अधीक्षक (पुलिस सुपरिटेंडेंट/एसपी) की रैंक के बराबर होता है, डीसीपी का पद बहुत ही बड़ा होने के कारण इस पद को एक सम्मानजनक पद भी कहा जा सकता है।
डीसीपी डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस होता है, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस को आसानी से बोलने के लिए इसकी शार्ट फॉर्म डीसीपी का प्रयोग किया जाता है।
डीसीपी की वर्दी पर अशोक स्तंभ (राष्टीय प्रतीक चिन्ह) और एक स्टार लगा होता है, जिससे आप डीसीपी की पहचान कर सकते हैं, किसी भी एरिया में एक डीसीपी का काम बाकी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देना और जहां तक हो सके उनकी मदद करना होता है।
DCP बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
अगर आप डीसीपी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता पता करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि डीजीपी पद के लिए आवेदन देने हेतु आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पास करनी पड़ती है।
ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप डीसीपी पद के लिए आवेदन दे सकते हैं।
DCP बनने के लिए क्या योग्यता और रिक्वायरमेंट्स
अगर आप डीसीपी पद के लिए आवेदन देना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई कुछ योग्यता और रिक्वायरमेंट को पूरा करना होगा, उसके बाद ही आप डीसीपी पद के लिए आवेदन दे पाएंगे :-
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की शारीरिक और मानसिक स्थिति बिल्कुल सही होनी चाहिए।
- आवेदक ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में पास होना चाहिए।
- डीसीपी पद के लिए पुरुषों की लंबाई 168 सेंटीमीटर से ज्यादा और महिलाओं की लंबाई 155 सेंटीमीटर से ज्यादा होनी चाहिए।
- इसके अलावा डीसीपी पद के लिए आपकी नेत्र दृष्टि, लंबी कूद, ऊंची कूद और दौड़ अच्छी होनी चाहिए।
- इसके अलावा आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए, लेकिन कुछ वर्गों में उम्र में थोड़ी बहुत छूट भी मिलती है।
DCP की सैलरी कितनी होती है?
जो लोग डीसीपी बनना चाहते हैं, उन लोगों को डीसीपी की सैलरी जानने की बहुत जरूरत है, अगर कोई व्यक्ति नया डीसीपी बनता है, तो उसकी शुरुआती सैलरी 15,900 से 40,000 तक हो सकती है।
इसके अलावा आपको यह जानने की भी जरूरत है कि डीसीपी की सैलरी में हर साल बढ़ोतरी होती रहती है, इस तरह एक डीसीपी की सैलरी 40,000 रुपए से भी बहुत ज्यादा पहुंच सकती है।
आप DCP कैसे बन सकते हैं?
आप PSC या UPSC के एग्जाम देकर डीसीपी बन सकते हैं, इसके अलावा मैं आपको बता दूं DCP बनने के लिए आपको नीचे दी गई तीन चरणों की प्रक्रिया पूरी करनी होगी :-
प्रथम परीक्षा (प्री एग्जाम)
डीसीपी के लिए आवेदन करने पर आपको सबसे पहले प्रथम परीक्षा या प्री एग्जाम देना होगा, इसमें आपसे 150 अंको के सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे, और वैकल्पिक प्रश्न 300 अंकों के होंगे।
अगर आप प्री एग्जाम को पार कर लेते हैं, तो आप मुख्य परीक्षा यानि मेन्स एग्जाम में पहुंच जाएंगे।
मुख्य परीक्षा (मेन्स एग्जाम)
डीसीपी बनने के लिए प्री एग्जाम देने के बाद मेन्स एग्जाम पास करना भी बहुत आवश्यक है, मेन्स एग्जाम में पास होने के बाद आप तीसरे चरण में पहुंच जाएंगे।
साक्षात्कार (इंटरव्यू)
तीसरे चरण यानी इंटरव्यू में आपसे कुछ बड़े अधिकारियों द्वारा कुछ सवाल पूछे जाते हैं, उनका आपको सही सही जवाब देना होता है, जिससे आपको अंक प्राप्त होते रहते हैं।
अगर आपके अंक अच्छे रहते हैं, तो आपको आईपीएस बना दिया जाता है, आईपीएस बनने के कुछ सालों बाद आप डीसीपी बनजाएंगे।
डीसीपी को मिलने वाली कुछ मुख्य सुविधाएं
अगर कोई व्यक्ति डीसीपी बनता है, तो उसको सरकार द्वारा नीचे दी गई कुछ सेवाएं प्रदान की जाती है :-
- अगर कोई डीसीपी घर पर नहीं रहना चाहता, तो उसे ड्यूटी की जगह सरकार द्वारा रहने के लिए घर दिया जाता है।
- डीसीपी को फ्री में बिजली, भोजन आदि जरूरी सुविधाएं भी मिलती है।
- इसके अलावा डीसीपी का सरकारी बसों और रेलवे में किराया भी नहीं लगता।
तो चलिए, अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं :-
DCP का फुल फॉर्म क्या है?
डीसीपी का फुल फॉर्म “Deputy Commissioner Of Police” होता है।
DCP को हिंदी में क्या कहते हैं?
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस को हिंदी में “सहायक पुलिस उपायुक्त” कहते हैं।
डीसीपी की सैलरी कितनी होती है?
डीसीपी की सैलरी 15,000 से 40,000 रुपए तक होती है, इसके अलावा डीसीपी की सैलरी हर साल बढ़ती भी है।
निष्कर्ष :-
Hi me Ramesh khod hu
Hello. Me ramesh khod hu muj pash kaman h aap mri mdede ktog
Ramesh G Aap Kya Kahana Chahate Hain , Kripya Hame Saaf Saaf Bataye