NCR Full Form In Hindi: दिल्ली एनसीआर को क्यों बनाया गया ?

4.7/5 - (3 votes)

Delhi NCR Full Form In Hindi – दोस्तों अगर आप INDIA में रहते हैं , तो आपने कभी ना कभी Delhi NCR का नाम तो ज़रुर सुना होगा , लेकिन क्या आपको मालूम हैं , की आखिर Delhi NCR का Full Form क्या हैं , और आखिर Delhi NCR में कौन कौन से राज्य के शहर या जिले आते हैं |

अगर आपको इन सब के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करुंगा , की आप इस पोस्ट ( Delhi NCR Full Form ) को अंत तक पढ़िए |

इस Post में हम आपको Delhi NCR के Full Form के साथ साथ उसका उद्देश्य, फैक्ट और उसके Meaning के बारे में भी बात करेंगे , तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते हैं |

delhi ncr full form in hindi

अनुक्रम दिखाए

NCR Full Form In Hindi

आपको बता दूँ दोस्तों की NCR का Full Form यानि पूरा नाम “National Capital Region” हैं , जिसका हिंदी में मतलब “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र” होता हैं |

NCR में ऐसे जिले या शहर शामिल होते हैं , जो देश के राजधानी के बिलकुल नज़दीक होते हैं , इन्हें NCR में शामिल करने के पीछे सरकार का यही मकसद होता हैं , की राजधानी के साथ साथ इन शहरों का भी विकास हो सके |

अगर हम अपने देश भारत के बात करें , तो राजधानी DELHI से जुड़े हुए दूसरे राज्यों के कुल 22 जिले Delhi NCR में आते हैं , जिसमे उत्तर प्रदेश के 8 जिले , हरियाणा के 14 जिले और राजस्थान के 2 जिले शामिल हैं |

LiteHindi 3

दिल्ली एनसीआर क्या हैं?

दिल्ली सहित हरियाणा , उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों को मिलाकर Delhi NCR का नाम दिया गया हैं , दरअसल दोस्तों Delhi NCR बनाने के पीछे Authority का यही मकसद रहा हैं , की राजधानी दिल्ली में बढ़ते हुए Population को थोड़ा बहुत कम किया जाए |

क्योंकि देश की राजधानी होने के कारण DELHI में बाकी State के मुकाबले बहुत विकास होता था , ऐसे में दोस्तों देश की एक भारी जनसंख्या Delhi में निवास करने लगी , जिसके कारण DELHI का Population और Pollution बहुत बढ़ गया |

तब 1985 में Delhi NCR को बनाया गया था , DELHI NCR बनाने के बाद इसमें शामिल बाकी के अन्य राज्य के जिलों को भी Delhi की तरह विकसित किया जाने लगा , जिससे अधिकतर लोग DELHI में ना जाकर इन्ही राज्य के जिले में रहने लगे |

क्योंकि वहां पर उन्हें राजधानी Delhi जैसा ही विकास देखने को मिला , इससे Delhi का Population काफी हद तक Control हुआ |

इन्हें भी पढ़े

दिल्ली एनसीआर में कौन-कौन से क्षेत्र आते हैं?

जैसा कि आपको पता है दिल्ली एनसीआर में बहुत बड़ा क्षेत्र आता है, इसके अलावा मैं आपको बता दूँ कि दिल्ली एनसीआर में शहर और गांव दोनों ही क्षेत्र आते हैं।

एनसीआर के अंतर्गत दिल्ली के अलावा भी 22 जिले आते हैं, चलिए अब हम उन सभी जिलों के नाम जानते और साथ में यह भी जानते हैं कि वह सभी जिले किस राज्य के अंदर आते हैं :-

उत्तर प्रदेश के क्षेत्र

  • बुलंदशहर,
  • हापुड़
  • मुजफ्फरनगर
  • गाजियाबाद
  • बागपत
  • गौतम बुद्ध नगर
  • मेरठ
  • शामली

हरियाणा के क्षेत्र

  • जींद और करनाल
  • फ़रीदाबाद
  • भिवानी
  • गुड़गाँव
  • सोनीपत
  • मेवात
  • रेवाड़ी
  • रोहतक
  • झज्जर
  • पानीपत
  • पलवल
  • महेंद्रगढ़

राजस्थान के क्षेत्र

  • अलवर
  • भरतपुर

दिल्ली एनसीआर बनाने का उद्देश्य

दोस्तों आपको पता है कि दिल्ली देश की राष्ट्रीय राजधानी है, और इसी कारण यहां पर आसपास के राज्यों और कई इलाकों से नौकरी की तलाश में बहुत सारे लोग आते हैं,

इसलिए यहां जनसंख्या, भीड़भाड़ और प्रदूषण सब कुछ लगातार बढ़ रहा था।

इसलिए दिल्ली की जनसंख्या कंट्रोल करने और लोगों को अच्छे से रोज़गार देने के लिए दिल्ली में कई क्षेत्र जोड़े गए हैं, जो एनसीआर के अंतर्गत आते हैं।

दिल्ली में कई क्षेत्र जोड़े गए हैं, उनका विकास तेजी से किया जा रहा है ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोज़गार मिल सके और दिल्ली पर जनसंख्या का दबाव कम हो सके।

दिल्ली एनसीआर बनाने का उद्देश्य यह है कि धीरे-धीरे आसपास के क्षेत्रों का विकास हो और उसके बाद एनसीआर में कुछ अन्य क्षेत्र जोड़े जाएं और धीरे-धीरे उनका विकास भी बढ़े,

इसके अलावा दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में मेट्रो का भी प्रबंध किया जा चुका है।

एनसीआर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट

एनसीआर से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट हैं, जिनके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए, चलिए अब हम एनसीआर से जुड़े कुछ मुख्य फैक्ट के बारे में जानते हैं :-

  • 1985 में योजना बोर्ड के द्वारा हरियाणा यूपी और राजस्थान के कई छोटे और बड़े इलाकों को एनसीआर में शामिल किया गया था।
  • दिल्ली एनसीआर में हरियाणा के सबसे ज्यादा 15 इलाके / शहर शामिल किए गए हैं।
  • दिल्ली एनसीआर में उत्तर प्रदेश के 8 इलाकों / शहर को शामिल किया गया है।
  • उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मथुरा और आगरा को भी दिल्ली एनसीआर में बहुत जल्द शामिल किया जा सकता है।

दिल्ली एनसीआर के फायदे

दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को निम्नलिखित फायदे होते हैं जो इस प्रकार है।

#1. बिजली का फायदा

दिल्ली एनसीआर में रहने वालो लोगो को सबसे बड़े फायदा में से एक फायदा यह भी है। को दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को लगभग 24 घंटे बिजली की सुविधा दी जाती हैं।

जिसका सबसे बड़ा कारण यह कि दिल्ली एनसीआर का क्षेत्र राजधानी दिल्ली के बहुत नज़दीक हैं, और साथ ही दिल्ली एनसीआर में ऐसे बहुत सारी इंडस्ट्री हैं जो बिजली के द्वारा ही चलाई जाती हैं। तो दोस्तों दिल्ली एनसीआर में रहने का पहला फायदा यह है कि यहां पर आपको 24 घंटे बिजली की सुविधा मिलती हैं।

#2. सबसे बढ़िया एजुकेशन सिस्टम

इस बात को नहीं टाल का सकता हैं कि दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एजुकेशन सिस्टम ऐसे बदलाव किए हैं। जिससे आज दिल्ली के सरकारी स्कूल बड़े बड़े प्राइवेट स्कूल को टक्कर दे रहे हैं।

अब जब दिल्ली का एजुकेशन सिस्टम इतना बढ़िया हो रहा है, तो इसके आस पास के मौजूद दिल्ली एनसीआर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

बीते कुछ सालों में दिल्ली एनसीआर की शिक्षा नीति में बहुत बदलाव हुए हैं। जिसके कारण कई सारे parents Delhi NCR में रहकर अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

तो दोस्तों Delhi NCR में रहने का एक फायदा यह भी है कि यहां पर आपके बच्चे के पढ़ाई के लिए Best Education System मौजूद हैं।

#३. पानी की सुविधा

Delhi NCR में रहने वाले लोगों के लिए 24 घंटे शुद्ध पानी का सुविधा दिया जाता है। जो लोग दिल्ली एनसीआर में रहते हैं उनके मुताबिक वहां पर कभी भी पानी की कमी नहीं होती है।

दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को शुद्ध पानी देने के लिए दिल्ली एनसीआर की सरकार ने जगह जगह पर वाटर टैंक बैठाया है।

#4. रोज़गार की सुविधा

दिल्ली के एनसीआर क्षेत्र में सबसे ज्यादा इंडस्ट्री एरिया है यहां पर मुख्य रूप से गाजियाबाद, नोएडा आनंद विहार, में बहुत सारी कंपनी मौजूद हैं। यही कारण है कि दूर-दराज के लोग दिल्ली एनसीआर में रोज़गार की खोज में आते हैं।

तो दोस्तों दिल्ली एनसीआर में रहने का एक फायदा यह भी है कि आपको यहां पर रोज़गार की कभी कमी नहीं होगी।

दिल्ली एनसीआर के फायदे – एक नजर में
  • दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली की सुविधा रहती है।
  • दिल्ली एनसीआर में बहुत ही उच्च शैक्षणिक संस्थान मिलते हैं।
  • दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में पानी की भी कोई कमी नहीं है।
  • दिल्ली एनसीआर में रोज़गार की सुविधा भारी मात्रा में उपलब्ध हैं।
  • दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में बिना शुल्क आपातकालीन आवास भी आसानी से प्राप्त हो जाता है।

Delhi NCR के Full Form के बारे में / गाइड वीडियो



निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं कि यह जानकारी Delhi NCR Full Form आपको बहुत पसंद आई होगी हमने इस पोस्ट में आपको दिल्ली एनसीआर का फुल फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी दी है।

हमने इस पोस्ट में आपको यह भी बताया है कि आखिर दिल्ली एनसीआर को क्यों बनाया गया और दिल्ली एनसीआर का क्या फायदा है। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों में ज़रूर शेयर करें ताकि वह भी इस पोस्ट का फायदा उठा सकें।

बाकी अगर आपके मन में NCR Full Form से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अंदर अंदर देने की कोशिश करेंगे। यहां नीचे आप Delhi NCR Full Form से संबंधित कुछ FAQ देख सकते हैं।

FAQ: Related To Delhi NCR

दिल्ली एनसीआर में कुल कितने जिले आते हैं?

दिल्ली एनसीआर के जिलों की संख्या की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में कुल 22 जिले आते हैं।

दिल्ली एनसीआर का कुल क्षेत्रफल कितना है?

दिल्ली एनसीआर का क्षेत्रफल 28,332 किलो Meters Square यानि 22,522 वर्ग मील है।

एनसीआर के सभी क्षेत्रों की जनसंख्या कितनी है?

एनसीआर के सभी क्षेत्रों की कुल जनसंख्या 4 करोड़ 60 लाख 69 हजार (4,60,69,000) है।

दिल्ली एनसीआर में कितने राज्य हैं?

Delhi NCR में कुल 3 राज्य शामिल है, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं , उत्तर प्रदेश , हरियाणा , राजस्थान

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment