Nurse का फुल फॉर्म क्या होता हैं , और इनका काम

4.4/5 - (8 votes)

Nurse Full Form In Hindi– आज के इस लेख में आपका स्वागत है, दोस्तों आप कभी ना कभी हॉस्पिटल में ज़रूर गए होंगे और आपने वहां पर बहुत सारे नर्स भी देखे होंगे, लेकिन ज्यादातर लोगों को नर्स का फुल फॉर्म के बारे में पता नहीं है।

इसीलिए आज हम यह लेख Nurse Full Form लेकर आए हैं, नर्स का फुल फॉर्म बताने के साथ ही हम आपको Nurse कैसे बने और नर्स की सैलरी कितनी होती है. इसके संबंधित भी जानकारी देंगे.

nurse full form in hindi

इसके अलावा Nurse Meaning In Hindi के बारे में भी जानेंगे की आखिर नर्स को हिंदी में क्या कहते हैं.

Nurse Full Form

आपको बता दे दोस्तों की Nurse का Full Form ” Nobility Utility Responsibility Sympathy Efficiency ” होता हैं , जिसका हिंदी मतलब परिचारिका होता हैं ,

यहाँ नीचे दिए गए Table में आप Nurse के फुल फॉर्म के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं ,

NNobility
UUtility
RResponsibility
SSympathy
EEfficiency

Nurse Meaning In Hindi

Nurse Ka Full Form तो आपको पता चल गया लेकिन आपके लिए नर्स शब्द का मीनिंग/अर्थ जानना भी बहुत जरूरी है, अगर आपको नर्स शब्द के मीनिंग के बारे में पता होगा, तो यह आपके बहुत ज्यादा काम आ सकता है।

NURSE में, N का अर्थ श्रेष्ठता, U का अर्थ उपयोगिता, R का अर्थ जिम्मेदारी, S का अर्थ सहानुभूति और E का अर्थ कार्य कुशलता, होता है।

तो अगर अब आपसे कोई व्यक्ति Nurse शब्द का Meaning पूछे तो आप इसे कह सकते हैं , की Nurse शब्द का मीनिंग “श्रेष्ठता , उपयोगिता, जिम्मेदारी , सहानुभूति , कार्य, कुशलता” होता हैं |

यहाँ नीचे दिए गए Table को देखकर आप Nurse शब्द के Meaning के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं |

Nobilityश्रेष्ठता
Utilityउपयोगिता
Responsibilityजिम्मेदारी
Sympathyसहानुभूति
Efficiencyकार्य कुशलता

Nurse का काम क्या होता हैं?

नर्स (Nurse) अस्पतालों के ऐसे कर्मचारी होते है, जो मुख्य रूप से डॉक्टर के सभी कामों में सहायता करते है, इसके अलावा नर्स मरीज़ों की जरूरत के कई छोटे बड़े कार्य करते है, जिससे मरीज़ों को बहुत मदद मिलती है।

इसके अलावा नर्स का काम मरीज़ों की दवाओं और उनके खान-पान का ध्यान रखना भी होता है, नर्स मरीज़ के बारे में मरीज़ के परिवार को सभी जानकारी देते है।

इन्हें भी पढ़े

Nurse को कितनी सैलरी मिलती हैं

वर्तमान समय में एक रजिस्टर्ड नर्स की सैलरी 20 से 30 हजार रुपए के बीच होती है, इसके अलावा नर्स की सैलरी नर्स के अनुभव पर भी निर्भर करती है, अगर नर्स को 1 साल या इससे ज्यादा साल का अनुभव है, तो उसे 30 हजार से ज्यादा हजार रूपए तक की मंथली सैलरी मिल सकती है।

इसके अलावा स्टॉफ नर्स की सैलरी आमतौर पर 10 हजार रुपए से 15 हजार रुपए और होम नर्स की सैलरी 10 हजार रुपए से 16 हजार रुपए के बीच होती है।

नर्स के फुल फॉर्म के बारे में / गाइड वीडियो



निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा उम्मीद हैं , की अब आप Nurse के फुल फॉर्म के बारे में अच्छे से जान गए होंगे , हमने इस पोस्ट में आपको नर्स का फुल फॉर्म के बारे में बताने के साथ इसका Meaning के बारे में भी बताया हैं |

अगर आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त नर्स बनना चाहता हैं , तो मैं आपको Recommend करूँगा , की आप इस पोस्ट को अपने उसके पास ज़रुर शेयर करें

ताकि वो नर्स का पूरा नाम और इसके Meaning के बारे में अच्छे से जान पायें , अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट को लिखते समय पुरी कोशिश की हैं ,

की हम आपको Nurse के फुल फॉर्म के बारे में अच्छे से बता सके , लेकिन इस पोस्ट को पढने के बाद अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं ,

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं , हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे ,

इसके आलवा आप यहाँ नीचे नर्स का फुल फॉर्म से सबंधित कुछ FAQ को पढ़ सकते हैं , जिसे लोगो के द्वारा बार बार पूछा जाता हैं |

FAQ’s Related To Nurse Full Form

NURSE की Full Form?

NURSE की Full Form “Nobility Utility Responsibility Sympathy Efficiency” होती है।

Nurse शब्द Meaning In Hindi

Nurse का हिन्दी में मीनिंग “श्रेष्ठता, उपयोगिता, जिम्मेदारी, सहानुभूति, कार्य कुशलता” होता है।

नर्स कौन बन सकता है?

आप चाहे पुरुष हो या महिला नर्स बन सकते हैं, इसके लिए आपको महत्वपूर्ण कोर्सेज और डिग्री करनी पड़ेगी।

नर्स को हिंदी में क्या कहते हैं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की नर्स को हिंदी में हम परिचारिका कहते हैं ,

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,