BPSC Full Form In Hindi: पद, कार्य, संस्थापन की पूरी जानकरी

4.1/5 - (34 votes)

BPSC Kya Hai, History Of BPSC In Hindi, BPSC Exam & Selection Procedure, BPSC Salary, BPSC Ki Taiyari Kaise Kare, Bpsc Qualification In Hindi

BPSC Full Form In Hindi : आपने कभी ना कभी बीपीएससी का नाम तो जरूर सुना होगा, लेकिन हो सकता है की आपको BPSC के बारे में अधिक जानकारी नहीं हो तो चिंता ना करे हम आपको BPSC से जुड़े बहुत सारे जानकारी को बताने वाले हैं.

bpsc full form

तो चलिए एक एक करके BPSC से जुड़े सभी जानकारी को अच्छे से समझते हैं.

BPSC Full Form in Hindi

सबसे पहले आपको बता दू की BPSC का Full Form “Bihar Public Service Commission” होता है।

इस तरह BPSC ka full form “Bihar Public Service Commission” होता है, Bihar Public Service Commission को हिंदी में “बिहार लोक सेवा आयोग” भी कहा जाता है

बीपीएससी क्या है (What is BPSC in Hindi)

BPSC बिहार राज्य की बहुत बड़ी विभाग है, जिसे बिहार लोक सेवा आयोग भी कहा जाता हैं. BPSC को भारत के संविधान द्वारा बनाया गया था ताकि Civil Service के लिए लोगो की नियुक्ति इस विभाग के द्वारा किया जाता हैं.

BPSC को आप UPSC के तरह समझ सकते हैं, जिस प्रकार UPSC के माध्यम से आप पुरे भारत भर में आप Civil Servent बन सकते हैं और बड़े बड़े पदों पर नौकरी हांसिल कर सकते हैं लेकिन BPSC के माध्यम से आप केवल बिहार के ही अधिकारी बन सकते हैं.

ऐसा नहीं है की केवल बिहार का ही ऐसा विभाग हैं, भारत में हर राज्य में ऐसी विभाग बनाए हुए है ताकि लोगो को Civil Servent के तौर पर काम करने का मौक़ा मिले

BPSC के शीर्ष पद

BPSC के अंतर्गत बहुत सारे बड़े और छोटे प्रशासनिक पदों का आयोजन होता है, बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए लाखों लोग हर साल आवेदन करते हैं, बीपीएससी के अंतर्गत बहुत सारे शीर्ष पद आते हैं, चलिए उनसे इस पद के बारे में जानते हैं :-

  • बिहार पुलिस सेवा
  • बिहार प्रशासनिक सेवा
  • ग्रामीण विकास अधिकारी
  • उत्पाद निरीक्षक
  • जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
  • बिहार वित्तीय सेवा
  • रोजगार अधिकारी
  • बिहार श्रम सेवा आदि।

ऊपर दिए गए कुछ शीर्ष पदों के अलावा भी बीपीएससी बहुत सारे पदों के लिए BPSC के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं.

BPSC परीक्षा के लिए योग्यता

BPSC का परीक्षा देने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से करना हैं और इसी के साथ आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए. हालांकि कुछ शर्तो से उम्र में छुट भी दी हुई हैं.

अगर आप योग्यता को पूरा करते है तभी आप BPSC के Exam में बैठ सकते है और Exam को दे सकते हैं.

BPSC के लिए Educational योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा करना ज़रुरी हैं.
  • इसके अलावा आवेदक को ग्रेजुएशन बिहार के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ही ग्रेजुएशन की हुई होनी चाहिए।
  • जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन के Last Semester में है, वही भी BPSC के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

BPSC के लिए उम्र सीमा

BPSC Exam के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 37 साल के बीच होनी चाहिए, लेकिन कुछ शर्तो में आवेदक को आयु के मामले में छूट भी मिलती है, जैसे ST/SC वर्ग के आवेदकों को 5 साल और 3 साल की छूट OBC वर्ग के आवेदकों को भी मिलती है।

अगर आवेदक बिहार में स्थाई निवास करता है, तो ही आवेदक आयु में छूट का लाभ उठा सकते हैं।

BPSC exam के लिए अन्य रिक्वरमेंट्स

आवेदक बिहार या मध्यप्रदेश का नागरिक होना चाहिए और आवेदक के पास BPSC Exam Apply करने के लिए कुछ Basic Document होने चाहिए।

BPSC का Exam Pattern

अगर आप BPSC Exam देकर नौकरी लगना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि BPSC का परीक्षा Pattern तीन चरणों में होता है, पहले और दूसरे चरण में आवेदक की परीक्षा ली जाती है और तीसरे चरण में आवेदक का इंटरव्यू लिया जाता है।

पहले चरण में आवेदक की pre परीक्षा होती है जो आवेदक Pre परीक्षा में पास होते हैं, उन्हें दूसरे चरण की परीक्षा mains देने का मौका मिलता है और जो आवेदक Mains में भी पास हो जाते हैं, वह अंतिम चरण में पहुंच जाते हैं।

अंतिम चरण में आवेदक का इंटरव्यू लिया जाता है और BPSC के कई अधिकारियों द्वारा आवेदक से बहुत सारे सवाल जवाब किए जाते हैं, इंटरव्यू में अंक देखकर आवेदकों का पद निर्धारित किया जाता है।

Bpsc की तैयारी कैसे करे

BPSC की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको BPSC के Syllabus को अच्छे से समझना होगा और एक पढने का सही समय बनाना पडेगा. इसके अलावा BPSC के पिछले कुछ वर्षो में जो सवाल पूछे गए हैं, उन सवालों को हल करने की कोशिश करे.

इसके अलावा आपको BPSC के Exam में पास होने के बाद Interview भी देना होता है. बहुत सारे ऐसे लोग होते है जो की Interview के नाम से बहुत घबराते है, अगर आप भी Interview देने से घबराते है तो आपको Interview के लिए Confident होना पडेगा.

जिसके लिए आप Interview जैसा Situation बनाकर Interview की Practice करनी चाहिए ताकि आप अच्छे से BPSC के Exam की तैयारी कर पाए

BPSC Syllabus In Hindi

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि बीपीएससी का एग्जाम तीन चरणों प्री, मेन्स और इंटरव्यू होता है, तो आपको इन चरणों के अनुसार ही बीपीएससी की तैयारी करनी चाहिए, चलिए अब Bpsc syllabus in hindi जानते हैं :-

  • प्री परीक्षा में 150 नंबर का पेपर आता है।
  • मेन्स परीक्षा में 1000 नंबर का पेपर आता है जो 4 भागो में होता है।
  • बीपीएससी में 120 नंबर का इंटरव्यू होता है।
  • प्री परीक्षा में आवेदक से GK, गणित, तार्किक शक्ति, और वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं।

बीपीएससी का वेतन

अगर आप बीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं या बीपीएससी में एग्जाम देकर नौकरी लगना चाहते हैं, तो आपको वेतन का भी पता होना चाहिए।

अगर बीपीएससी के वेतन की बात करें तो बीपीएससी के बड़े अधिकारियों का वेतन 51 हजार से ऊपर होता है, अगर छोटे पदों पर वेतन की बात करें, तो छोटे पद के अधिकारियों को भी 20 से ऊपर सैलरी मिलती है।

इसके अलावा आप लंबे समय तक पद पर बने रहते हैं, तो आपकी सैलरी में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होती रहेगी, इस तरह आप बीपीएससी के अंतर्गत नौकरी करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।



इन्हें भी पढ़े

FAQ Related To BPSC In Hindi

बहुत से ऐसे सवाल लोगो के मन में आता ही रहता है, इसलिए हमने आपको BPSC से कुछ महत्वपूर्ण सवालो के जवाब को दिया हैं.

bpsc ka full form क्या होता है?

Bpsc ka full form “Bihar Public Service Commission” होता है।

bpsc को हिंदी में क्या कहा जाता है?

bpsc को हिंदी में “बिहार लोक सेवा आयोग” कहा जाता है।

bpsc में नौकरी करने पर कितनी सैलरी मिलेगी?

bpsc में नौकरी करने पर बड़े पदों के लिए 50 हजार रूपए से ज्यादा और छोटे पदों के लिए 20 हजार रुपए से ज्यादा सैलरी मिलती है।

bpsc ke liye qualification क्या चाहिए?

bpsc ke liye qualification की बात करें, तो आवेदक किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के लास्ट सेमेस्टर या उससे आगे होना चाहिए।

निष्कर्ष

आज आपने BPSC क्या है, BPSC की परीक्षा कैसे होती हैं, BPSC की तैयारी कैसे करें, BPSC की सैलरी कितनी होती हैं, BPSC के सबसे बड़े पद कौन से है और इसके आलावा आपने BPSC के लिए योग्यता के बारे में भी जानकारी ली है,

अगर आपके परिवार में कोई सरकारी नौकरी या रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहा है तो उनके पास भी इस लेख को अवश्य साझा करे ताकि उन्हें भी BPSC के बारे में पता चल सके.

और इसी प्रकार से Full Form से संबंधित लेख को पाने के लिए हमारे ब्लॉग Litehindi.In को अवश्य फॉलो करे

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment