Zomato का मालिक कौन हैं? इसकी कमाई 2024

4.5/5 - (4 votes)

Zomato Company जिसने साल 2023 में लगभग 10000 करोड़ रुपए की कमाई की थी , यह इंडिया की सबसे बड़ी Food Delivery Company हैं ।

zomato-ka-malik-kaun-hai

Zomato भारत के साथ साथ 24 अन्य देशों में Food Delivery का काम करता हैं।

Zomato के मालिक कौन हैं?

Zomato Company के मालिक दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा हैं। दीपिंदर गोयल Zomato के CEO भी हैं।

इन्ही दोनो ने मिलकर 2008 में Foodiebay नामक कंपनी को शुरुआत की थी । जो आगे चलकर Zomato बना ।

यहां नीचे आप Zomato के दोनों Owner के Photos को देख सकते हैं।

Deepinder Goyal Social Media Profile

Instagram@deepigoyal
Twitter X@deepigoyal
LinkedIndeepigoyal

Pankaj Chaddha Social Media Profile

PlatformLink
LinkedInView LinkedIn Profile
Twitter ( X )View X Profile
InstagramView Instagram Profile

Zomato की शुरुआत कैसे हुई थी ?

दोस्तों Zomato के दोनो Founder दीपेंद्र गोयल तथा पंकज चड्ढा दोनो IIT Delhi के स्टूडेंट थे । दोनो IIT Delhi से Pass Out होने के बाद एक Mangament Company में काम किया करते थे ।

और कंपनी में काम करते समय ही उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया । की लोग रेस्टोरेंट जाकर अपना अधिक से अधिक समय Menu Card को देखने में बिता देते हैं।

इसी समस्या को देखते हुए उनके मन में एक Startup Idea आया , उन्होंने सोचा की क्यों ना ऐसी वेबसाइट बनाई जाएं जिसपर लोगो को सभी रेस्टोरेंट का Menu Card देखने को मिल जाएं ।

इसी सोच के साथ उन्होंने Foodiebay कि शुरुआत की । यह एक प्रकार की वेबसाइट थी । जिसमे बहुत सारे रेस्टोरेंट के Menu Card मिल जाता था ।

अब लोग बिना रेस्टोरेंट जाए ही ऑनलाइन Foodiebay Website पर किसी भी रेस्टोरेंट का Dishes और Price ऑनलाइन देख लेते थे ।

जिस प्रकार आप Google Play Store पर किसी भी App का Rating देते हो , ठीक इसी प्रकार लोग Foodiebay Website पर किसी रेस्टोरेंट का Rating दे सकते थे ।

जिससे यह पता लगाने में काफी आसानी होता था, को आखिर कौन से एरिया में कौन सा रेस्टोरेंट सबसे अच्छा हैं।

हालांकि दोस्तों अपने शुरुआती Days में Foodiebay पर बहुत कम ही रेस्टोरेंट रजिस्टर थे, लेकिन समय के साथ इसमें रेस्टोरेंट्स की संख्या भी बढ़ी ।

जिसके कारण Delhi से शुरू हुआ, यह Startup मुंबई कोलकाता जैसे बड़े शहरों में पहुंच गया ।

Foodiebay का नाम बदलकर Zomato क्यों हुआ?

समय के साथ Foodiebay की Popularity बढ़ती गई । अब दोस्तों कही ना कहीं Foodiebay का नाम Ebay से मिलता जुड़ता था । इसलिए Startup के दोनो Founder ने 2010 में Foodiebay का नाम बदलकर Zomato कर दिया ।

हालांकि दोस्तों Zomato नाम रखने के पीछे कम्पनी के Founder ने कोई Reason नही बताया , लेकिन कुछ लोगो के मुताबिक Zomato का नाम कही ना कही Tomato से मिलता था ( यानी टमाटर )

नाम बदलने के बाद Zomato अब Food Delivery का काम भी करने लगा , अब लोग बड़े ही आसानी से अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से घर बैठे Food Order कर सकते थे ।

Zomato को मिला Funding

साल 2011 में इन्होंने अपनी Zomato Service को Delhi NCR, Mumbai, Bangalore, Channai , Pune जैसे बड़े बड़े शहरों में पहुंचा दिया।

और Zomato के इस Growth 📈 को देखते हुए साल 2010 में ही Sanjeev Bikhchandani जो की INFO Edge के मालिक हैं । उन्होंने इस कंपनी में 1 Million का निवेश कर दिया था।

साल 2015 तक Zomato को बहुत सारी कंपनी से Funding मिल गया । और इस तरह Zomato अलग अलग जगह से Funding मिलने के बाद Zomato तेजी से आगे बढ़ता गया ।

Zomato जिओ के वजह से हुआ प्रॉफिट

दोस्तों साल 2014 तक Zomato घाटे में चल रही थी । लेकिन Jio के आने के बाद जब इंटरनेट सस्ता हो गया ,

जिसके कारण इंटरनेट Users की संख्या काफी बढ़ गई , और लोग भारी मात्रा में Online Shopping के साथ साथ Zomato से Food Order करने लगे ।

इससे Zomato को बहुत फायदा हुआ । जिसके वजह से Loss में चल रही Zomato Company तुरंत एक Profitable Company बन गई।

और आज 2024 में Zomato के पास कुल 100 Million Active Users हैं । और साल 2023 में Zomato ने कुल 10000 करोड़ रुपए कमाए ।

जिसमे से 360 करोड़ प्रॉफिट था ।

यहां नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप Zomato Company के History और Owner के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं।


Zomato Company Total Users

2024 तक Zomato के कुल 100 मिलियन Active Users हैं , यहां नीचे आप Zomato Company का Users Growth Graoh को देख सकते हैं।

Bard Chart Image 1

Zomato Company Net Worth In Hindi

फरवरी 2024 तक Zomato का Networth ₹1,37,197 करोड़ (लगभग $16.46 बिलियन) है , वही इसके Comptetor Swiggy की बात करे ।

तो Swiggy का Net Worth तकरीबन 10.9 Billion Dollar हैं ।

Source : Google Gemini

Zomato कितना कमाता है? How Much Zomato Earn In Hindi

यहां नीचे आप एक टेबल के जरिए Zomato के कुछ साल की कमाई तथा Net Profit को देख सकते हैं।

YearsTotal EarningProfit Amount
202310,000360
20228,000-4,147
20216,000-812.82
20204,171-2,385.16
20192,100-1,119.22

Zomato में जॉब कैसे पाए?

आज के समय में Zomato में जॉब करना बहुत आसान हो गया हैं। अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति नहीं हैं तो आप Zomato के Delivery Boy Job को कर सकते हैं।

Zomato में Delivery Boy कैसे बनते हैं। इसके बारे में हमने अपने पोस्ट ( Zomato Delivery Boy Kaise Bane ) में काफी अच्छे से बताया हैं।

वही दोस्तों अगर आप Zomato Company के किसी Office Job को करना चाहते हैं।

तो इसके लिए आप Zomato के ऑफिशियल करियर वेबसाइट https://www.zomato.com/careers पर जाकर Latest Requirement को देख सकते हैं।

संबंधित लेख को पढ़े

Zomato के CEO कौन हैं?

Zomato Company के CEO Deependra Goyal हैं। यह कंपनी के Founder भी हैं।

Deependra goyal net worth

Zomato Company के मालिक Deependra Goyal का 2024 में टोटल Net Worth 2030 करोड़ हैं।

पहले Zomato आया या Swiggy

Zomato तथा Swiggy दोनो 2010 में ही Market में आए थे , But Zomato थोड़ा पहले आया था । Swiggy को अगस्त में लांच किया गया था । जबकि Zomato को मई में लांच किया गया था ।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment