2024 का बेस्ट फोटो सजाने वाला ऐप – (100% फ्री में डाउनलोड करे)

4.8/5 - (5 votes)

Photo Sajane Wala App – आज के इस पोस्ट में हम आपको इन्टरनेट और Play Store पर मौजूद कुछ Best Photo Sajane Wala App के बारे में बताने जा रहे हैं, वैसे एक तरीके से देखा जाए, तो आज के समय में लगभग सभी लोगो को Photo Editing का सौख रहता हैं |

लोग बड़े सौख से अपने फोटो को क्लिक करके उसे Edit करके बेहतरीन तरीके से सजाते हैं, ऐसे में अगर आप भी अपने Photo को साजाना चाहते हैं, तो आप बस हमारे इस पोस्ट में बताये गए Apps को Download कर लीजिये, इसके बाद आप इन App की मदद से 2 मिनट में ,

Photo Sajane Wala App

अपने फोटो को ऐसे Edit कर लेंगे , जिसको देखकर आपसे आसानी से कोई लड़की इम्प्रेस हो जाएगी, तो अगर आप इन फोटो सजाने वाला एप्स के बारे में पुरी जानकारी चाहते हैं, तो हमारे इस पोस्ट को शुरू लेकर अंत तक पढ़ते रहे |

2023 का बेस्ट फोटो सजाने वाला एप्स – लिस्ट

फोटो सजाने वाला एपइसके बारे में अधिक जाने
Picsart Al Photo Editor, VideoAbout PicsArt App
Photo Director : Photo Editing AppAbout Photo Director
SnapchatAbout Snapchat App
Light Room Photo Editior AppAbout Light Room Photo Editior
Picture EditorAbout Picture Editor App
Picsart Color – Painting, DrawAbout Picsart App
Photo & Video Editor – CanvaAbout Canva App
InstagramAbout Instagram App
फोटो सजाने वाला एप – लिस्ट 2023

2023 का बेस्ट फोटो सजाने वाला एप – के बारे में जानकारी

चलिए अब फोटो सजाने वाले ऐप के बारे में एक एक करके जानते है और समझते है की इन फोटो सजाने वाला ऐप में से कौन सा ऐप सबसे अच्छा है, इसलिए अंत तक जरूर पढ़े।

#11. B612 Camera & Photo / Video Editior

यह भी काफी लोकप्रिय ऐप में से ऐप हैं, आपको बता दे की B612 App का इस्त्तेमाल लडकियों के द्वारा अपने फोटो को सजाने के लिए ही किया जता हैं. अब ऐसा बिलकुल नहीं है की अगर आप लड़की नहीं है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

अगर आप अपने फोटो को सजना चाहते है तो इस ऐप का जरुरु से जरुर इस्तेमाल करना चाहिए, इस ऐप को 50 करोड़ लोगो के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं, जिसमे से 70 लाख लोगो के द्वारा B612 App को 4.2 की एक शानदार रेटिंग दी गई हैं.

जो की यह शाबित करता है की यह बेस्ट फोटो सजाने वाला ऐप में से एक हैं, इसमें आपको अलग अलग प्रकार्र के बहुत सारे Filter, Sticker, Template, Makeup Selife देखने को मिलता हैं, जो की आपके Photo को Enhance कर देता हैं.

नीचे B612 App के बारे में एक टेबल के माध्यम से जानकारी दिया हुआ हैं, साथ में ही इस ऐप का डाउनलोड लिंक भी दिया हुआ हैं.

PicsArt App Main PointPicsArt App Details
Photo Sajane Wala AppB612 Camera & Photo / Video Editior
App Size126 MB
App Review4.3/5
Number Of Users50 Crore
Download LinkClick Here To Download B612 App

B612 App Guide Video In Hindi



#2. Picsart Al Photo Editor, Video

फोटो सजाने वाले ऐप्स की बात करें तो उनमें Picsart का नाम सबसे ऊपर आता है, क्योंकि Picsart की मदद से आप अपने फोटो को कई तरह से सजा सकते हैं, पिक्स आर्ट की मदद से आप अपने मोबाइल फोन में ही कंप्यूटर की तरह फोटो को सजा सकते हैं।

Picsart नंबर 1 फोटो एडिटिंग मोबाईल एप्लीकेशन है, Picsart के प्ले स्टोर से 100 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड है और Picsart को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने 4.2 स्टार की रेटिंग दी है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं, अपनी फोटो को पेंटिंग में बदल सकते हैं, इसके अलावा बैकग्राउंड ब्लर, फोटो का क्लर बदलना, बालों का क्लर बदलना इसके मुख्य फीचर हैं।

PicsArt App Table Overview In Hindi

PicsArt App Main PointPicsArt App Details
Photo Sajane Wala AppPicsArt App
App Size44 MB
App Review4.1/5
Number Of Users100 Crore
Download LinkClick Here

PicsArt App Video Guide In Hindi



#3. Photo Director: Photo Sajane Wala App

Photo Director App काफी बढ़िया एक फोटो सजाने वाला ऐप हैं, इस ऐप में आपको इतने सारे फीचर मिलते हैं, जिसके मदद से आप अपने फोटो को बहुत शानदार तरह से सजा सकते हैं. इस ऐप को 5 करोड़ से भी अधिक लोगो को डाउनलोड किया गया हैं.

इसके साथ ही इस ऐप को 4.4/5 का Rating मिला हैं, जो की एक काफी अच्छा Rating हैं, इसलिए आप इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने फोटो को सजाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo Director App ReviewDetails
Photo Edit करने वाला ऐप का नामPhotoDirector: AI Photo Editor
Number Of Users5 Crore
App Rating4.4/5
App Size103 MB
App Download LinkClick Here


#4. Lightroom Photo & Video Editor

Lightroom भी एक शानदार फोटो सजाने वाला एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो को प्रोफेशनल तरीके से सजा सकते हैं। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और इसे 17 लाख लोगों द्वारा 4.4 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है और यह 112MB की एप्लीकेशन है।

इस एप्लीकेशन में बैकग्राउंड ब्लर के कई मोड दिए गए हैं, और इस एप्लीकेशन के जरिए अपने बैकग्राउंड के या खुद की फोटो के कलर को बदलना हो तो वह भी मुमकिन है, इसके अलावा इस एप्लीकेशन से आप अपना बैकग्राउंड भी Change कर सकते हैं।

Light Room App ReviewDetails
Photo Edit Karne Wala AppLightroom Photo & Video Editor
Number Of Users10 Crore
App Rating4.4/5
App Size112 Mb
App Download LinkClick Here To Download


#5. Snapchat – फोटो सजाने वाला ऐप

आज के समय में फोटो सजाकर अपने दोस्तों के पास भेजने के लिए Snapchat को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, Snapchat को प्ले स्टोर से 100 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, और इसको 3 करोड़ लोगों द्वारा 4.1 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप डायरेक्ट फोटो सजाकर ही फोटो क्लिक कर सकते हैं, इस एप्लीकेशन में बहुत सारे ऐसे फिल्टर दिए हुए हैं जिनसे Skin का क्लर चेंज और चेहरे का शेप चेंज किया जा सकता है, इसके अलावा इस एप्लीकेशन में चेहरे को कार्टून की तरह दिखाना और अन्य बहुत सारे फीचर मिल जाते हैं।

जिन्हें आप डायरेक्ट फ़ोटो क्लिक करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके चलते इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान रहता है।

Photo Maker App NameSnapChat
Number Of User100 Crore
App Review4.1/5
Size Of App60 MB
App Download LinkClick Here To Download


#6. Photo & Video Editior App – Canva

अगर आप अपने मोबाइल के द्वारा ही बहुत ही सुन्दर और बढ़िया एडिटिंग करना चाहते है तो मेरे ख्याल से Canva काफी बढ़िया ऐप रहेगा जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही सुन्दर फोटो को सजा सकते है और बहुत सारे Filter भी Apply कर सकते हैं.

इस ऐप में आप Photo का Background, Photo Frame, Shadow जैसे इत्यादि बहुत सारे काम को कर सकते हैं. हालांकि यह ऐप एक Paid App हैं, जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने होते है लेकिन फिर भी फ्री में आपको कुछ फीचर मिलता हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप एक बेहतर फोटो एडिट कर सकते हैं.

Canva ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और Canva ऐप को एक करोड़ से ज्यादा रिव्यूज की मदद से 4.5 स्टार की बेहतरीन रेटिंग मिली हुई है, इसे आप इस एप्लीकेशन को प्रशंत्ता का अंदाजा लगा सकते हैं।

Photo Maker App NamePhoto & Video Editior App – Canva
Number Of User10 Crore
App Review4.5/5
Size Of App24 MB
App Download LinkClick Here To Download


#7. Snap Seed:- Photo Maker App

यह भी खास फोटो एडिट करने वाला ऐप है, जिसके मदद से आप अपने फोटो को सजा सकते हैं, इसकी खास बात यह है की इसे गूगल के द्वारा बनाया गया है और इसलिए यह एक खास ऐप माना जाता हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप Basic Editing, Medium और Advance Editing कर सकते है। इसमें सभी चीजे आपको साफ साफ दिखाई देती है, जिससे आपको एडिटिंग करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इस आपको अभी तक 10 करोड़ से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड करके इस्तेमाल किया है, जिसके बाद ही लोगो ने इसे 4.2/5 की Rating दी है, जो की एक शानदार Rating हैं।

Photo Maker App NameSnap Seed
Number Of User10 Crore
App Review4.2/5
Size Of App24 MB
App Download LinkClick Here To Download


#8. Picture Editor से फोटो सजाये

Picture editer का इस्तेमाल भी फोटो सजाने के लिए बहुत ज्यादा किया जाता है, ज्यादातर लोग अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए थंबलेन बनाने के लिए  Picture editer का इस्तेमाल करते हैं।

Picture editer में फोटो के ऊपर कुछ लिखना है तो उसके लिए बहुत सारे Fonts मिल जाते हैं, इसके अलावा इस एप्लीकेशन में फोटो का बैकग्राउंड हटाना, फोटो के ऊपर कोई शेप लगाना, फोटोज को जोड़ना, फ़ोटो पर कुछ ड्रॉ करना आदि फीचर मिल जाते हैं।

पिक्चर एडिटर एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से 10 करोड़ से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इस एप्लीकेशन को 4 लाख रिव्यूज और 4.3 स्टार की रेटिंग भी मिली है।

Photo Maker App NamePicture Editior
Number Of User10 Crore
App Review4.3/5
Size Of App27 MB
App Download LinkClick Here To Download

#9. Picsart Color – Painting, Draw

अगर आप अपनी फोटो की पेंटिंग या फ़ोटो पर कुछ ड्रॉ करना चाहते हैं तो Picsart Color – Painting, Draw आपको बहुत पसंद आएगा, क्योंकि इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपनी फोटो को बहुत ही शानदार पेंटिंग में बदल सकते हैं।

इसके अलावा इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड में कई लेयर्स डाल सकते हैं, और कई अन्य तरह से फोटो को सजा भी सकते हैं।

यह एक एडिटर च्वाइस एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन को 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है, इसके अलावा इस एप्लीकेशन को 2 लाख रिव्यूज की मदद से 4 स्टार की रेटिंग भी मिली है।

Photo Maker App NamePicsArt Colour
Number Of User100 Crore
App Review4.2/5
Size Of App44 MB
App Download LinkClick Here To Download


#10. Instagram से फोटो सजाए

इंस्टाग्राम का नाम तो आपने सुना ही होगा, वैसे तो इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है लेकिन आप इसका इस्तेमाल फोटो सजाने के लिए कर सकते हैं।

इसमें आप Instagram Filter के मदद से आसानी से फोटो को सजा सकते हैं। इंस्टाग्राम फिल्टर की मदद से फ़ोटो क्लिक करते समय ही फोटो का शेप, कलर और अन्य कई चीजे Set कर सकते हैं, जिससे आपकी फ़ोटो सजी हुई और सुंदर लगेगी।

इसके अलावा Instagram एप्लिकेशन की बात करें तो इसके 100 करोड़ से ज्यादा डाऊनलोड हैं, और इसके 13 करोड़ रिव्यूज है, और लोगों ने Instagram को 4.3 स्टार की रेटिंग भी दी है।

Photo Maker App NameInstagram
Number Of User100 Crore
App Review4.3/5
Size Of App50 MB
App Download LinkClick Here To Download


#11. PixelLab – Text on pictures

PixelLab भी Photo Editing के क्षेत्र में काफी फेमस ऐप हैं, जिसमे आप तरह तरह के डिजाईन का फोटो बना सकते हैं, आप इसे फोटो सजाने के लिए इस्तेमाल तो कर ही सकते हैं, साथ में अगर आपका YouTube Channel है और आप अपने YouTube Channel के लिए Thumbnail बनाना चाहते है तो उसके लिए भी यह काफी बेस्ट ऐप हैं.

इस ऐप में आप 3d Picture, Shapes, Text के अलावा भी बहुत सारे Effect मिल जाते हैं, जिसे आप अपने फोटो को सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप को Google Play Store पर 100 Million से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड किया हैं, इन लोगो के द्वारा इस ऐप को 4.1 की रेटिंग दी हैं.

चलिए इस ऐप को एक table के माध्यम से समझते हैं, जिससे आपको इस ऐप को समझने में ज्यादा कठिनाई न हो.

Photo Maker App NamePixelLab
Number Of User10 Crore
App Review4.1/5
Size Of App27 MB
App Download LinkClick Here To Download


सबसे अच्छा फोटो एडिटर कौन सा है?

मेरे अनुभव के मुताबिक़ सबसे अच्छा फोरतो एडिट करने वाला एप Canva App हैं, यहाँ पर आपको पहले से Customize कई सारे Template मिल जाते हैं, जिसकी साहयता से आप बेहद कम समय में ही अपने फोटो को काफी अच्छे से तरीके से एडिट कर सकते हैं |

फोटो सेट करने के लिए कौन सा ऐप है?

फोटो के सेट करने के लिए आप चाहे तो Canva या PicsArt App को Download कर सकते हैं, इन Apps के माध्यम से आप बिलकुल फ्री में अपने फोटो को बेहतरीन तरीके से सेट कर सकते हैं, इन App में आपको Background Blur, Object Focus, Background Remover का भी आप्शन मिल जाता हैं |

जिसकी साहयता से आप एक मिनट के अन्दर अन्दर एक कमाल का फोटो एडिट कर सकते हैं |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं की हमारी तरफ से लिखी गई यह जानकारी आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट आपको कुल 8 Photo Sajane Wala App के बारे में जानकारी दी हैं, मेरे ख्याल से अगर आप इन 8 Apps में किसी एक भी App को Download कर लेते है |

तो उस App के द्वारा अपनी फोटो पर काफी अच्छी सजावट कर सकते हैं , अब दोस्तों हमने इस पोस्ट में अपने तरफ से पुरी कोशिश की हैं की हम आपको Photo Sajane Wala App के बारे में बता सके, लेकिन अगर आपको लगता हैं की इस पोस्ट में कोई कमी है |

या आपके मन में कोई और सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं , हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब हमेशा की तरह 15 मिनट के अन्दर अन्दर दने की कोशिश करेंगे |

FAQ – Photo Sajane Wala App

फोटो को गोरा कैसे करें App?

अपने काले Photo को गोरा करने के लिए आप PicsArt App का सहारा ले सकते हैं, यहाँ पर आप अपने फोटो का Brightness बढाने से लेकर अपने फोटो में Special Effect को Apply करके अपने काले फोटो को गोरा कर सकते हैं |

फोटो सजाने वाला डाउनलोड कैसे करते हैं

फोटो सजाने वाले जितने भी Apps हैं जिनके बारे में हम इस पोस्ट में बताये हैं उनको आप Play Store की मदद से बड़े ही आसानी से Download कर सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment