मीशो पर सामान आर्डर कैसे करें – आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की Meesho Par Order Kaise Kare यानि की कैसे आप मीशो पर किसी सामान की ख़रीददारी कर सकते हैं. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनको यह पता नहीं हैं की मीशो पर सामान ऑर्डर कैसे करें और उन्ही लोगो के मदद के उद्देश्य से आज यह पोस्ट मीशो पर सामान आर्डर कैसे करें लिख रहा हूँ|
Meesho Par Saman Order Kaise Kare? |
Overview :
1: मीशो पर सामान आर्डर कैसे करें – Meesho Par Saman Order Kaise Kare?
2: क्या मीशो कैश ऑन डिलीवरी में पैसे वापस करता है?
3: meesho par order cancel kaise kare?
4: मीशो पर पेंट शर्ट मंगाने के लिए क्या किया जाता है?
5: निष्कर्ष
अनुक्रम
दिखाए
1: मीशो पर सामान आर्डर कैसे करें – Meesho Par Saman Order Kaise Kare?
मीशो पर सामान ऑर्डर करने के लिए ये Step Follow करें
- सबसे पहले मीशो Meesho एप्प को खोले
- प्रोडक्ट का नाम सर्च करें
- प्रोडक्ट को चुने
- Add To Cart के आप्शन पर क्लिक करें
- मोबाइल नंबर भरे
- Delivery Address भरे
- Payment को पूरा करें या Cash On Delivery का आप्शन चुने
- Order के आप्शन पर क्लिक करें
- और इस प्रकार Meesho पर आप किसी भी प्रोडक्ट/समान को आर्डर यानि बुक कर सकते हैं.
2: क्या मीशो कैश ऑन डिलीवरी में पैसे वापस करता है?
जो लोग मीशो पर शोपिंग करते हैं| उनके मन में यह सवाल रहता हैं की अगर हम अपने सामान को कैंसिल या Return कर दे और पेमेंट Cash On Delivery के माध्यम से किया गया हो तो क्या हमारे पैसे वापस मिलेंगे तो इसका जबाब हैं. जब आप किसी ऑर्डर को Cencel या Return करेंगे तो Meesho द्वारा Refund पैसा आपके Meesho Balance में Add हो जाता हैं|
यह भी पढ़े
3: meesho par order cancel kaise kare?
Meesho पर किसी order सामान या प्रोडक्ट को Cancel करने के लिए ये Step Follow करें
- सबसे पहले Meesho App खोले
- My Order पर जाएँ
- प्रोडक्ट को चुने
- Cancel के आप्शन पर क्लिक करें
- और इस प्रकार आप Meesho पर किसी Order को Cancel कर सकते हैं.
4: मीशो पर पेंट शर्ट मंगाने के लिए क्या किया जाता है?
मीशो पर पेंट शर्ट मंगाने के लिए ये Step Follow करें
- मीशो एप्प खोले
- सर्च वाले आप्शन पर क्लिक करें
- पेंट शर्ट सर्च करें
- पेंट शर्ट चुने
- Add To Cart के आप्शन पर क्लिक करें
- Delivery Address भरें
- पेमेंट पूरा करें
- और इस प्रकार आप मीशो पर पेंट शर्ट आर्डर कर सकते हैं
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
आशा करते हैं की यह जानकारी Meesho Par Saman Order Kaise Kare? या मीशो पर सामान आर्डर कैसे करें आपको पसंद आया होगा और अब आप Meesho पर Shoping करना सिख गए होंगे अगर आपके मन में मीशो पर सामान आर्डर कैसे करें कोई प्रश्न हैं तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपके सवाल का जबाब ज़रुर देंगे
very useful article, thank you for sharing.
Thanks You Kunj Bihari 😎😎
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks
Thanks You Dear