Kapil Sharma Success Story In Hindi – अगर बात करे Comedy की और वहां पर कपिल शर्मा का नाम ना आए ऐसा बिलकुल भी नहीं हो सकता हैं. आज के समय पर कपिल शर्मा काफी मशहूर Comedian बन चुके है और यह अपने कॉमेडी के बलबूते पर लोगो को हसाने का काम करते हैं.
कपिल शर्मा शुरूआती से अमीर नहीं थे, इतने बड़े कॉमेडियन बनने के पीछे उनका बहुत बड़ा संघर्ष छिपा हुआ हैं. आज के इस लेख में हम जानेंगे की Kapil Sharma इतने सफल कैसे बने और हमे Kapil Sharma से क्या सिख लेनी चाहिए इसलिए इसे अंत तक अवश्य पढ़े.
Kapil Sharma Success Story In Hindi
Kapil Sharma का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ इनके पिता जितेंद्र कुमार पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे. कपिल शर्मा बचपन से ही काफी शरारती स्वभाव के बच्चे से और यह अपने हरकतों के वजह से लोगो को खूब हँसाया करते थे.
Kapil Sharma Struggle
Kapil Sharma का बचपन सही से बीत ही रहा था तभी इनके पिता को Cancer हो गया और ज्यादा तबियत ख़राब होने के वजह से इनके पिता ने Delhi के अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया. जिसके बाद इनके घर की आर्थिक स्तिथि काफी ज्यादा खराब होने लगी.
जिसके कारण कपिल शर्मा की माँ चाहती थी उनका बेटा कपिल शर्मा कही पर जाकर नौकरी करे ताकि घर के काम काज को करने में आसानी हो सके लेकिन कपिल शर्मा ने नौकरी करने से बिलकुल ही मना कर दिया क्योंकी कपिल शर्मा केवल अपने Passion को Follow करना चाहते थे.
अब केवल कपिल शर्मा के बड़े भाई ही थे, जो की घर का खर्चा चलाने के लिए काम करते थे. हालांकि कपिल शर्मा उस समय स्कूल में पढ़ा करते थे और अपने स्कूल फ़ीस भरने के लिए PCO में कुछ समय के लिए काम भी करना पड़ा था.
Kapil Sharma Starting Career
कपिल शर्मा ने स्कूल में पढाई करते करते ही अपने कॉमेडी के जनून को जगाए रखा और वह अपना हुनर दुनिया को दिखाना चाहते हैं, जिसके बाद उन्हें सन 2007 में “The Great Indian Laughter Challenge” Audition के बारे में पता चला और उन्होंने ऑडिशन दिया, जहां पर उन्हें Reject कर दिया गया.
अब जहां पर अधिकतर लोग शुरूआती असफलताओ के वजह से पीछे हट जाते है, वही पर कपिल शर्मा ने पुरे Focus के साथ अपना ध्यान Comedy पर बनाये रखा और उन्होंने इसी शो के अगले साल में Selection पा लिए साथ में ही 10 लाख का इनाम भी जीता.
जिसके बाद इन्होने उस 10 लाख रुपये से अपने बहन की धूम धाम से शादी करवाई. बाद में उन्होंने Comedy Circus के लिए काम किया और लोगो को इनकी कॉमेडी बहुत ही अच्छा लगी, जिसके कारण इन्हें 2 बार अवार्ड भी मिल चुका था.
धीरे धीरे कपिल शर्मा अपनी सफलता की सीधी चढ़ते गए और इसके बाद Kapil Sharma ने अपने जीवन का सबसे बड़ा रिस्क लिया और अपना सब पैसा लगाकर खुद का “Production House” जिसका नाम उन्होंने “K9 Production House” रखा और “Colors Tv” के साथ मिलकर खुद का “Comedy Nights With Kapil” शुरू किया इस शो में वो बॉलीवुड अभिनेता, गायक, खिलाडी को अपने शो में बुलाते और उनसे मजाकियाँ अंदाज़ में उनका इंटरव्यू लिया करते थे |
Comedy Nights With Kapil में सबसे पहले Kapil Sharma ने बॉलीवुड के अभिनेता धर्मेन्द्र देओल को बुलाया था और आज भी Kapil Sharma इस बात के लिए धर्मेन्द्र देओल को शुक्रिया अदा करते हैं| अब Kapil Sharma का यह शो लोगो द्वारा बहुत पसंद करे जाने वाला शो बन गया और इस शो की “TRP” भी बहुत अच्छी हो गई थी|
अब Kapil को बॉलीवुड से भी फिल्म के ऑफर आने लगे और इसी बीच “Director Abbas Mustan” ने Kapil को अपनी फिल्म ” Kis Kisko Pyaar Karoon” में LEAD रोल में Sign कर लिया और Kapil के इस मूवी ने अच्छा रुपया कमाया और सन 2016 में किसी कारणवस Comedy Nights With Kapil बंद हो गया और 23 April 2016 को “The Kapil Sharma Show ” को Sony Tv के माध्यम से Kapil ने लंच किया इस शो को भी लोगो ने बहुत पसंद किया
और अपनी पहली फिल्म के सफलता के बाद उन्होंने दुसरी फिल्म “Firangi“रिलीज की जिसका कहानी लोगो को काफी पसंद आया और हाल में ही करोना के चलते The Kapil Sharma Show कुछ दिनों के लिए बंद भी हो गया था लेकिन अब ये शो चालू हो चूका हैं जो शनिवार और रविवार रात 9.30 में आता हैं|
Kapil Sharma Education (कपिल शर्मा की शिक्षा)
कपिल शर्मा ने अपनी शुरुवाती पढाई अमृतसर के ‘Shri Ram Ashram Senior Secondary School’ से की हैं| फिर अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए उन्होंने Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar में एडमिशन लिया और अपनी ग्रेजुएशन पुरी की
कपिल शर्मा जब अपने College में पढ़ाई किया करते थे तो अक्सर स्कूल की ड्रामा पार्टी में भाग लिया करते थे और लोगो को खूब हंसाते थे,
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) Wife
कपिल शर्मा की Wife गिन्नी चतरथ हैं उन्होंने साल 2018 में गिन्नी से शादी कर ली कपिल गिन्नी को बचपन से ही पसंद करते थे और जब कपिल शर्मा अपने करियर में सफल हुए तो गिन्नी के घर वालो से उसका हाथ माँगा और गिन्नी से शादी कर ली,
कपिल शर्मा की फैमिली कौन है?
कपिल शर्मा की फैमिली में उनकी धर्म पत्नी गिन्नी चतरथ और उनकी माँ और एक भाई हैं कपिल शर्मा अपने पुरे परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं|
कपिल शर्मा की कुल संपत्ति कितनी हैं?
आज कपिल शर्मा की गिनती भारत के अमीर लोगो में की जाती हैं कपिल शर्मा महीने के 100 लाख कमाते हैं इस हिसाब से 2021 में कपिल शर्मा की कुल सम्मति 500 करोड़ हैं,
कपिल शर्मा को पैसे कौन देते है?
कपिल शर्मा को पैसे Sony Entertainment Television के मालिक sony corporation deti हैं| वो कपिल शर्मा को एक एपिसोड के 40 से 50 लाख रूपए देती हैं|
कपिल शर्मा शो का मालिक कौन है?
कपिल शर्मा शो के मालिक खुद कपिल शर्मा हैं इन्ही के देख रेख में कपिल शर्मा शो का पूरा काम होता हैं,
कपिल शर्मा शो मुंबई में कहां होता है?
कपिल शर्मा का शो The Kapil Sharma Show मुंबई के Dadasaheb Phalke Chitranagari में होता हैं जिसे हम लोग फिल्म सिटी भी कहते हैं,
कपिल शर्मा के कितने बच्चे हैं?
कपिल शर्मा के के कुल 2 बच्चे हैं जिनके नाम क्रमश “Anayra Sharma” और trishaan sharma हैं|
कपिल शर्मा की सैलरी कितनी है?
कपिल शर्मा की एक एपिसोड के लिए 40 से 45 लाख रुपया चार्ज करते हैं| कपिल शर्मा की एक महीने की सैलरी 5 करोड़ से अधिक हैं| वही कपिल शर्मा एक साल में 100 करोड़ से अधिक कमाते हैं|
कपिल शर्मा के पास कितनी संपत्ति है?
अगर बात करे कपिल शर्मा की पूरी सम्मति की तो घर और अन्य कार्यालय मिलाकर कपिल शर्मा की कुल सम्पति 500 करोड़ हैं वो हर साल लगभग 100 से करोड़ अधिक रुपया कमाते हैं
कपिल शर्मा शो का टिकट कितने का है ?
कपिल शर्मा ने इस बारे में बताते हुए कहाँ की मेरे शो का टिकट बिलकुल फ्री हैं कोई भी आदमी फ्री में The Kapil Sharma Show में जा सकता हैं
कपिल शर्मा का असली नाम क्या है?
कपिल शर्मा का असली नाम ‘कपिल पुंज’ हैं, टेलीविजन की दुनिया में आने से पहले कपिल शर्मा ने अपना नाम बदलकर कपिल शर्मा रख लिया हैं उन्हें लगता था की कपिल शर्मा उनकी लुक को ज्यादा शूट करेगा
कपिल शर्मा शो कितने बजे से शुरू होता है?
कपिल शर्मा शो शनिवार एव रविवार रात 9.30 बजे से शुरु होता हैं
कपिल शर्मा की उम्र क्या है?
कपिल शर्मा की उम्र वर्तमान 2022 में 40 साल हैं।
कपिल शर्मा की सफलता की कहानी
kapil sharma अपने शुरुआती दिनों में PCO पर काम करते थे| कपिल शर्मा को सफलता तब मिली जब उन्होंने The Great Indian Laughter Challenge हिस्सा लिया| कपिल शर्मा इस शो के Winner बन गए तभी से कपिल शर्मा सफलता मिल गयी|
कपिल शर्मा के बारे में
1) Kapil Sharma comady में आने से पहले एक फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं इस फिल्म का नाम था भावनाओं को समझो |
2) kapil की दिल से बड़ी खोवाइस थी की काश उनके पिता उनकी सफलता देख पाते Kapil का सपना था की वो अपने पिता को प्लेन से घुमाये और पुरी दुनिया देखाये पर ऐसा कभी नहीं हो पाया तो इसलिए एक दिन अपने पिता की याद में Kapil ने बिदेश की एक टिकट बुक की और उस बुक किये हुए सीट को पुरी यात्रा के दौरान खाली रखा|
3) चंदू जो The Kapil Sharma Show में चाय वाले का किरदार निभाते हैं वो कपिल के बचपन के दोस्त हैं और कपिल से पहले वे चंदू ही थे जिनका Selection“Indian Laughter Challenge”में हुआ था
4) जब Kapil UK में अपना शो करने गए थे तो बिना बुलाये ही UK के एक Minister उनकी शो देखने आये थे उस समय Kapil बहुत हैरान हो गए
निष्कर्ष
आशा करते हैं की यह लेख/आर्टिकल “Kapil Sharma Success Story In Hindi & Biography” पसंद आयी होगी और आप Kapil Sharma की तरह अपने जिंदगी में Successfull बन कर दिखायेंगे इस पोस्ट को हर जगह जरुर शेयर करें क्या पता यह Success Story सुनकर दुनिया को एक नया Kapil Sharma मिल जाएँ