ग्रेजुएशन क्या होता हैं? – हिंदी में

3.8/5 - (5 votes)

ग्रेजुएशन क्या होता है – अगर हम अपने देश भारत की बात करें तो यहाँ के अधिकतर स्टूडेंट 12th क्लास के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई को करते हैं , लेकिन क्या आपको मालूम हैं , की आखिर ग्रेजुएशन क्या हैं , और आखिर आज के समय में ग्रेजुएशन करने का क्या फायदा हैं |

अगर आपको इनके बारे में कुछ भी मालूम नहीं हैं , तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत Helpful होने वाला हैं , क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको ग्रेजुएशन से जुड़ी सभी चीज़ो के बारे में बताने वाले हैं |

Graduation Kya Hai.png

आपने बड़े बड़े लोगो को यह कहते हुए सुना होगा , की आज के समय में हर किसी को ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर ही लेनी चाहिए , क्योंकि आज के इस दौर में बिना ग्रेजुएशन करे कोई भी अच्छी नौकरी नहीं मिल सकती हैं ,

अब इस बात में कितनी सच्चाई हैं , इसके बारे में भी हम इस पोस्ट में बात करेंगे , लेकिन चलिए सबसे पहले हम जानते हैं , की आखिर ग्रेजुएशन क्या होता हैं |

अनुक्रम दिखाए

ग्रेजुएशन क्या होता है What Is Graduation In Hindi

ग्रेजुएशन 12 th वी पास करने के बाद जो हम पढ़ाई करते हैं, जैसे BA, BCA B. TECH ETC. उसे ग्रेजुएशन कहते हैं ग्रेजुएशन एक प्रकार का डिग्री होता हैं. यह एक प्रोफेशनल(Professional) कोर्स माना जाता हैं।

ग्रेजुएशन पूरा करने की अवधि न्यूनतम 3 साल और अधिकतम 6 साल होता हैं इसे स्नातक भी कहते हैं।

स्नातक का मतलब किसी के द्वारा ग्रैजुएट होना होता हैं यानि की अगर किसी ने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया हैं तो उसे स्नातक पास या ग्रैजुएट पास कहेंगे।

ग्रेजुएशन के लिए योग्यता

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ग्रेजुएशन करने की न्यूनतम योग्यता 12 वी पास हैं , अगर आपने अपनी 12 कक्षा की पढ़ाई कर ली हैं , तो आप बड़े ही आसानी से ग्रेजुएशन में Admission ले सकते हैं |

लेकिन कुछ High Professional Graduation Course जैसे B-Tech, BE में ग्रेजुएशन करने के लिए आपको JEE Main, JEE Advanced, BITSAT, इत्यादि का प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) देना होता हैं |

कुछ High Professional Coarse जैसे B TECH, BE में ग्रेजुएशन करने के लिए आपको IIT का JEE Main एग्जाम को पास करना होगा, वही कई सारे भारत के Top University में ग्रेजुएशन करने के लिए आपको पहले प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) देना होता हैं| 

MBBS,BDS जैसे कोर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री करने के लिए आपको NEET (National Eligibility Entrance Test) के एग्जाम क्लियर करना होता हैं,

उम्मीद करते हैं , की अब आप समझ गए होंगे की आखिर ग्रेजुएशन करने के लिए हमारे पास कौन कौन सी योग्यता होना चाहिए ,

यहाँ नीचे दिए गए POINT को पढ़कर आप ग्रेजुएशन करने के लिए योग्यता के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं ,

  • ग्रेजुएशन करने के लिए आपकी 12 क्लास की पढाई पुरी होनी चाहिए |
  • B-Tech, BE जैसे कोर्स में ग्रेजुएशन करने के लिए आपको IIT का JEE Main एग्जाम को पास करना होगा
  • वही अगर आप MBBS,BDS जैसे कोर्स में ग्रेजुएशन को करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको NEET को क्लियर करना होगा |
  • बाकी BA, BCA जैसे नॉर्मल ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन आप बिना किसी प्रवेश परीक्षा दिए ले सकते हैं ,

ग्रेजुएशन कैसे करें

अब दोस्तों अगर आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं , तो आपको इन चार स्टेप्स को फॉलो करना होगा , जो की कुछ इस प्रकार हैं |

#1. सबसे पहले 12 कक्षा की पढाई कीजिये

आज के समय में आप किसी भी ग्रेजुएशन कोर्स में बिना 12th क्लास पास किये Admission नहीं ले सकते हैं , तो इसलिए दोस्तों अगर आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं ,

तो सबसे पहले आप अपनी 12 वी कक्षा की पढ़ाई को पूरा कीजिए , कोशिश कीजिए की 12 क्लास के बोर्ड एग्जाम में आपका ज्यादा से ज्यादा अंक आयें ,

जिससे आप अच्छी से अच्छी कॉलेज में Admission ले सके ,

#2. तय कीजिये की आप किस कोर्स तथा किस कालेज से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं ,

जब आप अपनी 12 कक्षा की पढ़ाई पुरी कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको यह तय करना हैं , की आखिर आपको किस कोर्स मे ग्रेजुएशन की पढ़ाई को करना हैं , मेरी सलाह यही रहेगी की आप अपने Interest के हिसाब से ग्रेजुएशन कोर्स को चुनिए ,

जैसे उदाहरण के लिए मुझे Computer Application और Coding वैगेरा के बारे में जानना बहुत अच्छा लगता हैं , तो इसलिए मैं BCA से ग्रेजुएशन की पढ़ाई को कर रहा हूँ |

तो ठीक इसी तरह आपको भी अपने Interest के हिसाब से कोर्स को चुन लेना हैं , जब आप कोर्स को चुन लेते हैं , तो इसके बाद आपको उस कोर्स के लिए बेस्ट Collage को चुनना हैं |

आप ऑनलाइन ही Best Collage के नाम जान सकते हैं , जहाँ से आप अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को कर सकते हैं , उदाहरण के लिए मान लीजिए की आप BCA कोर्स में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं

तो आप पहले गूगल पर सर्च कीजिए ( BCA करने के लिए बेस्ट कॉलेज ) इसके बाद आपके सामने बहुत सारे कॉलेज के नाम आ जायेगा , उन कॉलेज का आप Review देखकर उसमे एडमिशन ले सकते हैं |

😎डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें – अगर आप घर बैठे ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं , तो आप IGNOU में Addmission ले सकते हैं , IGNOU के जरिये आप लगभग सभी ग्रेजुएशन कोर्सेज को घर बैठे कर सकते हैं , आपको सिर्फ Exam देने के लिए ही कही जाना पड़ेगा , बाकी पूरा काम घर बैठे हो जायेगा |

#3. Addmission Process को समझिए

जब आप यह तय कर लेते हैं , की मुझे इस कॉलेज से इस कोर्स में ग्रेजुएशन को करना हैं , तो इसके बाद आपको Addmission Process को समझना होगा , क्योंकि हमने आपको ऊपर भी बताया था, की ग्रेजुएशन के कुछ ऐसे भी कोर्स हैं |

जिसमे Addmission लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देना पड़ता हैं , तो जब आप अपना कोर्स और कॉलेज चुन लेते हैं , तो इसके बाद आपको अपना Addmission Procees को समझना हैं |

इसके बाद आपको Addmission लेकर अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा करना हैं , तो हमने आपको यहाँ 3 स्टेप के जरिये ग्रेजुएशन कैसे करें इसके बारे में अच्छी जानकारी दे दी हैं ,

चलिए अब हम समझते हैं , की आखिर आज के समय में ग्रेजुएशन करना क्यों जरूरी हैं ,

ग्रेजुएशन क्यों जरूरी है

दोस्तों आज के समय में जितने भी अच्छी नौकरी हैं वो सब ग्रेजुएशन के स्तर पर आता हैं| ऐसे में हमें जब भी समय मिले हमें ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर लेनी चाहिए ऐसी बहुत सारी सरकारी नौकरियाँ भी हैं| वो भी ग्रेजुएशन के स्तर पर आती हैं| 

ग्रेजुएशन करना इसलिए बेहद ज़रुरी हो जाता हैं क्योंकि आज के समय भारत में अधिकतर नौकरी ग्रेजुएशन(Graduation) पास करने के बाद ही मिलती हैं| अगर आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई नहीं करते हैं

तो हो सकता हैं की आपको नौकरी बड़ी मुश्किल से मिले इसीलिए आपको ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना ज़रुरी हो जाता हैं 

ग्रेजुएशन में कितने पैसे लगते हैं

ग्रेजुएशन में कितने पैसे लगते हैं – यह बात पुरी तरह से आप पर निर्भर करता हैं क्योंकि ग्रेजुएशन में अलग-अलग कोर्स होते हैं और उन कोर्स के अलग अलग FEES  होते हैं जैसे अगर आप BA करते हैं तो तो कम पैसे लगते हैं वही आप MBBS करते हैं तो ज्यादा पैसे लगते हैं |

निचे आप कुछ ग्रेजुएशन कोर्स के नाम तथा फ़ीस की जानकारी देख सकते हैं |

ग्रेजुएशन कोर्सफ़ीस प्रति साल
BA     (Bachelor Of Arts)20,000 से 25,000   
BMS    (Bachelor Of Arts)1,00000 से 2,00000  
BFA  (Bachelor Of Fine Arts)30,000 से 80,000  
BCA     (Bachelor Of Computer Application)30,000 से 80,000  
MBBS (Bachelor Of Medicine And Surgery)2,11,000 से 2250,00 
BAC      (Bachelor Of Science)10,000 से  3,00000
BE       (Bachelor Of Engineering)25,000 से 2,00000
B .COM  (Bachelor Of Commerce)25,00  से 50,000 

ग्रेजुएशन करने के फायदे (benefits of graduation in hindi)

ग्रेजुएशन करने के निम्नलिखित फ़ायदे हैं जो नीचे दिए गए हैं|

  • ग्रेजुएशन करने के बाद नौकरी मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती हैं| 
  • ग्रेजुएशन करने के बाद आप सरकारी नौकरी में जॉब के लिए आवेदन दे सकते हैं|
  • इसकी पढ़ाई करने के बाद भारतीय रेलवे में भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं| 
  • ग्रेजुएशन करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट बैंक में आसानी के साथ जॉब कर सकते हैं
  • ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद आप डॉक्टर बन सकते हैं 
  • ग्रेजुएशन करने के बाद आप आसानी के साथ उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर सकते हैं 

ग्रेजुएशन के बाद क्या करना चाहिए

1) ग्रेजुएशन के बाद आगे की पढ़ाई करें- 

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप आगे की पढ़ाई यानि पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं| आप जिस स्ट्रीम से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहें आगे उसी स्ट्रीम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं|

2) ग्रेजुएशन के बाद जॉब करें

ग्रेजुएशन के बाद आप भारतीय रेलवे, सरकारी बैंक, UPSC की तैयारी कर सकते हैं इन क्षेत्रो में आपको ग्रेजुएशन के बाद नौकरी मिल सकता हैं| या आप प्राइवेट बैंक जैसे ICICI, HDFC में भी जॉब कर सकते हैं| 

3) ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी

ग्रेजुएशन के बाद आप रेलवे, बेकिंग , SSC CGL, SSC, UPAC, ISRO, Aiims, इत्यादि जैसे सरकारी नौकरी कर सकते हैं ये सारी नौकरी आपको ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ही कर सकते हैं |

4) महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी

महिलाएं अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पुरी करने के बाद  रेलवे बैंकिंग, SSC, UPSC, ISRO, और Aiims में सरकारी डॉक्टर इत्यादि जैसे सरकारी नौकरी कर सकती हैं |

ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन में क्या अंतर है?

ग्रेजुएशन को हम 12 वी पास करने के बाद कर सकते हैं जबकि हम पोस्ट ग्रेजुएशन को ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरा करने के बाद कर सकते हैं, “पोस्ट ग्रेजुएशन” ग्रेजुएशन के अपेक्षा एक उच्च डिग्री हैं |

कई सारे लोग यह भी पूछते हैं की हम पोस्ट ग्रेजुएशन कैसे करें – पोस्ट ग्रेजुएशन की करने के लिए सबसे पहले आपको अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन को पढ़ाई कर पाएंगे |

क्या ग्रेजुएशन के दौरान सब्जेक्ट बदल सकते है?

हाँ आप ग्रेजुएशन के दौरान अपनी सब्जेक्ट बदल सकते हैं, इसके लिए आपको अपने यूनिवर्सिटी जाकर यूनिवर्सिटी के अध्यछ से बात करनी होगी ”

भारत में कितने ग्रेजुएशन कम्पलीट स्टूडेंट हैं?

2011 की जनगणना के अनुसार भारत के 4.5% लोग ग्रैजुएट है यानी 6 करोड़ लोग ग्रैजुएट है.

एक ग्रैजुएट स्टूडेंट के अन्दर क्या गुण होना चाहिए?

एक ग्रैजुएट स्टूडेंट के पास काफी ज्यादा ज्ञान होने के साथ ही दूसरों के प्रति आदर और प्रेम की भावना होना चाहिए तथा किसी भी मुद्दे पर उसे काफी सोच समझकर सुझाव देना चाहिए.

ग्रेजुएशन में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

सामान्यत Graduation की पढ़ाई में आपको 5 से 6 Subject दिए जाते हैं, कुछ Graduation की डिग्री में आप यह खुद तय कर सकते हैं की आपको Graduation में कौन कौन सा Subject मिले |

Graduation Kaise Kare / Guide Video



यह भी पढ़े

निष्कर्ष 

आशा करते हैं की यह पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है, ग्रेजुएशन करने के फायदे भी जान गए होंगे अगर आपको यह पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता हैं और ग्रेजुएशन करने के फायदे पसंद आया हैं तो इस पोस्ट को शेयर 

हमने इस पोस्ट में आपको ग्रेजुएशन के बारे में सभी प्रकार की जानकरी दे दी हैं, अगर आपके मन में ग्रेजुएशन से जुड़े सवाल हैं तो कमेन्ट बॉक्स में ज़रुर पूछे हम आपके सवाल का जबाब ज़रुर देंगे 

FAQ – ग्रेजुएशन क्या हैं? – What Is Geadution

ग्रेजुएशन किस क्लास को कहते हैं?

12 वी के बाद हम जिस क्लास में एडमिशन लेते हैं, उसे ही ग्रेजुएशन कि क्लास कहते हैं, ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले छात्र को ग्रैजुएट कहते हैं,

ग्रेजुएशन In English?

ग्रेजुएशन को English में Graduation हि कहां जाता है,

ग्रेजुएशन का फूल फॉर्म?

ग्रेजुएशन का कोई फूल फॉर्म उपलब्ध नहीं हैं, हां ग्रेजुएशन कों हिंदी में स्नातक कहते हैं,

क्या घर बैठे ऑनलाइन ग्रेजुएशन का एग्जाम दे सकते है किसी भी यूनिवर्सिटी का?

आप घर बैठे सिर्फ IGNOU यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन का एग्जाम दे सकते हैं ”

क्या हम दो बार ग्रेजुएशन कर सकते हैं?

हाँ आप दो बार अलग अलग कोर्स के साथ अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकते हैं |

ग्रेजुएशन के बाद हम क्या सीधे यूपीएससी परीक्षा दे सकते हैं?

हाँ आप ग्रेजुएशन के बाद सीधे UPSC का एग्जाम दे सकते हैं |

क्या एनडीए की ट्रेनिंग के दौरान ग्रेजुएशन कर सकते है?

हाँ आप NDA के ट्रेनिंग के दौरान ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकते हैं, आप चाहे तो NDA के ट्रेनिंग के दौरान IGNOU के माध्यम से डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से बिना UNIVERSITY गए ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त सकते हैं “

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,