इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं? 2023 में

5/5 - (4 votes)

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको इन्स्ताग्राम के Top 10 Account के बारे में बताने वाले हैं, जिसपर सबसे ज्यादा Followers हैं, दोस्तों मुझे लगता हैं की आज के समय में ऐसे शायद ही कोई पढ़ा लिखा आदमी होगा |

जो इन्स्ताग्राम पर ना हो, हम सभी को मालूम हैं की आज के समय में Instagram इतना Popular हो गया हैं, की हर छोटे बड़े Profession के लोग आपको Instagram पर बड़ी ही आसानी से मिल जायेंगे, खैर चलिए अब हम आपको बात को ज्यादा ना घुमाते हुए,

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai

आपको यह बताना शुरू करते हैं, की आखिर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा किसके फॉलोअर्स हैं, लेकिन इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले अगर आप हमारे इस Blog Litehindi पर पहली बार आये हैं, तो आपके लिए हमने पहले भी Instagram से संबंधित Quality Content को लिख रखा हैं |

जिसमे Instagram Par Followers Kaise Badhaye और Instagram Par Followers Badhane Wala App जैसे पोपुलर Post भी शामिल हैं, इसलिए अगर आप इन्स्ताग्राम के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं, तो इस पोस्ट को पढने के बाद इन पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं |

चलिए अब हम आपको बताना शुरू करते हैं, की आखिर 2023 में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं?

अनुक्रम दिखाए

2023 में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं?

आपको बता दे की फिलहाल समय में Instagram पर सबसे ज्यादा Followers खुद Instagram के Official Account पर हैं, अभी के समय में इन्स्ताग्राम के ऑफिसियल अकाउंट पर 616 Million Followers हैं, लेकिन जैसा की हम सभी लोग जानते हैं, की इन्स्ताग्राम एक Brand हैं, यह कोई individual Person नहीं हैं |

आपको बता दे की Individual Instagram User में से इन्स्ताग्राम पर सबसे ज्यादा Followers पुर्तगाल के फुटबॉल के खिलाड़ी ” Cristiano Ronaldo ” के पास हैं, इनके इन्स्ताग्राम अकाउंट पर फिलहाल इस मार्च 2023 के समय में 560 Million Followers हैं,

तो इस प्रकार अब हम कह सकते हैं, की पुरी World में इन्स्ताग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास हैं |

😎😎नोट कीजिए दोस्तों – दोस्तों अगर आपके भी इंस्टाग्राम पर जीरो फॉलोअर हैं और आप रोजाना अपने इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए को पढ़ना चाहिए जिसमें हमने कुछ ऐसे सीक्रेट के बारे में बताया है जिस को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम पर 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स आसानी से बढ़ा सकते हैं |

2023 में पुरी दुनिया में सबसे ज्यादा इन्स्ताग्राम फॉलोअर्स किसके पास हैं

दोस्तों यहाँ निचे हम आपको एक Table List के जरिये यह बताने की कोशिश कर रहे हैं, की आखिर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं |

लोगो के नाम Followersदेश
Instagram616 Millionअमेरिका
क्रिस्टियानो रोनाल्डो560पुर्तगाल
Lionel Messi441अर्जेंटीना 
Selena Gomez398अमेरिका
 Kylie Jenner381अमेरिका
Dwayne “The Rock” Johnson369अमेरिका
Ariana Grande361अमेरिका
Kim Kardashian348अमेरिका
Beyonce300अमेरिका
Justin Bieber381कनाडा
सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाला इन्स्ताग्राम अकाउंट – 2023

तो जैसा की आप ऊपर देख सकते हैं, की हमने आपको एक Table के जरिये यह अच्छे से बता दिया हैं, हैं की आखिर दुनिया में सबसे ज्यादा इन्स्ताग्राम फॉलोअर्स किन लोगो के पास हैं, और वो किस देश से संबंध रखते हैं,

चलिए अब हम आपको इन सबसे ज्यादा इन्स्ताग्राम फॉलोअर्स रखने वाले लोगो के बारे में |

एक एक करके उनके Profession के बारे में बता देते हैं, ताकि आपको यह अंदाजा लग सके, की आखिर ये लोग इतने पोपुलर क्यों हैं |

#1. Instagram

तो दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की इन्स्ताग्राम पर सबसे ज्यादा Followers खुद Instagram के Official Account पर हैं, आपको बता दे की इन्स्ताग्राम के इस अकाउंट पर कुल 560 Million Followers हैं,

#2. Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo पुरी दुनिया के एक प्रसिद्ध फुटबॉलर हैं जो पुर्तगाल से हैं। वे वर्तमान में Manchester United फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी हैं , सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़ा Fan Following हैं, जो लगतार क्रिस्टियानो रोनाल्डो से जुड़े रहते हैं |

इसके आलावा शाहरुख़ खान की ही तरह क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी दुबई के Brand Ambassador हैं, और शायद यही कारण हैं, की क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इन्स्ताग्राम पर वर्तमान समय में 560 मिलियन Followers हैं, सूत्रों के मुताबिक क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर पोस्ट को डालने से लगभग 17 करोड़ कमाते हैं |

वैसे अगर आप भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए को कम से कम एक बार जरूर पढ़ना चाहिए

#3. Lionel Messi

आपको बता दे की Cristiano Ronaldo के ही तरह Lionel Messi भी एक बहुत ही पोपुलर फुटबॉलर हैं, जो अर्जेंटीना देश से हैं, लोगो के मुताबिक़ क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद लियोनेल मेसी ही एक ऐसा फुटबॉलर जो Football जगत का King बन सकता हैं |

वर्तमान समय में लियोनेल मेसी के इन्स्ताग्राम प्रोफाइल पर 441 मिलियन Followers हैं, इसी के साथ वो दुनिया के दुसरे बड़े Individual Person हैं, जिनके इन्स्ताग्राम पर सबसे ज्यादा Followers हैं |

#4. Selena Gomez

Selena Gomez एक प्रसिद्ध अमेरिकी गायिका, गीतकार, अभिनेत्री और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं। उन्होंने अपनी कैरियर की शुरुआत बचपन से ही किया था, Solen Gomez के गाये हुए गाने इतना पोपुलर हैं, की इनके Music को Top 10 Music के लिस्ट में शामिल किया गया हैं |

और वर्तमान समय में Solen Gomez के इन्स्ताग्राम पर कुल 395 मिलियन फॉलोअर्स हैं, और इसी के साथ सोलन गोमेज़ दुनिया की तीसरी ऐसी Individual Person बन गई हैं, जिनके इन्स्ताग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं |

#5. Kylie Jenner

आपको बता दे की Kylie Jenner एक बहुत ही पोपुलर अमेरिकी मॉडल, बिजनेसमैन और मीडिया सेलिब्रिटी हैं, 2019 में Forbes ने उन्हें Celibrity से Businessman के क्षेणी में शामिल किया था, इनका कुल Net Worh करीब 1 बिलियन डॉलर हैं, इसी के कारण Kylie Janner का गिनती दुनिया के सबसे अमीर महिलाओ में होता हैं |

आपको बता दे की वर्तमान समय में Kylie Jenner के इन्स्ताग्राम अकाउंट पर 381 Million Followers हैं |

#6. Dwayne “The Rock” Johnson

आपको बता दे की Dwayne जिन्हें हम The Rock के नाम से भी जानते हैं, वो एक अमरीकन एक्टर और प्रोफेशनल रेसलर हैं, इन्होने अपने Career में Black Adam, Red Notice जैसे सुपरहिट फिल्मो में काम किया हैं, अभी वर्तमान समय में इनके इन्स्ताग्राम अकाउंट पर कुल 369 Million Followers हैं |

इसी के साथ Dwayne Johnson दुनिया के पाचवे बड़े Individual Person हैं, जिनके इन्स्ताग्राम पर सबसे ज्यादा Followers हैं |

#7. Ariana Grande

आपको बता दे की Ariana Grande एक अमेरिकी सिंगर, और Song Writer हैं, इसके साथ साथ यह Don’t Look Up, Swindle जैसे Hollywood Movie में काम कर चुकी हैं, वर्तमान समय में Ariana Garnde के इन्स्ताग्राम पर कुल 361 मिलियन Followers हैं |

#8. Kim Kardashian

Kim Kardashian एक अमेरिकी टेलीविजन स्टार और फैशन डिज़ाइनर हैं, इनको 2007 की एक Reality TV Show “Keeping Up with the Kardashians” से प्रसिद्धी मिली थी, फिलहाल इस समय Kim Kardashin के इन्स्ताग्राम प्रोफाइल पर 348 मिलियन फॉलोअर्स हैं |

#9. Beyonce

आपको बता दे की BeyOnce भी एक अमेरिकी गायिका तथा मॉडल हैं, इन्होने बॉलीवुड की फिल्म खाली पिली का एक गाना दुनिया शर्मा जाएगी में भी काम किया हैं, वर्तमान समय में इनके इन्स्ताग्राम पर कुल 300 मिलयन Followers हैं |

#10. Justin Bieber

अगर आप Music सुनते हैं, तो मेरे ख्याल से आज Justin Bieber के बारे में जरुर जानते होंगे, वैसे अगर आप जस्टिन बीबर के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बता दे की Justin Bieber एक कैनेडियन गायक हैं, वो YouTube पर अपना गाना बनाकर डालकर फेमस हो गए |

फिलहाल Justing Bieber के इन्स्ताग्राम Account पर कुल 381 मिलियन Followers हैं |

😎😎नोट कीजिये – अब चुकी दोस्तों हमने जो आपको ऊपर सबसे ज्यादा इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स वाला लिस्ट दिया हैं, यह पुरी दुनिया का हैं, लेकिन मुझे मालूम हैं, की आप में ऐसे बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं, के बारे में जानना चाहते हैं,

तो चलिए अब हम आपको लगे हाथ यह भी बता देते हैं, की आखिर भारत में सबसे ज्यादा इन्स्ताग्राम फॉलोअर्स किसके पास हैं |

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं

आपको बताते दे की भारत में सबसे ज्यादा इन्स्ताग्राम फॉलोअर्स , भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के हैं, जिनके इन्स्ताग्राम profile पर फिलहाल मार्च 2023 में 240 मिलियन यानी की 24 करोड़ Followers हैं,

तो इस प्रकार हम कह सकते हैं, की भारत में सबसे ज्यादा इन्स्ताग्राम फॉलोअर्स क्रिकेटर विराट कोहली के पास हैं , वही दोस्तों भारत में दुसरे नंबर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाला व्यक्ति का नाम प्रियंका चोपड़ा हैं, जिनके इन्स्ताग्राम पर 85.6 Million Followers हैं |

भारत में सबसे ज्यादा इन्स्ताग्राम फॉलोअर्स रखने वाले लोगो के नाम और उनका प्रोफेशन

लोगो के नाम Followersप्रोफेशन
विराट कोहली240 मिलियनक्रिकेटर
प्रियंका चोपड़ा85.6 मिलयनएक्ट्रेस
श्रद्धा कपूर79.2 मिलियनएक्ट्रेस
आलिया भट्ट75.9 मिलियनएक्ट्रेस
नेहा कक्कर73.9 मिलियनगायिका, मॉडल
नरेंद्र मोदी73.5 मिलियननेता
दीपिका पादुकोण72.8 मिलियनएक्ट्रेस
कैटरीना कैफ71 मिलियनएक्ट्रेस
जैकलीन फर्नांडिस65.7 मिलियनएक्ट्रेस
अक्षय कुमार64.6 मिलियनएक्टर
सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाला इन्स्ताग्राम अकाउंट – 2023

तो दोस्तों आशा करते हैं, की अब आपको समझ में आ गया होगा, की आखिर भारत में सबसे ज्यादा इन्स्ताग्राम फॉलोअर्स किसके पास हैं |

दुनिया में नंबर 1 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कौन है?

दुनिया का नंबर 1 और सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स खुद इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर है, आपको चले कि इंस्टाग्राम के इस ऑफिशियल अकाउंट पर फिलहाल समय में 116 मिलियन फॉलोअर्स हैं,

लेकिन जैसा की हम सभी लोग जानते हैं, की इन्स्ताग्राम एक Brand हैं, यह कोई Individual Person नहीं हैं |

इसीलिए फिलहाल समय में individual Person के रूप में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास है, आपको बताते चलें कि फिलहाल समय में क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम में अकाउंट पर 560 मिलियन फॉलोअर्स हैं

यह भी पढ़े

इन्स्ताग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं / गाइड विडियो



निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं, की आपको हमारा यह पोस्ट इन्स्ताग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं, वो आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में यह पुरी कोशिश की हैं, की मैं आप लोगो को बिलकुल बेहतरीन तरीके से बता सकू की आखिर इन्स्ताग्राम पर सबसे ज्यादा Followers किन लोगो के पास हैं |

अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में अपने तरफ से पुरी कोशिश की हैं, की मैं आपको sabse jyada instagram followers kiske hai के बारे में पुरी जानकारी दे सकू, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी इससे कोई सवाल हैं |

जो हमने इस हमने इस पोस्ट में नहीं बताया हैं, तो आप हमें उस सवाल को निचे कमेन्ट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे, बाकी दोस्तों आप यहाँ इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है संबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं |

जिसे लोगों के द्वारा बहुत बार पूछा जाता है |

FAQ – इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं ?

भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसका है?

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके पास है, आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स क्रिकेटर विराट कोहली के पास है, वर्तमान समय में इनके इंस्टाग्राम पर 240 मिलियन फॉलोअर्स है, जो कि पूरे इंडियन इंस्टाग्राम के सबसे ऊपर है |

दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं?

वैसे तो दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स खुद इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर है, लेकिन Individual Person के रूप में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के है, जिनकी इंस्टाग्राम पर फिलहाल में 560 मिलीयन फॉलोअर्स है |

राजस्थान में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं

आपको बता दें कि राजस्थान में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स Crazy XYZ YouTube Channel के मालिक अमित शर्मा के है, वर्तमान समय में इनके इंस्टाग्राम पर 1.1M Followers है |

एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं

आपको बता दें कि पूरे एशिया महादीप में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स भारत के क्रिकेटर विराट कोहली के हैं, इनके इंस्टाग्राम पर आज के समय में 240 मिलीयन फॉलोअर्स है |

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फेमस कौन है?

इन्स्ताग्राम पर सबसे ज्यादा फेमस आदमी पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के है, जिनकी इंस्टाग्राम पर फिलहाल में 560 मिलीयन फॉलोअर्स है |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

4 thoughts on “इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं? 2023 में”

Leave a Comment