2024 में Facebook Par Like Kaise Badhaye – पूरी जानकारी

4.5/5 - (4 votes)

Facebook Par Like Kaise Badhaye :- अगर आपके फेसबुक फोटो या वीडियो पर लाइक बहुत ही कम आते है तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज हम फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाएं साथ में ही फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप के बारे में जानने वाले है।

अगर आप मेरे बताए तरीके का इस्तेमाल करते है तो शुरुआत के दिनों में कुछ रिजल्ट तो नही मिलेगा परंतु लंबे समय के लिए आपको बहुत सारे लाइक मिलेंगे।

😋😋कृपया ध्यान दे – मैं जो भी आपको फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के तरीके के बारे में बताऊंगा, वह 100% फ्री होगा, इसके साथ अगर आप चाहे तो कुछ पैसे देकर भी लाइक बढ़वा सकते हैं।

Facebook Par Like Kaise Badhaye

Facebook पर लाइक बढ़ाने के तो बहुत से तरीके है, जिनका इस्तेमाल करके आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लाइक बढ़ा सकते हैं।

देखिए जब आप अपने फेसबुक पर लाइक को बढ़ाते है तो इसका आपको बहुत ही फायदा मिलता हैं।

  • फेसबुक पर आपको जितना लाइक मिलेगा, उतना ही आपकी Reach भी बढ़ेगी।
  • फेसबुक पर लाइक बढ़ाने से आपका प्रोफाइल अच्छा दिखेगा।

चलिए अब जानते है की फेसबुक पर लाइक को कैसे बढ़ाया जा सकता हैं। आखिरी में मैं आपको Facebook Par Like Badhane Wala App और वेबसाइट के बारे में भी बताऊंगा।

#1. अपने फेसबुक अकाउंट को फेसबुक पेज में बदले

सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट को फेसबुक पेज में बदलना हैं, जो की ज्यादा बड़ा काम नहीं है. आप मात्र 5 मिनट के अन्दर अपने फेसबुक अकाउंट को फेसबुक पेज में बदल सकते हैं. फेसबुक पेज में अकाउंट बदलने पर आपको बहुत फायदा देखने को मिलता हैं.

जब आप अपने फेसबुक अकाउंट को फेसबुक पेज में बदलते है तो आपको Normal Account के तुलना में अधिक Growth देखने को मिलता हैं, इतना ही नहीं आप जितना चाहे उतने लोगो को अपने साथ जोड़ सकते हैं. इसके अलावा जब आप अपने फेसबुक अकाउंट को फेसबुक पेज में बदलते है,

तो आप अपने अकाउंट से पैसे भी कमा पाएंगे तो इस प्रकार हमे फेसबुक पेज के बहुत सारे फायदे देखने को मिल जाते हैं. अगर आप अपने अकाउंट को फेसबुक पेज में बदलना चाहते है तो नीचे दिए विडियो को देख सकते हैं.



#2. Facebook पर केवल Active Friend बनाए

सबसे पहले आपको बता दू की फेसबुक पर आप ज्यादा से ज्यादा 5000 Friend बना सकते है, बहुत से लोगो को पता होगा कि जितना ज्यादा हम फ्रेंड बनाएंगे।

उतना ही Facebook पर डाली हुई Photo और Video पर लाइक आते है लेकिन आपको अपने फ्रेंड लिस्ट में केवल उन्हीं लोगो को शामिल करना है, जो को Active रहा करते हैं।

क्योंकी जब आप अपने लिस्ट में ज्यादा Friend रखेंगे तो Facebook उन सभी लोगो के पास आपका Photo या Video Suggest करेगा, जिससे आपको अधिक लाइक मिलेगी।

इसलिए आपको इसका खासतौर पर ध्यान रखना हैं की हमेशा केवल Active Freind को बनाना है, इससे आपकी लाइक बढ़ने को संभावना काफी बढ़ जाती हैं।

#3. Tag का इस्तेमाल किया करे

आपने अधिकतर जगह तो सुना ही होगा की कही कोई वीडियो को वायरल करना हो या आपकी किसी हुई सोशल मीडिया पर Reach बढ़ानी है तो आपको टैग का इस्तेमाल जरूर करना ही चाहिए।

लेकिन अधिकतर लोगो को समझ में नहीं आता की आखिर वह टैग में क्या डाले? अगर आपके मन में भी यही सवाल रहता है तो नीचे मैने आपको कुछ टिप्स बताया हैं।

  • जो भी Trending Tag को उसका इस्तेमाल किया करे
  • जो आपके टॉपिक से संबंधित Tag है, उसका भी इस्तेमाल किया कर सकते हैं।

आप #Photo और #Video जैसे टैग का इस्तेमाल हर वीडियो और फोटो में कर सकते है। इसके अलावा अगर आप कॉमेडी वीडियो बनाते है तो आप #comedy टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#4. लोगो को Mention किया करे

अगर आप बड़े लोगो को अपने Facebook Photo और वीडियो में मेंशन करते है तो इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा देखने को मिलता हैं।

मान लीजिए कि आपने विराट कोहली को मेंशन किया तो जब भी कोई व्यक्ति विराट कोहली के प्रोफाइल को देखेगा तो आपके भी ज्यादा Chance हो जाता है की आपका Image या वीडियो वहा पर दिखाई देगा।

अब आपने से बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे की लोगो को किस प्रकार मेंशन किया जाए तो चलिए इसे एक उदाहरण से समझते है।

मान लीजिए आप विराट कोहली को मेंशन करना चाहते है तो आपको @viratkohli लिखना पड़ेगा जब आप इतना लिखेंगे तो आपको नीचे विराट कोहली का Profile दिखने लगेगा, जिसपर क्लिक करने के बाद ही आप Mention कर लेंगे।

इसे आप नीचे दिए फोटो के मध्यम से समझ सकते हैं।

Screenshot 20230128 161309 Facebook

Note – अगर आप सच में ज्यादा से ज्यादा लाइक अपने फेसबुक पोस्ट पर प्राप्त करना चाहते है तो आपको लोगो को मेंशन जरूर करना चाहिए।

#5. फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाले ऐप से लाइक बढ़ाए

फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको बहुत सारे ऐसे ऐप मिलते हैं, जिनके मदद से आप लाइक बढ़ा सकते हैं। और अधिकतर ऐप Genuine ही होते हैं।

हम Facebook Par Like Badhane Wala App के बारे में नीचे बताया है, इसलिए आप Page को Scroll करके नीचे बताए गई ऐप के बारे में जान सकते हैं।

#6. Psychology का इस्तेमाल करके लाइक बढ़ाए

आज के समय में बहुत सारे लोग Psychology का इस्तेमाल कर रहे है, इसमें आपको ऐसी तस्वीर या वीडियो डालनी है, जिसपर आपको जरूर लाइक मिले।

उदाहरण के लिए अगर आप Indian Army की बहादुरी या Sad Reality Of Today Generation या Puzzle डालते है तो लोग आपके पोस्ट को अधिक से अधिक लाइक करेंगे।

इसलिए आप इस तरीके का इस्तेमाल करके भी अधिक से अधिक लाइक अपने फेसबुक प्रोफाइल पर प्राप्त कर सकते हैं।

#7. लाइक बढ़ाने वाले वेबसाइट से लाइक बढ़ाए

इंटरनेट पर आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट में मिल जाती है जिसके मदद से आप अपने फेसबुक पर डाले हुए पोस्ट पर बहुत ही ज्यादा लाइक बढ़ा सकते हैं।

अगर आपको इन सारी वेबसाइट के बारे में जानना है तो नीचे स्क्रॉल करके आप देख सकते हैं।

#8. Emotional करके लाइक बढ़ाए

बहुत सारे ऐसे बन्दे होते हैं, जो की कहते है की अगर आप हिंदुस्तान से प्यार करते है तो इस विडियो या फोटो को जरुर लाइक करे या अगर आप अपने माँ बाप की लम्बी उम्र चाहते है तो इस विडियो को लाइक करे.

अगर आप भी चाहे तो इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकी इसमें लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा लाइक मिल जाते हैं. इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है की आपको माँ बाप का कसम बिलकुल नहीं देना है क्योंकी ऐसा करने से कमेंट में आकर लोग बुरा भला कहंगे.

#9. फेसबुक पर हमेसा एक्टिव रहे

आप जितना अधिक फेसबुक पर एक्टिव रहेंगे उतना फेसबुक को लगेगा की आप फेसबुक पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं, जिससे आपको फेसबुक और लोगो तक पहुंचाएगा, जिससे आपका लाइक के साथ ही Follower भी काफी तेजी से बढ़ेंगे. बहुत से लोग सोचते है की फेसबुक पर follower बढ़ाना काफी मुस्किल हैं.

लेकिन आपको बता दे की आप बस थोड़े मेहनत में ही बहुत ज्यादा फेसबुक पर लाइक और व्यू प्राप्त कर सकते हैं, और इसके लिए आपको पैसे देनी की भी जरुरत नहीं हैं.

फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप और वेबसाइट

अगर आप भी फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाले ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल करके लाइक बढ़ाना चाहते है तो नीचे मैंने आपको कुछ Genuine & Trusted App और वेबसाइट के बारे में बताया हैं, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं.

फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाले ऐप और वेबसाइट

  1. FB Auto Liker.
  2. My FB Liker
  3. Auto Liker For Facebook

तो यह थे कुछ वेबसाइट और ऐप जिनके द्वारा आप अपने फेसबुक पोस्ट और विडियो पर बहुत ही ज्यादा लाइक बढ़ा सकते हैं, चलिए बात करते है की क्या इन ऐप और वेबसाइट से फेसबुक पर लाइक बढाना सुरक्षित रहेगा

तो आपको बता दें मैंने जहां तक इनको इस्तेमाल किया हैं, इनमे से सब काम करते है लेकिन भविष्य में इनमे कोई गड़बड़ी भी आ सकती हैं. इसलिए मै आपको यह सलाह बिलकुल भी नहीं दूंगा की आप इन ऐप का इस्तेमाल करे.



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

आशा करता हु की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी काफी अच्छी लगी होगी, अगर आप बताए गई तरीके को अच्छे से इस्तेमाल करते है तो जरूर आपके फेसबुक फोटो और वीडियो पर लाइक आने लगेंगे।

अगर कोई अपना फेसबुक पर लाइक बढ़ाना चाहता है तो उसके पास यह आर्टिकल जरूर शेयर करे ताकि उसे भी पता चल सके की फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के तरीके क्या है।

फेसबुक पर लाइक और कमेंट कैसे बढ़ाए?

फेसबुक पर लाइक और कमेंट बढ़ाने के लिए आपको Emotional Video, Tag का सही इस्तेमाल और लोगो को मेंशन करके अपने Reach बढ़ा सकते हैं, जिसके बाद आपके फेसबुक पर लाइक और कमेंट बढ़ जाएंगे.

100% में लाइक कैसे बढ़ाये?

अगर आप बिलकुल फ्री में लाइक बढ़ाना चाहते है तो आप इसके लिए ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इसके अलावा आप Facebook SEO के मदद से आप लाइक आसानी से बढ़ा सकते हैं.

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,