Instagram Page Kaise Banaye – दोस्तों अगर आप किसी बिज़नेस के मालिक हैं, या आप एक सोशल मीडिया क्रिएटर हैं। तो आपके पास एक इंस्टाग्राम पेज का होना बहुत जरूरी हैं।
अगर आपका कोई बिजनेस हैं, तो आप इंस्टाग्राम पेज के।जरिए अपने बिजनेस को टारगेटेड लोगो तक पहुंचा सकते हैं, वही अगर आप एक Social Media Content Creator हैं,
तो आप इंस्टाग्राम पेज पर Reels Video को बनाकर घर बैठे इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों इंस्टाग्राम पर पेज बनाना बहुत ही आसान है और अगर आप भी इंस्टाग्राम पर पेज बनाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ही इंस्टाग्राम पेज में बदल सकते हैं।
अब दोस्तो जैसा की आप समझ ही गए होंगे, की आखिर एक इंस्टाग्राम पेज बनाने का कितना सारा फायदा हो सकता हैं, तो चलिए अब हम आपको बता ही देते हैं, की आखिर किस प्रकार आप एक इंस्टाग्राम पेज को बना सकते हैं।
लेकिन उससे पहले हम यह समझते हैं, की आखिर इंस्टाग्राम अकाउंट और इंस्टाग्राम पेज में क्या अंतर हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट तथा पेज में क्या अंतर हैं
आपको बता दे इंस्टाग्राम अकाउंट नॉर्मल लोगो के लिए बनाया गया हैं, जो इंस्टाग्राम पर ऑडियंस के रूप में मौजूद रहते हैं, जबकि इंस्टाग्राम पेज बिजनेस ऑनर, कंपनी, या क्रिएटर के लिए बनाया गया हैं ।
एक इंस्टाग्राम पेज पर डाले गए Reels Video को मोनेटाइज कर सकते हैं, जबकि इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाले गए Reels Video को कभी भी Monetize नही कर सकते हैं।
इसके आलावा अगर आप इंस्टाग्राम पर Paid Ads Run करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक Instagram Page ही बनाना पड़ता हैं।
अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की आखिर हमे इंस्टाग्राम पर पेज बनाना चाहिए , या फिर नॉर्मल अकाउंट बनाना चाहिए,
तो इसका साफ साफ जनाब हैं, कि अगर आप इंस्टाग्राम का Use सिर्फ एक ऑडियंस के रूप में करना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतर इंस्टाग्राम का नॉर्मल अकाउंट हैं।
लेकिन अगर आप एक क्रिएटर, एक्टर , सेलिब्रिटी, या कोई बिजनेस हैं, तो आपके लिए बेहतर इंस्टाग्राम पेज ही होगा।
नोट कीजिए – क्या आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने नही आता हैं, तो आप हमारा पोस्ट ” इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं ” को कम से कम एक बार जरूर पढ़े ।
इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाए – Instagram Page Kaise Banaye
दोस्तो सबसे पहले आपको बता दे की इंस्टाग्राम पर पेज बनाने के लिए आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए, अगर आपके पास एक Instagram Account हैं , तो आप इस अकाउंट को Professional Account में Switch कर , अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पेज में बदल सकते हैं।
अब वैसे तो दोस्तो , एक इंस्टाग्राम अकाउंट को पेज में बदलने का प्रोसेस बहुत आसान हैं, कोई भी आदमी चुटकियों में अपने इंस्टाग्राम अकाऊट को पेज में Convert कर सकता हैं।
लेकिन मैं जानता हूं, की आप में ऐसे बहुत सारे लोग होंगे, जिनको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पेज में कन्वर्ट करने नही आएगा, इसलिए हम आपको यहां नीचे बता रहे हैं, कि आखिर किस प्रकार आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पेज बना सकते हैं।।
तो चलिए अब हम जानते हैं, की आखिर इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाए ।
#1. Instagram App ओपन करके प्रोफाइल पर जाएं
इंस्टाग्राम अकाउंट को पेज में बदलने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करके नीचे कोने में दी गई “प्रोफाइल बटन” पर क्लिक करना है।
#2. तीन लाइन पर क्लिक करें
प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर कोने में तीन लाइंस दिखेगी, आपको उन “तीन लाइंस” पर क्लिक करना है।
#3. Setting and privacy पर क्लिक करें
तीन लाइंस पर क्लिक करने के बाद आपको “Setting and privacy” का ऑप्शन नजर आएगा, फिर आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#4. Account type and tools पर क्लिक करें
उसके बाद जब आप Setting and privacy के ऑप्शन पर क्लिक कर लेंगे तो आपको For professional के सेक्शन में Account type and tools का ऑप्शन नजर आएगा, आपको “Account type and tools” पर क्लिक कर लेना है।
#5. Switch to professional account पर क्लिक करें
Account type and tools पर क्लिक करने के बाद आपको Switch to professional account और Add new professional account के ऑप्शन नजर आएंगे।
आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को इंस्टाग्राम पेज में बदलना है तो आपको “Switch to professional account” पर क्लिक कर लेना है, और अगर आपको नया Instagram Page बनाना हैं तो आप Add new professional account के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
Professional account पर Switch करने के बाद आपको Get professional tools में “Continue” कर लेना है।
#6. Categorie सिलेक्ट करें
उसके बाद आप अपना पेज किससे रिलेटेड बनाना चाहते हैं या आप किस प्रोफेशन से जुड़े हैं, आपको वह “कैटेगरी सिलेक्ट करनी” है।
और साथ में आप कैटेगरी सिलेक्ट करके उसे “Display on profile” भी सेट कर सकते हैं, जिससे आपके पेज पर आने वाले लोगों को आपकी कैटेगरी/प्रोफेशन के बारे में पता चल जाएगा।
#7. Creator और Business सिलेक्ट करें
कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने ऑप्शन आएगा, कि आप इंस्टाग्राम पेज Creator या Business किस काम के लिए बनाना चाहते हैं, आपको “Creator या Business” में से किसी एक को सिलेक्ट करके “Next” पर क्लिक करना है।
#8. ऐड्स & प्रमोशन के लिए Email सेट करें
उसके बाद अगर आप चाहते हैं कि आपके पेज के जरिए लोगों को आपकी बिजनेस ईमेल का पता चले तो आपको Promotional emails के ऑप्शन को “On” कर लेना हैं।
#9.Account set up करें
उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल में “नाम, अबाउट, आपके गोल्स” आदि चीजें Set कर लेनी है।
प्रोफाइल set up करने के बाद आपका पेज बनकर तैयार हो जाएगा और आपको प्रोफेसनल डेसबोर्ड मिल जाएंगे, जिसमें आप अपने अकाउंट, पोस्ट, स्टोरी की Reach, likes, comments और Audience को अच्छे से ट्रैक कर पाएंगे।
नोट कीजिए – तो दोस्तो हम इस पोस्ट में आपको कुल 9 Steps बताया हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट को इंस्टाग्राम पेज में बदल सकते हैं।
इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाए / गाइड विडियो
Instagram Page Se Paise Kaise Kamaye – इंस्टाग्राम पेज से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों अगर आपने एक इंस्टाग्राम पेज बना लिया हैं, तो आप अपने इंस्टाग्राम पेज का सही Use करके पैसे भी कमा सकते हैं, तो चलिए अब हम लगे हाथ, इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान लेते हैं।
#1. Instagram Page पर Sponsorship करके
दोस्तों आज के समय में पैसे कमाने के लिए स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाना सबसे आसान और अच्छा तरीका है, और आप इंस्टाग्राम जैसे बड़े प्लेटफार्म पर स्पॉन्सरशिप करके बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन अगर आप Instagram Page पर Sponsorship करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर अच्छे खासे रियल फॉलोअर्स लाने होंगे, जिसके लिए आपको अपने पेज पर लगातार Posts और Reels डालनी पड़ेगी।
और अगर आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर खूब फॉलोअर्स बढ़ा लेते हैं तो आपको आसानी से किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या अन्य चीजों की स्पॉन्सरशिप मिलनी शुरू हो जाएगी, और फ़िर आप सिर्फ एक Instagram Page पर Sponsorship करके हर महीने लाखों रुपए कमा सकेंगे।
#2. Instagram Page के जरिए Affiliate marketing करके
दोस्तों Instagram Page के जरिए पैसे कमाने के लिए Affiliate marketing करके पैसे कमाना भी अच्छा विकल्प है, और Affiliate marketing करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी Affiliate program को join करना होता है जैसे Amazon affiliate, Flipkart affiliate या अन्य कोई।
Affiliate program को join करने के बाद आपको उस program से तरह-तरह के प्रोडक्ट्स के Link instagram profiles पर शेयर करने है, उसके बाद आप लोगों से चैट करके लोगों को Affiliate products खरीदने के लिए उत्साहित भी कर सकते हैं।
और अगर आप इंस्टाग्राम पेज पर तरह तरह के products के रिव्यू या प्रोडक्ट्स से जुड़े अन्य किसी तरह के पोस्ट डालते हैं तो ही आप Instagram Page पर Affiliate marketing से अधिक पैसे कमा पाएंगे।
और अगर आपको Affiliate marketing के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप Instagram Page के जरिए Affiliate marketing करके हर महीने 50 हज़ार रुपए तक आसानी से कमा लेंगे।
#3. Instagram Accounts को प्रमोट करके
दोस्तों बहुत सारे नए पेज और अकाउंट के Owener होते हैं जो दूसरे पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज पर अपने अकाउंट का प्रमोशन करवाना चाहते हैं, और वो अपने अकाउंट का प्रमोशन करवाने के बदले प्रमोशन करने वाले को उसके followers की संख्या और क्वालिटी के आधार पर कम या ज्यादा पैसे देते हैं।
ऐसे में अगर आप अपने पेज के followers बढ़ा लेते हैं तो आपके पेज पर भी लोग अपना अकाउंट या पेज प्रमोट करवाना पसन्द करेंगे, और आप उनके अकाउंट का प्रमोशन करके घर बैठे Instagram से पैसे कमा पाएंगे।
#4. Instagram page बेचकर
दोस्तों आज के समय में बहुत सारे लोगों को एक अच्छे Instagram Page की जरूरत होती है और कुछ लोग Instagram से पैसे कमाने के लिए भी Instagram Page खरीदते हैं, और पेज के followers और audience के अनुसार पेज की छोटी या बड़ी रकम देते हैं।
ऐसे में अगर आप एक साथ कई पेज पर काम करके कई पेज को Grow कर सकते हैं, तो आप कभी भी उन पेज को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, और आज के समय में पेज के followers बढ़ाकर उसे बेचकर पैसे कमाने का तरीका बहुत Popular है।
लेकिन दोस्तो जैसा की हमने आपको बताया हैं, की इंस्टाग्राम पेज को बेचकर पैसे कमाने के लिए, आपके पास ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए, लेकिन अगर आपके Instagram पर कुछ ज्यादा Followers नही हैं, तो आप हमारे पोस्ट ” इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप ” तथा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके ” को पढ़े
😎😎नोट कीजिए दोस्तों – अब यहां पर दोस्ती हमने आपको इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाने के कुछ ही तरीको के बारे मे जानकारी दी हैं, लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी को जानना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ” को पढ़ना चाहिए ।
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको इंस्टाग्राम पेज बनाने के स्टेप्स के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी हैं, हमे बिस्वास हैं, की आपको हमारा यह पोस्ट ( Instagram Page Kaise Banaye ) बहुत पसंद आया होगा।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हैं , तो कृपया करके आप हमारे इस पोस्ट को, अपने दोस्तो रिस्तेदारो में जरूर Share करें, ताकि वो लोग भी इंस्टाग्राम पेज बनाने के बारे में जान सके ।
अब दोस्तों आखिर में हम बस इतना कहना चाहते हैं, की हमने इस पोस्ट को लिखने के लिए बहुत मेहनत की हैं, इसलिए आप नीचे कमेन्ट बॉक्स के जरिये हमें बताये, की आखिर आपको यह पोस्ट कैसा लगा,
इसके आलवा अगर आपके मन में Instagram Page बनाने से सबंधित कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में भी नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |
FAQ’s – Instagram Page Kaise Banaye
इंस्टाग्राम पर पेज कैसे बनाया जाता है?
इंस्टाग्राम पर पेज बनाना बहुत आसान है, और आप इस लेख में बताई गई प्रोसेस को follow करके इंस्टाग्राम पर आसानी से प्रोफेशनल अकाउंट या पेज बना सकते हैं।
मैं इंस्टाग्राम बिसनेस पेज कैसे शुरु करूं?
दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम बिसनेस पेज शुरु करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस लेख के शुरूआत में बताए गए तरीके से एक बिसनेस पेज बनाना है, फिर आप अपने बिजनेस की कैटेगरी सिलेक्ट कर लें, और इंस्टाग्राम बिजनेस पेज पर अपने बिजनेस से जुड़े post डालें, इस तरह आप आसानी से इंस्टाग्राम बिसनेस पेज शुरु कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पेज क्या होता है?
इंस्टाग्राम पेज इंस्टाग्राम के अकाउंट से थोड़ा अलग होता है, इंस्टाग्राम पेज पर आप अपने डालें गए कंटेंट को ट्रैक कर सकते हैं और प्रमोट भी कर सकते हैं, इसके अलावा इंस्टाग्राम पेज में और भी बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, और इंस्टाग्राम पेज एक प्रोफेशनल अकाउंट होता है।
क्या इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट फ्री है?
जी हां दोस्तों इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट बिल्कुल फ्री है।