ICICI Bank में जॉब कैसे पाए ( ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई जब पक्की )

4.8/5 - (220 votes)

ICICI Bank Me Job Kaise Paye :- अगर आप भी बैंक में जॉब करने का सपना देखते है और चाहते है की आपका भी जॉब किसी बैंक में लगे तो आपका सपना ICICI Bank पूरा कर सकता हैं।

ICICI Bank समय समय पर बहुत सारे पदो पर भर्ती निकालते रहती है, जिसके लिए आप आवेदन करके आसानी से इस बैंक में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे में अगर आपका भी सपना है की आपकी नौकरी किसी बैंक में लगे तो आप ICICI Bank में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है, इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आखिर ICICI Bank में जॉब के लिए आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं।

और आईसीआईसीआई बैंक भर्ती 2023 से संबंधित भी बहुत से जानकारी को जानेंगे, इसलिए अगर आप सच में अपनी नौकरी बैंक में लगवाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा।

आईसीआईसीआई-बैंक-में-जॉब-कैसे-पाएं, ICICI-Bank-Me-Job-Kaise-Paye,

ICICI Bank भारत का सबसे बड़े Private Bank में से एक हैं आईसीआईसीआई बैंक की शाखा आपको हर शहर कस्बे में मिल जाएगा।

परिणाम स्वरूप देखा जाए तो ICICI BANK में Career के लिए बेहतरीन ऑप्शन है | इसके साथ ही ICICI अपने कर्मचारी को काफी अच्छी सैलरी भी देता हैं।

इसलिए अगर आप किसी ऐसे बैंक के तलास में है, जहां पर आपको सैलरी भी अच्छी मिले तो आप ICICI Bank में जॉब कर सकते है क्योंकी इसमें सैलरी के अलावा भी बहुत सारे सुख सुविधा के चीजे मिलते हैं।

तो अगर आप भारत का सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI BANK में जॉब पाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट{ ICICI Bank Me Job Kaise Paye } को अंत तक ज़रूर पढ़े

नोट:- नीचे वीडियो दिया गया है जिसे फॉलो करके आप आसानी से ICICI Bank में Job पा सकेंगे 

अनुक्रम दिखाए

ICICI Bank Me Job Kaise Paye – 2023

अब हम आपको ICICI Bank Job Online Apply के बारे पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप इस पोस्ट में बताए तरीके से अगर आप ICICI Bank में Job के लिए Online Apply करते हैं, तो आप 30 दिनों के अंदर अंदर आईसीआईसीआई बैंक में जॉब कर पाएंगे।

इसके अलावा हमने नीचे ICICI Bank में कौन कौन से अलग अलग पद मिलते है, जिसपर आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है, उसके बारे में जानकारी दिए हैं।

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आईसीआईसीआई बैंक में जॉब कैसे पाएं

#1. ICICI BANK कि कैरियर की वेबसाइट पर जाएं

आईसीआईसीआई में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको ICICI Bank के Careers के Website पर चले जाना है, इस वेबसाइट का लुक कुछ इस प्रकार होता है।

IMG 20220826 195841

यह वेबसाइट ICICI BANK की Official Website हैं, जहां से आप विभिन्न पदों के Online Apply कर सकते हैं।

इसमें आप View All Jobs के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

आप चाहे तो अपनी शिक्षा और जगह के अनुसार फिल्टर अप्लाई करके जॉब खोज और अप्लाई कर सकते हैं।

जैसे मान लीजिए कि आपका घर दिल्ली में हैं, और आप दिल्ली के ही आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाना चाहते हैं।

तो आप फिल्टर में Place में दिल्ली स्थान को चुनेंगे, इससे आपको सिर्फ वही जॉब दिखेगी जो सिर्फ दिल्ली में उपलब्ध हैं।

#2. New User पर क्लिक करें और एक नया अकाउंट 

जब ICICI Bank आप पहली बार कोई Job के लिए Online Apply करते तो आपको अपने ईमेल के माध्यम से इस वेबसाइट पर एक अकाउंट बनना पड़ता है।

लेकिन अगर आपका पहले से अकाउंट बना हैं, तो आप Log In के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Existing Account को लॉग इन कर सकते हैं, इसके बाद आप आगे बढ़ेंगे।

लेकिन अगर आप पहली बार Job के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो आपको एक नया अकाउंट बनना होगा।

इसके बाद ही आप आईसीआईसीआई बैंक में किसी पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे, अकाउंट बनाने के लिए आपसे ईमेल आईडी तथा व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती हैं, सभी जानकारियों को आप सावधानी पूर्वक भरे और इसके बाद आप आगे बढ़े।

यह भी पढ़े

#3. Resume Upload करें तथा व्यक्तिगत जानकारी दे

अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना Resume Upload करना होगा, इसके बाद आपको अपना नाम टाइप करना होगा, इसके बाद आपको नीचे Pan Card का का नंबर भरना होगा, आखिरी में आपको अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा, 

Screenshot 2022 08 26 20 04 10 83

आपको इन सभी जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरना है, तथा इसके बाद आप नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करे, 

#4. अपने ऐड्रेस कि जानकारी दे

Resume अपलोड करने के बाद आपको अपने पत्ते यानी ऐड्रेस के बारे में जानकारी देनी होगी जैसे आपके गांव या शहर का क्या नाम हैं, आपका जिला कोई सा हैं, आपका राज्य कौन सा हैं, इत्यादि।

इसके नीचे आपको परमामेंट ऐड्रेस तथा करंट एड्रेस का भी ऑप्शन मिलेगा आप अपने अनुसार इस ऑप्शन को भरेंगे , इसके बाद आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े

#5. education qualification के बारे में जानकारी दे 

अपना एड्रेस देने के बाद आपको अपना एजुकेशन के बारे में बताना होगा, इसमें आपको यह बताना होगा कि आप कहां तक पढ़ाई किए हो, तथा किस जगह के किस यूनिवर्सिटी से किए हो,

यहां पर हो सकता है कि आपको अपने एजुकेशन सर्टिफिकेट को अपलोड भी करना पड़े क्योंकि Icici Career websites पर ऐसा होता रहता है, कभी दस्तावेज को अपलोड करना पड़ता है, और कभी नहीं, आप अपने शिक्षा के बारे में पूरी जानकारी सावधानी पूर्वज देंगे और आगे बढ़ेंगे, 

#6. Work Experience के बारे में बताए

अपनी शिक्षा के बारे में बताने के बाद आपको अपने Work Experience  के बारे बताना  होगा  

जैसे कि आप पहले भी किसी बैंक या ऑफिस में काम कर चुके हैं, तो उसके बारे में आपको यहां बताना होगा, यहां आपको यह भी बताना होता है, की आपने उस कंपनी में कितने दिन काम किए हैं, तथा किस पद पर काम कर रहे थे, इसके बाद आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़े

#7. फैमिली डिटेल्स की जानकारी दे 

अपने काम के बारे में बताने के बाद आपको अपने फैमली डिटेल्स के बारे में बताना होगा, जिसमें आपको अपने पिता का नाम, माता का नाम, इत्यादि भरना होता है, 

फैमली डिटेल्स देते समय एक बात का ध्यान रखे की आपको फैमली डिटेल्स में अगर आपके मम्मी पापा नहीं हैं, तो आप अपने किसी भी रिश्तेदार या अन्य का नाम डाल सकते हैं, इसके बाद आपको नीचे सबमिट का ऑप्शन मिल जाएगा आप उस पर क्लिक करेंके आगे बढ़ेंगे

#8. जॉब के प्रकार को चुने

फैमली डिटेल्स देने के बाद आपका icici career Account सफलता पूर्वक बन जाता है, इसके बाद आप सीधे होम पेज पर चले जाते हैं, इसके बाद आपको एक जॉब चुनना होगा, आप चाहे तो अपने अनुसार कोई जॉब भी खोज सकते हैं, या आपको होमपेज पर ही जितने जॉब पर भर्ती आई होगी वो दिख जाएगी,

इसके बाद आप जिस भी जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करेंगे, क्लिक करते ही उस जॉब संबंधित सारी जानकारियां आपके सामने आ जाएगी जैसे की इस जॉब के लिए एजुकेशन कितना होना चाहिए।

यह जॉब किस लोकेशन पर उपलब्ध हैं, इत्यादि जॉब अप्लाई करने के लिए आप Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तथा आगे बढ़ेंगे

#9. ICICI Bank जाकर इंटरव्यू दे

जब आप एक बार Icicicareer की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं, तो इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक के टीम के तरफ से आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

इंटरव्यू में आपको परखा जाता है, की आप इस जॉब के काबिल है या नहीं, आईसीआईसीआई बैंक आपको ईमेल, कॉल, मैसेज, के द्वारा संपर्क करती हैं।

जब ICICI BANK आपसे इंटरव्यू के लिए कहती हैं, तो आपको खुद आईसीआईसीआई बैंक के बताए हुए पते पर जाकर इंटरव्यू देना होगा

10. जॉब ज्वाइन करें

इंटरव्यू देने के बाद बैंक वाले यह निर्णय करते हैं, की आप इस जॉब काबिल हैं या नहीं अगर उन्हें लगता है, की आप उनके जॉब के काबिल हैं तो आपके पते पर एक ज्वाइनिंग लेटर भेजते हैं, या आपको ईमेल या फोन के माध्यम से सूचित करते हैं।

इसके बाद आपको बैंक में जाकर अपना जॉब शुरू कर देना है, तथा इस प्रकार आप आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन जॉब पा सकते हैं, आशा करते हैं की आप को ICICI Bank Me Job Kaise Paye के प्रोसेस के बारे में समझ में आ रहा होगा |

ICICI Bank में कौन कौन से जॉब मिलते है।

ICICI एक बहुत ही बड़ी प्राइवेट बैंक है, जिसे चलाने के लिए लोग अलग अलग पद पर काम करते है और इन्ही में से किसी एक पद पर आप जॉब के लिए आवेदन करके काम कर सकते हैं।

नीचे ICICI Bank में दिए जाने वाले सभी पदो के बारे में अच्छे से बताया हुआ है, जिसपर आप जॉब कर सकते हैं।

#1. Probationary Officer

अगर आप बैंक में पदो से संबंधित जानकारी रखते होंगे तो आपको पता ही होगा की Probationary Officer वही पद होता है, जो को बाद में जाकर मैनेजर के पद पर नियुक्त होता हैं।

इसलिए अगर आपका Plan है की आपकी नौकरी ICICI Bank में Probationary Officer या कहे तो मैनेजर के तौर पर लगे तो आपको इस पद के लिए आवेदन करना चाहिए।

इसमें जब आप कुछ महीने या साल काम करते है तो उसके बाद आपका प्रमोशन हो जाता है, उसके बाद आपको किसी बैंक ब्रांच में मैनेजर बना दिया जाता हैं।

इस जॉब को पाने के लिए आपको किसी भी ग्रेजुएशन स्ट्रीम में कम से कम 55% आना चाहिए और आपकी उम्र कम से कम 27 वर्ष की होनी चाहिए, जिसके बाद ही आप इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार का 12 कक्षा पूरा होना चाहिए
  • कुछ पद के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन कि पढ़ाई पूरा होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए
  • उम्मीदवार मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए
  • इत्यादि ICICI Bank में जॉब पाने के योग्यता हैं |

आईसीआईसीआई बैंक में भर्ती कैसे होता है?

आईसीआईसीआई बैंक में भर्ती कैसे होता है? : ICICI Bank में भर्ती उम्मीदवार के Education Qualification, Interview, Work Experience etc के आधार पर होता हैं ”

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो



निष्कर्ष

तो दोस्तों इस पोस्ट में हम ने जाना कि “ICICI Bank Me Job Kaise Paye” आशा करते हैं, की यह लेख आपको ज़रूर पसंद आया होगा।

हमने का पोस्ट में आईसीआईसीआई बैंक में जॉब कैसे पाएं के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. जिसे फॉलो करके आप आसानी से आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पा सकते हैं,

इस पोस्ट को अपने तमाम दोस्तों, रिश्तेदारों में जरूरी शेयर करे ताकि वो भी icici bank में जॉब पा सके।

बाकी यह पोस्ट कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए बाकी आपको जॉब पाने में कोई समस्या आ रही हैं, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए हम 10 मिनट के अंदर आपके सवाल का जवाब देंगे,

FAQ – ICICI Bank Me Job Kaise Paye

ICICI Bank में जॉब कैसे मिलेगी?

समय समय पर ICICI Bank द्वारा भर्ती निकाली जाती है, जिसे आप ऑनलाइन आवेदन करके आसानी से जॉब पा सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद क्या करे?

जब आप आईसीआईसीआई बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो आवेदन के 5 से 6 दिन के अंदर icici Bank के तरफ से आपको ईमेल, या फोन आता है, जिसमें आपको इंटरव्यू देने के लिए बुलाया जाता है, अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं. तथा बैंक अधिकारी को लगता है कि आप वाकई में इस जॉब के काबिल हैं, तो वो आपको उस जॉब पर रख लेते हैं,

ICICI Bank में मिलने वाला जॉब परमानेंट होता है, या नहीं

ICICI Bank में उच्च पद के जॉब को छोड़ कर जितने भी जॉब होते हैं, वो परमानेंट नहीं  होते हैं, आप जब चाहें उस जॉब को छोड़ सकते हैं, तथा बैंक आपको कभी भी आपको नौकरी से निकाल सकती हैं, लेकिन आप ICICI Bank के पद पर रहकर अच्छा काम करते हैं, तो जल्द ही आपको परमानेंट पर र लिया जाता है, लेकिन इसके लिए आपको दिल से काम करना होगा,

ICICI Bank में डायरेक्ट भर्ती

आईसीआईसीआई बैंक में डायरेक्ट भर्ती के द्वारा जॉब पाने के लिए आपको गूगल में सर्च करना है, ICICI BANK Near Me इसके बाद आपको बहुत सारी जॉब मिल जाएंगे जिसे आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं, यहां पर आपको Apply Now के ऑप्शन मिल जाएगा जहां से आप आईसीआईसीआई बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं |

ICICI Bank Me Salary Kitani Hoti Hai 

आईसीआईसीआई बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों कि सैलरी ₹20000 से लेकर 60000 रुपए के बीच होता है, आईसीआईसीआई बैंक में fresher कि सैलरी 20000 रुपए होती है,

आईसीआईसीआई बैंक नौकरी के लिए पात्रता क्या है?

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाने के लिए आप 12 वी पास होना चाहिए। वहीं आईसीआईसीआई बैंक के हाई प्रोफाइल जॉब के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए।

आईसीआईसीआई बैंक में इंटरव्यू के कितने राउंड होते हैं?

आईसीआईसीआई बैंक में इंटरव्यू के 1 से 2 राउंड होते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब अप्लाई करने के बाद क्या करें ?

जब आप आईसीआईसीआई बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं। तो अप्लाई करने के 5 से 10 दिन के अंदर अंदर बैंक के अधिकारी आपसे ईमेल, एसएमएस, इत्यादि के माध्यम से संपर्क करते हैं। तथा उसी समय बैंक के अधिकारी आपको बताते हैं कि आपको कब और कहां इंटरव्यू देने आना होगा।

क्या मुझे बिना परीक्षा के बैंक में नौकरी मिल सकती है?

हाँ भारत में कुछ ऐसे प्राइवेट बैंक भी हैं जो बिना किसी परीक्षा के freshers लोगो को हायर करते हैं ” इन बैंको की सूचि में HDFC Bank , ICICI BANK, Indusind Bank इत्यादी शामिल हैं “

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

18 thoughts on “ICICI Bank में जॉब कैसे पाए ( ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई जब पक्की )”

  1. सेवा में,
    दिनाक,20,04,2023
    श्रीमान मैनेजर सर
    मै आपको इस लिए मैसेज की हु हमको मैनेजर के पद के इस बैंक ज्वाइनिंग करना है मेरा आपसे हाथ जोड़ के बिनती है इस पोस्ट के लिए हमको हा करे क्यों की मैं एक बहुत गरीब परिवार हु मेरे घर पे कोई देख भाल करने वाला नही मेरे सिवाय मेरी मां बहुत बूढ़ी है

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment