2023 में Private Bank में Job कैसे पाए – (45000 हर महीने)

4.3/5 - (20 votes)

Private Bank Me Job Kaise Paye :- क्या आप भी भारत के बड़े प्राइवेट बैंक में नौकरी करना चाहते है तो इस लेख में हम आपको प्राइवेट बैंक में नौकरी कैसे पा सकते हैं, इसके बारे में जानकारी देने वाले है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े.

आपको प्राइवेट बैंक में नौकरी करना का फायदा यह है की आपको इसमें सरकारी बैंक के इतना ही सैलरी भी मिलेगी और इसके अलावा भी वह सारे सुख सुविधा भी मिलेंगे, जो आपको एक सरकारी बैंक में मिलती हैं.

इसलिए मैंने अलग अलग प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने के तरीके को नीचे बताया हुआ हैं तो आप एक एक करके पढ़ सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके मन में कोई सवाल रह जाता है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है, हम आपको जल्द से जल्द जवाब देंगे.

ध्यान रहे अगर आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके से Private Bank जैसे “HDFC Bank, ICICI Bank” में Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं” तो आपको 30 दिन के अंदर अंदर इन बैंक में जॉब प्राप्त कर सकेंगे “

अनुक्रम दिखाए

Private Bank में कौन कौन सी नौकरी मिलती हैं

Private Bank में भी आपको सरकारी बैंक की तरह ही बहुत सारे नौकरी मिल जाती हैं, जिससे आपका मन जिस भी नौकरी को करने के लिए चाहे, आप उस पद पर आसानी से जॉब पा सकते हैं। चलिए इसे एक एक करके जान लेते हैं.

#1. Bank Manager की नौकरी

प्राइवेट बैंक में भी बैंक मैनेजर की नौकरी होती हैं, इसमें आपको एक ब्रांच का मुख्या ऑफिसर बनाया जाता हैं, जिसका काम ब्रांच में होने वाले सारे कामो पर ध्यान रखने का होता हैं.

सभी बैंक में मैनेजर बनने के लिए योग्यता बिलकुल अलग अलग हैं. इसलिए आप जिस बैंक में भी बैंक मैनेजर की नौकरी करना चाहते है तो सबसे पहले आपको बैंक के वेबसाइट पर जाकर जरुर देख लेना चाहिए.

अगर प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर की सैलरी के बारे में बात करे तो प्राइवेट बैंक मैनेजर को आसानी से 50000 रुपए हर महिना भी मिल जाता हैं.

बैंक मैनेजर का काम हर बैंक में अलग अलग हो सकते है लेकिन बैंक मैनेजर एक ब्रांच का सबसे उच्च अधिकारी होता है।

#2. Clerk

क्लर्क का काम पैसे निकलना, लोगो के पैसे को जमा करना तथा लोगो के मन में आने वाले सवालों का जवाब देना भी होता हैं. एक प्राइवेट क्लर्क भी महीने के अच्छे खासे रुपए कमाता हैं,

क्लर्क की सैलरी 25000 से लेकर 30000 तक हो सकती है. एक बात का ध्यान रखे की कुछ बैंक में यह सैलरी कम या ज्यादा भी हो सकता हैं.

प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाएं | Private Bank Me Job Kaise Paye 2023

अब हम आपको भारत के प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाएं कि जानकारी देने जा रहे हैं। हम इस पोस्ट में भारत के सभी प्राइवेट बैंक जैसे HDFC, ICICI, AXIX etc Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं।

HDFC BANK में जॉब कैसे पाएं

HDFC BANK में जॉब कैसे पाएं
प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पायें

HDFC Bank एक ऐसा प्राइवेट बैंक हैं| जिस बैंक की शाखा आपको हर शहर में मिल जाएगी अंत: आप HDFC बैंक में जॉब करना चाहते हैं| तो आप ऑनलाइन ही HDFC बैंक की अधिकारक वेबसाइट HDFC Career पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करते समय आपको अपनी शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ अपना अनुभव HDFC बैंक के साथ शेयर करना होता हैं।

आवेदन करते समय आपको अपना Resume भी अप लोड करना होता हैं| आवेदन करने के बाद HDFC टीम आपके आवेदन को देखती हैं और आपके बायो डाटा के अनुसार आपको जॉब प्रदान कर देती हैं। आवेदन करने का आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता हैं।

✏️ Note:- आप चाहे तो एचडीएफसी बैंक में जॉब अपने शहर के HDFC BANK के ब्रांच में कर सकते हैं। इसके लिए आपको आवेदन करते समय आपको अपना CITY को फिल्टर करना होता है। इसके बाद आपको वहीं जॉब दिखेगा जो आपके शहर के एचडीएफसी बैंक में उपलब्ध हैं। आप यहां से ऑनलाइन अप्लाई करके अपने शहर के एचडीएफसी बैंक में जॉब कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद क्या करे?

जब आप Hdfc Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं। तो इसके 10 से 15 दिनों के अंदर अंदर बैंक के अधिकारी आपको ईमेल तथा एसएमएस के माध्यम से संपर्क करती हैं। तथा आपको बैंक में इंटरव्यू के लिए बुलाती हैं। इंटरव्यू में आपसे कुछ सवाल पूछा जाता है।

इस इंटरव्यू के सहारे बैंक अधिकारी आपके भाषा, व्यवहार, चरित्र की परख लेते हैं। अगर आप इस इंटरव्यू को पास कर लेते हैं, तो आपको एचडीएफसी बैंक में नौकरी दे जाती हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट HDFC Bank Me Job Kaise Paye को पढ़ सकते हैं। जिसमे मैंने एचडीएफसी बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई से लेकर जॉब ज्वाइन तक का स्टेप समझाया हैं, या आप चाहे तो यहाँ निचे दिए गए Guide Video को भी देख सकते हैं |



ICICI Private Bank में जॉब कैसे पाएं?

icici-bank-me-job-kaise-paye

अगर आप भारत के सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों में से एक ICICI Bank में जॉब पाना चाहते हैं। तो इसके लिए आप ICICI Career कि वेबसाइट पर जाकर बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाने के लिए आपको www.icicicareers.com/ पर जाना होगा, यहां आपको View Opening का ऑप्शन मिल जाएगा, आप इस पर क्लिक करके ICICI Bank में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद क्या करें

अप्लाई करने के लगभग 10 दिन के अंदर SMS या ईमेल के माध्यम से आपसे संपर्क करती हैं। तथा आपको बैंक बुलाकर आपका interview लेती हैं। अगर आप interview को क्रैक कर लेते हैं। तो आईसीआईसीआई बैंक की टीम आपको अपने बैंक में जॉब दे देती हैं। आप अधिक जानकारी के लिए ICICI Bank Me Job Kaise Paye को पढ़ सकते हैं। जिसमे मैंने आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अप्लाई से लेकर जॉब ज्वाइन तक का स्टेप समझाया हैं.

और अगर आप इसके बारे में विडियो देखना चाहते हैं, तो हम यहाँ निचे इसके बारे में विडियो दे रहे हैं, आप इस विडियो को देखकर बड़े ही आसानी से समझ जायेंगे की कैसे आईसीआईसीआई बैंक में जॉब किया जाता हैं |



AXIS बैंक में जॉब कैसे पाये?

AXIS बैंक भी भारत की उन प्राइवेट बैंक में से हैं. जो हर साल बेरोजगार लोगो को रोज़गार देती हैं। क्योंकि AXIX Bank भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंको में से एक हैं। जिसके शाखा आपको हरेक शहर तथा कस्बे में मिल जाएगा ।

अगर आप AXIS बैंक में जॉब पाना चाहते हो | तो इसके लिए आप ऑनलाइन एक्सिस बैंक करियर पर जाना होगा। यहां आपको View Jobs का ऑप्शन मिल जाएगा, आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके AXIX Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपको अपना Resume अपलोड करनी होती है। तथा इसके साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी तथा अपनी शिक्षा के बारे में बतानी होती है।

✏️Note:- अगर आप चाहे तो axis बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय अपने शहर का नाम डालकर अपनी शहर में उपलब्ध जॉब के बारे में जान सकते हैं। तथा अपने शहर के ही AXIX BANK के ब्रांच में जॉब कर सकते हैं।

एक्सिक्स बैंक में जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद क्या करना होता हैं?

जब आप एक बार एक्सिस बैंक में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं। तो इसके 10 दिनों के अंदर अंदर बैंक के अधिकारी आपको बैंक में इंटरव्यू देने के लिए बुलाते हैं। अगर आप उस इंटरव्यू को पास कर लेते हैं। तो आपको एक्सिक बैंक में जॉब दे दिया जाता है।

Bandhan Bank Me Job Kaise Kare

बंधन बैंक भी आज के समय में एक बड़े प्राइवेट बैंक में आती हैं. अगर आपको इसमें नौकरी चाहिए तो सबसे पहले आपको इसके Career के वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक मैंने नीचे दिया हैं.

इसके Career के वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इसपर अपनी डिटेल्स भरनी है, जिसमे आपको तीन चीजे पूछी जाती हैं, चलिए इसे अच्छे से समझते हैं.

Which Job & Location Excites You :- इसमें आपको किस नौकरी में दिलचस्पी है और आप उस नौकरी को किस जगह करना चाहते है, उसके बारे में जानकारी देनी होती हैं. पूरी जानकारी भरने के बाद आपको “Continue” के आप्शन पर क्लिक करना हैं.

Could You Tell About Yourself :- इसमें आपको अपने बारे में अन्य जानकारी देनी होती हैं, जैसे – नाम, जन्मदिन, Highest Qualification, Experience Level कितना हैं, इत्यादि

अगर आप एक Fresher है तो भी आप इन जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

How Can We Get Touch With You – इसमें आपको अपनी Email, Phone Number के साथ अपने Resume को भी Upload करना होता हैं,

इसके अलावा आप अगर चाहे तो नीचे दिए Email Id पर अपना Resume के साथ अन्य डिटेल्स शेयर कर सकते हैं,

Email ID – [email protected]

Bandhan Bank Job Apply के बाद क्या करे

जब आप बंधन बैंक में जॉब के लिए आवेदन करते है तो आपको फिर बंधन बैंक के तरफ से Email ID और Phone Number के माध्यम से संपर्क किया जाता हैं, ऐसा भी हो सकता है की आपको बैंक के तरफ से कोई संपर्क न करे.

ऐसी स्तिथि में आपको हर 1 महीने में मेल और फॉर्म अप्लाई करते रहना है क्योंकी कभी कभी इनके पास नौकरी नहीं रहती. इसलिए यह किसी फॉर्म का जवाब नहीं देते हैं.

बंधन बैंक आपके फ़ोन नंबर पर सुचना देकर आपको इंटरव्यू के लिए अपने ऑफिस बुलाएगी, जहां से आपको बंधन बैंक में नौकरी मिल जाती हैं.

IndusInd Bank में जॉब कैसे पाए

Indusind भारत के उन प्राइवेट बैंकों में से हैं जो हर साल युवाओं को काफी मात्रा में रोज़गार प्रदान करती है | और अगर आप भी सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों में से एक Indusind Bank में जॉब पाना चाहते हैं| तो आप Indusind कि Career कि वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

आवेदन करते समय आपको एक यूज़र आईडी तथा पासवर्ड बनाना होता है, इसके बाद आपको अपना एक Resume अपलोड करना होता है | इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी देनी होती है |

यह सब करने से पहले आपको यह बताना होता है कि आप किस शहर, क्षेत्र, कस्बे, में जॉब पाना चाहते हैं तथा किस पद पर जॉब पाना चाहते हैं |

आप जिस जगह को चुनेंगे का जगह पर जितने जॉब  available होंगे वो आपको दिखने लगेंगे,

इसके बाद जैसे कि मैंने आपको बताया कि आपको व्यक्तिगत जानकारी, तथा Resume Upload करना होगा । इसके बाद सभी जानकारियों को देने के बाद आपको Final Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप IndusInd Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Induslnd Bank में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद क्या करें?

जब आप IndusInd Bank में जॉब के लिए अप्लाई कर देते हैं, तो अप्लाई करने के 7 से 15 दिन बाद आपके पास फोन कॉल या एसएमएस आता है | जिसमे आपको ब्रांच में इंटरव्यू देने के लिए बुलाया जाता है। तथा इंटरव्यू में आपको परखा जाता है, अगर आप इस इंटरव्यू में पास हो जाते हैं। तो आपको बैंक में जॉब पर रख लिया जाता है।

Private Bank Me Job Kaise Paye

  1. सबसे पहले उस Private Bank के वेबसाइट पर जाएँ जिसमे आप Job पाना चाहते हैं 
  2. Career के आप्शन पर क्लिक करें 
  3. अपना अकाउंट बनायें 
  4. जगह के मुताबिक जॉब चुने 
  5. अपना Resume Upload करें 
  6. अपनी व्यक्तिगत जानकारी दे 
  7. अपनी शिक्षा के बारे में बताएं 
  8. अपना मोबाइल नंबर और Email ID दे 
  9. इसके बाद बैंक वाले आपके पास इंटरव्यू के लिए फ़ोन करेंगे 
  10. अब बैंक जाकर इंटरव्यू दे 
  11. और इस तरह आप Private Bank में Job पा सकते हैं 

VIDEO – Private Bank Me Job Kaise Paye

प्राइवेट बैंक में कितनी सैलरी मिलती है?

प्राइवेट बैंक में सैलरी कर्मचारीयो के पद के अनुसार दिया जाता हैं, प्राइवेट बैंक में बड़े पद के क्रमचारियो की ₹20000 से ₹50000 तक होता हैं, वही प्राइवेट बैंक में छोटे पद जैसे बैंक स्टाफ, सिक्यूरिटी गार्ड की सैलरी ₹15000 से ₹25000 होता हैं”

प्राइवेट बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ता है?

अधिकतर प्राइवेट बैंको में आपको ग्रेजुएशन की पढाई के बाद ही मिलती हैं, इसलिए आपको प्राइवेट बैंक में जॉब करने के लिए अपने ग्रेजुएशन की पढाई को पूरा करना होगा, ग्रेजुएशन की पढाई पूरा करने के बाद आप जिस भी प्राइवेट बैंक में जॉब करना चाहते हैं, उस बैंक के Official Career Website पर जाकर जॉब करने के लिए Online Apply कर सकते हैं |

अप्लाई करने के बाद बैंक के चयन करने वाले अधिकारी आपको इंटरव्यू के लिए बुलाते हैं, अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं, तो उसके बाद आपका Documents Verification होता हैं. इसके बाद आपको उस प्राइवेट बैंक में जॉब मिल जाती हैं |

प्राइवेट बैंक जॉब के लिए कोई एग्जाम है क्या?

प्राइवेट बैंको में सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर ही उमीदवार को चयनित किया जाता हैं, प्राइवेट बैंको में जॉब के लिए कोई एग्जाम नहीं होता हैं, हाँ ये बात जरुर हैं की कुछ प्राइवेट बैंक ( जैसे HDFC Bank, ICICI Bank ) किसी भी उमीदवार को जॉब देने से पहले उसे अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम के द्वारा बैंक के नियमो तथा काम करने के बारे में पूरा ट्रेनिंग देते हैं,

तथा इसके बाद उनसे ट्रेनिंग से सबंधित मौखिक प्रश्न पूछते हैं, अगर उमीदवार इस मौखिक एग्जाम में पास हो जाते हैं, तो प्राइवेट बैंक उनको जॉब पर रख लेती हैं |

बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें?

बैंक में नौकरी करने के लिए आपको Computer का बेसिक कोर्स करना होगा, क्योंकि बैंक में पूरा काम कंप्यूटर के द्वारा ही होता हैं, इसलिए अगर आप सोच रहे हैं की बैंक में जॉब करने के लिए कौन सा कोर्स करें तो आप कंप्यूटर का DCA Course कर सकते हैं “

प्राइवेट बैंक में क्लर्क की सैलरी कितनी होती है?

प्राइवेट बैंक में क्लर्क की सैलरी ₹19900 से ₹40000 होता हैं, शुरुआती समय में प्राइवेट बैंक में क्लर्क की सैलरी लगभग ₹19900 होता हैं लेकिन अनुभव के साथ साथ बैंक में काम कर रहे क्लर्क की सैलरी में भी इजाफा होता हैं “

FAQ – Private Bank Me Job Kaise Paye

ICICI Bank Me Job Kaise Paye

दोस्तों आपको बता दे की अगर आप ICICI Bank में Job पाना चाहते हैं तो आप ICICICAREERS.COM की वेबसाइट पर अप्लाई कर के काफी आसानी के साथ ICICI Bank में Job पा सकते हैं| 

Private Bank Me Job Kaise Milti Hai

Private Bank जैसे HDFC ICICI और AXIX इन प्राइवेट बैंक जॉब ग्रेजुएशन करने के बाद ही मिलती हैं । अगर आपने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर की हैं तो आप इन Private Bank के Career के वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर प्राइवेट बैंको में जॉब कर सकते हैं।

बैंक में जॉब कैसे पाए

अगर आप सरकारी बैंक में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको IBPS का Exam Clear करना होगा लेकिन अगर आप प्राइवेट बैंक में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको Private Bank के Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

जॉब के लिए कौन सा प्राइवेट बैंक बेस्ट है?

अगर आप प्राइवेट बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो HDFC BANK आपके लिए Best Option हैं क्योंकि hdfc Bank में काम कर रहे क्रमचारियो को hdfc bank अच्छी खाशी सुविधा देता हैं “

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?

HDFC BANK” भारत का सबसे बड़ा बैंक “HDFC Bank” हैं |

बैंक में कितने प्रतिशत चाहिए जॉब के लिए?

बैंक में जॉब पाने के लिए आपके ग्रेजुएशन में 60% का होना अनिवार्य होता हैं |

बैंक में जॉब करने के लिए M.COM या MBA दोनो में से बेस्ट कोनसा है

बैंक में जॉब करने के लिए MBA सबसे बेस्ट हैं, इसको करने के बाद आपको प्राइवेट बैंक के साथ साथ सरकारी बैंको में भी जॉब के लिए Apply कर सकते हैं |

प्राइवेट बैंक में मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?

सभी प्राइवेट बैंक में मैनेजर की सैलरी अलग अलग होती है, लेकिन अगर आप किसी भी बैंक में मैनेजर बनते है तो आपको कम से कम ₹30000 आसानी से हर महीने मिल जाता हैं।

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस लेख के सहारे हमने आपको प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पायें इस बात को बहुत अच्छे तरीके से बताने का कोशिश कि हैं | और हम उम्मीद करते हैं की हमारे इस लेख प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पायें को पढ़कर आप किसी ना किसी प्राइवेट बैंक में आसानी के साथ जॉब हासिल कर सकते हैं |

वैसे तो हमने इस पोस्ट में आपको “Bank Me Job Kaise Paye” से सबंधित सारे सवालों का जवाव दे दिया हैं, लेकिन इसके अलावा अगर आपके मन में कोई और सवाल हैं तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपके सवाल का जवाव १५ मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

18 thoughts on “2023 में Private Bank में Job कैसे पाए – (45000 हर महीने)”

Leave a Comment