दोस्तों आज के इस लेख में हम यह जानने वाले है की maruti suzuki me job kaise paye और मारुति सुज़ुकी में कितना सैलरी मिलता है दोस्तों मारुती सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है दोस्तों मारुती सुजुकी के लिए जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन हमेशा ही आता रहता वही कुछ लोग Froud वेबसाइट बनाकर जो लोग ऑनलाइन अप्लाई करते है उनका पर्सनल डाटा लेकर भाग जाते है लेकिन आज के इस लेख में आपको आवेदन करने का एकदम सही तरीका आपको बताएँगे maruti suzuki recruitment 2022 apply online
तो अगर आपका भी maruti suzuki me job kaise paye यही सवाल हैं तो आज के इस पोस्ट को अंत तक ज़रुर पढ़े
मारुती सुजुकी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर आ जाना है वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे इसके बाद 2 कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा यह maruti suzuki की ऑफिशियल वेबसाइट हैं जहां से आप विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, अगर आप एक FRESHERS के रूप में भी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप FRESHERS के ऑप्शन पर क्लिक करें कर सकते हैं |
लेकिन अगर आपके पास इंजीनियरिग की डिग्री हैैं तो आप इंजीनियरिग के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे लेकिन वही अगर आपके पास लेकिन वही अगर आपके पास आईटी आई को डिग्री हैं तो आप आईटी आई के पर क्लिक EXPLORE NOW करेंगे तथा आगे बढ़ेंगे
2: Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद आपको आपको यह बताया जाता है की आपकी उम्र और eligibility criteria दिखेगी इसका आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए इसके बाद सभी जानकरियां को देख कर आप आगे बढ़ेंगे और Apply Now पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे
maruti suzuki recruitment 2022 apply online
3: Email I’d Verify करें
इसके बाद आपको कुछ ऐसा पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना इमेल आईडी डालकर वेरीफाई करना होता है आप अपना इमेल आईडी डालकर आगे बढ़ेंगे
तो आपके इमेल आईडी पर एक वेरिफाई कोड जाता है जिसे आपको डालना होता है अपने इमेल को वेरीफाई करना है|
4: अपना फोटोग्राफ अपलोड करें
अपना ईमेल आईडी सत्यापित करने के बाद आपको अपना सेल्फी फोटो अपलोड करना होगा ध्यान रहे फोटो एकदम ठीक ठाक होना चाहिए तथा उस फोटो में आपक चेहरा बिल्कुल साफ दिखना चाहिए
और आपका जो फोटो को साइज हैं वो अधिकतम 100 Kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए इसके बाद आप नीचे Save या Next के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे
maruti suzuki recruitment 2022 apply online
5: व्यक्तिगत जानकारी दे
अपना फोटोग्राफ अपलोड करने के बाद आपको अपना व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका नाम, आपके पिताजी का नाम, आपके माता जी का नाम, आपका पता इत्यादि की जानकारी देनी होगी ,
ध्यान रहे आपको जानकारी बिल्कुल सही और सटीक देना है, नहीं तो बाद में Documents Verifiction के समय आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है|
6: अपनी शिक्षा के बारे में बताए
व्यक्तिगत जानकारी देने के बाद अब आपको अपने एजुकेशन क्वालिफिकेशन यानी अपनी शिक्षा के बारे में बताना होगा जिसमें आपको अपने certificate भी अपलोड करने होते हैं, साथ ही आपको अपने हॉयर एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में भी बताना होता है|
7: अपने Work Experience के बारे में बताएं
अपने एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में बताने के बाद आपको अपने Work Experience के बारे में बताना होगा लेकिन आपने इससे पहले कहीं काम नहीं किया है, तो आप इस ऑप्शन को खाली भी छोड़ सकते हैं
लेकिन वही इससे पहले आपने किसी कंपनी में काम किया है, तो उसके बारे में आपको जानकारी देनी पड़ेगी हालांकि इस ऑप्शन को आ खाली भी छोड़ सकते हैं|
8: एप्लिकेशन को Submit करें
सभी चीजो को सही से भरने के बाद आपको अब एप्लिकेशन को एक बार देख लेना है अगर आपको लगता है कि एप्लिकेशन में कुछ गलत हो गया है तो आप उसे दोबारा भरेंगे लेकिन आपको लगता है कि एप्लिकेशन में सब कुछ सही है तो आप नीचे Submit Now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
Submit Now के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका एप्लिकेशन मारुति सुज़ुकी को रिक्वायरमेंट ऑफ़िस में पहुंच जाएगा आवेदन करने के लगभग 10 दिन के अंदर अंदर आपके ईमेल आईडी या मोबाइल फोन पर मारुति सुज़ुकी की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें आपको ऑफ़िस में जॉब ज्वाइन करने के लिए बुलाया जाता है, आप इनके ऑफ़िस जाकर जॉब ज्वाइन कर लेते हैं, और इस प्रकार आप भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक मारुति सुज़ुकी में जॉब पा सकेंगे
मारूति सुजुकी कंपनी में कितना सैलरी मिलता है?
मारुती सुजुकी में सैलरी पद के अनुसार मिलता हैं. जिसका पद उच्चा है उसका सैलरी भी ज्यादा है. लेकिन मारुति सुज़ुकी में सामान्य सैलरी 15000 रुपए से लेकर 30000 रुपए तक होता हैं |
Maruti Suzuki Recruitment 2022 Apply Online ITI : Video
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस लेख में हम ने जाना की मारुति सुज़ुकी में जॉब कैसे पाए अगर आपको इस पोस्ट maruti suzuki me job Kaise paye से संबंधित कोई सुझाव या शिकायत हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अंदर देने की कोशिश करेंगे
इस पोस्ट को अपने तमाम दोस्तों रिस्तेदारो में ज़रूर शेयर करे ताकि वो भी इस पोस्ट को पढ़कर मारुति सुज़ुकी में जॉब ले सके
मारुति सुजुकी में सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं, इसके बाद मारुति सुजुकी के टीम आपको अपने ऑफिस बुलाकर आपका Interview लेते हैं। अगर आप Interview मे पास हो जाते हैं, तो इसके बाद आपको मारुति सुज़ुकी में भर्ती कर लिया जाता हैं।
नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,
Sir mere pass iti and engineering degree Bhi Nahi Hai to me apply kar sakta hu ki nahi par me 12th passed hu or FEA graduate hu
हां आप आप अप्लाई कर है
Hii
Divakar Pandey
Divakar Pandey
Aap Is Post Me Bataye Gaye Tarike Se Online Apply Kijiye
Public Me Apna Number Share NaA kare
Thanks You Sir
Welcome
Abhi job ke liye bharti chal rha hai kya ji
Gajendra Sahu
Han Hamesha Job Ke Liye Bharti Chalati Hai
Sir mera bsc final 2020 me kiye hai mai apply kar sakta hu
Haan Aao Online Apply Kar Sakate Hai