Google Adsense क्या हैं – इससे लाखों पैसे कैसे कमाए

4.4/5 - (21 votes)

Google AdSense In Hindi – क्या आपने कभी सोचा हैं, की हम किस प्रकार गूगल से पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि आज इस पोस्ट में हम जिस सर्विस के बारे में बात करने वाले हैं, वो गूगल का ही एक पैसा कमाने वाला प्रोडक्ट हैं, जिसकी मदद से आप अपने ऑनलाइन कंटेंट पर विज्ञापन ( Ads ) लगाकर पैसे कमा सकते हैं |

वैसे अगर आपने कभी गूगल पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में सर्च किया हैं, तो आप Google AdSense से भली भाति परिचित होंगे, आपको बता दे की इन्टनेट पर जितने भी लोग ऑनलाइन पैसे कमाते हैं, उनमें से करीब 60% लोग Google AdSense के द्वारा ही ऑनलाइन पैसे को कमा पाते हैं |

ऐसे में अगर आप भी गूगल के इस पैसा कमाने वाला प्रोडक्ट जिसका नाम Google AdSense हैं, इसके बारे में पुरी जानकारी चाहते हैं, तो मुझे आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं, की आज का हमारा यह पोस्ट Google AdSense Kya Hai आपके लिए बहुत Helpful होगा, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Google AdSense क्या हैं से लेकर इससे पैसे कमाने तक का पूरा प्रॉसेस बताया हैं |

Google Adsense Kya Hai

वैसे तो दोस्तों इंटरनेट यानी कि ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है. लेकिन सबसे अच्छा तरीका Google AdSense को ही माना जाता हैं। आप Google AdSense की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं, कि जितने भी यूट्यूब चैनल हैं वो सभी गूगल एडसेंस के द्वारा ही महीने के लाखों कमा पाते हैं।

अनुक्रम दिखाए

ब्लॉग बनाकर लाखों कमायें

दोस्तों क्या आपको पता हैं, की आप एक Blog बनाकर और उसपर सही तरीके से काम करके घर बैठे 80 हजार से लेकर लाखों रूपए कमा सकते हैं, अगर आप इसके बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट ” ब्लॉग कैसे बनाये ” , ” ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ” को ज़रुर पढ़े

इसके अलावा इंटरनेट पर जितने भी Blog या वेबसाइट हैं उनमें से लगभग उनमें से लगभग 90% Google AdSense के द्वारा ही पैसे कमाते हैं, अब हम जब Google AdSense के बारे में इतना बात कर ही रहे हैं, तो चलिए हम जानते हैं कि गूगल एडसेंस क्या है ।

Google Adsense क्या हैं?

Google AdSense एक Advertisement कंपनी हैं जो गूगल के द्वारा चलाया जाता है, यह Publisher के वेबसाइट/ब्लॉग पर विज्ञापन (Ads) दिखाने का काम करती हैं, तथा इसके बदले वो Per Click तथा Impression के मुताबिक प्रकाशक को भुगतान करती हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट से जितने लोग पैसे कमाते हैं उनमें से लगभग 90 फीसदी लोग Google AdSense के द्वारा ही कमाते हैं, जिनमें से एक लोकप्रिय ब्लॉग Techshole.com भी है जो गूगल AdSense की मदद से लाखों रूपये हर महीने कमा रहे है।

Google AdSense के  एक ऐसी Advertisement कंपनी हैं, जो लोगो के वेबसाइट ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर Ads दिखाने का काम करती हैं। तथा इससे होने वाली कमाई को 30% अपने पास रखकर बाकी के 70% वेबसाइट, ब्लॉग तथा यूट्यूब चैनल के मालिक को दे देती हैं।

हमें उम्मीद हैं, की आपको अब समझ में आ गया होगा की आखिर गूगल एडसेंस क्या हैं, और कौन कौन लोग Google AdSense के द्वारा घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |

Premium AdSense क्या हैं?

Premium AdSense हमारे Normal AdSense से बिलकुल अलग होता हैं, Premium AdSense के सहारे Publisher यह तय कर सकते हैं , की उनके ब्लॉग या वेबसाइट पर किस Type का Ads दिखना चाहिए, वो चाहे तो अपने वेबसाइट पर सिर्फ High CPC देने वाले Ads भी चला सकते हैं ”

लेकिन Premium AdSense सिर्फ उन्ही प्रकाशक को मिलता हैं, जो शुरुआती समय से ही AdSense के नियमों का पालन करते है तथा उनके वेबसाइट का ट्रैफिक भी बहुत अधिक होता हैं (लगभग 1 मिलियन से ज्यादा) |

Google Adsense कैसे काम करता है ?

Google AdSense publisher और advertiser के बीच दलाली का काम करता है Publisher हो होते जिनका ब्लॉग/वेबसाइट होता है और Advertiser हो होते जिनके Ads पब्लिशर के  Blog पर दिखाई पड़ते हैं।

जैसे अगर आपके ब्लॉग पर HdFC Bank का विज्ञापन दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है को HDFC Advertiser हैं जो Google AdSense को कुछ पैसे देकर आपके ब्लॉग पर Google AdSense के द्वारा अपना विज्ञापन दिखा रहा है |

Google Adsense कैसे काम करता है

गूगल एडसेंस कैसे काम करता है चलिए इस बात को थोड़ा उदाहरण के द्वारा समझते हैं।

मान लीजिए आपकी कंपनी का नाम हैं Greek hub  जिसको आप Google के द्वारा प्रमोट करना चाहते हैं।

वहीं मेरे ब्लॉग का नाम हैं SocialNewsTez हैं तो आप अपने कंपनी का प्रचार करने के Google Adword जो कि गूगल का प्रोडक्ट हैं. उसमे अपनी कंपनी का Ads बनाएँगे और आप अपनी कंपनी के प्रचार के लिए कितने रुपए खर्च करना चाहते हैं.  वो राशि दर्ज करेंगे और पेमेंट करेंगे |

मान कीजिए आपने Google Adword को ₹100 रुपए दे दिए अब वही Ads Google AdSense के माध्यम से मेरे ब्लॉग SocialNewsTez पर दिखाया जाएगा और लोग आपके Ads पर क्लिक करेंगे अब आपने जो ₹100 रुपए Google Adword को दिए हैं उस ₹100 रुपए में आप अधिकतम 3000 बार ही अपने ads को दूसरे के ब्लॉग पर दिखा पाएंगे 

अब जब भी कोई आदमी आपके कंपनी के Ads देखेगा या क्लिक करेगा तो आपके पैसे खर्च होंगे ऐसे करते करते आपके सारे ₹100 रुपए खत्म हो जाएंगे अब वो ₹100 रुपए Google AdSense के पास आ जाएगा 

अब Google AdSense ₹100 रुपए में से ₹70 मुझे देगा आपके ₹100 में से ₹ 70 रुपए मुझे इसलिए देगा क्योंकि आपकी कंपनी का Ads मेरे ब्लॉग पर लगा था और बाकी के बचे ₹30 रुपया Google खुद के लेगा क्योंकि Google के द्वारा ही मेरे ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाया गया है और इस तरह पूरा Google AdSense काम करता है |

Google AdSense से कैसे कमाई होती हैं ?

Google Adsense से दो तरीके से कमाई होती है जो इस प्रकार हैं |

#1. Impression 

आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर रोज़ कितने लोग विजिट कर Ads देख रहें हैं. इसी को Impression कहते हैं| कितने Impression पर कितना डॉलर मिलेगा यह कोई फ़िक्स नहीं हैं लेकिन कई सारे ब्लॉग के मुताबिक 1000 impression पर 1$ आसानी से बन जाता है |

#2. Click  

जब कोई यूज़र आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर विजिट कर आपके Ads पर क्लिक करता हैं. तो इससे आपकी Impression से ज्यादा कमाई होती है .

जब आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट को Google AdSense के लिए request करते हैं. तब Google AdSense के रोबोट आपके ब्लॉग या वेबसाइट के स्ट्रक्चर को देखते हैं अगर सब कुछ ठीक रहता हैं तो उसके बाद आपके ब्लॉग/वेबसाइट को Google AdSense के कर्मचारियों द्वारा जांचा जाता है।

और अगर उन्हें लगता है कि इस ब्लॉग/वेबसाइट में दम है तब ही वो आपको वो Google AdSense का approval देते हैं अन्य था आपके request को Reject कर देते हैं |  

एक बार Google AdSense का approval मिलने के बाद आप में चाहे जगह पर Google AdSense के विज्ञापन(ads) को लगा सकते हैं 

और इसके बाद जब भी कोई आदमी आपके लगाए हुए विज्ञापन यानि Ads को देखता है या उसपर क्लिक करता हैं तो इससे आपकी कमाई होती है 

लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Google AdSense का Approval ले लेने से आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे दरअसल Google AdSense से अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ाना होगा 

इससे यह होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आएँगे और ज्यादा से ज्यादा आपके Ads पर क्लिक करेंगे जिससे आपको ज्यादा कमाई होगी 

आपको शायद पता होगा कि Google AdSense सिर्फ़ ब्लॉग या वेबसाइट पर ही विज्ञापन नहीं दिखता बल्कि इसके अलावा Youtube पर भी अपना विज्ञापन (Ads) दिखाता है जो लोग भी यूट्यूब पर काम करते हैं उनकी कमाई का मुख्य ज़रिया Google AdSense ही होता है होता यह हैं ,

जब उनके चैनल पर 4000 घंटे का वाच टाइम पर 1000 subscriber  हो जाते हैं तब वो Google AdSense के लिए अप्लाई करते हैं इसके बाद अगर सब कुछ सही रहा तो उनका एप्लीकेशन Approve हो जाता है 

इसके बाद जब भी कोई यूज़र उनके चैनल का वीडियो देखता हैं तो उसे वीडियो से पहले कुछ विज्ञापन (Ads) दिखाई देते हैं जिनसे Youtuber की कमाई होती हैं ये Google AdSense के ही विज्ञापन रहते हैं |


गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाए

  1. सबसे पहले adsense/start जाएं
  2. शुरू करें के ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. अपने gmail Id से Sign In करें
  4. उस ब्लॉग/वेबसाइट का URL डाले जिसपर आप Google Adsense का Ads दिखाना चाहते हैं
  5. अपना देश और राज्य चुने
  6. देश के मुताबिक Terms & conditions को पढ़े और सहमति दे 
  7. सुझाव भेजने के लिए सुझाव भेजें के ऑप्शन Tick करे
  8. सबमिट पर क्लिक करें और आगे बढ़े 
  9. अपनी व्यक्तिगत जानकारी दे
  10. अपना फोन नंबर VERIFY करे
  11. डिटेल्स Save करें 
  12. और इस तरह आप एक गूगल एडसेंस अकाउंट (Adsense Account) बना सकते  हैं 

गूगल एडसेंस पिन क्या होता हैं 

जब आपके Google AdSense अकाउंट में 10$ राशि पूरा हो जाता है | तो Google AdSense की टीम आपके पता (address) को सत्यापित करने के लिए आपके दिए हुए पते पर एक 6 अंकों का एक भेजते हैं इस पिन को गूगल एडसेंस ( AdSense Pin) पिन कहते हैं 

यह पिन डाक द्वारा आपके पते पर आता है इस पिन को आपको अपने AdSense Dashboard में डालना होता हैं इस Pin को डालने के बाद आपका पता (address) सत्यापित (Verify) हो जाता है |

Google Adsense से पैसे कैसे कमाए ?

#1. Youtube के द्वारा Google AdSense से पैसे कमाए

अगर आपके अंदर कोई टैलेंट हैं जिसको आप वीडियो के रूप में दिखाना चाहते हैं तो आप Youtube पर अपना वीडियो बना सकते हैं और लोकप्रियता के साथ-साथ Google AdSense के विज्ञापन द्वारा पैसे भी कमा पाएंगे ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो यूट्यूब वीडियो बनाकर AdSense के द्वारा लाखों कमा रहें हैं |

यह भी पढ़े

#2. Blog के द्वारा Google AdSense से पैसे कमाए

अगर आप में कोई ऐसी कला हैं जिसको आप लिख कर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं | तो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते  एक ब्लॉग कैसे बनाए इस पर हमने पहले ही एक पोस्ट लिख रखा है और जब आप एक ब्लॉग बना लेते हैं तो बाद में उसपर Google AdSense के Ads लगाकर अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं 

यह भी पढ़े

#3. वेबसाइट बनाकर Google AdSense से पैसे कमाए

अगर आप Html और CSS जैसे प्रोग्रामिंग लेंग्वेज जानते हैं तो आप Google AdSense द्वारा आसानी से पैसे कमा सकते हैं 

इसके लिए सबके लिए आपको एक वेबसाइट बनाना होगा और जब आपका वेबसाइट पूरी तरीके से बन जाए तब आप उस पर Google AdSense के Ads लगाकर घर बैठे अच्छी इनकम कर पाएंगे |

Google Adsense से पैसे कैसे मिलते हैं?

Google AdSense हर महीने में 21 तारिक को आपके कमाए हुए पैसे को आपके बैंक Account भेज देता है भेजे हुए राशि बैंक Account में 3 या 4 दिन बाद आते हैं 

लेकिन अगर आप AdSense पहली बार Payment के रहे हैं तो अगर आपके AdSense account में से पैसे bank Account में भेज दिए गए हैं लेकिन वो पैसे आपके बैंक अकाउंट में नहीं पहुंचा हैं तो इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है Google AdSense से पहली बार Payment प्राप्त करने में लिए आपको अपने बैंक मैनेजर से मिलना होगा |

गूगल एडसेंस से आप कितना कमा सकते हैं?

गूगल एडसेंस से आप महीने के 20000 रुपए से लेकर महीने के लाखों पैसे कमा सकते हैं गूगल एडसेंस की कमाई का बात पर निर्भर करती है कि आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर कितना व्यू आ रहा है|आपके ब्लॉग/यूट्यूब चैनल जितना ज्यादा View आएगा उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी |

गूगल से पैसे कैसे कमाते हैं?

गूगल से पैसे कमाने के लिए आप Google AdSense का उपयोग कर सकते हैं यह गूगल का ऑफिसियल पैसे कमाने वाला वेबसाइट हैं जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे आशा करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे कि गूगल से पैसे कैसे कमाए 

गूगल एडसेंस का पैसा बैंक में आने में कितना दिन लगता है?

गूगल एडसेंस का पैसा बैंक में लगभग 4 से 8 दिन के अंदर अंदर आ जाता है, लेकिन कुछ केस में गूगल एडसेंस का पैसा हमारे बैंक एकाउंट में नहीं आ पाता है|उस समय हमें बैंक में जाकर बात करनी चाहिए. but बैंक वाले भी विदेशों से आए पैसों को जल्दी आपके अकाउंट में नहीं डालते |

Google AdSense के नियम एवं शर्तें 

  • आपका कंटेंट यूनिक होना चाहिए
  • आपका कंटेंट किसी दूसरे क्रिएटर का कॉपी नहीं होना चाहिए
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए 
  • आपके के पास बैंक Account होना चाहिए
  • आपके कंटेंट में क्वालिटी होना चाहिए

ऐडसेंस फॉर सर्च क्या है?

एडसेंस फॉर सर्च एडसेंस का एक ads Unit है। जिसके सहायता से आप अपने वेबसाइट के किसी भी पेज पर Google Search Engine का Search Bar लगा सकते हैं जिससे कोई भी व्यक्ति आपके वेबसाइट पर रहकर ही गूगल सर्च में कोई कीवर्ड सर्च कर सकता है इस एड्स यूनिट को लगाने से AdSense Earning काफी हद तक बढ़ जाती है |

यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से कैसे जोड़े?

  1. सबसे पहले YouTube.com पर जाएं
  2. अपने चैनल के Logo पर क्लिक करें
  3. Creator Studio के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  4. इसके बाद Monetization के ऑप्शन पर क्लिक करे 
  5. SETUP AdSense Account पर क्लिक करें
  6. AdSense ID बनाए
  7. चैनल का यूआरएल डाले
  8. Country चुने
  9. Terms and Conditions को पढ़े और एक्सेप्ट करे
  10. Submit करे
  11. और का तरह आप यूट्यूब चैनल को एडसेंस अकाउंट के साथ जोड़ सकते हैं |

Google Adsense ek Vigyapan Ka Kitna Charge Lete Hai

अगर आप Google AdSense के Ads को अपने ब्लॉग, एप्लीकेशन या वेबसाइट पर लगाते हैं तो Ads की कमाई का 30 % हिस्सा Google AdSense खुद रख लेता हैं और बाकी के 70% वो वेबसाइट/ब्लॉग/एप्लीकेशन मालिक को दे देता हैं लेकिन अगर आपका Youtube चैनल हैं तो आपकी चैनल के कमाई का 45% खुद AdSense रख लेता हैं और बाकी के 55% वो Youtube Channel के Owner को दे देता हैं | 

Google AdSense में bank account कैसे जोड़े?

अब हम यह जानते हैं की अपने Bank Account को Google Adsense के साथ कैसे जोड़े

#1. AdSense Dashboard में Login करें

अपने Bank Account को Google Adsense के साथ जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले आप अपने Google Adsense में Log In करें

#2. Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें

Adsense के Dashboard में Login करने के बाद अब आपको Right Side में “Payments” का आप्शन मिल जायेगा, अपने बैंक अकाउंट को Google Adsense के साथ जोड़ने के लिए आप Payments के आप्शन पर क्लिक करेंगे, इसके बाद आपको यही Payments Info का Option मिल जायेगा आप उसपर क्लिक करेंगे |

Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें

#3. Mange Payment Methods के ऑप्शन पर क्लिक करे

जैसे ही आप Google AdSense के साथ अपने Bank Accounts को जोड़ने के लिए Payments Info के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलता हैं |

 Mange Payment Methods के ऑप्शन पर क्लिक करे

#4. Add Payment Method के आप्शन पर क्लिक करें

जब आप Mange Payments के Option पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद आपको Add Payment Method का Option मिल जाता हैं, इसी Option पर क्लिक करके आप अपने बैंक अकाउंट को गूगल एडसेंस के साथ जोड़ सकते हैं |

 Add Payment Method के आप्शन पर क्लिक करें

#5. Bank Accounts की जानकारी दे

अब आपको उस बैंक अकाउंट की जानकारी देनी जिसमे आप अपने AdSense का पैसा मंगाना चाहते हैं, यहाँ पर Bank Account की आपको IFSC Code, SWIFT Code, Account Number इत्यादि मांगा जाता हैं | चलिए हम इनके बारे में Step By Step समझते हैं |

Bank Accounts की जानकारी दे

Google AdSense में अपने Bank Account को जोड़ते समय आपसे Beneficiary Id (optional) मांगा जाता है, आप यहाँ कुछ भी लिख सकते हैं, या आप इसे Blank भी छोड़ सकते हैं, क्योंकि यह Beneficiary Id optional हैं |

Name on bank account

इसमें आपको वही नाम डालना हैं जो नाम आपके बैंक अकाउंट में हैं |

Beneficiary Id (optional)

Bank name

आपका Bank Account जिस भी बैंक हैं इस वाले आप्शन में उस बैंक का नाम लिखेंगे

IFSC code

अब यहाँ पर आपको अपने बैंक अकाउंट का IFSC CODE डालना होगा यह कोड आपके बैंक के पासबुक में भी रहता हैं |

SWIFT BIC

इस वाले आप्शन में आपको अपने Bank Account का SWIFT CODE डालना होगा, लेकिन अगर आपको अपने बैंक का SWIFT CODE पता नहीं हैं तो आप अपने बैंक में जाकर इसके बारे में पूछ सकते हैं, लेकिन आप अपने Bank Account का Swift Code ऑनलाइन भी खोज सकते हैं |

SWIFT CODE सभी BRANCH का नहीं होता, लेकिन आप उसी BANK के दुसरे Branch के Swift Code का USE कर सकते हैं | जैसे अगर आपका Account “Bank Of Baroda ” के Mumbai Branch में हैं, तो आप Delhi के Bank Of Baroda का SWIFT CODE डाल सकते हैं “

Account number

अब इस वाले आप्शन में आपको अपने Bank Account का Number देना होगा, यहाँ पर आपको अपना Bank Account Number की जानकारी बिलकुल सही सही देना चाहिए, ताकि आपका पैसा तुरंत आपके बैंक अकाउंट में आ जाये

Re-type Account number

अब यहाँ पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर दुबारा से Type करना होगा “

#6. बैंक अकाउंट की जानकारी Save करें

सभी जानकारी को देने के बाद आपको निचे Save के आप्शन पर Click कर अपने बैंक अकाउंट को सेव करेंगे, इसके बाद आपका बैंक अकाउंट गूगल एडसेंस के साथ जुड़ जायेगा, तथा आप AdSense से जो भी कमाई करेंगे वो अगले महीने के 21 तारिक को आपके बैंक अकाउंट में Credit कर दिया जाता हैं ,

चुकी यह पैसा दूसरे देश से हमारे बैंक अकाउंट में आता हैं तो इसे हमारे बैंक अकाउंट में आते आते 4 से 6 दिन का समय लग सकता हैं |

बैंक अकाउंट की जानकारी Save करें

गूगल एडसेंस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल – जिन्हें लोग हमेशा पूछते हैं |

गूगल एडसेंस से सबंधित सवालसवाल का जवाव
हिन्दी शायरी वेबसाइट पर एडसेंस से कितने पैसे मिलते है?शायरी वेबसाइट की CPC बहुत ही कम होती हैं, यह CPC लगभग $0.5 से $0.7 होती हैं, इस हिसाब से अगर आपके शायरी वेबसाइट पर 4000 Page View हैं तथा उसपर 60 क्लिक आ रहे हैं तो इससे आपकी 20 से 30 डॉलर या इससे भी कम होती हैं |
एक एडसेंस अकाउंट पर कितने सबडोमेन बना सकते है?इसकी कोई सीमा नहीं हैं आप जितना चाहे उतना SUB Domain बना सकते हैं |
क्या एक से अधिक एडसेंस अकाउंट चला सकते हैं?आप अपने नाम पर एक से ज्यादा एडसेंस अकाउंट नहीं चला सकते हैं, क्योंकि जब आप अपने नाम से दूसरा एडसेंस अकाउंट बनाने जायेंगे तो गूगल आपको बता देगा की आपका अकाउंट पहले से ही बना हैं, कृपया उसमे Login करें
कैसे पता करे हमारे नाम से कितने एडसेंस अकाउंट बने हुए है?इसके लिए आपको फिर से एक एडसेंस अकाउंट बनाना होगा, जब आप एडसेंस अकाउंट बनाते हैं तो वहां Google Adsense Support Team आपके नाम से जितने भी Adsense Account होंगे उसका नाम दिखा देगी |
गूगल एडसेंस में ट्रैफिक कैसे लाएं?जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट का ट्राफिक बढ़ता हैं तो इसके साथ साथ आपके एडसेंस का ट्राफिक यानी PageView भी बढ़ता हैं |
क्या गूगल एडसेंस के लिए लैपटॉप पीसी कंप्यूटर ही जरूरी होता है एंड्रॉयड डिवाइस से काम नहीं चल सकता?ऐसा बिलकुल नहीं हैं की गूगल एडसेंस गूगल एडसेंस का इस्तेमाल आप सिर्फ कंप्यूटर या लैपटॉप में ही कर सकते हैं, आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस में भी एडसेंस का इस्तेमाल बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं |

Google Adsense क्या हैं के बारे में – Guide Video



यह भी पढ़े 

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम ने जाना की google AdSense Kya HaiGoogle AdSense कैसे काम करता है. और Google AdSense से पैसे कैसे कमाए.

आशा करते हैं कि आप अब समझ गए होंगे कि google AdSense Kya Hai और गूगल एडसेंस कैसे काम करता है. अगर आपको गूगल एडसेंस या अन्य विषय से संबंधित कोई सवाल पूछना हो. तो आप हमारे comment box में पूछ सकते हैं हम आपकी सवाल की प्रतीक्षा करेंगे धन्यवाद |

FAQ – About Google AdSense

Google AdSense क्या हैं

Google AdSense गूगल की कंपनी हैं जो इंटरनेट पर मौजूद कंटेंट पर विज्ञापन दिखाने का काम करती हैं इसके बदले में वो publisher को पैसे देती हैं |

Google Adsense से पहला पेमेंट कब आता है?

जब आपके AdSense Account में 100$ पूरा हो जाते हैं तब Google AdSense आपके सारे कमाए हुए पैसे को अगले महीने के 21 तरीका आपके Bank Account में भेज दिया जाता हैं |

Google AdSense किसकी कंपनी हैं

Google AdSense गूगल की कंपनी हैं सन 2003 में गूगल आधिकारिक तौर पर Google AdSense को शुरू किया था.

गूगल ऐडसेंस पेमेंट

Google AdSense का पेमेंट्स हर महीने के 1 तारिक को हमारे AdSense Balance में Add होता हैं, और उसके अगले महीने के 21 तरीकों को हमारे Bank Account में Credit कर दिया जाता हैं और लगभग 4 से 6 Business Days में यह पेमेंट हमारे बैंक अकाउंट में आ जाता हैं “

Adsense CPC क्या हैं ?

जब कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर Google AdSense द्वारा दिखाए जा रहे Ads पर क्लिक करता हैं तो AdSense आपको प्रति क्लिक के बदले एक निश्चित राशि भुगतान करता हैं जिसे AdSense CPC कहते हैं ”

क्या गूगल एडसेंस आपको अमीर बना सकता है?

गूगल एडसेंस कोई अमीर बनाने का प्रोडक्ट नहीं हैं लेकिन अगर आप सही रूप से काम करते हैं तो आप गूगल एडसेंस से इतना अवश्य कमा लेते हैं जिससे आप आराम की जिंदगी जी सके

गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे पता करें भूल गए हैं तो?

अगर आप अपना गूगल एडसेंस भूल गए हैं तो आप अपना ईमेल चेक करिए, आपने जब AdSense Account बनाया होगा तब आपको AdSense के तरफ से ईमेल ज़रुर आया होगा आप उस ईमेल की सहायता से अपना एडसेंस अकाउंट का पता लगा सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,