इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर भी एक Verify Link भेजा जाता हैं, आप Gmail में जाकर उस लिंक पर क्लिक करके अपना Email Id Verify कर लेंगे उसके बाद आप नीचे दिए गए सभी बॉक्स को चिन्हित कर देना हैं, इन सभी कामों को करने के बाद आपको नीचे Submit पर क्लिक कर देना हैं, आप दुसरे फॉर्म पेज पर चले जायेंगे
4: Pan Card एवं आधार कार्ड नंबर डाले
Submit के Option पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर एवं Pan Card Number डालना होगा, पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर आप बिलकुल सही डालेंगे, इसके बाद आप Next के आप्शन पर क्लिक करें.इसके बाद आपके आधार से जो भी मोबाइल नंबर Registred हैं. उस पर एक OTP आएगा और Next के आप्शन पर क्लिक करेंगे.
OTP डालने के बाद आपका व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम,पिता का नाम,पता इत्यादि आपके आधार कार्ड से Automatic ले लेगा. आपको अलग से अपना नाम लिखने की जरुरत नहीं हैं,इसके बाद आप नीचे आयेंगे और Next के आप्शन पर क्लिक करेंगे. और आगे बढ़ेंगे
5: अपना Branch का चुनाव करें
Next के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Branch का चुनाव करना होगा, Branch का चुनाव आप Pin Code के द्वारा या अपने राज्य और ज़िला के मुताबिक कर सकते हैं.या आप चाहे तो अपने शहर का नाम डालकर भी बैंक ऑफ बड़ौदा का चुनाव कर सकते हैं.
Branch का चुनाव करने के बाद आप Next या Submit के आप्शन पर क्लिक करेंगे और आगे बढ़ेंगे
इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना हैं.
6: Personal Details, Nomination की जानकारी दे
Branch का Selection करने के बाद आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details) और Nomination की जानकारी देंगे नोमनी में आप अपने मां बाप भाई बहन इत्यादि को जोड़ सकते हैं.
Nominee की जानकारी ऐंड करने के बाद आप अपने माता-पिता का नाम डालेंगे, इसके बाद आप अपने शिक्षा के बारे में जानकारी देंगे.
फिर नीचे आपको यह बताना होगा की आपकी सालाना कमाई कितनी हैं, यानी आप एक साल में कितने रूपए कमा लेते हैं?
7: Additional Services के बारे में जानकारी देना
इसके बाद आपको अपना Additional Sevices के बारे में बताना होगा जैसे, अगर आप अपने खाते के साथ डेबिट कार्ड चाहते हैं, तो आप डेबिट कार्ड के आप्शन पर Tick लगायेंगे, आप जो भी सुविधा पाना चाहते हैं, उन सब पर आप Tick लगायेंगे.
सभी जानकारी भरने और Additional Sevices को चुनने के बाद आप Next के आप्शन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपको एक URN Number मिल जाता हैं, यह आपके मोबाइल नंबर पर भी Sms के द्वारा प्राप्त हो जाता हैं,
8: Video Call Kyc का Appointment बुक करें
इसके बाद आपको Book Appointment या Book Schedule के आप्शन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपको अपना URN Number डालना होगा यह Urn Number आपके Mobile Number पर भी भेजा जाता हैं, Urn Number डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp भेजा जाता है, आप Otp डालकर आए Next के ऑप्शन पर क्लिक आर देंगे इसके बाद आप अपने Appointment Dashboard में Log In हो जायेंगे,
इसके बाद आपको एक Date और Time सेट करना होगा, और बाद में आपको उसी Date और उसी Time के 15 मिनट पहले आपके मोबाइल पर बैंक ऑफ बड़ौदा के तरफ से एक Link भेजा जाता हैं,
आप उस लिंक पर क्लिक करके Video Call कर सकेंगे, यह Link आपके निर्धारित किये गए समय से 15 मिनट पहले ही आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता हैं,
9: Video Call Kyc करना
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि कैसे आप Video Kyc का Appointment Book कर सकते हैं, आपके निर्धारित समय और Date से 15 मिनट पहले आपके मोबाइल नंबर पर Video Call Kyc का एक Link भेजा जाता है,
आप उस Link पर क्लिक करेंगे यहां पर आपको दिखाया जाता है, की वीडियो कॉल आपका कौन कौन Documents लगेगा, और आप किस प्रकार इस वीडियो कॉल को Manage कर सकते हैं,
इसके बाद आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, Next के ऑप्शन पर क्लिक करते ही बैंक अधिकारी के पास Video Call लगने लगता है, आप अधिकारी द्वारा कहें गए सभी कामों को करेंगे,
इसके बाद आपका Video Call पूरा हो जाता है, और इसके 24 घंटे के अंदर अंदर आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर आपका Bank Of Baroda का Account Number भेज दिया जाता है,
और डेबिट कार्ड और चेकबुक एक या दो हफ्तों में आपके पते पर भेज दिया जाता है, इसके साथ अगर आपने Account Open करते समय Netbanking की Facility चुना है, तो आपका User Id और Password आपके ईमेल पर भेज दिया जाता है, और इस प्रकार आप सफलता पूर्वक Bank Of Baroda में Online Account Open कर सकते हैं,
Video Call छूट जाए तो क्या करें?
अगर किसी कारण वश आपका Video Call छूट जाता है, तो इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है, आप फिर अपना Schedule Book करेंगे, इसके लिए आपके ईमेल पर प्राप्त Mail या मोबाइल पर प्राप्त Sms को खोलेंगे, फिर आपको Schedule Book वाला url पर क्लिक करना होगा,
इसके बाद आप अपना URN NUMBER डालेंगे उसके बाद NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आप उस ओटीपी को डालेंगे और वे रिफाई/Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे,
तो फिर आप Appointment Dashboard में Log In हो जायेंगे, जहां से फिर से आप Video Call Schedule Book कर पाएंगे, और फिर आपके निर्धारित समय से पहले आपके Mobile Numbar पर Video Call का Link भेज दिया जाता है, जहां से आप अपनी Video Call Kyc पूरा कर पाएंगे
बैंक ऑफ बड़ौदा में Online Account Open करने के फायदे
- Bob Account खोलने के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं हैं
- इसमें आपको 24 घंटो के अंदर Account Numbar & Netbanking User I’d & Password आपके ईमेल पर भेज दिया जाता है,
- इसमें आपको डेबिट कार्ड, चेकबुक, एसएमएस बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, इत्यादि की सुविधा मिलती है,
- Account Opening कराने के लिए आपको एक भी रुपया नहीं देना होता है,
- इसमें आपको Upi कि सुविधा दी जाती है,
- इस Bob Account के द्वारा आप Credit Card के लिए भी अप्लाई कर पाएंगे,
- इसमें आपको Virtual Debit Card भी दिया जाता है,
- आप 24 घंटे कहीं भी पैसे भेज सकते हैं, और पैसे प्राप्त कर सकते हैं,
- आप Netbanking के द्वारा अपने Atm Card को Block/Unblock कर पायेंगे,
- आप अपने Atm Card का लिमिट सेट कर सकते हैं,
- Net Banking के द्वारा आप नया चेकबुक, डेबिट कार्ड माँगा सकेंगे.
बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए योग्यता
- आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं.
- आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए
- आपके पास पैन कार्ड होना जरुरी हैं
- ETC
PassBook कैसे मिलेगा
Bank Of Baroda में ऑनलाइन Account Open तो हो जाता हैं, लेकिन इसमें आपको पासबुक नहीं मिलता हैं, अगर आपको पासबुक चाहिए तो आपको अपने Branch से सम्पर्क करना होगा?
Bob Internet Banking कैसे चालू कैसे करें?
Bank Of Baroda में Netbanking चालू करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें
1: Bank Of Baroda के वेबसाइट पर जाएँ
अपना netbanking चालू करने के लिए सबसे पहले आपको Bank Of Baroda के वेबसाइट पर चले जाना हैं,
2: Log In के आप्शन पर क्लिक करें
Bank Of Baroda के वेबसाइट पर आने के बाद आपको Log In का आप्शन मिल जायेगा, आप इस पर क्लिक करेंगे , फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा आप इसमें Retail User Log In पर क्लिक करेंगे, आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट उस आप्शन में जा सकते हैं, Click To Retail User Log In 3: User Id, Password एवं Captcha डालें
अब यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना User Id,डालना यूजर आईडी डालकर Next के आप्शन पर क्लिक करेंगे फिर आपको अपना Log In Password डालना होगा, User Id और Password आपको mail किया जाता हैं ,
इसके बाद आप Captcha डालेंगे और next के आप्शन पर क्लिक करेंगे
4: Mobile Number और Otp डालें
इसके बाद आपको उस मोबाइल नंबर की लिखना होगा जो आपने Online Account Open करते समय दिया था, ध्यान रहें Mobile Number लिखते समय आपको Country Code ज़रुर लगाना हैं| फिर आपके इसी मोबाइल नंबर में आठ अंकों का Otp आएगा आप Otp डालेंगे और Submit के आप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आप सफलता पूर्वक अपने Bob Netbanking में Log In हो जायेंगे.
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस पोस्ट में हम ने जाना बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता कैसे खोले? (Bank Of Baroda Me Account Kaise Khole Online) यानि की बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन एक ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोले
अगर आपको Bank Of Baroda में Online Account Open करते समय कोई समस्या आ रही तो आप बे झिझक कॉमेंट बॉक्स में पूछे हम 15 मिनट के अंदर आपके समस्या का निवारण करेंगे,
Bank Of Baroda Me Account Kaise Khole Online- बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता कैसे खोले?
Bob me online account opening
Bob bank