(मात्र 2 मिनट) SBI Bank Account Balance चेक कैसे करे

3.7/5 - (3 votes)

SBI Bank Account Balance Check Kaise Kare – अगर आपके पास भी SBI Bank में Bank Account है और आप घर बैठकर अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते है तो आज के इस लेख में हम पुरे 3 तरीके के बारे में बताने वाले हैं, जिसके मदद से आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं.

भले ही पुराने ज़माने में इतना डिजिटल सुविधा नहीं थी लेकिन आज के समय में बैंक बहुत सारे काम को ऑनलाइन कर दिए हैं, जिसके मदद से बैंक के ग्राहक का काम काफी आसान हो जाता हैं,

चलिए अब 4 तरीके के बारे में बात करते है, जिसके मदद से आप अपने SBI Bank Account Balance आसानी से Check कर सकते हैं.

SBI Bank Account Ka Balance Kaise check Karen- एक मिनट में

यहां पर नीचे मैं Sbi Account का Balance चेक करने का आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ. जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपने Sbi का अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे 

#1. Netbanking के द्वारा Sbi का Account Balance करे

नेटबैंकिंग द्वारा एसबीआई का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको Sbi Netbanking  के वेबसाइट पर चले जाना है, फिर आपको अपना नेटबैंकिंग का User ID और Password डालकर Log In कर ले, इसके बाद आपके अकाउंट का बैलेंस दिख जाता है, और इस प्रकार आप Netbanking के द्वारा  एसबीआई का बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे,How to Check SBI Account Balance (via Netbanking)

SBI Account का Balance  कैसे चेक करें (Netbanking के द्वारा)

  1. SBI Netbanking पर जाएं
  2. Log In पर क्लिक करें
  3. User ID और Password डालकर Log In करे
  4. डैशबोर्ड पर जाएं
  5. My Account Balance पर क्लिक करें 
  6. इसके बाद आपके Sbi का बैंक बैलेंस दिख जाता है
  7. और इस प्रकार आप Sbi का Bank Balance चेक कर सकते हैं,

Netbanking के द्वारा अपने SBI Account का Balance चेक करने के लिए आप Netbanking का Registration होना ज़रुरी हैं, 

#2. Miscall के जरिए SBI Account का Balance चेक करें

Miscall के जरिये अपने Sbi Account बैलेंस चेक करने के लिए 09223766666 पर अपने रजिस्टर मोबाइल फ़ोन से Miscall दे. थोड़ी देर बाद Sbi Bank के तरफ से एक Massage आता हैं, जिसमे आपकी बैंक बैलेंस को बताया जाता हैं, 

Misscall के जरिए SBI Account का Balance चेक करें

  • Phone का Call Dial Pad खोले 
  • 09223766666 को डायल करें 
  • हल्का मिसकॉल दे
  • थोड़ी देर इन्तजार करें 
  • SBI द्वारा प्राप्त Massage खोले 
  • अब मैसेज में आपको आपके SBI Account का Bank Balance दिख जाता है,
  • और इस प्रकार आप मिसकॉल के जरिए Sbi Account का Balance चेक कर पाएंगे

Miscall के जरिये अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपके अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए

#3. SMS द्वारा  SBI Account का बैंक बैलेंस पता करें

SMS के द्वारा एसबीआई का बैंक बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9223766666 पर BAL लिख कर भेजे थोड़ी देर बाद Sbi Bank के द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर के मैसेज आता हैं, इस मैसेज में  आपके बैंक बैलेंस को बता दिया जाता है, 

और इस प्रकार आप एसएमएस के द्वारा अपने एसबीआई अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे, 

Miscall के जरिए अपने Sbi Account का Balance चेक करने के लिए “BAL” लिखकर 9223766666 पर भेज दे, इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक एसएमएस आता है, जिसमें आपके अकाउंट का बैलेंस बताया गया रहता है

#4. ATM के द्वारा Sbi Account का Balance चेक करें

आप अपने अकाउंट का बैलेंस ATM द्वारा भी जान सकते हैं, इसके लिए आपको किसी ATM पर जाना होगा, Sbi अकाउंट बैलेंस जानने के लिए एटीएम मशीन में अपना एटीएम डाले, फिर अपनी भाषा चुनें,

इसके बाद आप अपनी एटीएम पिन डाले, फिर आप Balance Enquiry के ऑप्शन पर टच करें, इसके बाद आप खाता के प्रकार को चुने, और फिर से एटीएम पिन डाले, इसके बाद आपके खाते में जितना भी पैसा होगा वो एटीएम मशीन में दिख जाएगा, और साथ ही एटीएम मशीन से एक रशीद भी निकलता है, जिस पर आपका बैंक बैलेंस प्रिंट हुआ रहता हैं,  प्रकार आप ATM के द्वारा आप SBI Account का Bank Balance चेक कर पाएंगे,

ATM के द्वारा SBI Bank का Bank Balance ऐसे करें 

  • एटीएम मशीन में एटीएम डाले
  • भाषा चुनें
  • पिन डाले
  • बैलेंस इंक्वायरी के ऑप्शन पर टच करें
  • खाते के प्रकार को चुने(Saving, Current Etc)
  • दोबारा पिन डाले
  • इसके बाद आपके खाते की राशि एटीएम Display पर दिख जाएगा
  • और इस प्रकार आप एटीएम मशीन के द्वारा अपने Sbi Bank Account का Balance चेक कर पाएंगे

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं, की आप समझ गए होंगे कि SBI Bank Account Ka Balance Kaise check Kare हमने इस पोस्ट में आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट बैलेंस चेक करने का संपूर्ण जानकारी दे,

लेकिन अगर आपको लगता है, की इस पोस्ट में कोई गड़बड़ी हैं, या आप SBI Account Balance चेक नहीं कर पा रहें हैं, तो आप कमेंट करें 15 मिनट के अंदर आपके समस्या का हम निवारण करेंगे 

थैंक्स

FAQ- (SBI Bank Account Ka Balance Kaise check Kare)

Missed call के जरिये SBI Bank Balance कैसे चेक करें

अगर आप Missed Call के माध्यम से SBI Bank का Balance जानना चाहते है तो इसके लिए आप 09223766666 पर Missed Call दे सकते हैं, जिसके बाद आपको एक SMS प्राप्त होता हैं, जिसमे बैंक बैलेंस की जानकारी दे दी जाती हैं.

Netbanking द्वारा SBI Bank Account का Balance कैसे चेक करें?

सबसे पहले आपको Retail.onlinesbi.com पर चले जाना है और अपने User ID और Password के माध्यम से Login कर लेना हैं, जिसके बाद आप My Balance पर क्लिक करके बैंक बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं.

एटीएम के द्वारा अपने बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें

एटीएम से बैंक बैलेंस पता करने के लिए आपको अपने एटीएम कार्ड को डालकर कुछ प्रॉसेस को करने के बाद Balance Enquiry पर क्लिक करना होता हैं, जिसके बाद आप Password डालकर बैंक बैलेंस जान सकते हैं.

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment