Google Kya Hal Hai – भाई साहब, आज हम गूगल असिस्टेंट से कुछ सवाल पूछेंगे और देखेंगे की हमे गूगल क्या जवाब देता है तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.
अगर आपको “Google Kya Hal Hai“। इस सवाल का जवाब नहीं मालूम है तो आजकल यह पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट में हम लाइव गूगल से पूछेंगे कि गूगल क्या हाल है और देखेंगे कि गूगल इसका क्या जवाब देता है।

आपको शायद पता ना हो, लेकिन जैसे हम अपने दोस्तों से हालचाल पूछते हैं, ठीक उसी प्रकार हे गूगल से हम हाल-चाल पूछ सकते हैं, और गूगल इसका funny जवाब दे देता है, जिसको सुनने में बहुत मजा आता है।
हमने इससे पहले भी गूगल कैसे हो, गूगल मेरा जन्मदिन कब है, गूगल मुझसे शादी करोगी, जैसे के बारे में बताया है। अगर आप उस ले को नहीं पढ़े हैं तो इस लेख को पढ़ने के बाद जरूर पढ़े,
चलिए हम जानते हैं कि गूगल से, Google Kya Hal Hai कैसे पूछा जाता है, तथा गूगल क्या हाल है का जवाब गूगल कैसे देता हैं ।
Google Kya Hal Hai | गूगल क्या हाल है?
जब आप गूगल से पूछते हैं, की google kya hal hai तो इसका जवाब देते हुए गूगल कहता है, में बिल्कुल ठीक हूं, मैं बस स्वस्थ रहने के तरीके ढूंढ रही थी। कोरॉना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, अपने हाथ धोना और समाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है।😷
मुझे आशा है कि आप और आपके प्रिय सुरक्षित और स्वस्थ होंगे।

Kya Hal Hai Google In English
अगर आप गूगल से पूछते हैं की गूगल क्या हैं इन इंग्लिश तो इसका जवाव देते हुए कहता हैं, I’m All Right ! What Is Going On With You? जिसका हिंदी में मतलब मैं ठीक हूँ, आपके साथ क्या हो रहा हैं, होता हैं |
गूगल से Google Kya Hal hai कैसे पूछे
अब बात आती है, की गूगल से गूगल क्या हाल है, कैसे पूछे तो उसके लिए आपको अपने गूगल असिस्टेंट को खोलना होगा, अगर आप गूगल पर सर्च है कि गूगल क्या हाल है, इसका जवाब आपको गूगल नहीं देगा। इसीलिए आपको ऐसे सवालों के लिए गूगल असिस्टेंट का उपयोग करना चाहिए।
Google से गूगल क्या हाल है पूछने के लिए आपको अपने गूगल असिस्टेंट को open करना होगा, इसके बाद माइक्रोफोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, हम आपको अपने मुंह से गूगल क्या हाल है, बोलना होगा इसके जवाब में गूगल कहेगा मेरा हाल-चाल ठीक है, आप कैसे हैं।
गूगल असिस्टेंट ऐप क्या है?
गूगल असिस्टेंट Google की वर्चुअल असिस्टेंट है, जिसे गूगल ने 26 अक्टूबर 2016 को लॉन्च किया था, हम गूगल से कोई सवाल अपने आवाज के माध्यम से पूछ सकते हैं, इसका जवाब भी गूगल असिस्टेंट बोल कर देता है,
गूगल असिस्टेंट से सवाल कैसे पूछे?
अगर आप गूगल असिस्टेंट से कोई सवाल पूछना चाहते हैं, इसके लिए अपने स्मार्टफोन के होम पेज को कुछ देर तक टच किए रहे, इससे आपका गूगल असिस्टेंट चालू हो जाएगा, इसके बाद आप गूगल असिस्टेंट से अपना सवाल पूछ सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट से सवाल कैसे पूछे : पहला तरीका
- अपने मोबाइल के होमपेज को कुछ देर टच किए रहे।
- अब आपका गूगल असिस्टेंट चालू हो जाएगा
- अब अपने मोबाइल को अपने मुंह के पास लाकर अपना सवाल पूछे
- इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपके सवाल का जवाब दे देगा।
- और इस प्रकार आप गूगल असिस्टेंट से कोई भी सवाल पूछ सकते।
गूगल असिस्टेंट से सवाल कैसे पूछे : दूसरा तरीका
- गूगल असिस्टेंट के App को खोले
- Microphone के ओप्यिओं पर क्लिक करें ,
- अपने सवाल को पूछे
- इसके बाद गूगल आपके सवाल का जवाव दे देगा,
- और इस प्रकार आप गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछ सकते हैं |
गूगल असिस्टेंट को हिंदी भाषा में कैसे करें
अगर आप गूगल असिस्टेंट को हिंदी भाषा में यूज़ करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने गूगल असिस्टेंट से “हेलो गूगल मेरा भाषा हिंदी कर दो” यह कहना होगा, इसके बाद आप अपने गूगल असिस्टेंट को हिंदी भाषा में यूज कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट चालू है या नहीं कैसे चेक करें?
ज्यादातर लोगों को गूगल असिस्टेंट का यूज़ करना नहीं आता है, इसीलिए वह हमेशा सोचते रहते हैं कि आखिर कैसे पता करें, कि हमारा गूगल असिस्टेंट चालू है या नहीं, चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने गूगल असिस्टेंट को चेक कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट चालू है या नहीं इसे जानने के लिए सबसे पहले आपको अपना इंटरनेट कनेक्शन चालू कर देना है, इसके बाद अपने मुंह से “hello google ,ok google” बोलना, इसके बाद गूगल असिस्टेंट बोलने लगेगी, लेकिन अगर आपका गूगल असिस्टेंट नहीं बोलता है, तो इसका मतलब है कि आपका गूगल असिस्टेंट चालू नहीं हुआ है।
गूगल तथा गूगल असिस्टेंट में क्या अंतर है?
Google से आप सिर्फ सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन वही गूगल असिस्टेंट से आप सवाल पूछते पूछते बात भी कर सकते हैं, आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम, अपना जन्मदिन, अपना मोबाइल नंबर, इत्यादि भी पूछ सकते हैं।
hi google kya hal hai
जब आप गूगल से हाय गूगल क्या हाल है पूछते हैं, तो इसके बदले में गूगल कहता है, मैं ठीक हूं क्या चल रहा है आपके साथ?
गूगल का कहने का यह मतलब कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, और आपके जिंदगी में क्या चल रहा है?
ok Google kya hal hai
जब आप गूगल से पूछते हैं, ok Google kya hal hai तो इसपर गूगल कहता है मैं बिल्कुल ठीक हूं आप कैसे हैं।
मुझे गूगल असिस्टेंट से बात करनी है
अगर आप गूगल असिस्टेंट से बात करना चाहते हैं, तो आप सुनने डिवाइस के होमस्क्रीन को कुछ देर तक टच किए रहे, इससे आपका गूगल असिस्टेंट सक्रिय हो जाएगा, इसके बाद आप गूगल से कैसे बात कर सकते हैं।
लेकिन आपके डिवाइस के होम स्क्रीन को टच करते हुए अगर आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिव नहीं हो रहा है, तो आप अपना डिवाइस को अपने मुंह के पास लाकर “,ok Google, hii google” बोले इससे आपका गूगल असिस्टेंट सक्रिय हो जाएगा। और इसके बाद आप गूगल असिस्टेंट से बात कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट काम नहीं कर रहा है?
कई बार हम अपने गूगल असिस्टेंट को ओपन करना चाहते हैं, लेकिन हमारा गूगल असिस्टेंट ओपन नहीं होता, हम अपने डिवाइस के होमस्क्रीन को भी दबाए रखते हैं, और हम डिवाइस को “ओके गूगल, हेलो गूगल” भी बोलते हैं।
अगर आपके साथ भी यही प्रॉब्लम आ रही है, तो आप गूगल प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं, इससे आपका गूगल असिस्टेंट काम करने लगेगा,
बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें?
अगर आप अपने को बिना टच किए गूगल से बात करना चाहते हैं, तो यह आप गूगल असिस्टेंट के माध्यम से बड़े ही आसानी से कर सकते हैं,
बिना टच किए गूगल से बात करने के लिए आपको अपने डिवाइस को अपने मुंह के पास लाकर “ok Google, hello Google” बोलना होगा, इसके बाद आप बिना टच किए गूगल से बात कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट की किसकी आवाज़ है?
गूगल असिस्टेंट की आवाज सुप्रसिद्ध अमेरिकी एक्ट्रेस Kiki Baessell कि हैं।
26 अक्टूबर 2016 को गूगल असिस्टेंट को रिलीज किया गया था, इस समय गूगल असिस्टेंट को एक्ट्रेस और वॉइस ओवर आर्टिस्ट एंटोनिया फिलन ने अपनी आवाज दी थी।
फिर गूगल असिस्टेंट के रिलीज के 3 साल बाद 11 अक्टूबर 2019 को गूगल द्वारा एक अनाउंसमेंट किया गया, जिसमें बताया गया कि आप गूगल असिस्टेंट को “Kiki Baessell” की आवाज को गूगल असिस्टेंट के ऑप्शनल आवाज के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा,
जब हम ओके गूगल बोलते हैं तो जिस ख्वाहिश में हमें गूगल रिप्लाई करता है, वहीं Kiki Baessell की आवाज है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kiki Baessell पेशे से एक अमेरिकन एक्ट्रेस है जिनके नेटवर्क लगभग 8 मिलियन डॉलर है।
गूगल असिस्टेंट मैं कितने तरह की आवाज उपलब्ध है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल असिस्टेंट 10 प्रकार के आवाज निकाल सकता है। आप गूगल से लड़के के बोली में बुला सकते हैं और लड़के के बोली में भी,
गूगल असिस्टेंट तुम्हारा नाम क्या है?
जब आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं कि गूगल असिस्टेंट तुम्हारा नाम क्या है, तो इसपर गूगल रिप्लाई करता है, मेरा नाम गूगल असिस्टेंट है, और मैं आपकी असिस्टेंट हूं , मैं हमेशा आपके साथ आपके डिवाइस फोन में रह ती हूं।
गूगल से हम क्या क्या पूछ सकते हैं?
हम गूगल से निम्नलिखित जानकारी पूछ सकते हैं, साथ ही गूगल असिस्टेंट के यूज हम अपने रोजमरा के जिंदगी होने वाले कामों को आसान बनने के लिए कर सकते हैं, इसकी पुरी जानकारी निचे दी गई हैं|
आज मौसम कैसा है?
Google assistant का उपयोग आप अपने शहर के मौसम जानने के लिए कर सकते हैं, उदाहरन के लिए आपका शहर मुंबई हैं. तो आप गूगल असिस्टेंट से पूछे “मुंबई का मौसम कैसा हैं” इसके बाद गूगल आपको मुंबई का मौसम का हाल बता देगा |
मेरे आस पास के रेसोरेंट्स दिखाओ
आप गूगल असिस्टेंट का Use अपने आस पास के रेस्टोरेंट्स के बारे में पता करने के लिए कर सकते हैं, इसके लिए आप गूगल से पूछ सकते हैं “मेरे आस पास के रेस्टोरेंट्स दिखाओ” लेकिन इसके लिए आप GPS Location On होना चाहिए |
बैंक कब खुलेगा इसकी जानकारी गूगल असिस्टेंट से पता करें
क्या आपको पता है। कि आप गूगल असिस्टेंट का है यूज, कोई बैंक अभी खुला है या नहीं इसकी जानकारी पता करने के लिए कर सकते हैं, उदाहरण के लिए अगर आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदरा खुला है या नहीं इसकी जानकारी लेनी है, तो आप गूगल से ऐसे पूछे ” गूगल क्या बैंक ऑफ़ बड़ोदरा खुला है“
कोई गाना बजाओ
गूगल असिस्टेंट का उपयोग करके आप अपने डिवाइस को बिना छुए कोई गाना बजा सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को open तथा गूगल से गूगल यह गाना बजाओ कहना होगा। यहां यह आपको गाना का नाम बताना होगा।
पापा को फोन करो
क्या आप जानते हैं कि आप गूगल असिस्टेंट के द्वारा अपने मोबाइल को बिना छुए अपने परिजनों के पास कॉल कर सकते हैं, इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट से कहना होगा कि इसके पास फोन करो। (उदाहरण के लिए जैसे आपको अपने पापा के पास फोन करना है. तो गूगल असिस्टेंट से कहना होगा गूगल पापा को फोन करो)
अलार्म लगाओ
गूगल असिस्टेंट का उपयोग आप अलार्म लगाने के लिए भी कर सकते हैं, गूगल असिस्टेंट का यूज करके आप अपने मोबाइल को बिना छुए अलार्म लगा सकते हैं,
इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट से कहना होगा सुबह 6:00 बजे का अलार्म लगा दो।(यहां पर 6:00 के जगह आप अपना अलार्म लगाने वाला टाइम गूगल को बोल सकते हैं)
आस-पास के एटीएम दिखाओ
गूगल असिस्टेंट का उपयोग करके, आप अपने आस-पास के एटीएम मशीन भी देख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे अपने आस-पास के एटीएम को देखने के लिए आपके डिवाइस का लोकेशन चालू होना चाहिए, इसके बाद आप गूगल असिस्टेंट से कह सकते हैं कि मेरे आस-पास के एटीएम दिखाओ,
ओके गूगल असिस्टेंट आप के आस-पास के एटीएम दिखाने लगेगा,
गूगल जोक सुनाओ
गूगल असिस्टेंट का यूज करके आप गूगल से मजेदार जोक्स भी सुन सकते हैं, इसके लिए आप गूगल असिस्टेंट से कह सकते हैं गूगल मुझे जोक सुनाओ,
गूगल मेरा नाम क्या है?
गूगल असिस्टेंट का उपयोग आप अपना नाम जानने के लिए भी कर सकते हैं, के लिएआपको google assistant को open करके “गूगल मेरा नाम क्या है” इस सवाल को पूछना होगा, इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपका नाम बता देगा।
जैसे उदाहरण के लिए आपका नाम Sonu Kumar है, गूगल इस सवाल का जवाब देते हुए कहेगा आपका नाम सोनू कुमार है।
Messaging & Calling
आप गूगल असिस्टेंट के माध्यम से बिना मोबाइल को टच किए किसी को मैसेज भी भेज सकते हैं, उदाहरण के लिए जैसे आपको अपने पापा को मैसेज करना है कि मैं घर पर नहीं हूं,
तो इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट से कहना होगा, गूगल पापा को मैसेज करो कि मैं घर पर नहीं हूं, इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपके पापा के पास यह मैसेज भेज देगा,

ठीक वैसे ही अगर आप गूगल असिस्टेंट के माध्यम से किसी को कॉल करना चाहते हैं, तो आप यह बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। जैसे उदाहरण के लिए आपको मम्मी के पास कॉल करना है, तो आप कह सकते हैं गूगल मम्मी को कॉल करो। इसके बाघ गूगल आपके मम्मी पर कॉल कर देगा।
Notification पढ़ने में गूगल की सहायता
आप गूगल असिस्टेंट का उपयोग अपने मोबाइल का नोटिफिकेशन जानने के लिए भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को कहना होगा, “नोटिफिकेशन पढ़ो” इसके बाद गूगल आपको बता देगा कि आपके पास कौन-कौन से नोटिफिकेशन आए हैं, तथा उन नोटिफिकेशन में क्या बताया गया है।

Reminder Set करवा सकते हैं?
क्या आपको पता है कि आप गूगल असिस्टेंट के माध्यम से रिमाइंडर सेट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट से कहना होगा “गूगल रिमाइंडर सेट करो”


Alarm Set करवा सकते हैं?
शायद आपको पता ना हो लेकिन आप गूगल असिस्टेंट के माध्यम से अलार्म भी सेट कर सकते हैं। नॉर्मल जब हमें अलार्म सेट करना होता है, तो हम manual तरीके से अलार्म को सेट करते हैं। लेकिन गूगल असिस्टेंट के माध्यम से आप अपने मोबाइल को बिना छुए अलार्म लगा सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट के द्वारा अलार्म लगाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को ओपन करना होगा, इसके बाद गूगल से गूगल अलार्म लगाओ कहना होगा, गूगल आप से पूछेगा कि आप कितने बजे का अलार्म लगाना चाहते हैं, अब आपको अपना टाइम बताना होगा कि आखिर आप कितने बजे का अलार्म लगाना चाहते हैं,
language translator
गूगल असिस्टेंट के माध्यम से हम किसी भाषा को किसी दूसरे भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए जैसे आपको हेलो क्या हाल है को इंग्लिश में ट्रांसलेट करना है, आपको गूगल असिस्टेंट को ओपन करके, कहना होगा “हेलो क्या हाल-चाल है इसको इंग्लिश में कैसे बोलेंगे” इसके बाद गूगल आपको बता देता है कि इसको इंग्लिश में कैसे बोला जाता है।

How Are You Google
अगर आप गूगल से “how are you Google” बोलते हैं तो गूगल इसका जवाब देते हुए, Thanks for asking, I’m doing ok. A lot is going on in the world today. I hope you’re taking care of yourself. कहता है, जिसका हिंदी में अर्थ पूछने के लिए धन्यवाद, मैं ठीक हूँ। आज दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है। मुझे आशा है कि आप अपना ख्याल रख रहे हैं।
यह भी पढ़े:
- गूगल मेरा जन्मदिन कब हैं ?
- गूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है?
- गूगल क्या हाल है?
- गूगल तुम मुझसे शादी करोगी ?
- Hello Google Kaise Ho : मजेदार सवाल गूगल कैसी हो
- Google Me Job Kaise Paye | गूगल में जॉब कैसे पायें (2022)
- Google Pe Photo Kaise Dale – नया तरीका से फोटो डाले 2022
- Google Adsense क्या हैं : इससे लाखों पैसे कैसे कमाए
- गूगल तुम पागल हो?
गूगल मेरी शादी कब होगी?
क्या आपको पता है कि जब हम गूगल असिस्टेंट से गूगल मेरी शादी कब होगी इस सवाल पूछते हैं, तो गूगल इसका क्या जवाब देता है।
जब हम गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं कि गूगल मेरी शादी कब होगी, तो इसका जवाब देते हुए गूगल कहता है, आपने पूछा तो एक गाना याद आया, “कभी ना कभी, कहीं ना कहीं, कोई ना कोई तो आएगा, अपना मुझे बनाएगा” 😍

गूगल तुम कहां रहते हो?
वैसे बहुत सारे लोग हैं, जो की गूगल से पूछते है की गूगल तुम कहाँ पर रहते हो तो इसपर गूगल जवाब देता है की “मैं आपके डिवाइस में और आपके दिल में रहती हूँ”. जिसे मैंने खुद पूछा है और उसका Photo मैंने नीचे दिया हैं.

Google Kya Hal Hai : Guide Video
निष्कर्ष : Google kya hal hai
तो दोस्तो आशा करते हैं कि यह जानकारी “Google kya hal hai” आपको बहुत पसंद आई होगी, और अब आप जान गए होंगे कि गूगल से गूगल क्या हाल है, सवाल को पूछने पर गूगल इसका क्या जवाब देता हैं। हमने इस पोस्ट में “, Google kya hal hai, Google mera naam kya hai,” इत्यादि के बारे में बताया हैं।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तो इस पोस्ट को अपने तमाम दोस्तो,रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें ताकि वो भी इस पोस्ट का लाभ उठा सके। इस पोस्ट के बारे में अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
FAQ : Google Kya Hal Hai
Ok google kya hal hai
जब हम गूगल से पूछते हैं को ओके गूगल क्या हाल है, इसका रिप्लाई देते हुए गूगल कहता है, मैं बिल्कुल ठीक हूं आप कैसे हैं।
गूगल असिस्टेंट का आवाज किसकी आवाज़ है?
गूगल असिस्टेंट का आवाज सुप्रसिद्ध अमेरिकन एक्ट्रेस Kiki Baessell की है।
गूगल मेरा घर कहाँ हैं ?
जब भी आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं ok गूगल मेरा घर कहाँ हैं, तो इसका जवाव देते हुए गूगल आपके गाँव, शहर का नाम बताता हैं, लेकिन गूगल यह जानकारी तब ही बताता हैं, जब आप गूगल असिस्टेंट के setting में जाकर अपने घर का पता Add करते हैं |
What’s Up Google
इसपर गूगल जवाब के रूप में यह कहता हैं, गूगल एक ऐसी कंपनी है जिसका मकसद दुनिया भर की जानकारी को व्यवस्थित करना और इस उत्सव के लिए उपलब्ध कराना है ताकि या लोगों के काम आए मैं आपके फोन पर ज्यादा जानकारी वाला एकलिंग भेजूंगी
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your feedback can help a lot in improving our content, can you tell us what you found lacking in our post? 😎