Instagram Par 1k Followers Kaise Badhaye – मेरे ख्याल से दोस्तों अगर आपके इन्स्ताग्राम पर 1K Followers नहीं हैं, तो इन्स्ताग्राम पर कोई भी लड़की आपसे बात नहीं करेगी, क्योंकि आपको और हमको अच्छी तरह से मालूम हैं, की आज के समय में जितने भी लड़कियाँ हैं, वो सिर्फ पैसा और पॉपुलैरिटी देखकर ही किसी लड़के से बात को आगे बढ़ाती हैं |😋😋
तो ऐसे में दोस्तों अगर आपके इन्स्ताग्राम पर भी अभी 1K Followers नहीं हैं, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट तरीके के बारे बताने वाले हैं, जिसको Follow करके आप केवल 2 दिन के अन्दर अन्दर ही अपने इन्स्ताग्राम पर 1K Followers को पा सकते हैं |
हाँ अगर आप थोड़ा ज्यादा मेहनत करेंगे , तो आप 5 मिनट के अन्दर अन्दर भी अपने इन्स्ताग्राम पर 1000 Followers को बढ़ा सकते हैं,
तो दोस्तों अगर आप भी अपने इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाकर ऑनलाइन लड़कियों को इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो आप बस हमारे इस पोस्ट को पढ़िए , मैं आपको यह बिस्वास दिलाता हूँ, की कल या परसों तक आपके इन्स्ताग्राम पर 1K Followers हो जायेंगे |
लेकिन इसके लिए दोस्तों आपको इस पोस्ट को अच्छे से पढ़कर , हमने इन्स्ताग्राम पर 1000 Followers बढ़ाने के जो जो भी Tips & Trick बताया हैं, उसे अपने Instagram Profile पर Apply करना होगा , तो अगर आप 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? या 5 मिनट में 1K फॉलोअर्स कैसे पाएँ? के बारे में जानना चाहते हैं |
तो अब ध्यानपूर्वक ( Carefully ) हमारे Blog Post को पढ़िए – 😎😎
😜😜नोट कीजिए काम आएगा – क्या आप इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स बढ़ाने वाला App के बारे में जानना चाहते हैं, तो बिलकुल देरी मत कीजिए , अभी हमारे पोस्ट ( Instagram Par Followers Badhane Wala App ) को पढ़िए
Instagram पर 1k Followers कैसे बढ़ाएं?
#1. अपने Instagram Account को Professional Account में बदले
दोस्तों जब कोई इंस्टाग्राम अकाउंट बनाता है, तो वह personal account होता है, और अगर आप क्रिएटर के तौर पर या बिजनेस के लिए इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम सेटिंग में जाकर personal account को professional account में Switch करना है।
इसके अलावा आपका यह जानना भी ज़रुरी है कि professional account दो तरह के 1. Business Account 2. creator Account होते हैं, आप जो मर्ज़ी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा मैं आपको बता दूँ कि professional account में आपको अपने अकाउंट की Reach जानने और अपने Post के रिसर्च के लिए काफी मदद मिलेगी, और professional account में बहुत सारे अन्य बेहतरीन फीचर्स होते हैं, जिनकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आसानी से Grow करके अच्छे ख़ासे Followers बढ़ा पाएंगे।
मात्र ₹70 1K Like पायें 😋
क्या आप सिर्फ 60 Rupees को देकर Real 1K Like को खरीदना चाहते हैं, तो अभी आप नीचे Get Now के Option पर क्लिक करके मुझे Instagram पर Massage करें, ज्यादा जानकारी के लिए इस Video को देखे |
😎😎इसे नोट कर लीजिए सर – अब दोस्तों जैसा की हमने आपको यहाँ पर बताया हैं, की अगर आप अपने इन्स्ताग्राम पर जल्दी से जल्दी Real 1000 Followers को बढ़ाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको अपने Instagram Account को Professional Account में Switch करना होगा , लेकिन अगर आपको Profile Switch करने नहीं आता हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” Instagram account को Professional Account में कैसे बदले ” को पढ़ना चाहिए |
#2. अपने इंस्टाग्राम पेज को Customize करें
दोस्तों अगर आपने अपना नया इंस्टाग्राम पेज बनाया है और आप अपने Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम पेज को Customize करना चाहिए, क्योंकि सही तरीके से customized किया गया पेज professional और शानदार लगता है, जिससे जो लोग आपके पेज पर आएँगे वे आपके पेज को फॉलो किए बिना नहीं रह पाएंगे।
और एक नए इंस्टाग्राम पेज को अच्छे से Customize करने के लिए आपको नीचे दिए गए POINTS की तरफ ध्यान देना चाहिए :-
#1. Point – अपना छोटा और अच्छा Bio लिखे, और Bio में अपने बारे में बेसिक जानकारी लिखना न भूले, अगर आपको ही समझ में आ रहा हैं , की हमें अपना Instagram BIO किस तरह से लिखना चाहिए , तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ( Instagram Bio Me Kya Likhe ) को ज़रुर पढ़िए |
#2. Point – Bio में अपना Email Address डालें
#3. Point – केवल जानकारी और Quality Stories लगाएं, और अच्छी Stories को Highlights में डालें।
#4. Point – Topics के अनुसार Highlights Stories अलग-अलग रखें।
#5. Point – Bio में या Highlights Story में अपनी अन्य सोशल प्रोफाइल्स का लिंक दें।
😎😎 नोट कर लीजिए सर – क्या आप अपने इन्स्ताग्राम पोस्ट पर 5 मिनट में 1K Likes पाना चाहते हैं, तो यह सब आप बिलकुल फ्री में कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको हमारा पोस्ट ” इन्स्ताग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये ” को पढ़ना होगा |
#3. अपने Page पर केवल एक Category से जुड़े Post, Reels डालें
दोस्तों अगर आपने नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है और उस अकाउंट पर आप Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको उस page पर शुरूआत में एक ही Category में Post और Reels डालने बहुत जरूरी है।
क्योंकि एक ही Category में Post और Reels डालने से आपके पेज की उस एक Category में authority बनेगी, और धीरे-धीरे उस Category में डाले गए आपके सभी Post Viral होने लगेंगे।
और जैसे ही आपके Post Viral होने लगेंगे तो आपके Followers भी तेजी से बढ़ेंगे और अच्छे ख़ासे followers होने के बाद आप किसी भी Category में Post डाल सकते हैं।
#4. अपने अकाउंट पर Regular Post डालें
दोस्तों किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers बढ़ाने के लिए Regular Post डालना बहुत जरूरी है, अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Regular Post डालते हैं, तो इंस्टाग्राम का Algorithm आपके Post को ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगा ।
और Regular Post डालने पर आपके पेज पर लोग लगातार आते रहेंगे, इससे धीरे-धीरे आपका Content Viral होना शुरू हो जाएगा।
उसके बाद Instagram पर 1k Followers कैसे बढ़ाएं, आपको यह चिंता नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि अगर आपका Content VIRAL होने लग जाता है तो आपके Followers हमेशा बढ़ते ही रहेंगे।
😎😎 5 मिनट में 1K फॉलोअर्स – क्या आप 5 मिनट में 1000 Followers को पाना चाहते हैं, तो आपको बता दूँ, की मेरे पास कुछ ऐसे इंस्टाग्राम पर फॉलो बढ़ाने वाला ऐप हैं, जिससे आप यह काम बड़े ही आसानी से कर सकते हैं, अगर आप भी इन App को Download करना चाहते हैं,,तो अभी हमारे पोस्ट Instagram Par Followers Badhane Wala Apps को पढ़िए |
#5. Trending Topics पर Reels डालें
दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जल्दी से Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको हमेशा Trending Topics पर ही Reels डालनी चाहिए, क्योंकि Trending topic पर Reels हमेशा जल्दी वायरल होती है।
उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर क्रिकेट से जुड़ी Reels डालते हैं तो आपको Live चल रहे मैचों के बारे में Reels डालनी चाहिए, और अगर आपका इंस्टाग्राम पेज Tech से Related है तो आपको अपनी Reels में Latest Tech और Technology के बारे में बताना चाहिए।
इस तरह आप अपने Page पर किसी भी Category में Latest और Trending topics पर Reels बनाकर लगातार Followers बढ़ा सकते हैं।
😎😎 Reels Viral करने का ट्रिक्स – मेरा दोस्त रोहन का एक Instagram Account हैं, जिसपर वो Reels Video को Upload करता हैं, आपको बता दूँ की उसके हर 😊एक Reels Video में 100K Plus Views आता हैं, तो अगर आप भी रोहन के तरह अपने Reels Video को Viral करना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट “ Instagram Reels Viral Kaise Kare ” को ज़रुर पढ़े |
#6. अपने पेज पर Quality Post, Reels डालें
दोस्तों अगर आप अपने पेज पर जल्दबाजी में ज्यादा Post और Reels डालने के चक्कर में क्वालिटी की तरफ ध्यान नहीं देते हैं, तो आपके Followers नहीं बढ़ेंगे।
और अगर आप कम लेकिन शानदार Quality Post और Reels डालेंगे, तो आपके Post और Reels वायरल भी होगी और आपके Followers में भी बढ़ोतरी होगी।
क्वालिटी Post और Reels डालने के लिए आपको नीचे बताई गई बातों की तरफ ध्यान देना चाहिए :-
- Instagram पर हमेशा HD क्वालिटी में Content डालें
- Reels में Editing बढ़िया करें
- अपनी Reels में Background साफ और सुंदर रखें
- Reels में अपनी ऑडियो Clear रखें
- अपनी Post में केवल सच्च बोले।
तो अगर आप ऊपर दी गई बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके Content में Quality की कमी नहीं आएगी और Quality पोस्ट हमेशा वायरल होते हैं।
😋😋Reels को मोबाइल से एडिट करने के लिए एप्स – दोस्तों अब जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया हैं, की अगर आप अपने इन्स्ताग्राम प्रोफाइल पर फ्री में 1K फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको High Quality Reels Video को Upload करना होगा , अब दोस्तों एक High Quality रील्स वीडियो को बनाने के लिए आपको किसी अच्छे Editing App की जरुरत पड़ेगी, तो हमने अपने पोस्ट ” Video Banane Wala App ” में Already कुछ ऐसे Apps के बारे में बता दिया हैं, जहाँ से आप High Quality Reels Video को EDIT कर सकते हैं |
#7. दूसरे लोगों के साथ Collaboration Post डालें
दोस्तों इंस्टाग्राम पर हाल में एक Collaboration Post का फ़ीचर आया है, जिसमें दो पेज पर एक ही Post डाला जा सकता है, और इस तरीके से एक ही Post को दो पेज की Audience तक पहुंचाया जा सकता है।
ऐसे में अगर आप अपनी Category के पेज के साथ Collaboration Post डालते हैं, तो आप उस दूसरे पेज की Audience तक अपना Post पहुंचा सकते हैं और आपके पेज की Audience उस पेज की Audience तक पहुँचेगी, ऐसे में दोनों पेज पर Followers बढ़ेंगे।
#8. लंबी Reels को 2 Part में पब्लिश करें
दोस्तों अगर आप कोई कार्टून या अन्य कॉमेडी Reel बनाना जानते हैं, तो आप उस Reel को अपने पेज पर 2 पार्ट में डाल सकते हैं, जिससे अगर लोग पहले पार्ट वाली Reel देखेंगे तो लोगों के मन में दूसरा पार्ट देखने की भी उत्सुकता आएगी और लोग आपके पेज को फॉलो करेंगे।
इस तरीके का इस्तेमाल करके लोग अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर हजारों Followers बढ़ा रहे हैं और आप भी अपने पेज पर Followers बढ़ाने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करके ज़रूर देखना चाहिए।
यह भी पढ़े
#9. Reels ज्यादा डालें
दोस्तों आज के समय में अगर आप इंस्टाग्राम पर सीधे Post Publish करने के बजाए Reels के तौर पर कंटेंट Publish करते हैं, तो उस पर ज्यादा Views लाइक और कमेंट आते हैं, और आपके Followers भी अधिक बढ़ेंगे।
इसलिए इंस्टाग्राम पर आपको जितने अधिक हो सके Reels ही डालनी है और आपको Post भी Sound लगाकर डालनी चाहिए, इस तरह आपके Post, Reels की Reach अधिक होगी, और आप जल्दी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers बढ़ा पाएंगे।
#10. Audience को पसंद आने वाला Content डालें
दोस्तों अगर आपका कोई Post या Reel वायरल हो गया है, तो आपको उस Post, Reel के Content जैसा और अधिक Content डालना है।
क्योंकि आपकी जो Reel वायरल हुई है, उसके कारण आपके पेज पर अच्छी ख़ासी Audience आएगी जो उस Reel के जैसा और अधिक Content देखना चाहेंगी।
ऐसे में अगर आप अपने Page पर उस तरह का कंटेंट और अधिक Publish करेंगे, तो उसे भी Audience लाइक कमेंट करेगी और आपके पेज को फॉलो भी करेगी।
#11. Audience के Comments और Massages पढ़े
दोस्तों अगर आप अपने Post के Comments और Massages को पढ़ते हैं तो आपको Audience की पसंद और नापसंद और डिमांड के बारे में पता चलेगा, और आप अपने Post में और अधिक सुधार ला पाएंगे।
और आप Audience की डिमांड अनुसार भी Post और Reels डाल पाएंगे, और ऐसा करने पर Audience आपके Post को लाइक और पेज को Follow भी करेगी, इसलिए आपको Audience के Comments और Massages को पढ़ना चाहिए।
#12. Reels में सही Sound का इस्तेमाल करें
दोस्तों जब आप Reels देखते हैं तो आपको नजर आता है कि हर समय कोई ना कोई Sound Trending में रहता है, ऐसे में आपको भी Reels अपलोड करते समय उसी Trending Sound, Song का इस्तेमाल करना है।
और Reels देखकर और YouTube के Trending ऑप्शन में जाकर आप Trending Sound, Songs का पता लगा सकते हैं, और अगर आप अपने पेज पर Reel डालते समय Trending साउंड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको अपने इंस्टाग्राम पेज पर Followers तेजी से बढ़ते नजर आएँगे।
#13. Giveaways का इस्तेमाल करें
दोस्तों आज के समय में लोग Giveaway जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, ऐसे में आप अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए लोगों के लिए Category के अनुसार किसी भी चीज का Giveaway रख सकते हैं।
और Giveaway में भाग लेने के लिए आपको अपने Bio में Giveaway की Details का लिंक देना है, और आप लोगों को Giveaway में भाग लेने के लिए पेज follow करने के लिए बोल सकते हैं, और इस तरह आप giveaways के जरिए हर रोज़ 1k followers से भी अधिक Followers बढ़ा सकते हैं।
#14. Story पोल्स का इस्तेमाल करें
दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों को पसंद आने वाले अच्छे पोल डालेंगे तो लोग आपके पोल्स पर वोटिंग करने और वोटिंग रिजल्ट देखने के लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करना पसंद करेंगे।
ऐसे में आज के समय में आप स्टोरी पर पोल डालकर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे ख़ासे Followers बढ़ा सकते हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि कुछ Instagram Pages पर केवल Polls पर वोटिंग करने के लिए हजारों Followers हैं।
#15. आपके पेज जैसे अन्य पेज Follow करें
दोस्तों आपको पता होगा कि इंस्टाग्राम पर लगभग हर Category में बहुत सारे लोगों द्वारा बनाए गए अनेक पेज मिल जाते हैं, जिनमें से आप कुछ शानदार और अधिक Followers वाले पेज को Follow कर सकते हैं।
इससे आपके द्वारा Follow किए गए पेज की Audience भी आपके पेज तक पहुंच पाएगी और उन्हें आपके Post पसंद भी आएँगे, क्योंकि आप उनकी पसंद की Category में Content डालते हैं।
और लोगों को जिन पेज पर पसंद का और बेहतर Content मिलता है, तो लोग उन पेज को Follow भी कर लेते हैं, ऐसे में इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के लिए आप इस तरीके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
दोस्तों हर Post और Reels डालते समय आपको Trending #Hashtags और Caption का इस्तेमाल करना चाहिए।
इससे आपको अपने Post और Reels पर अधिक Reach देखने को मिलेगी, और आपके Post वायरल भी होने लगेंगे, ऐसे में आपके पेज पर Followers की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगेंगी।
#17. Followers बढ़ाने वाले ऐप का इस्तेमाल ना करें
दोस्तों आज के समय में बहुत सारे ऐप्स और वेबसाइट है, जिनके जरिए तुरंत ही हजारों Followers बढ़ाए जा सकते हैं, लेकिन वह Followers कोई काम के नहीं होते।
बल्कि एप्स और वेबसाइट से बढ़ाए गए followers के कारण आपके पेज की authority down होती है और आपके post और reels की Reach कम हो जाती है, इससे आपको Real followers नहीं मिल पाते।
इसके अलावा अगर आपके ऐप या वेबसाइट से बढ़ाए गए followers है तो आपको कोई Sponsorship भी नहीं मिलेगी, लेकिन अगर आपके Followers कम लेकिन रियल है तो आपको Sponsorship मिल सकती है।
यही कारण है कि आपको Followers बढ़ाने वाले ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
#18. सोशल मीडिया, YouTube और वेबसाइट पर आपके Page का लिंक डालें
दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ यूट्यूब चैनल, वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी Instagram जैसा कुछ Content डालना चाहिए।
इससे आपके हर प्लेटफॉर्म पर Followers बढ़ेंगे, जिन्हें आप अपने Instagram Account का लिंक शेयर करेंगे, तो उनमें से कुछ लोग आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को भी Follow करेंगे और आपके 1k Instagram followers complete हो जाएंगे।
#19. आपके पेज की Category के अन्य पेज पर अपने पेज का प्रमोशन करवाएं
दोस्तों अगर आपने किसी भी Category में एक नया इंस्टाग्राम पेज बनाया है तो आप अपनी Category के पॉपुलर पेज के owner को पैसे देकर अपने पेज का प्रोमोशन करवा सकते हैं।
अगर आप अपनी Category के ही किसी अन्य पेज पर अपने पेज का प्रोमोशन करवाएंगे, तो उस पेज की Audience को आपका पेज पसंद आएगा और वह Audience आपके पेज को स्थायी रूप से फॉलो भी करेगी।
ऐसे में अपने नए इंस्टाग्राम पेज पर followers बढ़ाने के लिए यह तरीका आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है, लेकिन इस तरीके से Followers बढ़ाने के लिए आपको कुछ पैसों की जरूरत पड़ेगी।
#20. Post और Reels में लोकेशन डालें
दोस्तों जिस तरह हम Post या Reel अपलोड करते समय लोगों को टैग कर सकते हैं, उसी तरह हम Post या Reel डालते समय Post में लोकेशन भी डाल सकते हैं।
और हम अपने Post में जो लोकेशन डालते हैं वह Post डाली गई लोकेशन के लोगों के सामने बहुत ज्यादा जाता है, इस तरह Post में लोकेशन डालकर किसी भी जगह की Audience को Target करना बहुत आसान है।
और अगर आप Post में लोकेशन डालकर सही Audience को टारगेट करते हैं तो आप Audience से अपने पेज को फॉलो भी करवा सकते हैं और इस तरीके से अपने पेज पर हजारों Followers बढ़ाए जा सकते हैं।
😎😎नोट करना जरूरी हैं – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको इन्स्ताग्राम पर 1000 Followers बढ़ाने के कुल 20 Tips & Trick के बारे में बताया हैं, इन टिप्स को Follow करके आप 5 Minute में ही अपने इन्स्ताग्राम पर 1K Followers को पा सकते हैं |
5 मिनट में अपने इन्स्ताग्राम पर 1K Followers बढाने के लिए स्पेशल टिप
यहाँ पर हम आपको इस सप्ताह के कुछ Trending Instagram Music को दे रहे हैं, आप इन म्यूजिक पर अपना Reels बनाइये , इससे आपका Reels Viral होने का चांस बढ़ जायेगा, और अगर आपका कोई एक Reels Video भी वायरल चला जाता हैं,
तो 5 मिनट में 1K Followers पक्के हैं , भैया जी , आप USE Link के आप्शन पर क्लिक करके , इन म्यूजिक पर अपना Reels Video को बना सकते हैं |
Instagram Trending Music | USE Link |
---|---|
Tujhe Dekha To A Jana Sanam | USE Link |
Jaldi focus Karo | USE Link |
Chaleya ( From Javan ) | Use Link |
Kuley Kuley ( Honey Singh ) | Use Link |
Haye Mera Dil X Sadi Gali | Use Link |
Wo Ladki Nahi Zindagi Hain Meri | Use Link |
Brown Rang | Use Link |
Tu Jo Mila | USE Link |
Heeriye | Use Link |
Mast Kalandar | Use Link |
Trading Power | Use Link |
आपने जान लिया, की कम समय में 1K Followers पाने के लिए आपको फिलहाल किस Music पर अपने Reels Video को बनाना होगा, चलिए अब आप इन्स्ताग्राम पर 1K Followers बढ़ाने के लिए , अन्य Tips & Tricks को पढ़िए
Instagram Par 1K Followers Kaise Badhaye / Guide Video
यह भी पढ़े
- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए
- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला वेबसाइट
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप
- इंस्टाग्राम में अकाउंट कैसे बनाएं
- इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाएं
- इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए
- इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करें
- Reels Play Bonus क्या हैं ?
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा उम्मीद हैं, की इस पोस्ट को पढने के बाद , यानि Instagram Par 1K Followers Kaise Badhaye को पढने के बाद आप अपने इन्स्ताग्राम प्रोफाइल पर मिनटों में ही 1000 Followers को बढा लेंगे, क्योंकि हमने इस पोस्ट में इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के जितने भी Trick के बारे में बताया हैं |
उन Tricks को इस Post में Add करने से पहले हमने लगभग 10-12 इंस्टाग्राम क्रिएटर से बात की है, जिनके इंस्टाग्राम पर आज के समय में Million Plus फॉलोअर्स है,
अब दोस्तों अब हम इस पोस्ट के अंत में इतना कहना चाहते हैं, की हमने इस पोस्ट को लिखने के पीछे बहुत मेहनत की हैं, इसलिए आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स के जरिये बताये, की आखिर यह पोस्ट आपको कैसा लगा , इसके अलावा दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई शिकायत या सुझाव हैं |
या आप हमें किसी विषय के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |
FAQ – Instagram Par 1K Followers Kaise Badhaye
5 मिनट में 1K फॉलोअर्स कैसे पाए?
दोस्तों अगर आप तुरंत 5 मिनट में 1K फॉलोअर्स पाना चाहते हैं तो आप फॉलोअर्स बढ़ाने वाले किसी अच्छे ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?
दोस्तों इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर पैसों की कोई निश्चित रकम नहीं मिलती, लेकिन 1000 फॉलोअर्स होने पर आप अपने अकाउंट से Apps Refer करके ठीक ठाक पैसे कमा सकते हैं।
10k फॉलोअर्स होने से क्या होता है?
अगर आपके 10k फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आपकी Affiliate Earning, Refer Earning शुरू हो जाएगी और आपको Reels Bonus मिलना भी शुरू हो सकता है।
1k
3k
Miss__you__jaan__sayal
3k
Comment 1k
Like 1k
Sher 1k
3k
1k
2k
10k
ठीक लगा
dee_pak_8_9_0
I need 10 K followers
Instagram Par Dm Kijiye , Please
Akshay
1,ke
KISMAt bamniya
Bgfhjoplpgd hai kya bata de me faire une bonne reception me know
Aap Kya Kahana Chahate Hain Bhai
Free followers
Instagram per follow kaise badhaen
Is post me bataye gaye steps ko follow kijiye
Read This Post Carefully
Bhai mera followers
क्या आप बता सकते हैं कि मैं आपकी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने में किस प्रकार मदद कर सकते हैं
10k
क्या आप इंस्टाग्राम पर 10 K फॉलोअर्स को पाना चाहते हैं।।
Ha
PligJiha muje bhi 10k falowars
10k
एक ऐसी
क्या एक ऐसी सर ,
10 के फोलो कर बढ़ानी है
Aap Hame Instagram Par Dm Kijiye
10k
Very nice
Muskan ji plig meri bhi id me falowar bada bo id link https://instagram.com/itz_manoj_kumar_0103?igshid=OGQ5ZDc2ODk2ZA==
Yasmeen
I love forever
Thanks You Bro 😊
2000
Thank you bro
1k
Tanks bro
Welcome Bro
10k
Mere 10 ke followers kar dijiye
Aap Hame Instagram Par Dm Kijiye
dee_pak_8_9_0