इंस्टाग्राम पर 1K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये 2024 ( मात्र 1 दिन में )

4.5/5 - (29 votes)
  • Organic तरीकें से आप अपने Instagram पर एक दिन में 1K Followers तभी बढ़ा पाएंगे , जब आपका कोई रील्स वीडियो वायरल होगा |
  • App या Website के जरिये आप अपने अकाउंट मात्र 5 मिनट में 1K Followers बढ़ा सकते हैं |
  • अगर आपके Account पर 1K Organic Followers हैं , तो आप इंस्टाग्राम के जरिये घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |
  • Fake और Spam Followers के जरिये आप कभी भी इंस्टाग्राम से पैसे नहीं कमा पाएंगे

Instagram Par 1k Followers Kaise Badhaye – क्या आप भी अपने Instagram Profile पर 1K Followers बढ़ाना चाहते हैं , तो आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे Tips & Trick के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसको Follow करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1K फॉलोअर्स बड़े ही आसानी से बढ़ा पाएंगे , 

वैसे दोस्तों मेरे ख्याल से आज के समय में सभी लोगो को अपने Account पर कम से कम 1K Followers जरूर रखना चाहिए , इससे आपको 2 Benefits मिलेंगे

  • पहला बेनिफिट्स यही है की आप 1000 Followers के साथ इंस्टाग्राम से पैसे कमाने लगेंगे 
  • और दूसरा बेनिफिट्स यह है की लड़कियाँ भी आपको Instagram पर DM करने लगेगी ( Personal Experience ) 

तो देर किस बात की , चलिए अब हम आपको इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए के बारे में Guide करना शुरू करते हैं

instagram par 1k followers kaise badhaye

😜😜नोट कीजिए काम आएगा – क्या आप इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स बढ़ाने वाला App के बारे में जानना चाहते हैं, तो बिलकुल देरी मत कीजिए , अभी हमारे पोस्ट ( Instagram Par Followers Badhane Wala App ) को पढ़िए

अनुक्रम दिखाए

अपने इंस्टाग्राम पर 1K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये – 15 ज़बरदस्त तरीके

#1. अपने अकाउंट को Professional Account में Switch कीजिये

जब हम अपना Instagram Account बनाते हैं , तो Defaults रूप से हमारा अकाउंट Personal Account होता हैं लेकिन मेरे ख्याल से दोस्तों जब तक आपका Account Personal Account में रहता है , तब तक इंस्टाग्राम का Algorithms आपको ज्यादा Reach नहीं देता हैं |

इसलिए दोस्तों अगर आप अपने Instagram Account पर जल्दी से जल्दी 1000 फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं , तो इसका पहला कदम है , अपने Personal Account को Professional Account में Switch करना |

अब अगर आपको यह जानना है , कि आखिर किस तरह से हम अपने Normal Instagram Account को Professional Account में Switch कर सकते हैं , तो इसके बारे में हमने अपने पोस्ट ( Instagram account को Professional Account में कैसे बदले ) में काफी अच्छे से बताया है , 

आप इस पोस्ट को पढ़कर , बड़े ही आसानी से अपने Instagram के Personal Account को Professional Account में Switch कर सकते हैं |

यह भी पढ़े

😎😎इसे नोट कर लीजिए सर – क्या आप जानना चाहते हैं , की आखिर इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास कितना फॉलोअर्स होना चाहिए , तो अभी हमारे पोस्ट ( इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है, और कैसे देता हैं? ) को पढ़िए |

#2. अपने अकाउंट से Spam Followers को हटाए

SPAM Followers Memes

इंस्टाग्राम अकाउंट पर जल्दी से जल्दी 1000 फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए Spam Followers को Remove करना बहुत जरूरी है। 

अगर आपके अकाउंट पर 50 फॉलोअर्स भी हैं, और उनमें से अगर 10 फॉलोअर्स भी Spam हैं। तो इससे आपके अकाउंट पर बहुत Negative असर पड़ता हैं। 

अगर आपके अकाउंट पर थोड़े बहुत भी Spam Followers होते हैं, तो इससे आपके अकाउंट पर बहुत Negative असर पड़ता हैं जैसे की 

  • इससे आपकी Reach कम हो जाती हैं। 
  • आपका Engagement कम हो जाता हैं। 
  • आपके credibility को कम कर सकते है ,

तो इसलिए दोस्तों अगर आप अपने अकाउंट पर जल्दी से जल्दी 1000 फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो आज ही अपने Spamy Followers को Remove कीजिए । 

Spam Followers का पहचान कर उन्हें Remove करने के लिए आप इंस्टाग्राम के एक नए फीचर्स Potential Spam का USE कर सकते हैं। 

इस फीचर के जरिए आप अपने अकाउंट के Spam Followers का पहचान करके एक बार में ही उन्हें Remove कर सकते हैं। 

याद रखिए 1000 Spam Followers से अच्छा है, 100 रियल फॉलोअर्स ।

यहां नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो को देखकर इंस्टाग्राम के Potential Spam फीचर्स के जरिए Spam Followers Remove करने का प्रोसेस समझ सकते हैं।


😎😎 नोट कर लीजिए सर – क्या आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर 5 मिनट में 1K Likes पाना चाहते हैं, तो यह सब आप बिलकुल फ्री में कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको हमारा पोस्ट ” इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये ” को पढ़ना होगा |

#3. Trending Audio के साथ रील्स वीडियो बनाइये

Instagram पर हर रोज कैसे सारे Audio Trend करते हैं , अगर समय रहते इन Trending Audio पर एक बढ़िया सा Reels Video बना दिया जाएँ ,

तो इससे हमारे Reels Video Viral हो सकते हैं , और जब रील्स वायरल हो जायेगा तो एक दिन में ही हमें 1K Followers मिल जायेगा ,

अब Trending Audio पर रील्स वीडियो बनाने से आपको ज्यादा व्यूज और Followers मिलेंगे , यह बात सुनकर ज्यादा खुश मत होइए |

क्योंकि सभी प्रकार के Trending Audio पर Reels Video बनाने से आपको फायदा नहीं मिलेगा , आपको फायदा तभी होगा जब आप उन Audio पर अपना Reels बनाइएगा , जिनपर काफी कम लोगों ने Reels Video को बनाया है |

Trending Audio पर आपको जल्दी से जल्दी Reels क्यों बनाना हैं

अब दोस्तों , आपको जल्दी से जल्दी किसी Trending Audio पर Reels इसलिए बनानी हैं , क्योंकि इंस्टाग्राम  पर जब भी कोई Audio Trend होता हैं ,उसपर बड़े बड़े इंस्टाग्राम Creator भी Reels बनाने लग जाते हैं |

ऐसे में दोस्तों अगर किसी Trending Audio पर पहले से बड़े बड़े Creator अपना Reels बना देते हैं , और उसके बाद आप उनपर अपना रील्स बनाते हैं , तो इंस्टाग्राम का Algorithm उन बड़े Creator के Reels को ज्यादा Promote करता हैं |

आपका Reels Video उन बड़े Creator के बीच कहीं ग़ायब ही हो जायेगा , लेकिन अगर आप इन बड़े क्रिएटर से पहले ही Trending Audio पर अपना Reels बना दे , तो इंस्टाग्राम आपके Video को ज्यादा Promote करेगा |

Latest Instagram Trending Audio के बारे में कैसे जाने

तो अब बात आई की आखिर आपको ऐसे Latest Trending Audio के बारे में मालूम कैसे चलेगा , जिस पर काफी कम लोगों ने Reels को बनाया है ,

तो आपको बता दे की हमने इस वेबसाइट पर Latest Instagram Trending Audio By LiteHindi का एक पेज बनाया है , जहाँ पर हम डेली उन Trending Audio को List करते हैं , जिन पर काफी कम लोगों ने Reels बनाया हैं |

तो अगर आपको Reels बनाने के लिए ऐसे Trending Audio का तलाश है , जिस पर काफी कम लोगों ने Reels बनाया है , तो आप हमारे इस पेज को ज़रूर Visit कीजिये |

😎😎 Reels Viral करने का ट्रिक्स – मेरा दोस्त रोहन का एक Instagram Account हैं, जिसपर वो Reels Video को Upload करता हैं, आपको बता दूँ की उसके हर 😊एक Reels Video में 100K Plus Views आता हैं, तो अगर आप भी रोहन के तरह अपने Reels Video को Viral करना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट “ Instagram Reels Viral Kaise Kare ” को ज़रुर पढ़े |

#4. अपने पेज पर Quality Post, Reels डालें

दोस्तों अगर आप अपने पेज पर जल्दबाजी में ज्यादा Post और Reels डालने के चक्कर में क्वालिटी की तरफ ध्यान नहीं देते हैं, तो आपके Followers नहीं बढ़ेंगे।

और अगर आप कम लेकिन शानदार Quality Post और Reels डालेंगे, तो आपके Post और Reels वायरल भी होगी और आपके Followers में भी बढ़ोतरी होगी।

क्वालिटी Post और Reels डालने के लिए आपको नीचे बताई गई बातों की तरफ ध्यान देना चाहिए :-

  • Instagram पर हमेशा HD क्वालिटी में Content डालें
  • Reels में Editing बढ़िया करें
  • अपनी Reels में Background साफ और सुंदर रखें
  • Reels में अपनी ऑडियो Clear रखें
  • अपनी Post में केवल सच्चा बोले।

तो अगर आप ऊपर दी गई बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके Content में Quality की कमी नहीं आएगी और Quality पोस्ट हमेशा वायरल होते हैं।

😋😋Reels को मोबाइल से एडिट करने के लिए एप्स – अब दोस्तों एक High Quality रील्स वीडियो को बनाने के लिए आपको किसी अच्छे Editing App की जरुरत पड़ेगी, तो हमने अपने पोस्ट ” Video Banane Wala App ” में Already कुछ ऐसे Apps के बारे में बता दिया हैं, जहाँ से आप High Quality Reels Video को EDIT कर सकते हैं |

#5. अपने BIO को Attractive बनाइये

इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपके BIO का Attractive दिखना बहुत जरूरी है , अगर आप अपने BIO को Attractive बनाते हैं | तो जो लोग भी आपके Profile को देखेंगे उनका मन कहेगा कि यह अकाउंट प्रोफेशनल लग रहा है | 

इसे मुझे जरूर Follow करना चाहिए , मैं यहाँ नीचे आपको 2 Instagram Profile का Example दे रहा हूँ , जिसमे से एक Account पर अच्छा सा BIO लिखा है , और दूसरे पर कुछ भी नहीं लिखा है | 

नीचे दिए गए दोनों Instagram Profile को देखिये , और फिर सोचिए कि आपका मन किस Account को Follow करने के लिए बोल रहा हैं |

LiteHindi 1

अब दोस्तों मुझे जहाँ तक लगता हैं , की आपका मन पहले वाले Account को Follow करने के लिए बोल रहा होगा , क्योंकि पहले वाला Instagram Account पर अच्छा से BIO लिखा गया हैं , जो दिखने में काफी Attractive लग रहा हैं | 

तो दोस्तों अगर आप अभी Organic तरीकें से अपने Instagram Profile पर जल्द से जल्द 1000 Followers बढ़ाना चाहते हैं , तो आज ही अपने BIO को अच्छा लिखे | 

1 मिनट के अन्दर अन्दर अपने प्रोफाइल में बढ़िया BIO लिखिए | 

अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा हैं , की आखिर मैं अपने BIO में क्या लिखूं , तो इस बात का बिलकुल भी टेंशन ना ले | 
और अगर आप लड़की हैं , तो हमारा पोस्ट ( Best Instagram Bio For Girls ) को पढ़िए , वही अगर आप एक Boys हैं , तो आप Instacreator.in का ब्लॉग पोस्ट Best Instagram Bio For Boys को पढ़िए ,

इन दोनों पोस्ट में आपको बहुत सारे रेडीमेड BIO Ideas मिल जायेंगे , जिन्हें आप Copy करके सीधे अपने BIO में Paste कर सकते हैं |

#6. Reels को 2 Part में Upload करें

बहुत सारे Creator अपने Reels को 2 Part में Upload करते हैं , इससे लोग उनके दुसरे Part को देखने के लिए उन्हें Follow करके रख लेते हैं |

तो अगर आप अपने शुरुआती के 1000 Followers पाना चाहते हैं , तो आप भी इस Trick को अपना सकते हैं , इसके लिए आपको बस ऐसे ऐसे Reels Video को बनाना होगा |

जिसे लोगो को देखने में मजा आयें , और Reels ख़त्म होते होते आपको ऐसा माहौल बनाना होगा , जिससे Users के मन में आपके दुसरे Part को देखने का Curiosity बढ़ जाए |

यह भी पढ़े

#7. दुसरे लोगो के पोस्ट पर लाइक कमेन्ट करें

मुझे मालूम हैं की आप में से अधिकतर लोगो को यह लगता हैं की अगर हम किसी दुसरे व्यक्ति के Post पर लाइक कमेन्ट करेंगे , तो इससे हमारे Account का Reach बहुत कम हो जायेगा ,

लेकिन दोस्तों होता इसके उल्टा हैं , जब आप किसी दुसरे व्यक्ति के Instagram Post पर लाइक और कमेन्ट करते हैं , तो इससे कही ना कहीं Instagram आपके Account का Reach थोड़ा बहुत बढ़ा देता हैं |

दुसरे लोगो के पोस्ट लाइक और कमेन्ट करने से आपको कौन कौन से Benefits मिलेंगे , इसके बारे आप यहाँ नीचे Point Wise समझिए |

  • आपके Account की Visibility बढ़ेगी
  • अगर आपके कमेन्ट पर ज्यादा लाइक आते हैं , तो वो सबसे ऊपर दिखेगा जिससे आपको नए Followers मिलने के चांस बढ़ जायेंगे |
  • आप दुसरे लोगो के साथ खाश कनेक्शन बना पाएंगे |

तो दोस्तों अगर आपको जल्द से जल्द अपने Account पर 1K Followers बढ़ाना हैं , तो आज से ही आप दुसरे लोग या अपने Niches के Creator के पोस्ट पर Like Comment करना शुरू कर दें |

एक दिन में आप ज्यादा से ज्यादा 20 से 25 पोस्ट को ही लाइक कमेन्ट करें , यह 1000 Followers पाने के लिए सही रहेगा , अगर आप इससे ज्यादा पोस्ट पर लाइक कमेन्ट करते हैं , तो Instagram का Algorithm आपको Spam के गिनती में डाल सकता हैं |

#8. Giveaways का इस्तेमाल करें

अगर आपको मात्र 1 दिन के अन्दर अन्दर Organic Method से अपने प्रोफाइल पर 1000 Followers बढ़ाना हैं , तो आपको Giveaways ज़रुर करना चाहिए |

जैसा की आपको मालूम ही हैं , की आज के समय के लोग Giveaway जितने के लिए कुछ भी कर सकते हैं , तो ऐसे में दोस्तों आप भी अपने Instagram Page के जरिये किसी Giveaways को चालु कर सकते हैं |

जरुरी नहीं की आप 8000 – 10000 रूपए वाला Phone का ही Giveaways करें , आप चाहे तो 500 रूपए में आने वाले किसी माइक , घडी , या Sunglasses का Giveaways कर सकते हैं |

तथा आप अपने ऑडियंस से कह सकते हैं , की मैं इस चीज का Giveaways करने वाला हूँ अगर आपको इस Giveaways में भाग लेना हैं | तो आप हमारे Account को Follow करके इस रील्स वीडियो पर Like Comment कर दीजिये |

यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप Instagram पर किस तरह Giveaways किया जाता हैं , इसके बारे में ज्यादा जानकारी जान सकते हैं |


#9. अपने पोस्ट में Hashtag का USE कीजिये

Hashtag का Use करके आप अपने पोस्ट को Targeted Audience तक पहुंचा कर High Quality Followers पा सकते हैं ,

इसलिए आपको अपने हर एक Post , Reels में Hashtag का USE जरूर करना चाहिए , अब दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं की Hashtag के नाम पर आपको बहुत सारे कैटेगरी के Hashtags को अपने Post में USE करना हैं |

बल्कि आपको अपने ही कैटेगरी से सबंधित 10 से 12 Hashtags का use करना हैं ,

Example के लिए अगर आप Make Money से सबंधित Instagram पर Content बनाते हैं , तो आप इन Hashtags का USE कर सकते हैं |

#Trending, #Makemoney #onlineearning #Earning, #MakeMoneyworkfromhome #EarningGuide, #EarningAPP, #Earningwebsite #onlinepaisekaisekamaye #makemoneywithout investment

#10. Followers बढ़ाने वाले ऐप का इस्तेमाल करें

हम पहले अपने Users को किसी App के जरिये Followers ना बढाने की सहमति देते थे , क्योंकि हमें लगता था की किसी App के जरिये Followers बढाने से हमारे Account का Reach बहुत Down हो जाता हैं ,

लेकिन हमने हाल में ही Followers बढाने वाले एप के जरिये अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5K फॉलोअर्स बढ़ाये हैं , जिसके बाद हमारी इंस्टाग्राम की Reach काफी हद तक बढ़ गई |

तो अगर आपको भी जल्दी से जल्दी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1K फॉलोअर्स बढ़ाना हैं , तो आप फॉलोअर्स बढाने वाले एप का USE ज़रुर कीजिएगा |

अब Market में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं , जो फॉलोअर्स बढाने के नाम पर लोगो के साथ Froud करती हैं , अगर आप उनसे फॉलोअर्स खरीदते हैं ,

तो भले ही वो आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स दे देते हैं , लेकिन वो फॉलोअर्स 24 घंटे के बाद ग़ायब हो जायेंगे , तो अगर आप Instagram Followers Buy करने जा रहे हैं ,

तो आपको उन App या Website के जरिये फॉलोअर्स को खरीदना चाहिए , जो Trusted हो हमने ऐसे App के नाम अपने पोस्ट ( फॉलोअर्स बढाने वाला एप ) में बताया हैं , इस पोस्ट को पढने के बाद आपको Trusted App के बारे में मालूम चल जायेगा |

यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – फॉलोअर्स आप App के अलावा वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं , अगर आपको उन Trusted Website के बारे में जानना हैं , जहाँ से आप फॉलोअर्स खरीद सके , तो आप हमारा पोस्ट ( फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट ) को पढ़िए |

Instagram Par 1K Followers Kaise Badhaye / Guide Video



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा उम्मीद हैं, की इस पोस्ट को पढने के बाद , यानि Instagram Par 1K Followers Kaise Badhaye को पढने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मिनटों में ही 1000 Followers को बढा लेंगे, क्योंकि हमने इस पोस्ट में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के जितने भी Trick के बारे में बताया हैं |

उन Tricks को इस Post में Add करने से पहले हमने लगभग 10-12 इंस्टाग्राम क्रिएटर से बात की है, जिनके इंस्टाग्राम पर आज के समय में Million Plus फॉलोअर्स है,

अब दोस्तों अब हम इस पोस्ट के अंत में इतना कहना चाहते हैं, की हमने इस पोस्ट को लिखने के पीछे बहुत मेहनत की हैं, इसलिए आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स के जरिये बताये, की आखिर यह पोस्ट आपको कैसा लगा , इसके अलावा दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई शिकायत या सुझाव हैं |

या आप हमें किसी विषय के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |

FAQ – Instagram Par 1K Followers Kaise Badhaye

5 मिनट में 1K फॉलोअर्स कैसे पाए?

दोस्तों अगर आप तुरंत 5 मिनट में 1K फॉलोअर्स पाना चाहते हैं तो आप फॉलोअर्स बढ़ाने वाले किसी अच्छे ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

दोस्तों इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर पैसों की कोई निश्चित रकम नहीं मिलती, लेकिन 1000 फॉलोअर्स होने पर आप अपने अकाउंट से Apps Refer करके ठीक ठाक पैसे कमा सकते हैं।

10k फॉलोअर्स होने से क्या होता है?

अगर आपके 10k फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आपकी Affiliate Earning, Refer Earning शुरू हो जाएगी और आपको Reels Bonus मिलना भी शुरू हो सकता है।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,