दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको इंटरनेट पर मौजूद कुछ ऐसे Instagram Par Followers Badhane Wala Website के बारे में बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप अपने Instagram Profile पर बिलकुल 100% Genuine Followers को पा सकते हैं |
और इनमें से कुछ Website तो बिलकुल फ्री हैं, यानी समझ लीजिए की आज इस पोस्ट को पढने के बाद आप अपने इन्स्ताग्राम पर बिलकुल फ्री में Followers पाने वाले हैं, तो अगर इन्स्ताग्राम पर सही में अपने इन्स्ताग्राम प्रोफाइल पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक ज़रुर पढ़े |
अब दोस्तों इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले अगर आप हमारे इस Blog पर नए हैं, तो हम आपको बता देना चाहते हैं की हम अपने Blog पर App, Make Money, Instagram, से संबंधित आर्टिकल को लिखते रहते हैं, हमने अपने इस ब्लॉग पर आपको इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप से लेकर इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये तक के बारे में बताया हैं |

तो अगर आप हमारे इस Blog पर पहली बार आये हैं, तो जाते जाते इन पोस्ट को भी पढ़ते , जाएँ चलिए अब हम आपको Instagram Par Followers Badhane Wala Website के बारे में बताना शुरू करते हैं |
Instagram पर Followers बढ़ाने वाली टॉप 10 वेबसाइट – 2023
दोस्तों आज के समय में हर व्यक्ति का इंस्टाग्राम अकाउंट है, लेकिन हो सकता है कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers की संख्या कम हो, लेकिन आज हम आपके लिए 10 ऐसी वेबसाइट लेकर आए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Followers की संख्या हजारों में लेकर जा सकते हैं।
चलिए सबसे पहले टेबल के माध्यम से उन 10 वेबसाइट का नाम और डाउनलोड लिंक देखते हैं :-
इंस्टाग्राम पर Follower बढ़ाने वाला वेबसाइट | Instagram par followers badhane wala website link |
---|---|
Allsmo | Allsmo वेबसाइट लिंक |
Insta Followers | Insta Followers वेबसाइट लिंक |
Ins Follow Up | Ins Follow Up वेबसाइट लिंक |
MR Popular | MR Popular वेबसाइट लिंक |
Balaji Penal | Balaji Penal वेबसाइट लिंक |
Instant Likes | Instant Likes वेबसाइट लिंक |
UseViral | UseViral वेबसाइट लिंक |
Sidesmedia | Sidesmedia वेबसाइट लिंक |
Turbo Media | Turbo Media वेबसाइट लिंक |
Famoid | Famoid वेबसाइट लिंक |
तो चलिए अब हम इन 10 वेबसाइट के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से यह जानते हैं कि आप इन वेबसाइट का इस्तेमाल करके कितने और किस तरह से Followers बढा सकते हैं |
2023 का बेस्ट इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला वेबसाइट – रोज़ाना 1000 फॉलोअर्स बढ़ाए
#1 Allsmo
दोस्तो अगर आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर वेबसाइट के जरिए फ्री में Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो Allsmo वेबसाइट आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित होने वाली है, क्योंकि इस वेबसाइट के जरिए आप फ्री में जितने मर्जी Followers बढ़ा सकते हैं।
अगर इस वेबसाइट के अन्य फीचर्स की बात करें तो आप इस वेबसाइट के जरिए अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के पोस्ट पर Likes, Reels Views और Comment भी बढ़ा सकते हैं।
चलिए अब हम टेबल के माध्यम से Allsmo वेबसाइट की कुछ अन्य बातें जान लेते हैं, उसके बाद हम Allsmo वेबसाइट से Followers कैसे बढ़ाएं ये भी जानेंगे।
Main Points | Details |
---|---|
इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला Website का नाम | Allsmo |
Website Users | 1 Lakh+ |
Use कैसे करें | किसी भी ब्राउज़र पर |
वेबसाइट लिंक | Allsmo वेबसाइट लिंक |
Allsmo वेबसाइट से Followers कैसे बढ़ाएं?
अब दोस्तों अगर आप Allsmo Website के द्वारा अपने Instagram Profile पर Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो यहाँ निचे बताये गए Steps को Follow कीजिए |
#1. स्टेप – सबसे पहले आपको Google Open करके सर्च पर जाकर Allsmo लिखकर सर्च करना है।
#2. स्टेप – जैसे ही आप Google पर Allsmo लिखकर Search करेंगे, इसके बाद आपको पहले नंबर पर ही Allsmo का Official Website मिल जाएगी, बस आपको इसी Website पर क्लिक कर देना हैं, जैसा की हम निचे दिए गये Guide Image में दिखा रहे हैं |
इसके अलावा आप चाहे तो इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक करके भी Allsmo वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
#3. स्टेप – जब आप Free Instagram Followers के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ते हैं , तो इसके बाद आपको HOMEPAGE पर ही I AM NOT A ROBOT का आप्शन मिलता हैं, तो आगे बढ़ने से पहले आपको पहले यहाँ I Am Not A Robot को Verify कर लेना हैं |
#4. स्टेप – अब जब आप I AM NOT A ROBOT के आप्शन को Verify करेंगे, तो इसके बाद आपके समाने एक नया Page खुल कर आएगा, अब आपको उस Page को निचे Scroll करेंगे, तो आपको Use Free Inatagram Followers का आप्शन मिल जायेगा |
बस अब आपको इसी Option पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना हैं , इसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलकर आएगा, अब आपको इस Page पर 10 Second तक का इंतज़ार करना हैं, , फिर आपके सामने Click Here To Continue का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
#5. स्टेप – जब आप Click Here To Continue पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Instagram Username, आप कितने Followers बढ़ाना चाहते हैं उसकी संख्या, अपना Mobile Number और ईमेल ID डालनी है, और I Am Not A Robot पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करना है।
Submit पर क्लिक करने के बाद आपका Followers बढ़ाने का Order सबमिट हो जाएगा, फिर आप कंटिन्यू पर क्लिक करके यह भी चेक कर सकते हैं, कि पहले आपके कितने Followers थे और Order पूरा होने के बाद आपके कितने Followers हो चुके हैं और आपका Order कंप्लीट हुआ है या नहीं।
इस वेबसाइट से लगभग 1 मिनट के अंदर ही आपका Instagram Followers का Order पूरा हो जाता है और आपके Followers बढ़ जाते हैं।
Allsmo Website के माध्यम से इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढाने के बारे में / गाइड विडियो
#2. Insta Followers
दोस्तों अगर आपको बिल्कुल फ्री में और एक साथ अधिक Followers बढ़ाने हैं तो आप Insta Followers (instafollowers.com) वेबसाइट का इस्तेमाल जरूर करके देखें, क्योंकि यह वेबसाइट आपको बहुत पसंद आने वाली है, इसके वेबसाइट से आप एक क्लिक में 30 से 35 Followers बढ़ा सकते हैं।
इस वेबसाइट के जरिए आप High Quality, Premium और Free Instagram Followers बढ़ा पाएंगे, इसके साथ आप इस वेबसाइट से Free Likes भी बढ़ा सकते हैं।
तो चलिए अब हम नीचे दी गई टेबल से Instafollowers.com वेबसाइट की कुछ अन्य बाते जान लेते हैं, उसके बाद हम इस वेबसाइट से Followers कैसे बढ़ाएं ये भी जानेंगे।
Main Points | Details |
---|---|
इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला Website का नाम | insta Followers |
Website Users | 2 Lakh+ |
Use कैसे करें | Google या अन्य कोई ब्राउजर |
वेबसाइट लिंक | Insta Followers वेबसाइट लिंक |
Insta Followers वेबसाइट से Followers कैसे बढ़ाएं?
दोस्तों अगर आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके बिल्कुल फ्री में Followers बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रॉसेस को अच्छे से फॉलो ज़रूर करें :-
#1. Instafollowers.com सर्च करें
सबसे पहले आपको गूगल या अन्य किसी ब्राउजर पर जाकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके Instafollowers.com लिखकर सर्च करना है, उसके बाद आपको Free Instagram Followers Website दिखेगी, आपको उस पर क्लिक करना है।
इसके अलावा आप चाहे तो इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक भी कर सकते हैं, इससे आप बिना कुछ सर्च किए सीधे Insta Follower की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
#2. Buy Instagram Followers
Website पर पहुंचने के बाद आपको Youtube Likes, Youtube Subscribe, Instagram Followers, Instagram Likes जैसे बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे, आपको Buy Instagram Followers के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#3. Free Instagram Followers
उसके बाद आप वेबसाइट के नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको High Quality, Followers Premium Followers और Free Instagram Followers का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको Free Instagram Followers पर क्लिक करना है।
#4. अपना Username डालें
उसके बाद आपके सामने Username डालने का Box दिखेगा, आपको उसमें अपना Instagram Username डालना है और Get Free Followers पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको नीचे प्रॉसेस पूरी होती हुई दिखाई देगी, आपको उसे 100% होने देना है, फिर आप वेबसाइट से Back आ सकते हैं, और अपने Instagram Followers Check कर सकते हैं, आपको आपके Instagram Followers की संख्या पहले से ज्यादा मिलेगी।
इस तरह आप इस वेबसाइट का एक दिन में कितनी भी बार इस्तेमाल कर सकते हैं, और अपने इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा Followers बढ़ा सकते हैं।
Insta Followers के माध्यम से इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढाने के बारे में / गाइड विडियो
#3. Ins Follow Up
दोस्तों यह एक ऐसी वेबसाइट है जो एप्लीकेशन की तरह ही काम करती है, यानि इसका इंटरफेस बिल्कुल एप्लीकेशन की तरह ही है, लेकिन इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप फ्री में इंस्टाग्राम Followers नहीं बढ़ा सकते है।
अगर आप इस वेबसाइट के जरिए अपने Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको 100 Followers के लिए $5 और 2000 Followers के लिए 40 डॉलर चुकाने पड़ेंगे।
इसके अलावा अगर आप Daily Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आप इनका Subscription Plan भी ले सकते हैं, जिसमें आपको 60 दिनों के 119 डॉलर खर्चने पड़ेंगे और जिसमें आपके हर रोज 50 Followers बढ़ेंगे।
चलिए अब हम टेबल के माध्यम से इस वेबसाइट से जुड़ी अन्य जानकारी देखते हैं, उसके बाद हम इस वेबसाइट से Followers बढ़ाने के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Main Points | Details |
---|---|
इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला Website का नाम | Ins Follow Up |
Website Users | 1 Lakh+ |
Use कैसे करें | ऑनलाइन किसी भी ब्राउजर से |
वेबसाइट लिंक | Ins Follow Up वेबसाइट लिंक |
Ins Follow Up वेबसाइट से Followers कैसे बढ़ाएं?
Ins Follow Up वेबसाइट से Followers बढ़ाने के लिए आप नीचे दी गई प्रॉसेस को फॉलो कर सकते हैं :-
#1. Ins Follow Up सर्च करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप का कोई भी ब्राउज़र ओपन करना है और सर्च बॉक्स में Ins Follow Up डालकर सर्च कर लेना है।
#2. पहली वेबसाइट पर जाए
उसके बाद Search Result में Ins Follow Up वेबसाइट पहले स्थान पर आ जाएगी, आपको उस वेबसाइट पर क्लिक करना है, वेबसाइट की पहचान करने के लिए आप नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप बिना कुछ सर्च किए सीधे इस वेबसाइट तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक कर सकते हैं।
#3. Sign Up करें
उसके बाद आपको राइट साइड में सबसे ऊपर Login का ऑप्शन दिखेगा, आपको Login पर क्लिक करना है, Login पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे की तरफ Sign Up ऑप्शन दिखेगा, आपको Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर आपको अपनी Basic जानकारी डालकर इस वेबसाइट पर अकाउंट बना लेना है।
#4. Followers पर क्लिक करें
अकाउंट बनाने के बाद आपको Website के Home Screen पर नीचे की तरफ़ दूसरे स्थान पर दिख रहे Followers Section पर क्लिक करना है।
#5. Followers Select करके Payment करें
उसके बाद आपके सामने ऑप्शन आएगा कि आप कितने Followers बढ़ाना चाहते हैं जैसे 100,1000,2000 या 3000 आपको उनमें से किसी भी ऑप्शन को Select करना है।
फिर आपको Payment Complete करनी है जैसा कि हमने आपको Table से ऊपर ही बता दिया था कि, इस वेबसाइट से आप पैसे देकर Followers बढ़ा सकते हैं।
Payment करने के बाद आपके Plan के अनुसार आपके Instagram Followers की संख्या बढ़ जाएगी, आप इस वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल कभी भी कितने भी Followers बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
#4. MR Popular
दोस्तों आज के समय में इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाकर हर कोई पॉपुलर होना चाहते हैं, इस बीच एक वेबसाइट आती है Mr Popular जिसके जरिए आप अपने Instagram Followers बढ़ाकर Popular दिख सकते हैं।
इस वेबसाइट के जरिए आप Paid और फ्री दोनों तरह के Followers बढ़ा सकते हैं, Paid Followers की Quality अच्छी होती है और वह आपको Post Likes और Reel Views भी दे देंगे।
चलिए सबसे पहले टेबल के माध्यम से इस वेबसाइट के बारे में अन्य जानकारी जान लेते हैं, उसके बाद MR Popular वेबसाइट से Followers कैसे बढ़ाएं? इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
Main Points | Details |
---|---|
इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला Website का नाम | Mr Popular |
Website Users | 50K+ |
Use कैसे करें | कोई भी ऑनलाइन ब्राउजर |
वेबसाइट लिंक | Mr Popular वेबसाइट लिंक |
MR Popular वेबसाइट से Followers कैसे बढ़ाएं?
दोस्तों MR Popular वेबसाइट का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, और अगर आप इस वेबसाइट से अपने Instagram Followers बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रॉसेस फ़ॉलो कर सकते हैं :-
#1. Mr Popular सर्च करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के किसी भी ब्राउजर को Open करना है, उसके बाद आपको सर्च ऑप्शन में Mr Popular लिखकर सर्च करना है।
उसके बाद आपको पहले स्थान पर Mr Popular वेबसाइट दिखेगी, आपको उस पर क्लिक करना है, जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है।
इसके अलावा बिना कुछ सर्च किए इस वेबसाइट तक पहुंचने के लिए आप इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक भी कर सकते हैं।
#2. Balance पर क्लिक करें
वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको राइट साइड में सबसे ऊपर Balance का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
#3. Sign Up पर क्लिक करें
उसके बाद आपको लाल रंग में Sign Up ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है, फिर आपको Username, Email और पासवर्ड डालकर इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है।
#4. पैसे Add करें
अकाउंट बनाने के बाद आपको बैलेंस ऑप्शन पर क्लिक करके इस Website के अकाउंट में कुछ रुपए जोड़ने है।
फिर आपको Instagram High Quality Followers, Premium Quality Followers जैसी कई कैटेगरी दिखाई देगी, आपको उनमें से किसी एक कैटेगरी को चुनकर कंटिन्यू करना है, उसके बाद आपको अपनी Payment करनी है।
आप किसी भी Followers Plan को Select करके जीतने मर्जी Followers बढ़ा सकते हैं।
#5. Balaji Penal
दोस्तों अगर Followers बढ़ाने वाली वेबसाइट की बात करें तो Balaji Penal भी एक अच्छी वेबसाइट मानी जाती है और Instagram Followers बढ़ाने के लिए बहुत सारे लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं।
इस वेबसाइट के जरिए आप कम पैसों में बहुत ज्यादा Followers खरीद सकते हैं और इनके द्वारा दिए गए Followers की Quality भी अच्छी होती है।
चलिए अब हम इस वेबसाइट की अन्य जानकारी टेबल के माध्यम से जानते हैं, उसके बाद हम इस वेबसाइट से Followers कैसे बढ़ाएं? इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
Main Points | Details |
---|---|
इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला Website का नाम | Balaji Penal |
Website Users | 50K+ |
Use कैसे करें | कोई भी Online ब्राउजर |
वेबसाइट लिंक | Balaji Penal वेबसाइट लिंक |
Balaji Penal वेबसाइट से Followers कैसे बढ़ाएं?
दोस्तों Balaji Penal वेबसाइट से Followers बढ़ाने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं :-
#1. Balaji Penal सर्च करें
सबसे पहले आपको अपना मोबाइल या लैपटॉप का कोई भी ब्राउज़र ओपन करना है और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके Balaji Penal लिखकर सर्च कर लेना है।
#2. वेबसाइट पर क्लिक करें
उसके बाद आपको सर्च Result में पहले स्थान पर Balaji Penal वेबसाइट नजर आएगी, आपको उस पर क्लिक करना है।
इसके अलावा अगर आप इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक करते हैं तो आप बिना कुछ सर्च किए सीधे Balaji Penal वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
#3. अकाउंट बनाएं
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Sign Up ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है, और अपनी Basic जानकारी डालकर वेबसाइट पर अकाउंट बना लेना है, ताकि आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके अपने Instagram Followers बढ़ा सकें।
#4. पैसे Add करें
उसके बाद आपको Balaji Penal वेबसाइट के अकाउंट में कुछ रुपए जोड़ लेने है, आप कम से कम 5 डॉलर से लेकर कितने भी रुपए जोड़ सकते हैं, और आप Rupay Add करने के लिए Paytm QR Code Scan का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
#5. Followers Order सबमिट करें
उसके बाद आपको अपनी Profile के URL और Followers संख्या के साथ ऑर्डर डालना है, फिर आपको Payment Complete करनी है, उसके बाद दिए गए समय में आपके Instagram के Followers बढ़ जाएंगे।
मैं आपको बता दूं कि इस वेबसाइट पर Followers का रेट बहुत ही कम रहने वाला है और इस वेबसाइट से आप अपने Instagram Followers बढ़ानेके अलावा किसी भी Post पर Likes, Comments भी बढ़ा सकते हैं।
#6. Instant Likes
दोस्तों Instant Likes एक ऐसी वेबसाइट है, जिसकी मदद से आप कम पैसों में ज्यादा Followers बढ़ा पाएंगे, इस वेबसाइट को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है, इसमें आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना है और फिर पेमेंट कंप्लीट करनी है, फिर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers बढ़ जाएंगे।
इस वेबसाइट के Users भी बहुत ज्यादा है और अगर आप इस वेबसाइट के बारे में अन्य जानकारी जानना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई टेबल जरूर देखें।
Main Points | Details |
---|---|
इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला Website का नाम | Instant Likes |
Website Users | 1 Lakh+ |
Use कैसे करें | ऑनलाइन किसी भी ब्राउजर से |
वेबसाइट लिंक | Instant Likes वेबसाइट लिंक |
Instant Likes वेबसाइट से Followers कैसे बढ़ाएं?
Instant Likes वेबसाइट से Followers बढ़ाने के लिए नीचे दी गई प्रोसेस फ़ॉलो करें :-
#1. Instant Likes.co लिखकर सर्च करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के किसी भी सर्च इंजन को ओपन करना है और सर्च बॉक्स में Instant Likes.co लिखकर सर्च करना है।
#2. वेबसाइट पर जाएं
उसके बाद सर्च Result में सबसे ऊपर Instant Likes.co की ऑफिशल वेबसाइट दिखेगी, आपको उस पर क्लिक करना है, जिससे आप वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाएंगे।
वेबसाइट की पहचान करने के लिए आप नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं और अगर आप बिना कुछ सर्च किए सीधे वेबसाइट पर पहुंचाना चाहते हैं तो इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक करें।
#3. अपना अकाउंट बनाएं
वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर आपको अपना Username, अपनी Email Id और पासवर्ड डालकर अकाउंट बना लेना है।
#3. Login करें
उसके बाद आपको इस वेबसाइट में अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए Login करना है।
#4. कैटेगरी चुनें
वेबसाइट में Login करने के बाद आपको कैटेगरी के ऑप्शन में इंस्टाग्राम Followers चुनना है।
#5. Link Option में अपनी ID का Link डालें
उसके बाद आपको लिंक बॉक्स दिखाई देगा, उस बॉक्स में आपको अपनी इंस्टाग्राम ID का लिंक डालना है, जिसके आप Followers बढ़ाना चाहते हैं।
उसके बाद आपको कितने Followers बढ़ाने है उसको Quantity डालनी है, फिर आपके कितने पैसे बनते हैं? आपको उसकी Payment करनी है, Payment करने के बाद आपके Instagram Followers बढ़ जाएंगे।
दोस्तों अगर आप पैसे देकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो यह वेबसाइट आपके लिए बेहतरीन साबित होने वाली है, क्योंकि इस वेबसाइट पर आपको पैसे तो चुकाने पड़ेंगे, लेकिन आपको रियल और बेस्ट Followers मिलेंगे।
चलिए अब हम इस वेबसाइट के बारे में टेबल के माध्यम से कुछ अन्य जानकारी जानते हैं, उसके बाद हम UseViral वेबसाइट से Followers कैसे बढ़ाएं? इसके बारे में जानेंगे।
Main Points | Details |
---|---|
इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला Website का नाम | UseViral |
Website Users | 10 Lakh+ |
Use कैसे करें | अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउजर से |
वेबसाइट लिंक | UseViral वेबसाइट लिंक |
अगर आप उसे UseViral वेबसाइट से Followers बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रोसेस को अच्छे से फॉलो करें :-
#1. UseViral सर्च करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र को Open करना है और सर्च बॉक्स में UseViral Type करके सर्च कर लेना है।
#2. वेबसाइट पर जाएं
उसके बाद Result List में पहले स्थान पर UseViral वेबसाइट आएगी, आपको उस वेबसाइट पर क्लिक करना है, फिर आप UseViral वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
इसके अलावा अगर आप बिना कुछ सर्च किए सीधे UseViral की वेबसाइट पर पहुंचाना चाहते हैं तो इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक करें।
#3. Instagram Get Started
उसके बाद आपको कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के icon दिखेंगे, आपको Instagram icon के सामने वाले Get Started ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#4. Instagram Targeted Followers पर जाएं
उसके बाद आपको Instagram Targeted Followers का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
फिर आप जिस देश के Followers पाना चाहते हैं आपको उस देश का चुनाव करना है, उसके बाद आपको Followers की संख्या चुननी है और Payment Complete करनी है, फिर आपके Instagram Followers बढ़ जाएंगे।
अगर आप Real और बिना किसी रिस्क के Followers बढ़ाने की सोच रहें हैं, तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह वेबसाइट High Quality और बीना किसी रिस्क के Followers Provide करवाती है।
#8. Sides Media
दोस्तों UseViral की तरह ही Sidesmedia भी एक ऐसी वेबसाइट है, जिसके जरिए आप पैसों के बदले Real Followers पा सकते हैं।
Main Points | Details |
इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला Website का नाम | Sidesmedia |
Website Users | 10 Lakh+ |
Use कैसे करें | मोबाइल या लैपटॉप के किसी भी ब्राउजर से |
वेबसाइट लिंक | Sidesmedia वेबसाइट लिंक |
Sidesmedia वेबसाइट से Followers कैसे बढ़ाएं?
दोस्तों अगर आप Sidesmedia वेबसाइट से Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले गूगल या किसी अन्य ब्राउज़र पर Sidesmedia लिखकर सर्च करना है।
उसके बाद Result में पहली वेबसाइट Sidesmedia आएगी, आपको उस पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको Instagram पर क्लिक करके Buy Instagram Followers पर क्लिक करना है, फिर आपको 2.97 डॉलर की Payment करनी है और अपने Instagram Account का Link आदि जानकारी डालनी है।
उसके बाद आपके 100 Followers बढ़ जाएंगे, जी हां दोस्तों इस Website पर 100 Followers के लिए आपको 2.97 डॉलर चुकाने पड़ेंगे, लेकिन वो 100 Followers बिल्कुल Real Followers होंगे जो आपकी Story, Post, Video सबकुछ Like करेंगे।
#9. Turbo Media
दोस्तों Turbo Media एक ऐसी वेबसाइट है, जिसके जरिए आप फ्री में और Permanent Followers बढ़ा सकते हैं, इस वेबसाइट में आपको दूसरे लोगों को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के जरिए Follow करना होता है।
और अगर आप अपनी Instagram Profile के जरिए 10 लोगों को फॉलो करते हैं तो आपको उसके बदले 25 Follow Back मिलते हैं।
इसके अलावा इस वेबसाइट पर 20 डॉलर का Subscription Plan भी हैं, जिसमें आपको किसी भी व्यक्ति को फॉलो करने की जरूरत नहीं है और 30 दिनों तक आपको हर रोज 15 Followers मिलते रहेंगे, इसके अलावा आपको 40$ और 80$ का Plan भी मिल जाएगा, जिसमें Daily Followers की Limit अधिक रहेगी।
चलिए अब हम टेबल के माध्यम से इस वेबसाइट के बारे में बाकी जानकारी जानते हैं, और उसके बाद हम आपको बताएंगे कि आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके Followers कैसे बढ़ा सकते हैं?
Main Points | Details |
---|---|
इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला Website का नाम | Turbo Media |
Website Users | 50 Lakh+ |
Use कैसे करें | ऑनलाइन किसी भी ब्राउजर से |
वेबसाइट लिंक | Turbo Media वेबसाइट लिंक |
Turbo Media वेबसाइट से Followers कैसे बढ़ाएं?
Turbo Media वेबसाइट से फ्लावर्स बढ़ाने के लिए नीचे दी गई प्रॉसेस फॉलो कर सकते हैं :-
#1. Turbo Media सर्च करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र को Open करना है, फिर आपको Turbo Media लिखकर सर्च करना है।
#2. पहली वेबसाइट पर क्लिक करें
उसके बाद सर्च रिजल्ट में आपके सामने सबसे ऊपर Turbo Media की ऑफिशल वेबसाइट आएगी, आपको उस पर क्लिक करना है, जिससे आप Turbo Media वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
और आप इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक करके सीधे Turbo Media की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
#3. अकाउंट बनाएं
वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना Instagram Username, Email ID और पासवर्ड डालकर Turbo Media वेबसाइट का अकाउंट बना लेना है।
अकाउंट बनाते समय आपकी ईमेल आईडी पर वेरीफिकेशन लिंक भेजा जाएगा, आपको उस पर क्लिक करके वेरिफिकेशन को पूरा करना है।
#4. Login करें
उसके बाद आपको Login ऑप्शन दिखेगा, फिर आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Turbo Media वेबसाइट में लॉगिन करना है।
#5. Followers Plan Activate करें
उसके बाद अगर आप फ्री में अपने Instagram Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Free के नीचे Activate ऑप्शन दिखाई देगा, आपको Activate पर क्लिक करना है।
फिर आपको सामने दिखाई जा रही 10 इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अपनी प्रोफाइल के जरिए फॉलो करना है, उसके बाद आपको Done कर देना है, फिर आपको अगले 24 घंटे के अंदर 25 Real Followers मिल जाएंगे।
इसके अलावा अगर आप अपने द्वारा फॉलो की गई 10 प्रोफाईल को Unfollow करते हैं तो आपका Turbo Media अकाउंट बैन हो जाएगा, और आपको कोई भी Follower नहीं मिलेगा।
#10. Famoid
देखिये दोस्तों अगर आप बिलकुल फ्री में Instagram par Followers को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको कम से कम एक बार Famoid Website का जरुर USE करना चाहिए, इस Website के जरिये आप एक बार में 25 Followers को बिलकुल फ्री में बढा सकते हैं |
अब दोस्तों जैसे की अगर आपके Instagram का User Name @Litehindi हैं, तो जब आप इस Website पर Followers बढ़ाने को जायेंगे, तो वहां पर सबसे पहले आपको अपना USER Name और उसके बाद अपने Email को डालना होगा |
अब जैसे की मैं खुद Famoid Website का USE करके अपने Instagram पर Followers को बढ़ाना चाहता हूँ, तो इस Website पर जाकर मैं अपना USER NAME और EMAIL देकर GET FREE FOLLOWERS के आप्शन पर क्लिक करूँगा |
इससे मुझे कुछ ही समय में 25 Followers मिल जायेगा, अब एक बार फ्री के 25 Followers बढ़ाने के साथ अगर मै फिर से अपने Instagram Profile जिसका USERNAME @LITEHINDI हैं, तो इस अकाउंट पर फिर से Followers बढ़ाने के लिए मैं इस Website पर जाकर फिर से अपना User Name डाल दूंगा |
लेकिन इस बार हमें दुसरा Email को डालना होगा, तब ही हमें फिर से फ्री में 25 Followers मिलेगा, तो आशा करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे, की आखिर किस प्रकार हम , Famiod Website का USE करके हम अपने इन्स्ताग्राम पर Followers को बढा सकते हैं |
अब दोस्तों अगर आप भी इस Website की मदद से अपने इन्स्ताग्राम पर Followers को बढ़ाना चाहते हैं, तो यहाँ निचे हम इस Instagram Par Followers Badhane Wala Webiste का Link दे दे रहे हैं, जिसपर क्लिक करके आप सीधे इसके वेबसाइट पर जा सकते हैं |
Main Points | Details |
---|---|
इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला Website का नाम | Famoid |
Website Users | 10 Lakh+ |
Use कैसे करें | ऑनलाइन किसी भी ब्राउजर से |
वेबसाइट लिंक | Famoid वेबसाइट लिंक |
Famoid वेबसाइट से Followers कैसे बढ़ाएं?
Famoid वेबसाइट से फ्लावर्स बढ़ाने के लिए नीचे दी गई प्रॉसेस फॉलो कर सकते हैं :-
#1. Famoid सर्च करें
सबसे पहले आपको Famoid लिखकर Google या किसी अन्य ब्राउज़र पर सर्च करना है, फिर Result List में सबसे ऊपर Famoid वेबसाइट दिखेगी, आपको उस पर क्लिक करना है।
अगर आप बिना कुछ सर्च किए सीधे इस वेबसाइट पर पहुंचाना चाहते हैं तो आप इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक कर सकते हैं।
#2. Get Free Followers पर क्लिक करें
वेबसाइट की होम स्क्रीन पर आने के बाद आपको 25 Free Followers का ऑप्शन दिखेगा, Followers लेने के लिए आपको वहां पर अपना Instagram Username और Email ID डालकर Get Free Followers पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको उस पेज 110 Second इंतजार करना है, फिर आपकी दी गई Email ID पर मैसेज आएगा, आपको उसे Open करके Verify करना है, उसके बाद आपके 25 Followers बढ़ जाएंगे।
इसके अलावा आप Buy Instagram Followers पर क्लिक करके इस वेबसाइट के जरिए Real Instagram Followers भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों आशा करते हैं की आपको हमारा यह पोस्ट जिसमे हमने आपको इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढाने वाली वेबसाइट के बारे में बताया हैं, वो आपको बहुत पसंद आया होगा, दोस्तों हमने इस पोस्ट को खाश उन लोगो के लिए लिखा हैं, जिनके इन्स्ताग्राम पर काफी कम फॉलोअर्स हैं |
अक बात और हमने इस पोस्ट में आपको जितने भी इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढाने वाला एप के बारे में बताया हैं, उससे हमने बहुत सारे लोगो के फॉलोअर्स बढाये हैं, तब आपको बता रहे है, तो आप ऐसा ना समझे की हम ऐसे ही आलतू फ़ालतू Website के बारे में आपको बता दे रहे हैं |
अब दोस्तों अगर आपने इस Post को ध्यान से पढ़ा हैं, तो आपने यह Notice किया होगा की हमने इस पोस्ट में इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढाने वाला वेबसाइट के बारे में पुरी जानकारी दे दी हैं, लेकिन अगर आपके मन में इस विषय से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं ,
तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे, बाकी आप यहाँ निचे इन्स्ताग्राम पर फॉलोअर्स बढाने वाली वेबसाइट से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |
FAQ – Instagram Par Followers Badhane Wali Website
क्या एक साथ 10K Paid Instagram Followers बढ़ाने से Instagram Account बैन हो सकता है?
जी नहीं, अगर आप किसी अच्छी वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करके 10K Paid Instagram Followers बढ़ाते हैं तो आपका Instagram Account बैन नहीं होगा।
अपने Instagram Account पर Followers कैसे बढ़ाएं?
इस लेख में 10 शानदार और भरोसेमंद वेबसाइट के बारे में बताया गया है, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Instagram Account पर जीतने मर्जी Followers बढ़ा सकते हैं, वैसे अगर आप इस्ताग्राम पर Followers बढाने के बारे में पुरी जानकारी को जानना चाहते हैं, तो आज ही हमारे पोस्ट “ Instagram Par Followers Kaise Badhaye ” को जरुर पढ़े |
Followers बढ़ाने के कितने पैसे लगते हैं?
दोस्तों इस लेख में कुछ वेबसाइट ऐसी है जिनमें आपको Real Followers बढ़ाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं और इन वेबसाइट के जरिए आप लगभग 3 डॉलर में लगभग 100 से 10,000 Followers बढ़ा सकते है, Quantity Followers की Quality पर निर्भर करती है।
Followers
Followers chahiye mujhe 60.9k kya Bada ke de sakte ho folloverskya Bada ke de sakte ho followers Mein Apni insta id aur email aapko de raha hun aap mujhe followers Badha kar do
Followers 86.3k
Followers Mujhe jalim bhejo followers chahiye 60followers chahiye 60.9k followers mujhe de do yah link acchi hai ise bahut janon ne followers badhae Hain Meri id per bhi Badha do followers ki jarurat hai kya aap Bada ke de sakte ho ya nahin mujhe jalim followers Badha kar do
Please bhaiya mere id sirfh 5k followers kara dije bhaiya meri I’d ka naam hai
ff.sameer.official_ please 5k karva dije